Back to homepage

Latest News

गांव के मार्ग के लिए 10 बिस्वा निजी भूमि समाजसेवी ने दान किया

गांव के मार्ग के लिए 10 बिस्वा निजी भूमि समाजसेवी ने दान किया921

👤29-12-2023-

मिल्कीपुर(अयोध्या)। विकासखंड मिल्कीपुर की ग्राम पंचायत किनौली के मजरे पूरे समाधान में सीसी मार्ग के लिए अपनी 10 विस्वा जमीन दान करने वाले समाजसेवी राम शंकर शर्मा एवं किनौली ग्राम सभा के प्रधान प्रतिनिधि धर्मचंद यादव ने फीता काटकर उक्त सीसी मार्ग का लोकार्पण किया।इसके बाद आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए धर्मचंद यादव ने कहा कि सरकार की मंशानुसार हर आदमी तक सरकारी योजना का लाभ पहुंचे इसके लिए मैं प्रतिबद्ध हूं और लोगों के सुख-दुख में हमेशा खड़ा रहूंगा और उन्होंने कहा कि समाजसेवी राम शंकर शर्मा सर्वसमाज के लिए एक नजीर हैं इन्होंने इस मार्ग के लिए अपना 10 विस्वा जमीन दान में दे दिया अगर ऐसे अच्छी सोंच के लोग गांव में हो जाएं तो हर ग्राम सभा में नाली और रास्ते का झगड़ा ही खत्म हो जाए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गन्ना समिति के चेयरमैन संतोष सिंह ने कहा समाज को ऐसे ही समाजसेवी व प्रधान की जरूरत है कि जो सुख-दुख में अपनी जनता के साथ खड़ा रहे और उनकी जरूरत को पूरा करने का प्रयास करे।इस मौके पर अवधेश शर्मा,राजकमल शर्मा,भगवती प्रसाद यादव,शंकर शर्मा,महेश शर्मा, अभिषेक यादव, ज्वाला प्रसाद दुबे, संतोष शर्मा ,राजू शर्मा, मित्ते शर्मा सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

🕔tanveer ahmad

29-12-2023-


मिल्कीपुर(अयोध्या)। विकासखंड मिल्कीपुर की ग्राम पंचायत किनौली के मजरे पूरे समाधान में सीसी मार्ग के लिए अपनी 10 विस्वा जमीन दान करने वाले समाजसेवी राम शंकर शर्मा...

Read Full Article
मुसाफिरखाना पुलिस द्वारा चोरी का खुलासा कर 03 नफर अभियुक्त गिरफ्तार

मुसाफिरखाना पुलिस द्वारा चोरी का खुलासा कर 03 नफर अभियुक्त गिरफ्तार 972

👤29-12-2023-

अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 देवेन्द्र सिंह चौहान थाना मुसाफिरखाना मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दो दिन पूर्व आशीष गैस सर्विस से हुई चोरी से संबंधित अभियुक्त चोरी का माल समेत मार्शल गाड़ी से सुल्तानपुर जाने वाले हैं । उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए मझगवां हाइवे पर वाहन चेकिंग के दौरान मार्शल कार संख्या यूपी 43 सी 8181 पर सवार 03 अभियुक्तों 1.प्रकाश वर्मा उर्फ जेपी पुत्र श्री राम सूरत वर्मा निवासी वार्ड नं0 24 कटरा लालगंज मुसाफिरखाना रोड कस्बा व थाना गौरीगंज जनपद अमेठी उम्र 23 वर्ष, 2.राम विशाल पुत्र स्व0 राम केवल निवासी वार्ड नं0 16 नगरूवा कटरा लालगंज कस्बा व थाना गौरीगंज जनपद अमेठी उम्र 22 वर्ष व 3.रवि यादव उर्फ बाबू पुत्र श्री रामसरन निवासी ग्राम मिश्रौली थाना गौरीगंज जनपद अमेठी उम्र 20 वर्ष को मझगवां हाइवे से समय करीब 10:45 बजे रात्रि में गिरफ्तार किया गया । वाहन की तलाशी से 01 अदद लैपटॉप, 02 अदद सी0पी0यू0, 03 अदद प्रिन्टर, 02 अदद कैमरा, 02 अदद गैस चूल्हा (स्टील) व अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद हुए ।
         

