Back to homepage

Latest News

अपर चीनी आयुक्त, उ०प्र०, लखनऊ के निर्देशन में गठित जाँच टीम द्वारा रौज़ागाँव चीनी मिल का किया निरीक्षण

अपर चीनी आयुक्त, उ०प्र०, लखनऊ के निर्देशन में गठित जाँच टीम द्वारा रौज़ागाँव चीनी मिल का किया निरीक्षण284

👤23-12-2023-

रुदौली (अयोध्या) अपर चीनी आयुक्त, उ०प्र०, लखनऊ के निर्देशन में गठित जाँच दल के सदस्य उमानाथ तिवारी व प्रेमशंकर सिंह ने संयुक्त रूप से  रौज़ागाँव शुगर मिल का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान तौल काँटो पर बाँट रखकर काँटो की शुद्धता की जाँच की साथ ही मैन्युअल कांटे का भी निरीक्षण किया। यार्ड में रेन बसेरा व उसमे मोबाइल चार्जिंग सुविधा, स्वच्छ पेय जल, शौचालय, अलावा की उचित व्यवस्था मिली। साथ ही गन्ने की गाड़ियों पर रिफ्लेक्टर लगाए जाने का कार्य देखा गया, इस मौके पर विभागाध्यक्ष (गन्ना) हरदयाल सिंह, गन्ना प्रबंधक विकास सिंह, गेट इंचार्ज अजीत राय, उप प्रबंधक शमशेर सिंह, विजय शकर आदि उपस्थित रहे। साथ ही इकाई प्रमुख ने बताया कि चीनी मिल द्वारा 13-12-2023 तक खरीद किये गए गन्ने का गन्ना मूल्य भुगतान किसानों के बैंक खाते में भेजा जा चुका है

🕔tanveer ahmad

23-12-2023-


रुदौली (अयोध्या) अपर चीनी आयुक्त, उ०प्र०, लखनऊ के निर्देशन में गठित जाँच दल के सदस्य उमानाथ तिवारी व प्रेमशंकर सिंह ने संयुक्त रूप से  रौज़ागाँव शुगर मिल का निरीक्षण...

Read Full Article
बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ" योजनांतर्गत पीसीपीएनडीटी एक्ट पर आधारित एक दिवसीय कार्यशाला का किया गया आयोजन529

👤22-12-2023-

अमेठी स्वास्थ्य विभाग एवं महिला कल्याण विभाग द्वारा मुंशीगंज स्थित एचएएल कोरवा में बेटी "बचाओ, बेटी पढ़ाओ" योजनांतर्गत पीसीपीएनडीटी अधिनियम 1994 एक्ट पर आधारित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में अभियान चलाकर अवैध रूप से संचालित अल्ट्रासाउंड सेंटर के विरुद्ध कार्यवाही की गई है सभी यह सुनिश्चित करें कि कहीं पर भी भ्रूण की जांच न होने पाए। इसके साथ ही उन्होंने उपस्थित समस्त लोगों को कहा कि कार्यशाला में दिए जा रहे प्रशिक्षण को गहनता के साथ प्राप्त करें। उक्त कार्यशाला में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, कन्या सुमंगला योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना सहित समस्त महिला सशक्तिकरण योजनाओं पर विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यशाला में समस्त एमओआईसी, महिला चिकित्सक, जनपद में संचालित समस्त अल्ट्रासाउंड एवं सोनोलॉजिस्ट संचालकों को लखनऊ से आए राज्य स्तरीय पीसीपीएनडीटी के तकनीकी सलाहकार अरविंद सिंह द्वारा पीसीपीएनडीटी अधिनियम 1994 में उल्लेखित प्रावधानों पर विस्तृत चर्चा करते हुए अल्ट्रासाउंड केंद्र का पंजीकरण, नवीनीकरण, केंद्र के निरीक्षण की प्रक्रिया, अभिलेखों के रखरखाव, अल्ट्रासाउंड किए जाने हेतु चिकित्सकों की अर्हता, अधिनियम में निहित अपराध एवं शक्तियों सहित अधिनियम की पूर्ण जानकारी प्रदान की गई। कार्यशाला के दौरान उन्होंने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना पर जोर देते हुए कहा कि बेटियां हैं तो कल है। उन्होंने कहा कि बेटी एवं बेटे में कोई भेदभाव नहीं करना चाहिए, दोनों को समान रूप से अवसर मिलना चाहिए, बेटियां किसी से कम नहीं होती। उन्होंने कहा कि आज हर क्षेत्र में बेटियों का अभूतपूर्व योगदान मिल रहा है। कार्यशाला के दौरान मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, मुख्य चिकित्साधिकारी डा अंशुमान सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. बीपी अग्रवाल, जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल मौर्य, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा रामप्रसाद सहित समस्त स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, समस्त पंजीकृत अल्ट्रासाउंड संचालक व सोनोलॉजिस्ट, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, आशा एवं आशा संगिनी एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

