Back to homepage

Latest News

चोरों ने मकान का ताला काट कर चुराई बकरी

चोरों ने मकान का ताला काट कर चुराई बकरी132

👤21-12-2023-

मिल्कीपुर(अयोध्या)। थाना इनायतनगर के चौकी क्षेत्र बारुन बाजार अंतर्गत अयोध्या रायबरेली फोरलेन पर मौजूद खिहारन गांव निवासी मोहम्मद कय्यूम के घर का ताला काट कर उसमें बांधी गई बकरी को बेखौफ चोरों ने पार कर दिया।पीड़ित मोहम्मद कय्यूम बगल स्थित अपने दूसरे मकान पर रहता है। बृहस्पतिवार सुबह जब पीड़ित अपने बकरी वाले घर पर पहुंचा तो देखा कि उसका ताला व कुंडा कटर मशीन से कटा हुआ है।जब मकान के अंदर घुसा तो देखा कि उसकी लगभग ₹15000 मूल्य की बकरी को चोरों ने चुरा कर गायब कर दिया है।पीड़ित ने बकरी चोरी की घटना की तहरीर पुलिस चौकी बारुन पर दिया है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक दयाशंकर तिवारी एवं कांस्टेबल संतराम ने घटनास्थल की जांच पड़ताल किया है और जल्द खुलासा करने की बात कही है।पुलिस ने बताया कि घटनास्थल के आसपास की दुकानों में सीसीटीवी कैमरा को भी देखा जायेगा जिससे चोरों के बारे में जानकारी लग सके और उन्हें पकड़ा जा सके।

🕔tanveer ahmad

21-12-2023-


मिल्कीपुर(अयोध्या)। थाना इनायतनगर के चौकी क्षेत्र बारुन बाजार अंतर्गत अयोध्या रायबरेली फोरलेन पर मौजूद खिहारन गांव निवासी मोहम्मद कय्यूम के घर का ताला काट कर...

Read Full Article
धान क्रय केंद्र पिण्डारा का उपजिलाधिकारी मुसाफिरखाना ने किया स्थलीय निरीक्षण

धान क्रय केंद्र पिण्डारा का उपजिलाधिकारी मुसाफिरखाना ने किया स्थलीय निरीक्षण155

👤21-12-2023-

अमेठी उपजिलाधिकारी मुसाफिरखाना सविता यादव ने धान क्रय केंद्र पिण्डारा का स्थलीय निरीक्षण कर संबंधित केंद्र प्रभारी को किसानों से समन्वय बनाकर अधिक से अधिक धान खरीद करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने केंद्र प्रभारी को निर्देशित करते हुए कहा कि केंद्र पर किसानों को इंतजार ना करना पड़े जिसको जिस दिन का टोकन दिया गया हो उसी दिन खरीद की जाए किसी भी हालत में क्रय केंद्रों पर किसानों को कोई परेशानी न होने पाए खरीद के उपरांत भुगतान की कार्यवाही भी समयांतर्गत सुनिश्चित की जाए इसके साथ ही उन्होंने अभी तक जो धान खरीदा गया है उसे संबंधित मिलों पर भिजवाने के निर्देश केंद्र प्रभारी को दिए।

🕔असद हुसैन

21-12-2023-


अमेठी उपजिलाधिकारी मुसाफिरखाना सविता यादव ने धान क्रय केंद्र पिण्डारा का स्थलीय निरीक्षण कर संबंधित केंद्र प्रभारी को किसानों से समन्वय बनाकर अधिक से अधिक धान...

Read Full Article
सीएमओ द्वारा सम्मान पत्र मिलना संस्था के लिए गौरवपूर्ण पल-संस्था प्रबंधक पी के तिवारी

सीएमओ द्वारा सम्मान पत्र मिलना संस्था के लिए गौरवपूर्ण पल-संस्था प्रबंधक पी के तिवारी173