बरामद सामान के संबंध में पूछताछ करने पर अभियुक्त प्रकाश वर्मा ने बताया कि हम तीनों लोग अपने तीन अन्य साथियों 1.मेराज पुत्र स्व0 इस्लाम निवासी वार्ड नं0 24 कटरा लालगंज मुसाफिरखाना रोड कस्बा व थाना गौरीगंज, 2.अभिषेक यादव पुत्र कमलेश यादव निवासी कटरा लालगंज कस्बा व थाना गौरीगंज जनपद अमेठी व 3.लवकुश पुत्र नन्दलाल लोधी निवासी ग्राम लोधन का पुरवा कस्बा व थाना गौरीगंज जनपद अमेठी के साथ मिलकर कस्बा मुसाफिरखाना में आशीष गैस सर्विस से चोरी किया था जिसे आज ठिकाने लगाने के लिए ले जा रहे थे । चोरी का अन्य कुछ सामान व पैसों के बारे में मेराज, अभिषेक व लवकुश को जानकारी है । बरामदगी व गिरफ्तारी के संबन्ध में थाना मुसाफिरखाना पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।

🕔असद हुसैन

29-12-2023-


अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 देवेन्द्र सिंह चौहान थाना मुसाफिरखाना मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र चेकिंग...

Read Full Article
केंद्रीय मंत्री/सांसद अमेठी स्मृति जुबिन इरानी ने ग्राम पंचायत रामदैपुर, सराय खेमा लोनियापुर, पीठीपुर तथा सरैया दुबान में आयोजित चौपाल में सुनी जन समस्याएं

केंद्रीय मंत्री/सांसद अमेठी स्मृति जुबिन इरानी ने ग्राम पंचायत रामदैपुर, सराय खेमा लोनियापुर, पीठीपुर तथा सरैया दुबान में आयोजित चौपाल में सुनी जन समस्याएं120

👤29-12-2023-

अमेठी केंद्रीय मंत्री/सांसद अमेठी स्मृति जुबिन इरानी ने अपने तीन दिवसीय जनपद भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम पंचायत रामदैपुर, सराय खेमा, लोनियापुर, पीठीपुर तथा सरैया दुबान में पुलिस प्रशासन, राजस्व, विद्युत, समाज कल्याण, दिव्यांग कल्याण, महिला कल्याण विभाग सहित अन्य विभाग के अधिकारियों के साथ चौपाल लगाकर शासन द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी  योजनाओं का स्थलीय सत्यापन किया तथा मौजूद ग्रामीणों से योजनाओं का लाभ मिलने की जानकारी ली। चौपाल के दौरान केंद्रीय मंत्री ने उपस्थित लोगों से शौचालय, पेंशन, राशन, आवास, आयुष्मान गोल्डन कार्ड, हैंडपंप रिबोर, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, विद्युत कनेक्शन की स्थिति सहित अन्य योजनाओं की जानकारी ली जिस पर ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि सभी पात्र लोगों को उपरोक्त योजनाओं का लाभ मिला है। उन्होंने जनसामान्य से प्राप्त प्रार्थना पत्रों पर सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त प्रकरणों की निष्पक्ष जांच कर आवश्यक कार्यवाही करें। चौपाल के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि, जिला महामंत्री सुधांशु शुक्ला, प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अंशुमान सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी, जनप्रतिनिधि व जनसामान्य मौजूद रहे।

🕔असद हुसैन

29-12-2023-


अमेठी केंद्रीय मंत्री/सांसद अमेठी स्मृति जुबिन इरानी ने अपने तीन दिवसीय जनपद भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम पंचायत रामदैपुर, सराय खेमा, लोनियापुर, पीठीपुर तथा...

Read Full Article
सभी को साथ लेकर विद्यालय को प्रगतिपथ पर करेंगे अग्रसर - ललित शर्मा