🕔असद हुसैन

22-12-2023-


अमेठी स्वास्थ्य विभाग एवं महिला कल्याण विभाग द्वारा मुंशीगंज स्थित एचएएल कोरवा में बेटी "बचाओ, बेटी पढ़ाओ" योजनांतर्गत पीसीपीएनडीटी अधिनियम 1994 एक्ट पर आधारित एक...

Read Full Article
ग्लोबल स्कूल के बच्चों ने सीखे गणित के गुण

ग्लोबल स्कूल के बच्चों ने सीखे गणित के गुण255

👤22-12-2023-

राष्ट्रीय गणित दिवस पर बच्चों ने सीखे गणित में सफलता के गुण 

अमेठी शुक्रवार को राजर्षि रणंजय सिंह ग्लोबल स्कूल (आरआरएसजीएस) में राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर एक्सपर्ट टॉक का आयोजन हुआ। इस अवसर पर गणित के विशेषज्ञ द्वारा बच्चों को बोर्ड परीक्षा में गणित विषय में अच्छे अंक प्राप्त करने के गुण सिखाए गए। विद्यार्थियों के मन में व्याप्त शंकाओं के समाधान हेतु प्रश्नोत्तर सत्र में बच्चों की समस्याओं का भी निदान किया गया।
आरआरएसजीएस में गणित विषय में बच्चों को पारंगत बनाने और विषय में विद्यार्थियों की रुचि जागृत करने के लिए एक्सपर्ट टॉक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गणित के विशेषज्ञ शिक्षक धर्मजीत सिंह द्वारा कक्षा दस के बच्चों को बोर्ड परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के तरीके सिखाए गए। उन्होंने बच्चों को गणित विषय को आसानी से सीखने और जीवन में गणित के महत्व के विषय में विस्तार से बताया। 
विद्यार्थियों ने एक्सपर्ट टॉक में अत्यधिक रुचि दिखाई। बच्चों ने अपनी शंकाओं के समाधान हेतु प्रश्नोत्तर सत्र में काफी प्रश्न पूछे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि गणित विशेषज्ञ धर्मजीत सिंह ने बच्चों को सवालों के जवाब दिए। उन्होंने विद्यार्थियों के मन से गणित विषय का भय निकालने के तरीके बताए और बच्चों की प्रतिभा की सराहना भी की। उन्होंने कहा क आरआरएसजीएस की कक्षाओं से अनेक रामानुजन निकलेंगे।
विद्यालय के कार्यकारी प्रधानाचार्य सोमेश्वर प्रताप सिंह ने कहा, कि इस एक्सपर्ट टॉक का उद्देश्य बच्चों के अंदर गणित विषय के प्रति रुचि जागृत करना है।

🕔असद हुसैन

22-12-2023-


राष्ट्रीय गणित दिवस पर बच्चों ने सीखे गणित में सफलता के गुण 

अमेठी शुक्रवार को राजर्षि रणंजय सिंह ग्लोबल स्कूल (आरआरएसजीएस) में राष्ट्रीय गणित दिवस के...

Read Full Article
हरदोईया पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा

हरदोईया पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा698

👤22-12-2023-

अमेठी विकास खंड शाहगढ़ के हरदोईया में विकसित भारत संकल्प यात्रा शुक्रवार दोपहर को पहुंची, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आर एस एस जिला पदाधिकारी भाजपा नेता उमा शंकर शुक्ला रहे। इसके बाद संकल्प यात्रा ग्राम सभा तेजगढ़ पहुंची। जहां ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को लेकर 14 विभागों के स्टाल पर ग्रामीणों को जानकारी दी गई, कार्यक्रम में किसान क्रेडिट कार्ड और आयुष्मान कार्ड धारकों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किया गया। प्रधानमंत्री के संदेश को सुनाते हुए पंचप्रण की शपथ दिलाई गई।  इसके पूर्व संकल्प यात्रा विकास खंड के ग्रामसभा चंदौकी, उलरा, पिछौरा, रामशाहपुर में हो चुकी हैं। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष राधेश्याम चौहान, पूर्व मंडल अध्यक्ष घिसन मिश्र, आनंद, काशी प्रसाद मिश्र आदि मौजूद रहे।

