Back to homepage

Latest News

मख्दूम अब्दुल हक़ रुदौलवी के उर्स में रस्मे गागर वा दरगाह शरीफ में सुब्बु मिया ने चिरागा किया

मख्दूम अब्दुल हक़ रुदौलवी के उर्स में रस्मे गागर वा दरगाह शरीफ में सुब्बु मिया ने चिरागा किया127

👤27-12-2023-

खिरका शरीफ (पवित्र वस्त्र) की जियारत आज 

रूदौली। अयोध्या- साबरी सिलसिले के अज़ीम बुज़ुर्ग हज़रत मखदूम अहमद अब्दुल हक़ के 607वाॅ उर्स में कल बाद नमाज़ जोहर साबरी लंगरखाना में फातिहा खुवानी हुई नमाज़ असर के वक्त रस्मे गागर बाद नमाज़ मगरिब अस्ताना हज़रत हज़रत शेखुल आलम में सज्जादा नशीन शाह मुहम्मद अली आरिफ "सूब्बू मियां" ने चिरागा किया वा तीन कबूतर को छोड़ कर अमन का पैग़ाम दिया और सभी के लिए दुआ किया उसके बाद कदीम खानकाह में देर रात तक महफ़िल समा कव्वाली होती रही देश के नामवर कव्वालों ने उर्दू, हिंदी वा फारसी में कलाम सुनाया 
हक़ फाउंडेशन के सदर शाह आमिर तबरेज, शाह फारूक अहमद, शाह अनवार अहमद, शाह यक़ीन अहमद, ऐनान मसूद अंसारी, शाह नासिर, शाह गौस अहमद, शाह नूर अहमद, शाह फरीद अहमद, शाह इक़बाल अहमद, शाह सरफराज अहमद, सय्यद रूमी, शाह रेहान अहमद, शाह तालिब अहमद, शाह साबित अहमद नावेद अहमद, यासिर कलीम, मंसूर अहमद समेत तमामी खानवादे मौजूद रहे।
कल सुबह 28 दिसंबर को सुबह 9 बजे कदीम खानकाह में शेखुल आलम  कांफ्रेंस में दो किताबों का रस्मे इजरा किया जायेगा। जिसके बाद कदीम खानकाह में महफ़िल ए समां होगी शाम 4 बजे शाह मुहम्मद अली आरिफ "सूब्बू मियां" मख़दूम साहब का खिरका शरीफ (पवित्र वस्त्र) को धारण करेंगे। और जायरीन को खिरके की जियारत कराएंगे।  उक्त जानकारी मेला कमेटी के सदर शाह उस्मान अहमद ने दी।

🕔tanveer ahmad

27-12-2023-


खिरका शरीफ (पवित्र वस्त्र) की जियारत आज 

रूदौली। अयोध्या- साबरी सिलसिले के अज़ीम बुज़ुर्ग हज़रत मखदूम अहमद अब्दुल हक़ के 607वाॅ उर्स में कल बाद नमाज़...

Read Full Article
सीओ के नेतृत्व में रुदौली पुलिस ने चलाया सघन वाहन चेकिंग अभियान,काटे गए चालान