👤21-12-2023-

अमेठी, अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज में अपनी एक अलग पहिंचान बनाने वाले एक मध्यमवर्गीय परिवार में जन्मे ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी समाजसेवी एवं कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजिस्टर्ड के प्रबंधक पी के तिवारी जो कि यथासंभव सामाजिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक, खेल, शिक्षा, कृषि एवं चिकित्सा संबंधी सेवाओं में उत्कृष्ट योगदान देते रहते हैं और प्रबुद्धजनों से मुलाकात कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त करते रहते हैं जिससे समाज का प्रत्येक वर्ग उन्हे सम्मानित दृष्टि से देखता है वहीं उसी क्रम मे मुख्य चिकित्साधिकारी अमेठी डा अंशुमान सिंह ने संस्था प्रबंधक समाजसेवी पी के तिवारी की निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजिस्टर्ड द्वारा चिकित्सा संबंधी सेवाओं मे उत्कृष्ट योगदान देने हेतु समाजसेवी पी के तिवारी को मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय पर सम्मान पत्र भेंटकर सम्मानित किया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की बताते चलें कि समाजसेवी ने कोरोना काल में उत्कृष्ट योगदान दिया था जिससे प्रेरित होकर तत्कालीन मुख्य चिकित्साधिकारी अमेठी डा आशुतोष कुमार दूबे सहित कई अधिकारियों एवं प्रबुद्धजनों ने उन्हे कोरोना योद्धा सम्मान पत्र भेंटकर सम्मानित किया था तभी से समाजसेवी पी के तिवारी समाज के प्रति समर्पित रहते हैं संचारी रोगों से बचाव हेतु विभिन्न स्थानों पर जनजागरूकता रैलियां निकाली गई,गांव गांव पहुंचकर पात्र लोगों को आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए जन जागरूकता अभियान,आयुष्मान कार्ड बनवाना, चिकित्सकों को सम्मानित करना,स्वास्थ्य कर्मियों को प्रोत्साहित करना ,स्वच्छता अभियान इत्यादि संस्था द्वारा प्रमुख कार्यो मे शामिल हैं वहीं सम्मान पाकर संस्था प्रबंधक पी के तिवारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी डा अंशुमान सिंह का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह संस्था के लिए गौरवपूर्ण पल है और संस्था समाज के प्रति समर्पित रहेगी।

🕔असद हुसैन

21-12-2023-


अमेठी, अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज में अपनी एक अलग पहिंचान बनाने वाले एक मध्यमवर्गीय परिवार में जन्मे ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी...

Read Full Article
संस्था द्वारा कराए जा रहे कार्य समाज के प्रति गौरवपूर्ण-सीनियर फिजियोथेरेपिस्ट चन्द्रमणि शुक्ल

संस्था द्वारा कराए जा रहे कार्य समाज के प्रति गौरवपूर्ण-सीनियर फिजियोथेरेपिस्ट चन्द्रमणि शुक्ल425

👤21-12-2023-

गौरीगंज अमेठी, अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज में अपनी एक अलग पहिंचान बनाने वाले एक मध्यमवर्गीय परिवार में जन्मे ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी समाजसेवी एवं कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजिस्टर्ड के प्रबंधक पी के तिवारी जो कि यथासंभव सामाजिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक, खेल, शिक्षा, कृषि एवं चिकित्सा संबंधी सेवाओं में उत्कृष्ट योगदान देते रहते हैं और प्रबुद्धजनों से मुलाकात कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त करते रहते हैं जिससे समाज का प्रत्येक वर्ग उन्हे सम्मानित दृष्टि से देखता है वहीं उसी क्रम मे गौरीगंज पहुंचकर नन्दिनी फिजियोथेरेपी एण्ड हेल्थ केयर जामों रोड के संचालक सीनियर फिजियोथेरेपिस्ट डा चन्द्र मणि शुक्ल से मुलाकात कर सामाजिक एवं चिकित्सा संबंधी विषयों पर चर्चा की एवं चिकित्सा संबंधी सेवाओं में उत्कृष्ट योगदान देने हेतु उन्हे संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजिस्टर्ड बतौर प्रबंधक श्री राधा कृष्ण प्रतिमा भेंटकर सम्मानित किया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की, वहीं डा चन्द्र मणि शुक्ल ने संस्था द्वारा कराए जा रहे कार्यों को समाज के प्रति गौरवपूर्ण बताया, समाजसेवी पी के तिवारी ने कहा कि वह प्रबुद्धजनों के सहयोग एवं मार्गदर्शन से भविष्य मे और भी बेहतर से बेहतरीन करने की कोशिश करेंगे और समाज के प्रति समर्पित रहेंगे।

🕔असद हुसैन

21-12-2023-


गौरीगंज अमेठी, अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज में अपनी एक अलग पहिंचान बनाने वाले एक मध्यमवर्गीय परिवार में जन्मे ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल...

