Back to homepage

Latest News

आऊटसोर्सिंग सफाई कर्मचारियों को मिले कुशल श्रमिक का वेतन - मोहन गुलज़ार

आऊटसोर्सिंग सफाई कर्मचारियों को मिले कुशल श्रमिक का वेतन - मोहन गुलज़ार 63

👤21-12-2023-

 आऊटसोर्सिंग सफाई मित्रों के साथ साथ सभी संवर्ग के कर्मचारियों का वेतन वृद्धि करानें के संबंध में ज्ञापन

आगरा। को उत्तर प्रदेश स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ आगरा ने महासंघ के प्रदेश मंत्री मोहन गुलज़ार एवं हरीबाबू वाल्मीकि के संयुक्त नेतृत्व में नगर आयुक्त अंकित खण्डेलवाल को बीसियों वर्षों से निरंतर निर्विवाद सेवाएं दे रहे आऊटसोर्सिंग कर्मचारियों को वेतन वृद्धि करने के लिए कुशल श्रमिक के वेतन की मांग की महासंघ के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद इलाहाबादी ने एक सूत्रीय मांग का ज्ञापन देते हुए महासंघ आपसे अनुरोध के साथ मांग कर अवगत कराना चाहता है कि आऊटसोर्सिंग पद्धति पर नगर निगम में लगे हुए सभी संवर्ग जैसे सफाई मित्र चालक क्लीनर खलासी हेल्पर मिस्त्री ट्रैकमैन लिफ्टमैन टायरमैन बेल्दार एवं कम्प्यूटर आपरेटर तथा मृत एवं आवारा पागल पशुओं को पकड़ने वाले कैटल कैचर में कर्मचारियों को लगभग बीस वर्षों से निरंतर निर्विवाद रूप से सेवाएं दे रहे हैं महासंघ आपको अवगत कराना चाहता है कि शासनादेश के अनुसार श्रमिकों की तीन कैटेगरी बनाईं गई है अकुशल अर्धकुशल एवं कुशल सफाई कर्मचारी को अकुशल श्रमिक को 395 एवं अर्धकुशल को 435 एवं कुशल 487 देने का शासनादेश है इसी प्रकार अन्य संवर्ग का भी वेतन वृद्धि शासनादेश वर्ष में दो बार ज़ारी होता है महासंघ आपसे अनुरोध करता है कि ये सभी संवर्ग के कर्मचारियों को विभाग कब तक अकुशल मानेगा जबकि बीस बीस साल हो गए हैं। इन कर्मचारियों का आर्थिक शोषण बंद होना चाहिए इन्हें अब जो एक वर्ष से अधिक समय से अपनी सेवाएं दे रहे हैं इनको कुशल श्रमिक का वेतन दिया जाए अन्यथा कर्मचारी आन्दोलन को बाध्य होगा क्योंकि इतनी भीषण महंगाई में परिवार लालन-पालन बहुत मुश्किल से हो रहा है और कुशल श्रमिक का वेतन मिलने से लगभग 3000 हजार रुपए मासिक की वेतन वृद्धि होने से कुछ तो राहत मिलेगी जिससे अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा एवं भोजन दे सकें जिससे इनके बच्चे अशिक्षा एवं कुपोषण के शिकार नहीं हो
महासंघ आपका इस पुनीत कार्य के लिए हमेशा आभारी रहेगा
इस पर नगर आयुक्त महोदय ने उनके कार्यालय में साथ बैठें अपर नगर आयुक्त सुरेन्द्र प्रसाद यादव को ज्ञापन पर कार्यवाही के लिए दिया। सुरेन्द्र प्रसाद यादव ने शासन से दिशा निर्देश लेकर वेतन वृद्धि करने का आश्वासन दिया ज्ञापन सौंपते समय विनोद इलाहाबादी हरीबाबू मोहन गुलज़ार संजू चौहान नरेश मुंशव हरेश नरवार कान्हा ठाकुर आदि लोग मौजूद थे।

🕔विष्णु सिकरवार

21-12-2023-


 आऊटसोर्सिंग सफाई मित्रों के साथ साथ सभी संवर्ग के कर्मचारियों का वेतन वृद्धि करानें के संबंध में ज्ञापन

आगरा। को उत्तर प्रदेश स्थानीय निकाय कर्मचारी...

