Back to homepage

Latest News

बेलहरा नगर पंचायत चेयर पर्सन शबाना खातून की अध्यक्षता में आयोजित हुई बोर्ड बैठक

बेलहरा नगर पंचायत चेयर पर्सन शबाना खातून की अध्यक्षता में आयोजित हुई बोर्ड बैठक443

👤26-12-2023-

बेलहरा बाराबंकी: पूर्व जारी नियत एजेंडा सूचना के अनुसार मंगलवार को नगर पंचायत बेलहरा की बोर्ड बैठक कार्यालय नगर पंचायत बेलहरा में चेयर पर्सन शबाना खातून की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक मे नगर पंचायत बेलहरा के विकास कार्य, सफाई व्यवस्था, पेय जलपूर्ति व्यवस्था 15वाँ वित्त से प्रेषित प्रस्ताव, कर्मचारियों के वेतन वृद्धि तथा नगर में सडको, नालियों, नालो और एल0ई0डी0 लाइट अधिष्ठापन एवं विस्तार कार्य व शौचालय निर्माण, वाटर कूलर, आदि लगाये जाने के प्रस्ताव सर्वसम्मति के साथ पारित किय गये।  उक्त बैठक में चेयर पर्सन शबाना खातून,अधिशासी अधिकारी शिवमूर्ति नगर पंचायत नगर पंचायत सदस्य मृदुल शुक्ला,अवधेष कुमार सिंह, नितिन वर्मा, मो० अयाज खां, सन्त कुमार मौर्य,निजामुद्दीन एवं मो० सावेज खाँ उपस्थित रहे। और उक्त बोर्ड द्वारा नगर की खुशहाली एवं विकास हेतु उपरोक्त सभी मदों के विभिन्न कार्यों पर लगभग दो करोड चौदह लाख का खर्च होगा। इसके अतिरिक्त नगर क्षेत्र में खाली पड़ी निकाय भूमि / सम्पत्ति ( आबादी बंजर, कब्जायुक्त भूमि को मुक्त कराकर निकाय के आमजनहित में उपयोग किये जाने पर चर्चा की गयी। और सर्व सम्मति से समस्त प्रस्ताव पारित किया गया।

🕔फहीम सिद्दीकी

26-12-2023-


बेलहरा बाराबंकी: पूर्व जारी नियत एजेंडा सूचना के अनुसार मंगलवार को नगर पंचायत बेलहरा की बोर्ड बैठक कार्यालय नगर पंचायत बेलहरा में चेयर पर्सन शबाना खातून की अध्यक्षता...

Read Full Article
लिटिल स्टार क्रिकेट टीम के सौजन्य से टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का पूर्व विधायक ने फीता काट कर किया शुभारंभ

लिटिल स्टार क्रिकेट टीम के सौजन्य से टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का पूर्व विधायक ने फीता काट कर किया शुभारंभ483

👤26-12-2023-

सोहावल अयोध्या। अयोध्या के कोटसराय स्थित उर्मिला डिग्री कॉलेज मे लिटिल स्टार क्रिकेट टूर्नामेंट टीम के सौजन्य से ओपेन क्रिकेट टेनिस बॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर बीकापुर विधानसभा के पूर्व विधायक जितेंद्र सिंह बबलू ने फीता काटकर क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। वही लिटिल स्टार टूर्नामेंट के आयोजककरता संदीप सिंह ने बताया कि यह एक सप्ताह टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। यह कोट सराय रायपुर के ग्राम सभा के भाइयों की तरफ से सभी युवा लड़कों की तरफ से टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट काआयोजित किया जा रहा है। इसमें ₹35000 विजेता टीम के लिए रखा गया है। और रनर टीम के लिए 21000 रुपए का पुरस्कार रखा गया है। यह लिटिल स्टार टीम टूर्नामेंट आयोजन करता की तरफ से दिया जा रहा है। यह ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट है। इसमें अंतरराष्ट्रीय जो नियम लागू किए गए यह सभी के प्रेम सहयोग से हो रहा है। इस टूर्नामेंट ने अभी तक 24 टीमों ने भाग लिया है। इसका इस क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ बीकापुर विधानसभा से रायपुर पूर्व विधायक जितेंद्र सिंह उर्फ बबलू ने किया। एक सप्ताह के बाद इसका समापन भी  पूर्व विधायक जितेंद्र सिंह बबलू के द्वारा किया जाएगा वही संदीप सिंह ने बताया कि इस ग्राउंड पर ये हमारा पहला क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है।