Read Full Article
 *वरिष्ठ मुस्लिम धर्मगुरु श्री श्री मुफ्ती मोइनुद्दीन अशरफी (मुफ्ती ए अवध) द्वारा किया जा रहा दिन के लिए खिदमते खल्क

*वरिष्ठ मुस्लिम धर्मगुरु श्री श्री मुफ्ती मोइनुद्दीन अशरफी (मुफ्ती ए अवध) द्वारा किया जा रहा दिन के लिए खिदमते खल्क811

👤21-12-2023-

अयोध्या हर रविवार रात लगभग 9:15 बजे मस्जिद पालकी खाना चौक बजाजा अयोध्या कमेटी द्वारा शहर की मानी जानी अजीम शख्सियत जनाब श्री श्री मुफ्ती मोइनुद्दीन अशर्फी (मुफ्ती ए अवध) के माध्यम से दर्से बुख़ारी शरीफ का बयान कराया जाता है जिसमें मस्जिद पालकी खाना के इंतजामया कमेटी के लोगों के साथ-साथ श्री हाफिज मोहम्मद अहमद ,श्री अब्दुल जब्बार,श्री कलीमुल्लाह,श्री हाजी खुर्शीद,मोहम्मद अहमद बरकाती आदि सहित कई दर्जन लोग मौजूद रहते हैं।
 दर्से हदीस हर रविवार बाद नमाजे ईशा रात्रि समय लगभग 9:15 श्री श्री मुफ्ती मोइनुद्दीन अशरफी(मुफ्ती ए अवध)द्वारा सुनाया जाता है। 
 इसी तरह माननीय श्री श्री मुफ्ती मोइनुद्दीन अशरफी (मुफ्ती ए अवध) द्वारा खिदमते खल्क करते हुए। 
 (1) मस्जिद एक मिनारा वजीरगंज मैं जुम्मा को इशाबाद दर्से कुरान। 
(2) मस्जिद बिलाल सुभाष नगर जुम्मे रात को मगरिब बाद दर्श कुरान। 
(3)मस्जिद दहोरी पुरानी सब्जी मंडी बुधवार को इशाबाद दर्श कुरान। 
(4)मस्जिद बकरा मंडी मंगलवार  इशाबाद दर्श कुरान। 
(5)हसनुकत्रा मस्जिद जुमेरात इशाबाद दर्से कुरान 
( 6)और मस्जिद बिलाल सुभाष नगर मैं ईशा बाद दर्से हदीस सुनाया जाता है जिसमें लोगों को दीनी मालूमात के साथ-साथ मोहब्बत और भाईचारा सीख मिलती है एवं मानव जाति का कल्याण भी होता है। 
 बाबा जाहिद खाँ वारसी

🕔तुफैल अहमद

21-12-2023-


अयोध्या हर रविवार रात लगभग 9:15 बजे मस्जिद पालकी खाना चौक बजाजा अयोध्या कमेटी द्वारा शहर की मानी जानी अजीम शख्सियत जनाब श्री श्री मुफ्ती मोइनुद्दीन अशर्फी (मुफ्ती...

Read Full Article
श्रीमती कलावती देवी महाविद्यालय बांगुरी,शमसाबाद रोड़ आगरा में तृतीय चरण में स्मार्ट फ़ोन पाकर छात्रों के चेहरे खिले

श्रीमती कलावती देवी महाविद्यालय बांगुरी,शमसाबाद रोड़ आगरा में तृतीय चरण में स्मार्ट फ़ोन पाकर छात्रों के चेहरे खिले798

👤21-12-2023-

आगरा। गुरुवार को स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति योजना उत्तर प्रदेश के तृतीय चरण के अन्तर्गत 56 छात्रों को स्मार्ट फ़ोन का वितरण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ रानी परिहार , प्रांतीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश महिला संवर्ग ने माँ सरस्वती माँ भारती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। डा० मनोज परिहार ने अतिथियों का परिचय कराया व संचालन किया। जसवंत सिंह परिहार ने अतिथियो का स्वागत किया। मुख्य अतिथि डा रानी परिहार ने अपने उद्बबोधन में इस प्रकार की योजनाओं को छात्रों के लिये प्रेरणादायी बताते हुए साइबर ज्ञान कि उपयोगिता को रेखांकित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं डॉ स्वाति यादव ने कहा कि मोबाईल हमारे जीवन का एक अंग बन चुका है क्योंकि मोबाईल के बिना हम एक मिनट भी नहीं रह सकते। आज के समय में सभी चीजे ऑनलाइन हो चुकी है चाहे हमें शॉपिंग करनी हो या किसी को पैसे भेजने हो या फिर किसी से बात करनी हो यह सभी काम हम अपने मोबाइल से अपने घर बैठे आसानी से कर सकते है। इसलिए मोबाईल हमारे जीवन का हिस्सा बन चुका है। डॉ गजेंद्र शर्मा ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

🕔 विष्णु सिकरवार

21-12-2023-


आगरा। गुरुवार को स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति योजना उत्तर प्रदेश के तृतीय चरण के अन्तर्गत 56 छात्रों को स्मार्ट फ़ोन का वितरण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ...