🕔असद हुसैन

22-12-2023-


अमेठी विकास खंड शाहगढ़ के हरदोईया में विकसित भारत संकल्प यात्रा शुक्रवार दोपहर को पहुंची, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आर एस एस जिला पदाधिकारी भाजपा नेता उमा शंकर...

Read Full Article
सांसदों का निलंबन पर भड़के सपा कार्यकर्ता दिया ज्ञापन

सांसदों का निलंबन पर भड़के सपा कार्यकर्ता दिया ज्ञापन612

👤22-12-2023-

अमेठी जिला मुख्यालय पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सांसदो के निलंबन को लेकर सड़क पर उतर गए, और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एस डी एम को दिया। गौरतलब हो कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर जिलाध्यक्ष राम उदित यादव के नेतृत्व में सपाइयों का हजूम सपा कार्यालय से निकल कलेक्ट्रेट पहुंच धरना पर बैठ गया। ज्ञापन एसडीएम आशीष सिंह को देते हुए जिला महासचिव अरशद अहमद ने सुनाते हुए कहा कि मौजूदा राजनैतिक घटनाक्रम को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया, जिसमें उन्होंने मांग की हैं कि संसद भवन में घुसे युवकों की जानकारी मांगने पर 142 सांसदो को निलम्बित कर दिया, जो देश के लोकतंत्र के इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ। और यह सब लोकतंत्र का हनन हैं, सरकार जनता से जुड़े मुद्दों से भाग रही हैं तथा मनमाने ढंग से संसद चला रही हैं। देश में जघन्य अपराध, अन्याय, अत्याचार, बेरोजगारी, दवाई, सिंचाई, पढ़ाई जैसे संवेदनशील मुद्दों पर चुप हैं, यह सरकार जनता की आवाज दबाने का कार्य कर रही हैं। जिससे जिले के सपा नेताओं में बड़ा ही आक्रोश हैं। धरना में डॉ रुदल यादव, तुफैल खान, डॉ सी पी यादव, आर के यादव, आनंद वर्मा, राजमोहन यादव, सोनू अंसारी, विमलेश सरोज आदि मौजूद रहे।

🕔असद हुसैन

22-12-2023-


अमेठी जिला मुख्यालय पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सांसदो के निलंबन को लेकर सड़क पर उतर गए, और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एस डी एम को दिया। गौरतलब हो कि राष्ट्रीय...

Read Full Article
कबड्डी में कहुआ,मरूई तथा वालीबॉल में पलिया बनी विजेता

कबड्डी में कहुआ,मरूई तथा वालीबॉल में पलिया बनी विजेता81

👤22-12-2023-
मिल्कीपुर(अयोध्या)। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग की ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता इनायतनगर मिल्कीपुर के पांच नंबर खेल मैदान पर शुक्रवार को आयोजित की गई।खेल प्रतियोगिता के कबड्डी सीनियर वर्ग में कहुआ की टीम विजेता तथा करमडांडा की टीम उपविजेता रही उसने फाइनल में 20-18 से रोमांचक मुकाबला जीता।जूनियर बालिका वर्ग में पुष्प प्रताप इंटर कॉलेज इनायतनगर की टीम ने कहुआ की टीम 25-16 से हराया।जूनियर कबड्डी बालक वर्ग में के रोमांचक मैच में मरूई गणेशपुर की टीम ने रोमांचक मुकाबले में अंतिम समय में एक अंक 20-19 से करमडांडा को हराया। सब जूनियर बालक वर्ग में टिकरा की टीम विजेता और इनायतनगर की उपविजेता रही।

वॉलीबॉल सीनियर पुरुष के फाइनल मुकाबले में आजाद इंटर कॉलेज पलिया जगमोहन की टीम ने कहुआ की टीम को 15-7,15-13 के दो सीधे सेटों में हराया तथा महिला वर्ग में आजाद इंटर कॉलेज की टीम ने पुष्प प्रताप इंटर कॉलेज की टीम को 15- 12,15- 9 से हराया।