🕔 मोहम्मद फहीम

26-12-2023-


सोहावल अयोध्या। अयोध्या के कोटसराय स्थित उर्मिला डिग्री कॉलेज मे लिटिल स्टार क्रिकेट टूर्नामेंट टीम के सौजन्य से ओपेन क्रिकेट टेनिस बॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ...

Read Full Article
महाराजा बिजली पासी की जयंती ग्राम सभा बरौली सोहावल  डॉ आर एस सरोज की अध्यक्षता में धूमधाम से मनाई गई

महाराजा बिजली पासी की जयंती ग्राम सभा बरौली सोहावल डॉ आर एस सरोज की अध्यक्षता में धूमधाम से मनाई गई813

👤26-12-2023-

सोहावल -अयोध्या । ग्राम पंचायत खिरौनी सोहावल में महाराजा बिजली पासी की जयंती डॉ रामसुंदर सरोज की अध्यक्षता में बड़ी धूमधाम से मनाई गई जयंती समारोह के मुख्य अतिथि डॉ राम सुमेर भारती चेयरमेन खिरौनी रहे जयंती समारोह को संबोधित करते हुए डॉ राम सुमेर भारती ने कहा महाराजा बिजली पासी वीर शिरोमण रहे जिन्होंने अपने शासनकाल में विरोधियों को  मुंह तोड़ जवाब देने का काम करके उन्हें परास्त करने का काम करते थे हम उनके वंशज हैं पासी अपने आत्म सम्मान से कभी समझौता नहीं किया है आप इतिहास उठाकर देख ले यह बात कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सोहावल खिरौनी के चेयरमेन डॉ राम सुमेर भारती ने कहा जयंती समारोह को सिपाही बैजनाथ, पवन कुमार ग्राम विकास अधिकारी, बेकारू पासी, जग प्रसाद पासी,राम सवारे पासी, सियाराम पासी ,शिवसरन पासी, राम धीरज पासी, नंदलाल पासी, दिनेश पासवान सभासद ,नंदकिशोर पासी, राम निहोर ,डॉ राधेश्याम, शिवराम पासी, व अमन पासवान ने भी संबोधित किया जयंती समारोह में भारी संख्या में महिलाएं नव युवक मौजूद रहे।

🕔tanveer ahmad

26-12-2023-


सोहावल -अयोध्या । ग्राम पंचायत खिरौनी सोहावल में महाराजा बिजली पासी की जयंती डॉ रामसुंदर सरोज की अध्यक्षता में बड़ी धूमधाम से मनाई गई जयंती समारोह के मुख्य अतिथि...

Read Full Article
अनूप पांडे (नकुल)बनाए गए भाo किoयूo(अरा. )के युवा जिला अध्यक्ष

अनूप पांडे (नकुल)बनाए गए भाo किoयूo(अरा. )के युवा जिला अध्यक्ष546

👤26-12-2023-

सोहावल अयोध्या। भारतीय किसान यूनियन आराजनैतिक की मंडलीय बैठक शहीद उद्यान अयोध्या में हुई संपन्न जिसमें संगठन मजबूती को लेकर चर्चा हुई और जनवरी 27, 28, 29, को प्रयागराज चिंतन शिविर मे मंडल के हर जिला अध्यक्ष को ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने को निर्देशित किया गया और सर्वसम्मति से अयोध्या से युवा जिला अध्यक्ष अनूप पांडे नकुल को नियुक्त किया गया और मनोनीत प्रमाण पत्र सौंपा गया पूर्व में अनूप पांडे जिला उपाध्यक्ष के तौर पर काम किया उनके अच्छे कर को देखते हुए बनाया गया और अनूप पांडे नकुल ने कहां की हम पूरी ईमानदारी से संगठन को मजबूती देकर आगे बढ़ने का काम करेंगे बैठक में वरिष्ठ प्रदेश सचिव फरी अहमद मंडल अध्यक्ष कृष्ण पाल वर्मा युवा मंडल अध्यक्ष कपिल वर्मा जिला अध्यक्ष अयोध्या अरविंद यादव महिला जिला अध्यक्ष सविता मौर्या महानगर अध्यक्ष अजय यादव सुधाकर वर्मा आलोक वर्मा गोल्डी आदि लोग मौजूद रहे