Read Full Article
जूनियर स्पोर्ट्स डे में मेधावी छात्र छात्राओं को किया सम्मानित

जूनियर स्पोर्ट्स डे में मेधावी छात्र छात्राओं को किया सम्मानित 877

👤21-12-2023-

आगरा। फतेहपुर सीकरी ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम दुलारा रोड़ स्थित रासा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में आयोजित स्पोर्ट्स मीट के तहत गुरुवार को जूनियर स्पोर्ट्स डे मनाया गया। जिसमें विजयी आए छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर स्कूल के वाइस चेयरमैन रिशु अग्रवाल, प्रिंसिपल रूपेश श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से की। जूनियर क्लास के छात्र-छात्राओं ने कई दौर की चली खेल प्रतियोगिताओं में विजय हासिल की जाने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। खेलकूद प्रतियोगिताओं की व्यवस्थाएं नवीन वर्मा व टीचर्स ने संभाली।

🕔 विष्णु सिकरवार

21-12-2023-


आगरा। फतेहपुर सीकरी ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम दुलारा रोड़ स्थित रासा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में आयोजित स्पोर्ट्स मीट के तहत गुरुवार को जूनियर स्पोर्ट्स...

Read Full Article
 श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी 2024 की तैयारी की समीक्षा तथा विकास कार्यो के प्रगति की समीक्षा की गयी

श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी 2024 की तैयारी की समीक्षा तथा विकास कार्यो के प्रगति की समीक्षा की गयी616