सीओ के नेतृत्व में रुदौली पुलिस ने चलाया सघन वाहन चेकिंग अभियान,काटे गए चालान868

👤27-12-2023-

भेलसर/अयोध्या। सीओ रुदौली सत्येंद्र भूषण तिवारी के निर्देश पर मंगलवार को हाइवे से जुड़े सभी थानों व चौकियों पर वाहन चालकों द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों का चालान किया गया। सीओ सत्येंद्र भूषण तिवारी के निर्देशन में रुदौली सर्किल में हाइवे से जुड़े क्षेत्रों में पुलिस टीम द्वारा विभिन्न चौराहों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।इसी कड़ी में भेलसर चौराहा पर चलाए गए अभियान में रुदौली कोतवाली प्रभारी देवेंद्र सिंह, एसएसआई वीरेंद्र कुमार राय,भेलसर चौकी प्रभारी मनीष चतुर्वेदी,एसआई वंश राज सिंह, जयसिंह, शंकर लाल द्वारा वाहनों की चेकिंग एवं संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी दो पहिया व चार पहिया वाहनो को रोककर तलाशी अभियान चलाया गया। जिसमें दो पहिया व चार पहिया वाहन चालकों के विरुद्ध नियम का उल्लंघन करने पर कार्यवाही की गई है। इस सम्बन्ध में सीओ रुदौली सत्येंद्र भूषण तिवारी ने बताया कि प्रधानमंत्री के आगमन व राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हाइवे से जुड़े सभी थानों व चौकी क्षेत्रों में चेकिंग अभियान लगाकर संदिग्ध दिखने वाले व्यक्तियों की तलाशी ली जा रही है और उनके वाहनों के कागजात चेक कर उनको यातायात नियमों का पालन करने के लिये निर्देशित जा रहा है। उन्होंने बताया कि हाईवे पर लगातार पेट्रोलिंग कराई जा रही है जिससे अवैध पार्किंग बना कर वाहन न खड़े हो और हाइवे से अतिक्रमण हटाया जा रहा है।विभिन्न प्रदेशों से आने वाले दर्शनार्थियों व क्षेत्रीय लोगो को किसी प्रकार की असुविधा न हो सके।

🕔फ़हीम अहमद

27-12-2023-


भेलसर/अयोध्या। सीओ रुदौली सत्येंद्र भूषण तिवारी के निर्देश पर मंगलवार को हाइवे से जुड़े सभी थानों व चौकियों पर वाहन चालकों द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने...

Read Full Article
वीर बाल दिवस पर भाजपा ने   साहिबजादों की शहादत को किया नमन

वीर बाल दिवस पर भाजपा ने साहिबजादों की शहादत को किया नमन241

👤26-12-2023-

वीर साहिबजादों का अमर बलिदान देश के लिए प्रेरणा: दुर्विजय सिंह शाक्य

वीर बाल दिवस पर गुरुद्वारा गुरु का ताल पर हुई गोष्ठी

धर्म और राष्ट्र की रक्षा के लिए कुछ भी कर गुजरने का संकल्प  वीर बाल दिवस:भानु महाजन

आगरा। वीर बाल दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी  के महानगर अध्यक्ष भानु महाजन के नेतृत्व में गुरुद्वारा गुरु का ताल सिकंदरा पहुंचकर वीर साहिबजादों को नमन किया गया। गुरुद्वारा दुख निवारण गुरु का लाल सिकंदरा पर आयोजित कार्यक्रम में बाल वीर साहिबजादों को नमन करते हुए उन्हें याद किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी के ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष सिंह, महानगर अध्यक्ष भानु महाजन, जिला अध्यक्ष गिरिराज कुशवाहा, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ मंजू भदोरिया,उत्तर प्रदेश सरकार के कारागार राज्य मंत्री धर्मवीर प्रजापति गुरु का ताल के संत बाबा अमरीक सिंह ने संयुक्त रूप से गुरु तेग बहादुर के चित्र के समक्ष माल्यार्पण कर किया। वीर बाल दिवस के अवसर पर आयोजित विचार गोष्ठी में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष सिंह ने कहा राष्ट्र धर्म के लिए गुरु गोविंद सिंह के पुत्र अडिग रहे, उन्होंने मुगलों के सामने शिर नहीं झुकाया आने वाली पीढ़ियां वीर साहिबजादों की गौरव गाथा जानें। जन-जन के मानस पटल पर गाथाएं पहुंचें। भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा वीर सैनिकों,अमर सपूतों को नमन किया है। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य ने कहा आजादी के अमृतकाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीर साहिबजादों के नाम से वीर बाल दिवस मनाने की शुरुआत की है। इससे पहले भी करतारपुर साहिब कॉरिडोर का काम हो या फिर प्रकाश पर्व मनाना हो प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई में ऐसे अनेक काम किए गए हैं। छोटी उम्र में अदम्य साहस वीरता और अपने धर्म के प्रति समर्पण वीर साहिबजादों का बलिदान हम सबके लिए प्रेरणा है। विचार गोष्ठी में भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष भानु महाजन ने गुरु तेग बहादुर साहिब के पुत्रों के बलिदान को नमन करते हुए कहा आज देश वीर साहिबजादों के अमर बलिदान को याद कर रहा है और उनसे प्रेरणा ले रहा है। आजादी के अमृत काल में वीर बाल दिवस के रूप में एक नया अध्याय प्रारंभ हुआ है। पिछले वर्ष 26 दिसंबर को देश ने पहली बार वीर बाल दिवस के रूप में मनाया था। तब पूरे देश में सभी ने भाव विभोर होकर साहिबजादों के वीर गाथाओं को सुना था। वीर बाल दिवस अपने धर्म और राष्ट्र की रक्षा के लिए कुछ भी कर गुजरने के संकल्प का प्रतीक है। यह दिन हमें याद दिलाता है कि शोर्य की पराकाष्ठा के समय उम्र भी कोई मायने नहीं रखती। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी महानगर द्वारा गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी से जुड़े पदाधिकारी और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष सिंह ,क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य को वीर साहिबजादों की स्मृति के चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