सभी को साथ लेकर विद्यालय को प्रगतिपथ पर करेंगे अग्रसर - ललित शर्मा 537

👤29-12-2023-

 आरआरएसजीएस के नए प्रधानाचार्य का हुआ धूमधाम से स्वागत 

 सोचने और चर्चा करने की बजाय काम पर करेंगे फोकस - ललित शर्मा 

अमेठी स्थानीय ब्लॉक के रामनगर में स्थित राजर्षि रणंजय सिंह ग्लोबल स्कूल (आरआरएसजीएस) में शुक्रवार को नए प्रधानाचार्य ललित शर्मा का धूमधाम से स्वागत किया गया।  विद्यालय की उपाध्यक्ष और पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार डा. अमीता सिंह ने विद्यालय के प्रधानाचार्य ललित शर्मा को पदभार ग्रहण करवाया।
राजर्षि रणंजय सिंह ग्लोबल स्कूल में शुक्रवार को ललित शर्मा ने प्रधानाचार्य के रूप में कार्यभार सम्भाला। नवागत प्रधानाचार्य ललित शर्मा को कार्यकारी प्रधानाचार्य सोमेश्वर प्रताप सिंह ने बुके देकर स्वागत किया। इसके पश्चात उन्होंने सम्पूर्ण विद्यालय का भ्रमण किया और सभी चीजों के बारे में जानकारी प्राप्त की।
प्रधानाचार्य ने विद्यालय के सभी शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों से मुलाकात की और सभी का परिचय प्राप्त किया।
उन्होंने कहा, कि हम सोचने और चर्चा करने की बजाय अब कार्य करने पर फोकस करेंगे। उन्होंने शिक्षकों से कहा, कि हम एक टीम की तरह हैं। मैं कप्तान की तरह आप सभी की समस्याओं का समाधान करूँगा, सुझाव दूँगा और आगे बढ़कर कार्य करूँगा, परन्तु विद्यालय को प्रगतिपथ पर अग्रसर करने हेतु सभी खिलाड़ियों को अपना शत प्रतिशत योगदान देना होगा। उन्होंने कहा, कि हमें बतौर च्वाइस शिक्षक होना चाहिए, न कि बतौर चांस।
डा.अमीता सिंह ने ललित शर्मा का स्वागत करते हुए बताया, कि उन्होंने बीस वर्षों से अधिक समय शिक्षा जगत को दिया है और अनेक विद्यालयों में बतौर प्रधानाचार्य कार्य कर चुके हैं। उन्होंने कहा, कि शिक्षक राष्ट्र के भविष्य का निर्धारण करते हैं।  बिना शिक्षा के बच्चे उसी तरह हैं, जैसे बिना पंखों के पक्षी। 
इस अवसर पर डॉ0 आशीष कुमार त्रिपाठी, विद्यालय के सभी शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।

🕔असद हुसैन

29-12-2023-


 आरआरएसजीएस के नए प्रधानाचार्य का हुआ धूमधाम से स्वागत 

 सोचने और चर्चा करने की बजाय काम पर करेंगे फोकस - ललित शर्मा 

अमेठी स्थानीय...

Read Full Article
कमला प्रसाद की राजनैतिक विरासत को संजोए रखने के लिए लगातार मेहनत कर रहे है लवली-वेद प्रकाश रावत

कमला प्रसाद की राजनैतिक विरासत को संजोए रखने के लिए लगातार मेहनत कर रहे है लवली-वेद प्रकाश रावत606