👤21-12-2023-

मुख्यमंत्री ने अयोध्या को विश्व पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने हेतु अधिकारियों को आहवान किया 
मा0 मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ जी द्वारा मण्डलायुक्त सभागार में अयोध्या विजन के कार्यो की समीक्षा की गयी। जिसमें मुख्यमंत्री ने कहा कि राम पथ, भक्ति पथ, जन्मभूमि पथ एवं धर्म पथ तथा अयोध्या एयरपोर्ट से बाईपास से नयाघाट जोड़ने वाले मार्ग से सम्बंधित कार्यो को गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाय तथा अयोध्या को सजाने की भी कार्यवाहियां किया जाय। मुख्यमंत्री जी को अयोध्या विजन की कुल लगभग 178 परियोजनायें, 37 विभाग है इन योजनाओं का बिन्दुवार विवरण मण्डलायुक्त श्री गौरव दयाल द्वारा किया गया, जिसमें मुख्य रूप से राम पथ, जन्मभूमि पथ, भक्ति पथ, धर्म पथ आदि प्रमुख है। मण्डलायुक्त ने कहा कि सभी कार्य गुणवत्ता के साथ पूरे किये जा रहे है तथा लगभग एक सप्ताह में लाइट एवं फसाड के कार्य पूरे हो जायेंगे। मण्डलायुक्त द्वारा 101 परियोजनाओं का बेहतर ढंग से प्रस्तुतीकरण किया गया जिसमें मुख्यमंत्री ने संतोष व्यक्त करते हुये बेहतर समन्वय के साथ पीडब्लूडी, राजकीय निर्माण निगम, विकास प्राधिकरण, नगर निगम आदि को करने का निर्देश दिया तथा कहा कि अयोध्या को विश्व स्तरीय पर्यटन सिटी बनाने के लिए कार्य किया जाय तथा मा0 प्रधानमंत्री जी के 30 दिसम्बर 2023 के आगमन को देखते हुये भी एयरपोर्ट की तैयारियां की जाय तथा रेलवे स्टेशन अयोध्या के भी जो कार्य हो उसको एक सप्ताह में पूरा कर लिया जाय। इस बैठक में जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार ने प्रस्तुतीकरण में बिन्दुवार विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया तथा कहा कि जो कार्य हो रहे वह निर्धारित समय में पूरे हो जायेंगे। 
मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि अयोध्या में जो चार प्रमुख मार्ग (राम पथ, भक्ति पथ, जन्मभूमि पथ व धर्म पथ) जो बन रहे है उनको आकर्षक बनाया जाय तथा उनके फुटपाथ, श्रद्वालुओं के चलने के लिए हो तथा मुख्य कैरेज वे पर वाहन चले तथा जहां-जहां पर पर्याप्त चैड़ाई है उन स्थानों पर बैठने की व्यवस्था व अन्य जन सुविधायें विकसित की जाए। उन्होंने राम पथ के फुटपाथ व मुख्य कैरेज वे के बीच में आकर्षक रेलिंग लगाने के निर्देश दिये तथा तीनों पथों में डेªनेज के लिए बनाये गये मैन होल का लेबल सही करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आगामी 30 दिसम्बर 2023 को मा0 प्रधानमंत्री जी के संभावित आगमन के दृष्टिगत अयोध्या को राममय और बेहतर ढंग से सजाते हुये आकर्षक बनाया जाय और इन चारों काॅरीडोर को मा0 प्रधानमंत्री जी के स्वागत हेतु बेहतर ढंग से सजाया जाय। मा0 प्रधानमंत्री जी के भ्रमण कार्यक्रम में अयोध्या की सजावट व भव्यता का भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के रिर्हसल के रूप में हों। मा0 मुख्यमंत्री ने कहा कि हाईवे से नयाघाट की तरफ आ रहे धर्मपथ की भी सजावट प्रधानमंत्री जी के आगमन के दृष्टिगत आकर्षक होनी चाहिए और एयरपोर्ट से नयाघाट के मार्ग को उसी प्रकार आकर्षक फूलों से सजाया जाय जिस प्रकार सुल्तानपुर रोड से एयरपोर्ट फोरलेन मार्ग को सजाया गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग लखनऊ गोरखपुर में अयोध्या बाईपास की रेलिंग को आकर्षक रंगों से पेंट किया जाय तथा उसकी मीडियन में आकर्षक फूल व गमले आदि रखे जाय। उन्होंने कहा कि अयोध्या में जो भी निर्माण कार्य हो रहे है उनकी नियमित गुणवत्ता भी चेक की जाय। अयोध्या में कही भी सड़कों पर धूल तथा गन्दगी आदि न हो इसका भी सुनिश्चयन किया जाय इसके लिए नगर निगम में मौजूदा में 3 हजार सफाई कर्मी है इनको बढ़ाकर 5 हजार कर दिया जाय। मा0 मुख्यमंत्री ने कहा कि 30 दिसम्बर 2023 को मा0 प्रधानमंत्री जी के संभावित भ्रमण कार्यक्रम एवं जनसभा के दृष्टिगत सभी तैयारियां एवं सुरक्षा व्यवस्था चाक चैबंद रहे इसके लिए अभी से सभी विभाग आपस मंे समन्वय करते हुये समस्त तैयारियां पूर्ण करायें तथा जनसभा स्थल एवं अन्य प्रमुख स्थलों पर वाहनों की पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था हो और उन पार्किंगों के पास पर्याप्त जन सुविधाओं की भी व्यवस्था की जाय तथा मा0 प्रधानमंत्री जी की जनसभा में आसपास के जनपदों से डेढ़ से 2 लाख आम नागरिकों के आने की संभावना के दृष्टिगत सभी तैयारियां और अयोध्या को जोड़ने वाले प्रमुख मार्गो पर पर्याप्त पार्किंग व्यवस्था एवं जनसभा में आने वाले नागरिकों की आधारभूत सुविधाओं की पर्याप्त व्यवस्था की जाय। उन्होंने कहा कि अयोध्या का एक डिजिटल टूरिस्ट मैप विकसित किया जाय तथा उसमें अयोध्या में मौजूद सभी आधारभूत सुविधाओं एवं प्रमुख स्थलों की जानकारी सभी भारतीय भाषाओं एवं भगवान श्रीराम से जुड़ने वाले प्रमुख देशों की भाषाओं व संयुक्त राष्ट्र की भाषाओं में हों। मा0 मुख्यमंत्री ने कहा कि अयोध्या की सड़कों की स्ट्रीट लाइट बेहतर हों। मा0 प्रधानमंत्री जी के संभावित अयोध्या भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत अयोध्या के प्रमुख स्थलों, विश्वविद्यालयों, विद्यालयों, मठ-मंदिरों, साधु संतों द्वारा मा0 प्रधानमंत्री जी का पुष्प वर्षा आदि माध्यमों से स्वागत किया जायेगा इस दौरान पूरे अयोध्या में पब्लिक एडेªस सिस्टम के माध्यम से अयोध्या को राममय बनाया जाय। मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि 22 जनवरी 2024 को भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा से सम्बंधित सभी तैयारियां सुनिश्चित की जाय तथा प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या आने वाले श्रद्वालुओं की संख्या में वृद्वि को देखते हुये अभी से सभी व्यवस्थायें किया जाय तथा विभिन्न पार्किंग स्थलों से श्रद्वालुओं को अयोध्या भ्रमण हेतु इलेक्ट्रिक बसों की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था, आरपीएफ, नागरिक पुलिस व रेलवे विभाग आपसी समन्वय के साथ सुदृढ़ करें। परिवहन विभाग पर्याप्त मात्रा में बसों का संचालन सुनिश्चित करायें। अयोध्या रेलवे स्टेशन एवं एयरपोर्ट के मार्गो के गड्ढो को ठीक किया जाय। एनएचआई बाईपास मार्ग पर के डिवाइडर पर जो सजावट किया है वह बेहतर ढंग किया जाय, जिससे साइनिंग आये। नगर निगम के 15 वार्डो में बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश दिया गया। तीर्थ प्रबन्धन के कार्यो में बेहतर पार्किंग व्यवस्था, शौचालय की व्यवस्था तथा आम श्रद्वालुओं को अच्छी से अच्छी व्यवस्था की जाय। मा0 प्रधानमंत्री जी के 30 दिसम्बर के आगमन को देखते हुये अयोध्या एयरपोर्ट से लेकर शहर के अन्य विभिन्न स्थानों पर गेट बनाये जाय तथा बेहतर ढंग से सजाने की व्यवस्था किया जाय। 30 दिसम्बर को एयरपोर्ट क्षेत्र में रैली प्रस्तावित है इसमें विशेष रूप से अयोध्या अम्बेडकरनगर, सुल्तानपुर, बाराबंकी के लोगों के आने की संभावना है बेहतर व्यवस्था हो तथा हाईवे मार्ग को खाली रखा जाय। प्रधानमंत्री जी प्रस्तावित आगमन मार्ग पर एक पूर्वाभ्यास भी कर लिया जाय। हमारी प्रशासन की मुख्य व्यवस्था आम जन सुरक्षा करनी है इसलिए मुख्य मार्गो के साथ ही सरयू नदी के आसपास जल सुरक्षा को बेहतर किया जाय। अयोध्या में ट्रस्ट द्वारा यात्रियों के ठहराने की व्यवस्था से अलग धर्मशाला एवं होटल आदि में भी यात्रियोें को निर्धारित दर पर रहने की व्यवस्था किया जाय। 22 जनवरी को वही लोग अयोध्या में आ सकेंगे जिनके पास निमंत्रण पत्र है या तो सरकारी ड्युटी में तैनात हो। उन लोगों के अलावा अन्य के आने पर उचित रूप से कार्यवाही किया जाय। यह भी सुनने में आया है कि कुछ लोगों ने 22 जनवरी प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन बुक करा लिया है उसको निरस्त किया जाय, जिससे शासन प्रशासन में कोई परेशानी न हो, क्योंकि उस दिन भारत के विशिष्ट आमंत्रित जन अयोध्या आयेंगे तथा अयोध्या एयरपोर्ट पर 100 प्लेन आने की संभावना है उसके डायवर्जन की भी व्यवस्था की जाय। हमारी जिम्मेदारी सभी की सुरक्षा के साथ साथ स्वागत की भी है इसलिए सरकारी एवं पुलिस कर्मचारियों का व्यवहार आदर्श होना चाहिए तथा पुलिस बल में जोन वाइज वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की जाय तथा साथ ही एसटीएफ एवं एटीएस फोर्स की भी मात्रा को बढ़ाते हुये कैम्पिंग किया जाय। अयोध्या के वैकल्पिक मार्ग गुप्तारघाट व राम की पैड़ी मार्ग की भी अच्छी व्यवस्था के साथ संचालित किया जाय। इलेक्ट्रानिक ई-रिक्शा एवं इलेक्ट्रानिक अन्य वाहनों के ड्राइवरों का सत्यापन किया जाय तथा 22 जनवरी के बाद अयोध्या में 100 बसों के संचालन की व्यवस्था नगर विकास विभाग बनायें तथा परिवहन विभाग अयोध्या के लिए वोल्वो बस चलाने की व्यवस्था किया जाय तथा लखनऊ से अयोध्या हेलीकाप्टर की व्यवस्था दी जाय तथा विशिष्टजन मा0 प्रधानमंत्री जी के आगमन पर आमजन के पेयजल एवं स्वास्थ्य व्यवस्था पर भी ध्यान दिया जाय। 