स्क्रीन लगाकर देखी की वीर साहिबजादों की वीरता की शॉर्ट फिल्म

वीर बाल दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में गुरुद्वारा गुरु का ताल सिकंदरा पर भारतीय जनता पार्टी के नेता पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने स्क्रीन लगाकर वीर साहिबजादों की अमर वीरता पर आधारित शॉर्ट फिल्म को दिखा। फिल्म देखने के दौरान छोटे-छोटे वीर बालकों को नमन करते हुए कार्यक्रम स्थल पर जो बोले सो निहाल सत श्री अकाल के नारे गूंजने  लगे।
गुरुद्वारा गुरु का ताल सिकंदरा पर आयोजित कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य, प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष सिंह, महानगर अध्यक्ष भानु महाजन, जिला अध्यक्ष गिर्राज कुशवाहा, उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री धर्मवीर प्रजापति, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ मंजू भदोरिया, शिव शंकर शर्मा, जत्थेदार अमरीक सिंह, वीर महेंद्र पाल सिंह,  उपेंद्र सिंह लवली, श्याम भदौरिया, डॉ यादवेंद्र शर्मा, हेमंत भोजवानी, महेश शर्मा, डॉ रामबाबू हरित ,टी एन अग्रवाल, नवीन गौतम, सुनील करमचंदानी, रोहित कत्याल, मनोज राजोरा, कपिल मिश्रा, ललित गौतम , उपमा गुप्ता, भावना तेलंग शर्मा, अनुपम शर्मा सहित बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी महानगर के पदाधिकारी एवं गुरुद्वारा गुरु का ताल प्रबंधन कमेटी से जुड़े हुए लोग मौजूद रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

26-12-2023-


वीर साहिबजादों का अमर बलिदान देश के लिए प्रेरणा: दुर्विजय सिंह शाक्य

वीर बाल दिवस पर गुरुद्वारा गुरु का ताल पर हुई गोष्ठी

धर्म और राष्ट्र...

Read Full Article
भारतरत्न अटल बिहारी बाजपेयी जी का जीवन बहुआयामी था- साकेंद प्रताप वर्मा

भारतरत्न अटल बिहारी बाजपेयी जी का जीवन बहुआयामी था- साकेंद प्रताप वर्मा776

👤26-12-2023-
फतेहपुर बाराबंकी। भारतरत्न अटल बिहारी बाजपेयी जी का जीवन बहुआयामी था। उन्होने प्रधानमंत्री व पत्रकार के रूप में सेवा करते हुए देश को प्रगति की राह पर अग्रसर किया। विधायक साकेन्द्र वर्मा ने यह विचार नगर के युगांतर इण्टर कालेज में आयोजित संगोष्ठी में व्यक्त किये। उन्होने कहा कि अटल बिहारी बाजपेयी ने सुशासन की स्थापना करते हुए जहां एक ओर डाक्टर एपीजे अब्दुल कलाम आजाद के साथ भारत को परमाणु सुरक्षा से लैस किया तो कारगिल पर विजय प्राप्त कर देश को गौरान्वित कर दिया। सर्व शिक्षा अभियान चलाकर नौनिहालों की शिक्षा व्यवस्था सुगम की। बिना भेदभाव देश का हर क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास किया। हमे अटल जी के दिखाए रास्ते पर चलते हुए देश के प्रति अपना योगदान देना है। शीलरत्न मिहिर , विद्यालय प्रबन्धक आशुतोष वर्मा, राजीव नयन तिवारी, अंशुमान मिश्रा, गणेश शंकर मिश्रा, हंसराज वर्मा आदि मौजूद थे।

🕔 फहीम सिद्दीकी

26-12-2023-

फतेहपुर बाराबंकी। भारतरत्न अटल बिहारी बाजपेयी जी का जीवन बहुआयामी था। उन्होने प्रधानमंत्री व पत्रकार के रूप में सेवा करते हुए देश को प्रगति की राह पर अग्रसर किया।...