👤29-12-2023-
बाराबंकी। सासंद एवं मंत्री रहे स्वर्गीय कमला प्रसाद रावत की राजनैतिक विरासत को संजोए रखने के लिए उनके पुत्र व बहू वर्तमान में जन-जन तक पहुंच कर लोगों से जनसम्पर्क का अभियान को अधिक गति प्रदान कर दिया है, स्वर्गीय कमला प्रसाद रावत गरीब मजलूमों की सशक्त आवाज के साथ ही साथ सर्वसमाज के नेता थे, उनसे मिलने के बाद कोई भी व्यक्ति उनका कायल हो जाता था, वर्तमान राजनीति की चमक-धमक से दूर सर्वसुलभ नेता बनकर आज भी सभी के दिलों में राज कर रहे हैं। 
मालूम हो कि लवली रावत-वेद प्रकाश समाजवादी पार्टी का झण्डा लेकर पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह तथा पूर्व मुख्यमंत्री, राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की सरकार के विकास कार्यों तथा योजनाओं का बखान करते हुए वर्तमान भाजपा सरकार के हवा-हवाई जुमलेबाजी से जनपद की जनता को आगाह व होशियार करते हुए लोकसभा चुनाव 2024 में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को भारी मतों से जिताने की अपील करते हुए नजर आ रहे हैं, उनके इस अभियान में उनकी धर्मपत्नी लवली रावत भी कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं। 
समाजवादी पार्टी से संभावित प्रत्याशी के रूप में पूरे दमखम के साथ अपनी चुनावी पिच तैयार कर लिया है और विपक्षी दलों के प्रत्याशियों को करारी शिकस्त देने के लिए पूर्ण रूप से तैयार नजर आ रहे हैं, वहीं इस बार समाजवादी पार्टी से युवा वर्ग का प्रत्याशी अगर घोषित किया गया तो लवली-वेद प्रकाश प्रथम पंक्ति में नजर आ रहे हैं। वहीं सत्तारूढ़ दल से दर्जनों प्रत्याशी अपने-अपने को समर्पित एवं निष्ठावान बता रहे हैं लेकिन अन्दर ही अन्दर एक दूसरे की टांग खींचते हुए नजर आ रहे हैं, वहीं इस बार भाजपा को अन्य दल से नहीं बल्कि अपने ही दल के भितरघातियों से संघर्ष करना पड़ेगा। राष्ट्रीय नेतृत्व भी महिलाओं की सत्ता में भागीदारी के लिए प्रयासरत हैं कि महिलाओं के सम्मान के लिए उन्हें आगे बढ़ाना बहुत जरूरी तभी हम सब मिलकर एक नये राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं। 
इस सम्बंध में जब लोगों की चर्चा की गई तो पता चला कि लवली-वेद प्रकाश को अगर समाजवादी पार्टी ने टिकट दिया तो वह भारी मतों से समाजवादी गढ़ रहा बाराबंकी की सीट जीतकर, एक दशक से काबिज भाजपा से छीनकर अखिलेश यादव की झोली में डाल देंगे।

🕔 फहीम सिद्दीकी

29-12-2023-

बाराबंकी। सासंद एवं मंत्री रहे स्वर्गीय कमला प्रसाद रावत की राजनैतिक विरासत को संजोए रखने के लिए उनके पुत्र व बहू वर्तमान में जन-जन तक पहुंच कर लोगों से जनसम्पर्क का...

Read Full Article
कार्यकर्ता एकजुट होकर पूरे मनोयोग से मेहनत करें तभी सार्थक परिणाम आयेगा - अखिलेश यादव

कार्यकर्ता एकजुट होकर पूरे मनोयोग से मेहनत करें तभी सार्थक परिणाम आयेगा - अखिलेश यादव642

👤29-12-2023-

सदर विधायक सुरेश यादव,चौधरी सरताज व सुरेन्द्र वर्मा ने पार्टी सुप्रीमो से की मुलाकात।

लखनऊ। आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा की भ्रामक अफवाहों से दूर रहकर अपनी पार्टी व संगठन को मजबूत करे, बूथ स्तर कार्यकर्ताओं को अपने बूथों को मजबूत करने में मदद करें, क्योकि जब हमारा बूथ मजबूत होगा तभी हमारी विजय सुनिश्चित होगी। पार्टी प्रत्याशी को जिताने के लिये कार्यकर्ता एकजुट होकर पूरे मनोयोग से मेहनत करें तभी सार्थक परिणाम आयेगा। 
उक्त विचार सपा मुखिया एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बाराबंकी सदर विधायक धर्मराज सिंह उर्फ सुरेश यादव, प्रदेश सचिव चौधरी सरताज व चेयरमैन प्रतिनिधि सुरेन्द्र वर्मा से मुलाकात के दौरान व्यक्त किये। उन्होने सदर विधायक सुरेश यादव की तारीफ करते हुए कहा कि बाराबंकी सदर सीट से लगातार तीन बार से विधायक धर्मराज यादव उर्फ सुरेश यादव की पार्टी कार्यकर्ताओं व जनता में एक अलग ही पहचान है, उनकी छवि, लोकप्रियता व पार्टी के प्रति निष्ठा से जनपद बाराबंकी व गोण्डा लोकसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी को मजबूती मिलेगी। धर्मराज यादव सपा जिलाध्यक्ष व अन्य पार्टी पदाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर पार्टी के लिये सक्रिय कार्यकर्ता के रुप में संगठन को मजबूत करेंगे। आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी कार्यकर्ताओं को एकजुट कर पार्टी प्रत्याशी को जिताने के लिये अभी से जुट जाये, बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को अपना बूथ मजबूत करने हेतु प्रेरित करें, क्योकि असली लडाई बूथों पर ही लडी जाती है, जब हमारा बूथ मजबूत होगा तभी पार्टी प्रत्याशी मजबूत होगा। कार्यकर्ता भ्रामक अफवाहों से दूर रहकर संगठन को मजबूती प्रदान करें। भाजपा का काम सिर्फ नफरत व झूठ फैलाना है। भाजपा झूठ की राजनीति कर जनता को छलने का कार्य कर रही है, यह बात किसी से छिपी नही है। जनता अब अन्जान नही है, वह भाजपा की अहंकारी सरकार को नेस्तनाबूत करने के लिये अग्रसर है। पार्टी कार्यकर्ताओं को जन-जन तक पार्टी की नीतियों से अवगत कराने की आवश्यकता है। निष्चित ही विजय समाजवादियों की होगी। आप लोग बाराबंकी व गोण्डा में राकेश वर्मा को जिताकर लाये, यह विजय समाजवादी पार्टी के संगठन को नई दिशा प्रदान करेगी।