प्रतियोगिता में 100 मी फर्राटा दौड़ जूनियर पुरुष वर्ग में करमडांडा के विशाल पुत्र राम गोपाल प्रथम,कहुआ के आकाश पांडेय द्वितीय, मरूई गणेशपुर के बृजेश तृतीय स्थान पर रहे।जूनियर बालिका वर्ग में  इनायतनगर की सोनी यादव प्रथम,कहुआ की लक्ष्मी द्वितीय तथा अनामिका तृतीय रही।सीनियर पुरुष वर्ग 100 मीटर दौड़ में सेवरा के करन प्रथम,मवई खुर्द के सत्यम द्वितीय,गोठवारा के शिवम तृतीय रहे।
400 मी जूनियर पुरुष वर्ग में अजरौली के मोहित कुमार प्रथम,करमडांडा के विशाल द्वितीय,मरूई गणेशपुर के बृजेश तृतीय स्थान पर रहे।400 मीटर सीनियर पुरुष  दौड़ में सरियावां के अवनीश कुमार प्रथम, डीली गिरधर के अमरजीत सिंह द्वितीय,मवई खुर्द के प्रणव शुक्ल तृतीया रहे।400 मीटर जूनियर बालिका वर्ग में इनायतनगर की सोनी यादव प्रथम,किनौली की सृष्टि शर्मा द्वितीय,पलिया जगमोहन की सविता तृतीय स्थान पर रहीं।1500 मी पुरुष वर्ग दौड़ में मिल्कीपुर के दिव्यांश प्रथम,सिरसिर के आशीष कुमार द्वितीय,डीलीगिरधर के अमरजीत तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग सब जूनियर 800 मीटर दौड़ में बसांवा की अर्चिता प्रथम, कहुआ की पल्लवी पांडेय द्वितीय तथा लक्ष्मी तृतीय स्थान पर रहीं।

खेलकूद प्रतियोगिता की अध्यक्षता बीडीओ कृष्ण कुमार सिंह तथा संचालन बीओ अरविंद वाजपेई ने किया। प्रतियोगिता में रेफरी और निर्णायक के रूप में मिल्कीपुर व्यायाम शिक्षक राकेश सिंह,अजय भारत सिंह,वकार अहमद,विपिन सिंह,उदय राज,जितेंद्र यादव,वीरेंद्र कुमार,मनोज यादव,नीतू यादव,इंद्रजीत यादव,जगतपाल पांडेय,दातादीन यादव,राम सूरत शर्मा ने भूमिका निभाई।

🕔tanveer ahmad

22-12-2023-

मिल्कीपुर(अयोध्या)। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग की ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता इनायतनगर मिल्कीपुर के पांच नंबर खेल मैदान पर शुक्रवार को आयोजित...

Read Full Article
लापरवाही एनएच विभाग की,भुगत रही जनता

लापरवाही एनएच विभाग की,भुगत रही जनता891

👤22-12-2023-

भेलसर/अयोध्या। लखनऊ गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग भेलसर चौराहे पर बने सर्विस रोड के किनारे एनएच विभाग द्वारा जल निकासी के लिए नाला निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढों में पानी भर जाने से जल निकासी नही हो पा रही है। जिससे नाले का दूषित पानी सर्विस रोड पर बह रहा है।जिससे प्रदूषण फैलाने का खतरा बना हुआ है।गड्ढों में राहगीरों का चलना दूभर हो गया है।उसे गड्ढों की वजह से राहगीर गिरकर चोटहिल हो रहे है।कई बार लोगों ने इसकी शिकायत भी की लेकिन एनएचआई विभाग के कान में जू नही रेंग रही है।एनएचआई विभाग की इस भारी लापरवाही की दंश जनता को झेलनी पड़ रही है।मामले में रुदौली एसडीएम अंशिका दिक्षित ने बताया कि नाला निर्माण के लिए संबंधित कार्यदायी संस्था को जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरू करने के लिए निर्देशित किया गया है जल्द ही निर्माण कार्य शुरू करा दिया जायेगा।

🕔 फ़हीम अहमद

22-12-2023-


भेलसर/अयोध्या। लखनऊ गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग भेलसर चौराहे पर बने सर्विस रोड के किनारे एनएच विभाग द्वारा जल निकासी के लिए नाला निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढों...