Read Full Article
प्रेस क्लब फतेहपुर व प्रशासन इलेवन के मध्य खेला गया सद्भावना क्रिकेट मैच,प्रेस क्लब ने 58 रन से जीता मैच

प्रेस क्लब फतेहपुर व प्रशासन इलेवन के मध्य खेला गया सद्भावना क्रिकेट मैच,प्रेस क्लब ने 58 रन से जीता मैच601

👤26-12-2023-

फतेहपुर बाराबंकी। प्रेस क्लब व प्रशासन इलेवन के बीच टी20 सद्भाव क्रिकेट मैच खेला गया। नेशनल इंटर कालेज के मैदान पर खेले गए इस मैच में  प्रेस क्लब ने प्रशासन इलेवन को 58 रनों के अंतर से हराकर जीत हासिल की। मैच का शुभारम्भ विधायक साकेन्द्र वर्मा द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया। 
प्रेस क्लब के कप्तान राजेश जायसवाल ने टास जीत कर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया।  निर्धारित ओवरों में प्रेस क्लब के  बैटर मो0 खालिद के 53, प्रियंक शर्मा के 42 तथा पंकज श्रीवास्तव के 29 रन की बदौलत टीम ने 174 रनों का मजबूत लक्ष्य निर्धारित किया। रनों का पीछा करने उतरी  प्रशासन इलेवन की टीम ने एसडीएम पवन कुमार व मो0 जीशान की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से विस्फोटक शुरुआत की। दोनों बैटर ने टीम के लिए तेज 44 रन जोड़े। लेकिन इनके आउट होते ही अलावा अन्य बैटर टिक कर नही खेल सका। जिससे पूरी टीम तय ओवरों के भीतर 116 रनों पर सिमट गयी। एसडीएम पवन कुमार ने 16 व जीशान ने 28 रनों के योगदान दिया। तेजतर्रार बालिंग करते हुए प्रेस क्लब के गेंदबाज खालिद ने 5 विकेट व पंकज श्रीवास्तव ने 2 विकेट लेकर प्रशासन इलेवन को 116 रनों तक सीमित कर दिया। खालिद को मैन आफ द मैच घोषित किया गया। आशीष पाठक व रिजवान मुनीर ने मैच की रोचक कमेंट्री प्रस्तुत की। इस मौके पर तहसीलदार नरसिंह नारायण वर्मा, बार अध्यक्ष हरनाम सिंह वर्मा, विजय आनन्द वाजपेयी, राजेश पाठक, डीके सिंह, फहीम सिद्दीकी, गणेश शंकर मिश्रा, नसीम नदवी, सचिन रावत, अंकित मिश्रा, सरवन सिंह आदि मौजूद थे।

🕔फहीम सिद्दीकी

26-12-2023-


फतेहपुर बाराबंकी। प्रेस क्लब व प्रशासन इलेवन के बीच टी20 सद्भाव क्रिकेट मैच खेला गया। नेशनल इंटर कालेज के मैदान पर खेले गए इस मैच में  प्रेस क्लब ने प्रशासन इलेवन...