🕔मोहम्मद फहीम

26-12-2023-


सोहावल अयोध्या। भारतीय किसान यूनियन आराजनैतिक की मंडलीय बैठक शहीद उद्यान अयोध्या में हुई संपन्न जिसमें संगठन मजबूती को लेकर चर्चा हुई और जनवरी 27, 28, 29, को प्रयागराज...

Read Full Article
दलित सम्मान पंचायत में उमड़ी भीड़

दलित सम्मान पंचायत में उमड़ी भीड़557

👤26-12-2023-

आपके सम्मान के लिए हर लड़ाई लड़ने को तैयार बबलू सिंह

सोहावल अयोध्या। अयोध्या  के  कोटसराय स्थित उर्मिला महा बिद्यालय में सोमवार को दलित सम्मान महा पंचायत का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि वीकापुर के पूर्व विधायक जितेंद सिंह बबलू रहे। महापंचायत में सोहावल क्षेत्र के अनुसूचित जाति के   हजारो की संख्या में महिला पुरुषों  ने पहुचकर  बबलू सिंह जिंदाबाद का नारा लगाया।इस अवसर पर बोलते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि जब चुनाव आता है तो सब लोग वोट के चक्कर  में आपको अपना भाई बना लेते हैं और जीतने के बाद कोई सुधि नही लेता है।उन्होंने कहा कि जब मैं विधायक रहा अगर हमारे पास किसी भाई का फोन आया होतो  हमने आधी रात तुरन्त मदद की है।मैं आपसे वादा करता करता हूँ आप कभी भी किसी समय हमारे पास फोन करे आपका काम जरूर होगा उसके लिए हमे चाहे जो करना पड़े।कार्यकम में बोलते हुए अरुण भारती ने कहा कि बबलू भैया नेता नही बल्कि हमारे भाई है हमलोगों को अयोध्या जिले में अगर कोई सम्मान देने वाला नेता है तो अपने बबलू भैया ही है।अरुण भारती के इतना बोलते ही पंचायत में मौजूद लोगों ने हाथ उठाकर एक स्वर में बबलू भैया के साथ कंधे से कन्धा मिलकर चलने की कसम खायी।आज कार्यक्रम में आये सभी सम्मानित भाईयों बहनों को बिद्यालय के चियेरमैन विधायक पुत्र सूर्या सिंह की तरफ से जैकेट भेंट की गई।इस अवसर पर राम भवन रावत, राकेश गौतम अरविंद कोरी,राजेश कोरी,प्रवेश रावत,राम करन रावत,दुर्गेश सिंह,सुभम ओझा,डा0विजय निषाद, अनिल निषाद उत्तम शर्मा,अजीत सिंह दिनेश सिंह सहित भारी संख्या में लोग इकठ्ठा रहे।

🕔मोहम्मद फहीम

26-12-2023-


आपके सम्मान के लिए हर लड़ाई लड़ने को तैयार बबलू सिंह

सोहावल अयोध्या। अयोध्या  के  कोटसराय स्थित उर्मिला महा बिद्यालय में सोमवार को दलित सम्मान महा...

