Back to homepage

Latest News

हरदोईया पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा

हरदोईया पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा36

👤22-12-2023-

अमेठी विकास खंड शाहगढ़ के हरदोईया में विकसित भारत संकल्प यात्रा शुक्रवार दोपहर को पहुंची, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आर एस एस जिला पदाधिकारी भाजपा नेता उमा शंकर शुक्ला रहे। इसके बाद संकल्प यात्रा ग्राम सभा तेजगढ़ पहुंची। जहां ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को लेकर 14 विभागों के स्टाल पर ग्रामीणों को जानकारी दी गई, कार्यक्रम में किसान क्रेडिट कार्ड और आयुष्मान कार्ड धारकों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किया गया। प्रधानमंत्री के संदेश को सुनाते हुए पंचप्रण की शपथ दिलाई गई।  इसके पूर्व संकल्प यात्रा विकास खंड के ग्रामसभा चंदौकी, उलरा, पिछौरा, रामशाहपुर में हो चुकी हैं। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष राधेश्याम चौहान, पूर्व मंडल अध्यक्ष घिसन मिश्र, आनंद, काशी प्रसाद मिश्र आदि मौजूद रहे।

🕔असद हुसैन

22-12-2023-


अमेठी विकास खंड शाहगढ़ के हरदोईया में विकसित भारत संकल्प यात्रा शुक्रवार दोपहर को पहुंची, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आर एस एस जिला पदाधिकारी भाजपा नेता उमा शंकर...

Read Full Article
सांसदों का निलंबन पर भड़के सपा कार्यकर्ता दिया ज्ञापन

सांसदों का निलंबन पर भड़के सपा कार्यकर्ता दिया ज्ञापन658

👤22-12-2023-

अमेठी जिला मुख्यालय पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सांसदो के निलंबन को लेकर सड़क पर उतर गए, और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एस डी एम को दिया। गौरतलब हो कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर जिलाध्यक्ष राम उदित यादव के नेतृत्व में सपाइयों का हजूम सपा कार्यालय से निकल कलेक्ट्रेट पहुंच धरना पर बैठ गया। ज्ञापन एसडीएम आशीष सिंह को देते हुए जिला महासचिव अरशद अहमद ने सुनाते हुए कहा कि मौजूदा राजनैतिक घटनाक्रम को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया, जिसमें उन्होंने मांग की हैं कि संसद भवन में घुसे युवकों की जानकारी मांगने पर 142 सांसदो को निलम्बित कर दिया, जो देश के लोकतंत्र के इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ। और यह सब लोकतंत्र का हनन हैं, सरकार जनता से जुड़े मुद्दों से भाग रही हैं तथा मनमाने ढंग से संसद चला रही हैं। देश में जघन्य अपराध, अन्याय, अत्याचार, बेरोजगारी, दवाई, सिंचाई, पढ़ाई जैसे संवेदनशील मुद्दों पर चुप हैं, यह सरकार जनता की आवाज दबाने का कार्य कर रही हैं। जिससे जिले के सपा नेताओं में बड़ा ही आक्रोश हैं। धरना में डॉ रुदल यादव, तुफैल खान, डॉ सी पी यादव, आर के यादव, आनंद वर्मा, राजमोहन यादव, सोनू अंसारी, विमलेश सरोज आदि मौजूद रहे।

🕔असद हुसैन

22-12-2023-


अमेठी जिला मुख्यालय पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सांसदो के निलंबन को लेकर सड़क पर उतर गए, और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एस डी एम को दिया। गौरतलब हो कि राष्ट्रीय...