इस बैठक में मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्र द्वारा अयोध्या के विकास का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया गया तथा बताया गया कि मेरे द्वारा भी विकास कार्यो की समीक्षा की गयी है और बताया कि तैयारियंा बेहतर चल रही है तथा समय से पूर्ण कर ली जायेंगी। इस बैठक में पुलिस महानिदेशक श्री विजय कुमार द्वारा भी सुरक्षा के बिन्दुओं की जानकारी दी गयी तथा विशेष पुलिस महानिदेशक श्री प्रशांत कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक श्री पीयूष मोर्डिया तथा पुलिस महानिरीक्षक श्री प्रवीण कुमार द्वारा सुरक्षा व्यवस्था का विवरण तथा डैस बोर्ड के माध्यम से मा0 प्रधानमंत्री जी के 30 दिसम्बर के भ्रमण को देखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजकरन नैय्यर द्वारा विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया गया। 
इस बैठक में कृषि मंत्री एवं जनपद के प्रभारी मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही, सांसद श्री लल्लू सिंह, मेयर श्री गिरीश पति त्रिपाठी, विधायकगण श्री रामचन्द्र यादव, श्री वेदप्रकाश गुप्ता, डा0 अमित सिंह चैहान, एमएलसी श्री हरिओम पांडेय, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रोली सिंह सहित अन्य गणमान्य प्रतिनिधि उपस्थित थे। इस बैठक में मुख्य सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्र, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री श्री एस0पी0 गोयल, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एवं गृह श्री संजय प्रसाद के अलावा ऊर्जा, पीडब्लूडी, सिंचाई, पर्यटन, परिवहन, आवास के अलावा भारत सरकार के सुरक्षा के डीजी तथा शासन, मण्डल एवं जनपदों के वरिष्ठ अधिकारी नगर आयुक्त श्री विशाल सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अनिता यादव सहित अधिकारी, अभियन्तागण तथा परियोजना के प्रमुख उपस्थित थे। इस बैठक के अन्त में मुख्यमंत्री ने स्थानीय एवं शासन के अधिकारियों से अपेक्षा किया कि समय कम है एवं समय से पूरा किया जाय। 
मा0 मुख्यमंत्री का आगमन श्रीराम कथा पार्क के हेलीपैड पर हुआ वहां पर संक्षिप्त विकास कार्यो की समीक्षा की तथा वहां पर अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। मुख्यमंत्री जी अगले चरण में हनुमानगढ़ी एवं श्रीरामलला का दर्शन किया तथा मंदिर के निर्माण कार्यो को देखा। मुख्यमंत्री जी श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ न्यास के पदाधिकारियों से भी चर्चा की। मुख्यमंत्री जी अगले चरण मे अयोध्या रेलवे स्टेशन का भी निरीक्षण किया तथा वहां पर जो कमी थी जैसे प्लेटफार्म आदि को ठीक करने एवं साफ सफाई करने के निर्देश दिये तथा मुख्यमंत्री जी अगले चरण में मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्री राम अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का भी निरीक्षण किया तथा वहां के कार्यो तथा खराब मार्ग के भी ठीक करने के निर्देश दिये। अगले चरण में मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा सर्किट हाउस अयोध्या में अयोध्या के पूज्य साधु संतों से मुलाकात किया तथा अयोध्या के विकास एवं प्रधानमंत्री जी के आगमन को देखते हुये आपेक्षित सहयोग मांगा। मा0 मुख्यमंत्री जी के अयोध्या भ्रमण में मीडिया कर्मियों के सहयोग के प्रति मा0 मण्डलायुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, नगर आयुक्त तथा अपर सूचना निदेशक श्री अंशुराम त्रिपाठी एवं उपनिदेशक सूचना आदि ने आभार व्यक्त किया।