Read Full Article
उपजिलाधिकारी ने किया रेन बसेरों का निरीक्षण,दिए आवश्यक निर्देश

उपजिलाधिकारी ने किया रेन बसेरों का निरीक्षण,दिए आवश्यक निर्देश 915

👤21-12-2023-

आगरा। फतेहपुर सीकरी क्षेत्र में कड़ाके की सर्दी शुरू हो चुकी है, प्रदेश सरकार द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं कि ठंड से यदि किसी व्यक्ति की मौत होती है तो इसके लिए अधिकारी जिम्मेदार होंगे। इसकी मद्देनजर बुधवार देर शाम 9.30 बजे करीब उप जिलाधिकारी अनुज नेहरा किरावली ने नगर पालिका परिषद में बनाए गए रैन बसेरा का निरीक्षण किया। उपजिलाधिकारी ने रैन बसेरे में गर्म कंबल और रजाइयों का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिए कि पालिका क्षेत्र में ठंड से किसी महिला पुरुष  को कोई परेशानी ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। इस दौरान उनके साथ अधिशासी अधिकारी के के भड़ाना समेत कई लोग मौजूद रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

21-12-2023-


आगरा। फतेहपुर सीकरी क्षेत्र में कड़ाके की सर्दी शुरू हो चुकी है, प्रदेश सरकार द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं कि ठंड से यदि किसी व्यक्ति की मौत होती है तो इसके लिए...

Read Full Article
नेशनल खेलों में मनीष लोधी ने जीता गोल्ड मेडल

नेशनल खेलों में मनीष लोधी ने जीता गोल्ड मेडल153

👤21-12-2023-

आगरा। युवा खेलकूद महासंघ की ओर से आगरा के एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में ओपन राष्ट्रीय खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें उत्तर प्रदेश से एथलेटिक्स सौ मीटर में प्रतिभा कर रहे मनीष लोधी ने सौ मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल जीता। मनीष लोधी ने गोल्ड मेडल जीतकर देश और समाज  का नाम रोशन कीया। मनीष लोधी एक साधारण परिवार के रहने वाले हैं उनके जीतने पर पूरे परिवार और समाज में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है और सभी को उन पर गर्व है। मनीष लोधी ने बताया कि वे यूं ही खेल कर समाज और देश का नाम रोशन करेंगे नेशनल खेलों से आगे बढ़कर एशियाई खेलों अथवा ओलंपिक में मेडल जीत कर देश का नाम रोशन वह गर्व से ऊंचा करेंगे।

🕔विष्णु सिकरवार

21-12-2023-


आगरा। युवा खेलकूद महासंघ की ओर से आगरा के एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में ओपन राष्ट्रीय खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें उत्तर प्रदेश से एथलेटिक्स सौ मीटर में प्रतिभा...

Read Full Article
सम्मानित किए गए गए किसान नेता दद्दन सिंह

सम्मानित किए गए गए किसान नेता दद्दन सिंह423

👤21-12-2023-बाराबंकी। भारतीय किसान यूनियन (भानु) के फतेहपुर इकाई अध्यक्ष दद्दन सिंह को किसानों के प्रति ईमानदारी से कार्य करने व जरूरतमंदों को रक्तदान कर जीवन बचाने के लिए दैनिक जागरण द्वारा कृषि भवन प्रांगण मे आयोजित किसान सम्मान समारोह मे एम एल सी अंगद सिंह एवं पद्मश्री से सम्मानित किसान रामशरण ने संयुक्त रूप से सम्मानित किया।सम्मान मिलने से उत्साहित दद्दन सिंह ने कहा कि आगे भी किसान और समाज के अन्य वर्गों की सेवाभाव से सेवा करता रहूंगा।
🕔tanveer ahmad

21-12-2023-बाराबंकी। भारतीय किसान यूनियन (भानु) के फतेहपुर इकाई अध्यक्ष दद्दन सिंह को किसानों के प्रति ईमानदारी से कार्य करने व जरूरतमंदों को रक्तदान कर जीवन बचाने के लिए दैनिक...