🕔फहीम सिद्दीकी

29-12-2023-


सदर विधायक सुरेश यादव,चौधरी सरताज व सुरेन्द्र वर्मा ने पार्टी सुप्रीमो से की मुलाकात।

लखनऊ। आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा की भ्रामक अफवाहों से दूर...

Read Full Article
साई पीजी कालेज मे अंतर विभागीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ

साई पीजी कालेज मे अंतर विभागीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ874

👤29-12-2023-

फतेहपुर बाराबंकी। सांई पीजी कॉलेज में आयोजित अंतर विभागीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ महाविद्यालय के प्रबंधक विपिन राठौर एवं उप प्रबंधक विक्रांत राठौर प्राचार्य डॉ आशुतोष जी राव डॉक्टर दिनेश शुक्ला एवं बीटीसी के विभाग अध्यक्ष के के वर्मा ने संयुक्त रूप से किया। प्रतियोगिता मे डीएलएड के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। छात्राओं के एकल मैच में स्नेहा पोरवाल ने दिव्या वर्मा को 11-7,11-6 के अंतर से हराकर प्रथम मैच जीता छात्रों के एकल मैच में सुधाकर ने सुनील कुमार को 11- 8, 11-9 के अंतर से हराकर फाइनल में प्रवेश किया छात्राओं  के डबल मुकाबले में स्नेहा पोरवाल एवं अंशुल जायसवाल ने ललिता और मुस्कान को  कड़े मुकाबले में कड़े मुकाबले में 21-17 तथा 21-19 से हराकर  फाइनल मैच को जीता इस मौके पर महाविद्यालय के प्रवक्ता गण डॉक्टर दिग्विजय सिंह  गौरव सिंह आकृति वर्मा मृणाल सिंह अखिलेश प्रताप महाविद्यालय के प्रशासन प्रमुख यू पी सिंह जी एवं निर्णायक मंडल में सचिन एवं अभय के साथ-साथ बीटीसी के मानसी अंजुली विवेक बिंदु सिंह विनीता विनीता आंचल वर्मा श्रेया शुक्ला वर्षा वर्मा साधना वर्मा अर्चना यादव के साथ साथ सैकड़ो छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

🕔फहीम सिद्दीकी

29-12-2023-


फतेहपुर बाराबंकी। सांई पीजी कॉलेज में आयोजित अंतर विभागीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ महाविद्यालय के प्रबंधक विपिन राठौर एवं उप प्रबंधक विक्रांत राठौर...

Read Full Article
मुखालिफत पर उतर आते हैं अंधेरे यहां,चराग जब भी जलाता हूं रोशनी के लिए