🕔तुफैल अहमद

21-12-2023-


मुख्यमंत्री ने अयोध्या को विश्व पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने हेतु अधिकारियों को आहवान किया 
मा0 मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ जी द्वारा मण्डलायुक्त...

Read Full Article
कमिश्नर साहब खेरागढ़ में चोर मस्त पुलिस कंहा व्यस्त है ध्यान दो

कमिश्नर साहब खेरागढ़ में चोर मस्त पुलिस कंहा व्यस्त है ध्यान दो 557

👤21-12-2023-

पुलिस की निष्क्रियता से काली  मंदिर से लाखों रुपए के चांदी के मुकुट, छत्र व पीतल के घण्टे चोरी,श्रद्धालुओं में आक्रोश 

आगरा। थाना खेरागढ़ क्षेत्र सुरक्षा के मामले में रामभरोसे देखने के लिए आपको सड़कों के आसपास  पुलिस घूमती नजर आएगी लेकिन सुरक्षा के लिए नहीं वह दूसरी व्यवस्था में व्यस्त रहती है। खेरागढ़ पुलिस आज कल सुर्खियों में है चाहे खानपुर में नाल पर जुआ कराने को लेकर,चाहे क्षेत्र में अबैध खनन के परिवहन को लेकर,चाहे जुआरियों सटोरियों को पकड़ कर थाने लाने के बाद साठगांठ कर छोड़ने को लेकर क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। काफी समय से खेरागढ़ में चोरी हो रही हैं लेकिन पुलिस मुकदमा दर्ज करने के बजाय पीड़तों को ही धमकियां देकर डरा दिया जाता है। वही बुधवार को कस्बा के काली मंदिर के चैनल तोड़कर चोरों ने लाखों रुपए की कीमत के चांदी के छत्र जिसमें सोने के मोती जड़े हुए थे व पीतल के घण्टों को चोरी कर ले गए। हालाँकि पुलिस ने मुकदमा दर्ज तो कर लिया है लेकिन पुलिस  अभी तक चोरों का सुराग नहीं लगा सकी है। पुलिस की लचर प्रणाली से सवालिया निशान लग रहा है। पूर्व चेयरमैन अनिल गर्ग ने बताया कि मंदिर में दर्जनों पीतल के घण्टे लगे हुए थे जिसमें तीन घण्टे एक कुन्तल बजन के थे। चांदी के मुकुट व छत्र में करीब 15 ग्राम सोना जड़ा हुआ था। काली माता के नाक व कान में सोने की नथ व वाली, बजाने वाले डैक व अन्य कपड़े व अन्य सामान को चोर ले गए। चोरी हुए समान की कीमत लाखों रुपये में बताई जा रही हैं। वही इंस्पेक्टर देवकरण सिंह ने बताया कि अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है टीम गठित कर सर्च किया जा रहा है।

🕔विष्णु सिकरवार

21-12-2023-


पुलिस की निष्क्रियता से काली  मंदिर से लाखों रुपए के चांदी के मुकुट, छत्र व पीतल के घण्टे चोरी,श्रद्धालुओं में आक्रोश 

आगरा। थाना खेरागढ़ क्षेत्र...

Read Full Article
रोटरी क्लब आगरा नियो द्वारा सिंपकिंस स्कूल में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया

रोटरी क्लब आगरा नियो द्वारा सिंपकिंस स्कूल में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया481

👤21-12-2023-

आगरा। अपने सामाजिक कर्तव्यों को पूरा करने की दिशा में रोटरी क्लब आगरा नियो ने गुरुवार को सिम्पकिन्स स्कूल, मारुति एस्टेट, आगरा में निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। ठंड के मौसम को देखते हुए स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया गया। विजय कोहली एवं श्रीमती रीता मैडम द्वारा कैंप का उद्धघाटन किया गया। कुल 2200 से अधिक छात्र थे, जिनमें से बड़ी संख्या में नेत्र दृष्टि और कई दंत समस्याओं, खांसी और सर्दी से पीड़ित पाए गए। नेत्र विशेषज्ञ डॉ. प्रमोद कुमार के साथ वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. चंदन कुमार, फिजिशियन डॉ. रोहित जैन, दंत चिकित्सक डॉ. कुशल सिंह,डॉ अमित मंगल एवं डॉ. प्रमोद राजपूत ने अपनी सेवाएं दीं। 
अंत में क्लब के अध्यक्ष डॉ. कुशल सिंह एवं सचिव यतीश सिंह ने मीडिया को रोटरी के रोग निवारण एवं उपचार के क्षेत्र में आयोजित होने वाले स्वास्थ्य शिविरों की शृंखला की जानकारी दी। जिसमें क्लब विशेष रूप से स्वास्थ्य के क्षेत्र में अपनी सेवाएँ प्रदान करेगा। जिसके तहत हर महीने स्कूलों, पार्कों, अस्पतालों और कई अन्य स्थानों पर 2-3 ऐसे शिविर आयोजित किए जाते है। शिविर के सुचारू आयोजन के लिए रोटरी क्लब आगरा नियो से नियो मनोज बजाज और पवित्रा शर्मा उपस्थित थे। विजय कोहली और रितु मैडम ने परिसर में कैंप के आयोजन के लिए बेहतर सुविधाएं प्रदान कीं।

🕔विष्णु सिकरवार

21-12-2023-


आगरा। अपने सामाजिक कर्तव्यों को पूरा करने की दिशा में रोटरी क्लब आगरा नियो ने गुरुवार को सिम्पकिन्स स्कूल, मारुति एस्टेट, आगरा में निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article