Read Full Article
कबड्डी में कहुआ,मरूई तथा वालीबॉल में पलिया बनी विजेता

कबड्डी में कहुआ,मरूई तथा वालीबॉल में पलिया बनी विजेता545

👤22-12-2023-
मिल्कीपुर(अयोध्या)। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग की ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता इनायतनगर मिल्कीपुर के पांच नंबर खेल मैदान पर शुक्रवार को आयोजित की गई।खेल प्रतियोगिता के कबड्डी सीनियर वर्ग में कहुआ की टीम विजेता तथा करमडांडा की टीम उपविजेता रही उसने फाइनल में 20-18 से रोमांचक मुकाबला जीता।जूनियर बालिका वर्ग में पुष्प प्रताप इंटर कॉलेज इनायतनगर की टीम ने कहुआ की टीम 25-16 से हराया।जूनियर कबड्डी बालक वर्ग में के रोमांचक मैच में मरूई गणेशपुर की टीम ने रोमांचक मुकाबले में अंतिम समय में एक अंक 20-19 से करमडांडा को हराया। सब जूनियर बालक वर्ग में टिकरा की टीम विजेता और इनायतनगर की उपविजेता रही।

वॉलीबॉल सीनियर पुरुष के फाइनल मुकाबले में आजाद इंटर कॉलेज पलिया जगमोहन की टीम ने कहुआ की टीम को 15-7,15-13 के दो सीधे सेटों में हराया तथा महिला वर्ग में आजाद इंटर कॉलेज की टीम ने पुष्प प्रताप इंटर कॉलेज की टीम को 15- 12,15- 9 से हराया।

प्रतियोगिता में 100 मी फर्राटा दौड़ जूनियर पुरुष वर्ग में करमडांडा के विशाल पुत्र राम गोपाल प्रथम,कहुआ के आकाश पांडेय द्वितीय, मरूई गणेशपुर के बृजेश तृतीय स्थान पर रहे।जूनियर बालिका वर्ग में  इनायतनगर की सोनी यादव प्रथम,कहुआ की लक्ष्मी द्वितीय तथा अनामिका तृतीय रही।सीनियर पुरुष वर्ग 100 मीटर दौड़ में सेवरा के करन प्रथम,मवई खुर्द के सत्यम द्वितीय,गोठवारा के शिवम तृतीय रहे।
400 मी जूनियर पुरुष वर्ग में अजरौली के मोहित कुमार प्रथम,करमडांडा के विशाल द्वितीय,मरूई गणेशपुर के बृजेश तृतीय स्थान पर रहे।400 मीटर सीनियर पुरुष  दौड़ में सरियावां के अवनीश कुमार प्रथम, डीली गिरधर के अमरजीत सिंह द्वितीय,मवई खुर्द के प्रणव शुक्ल तृतीया रहे।400 मीटर जूनियर बालिका वर्ग में इनायतनगर की सोनी यादव प्रथम,किनौली की सृष्टि शर्मा द्वितीय,पलिया जगमोहन की सविता तृतीय स्थान पर रहीं।1500 मी पुरुष वर्ग दौड़ में मिल्कीपुर के दिव्यांश प्रथम,सिरसिर के आशीष कुमार द्वितीय,डीलीगिरधर के अमरजीत तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग सब जूनियर 800 मीटर दौड़ में बसांवा की अर्चिता प्रथम, कहुआ की पल्लवी पांडेय द्वितीय तथा लक्ष्मी तृतीय स्थान पर रहीं।

खेलकूद प्रतियोगिता की अध्यक्षता बीडीओ कृष्ण कुमार सिंह तथा संचालन बीओ अरविंद वाजपेई ने किया। प्रतियोगिता में रेफरी और निर्णायक के रूप में मिल्कीपुर व्यायाम शिक्षक राकेश सिंह,अजय भारत सिंह,वकार अहमद,विपिन सिंह,उदय राज,जितेंद्र यादव,वीरेंद्र कुमार,मनोज यादव,नीतू यादव,इंद्रजीत यादव,जगतपाल पांडेय,दातादीन यादव,राम सूरत शर्मा ने भूमिका निभाई।

🕔tanveer ahmad

22-12-2023-

मिल्कीपुर(अयोध्या)। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग की ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता इनायतनगर मिल्कीपुर के पांच नंबर खेल मैदान पर शुक्रवार को आयोजित...