Read Full Article
सूरतगंज ब्लॉक सभागार मे ग्राम पंचायत सदस्य महासभा उत्तर प्रदेश की बैठक आयोजित

सूरतगंज ब्लॉक सभागार मे ग्राम पंचायत सदस्य महासभा उत्तर प्रदेश की बैठक आयोजित595

👤20-12-2023-
सूरतगंज बाराबंकी। सूरतगंज के ब्लॉक सभागार में ग्राम पंचायत सदस्यों को अधिकार दिलाने के लिए ग्राम पंचायत सदस्य महासभा उत्तर प्रदेश विगत 12 वर्षों से संघर्षरत है। जिसके परिणाम स्वरुप उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री महंत योगी आदित्यनाथ ने 2022 विधानसभा चुनाव से पूर्व पंचायती राज विभाग को आदेशित किया था कि प्रत्येक ग्राम पंचायत सदस्य को 100 रूपए मासिक भत्ता और ग्राम पंचायत सदस्य के आकस्मिक निधन पर 2 लाख रुपए बीमा दिया जाएगा। जिसके बाद भी मेंबरों के जागरूक न होने के कारण उन्हे न तो भत्ता मिल पा रहा है और न ही बीमा की राशि इसलिए संगठित होकर अभी भी सदस्यों को संघर्ष करने की अहम जरूरत है, उक्त उद्गार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष रवि सिंह पटेल ग्राम पंचायत सदस्य महासभा उत्तर प्रदेश ने व्यक्त किए। महासभा के प्रदेश संयोजक विशिष्ठ अतिथि अशोक कुमार सिंह ने कहा ग्राम पंचायत के विकास में सदस्यों की अहम भूमिका होती है निर्माण समिति से लेकर अन्य कई समितियां में सदस्य ही अध्यक्ष होते हैं उनके हस्ताक्षर से ही ग्राम पंचायत का विकास होता है जानकारी के अभाव में लगातार इनका शोषण किया जाता है। सदस्यों के अधिकारों के लिए आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। महासभा के मुख्य संगठन मंत्री ध्रुव कुमार सिंह ने कहा सदस्यों को निराश होने की जरूरत नहीं है जहां भी सदस्यों को जरूरत होगी महासभा परिवार एक आवाज पर खड़ा मिलेगा। कार्यक्रम में प्रदेश संरक्षक विद्यासागर पांडे, प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक शुक्ला, प्रदेश महासचिव जयनारायण पटवा, प्रदेश सचिव विजय प्रताप सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष युवा गौरव गुप्ता आकाश,प्रदेश प्रवक्ता डॉ दिलीप सिंह यादव, सीतापुर जिला प्रभारी लवकुश वर्मा,रायबरेली जिला अध्यक्ष कौशल किशोर पटेल, अयोध्या मंडल मीडिया प्रभारी पीएन सिंह,किसान नेता दद्दन सिंह, बाराबंकी जिला सचिव मोहम्मद कयूम आदि लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में पहुंचे प्रदेश पदाधिकारियों का बड़ी गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन संगठन के प्रदेश मीडिया प्रभारी दीपक सिंह सरल ने किया। ग्राम पंचायत सदस्यों के आवाहन पर सम्मेलन में पहुंचे सहायक विकास अधिकारी पंचायत ऋषिपाल सिंह ने सदस्यों को आश्वासन दिया कि ब्लॉक क्षेत्र के भत्ता दिया जाएगा जिन सदस्यों का नाम,आधार कार्ड और खाता संख्या वेबसाइट पर अंकित नहीं है उसे आप लोग अंकित करवा लीजिए और अगर किसी सदस्य का निधन हो गया है तो उसकी भी फाइल जमा कीजिए हर तरह से सदस्यों का सहयोग किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान पत्रकार विशाल अवस्थी, पीएन सिंह,साकेत मिश्रा, के.के शुक्ला, अंजनी अवस्थी, विवेक शुक्ल, सत्यवान पाल, शिवम मिश्रा,राजू बाबा,इंद्रजीत वर्मा,आदर्श सहित दर्जनों प्रकारों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में छविराज सिंह,विवेक तिवारी,रामपुर मथुरा ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार कश्यप, रामपुर मथुरा महिला मोर्चा ब्लॉक अध्यक्ष महाजनी वर्मा, शिवकुमार सिंह सहित ब्लॉक क्षेत्र के सैकड़ों सदस्य व महासभा के पदाधिकारी मौजूद रहे।

🕔 फहीम सिद्दीकी

20-12-2023-

सूरतगंज बाराबंकी। सूरतगंज के ब्लॉक सभागार में ग्राम पंचायत सदस्यों को अधिकार दिलाने के लिए ग्राम पंचायत सदस्य महासभा उत्तर प्रदेश विगत 12 वर्षों से संघर्षरत है। जिसके...