Read Full Article
राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली का आयोजन

राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली का आयोजन837

👤22-12-2023-

महमूदाबाद सीतापुर। फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय महमूदाबाद में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं द्वारा रोड सेफ्टी क्लब के अंतर्गत अभिग्रहीत ग्राम गुलरामऊ में सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसमें स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं द्वारा घर घर जाकर आम जनमानस को सड़क सुरक्षा के नियमों, निर्देशों, संकेतों के प्रति संवेदनशील किया गया। उनको इस बात के लिए सचेत किया गया कि जब भी आप दो पहिया वाहन चलाते हो हर हाल में हेलमेट अवश्य लगाएं। वहीं दूसरी ओर चार पहिया वाहन धारकों से यह अपेक्षा की गई कि वह जब भी अपने वाहन चलाएं सीट बेल्ट बांधकर ही चलाएं, जिससे न केवल उनके जीवन की सुरक्षा होगी अपितु सड़क मार्ग पर आवागमन कर रहे आम लोगों के जीवन की भी सुरक्षा हो सकेगी। कार्यक्रम का नेतृत्व महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी रवींद्र प्रताप सिंह द्वारा किया गया।

🕔फहीम सिद्दीकी

22-12-2023-


महमूदाबाद सीतापुर। फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय महमूदाबाद में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत...

Read Full Article
नौचंदी जुमेरात (बृहस्पतिवार) को शहर की सूफी दरगाहो पर जायरीनो की रौनक बाबा जी

नौचंदी जुमेरात (बृहस्पतिवार) को शहर की सूफी दरगाहो पर जायरीनो की रौनक बाबा जी562

👤22-12-2023-

 अयोध्या 22 दिसंबर 2023 कल(बृहस्पतिवार) नौचंदी जुमेरात के अवसर पर अयोध्या धाम अयोध्या व अयोध्या कैंट अयोध्या की मशहूर सूफी दरगाहो पर जारिनों काफी रौनक देखने को मिली।
 अयोध्या धाम अयोध्या  की मशहूर दरगाह हजरत बड़ी बि साहिबा (बड़ी बुआ) रहमतुल्लाह आलैह (खादिम श्री मुमताज अली) बेनीगंज। दरगाह हजरत शीश पैगंबर अलैहिस्सलाम (खादिम श्री सैय्यद आसिफ फिरदौस) सन्निकट मणि पर्वत। दरगाह हजरत शाह इब्राहिम शाह रहमतुल्लाह आलैह (खादिम श्री बाबा जुनैद कादरी/उवैस कादरी) अड़गड़ा। दरगाह हजरत मखदूम शेख शमसुद्दीन फरियाद रस रहमतुल्लाह आलैह (खादिम श्री काशिफ शेख चौधरी) बक्सरिया टोला। दरगाह हज़रत नूह अलेहिस्सलाम (खादिम बाबा मोहम्मद नईम) कोतवाली अयोध्या के पीछे।  दरगाह हजरत शाह फ़तेहुल्लाह शाह (खादिम बाबा राशिद कादरी) अशर्फी भवन चौराहा। दरगाह हजरत शाहजमल आलिया (खादिम बाबा याकूब)गोलाघाट।  अयोध्या कैंट अयोध्या जमथरा रोड कैंट दरगाह हजरत दौलत शाह रहमतुल्ला अलैह (खादिम बाबा जुबेर आलम छोटू/ सेक्रेटरी श्री नसीम खान ठेकेदार) जिला कारागार के पीछे दरगाह हजरत गुलाब शाह रहमतुल्लाह आलैह (खादिम बाबा मजीद खान) पुरानी सब्जी मंडी मोड दरगाह हजरत रहीम शाह बाबा (शहीद मर्द) रहमतुल्ला आलैह (खादिम बाबा कृष्ण वारसी) पुरानी सब्जी मंडी दरगाह हजरत शहीद मर्द रहमतुल्ला अलैह(खादिम बाबा दानिश वारसी) दरगाह हजरत शहीद मर्द रहमतुल्ला आलैह खीरगली बगिया (खादिम बाबा नौशाद वारसी/ वारिस अली) दरगाह हजरत नियाज शाह रहमतुल्लाह आलैह नॉर्मल स्कूल के बगल सब्जी मंडी (खादिम बाबा हसीमुद्दीन) पुलिस लाइन टीला दरगाह हजरत शहीद मर्द रहमतुल्लाह आलैह(खादिम बाबा नसीम उर्फ नाटे) मोहल्ला लालबाग छोटी बड़ी दरगाह शहीद मर्द रहमतुल्लाह आलैह/ बारादरी/20 दरी (खादिम बाबा जाहिद खाँ वारसी) तथा शहर की अन्य दरगाहो पर भी भारी संख्या में जायरीनो का आना जाना लगा रहा। शहर के मुस्लिम धर्मगुरु मुफ्ती श्री श्री मुहम्मद ज़ीशान रजा मिस्बाही  पिरिंसपल  दारुल उलूम नूरूल हक़ चिररा मुहम्मद पुर /मुफ्ती ए अवध श्री श्री मुफ्ती मोईनुद्दीन अशरफी/श्री मुफ्ती मोहम्मद शमसुल कमर फैजी/श्री मुफ्ती मोहम्मद  रफीउज्जमां/श्री मौलाना फैसल हाशमी/ हाफिज श्री ताहिर लखनवी/ हाफिज श्री मारूफ /हाफिज श्री मोहम्मद अहमद/ हाफिज मुनव्वर अली आदि का कहना है कि जनपद अयोध्या फैजाबाद की धरती पर बहुत से पाय के बुजुर्ग आराम फरमा है लोगों को उनके मजारों की जियारत कर फैज हासिल करना चाहिए और पांच वक्त की नमाज पाबंदी के साथ पढ़ना भी बेहद जरूरी है।  नौचंदी जुमेरात के अवसर दरगाहों के समस्त खादिमों द्वारा खास नजरों नियाज पेश की और लोगों को तबर्रुक वितरण किए गए शहर की सभी दरगाहो के खादिमो द्वारा जायरियों की सहूलियत के लिए माकूल इंतजाम भी किए गए थे।