Read Full Article
समाज में गंदा करने वाला बड़ा आदमी और साफ करने वाला छोटा आदमी माना जाता है- मेजर ए के सिंह

समाज में गंदा करने वाला बड़ा आदमी और साफ करने वाला छोटा आदमी माना जाता है- मेजर ए के सिंह336

👤26-12-2023-

बाराबंकी। संस्कार विहीन जीवन भटकाव में रहता है। समय का अनुशासन मानकर संस्कारों को धारण करने वाला व्यक्ति ही सफलता की सीढियाँ चढ़ता जाता है। 
उक्त विचार मुख्य अतिथि कीर्ति चक्र और सेना मेडल विजेता सेवानिवृत्त मेजर ए के सिंह ने कला संस्कृति विकास योजना अन्तर्गत संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा दो दिवसीय संस्कार लोकगीत महोत्सव का मंगलवार को सम्पन्न हुए समापन कार्यक्रम में व्यक्त किये।
मेजर श्री सिंह ने यह भी कहा कि, हमारे समाज में गंदा करने वाला बड़ा आदमी और साफ करने वाला छोटा आदमी माना जाता है। यह स्वस्थ समाज का लक्षण नहीं है।
स्थानीय मलिक मैरिज हॉल में प्रयास ट्रस्ट द्वारा आयोजित संस्कार महोत्सव में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सुंदर आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कीर्ति चक्र और सेना मेडल विजेता सेवानिवृत्त मेजर एके सिंह, विशिष्ट अतिथि समाजसेवी रामकुमारी मौर्य, प्रियंका पाठक   ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर एवं मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर शुभारम्भ किया।
समाज सेवी प्रदीप सारंग के संचालन में सम्पन्न संस्कार लोकगीत महोत्सव में पूजा पाण्डेय द्वारा राम जन्म का सोहर ‘रामजी के भईले जनमवा, चलहु करि आई दर्शनवा’ की सुन्दर प्रस्तुति दी गई। उसके बाद ‘पलने में झूले मेरे राम,मैं तो वारी जाऊं’ की भावपूर्ण प्रस्तुति हुई। अनुष्का पाण्डेय के भावनृत्य ने खूब तालियाँ बटोरी तो अर्चना मिश्रा, किरण भारद्वाज,लता श्रीवास्तव, अक्षत के गीतों ने उपस्थित जनसमूह की वाहवाही पाई।  इस अवसर पर पत्रकारिता क्षेत्र में अपना बहुमूल्य योगदान देने वाले वरिष्ठ पत्रकार संतोष शुक्ल, रंजीत गुप्ता, उमेश श्रीवास्तव, सुमंगल दीप त्रिवेदी आदि को संस्था की ओर से सम्मानित किया गया। सभी प्रतिभागियों को अनीता शुक्ला द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
प्रयास ट्रस्ट के अध्यक्ष विभव शुक्ला, संस्थापिका अनीता शुक्ला, कमलेश शुक्ला, रत्नेश कुमार, गुलज़ार बानो, मंजू यादव, सहित कई लोग उपस्थित रहे।

🕔फहीम सिद्दीकी

26-12-2023-


बाराबंकी। संस्कार विहीन जीवन भटकाव में रहता है। समय का अनुशासन मानकर संस्कारों को धारण करने वाला व्यक्ति ही सफलता की सीढियाँ चढ़ता जाता है। 
उक्त विचार मुख्य...

Read Full Article
डॉ जी.जी. पारिख आधुनिक भारत में स्वतंत्रता आन्दोलन की कड़ी के अन्तिम सुप्रसिद्ध समाजवादी हैं- राजनाथ शर्मा

डॉ जी.जी. पारिख आधुनिक भारत में स्वतंत्रता आन्दोलन की कड़ी के अन्तिम सुप्रसिद्ध समाजवादी हैं- राजनाथ शर्मा499