Read Full Article
सामुदायिक शौचालय की जांच में नहीं आ रही आंच,कागजी खानापूर्ति का क्रम जारी

सामुदायिक शौचालय की जांच में नहीं आ रही आंच,कागजी खानापूर्ति का क्रम जारी509

👤20-12-2023-

अमेठी आला अफसरों के कडे निर्देश के बाद भी बंद पडे सामुदायिक शौचालयों की जांच के बाद भी तैनात कर्मियों पर कोई आंच नहीं आ रही है जांच में लगाए गए अफसर भी खानापूर्ति कर औपचारिकता निभाने में जुटे हैं।
विकास खंड के अंतर्गत स्थित दर्जनों बंद पडे सामुदायिक शौचालयो की हालत जर्जर होकर ताले जडे रहते हैं मामला अखबार की सुर्खियों मेंआने के पश्चात जिले में जिम्मेदार आला अफसर मामला संज्ञान में लेकर ब्लाक मे तैनात जिम्मेदार अधिकारी को प्रतिदिन बंद पडे सामुदायिक शौचालयों की जांच करके रिपोर्ट भेजने के लिए निर्देशित किया परंतु जांच के नाम पर मात्र कागजी खानापूर्ति कर आला अफसरों को गुमराह किया जा रहा है ग्रामीणो ने बताया कि जर्जर शौचालयों में ताले जडे रहते हैं तैनात कर्मी ग्राम प्रधान से मिलकर घर बैठे वेतन लेकर अपनी जेबें भर रहे हैं मजेदार बात तो यह है कि सामुदायिक शौचालय सुबह व शाम निर्धारित समय मे ही खुलने का समय निर्धारित है यदि जांच सुबह शाम की जाए तभी रहस्य का पर्दाफाश हो सकता है जांच अधिकारी ग्यारह बजे ब्लाक में आते हैं ऐसे में जांच बारह बजे से तीन बजे तक होती है ।सामुदायिक शौचालय बंद मिलने पर प्रधानों को बुलाकर ताला खुलवाकर जांच प्रक्रिया संपन्न कर दी जाती है हैरत की बात है कि जब इसी तरह की कागजी जांच होती रहेगी तो सामुदायिक शौचालयों का संचालन होना असंभव है ।लाखों की लागत से बने सामुदायिक शौचालय मात्र शोपीस बनकर आए दिन जर्जर होते रहेगे ।

🕔असद हुसैन

20-12-2023-


अमेठी आला अफसरों के कडे निर्देश के बाद भी बंद पडे सामुदायिक शौचालयों की जांच के बाद भी तैनात कर्मियों पर कोई आंच नहीं आ रही है जांच में लगाए गए अफसर भी खानापूर्ति...

Read Full Article
जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने पुलिस आयुक्त के साथ,मा. मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ के बटेश्वर में प्रस्तावित कार्यक्रम में संभावित आगमन के दृष्टिगत तैयारियों का लिया जायजा

जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने पुलिस आयुक्त के साथ,मा. मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ के बटेश्वर में प्रस्तावित कार्यक्रम में संभावित आगमन के दृष्टिगत तैयारियों का लिया जायजा892

👤20-12-2023-

कार्यक्रम स्थल,पार्किंग व्यवस्था, मार्ग,बटेश्वर मंदिर व सांस्कृतिक संकुल परिसर का किया निरीक्षण, साफ सफाई,वॉल पेंटिंग,सड़क मरम्मत आदि विकास कार्यों को पूर्ण करने के दिए संबंधित को निर्देश

पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न स्व.श्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्म दिवस पर, अटल जी की प्रतिमा का अनावरण,सांस्कृतिक संकुल केन्द्र का लोकार्पण, हेलीकॉप्टर सेवा का शुभारंभ,विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण मा. मुख्यमंत्री द्वारा किया जाना है प्रस्तावित