Read Full Article
शहीद भगतसिंह स्मृति ट्रस्ट ने किया कविगोष्ठी एवं गजल का आयोजन

शहीद भगतसिंह स्मृति ट्रस्ट ने किया कविगोष्ठी एवं गजल का आयोजन621

👤26-12-2023-

अयोध्या। शहीद भगतसिंह स्मृति ट्रस्ट, फ़ैज़ाबाद अयोध्या के तत्वावधान में "क्रिसमस की पूर्व संध्या एवं राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर साझी विरासत को समर्पित विश्व प्रसिद्ध शायर जॉन एलिया,सदी के महान गायक मोहम्मद रफी और महान लेखक व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पांडुरंग सदाशिव साने की याद में राजकीय शहीद उद्यान कचेहरी सिविल लाइन पार्क में एक कवि गोष्ठी एवं गजल का आयोजन, किया गया। साझा संस्कृति और गंगा-जमुनी तहज़ीब पर केन्द्रित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उर्दू के मशहूर तनकीदनिगार एडवोकेट रामजीत यादव " यराजी बेदार  ने की, मुख्य अतिथि के रूप में फैज़ाबाद के बड़े हास्य कवि लक्षयदीप शर्मा जी थे और विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ शायर इलतिफाक माहिर जी मौजूद रहे। गोष्ठी और नशिस्त का संचालन युवा शायर और जनवादी लेखक संघ के जिलाउपाध्यक्ष मुजम्मिल फिदा ने किया। इस कार्यक्रम का संयोजन ट्रस्ट के चेयरमेन सत्यभान सिंह ‘जनवादी’ द्वारा किया गया था। कार्यक्रम में उपस्थित सभी कवियों/शायरों द्वारा अपनी कविता, नज़्म और अशआर की प्रस्तुति की गयी। मशहूर शायर इल्तिफात माहिर ने सुनाया,घटा बरसात दरिया की रबानी कौन लिक्खेगा ‘अगर सब आग लिक्खेंगे तो पानी कौन लिक्खेगा’, वहीं कवि राजीव श्रीवास्तव का कलाम था कि ‘आग में जलना ही मुकद्दर था, गरचे पानी बहुत मयस्सर था’। नशिस्त को परवान चढ़ाते हुए राष्ट्रीय शायर नदीम ने सुनाया  ‘इक़ समुन्दर कह रहा है मुझको पानी चाहिए’। निज़ामत कर रहे मुजम्मिल फिदा ने पेश किया कि ‘वह भी जान देते हैं, हम भी फिदा हैं उनपर’,  हिन्दी कवि नीरज सिन्हा ‘नीर’ ने अपनी कविता प्रस्तुत की, ‘संसद में जितने नेता हैं, सबके सब हैं इच्छाधारी’ और इसी ज़मीन पर वरिष्ठ शायर याराजी बेदार ने पढ़ा कि ‘यह सियासी दूध है कुछ देर में फट जाएगा’। इसी सिलसिले में  कार्यक्रम में रामदास सरल ने का बताई आपन सोचब सब बेकार होइगवा,बुधिया माई के दुलारै मा गवाँर होइगवा,पाठ से श्रोताओं को विचार-विह्वल कर दिया,कवि जयप्रकाश श्रीवास्तव  ने "मैं जीवन निर्झरणी हूं।
कल कल बहती रहती हूं पढ़कर वाह वाही लुटा,संगीतकर्मी सुधीर श्रीवास्तव,राजेश जी,राजीव श्रीवास्तव व डाक्टर शशि मिश्रा ने गीत गाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।कार्यक्रम में अवध पीपुल फोरम के अध्यक्ष आफाक,आशीष,वरिष्ठ संगीत कर्मी घनश्याम जी,वाहिद अली,अखिलेश सिंह,डाक्टर शशि मिश्रा, महावीर पाल,लेखक रामदास सरल, सहित दर्जनों साहित्य प्रेमी मौजूद रहे।

🕔‘तुफैल अहमद

26-12-2023-


अयोध्या। शहीद भगतसिंह स्मृति ट्रस्ट, फ़ैज़ाबाद अयोध्या के तत्वावधान में "क्रिसमस की पूर्व संध्या एवं राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर साझी विरासत को समर्पित...