🕔तुफैल अहमद

22-12-2023-


 अयोध्या 22 दिसंबर 2023 कल(बृहस्पतिवार) नौचंदी जुमेरात के अवसर पर अयोध्या धाम अयोध्या व अयोध्या कैंट अयोध्या की मशहूर सूफी दरगाहो पर जारिनों काफी रौनक देखने को मिली।
 अयोध्या...

Read Full Article
ग्राम पंचायत नैनामऊ मे ग्राम चौपाल का आयोजन हुआ

ग्राम पंचायत नैनामऊ मे ग्राम चौपाल का आयोजन हुआ804

👤22-12-2023-
मसौली बाराबंकी। ग्राम पंचायत नैनामऊ मे अवर अभियंता लघु सिंचाई अरुण कुमार व्यास तथा ग्राम पंचायत हेतमपुर  मे सहायक विकास अधिकारी आई एस बी मदन गोपाल कन्नौजिया की अध्यक्षता में ग्राम चौपाल का आयोजन हुआ। जिसमें चार शिकायतें आई जिसमें एक का मौके पर निस्तारण किया गया।शेष तीन के निस्तारण के निर्देश दिए गए।
ग्राम पंचायत हेतमपुर मे मदन गोपाल कनौजिया के  समक्ष  आशाराम वृद्धा पेंशन के लिए प्रार्थना पत्र दिया तो वही लालाजी ने किसान सम्मान निधि के लिए प्रार्थना पत्र दिया।
ग्राम पंचायत नैनामऊ में अरुण कुमार व्यास के समक्ष उर्मिला ने परिवार रजिस्टर नकल का आवेदन किया तो सचिव जैसराम ने मौके पर ही परिवार रजिस्टर नकल देकर निस्तारण किया वही रूवि ने प्रधानमंत्री आवास के लिए प्रार्थना पत्र दिया तो सचिव जैसराम ने बताया कि आपका सूची में नाम आते ही आवास दिया जायेगा  इस मौके पर ग्राम प्रधान हेतमपुर दिनेश कुमार, ग्राम पंचायत नैनामऊ मोहम्मद नईम, पंचायत सचिव अकिब जमाल , जैसराम, पंचायत सहायक एवं ग्रामीण मौजूद रहे।

🕔फहीम सिद्दीकी

22-12-2023-

मसौली बाराबंकी। ग्राम पंचायत नैनामऊ मे अवर अभियंता लघु सिंचाई अरुण कुमार व्यास तथा ग्राम पंचायत हेतमपुर  मे सहायक विकास अधिकारी आई एस बी मदन गोपाल कन्नौजिया की अध्यक्षता...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article