पू.प्रधानमंत्री,भारत रत्न स्व. अटल जी के जन्मदिन पर सौ करोड़ से अधिक की परियोजनाओं की मिलेगी आगरा को सौगात

कार्यक्रम स्थल पर तीन दिवसीय अटल कृषि मेला तथा कृषि प्रदर्शनी का होगा आयोजन

आगरा। बुधवार को जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने पुलिस आयुक्त के साथ,मा. मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ के बटेश्वर में प्रस्तावित कार्यक्रम में संभावित आगमन के दृष्टिगत तैयारियों का जायजा लिया तथा कार्यक्रम स्थल,पार्किंग व्यवस्था, सड़क व मा.मुख्यमंत्री के आगमन के संभावित मार्ग,बटेश्वर मंदिर व सांस्कृतिक संकुल परिसर का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने नालों की साफ सफाई,वॉल पेंटिंग,सड़क मरम्मत आदि विकास कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के संबंधित को कड़े दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बटेश्वर का भी निरीक्षण किया जहां उचित साफ सफाई न मिलने पर संबंधित को कड़ी फटकार लगाई तथा नियमित साफ सफाई कराने के निर्देश दिए।
पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. श्री अटल बिहारी बाजपेयी के जन्मदिन के अवसर पर मा.मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का संभावित आगमन 25 दिसंबर को बटेश्वर में प्रस्तावित है। मा.मुख्यमंत्री द्वारा अटल बिहारी वाजपेयी सांस्कृतिक संकुल केन्द्र के भवन का लोकार्पण तथा उसी परिसर में अटल जी की मूर्ति का अनावरण करेंगे तथा  विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। यह सभी परियोजनाएं संस्कृति व पर्यटन विभाग की है। इस अवसर पर मा.मुख्यमंत्री आगरा व मथुरा के लिए हेलीपोर्ट सेवाओं के अंतर्गत हेलीकॉप्टर सेवा का शुभारंभ भी करेंगे। मा. मुख्यमंत्री  जनसभा को संबोधित करेंगे तथा तीन दिवसीय अटल कृषि मेला तथा कृषि प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे तथा लाभार्थियों को सम्मानित करेंगे।
निरीक्षण में पुलिस कमिश्नर डॉ प्रीतिंदर सिंह,अपर जिलाधिकारी वित्त व राजस्व, यशवर्धन श्रीवास्तव,अपर जिलाधिकारी प्रशासन अजय कुमार, अपर जिलाधिकारी ना.आ., अपर जिलाधिकारी प्रोटोकॉल, संयुक्त निदेशक पर्यटन, उप निदेशक कृषि, उपजिला मजिस्ट्रेट,जिला पंचायत राज अधिकारी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, जिला पंचायत , खंड विकास अधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

20-12-2023-


कार्यक्रम स्थल,पार्किंग व्यवस्था, मार्ग,बटेश्वर मंदिर व सांस्कृतिक संकुल परिसर का किया निरीक्षण, साफ सफाई,वॉल पेंटिंग,सड़क मरम्मत आदि विकास कार्यों को पूर्ण...

Read Full Article
सब्जी मंडी में तेजाब से अदरक को साफ कर रहे आडतिए

सब्जी मंडी में तेजाब से अदरक को साफ कर रहे आडतिए 883

👤20-12-2023-

आगरा। यदि आप चाय पीने के ज्यादा शौकीन हैं तो सावधान हो जाइए अब मोटा मुनाफा व महंगी रैटों के चलते सब्जी मंडी में आडतिए घरों में प्रयोग होने वाली अदरक को भी तेजाब से साफ कर बेच रहे हैं। इससे ग्रामीणों की सेहत के साथ ग्रामीणों के शरीर पर भी विपरीत असर पड़ रहा है मंगलवार प्रातः जब पत्रकारों की टीम ने मोड बाईपास स्थित सब्जी मंडी फतेहपुर सीकरी में अदरक को तेजाब से धोने की मिल रही सूचनाओं के बाद जांच पड़ताल की तो पाया कि अदरक को महंगे दामों में बेचने के लिए उसे तेजाब से साफ किया जा रहा है। सब्जी मंडी में आडतिए और बिचौलिए अदरक में ज्यादा मुनाफा के चलते ग्रामीणों की सेहत से खिलवाड़ कर रहे हैं। इस मामले में जिलाधिकारी आगरा को सूचना देकर ऐसे सब्जी आड़तियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
इस मामले में मंडी समिति सचिव संजय पचेहरा का कहना है कि आपके द्वारा सूचना प्राप्त हुई है जानकारी करने के बाद मामला सही पाया गया तो कार्यवाही की जाएगी।