👤26-12-2023-

बाराबंकी। डॉ जी.जी. पारिख आधुनिक भारत में स्वतंत्रता आन्दोलन की कड़ी के अन्तिम सुप्रसिद्ध समाजवादी हैं। जिन्होंने अपने वक्त और बाद की पीढ़ी पर काफी असर डाला। वह 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन के समय विद्यार्थी थे और इस आंदोलन में अरूणा आसफ अली के साथ ग्वालिया टैंक मैदान में झण्डा फहराया। इस कारण उन्हें दस माह जेल में भी रहना पड़ा। जेल से छूटने के बाद उनका संघर्ष जारी रहा और आजाद भारत में भी वह किसानों, मजदूरों, विद्यार्थियों के संघर्षों से जुड़े रहे। जेपी आंदोलन में सक्रिय रहे। आपातकाल विरोधी प्रदर्शनों में भाग लिया। ऐसे स्वतंत्रता सेनानी, समाजवादी चिन्तक, लेखक एवं वयोवृद्ध चिकित्सक डॉ. जी.जी पारिख आगामी 30 दिसंबर को अपने जीवन के 100 वर्ष पूरे कर रहे है। उनकी जन्म शताब्दी पर मुम्बई, दिल्ली समेत बाराबंकी में भी भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी गांधी जयन्ती समारोह ट्रस्ट के अध्यक्ष राजनाथ शर्मा ने दी। श्री शर्मा ने बताया कि आगामी 30 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे देवा रोड स्थित गांधी भवन डॉ जी.जी पारिख की जन्मशताब्दी वर्ष पर शताब्दी जन्म दिवस समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में आचार्य नरेन्द्र देव समाजवादी संस्थान के संयुक्त सचिव नवीन चन्द्र तिवारी उपस्थित रहेंगे। उक्त समारोह में डॉ. जी.जी पारिख के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके उत्तम स्वास्थ्य की प्रार्थना की जाएगी।

🕔 फहीम सिद्दीकी

26-12-2023-


बाराबंकी। डॉ जी.जी. पारिख आधुनिक भारत में स्वतंत्रता आन्दोलन की कड़ी के अन्तिम सुप्रसिद्ध समाजवादी हैं। जिन्होंने अपने वक्त और बाद की पीढ़ी पर काफी असर डाला। वह...

Read Full Article
बेलहरा नगर पंचायत चेयर पर्सन शबाना खातून की अध्यक्षता में आयोजित हुई बोर्ड बैठक

बेलहरा नगर पंचायत चेयर पर्सन शबाना खातून की अध्यक्षता में आयोजित हुई बोर्ड बैठक166

👤26-12-2023-

बेलहरा बाराबंकी: पूर्व जारी नियत एजेंडा सूचना के अनुसार मंगलवार को नगर पंचायत बेलहरा की बोर्ड बैठक कार्यालय नगर पंचायत बेलहरा में चेयर पर्सन शबाना खातून की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक मे नगर पंचायत बेलहरा के विकास कार्य, सफाई व्यवस्था, पेय जलपूर्ति व्यवस्था 15वाँ वित्त से प्रेषित प्रस्ताव, कर्मचारियों के वेतन वृद्धि तथा नगर में सडको, नालियों, नालो और एल0ई0डी0 लाइट अधिष्ठापन एवं विस्तार कार्य व शौचालय निर्माण, वाटर कूलर, आदि लगाये जाने के प्रस्ताव सर्वसम्मति के साथ पारित किय गये।  उक्त बैठक में चेयर पर्सन शबाना खातून,अधिशासी अधिकारी शिवमूर्ति नगर पंचायत नगर पंचायत सदस्य मृदुल शुक्ला,अवधेष कुमार सिंह, नितिन वर्मा, मो० अयाज खां, सन्त कुमार मौर्य,निजामुद्दीन एवं मो० सावेज खाँ उपस्थित रहे। और उक्त बोर्ड द्वारा नगर की खुशहाली एवं विकास हेतु उपरोक्त सभी मदों के विभिन्न कार्यों पर लगभग दो करोड चौदह लाख का खर्च होगा। इसके अतिरिक्त नगर क्षेत्र में खाली पड़ी निकाय भूमि / सम्पत्ति ( आबादी बंजर, कब्जायुक्त भूमि को मुक्त कराकर निकाय के आमजनहित में उपयोग किये जाने पर चर्चा की गयी। और सर्व सम्मति से समस्त प्रस्ताव पारित किया गया।

🕔फहीम सिद्दीकी

26-12-2023-


बेलहरा बाराबंकी: पूर्व जारी नियत एजेंडा सूचना के अनुसार मंगलवार को नगर पंचायत बेलहरा की बोर्ड बैठक कार्यालय नगर पंचायत बेलहरा में चेयर पर्सन शबाना खातून की अध्यक्षता...