Read Full Article
लापरवाही एनएच विभाग की,भुगत रही जनता

लापरवाही एनएच विभाग की,भुगत रही जनता178

👤22-12-2023-

भेलसर/अयोध्या। लखनऊ गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग भेलसर चौराहे पर बने सर्विस रोड के किनारे एनएच विभाग द्वारा जल निकासी के लिए नाला निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढों में पानी भर जाने से जल निकासी नही हो पा रही है। जिससे नाले का दूषित पानी सर्विस रोड पर बह रहा है।जिससे प्रदूषण फैलाने का खतरा बना हुआ है।गड्ढों में राहगीरों का चलना दूभर हो गया है।उसे गड्ढों की वजह से राहगीर गिरकर चोटहिल हो रहे है।कई बार लोगों ने इसकी शिकायत भी की लेकिन एनएचआई विभाग के कान में जू नही रेंग रही है।एनएचआई विभाग की इस भारी लापरवाही की दंश जनता को झेलनी पड़ रही है।मामले में रुदौली एसडीएम अंशिका दिक्षित ने बताया कि नाला निर्माण के लिए संबंधित कार्यदायी संस्था को जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरू करने के लिए निर्देशित किया गया है जल्द ही निर्माण कार्य शुरू करा दिया जायेगा।

🕔 फ़हीम अहमद

22-12-2023-


भेलसर/अयोध्या। लखनऊ गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग भेलसर चौराहे पर बने सर्विस रोड के किनारे एनएच विभाग द्वारा जल निकासी के लिए नाला निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढों...

Read Full Article
राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली का आयोजन

राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली का आयोजन776

👤22-12-2023-

महमूदाबाद सीतापुर। फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय महमूदाबाद में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं द्वारा रोड सेफ्टी क्लब के अंतर्गत अभिग्रहीत ग्राम गुलरामऊ में सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसमें स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं द्वारा घर घर जाकर आम जनमानस को सड़क सुरक्षा के नियमों, निर्देशों, संकेतों के प्रति संवेदनशील किया गया। उनको इस बात के लिए सचेत किया गया कि जब भी आप दो पहिया वाहन चलाते हो हर हाल में हेलमेट अवश्य लगाएं। वहीं दूसरी ओर चार पहिया वाहन धारकों से यह अपेक्षा की गई कि वह जब भी अपने वाहन चलाएं सीट बेल्ट बांधकर ही चलाएं, जिससे न केवल उनके जीवन की सुरक्षा होगी अपितु सड़क मार्ग पर आवागमन कर रहे आम लोगों के जीवन की भी सुरक्षा हो सकेगी। कार्यक्रम का नेतृत्व महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी रवींद्र प्रताप सिंह द्वारा किया गया।

🕔फहीम सिद्दीकी

22-12-2023-


महमूदाबाद सीतापुर। फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय महमूदाबाद में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत...

Read Full Article
नौचंदी जुमेरात (बृहस्पतिवार) को शहर की सूफी दरगाहो पर जायरीनो की रौनक बाबा जी