🕔 विष्णु सिकरवार

20-12-2023-


आगरा। यदि आप चाय पीने के ज्यादा शौकीन हैं तो सावधान हो जाइए अब मोटा मुनाफा व महंगी रैटों के चलते सब्जी मंडी में आडतिए घरों में प्रयोग होने वाली अदरक को भी तेजाब...

Read Full Article
देश की मोदी सरकार ने नौजवान, किसान,आवाम के अरमानों का गला घोटने का काम किया है -पी एल पुनिया

देश की मोदी सरकार ने नौजवान, किसान,आवाम के अरमानों का गला घोटने का काम किया है -पी एल पुनिया714

👤20-12-2023-
बाराबंकी - देश की मोदी सरकार ने नौजवान, किसान, आवाम के अरमानों का गला घोटने का काम किया है। शिपिंग कॉरपोरेशन आफ इंडिया, स्कूटर इंडिया लिमिटेड, कंटेनर कॉरपोरेशन आफ इंडिया, सीमेंट कॉरपोरेशन आफ इंडिया, भारत अर्थ मूवर्स, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, रेलवे, भारतीय जीवन निगम के शेयर सहित देश के तमाम संस्थाओं के बेचने के बाद भी जब उनके दोस्तों की तिजोरी नहीं भरी तो एयर इंडिया को बेच दिया और आखिर में मोदी जी ने देश की आन बान और शान आजादी का प्रतीक लाल किला को भी बेचकर इन्होंने सत्ता में बने रहने का हक खो दिया है। मैं आज विधानसभा रामनगर के बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन में यह बताने आया हूं कि लोकसभा क्षेत्र 53 बाराबंकी की आवाम को हमारे ऊर्जावान बूथ अध्यक्षों को समझाना है कि अगर देश को बिकने से बचाना है देश में लोकतंत्र जिंदा रहे तो 2024 के आम चुनाव में भाजपा को हराना होगा और कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार के साथ एकजुट होकर उसे भारी बहुमत से जिताना होगा।
उक्त उद्गार पूर्व सांसद डॉक्टर पीएल पुनिया ने आज रामनगर चौराहे पर स्थित देव लॉन में आयोजित रामनगर विधानसभा के बूथ, न्याय पंचायत अध्यक्षों के सम्मेलन में व्यक्त किया जिसकी अध्यक्षता कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद मोहसिन तथा संचालन कांग्रेस कमेटी के महासचिव नेकचंद त्रिपाठी ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव तनुज पुनिया तथा जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा विशेष रूप से मौजूद थे। उक्त सम्मेलन में सचिन त्रिपाठी को नगर पंचायत रामनगर का कांग्रेस अध्यक्ष मनोनीत किया गया एवं धमेड़ी 2 वार्ड के सभासद राजेश शुक्ला ने भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा देकर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
स्वागत अभिनंदन के पश्चात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं आगामी लोकसभा चुनाव में बाराबंकी लोकसभा के संभावित प्रत्याशी तनुज पुनिया ने बूथ अध्यक्षों से अपने-अपने बूथों पर मजबूत संगठन बनाने की पुरजोर अपील की।
रामनगर विधानसभा क्षेत्र के बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन में मुख्य रूप से कांग्रेस जिला अध्यक्ष मो. मोहसिन,पूर्व प्रमुख देवां जमील अहमद, अमरनाथ मिश्रा, अनूप सिंह, जुल्फी मिया, अजीत वर्मा, सचिन त्रिपाठी, के.सी.श्रीवास्तव, नेकचन्द्र त्रिपाठी, संजीव मिश्रा, मैनुद्दीन अंसारी, अमित त्रिवेदी, सुरेन्द्र वर्मा, सौरभ पाण्डेंय, सद्दाम हुसैन, संतोष रावत, मो. अहमद पठानी, बदरूद्दीन, फरीद अहमद, शिवम त्रिपाठी, रामसागर भारती, अकील इदरीसी, रामकुमार रावत, लक्ष्मीचन्द्र शुक्ला, राजेश शुक्ला सभासद धमेड़ी, डॉ. शुऐब कटका, हरिदत्त पाण्डेंय, अंजू गौतम, बेचनलाल दीक्षित, दीपक तिवारी, शिवकुमार वर्मा, मो. इरफान, राजू अवस्थी, सहित सैकड़ो की संख्या में बूथ अध्यक्ष मौजूद थें।