Read Full Article
चिरंजीव नर्सिंग इंस्टीट्यूट में ए. एन. एम पंचम बैच एवं जी. एन. एम चतुर्थ बैच छात्राओं का विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया

चिरंजीव नर्सिंग इंस्टीट्यूट में ए. एन. एम पंचम बैच एवं जी. एन. एम चतुर्थ बैच छात्राओं का विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया691

👤24-12-2023-

सोहावल अयोध्या। अयोध्या शहर के चिरंजीव नर्सिंग इंस्टीट्यूट में ए. एन. एम व जी. एन. एम की छात्राओं ने फेयरवेल पार्टी पर संस्कृति नृत्य का आयोजन किया।  जिसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि चिरंजीव हॉस्पिटल एवं नर्सिंग इन्स्टीट्यूट के चेयरमैन डॉ. उमेश चौधरी व  निदेशिका डॉ. जयन्ती चौधरी द्वारा दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया । इस कार्यक्रम में छात्राओं ने हरियाणवी व पंजाबी गीतों पर नृत्य कर कार्यक्रम का समा बांधा व खूब मनोरंजन किया। छात्राओं की गजब की प्रतिभा एवं एक से बढ़कर एक प्रस्तुति छात्राओं ने पेश की।उसी कार्यक्रम में नर्सिंग इन्स्टीट्यूट के चेयरमैन डॉ. उमेश चौधरी ने अपने सम्बोधन में नर्सिंग की छात्राओं को कर्त्तव्य निष्ठा, ईमानदारी, मेहनत व अच्छे ज्ञानोपार्जन के साथ जीवन में आगे बढ़ाने हेतु प्रेरित किया एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी, नर्सिंग इन्स्टीट्यूट के प्रधानाचार्य डॉ.  विशाल अलवर्ट  ने छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।छात्राओं में एक ओर जहां कार्यक्रम को लेकर जोश व उत्साह नजर आ रहा था, वहीं सीनियर की विदाई को लेकर उनके मन में  उदासी थी।इस मौके पर नर्सिंग इंस्टिट्यूट के प्रशासनिक अधिकारी रविमणि चौधरी, प्रबंधक के. पी. मिश्र, रिंकी शुक्ला, असूतोष, प्रियम्वदा, गायत्री, वंदना, स्वर्णलता ,अंकिता, सुचिता , विजेन्द्र सहित अन्य सभी की सभी छात्राएं मौजूद रही।

🕔tanveer ahmad

24-12-2023-


सोहावल अयोध्या। अयोध्या शहर के चिरंजीव नर्सिंग इंस्टीट्यूट में ए. एन. एम व जी. एन. एम की छात्राओं ने फेयरवेल पार्टी पर संस्कृति नृत्य का आयोजन किया।  जिसका शुभारम्भ...

Read Full Article
अखिल भारतीय जानकी सेना संगठन ने 528 वा भव्य ऐतिहासिक सुंदरकांड का आयोजन अयोध्या में किया

अखिल भारतीय जानकी सेना संगठन ने 528 वा भव्य ऐतिहासिक सुंदरकांड का आयोजन अयोध्या में किया22

👤24-12-2023-

सोहावल अयोध्या। पिछले कई वर्षों से लगातार जन सेवा और धर्म जागरण के क्षेत्र में कार्यरत अखिल भारतीय जानकी सेना संगठन के द्वारा इस बार 528 वा भव्य ऐतिहासिक सुंदरकांड का आयोजन अयोध्या में धूमधाम से संपन्न हो गया। यह आयोजन 23 दिसंबर को दोपहर 2 बजे श्री राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास जी महाराज के सानिध्य में हुआ।वही महामंडलेश्वर पुरुषोत्तम दास जी महाराज ने बताया कि जानकी सेना संगठन के द्वारा पिछले कई वर्षों से हर वर्ष तीर्थ क्षेत्र सुंदरकांड किया जाता है।इसी श्रृंखला में इस बार प्रभु श्री राम जन्मभूमि अयोध्या के मणिराम दास छावनी में श्री जन्मभूमि सुंदरकांड होना तय हुआ और मध्य प्रदेश के शिवपुरी से 350 सदस्यों ने 23 दिसंबर को दोपहर में अयोध्या जी में विशाल ऐतिहासिक सुंदरकांड पढ़ा। अयोध्या में पहले से ही व्यवस्था की देखरेख में लगे उन्होंने बताया कि सुंदरकांड की तैयारी पिछले दो महीने से लगातार जारी थी शिवपुरी से दो बस,15 चार पहिया वाहन एवं ट्रेन के माध्यम से 350 लोगों का समूह शिवपुरी से एवं भारत के अलग-अलग हिस्सों से 1100 लोगों के करीब इस आयोजन में शामिल हुए. तो वही संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम सिंह रावत ने बताया कि इस आयोजन हेतु भारतवर्ष के अलग-अलग हिस्सों से भी कई लोग डायरेक्ट अयोध्या जी पहुंच रहे हैं। इस ऐतिहासिक सुंदरकांड में भारत के कई राष्ट्रीय संत अलग-अलग मठ मंदिर आश्रम से भी पहुंदे और उन्होंने सुंदरकांड आयोजन का आनंद लिया।