नौचंदी जुमेरात (बृहस्पतिवार) को शहर की सूफी दरगाहो पर जायरीनो की रौनक बाबा जी46

👤22-12-2023-

 अयोध्या 22 दिसंबर 2023 कल(बृहस्पतिवार) नौचंदी जुमेरात के अवसर पर अयोध्या धाम अयोध्या व अयोध्या कैंट अयोध्या की मशहूर सूफी दरगाहो पर जारिनों काफी रौनक देखने को मिली।
 अयोध्या धाम अयोध्या  की मशहूर दरगाह हजरत बड़ी बि साहिबा (बड़ी बुआ) रहमतुल्लाह आलैह (खादिम श्री मुमताज अली) बेनीगंज। दरगाह हजरत शीश पैगंबर अलैहिस्सलाम (खादिम श्री सैय्यद आसिफ फिरदौस) सन्निकट मणि पर्वत। दरगाह हजरत शाह इब्राहिम शाह रहमतुल्लाह आलैह (खादिम श्री बाबा जुनैद कादरी/उवैस कादरी) अड़गड़ा। दरगाह हजरत मखदूम शेख शमसुद्दीन फरियाद रस रहमतुल्लाह आलैह (खादिम श्री काशिफ शेख चौधरी) बक्सरिया टोला। दरगाह हज़रत नूह अलेहिस्सलाम (खादिम बाबा मोहम्मद नईम) कोतवाली अयोध्या के पीछे।  दरगाह हजरत शाह फ़तेहुल्लाह शाह (खादिम बाबा राशिद कादरी) अशर्फी भवन चौराहा। दरगाह हजरत शाहजमल आलिया (खादिम बाबा याकूब)गोलाघाट।  अयोध्या कैंट अयोध्या जमथरा रोड कैंट दरगाह हजरत दौलत शाह रहमतुल्ला अलैह (खादिम बाबा जुबेर आलम छोटू/ सेक्रेटरी श्री नसीम खान ठेकेदार) जिला कारागार के पीछे दरगाह हजरत गुलाब शाह रहमतुल्लाह आलैह (खादिम बाबा मजीद खान) पुरानी सब्जी मंडी मोड दरगाह हजरत रहीम शाह बाबा (शहीद मर्द) रहमतुल्ला आलैह (खादिम बाबा कृष्ण वारसी) पुरानी सब्जी मंडी दरगाह हजरत शहीद मर्द रहमतुल्ला अलैह(खादिम बाबा दानिश वारसी) दरगाह हजरत शहीद मर्द रहमतुल्ला आलैह खीरगली बगिया (खादिम बाबा नौशाद वारसी/ वारिस अली) दरगाह हजरत नियाज शाह रहमतुल्लाह आलैह नॉर्मल स्कूल के बगल सब्जी मंडी (खादिम बाबा हसीमुद्दीन) पुलिस लाइन टीला दरगाह हजरत शहीद मर्द रहमतुल्लाह आलैह(खादिम बाबा नसीम उर्फ नाटे) मोहल्ला लालबाग छोटी बड़ी दरगाह शहीद मर्द रहमतुल्लाह आलैह/ बारादरी/20 दरी (खादिम बाबा जाहिद खाँ वारसी) तथा शहर की अन्य दरगाहो पर भी भारी संख्या में जायरीनो का आना जाना लगा रहा। शहर के मुस्लिम धर्मगुरु मुफ्ती श्री श्री मुहम्मद ज़ीशान रजा मिस्बाही  पिरिंसपल  दारुल उलूम नूरूल हक़ चिररा मुहम्मद पुर /मुफ्ती ए अवध श्री श्री मुफ्ती मोईनुद्दीन अशरफी/श्री मुफ्ती मोहम्मद शमसुल कमर फैजी/श्री मुफ्ती मोहम्मद  रफीउज्जमां/श्री मौलाना फैसल हाशमी/ हाफिज श्री ताहिर लखनवी/ हाफिज श्री मारूफ /हाफिज श्री मोहम्मद अहमद/ हाफिज मुनव्वर अली आदि का कहना है कि जनपद अयोध्या फैजाबाद की धरती पर बहुत से पाय के बुजुर्ग आराम फरमा है लोगों को उनके मजारों की जियारत कर फैज हासिल करना चाहिए और पांच वक्त की नमाज पाबंदी के साथ पढ़ना भी बेहद जरूरी है।  नौचंदी जुमेरात के अवसर दरगाहों के समस्त खादिमों द्वारा खास नजरों नियाज पेश की और लोगों को तबर्रुक वितरण किए गए शहर की सभी दरगाहो के खादिमो द्वारा जायरियों की सहूलियत के लिए माकूल इंतजाम भी किए गए थे।

🕔तुफैल अहमद

22-12-2023-


 अयोध्या 22 दिसंबर 2023 कल(बृहस्पतिवार) नौचंदी जुमेरात के अवसर पर अयोध्या धाम अयोध्या व अयोध्या कैंट अयोध्या की मशहूर सूफी दरगाहो पर जारिनों काफी रौनक देखने को मिली।
 अयोध्या...