🕔फहीम सिद्दीकी

20-12-2023-

बाराबंकी - देश की मोदी सरकार ने नौजवान, किसान, आवाम के अरमानों का गला घोटने का काम किया है। शिपिंग कॉरपोरेशन आफ इंडिया, स्कूटर इंडिया लिमिटेड, कंटेनर कॉरपोरेशन आफ इंडिया,...

Read Full Article
कहते थे रेत पे ज़ख्मी ये बिलाल हब्शी, हे तेरे इश्क़ मे आराम रसूल आरबी

कहते थे रेत पे ज़ख्मी ये बिलाल हब्शी, हे तेरे इश्क़ मे आराम रसूल आरबी17

👤20-12-2023-

बज्मे अरबाब ए सुखन के जेरे एहतिमाम नातिया नशिस्त का इनकाद।

फतेहपुर बाराबंकी। गुजिश्ता रात मस्तान रोड पर बज्मे अरबाब ए सुखन की जानिब से एक नातिया नशिस्त का इनकाद किया गया। नशिस्त की सरपरस्ती कारी अब्दुल सत्तार बिलाली सदारत हाजी शेख मुतीउल्लाह और निजामत नसीम अख्तर कुरैशी फतेहपुरी ने की। कारी जकीउल्लाह हुसैनी की तिलावत ए कलाम पाक से महफिल का आगाज हुआ।इस मौके पर मेहमान ए खुसूसी इंजीनियर इकबाल ने जलसे को खिताब करते हुए कहा कि ऐसी अदबी नशिस्तें उर्दू अदब को फरोग देने में अहम किरदार अदा कर रही है। नशिस्त मे पढ़े गए अशआर-
"कहते थे रेत पे ज़ख्मी ये बिलाल हब्शी, हे तेरे इश्क़ मे आराम रसूल आरबी। 
मुतीउल्लाह हुसैनी 
"महसूस ये होता है तैबा मे बिलाली को, इक चांद चमकता है दो साथ में तारे है। 
कारी अब्दुल सत्तार बिलाली 
"आप तशरीफ न लाते जो कहीं दुनियां मे,मेरा दावा है कि कुछ भी यहां होता ही नही।
नसीम अख्तर कुरैशी। 
"भूलेंगे भला कैसे असहाब पयांबर को,उनके लिए जीना उनके लिए मरना है। 
एहतिशाम आलम निशात
"सारी खिलकत को जहन्नम से बचाने के लिए दे गए परचम इस्लाम रसूल आरबी। 
हसीब यावर। 
"जिहाद फी सबील अल्लाह का जब वक्त आएगा, बंधा होगा कफ़न सर से अगर दिल से मुसलमां है। 
कारी जकीउल्लाह हुसैनी। 
"रहमते दो आलम का बरसों ये रहा मस्कन,इसलिए नही होगी कुछ कमी मदीने मे। 
हस्सान साहिर। 
"काश उठे निगाह रहमत की,हम गरीबों का काम हो जाए। 
हाफिज सलमान बिलाली। 
नशिस्त मे खुसूसी तौर पर सहाफी रिजवान मुनीर,फैसल खान,अकीक मौजूद रहे। हस्सान साहिर ने आए हुए मेहमानों और शायरों का शुक्रिया अदा किया।

🕔tanveer ahmad

20-12-2023-


बज्मे अरबाब ए सुखन के जेरे एहतिमाम नातिया नशिस्त का इनकाद।

फतेहपुर बाराबंकी। गुजिश्ता रात मस्तान रोड पर बज्मे अरबाब ए सुखन की जानिब से एक नातिया...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article