🕔tanveer ahmad

24-12-2023-


सोहावल अयोध्या। पिछले कई वर्षों से लगातार जन सेवा और धर्म जागरण के क्षेत्र में कार्यरत अखिल भारतीय जानकी सेना संगठन के द्वारा इस बार 528 वा भव्य ऐतिहासिक सुंदरकांड...

Read Full Article
पटरंगा थाने में दो मोटरसाइकिल की हुई नीलामी

पटरंगा थाने में दो मोटरसाइकिल की हुई नीलामी653

👤24-12-2023-

भेलसर/अयोध्या। रुदौली सर्किल क्षेत्र के थाना पटरंगा प्रांगण में शनिवार को वर्षो से जमा दो मोटरसाईकिल की नायब तहसीलदार अनूप कुमार श्रीवास्तव की मौजूदगी में हीरो होंडा साइन एवं एफ जेड की नीलामी हो गई। दोनों बाइको की बोली 18000 व 19500 रूपये में की गई। दोनों बाइकों की सर्वाधिक बोली आशीष तिवारी पुत्र रमाकांत तिवारी निवासी राम सनेहीघाट के पक्ष में की गई। वही डीसीएम वाहन की निर्धारित राशि बड़ी बोली न लगने के चलते डीसीएम वाहन की नीलामी नहीं हो पाई है। इस अवसर पर पटरंगा थाना अध्यक्ष ओमप्रकाश सहित समस्त पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।

🕔 फ़हीम अहमद

24-12-2023-


भेलसर/अयोध्या। रुदौली सर्किल क्षेत्र के थाना पटरंगा प्रांगण में शनिवार को वर्षो से जमा दो मोटरसाईकिल की नायब तहसीलदार अनूप कुमार श्रीवास्तव की मौजूदगी में...

Read Full Article
30 दिसंबर को पीएम मोदी करेंगे 15 किलोमीटर का रोड शो

30 दिसंबर को पीएम मोदी करेंगे 15 किलोमीटर का रोड शो276

👤24-12-2023-

सोहावल अयोध्या। अयोध्या 30 दिसंबर को श्री राम एयरपोर्ट औऱ अयोध्या धाम रेलवे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन करेंगे फिर उसके बाद जनसभा के साथ-साथ अयोध्या में रोड शो करेंगे।लगभग 15 किलोमीटर का रोड शो होगा, मोदी का रोड शो एनएच 27 हाईवे धर्म पथ होते हुए लता मंगेशकर चौक से हो कर राम पथ टेढ़ी बाजार मोहबरा चौराहे से घूम कर जाएगा अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन। वही कमिश्नर गौरव दयाल ने बताया कि 30 दिसंबर को प्रस्तावित है अयोध्या एयरपोर्ट और अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन, वंदे भारत व अमृत भारत ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी, अयोध्या एयरपोर्ट के बगल मैदान में जनसभा को करेंगे संबोधित, एयरपोर्ट से लेकर अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन तक बाय रोड आएंगे पीएम मोदी, करेंगे रोड शो, रोड शो के दौरान स्वागत की की गई है व्यवस्था, आम जनमानस भी अपने स्तर से स्वागत करेंगे।

🕔tanveer ahmad

24-12-2023-


सोहावल अयोध्या। अयोध्या 30 दिसंबर को श्री राम एयरपोर्ट औऱ अयोध्या धाम रेलवे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन करेंगे फिर उसके बाद जनसभा के साथ-साथ अयोध्या...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article