Read Full Article
ग्राम पंचायत नैनामऊ मे ग्राम चौपाल का आयोजन हुआ

ग्राम पंचायत नैनामऊ मे ग्राम चौपाल का आयोजन हुआ279

👤22-12-2023-
मसौली बाराबंकी। ग्राम पंचायत नैनामऊ मे अवर अभियंता लघु सिंचाई अरुण कुमार व्यास तथा ग्राम पंचायत हेतमपुर  मे सहायक विकास अधिकारी आई एस बी मदन गोपाल कन्नौजिया की अध्यक्षता में ग्राम चौपाल का आयोजन हुआ। जिसमें चार शिकायतें आई जिसमें एक का मौके पर निस्तारण किया गया।शेष तीन के निस्तारण के निर्देश दिए गए।
ग्राम पंचायत हेतमपुर मे मदन गोपाल कनौजिया के  समक्ष  आशाराम वृद्धा पेंशन के लिए प्रार्थना पत्र दिया तो वही लालाजी ने किसान सम्मान निधि के लिए प्रार्थना पत्र दिया।
ग्राम पंचायत नैनामऊ में अरुण कुमार व्यास के समक्ष उर्मिला ने परिवार रजिस्टर नकल का आवेदन किया तो सचिव जैसराम ने मौके पर ही परिवार रजिस्टर नकल देकर निस्तारण किया वही रूवि ने प्रधानमंत्री आवास के लिए प्रार्थना पत्र दिया तो सचिव जैसराम ने बताया कि आपका सूची में नाम आते ही आवास दिया जायेगा  इस मौके पर ग्राम प्रधान हेतमपुर दिनेश कुमार, ग्राम पंचायत नैनामऊ मोहम्मद नईम, पंचायत सचिव अकिब जमाल , जैसराम, पंचायत सहायक एवं ग्रामीण मौजूद रहे।

🕔फहीम सिद्दीकी

22-12-2023-

मसौली बाराबंकी। ग्राम पंचायत नैनामऊ मे अवर अभियंता लघु सिंचाई अरुण कुमार व्यास तथा ग्राम पंचायत हेतमपुर  मे सहायक विकास अधिकारी आई एस बी मदन गोपाल कन्नौजिया की अध्यक्षता...

Read Full Article
यूपी एजुकेशनल मिनिस्टीरियल ऑफिसर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के नेतृत्व में जनपद व देवीपाटन मंडल के पदाधिकारी ने अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया

यूपी एजुकेशनल मिनिस्टीरियल ऑफिसर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के नेतृत्व में जनपद व देवीपाटन मंडल के पदाधिकारी ने अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया370

👤22-12-2023-
सोहावल अयोध्या। यूपी एजुकेशनल मिनिस्टीरियल ऑफिसर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के नेतृत्व में प्रांतीय पदाधिकारी द्वारा संगठन के 30 सूत्रीय मांगों पर बनी सहमति के अनुसार प्रकरण का निस्तारण प्रदेश स्तर के उच्च अधिकारियों द्वारा न किए जाने के कारण प्रांतीय नेतृत्व के आवाहन पर अयोध्या मंडल के शिक्षा भवन कार्यालय प्रांगण में  एक दिवसीय धरना जनपद स्तर पर एवं को एक दिवसीय धरना मंडल स्तर के कार्यालय पर अयोध्या और देवीपाटन मण्डल संयुक्त  के पदाधिकारी द्वारा एक दिवसीय धरना आयोजित किया गया जिसमें देवीपाटन मंडल के मंडलीय सचिव मोहम्मद कासिम, अभिषेक साहू, वरुण गौरव, सुधीर कुमार, मनोहर लाल, मनोज कुमार, प्रदीप पांडेय, अभय प्रताप सिंह तथा जनपद बलरामपुर के जनपदीय अध्यक्ष प्रदीप कुमार पाण्डेय व अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

🕔tanveer ahmad

22-12-2023-

सोहावल अयोध्या। यूपी एजुकेशनल मिनिस्टीरियल ऑफिसर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के नेतृत्व में प्रांतीय पदाधिकारी द्वारा संगठन के 30 सूत्रीय मांगों पर बनी सहमति के अनुसार...