Read Full Article
लिटिल स्टार क्रिकेट टीम के सौजन्य से टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का पूर्व विधायक ने फीता काट कर किया शुभारंभ

लिटिल स्टार क्रिकेट टीम के सौजन्य से टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का पूर्व विधायक ने फीता काट कर किया शुभारंभ143

👤26-12-2023-

सोहावल अयोध्या। अयोध्या के कोटसराय स्थित उर्मिला डिग्री कॉलेज मे लिटिल स्टार क्रिकेट टूर्नामेंट टीम के सौजन्य से ओपेन क्रिकेट टेनिस बॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर बीकापुर विधानसभा के पूर्व विधायक जितेंद्र सिंह बबलू ने फीता काटकर क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। वही लिटिल स्टार टूर्नामेंट के आयोजककरता संदीप सिंह ने बताया कि यह एक सप्ताह टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। यह कोट सराय रायपुर के ग्राम सभा के भाइयों की तरफ से सभी युवा लड़कों की तरफ से टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट काआयोजित किया जा रहा है। इसमें ₹35000 विजेता टीम के लिए रखा गया है। और रनर टीम के लिए 21000 रुपए का पुरस्कार रखा गया है। यह लिटिल स्टार टीम टूर्नामेंट आयोजन करता की तरफ से दिया जा रहा है। यह ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट है। इसमें अंतरराष्ट्रीय जो नियम लागू किए गए यह सभी के प्रेम सहयोग से हो रहा है। इस टूर्नामेंट ने अभी तक 24 टीमों ने भाग लिया है। इसका इस क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ बीकापुर विधानसभा से रायपुर पूर्व विधायक जितेंद्र सिंह उर्फ बबलू ने किया। एक सप्ताह के बाद इसका समापन भी  पूर्व विधायक जितेंद्र सिंह बबलू के द्वारा किया जाएगा वही संदीप सिंह ने बताया कि इस ग्राउंड पर ये हमारा पहला क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है।

🕔 मोहम्मद फहीम

26-12-2023-


सोहावल अयोध्या। अयोध्या के कोटसराय स्थित उर्मिला डिग्री कॉलेज मे लिटिल स्टार क्रिकेट टूर्नामेंट टीम के सौजन्य से ओपेन क्रिकेट टेनिस बॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ...

Read Full Article
महाराजा बिजली पासी की जयंती ग्राम सभा बरौली सोहावल  डॉ आर एस सरोज की अध्यक्षता में धूमधाम से मनाई गई

महाराजा बिजली पासी की जयंती ग्राम सभा बरौली सोहावल डॉ आर एस सरोज की अध्यक्षता में धूमधाम से मनाई गई622

👤26-12-2023-

सोहावल -अयोध्या । ग्राम पंचायत खिरौनी सोहावल में महाराजा बिजली पासी की जयंती डॉ रामसुंदर सरोज की अध्यक्षता में बड़ी धूमधाम से मनाई गई जयंती समारोह के मुख्य अतिथि डॉ राम सुमेर भारती चेयरमेन खिरौनी रहे जयंती समारोह को संबोधित करते हुए डॉ राम सुमेर भारती ने कहा महाराजा बिजली पासी वीर शिरोमण रहे जिन्होंने अपने शासनकाल में विरोधियों को  मुंह तोड़ जवाब देने का काम करके उन्हें परास्त करने का काम करते थे हम उनके वंशज हैं पासी अपने आत्म सम्मान से कभी समझौता नहीं किया है आप इतिहास उठाकर देख ले यह बात कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सोहावल खिरौनी के चेयरमेन डॉ राम सुमेर भारती ने कहा जयंती समारोह को सिपाही बैजनाथ, पवन कुमार ग्राम विकास अधिकारी, बेकारू पासी, जग प्रसाद पासी,राम सवारे पासी, सियाराम पासी ,शिवसरन पासी, राम धीरज पासी, नंदलाल पासी, दिनेश पासवान सभासद ,नंदकिशोर पासी, राम निहोर ,डॉ राधेश्याम, शिवराम पासी, व अमन पासवान ने भी संबोधित किया जयंती समारोह में भारी संख्या में महिलाएं नव युवक मौजूद रहे।

🕔tanveer ahmad

26-12-2023-


सोहावल -अयोध्या । ग्राम पंचायत खिरौनी सोहावल में महाराजा बिजली पासी की जयंती डॉ रामसुंदर सरोज की अध्यक्षता में बड़ी धूमधाम से मनाई गई जयंती समारोह के मुख्य अतिथि...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article