मुखालिफत पर उतर आते हैं अंधेरे यहां,चराग जब भी जलाता हूं रोशनी के लिए449

👤29-12-2023-

मानवाधिकार परिषद द्वारा आयोजित मुशायरा एवं सम्मान समारोह का आयोजन।

फतेहपुर बाराबंकी। मानवाधिकार परिषद द्वारा कस्बा फतेहपुर मे मुशायरा एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत हाफिज साहिबे की तिलावत ए कलाम पाक से हुई। मुशायरे की सदारत वसीकुर्रहमान शफक़ फतेहपुरी ने व सरपरस्ती मुईद अहमद ने की। देर रात चले  मुशायरे की निजामत नसीम अख्तर कुरैशी फतेहपुरी ने की।मानवाधिकार परिषद के प्रदेश महासचिव मुईद अहमद ने पत्रकार सय्यद खालिद महमूद एवं जावेद अख्तर को सम्मान पत्र एवं शाहिद अली द्वारा शील्ड देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुईद अहमद ने कहा की पत्रकार जनता व प्रशासन की लगातार कवरेज करता है लेकिन कुछ पत्रकारों की वजह से सभी पत्रकारों का नाम बदनाम किया जाता है जिससे उनको शासन प्रशासन सहित जनता में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है लेकिन फिर भी बिना सैलरी के जनता तक हर एक बात को पहुंचाने का प्रयास करते रहते हैं ये वास्तव में सम्मान के काबिल है।शायरों द्वारा पढ़े कुछ अशआर -
बुढ़ापे मे जालिम ये ताकत न होगी,हमेशा तुम्हारी हुकूमत न होगी।
वसीकुर्रहमान शफक
कौन कातिल कौन दहशत गर्द है,
वक्त आने दो पता चल जायेगा।
नसीम अख्तर कुरैशी
मुखालिफत पे उतर आते हैं अंधेरे यहां,चराग़ जब भी जलाता हूं रोशनी के लिए।
हस्सान साहिर
तेरे उरूज पे जालिम जवाल आएगा, हमेशा जुल्म का सूरज कहां चमकता है।
मतिउल्लाह हुसैनी
सियाही न कागज कलम देखते है,इबारत मे क्या है रकम देखते है।
हसीब यावर
मेरे मेहबूब के जलवों मे इज़ाफा करने ,चांद के साथ सितारे भी उतर आए हैं।
अतीक फतेहपुरी
कौम सोती रह गई और हम जगाते रह गए,इंकलाब आ जायेगा सब को बताते रह गए।
इमरान सहबा
इस मौके पर खतीब अल्वी, इज़हार अंसारी,एडवोकेट शैख शहाबुद्दीन,मो0 सगीर,जफर मोमिन,मो0 फुरकान,हाफिज जुबैर,जावेद अंसारी,हैदर अली, मो0 जहीर,मो0 हसन,मो0 समीर,सहित अन्य तमाम लोग मौजूद रहे।कार्यक्रम के समापन पर संयोजक अतीक फतेहपुरी ने सभी आए हुए शायरों एवं मेहमानों का शुक्रिया अदा किया।

🕔फहीम सिद्दीकी

29-12-2023-


मानवाधिकार परिषद द्वारा आयोजित मुशायरा एवं सम्मान समारोह का आयोजन।

फतेहपुर बाराबंकी। मानवाधिकार परिषद द्वारा कस्बा फतेहपुर मे मुशायरा एवं सम्मान...

Read Full Article
छत्ता में तैनात सिपाही के कमरे पर नर्स ने लगा ली फांसी, सिपाही शव छोड़ कर फरार

छत्ता में तैनात सिपाही के कमरे पर नर्स ने लगा ली फांसी, सिपाही शव छोड़ कर फरार747

👤29-12-2023-

आगरा। थाना छत्ता में तैनात सिपाही के कमरे में 22 वर्षीय नर्स फंदे पर लटकी मिलने से हड़कंप मच गया। सिपाही और उसके परिचित आनन-फानन में उसे अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने नर्स को मृत घोषित कर दिया। सिपाही नर्स के शव को अस्पताल में ही छोड़कर भाग गया। डॉक्टर की सूचना पर पहुंची ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। युवती के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। मृत नर्स शोभा हमीरपुर की रहने वाली थी। झांसी के निवासी और यहां थाना छत्ता में तैनात सिपाही राघवेन्द्र से उसकी मित्रता थी। नर्स दिल्ली में नौकरी करती थी। वह दिल्ली जाने के लिए घर से निकली थी, लेकिन उससे पहले सिपाही के कमरे पर ठहर गई। 
गुरुवार रात शोभा राघवेंद्र से मिलने उसके कमरे पर पहुंची थी। शुक्रवार सुबह उसने कमरे में ही फांसी लगाई। राघवेंद्र उसे लेकर अस्पताल गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके मरने की बात जैसे ही राघवेंद्र को पता चली, वह शव को छोड़कर भाग गया। जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर  पहुंच गई। पुलिस ने युवती के परिजनों को सूचना दे दी है।
पुलिस अब इस छानबीन में लगी है कि ऐसा क्या हुआ जिस कारण शोभा ने अपने गले में फंदा लगाकर जान दे दी। सिपाही के फरार हो जाने की खबर ने इसे और पेचीदा बना दिया है।
पुलिस ने शोभा के परिजनों को सूचना दे दी है। एसीपी छत्ता राकेश कुमार सिंह का कहना है कि अभी वे प्रशासनिक कार्यवाही कर रहे हैं। परिजनों की तहरीर पर कार्यवाही की जाएगी। मामले की जांच की जा रही है कि युवती ने कमरे में फांसी क्यों लगाई। सिपाही की भी तलाश की जा रही है।