Read Full Article
अयोध्या कुश्ती संघ का अध्यक्ष संजय सिंह की जीत पर संकट मोचन सेना के अध्यक्ष का बयान

अयोध्या कुश्ती संघ का अध्यक्ष संजय सिंह की जीत पर संकट मोचन सेना के अध्यक्ष का बयान627

👤22-12-2023-

सोहावल अयोध्या। अयोध्या कुश्ती संघ के चुनाव में सांसद बृजभूषण शरण सिंह के करीबी अध्यक्ष प्रत्याशी संजय सिंह उर्फ बब्लू की जीत पर अयोध्या में मना जश्न। हरियाणा लॉबी को बुरी तरह से हराने वाले नवनिर्वाचित कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय सिंह बब्लू की जीत पर हनुमानगढ़ी में मनाया गया जश्न। धर्म सम्राट पूर्व अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत ज्ञानदास के उत्तराधिकारी व संकट मोचन सेना के अध्यक्ष बाबा संजय दास ने हनुमागढ़ी के वरिष्ठ सन्तो को मिठाई खिलाकर जताई खुशी। कहा कुश्ती को एक बार फिर बढ़ावा मिलेगा। बढ़ते रहेंगे स्वर्ण पदक सभी खिलाड़ियों को राजनीति छोड़ करके खेल में रुचि लेनी चाहिए खेल को बढ़ावा देना चाहिए जिस देश आगे बढ़ सके।

🕔tanveer ahmad

22-12-2023-


सोहावल अयोध्या। अयोध्या कुश्ती संघ के चुनाव में सांसद बृजभूषण शरण सिंह के करीबी अध्यक्ष प्रत्याशी संजय सिंह उर्फ बब्लू की जीत पर अयोध्या में मना जश्न। हरियाणा...

Read Full Article
दुकान के बाहर हवाई फायरिंग करके दहशत फैलाने वाला युवक गिरफ्तार

दुकान के बाहर हवाई फायरिंग करके दहशत फैलाने वाला युवक गिरफ्तार277

👤22-12-2023-

उन्नाव। थाना कोतवाली सदर पुलिस द्वारा दुकान के बाहर हवाई फायरिंग करके दहशत फैलाने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। भरत सिंह पुत्र स्व श्याम बिहारी सिंह म0नं0 769 गांधी नगर उन्नाव की प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली सदर पर मु0अ0स0 1033/23 धारा 386 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया। दौराने विवेचना मुकदमा उपरोक्त में धारा 307 की बढ़ोतरी की गई।को मुकदमा में नामजद फरार धर्मपाल सिंह पुत्र स्व0 रामनरेश सिंह निवासी मसवासी थाना कोतवाली  हाल पता 37 गांधी नगर थाना कोतवाली सदर को कानपुर लखनऊ हाइवे के पास निराला नगर पी0डी0 नगर तिराहा से गिरफ्तार किया गया | गिरफ्तार अभियुक्त के कब्ज़े से घटना में प्रयुक्त एक अदद तमंचा 315 बोर तथा नाल में फसा एक अदद खोखा 315 बोर बरामद हुआ | गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट की बढोत्तरी की गई है।

🕔 लखनऊ का अभिमान

22-12-2023-


उन्नाव। थाना कोतवाली सदर पुलिस द्वारा दुकान के बाहर हवाई फायरिंग करके दहशत फैलाने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। भरत सिंह पुत्र स्व श्याम बिहारी सिंह म0नं0...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article