🕔विष्णु सिकरवार

29-12-2023-


आगरा। थाना छत्ता में तैनात सिपाही के कमरे में 22 वर्षीय नर्स फंदे पर लटकी मिलने से हड़कंप मच गया। सिपाही और उसके परिचित आनन-फानन में उसे अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों...

Read Full Article
पंचामृत तकनीक अपनाएं कम लागत में उपज बढ़ाएं

पंचामृत तकनीक अपनाएं कम लागत में उपज बढ़ाएं351

👤29-12-2023-

रूदौली (अयोध्या) जनपद बाराबंकी की समिति दरियाबाद के ग्राम इमिलिया में लाल बहादुर शास्त्री गन्ना किसान संस्थान लखनऊ द्वारा राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी को संबोधित करते हुए गन्ना संस्थान के पूर्व सहायक निदेशक आर एन वर्मा ने बताया कि अपनी मिट्टी की जांच अवश्य कराए ताकि संतुलित पोषक तत्वों की पूर्ति करके हम कम खर्च से गन्ने का उत्पादन बढ़ा सकें। उन्होंने किसानों को मृदा नमूना लेने की विधि विस्तार से समझाई। उन्होंने किसानों को सहफसली के साथ ही जैविक विधि से कीट व रोग नियन्त्रण की विधियां समझाई। ट्राईकोगामा परजीवी के 50000 अंडे प्रति हेक्टेयर की दर से 15 दिन के अंतराल पर 4 से 5 बार लगाने पर सभी बेधक कीटों का किसी नियंत्रण किया जा सकता है।  गन्ना किसान संस्थान के विषय विशेषज्ञ अरुण कुमार ने किसानों को कम लागत में अधिक गन्ना उत्पादन को समझाते हुए बताया कि किसान भाई पंचामृत तकनीक से उतनी ही लागत से 45 से 50% तक अधिक पैदावार ले सकते हैं । गन्ने की ट्रेंच विधि से बुवाई करके, सहफसली खेती करके, ड्रिप सिंचाई करके,पेड़ी प्रबंधन करके और ट्रैश मल्चिंग करके अपनी आय दोगुनी कर सकते हैं । जनपद बाराबंकी के जिला गन्ना अधिकारी संजय कुमार ने किसानों से कहा कि मृदा परीक्षण कराएं, बुवाई के समय जल्दबाजी न करें, गन्ने को उपचारित करके ही बोएं तथा बीज गन्ने का उत्पादन अपने खेतों में करें। उन्होंने कहा कि गन्ना विभाग किसानों की समस्या के निवारण हेतु सदैव तत्पर है। ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक रंजय जायसवाल ने कहा कि सुगम गन्ना आपूर्ति, गन्ना पौध रोपण एवम कृषि निवेशों के वितरण का लाभ लें। नैनो तकनीक के उर्वरकों का प्रयोग बढ़ाएं। समिति सचिव जनार्दन सिंह ने गन्ना पर्ची आदि की समस्या निस्तारण के साथ ही किसानों से फार्म मशीनरी बैंक का अधिकाधिक लाभ लेने का आहवान किया।  इसी क्रम में चीनी मिल रोजागांव के महाप्रबंधक गन्ना हरदयाल सिंह ने किसानों से गन्ना प्रजातियों  को0118, को 15023 और को लख 14201 की बुवाई करने तथा को 0238 की बुवाई न करने के अनुरोध के साथ चीनी मिल द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी। गन्ना विभाग एवं चीनी मिल स्टाफ के साथ गोष्ठी में बड़ी संख्या में किसानों ने भाग लिया।

🕔tanveer ahmad

29-12-2023-


रूदौली (अयोध्या) जनपद बाराबंकी की समिति दरियाबाद के ग्राम इमिलिया में लाल बहादुर शास्त्री गन्ना किसान संस्थान लखनऊ द्वारा राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article