Back to homepage

Latest News

महिला नसबंदी में सर्वाधिक योगदान के सीएचसी अधीक्षक एंव नर्स को मिला प्रशस्ति पत्र

महिला नसबंदी में सर्वाधिक योगदान के सीएचसी अधीक्षक एंव नर्स को मिला प्रशस्ति पत्र326

👤18-12-2023-

गौरीगंज अमेठी मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार में परिवार नियोजन के क्षेत्र में जिले सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालो के उपलक्ष्य में सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमे जिले स्तर पर डाक्टर एवं स्टाफ नर्स को सम्मानित किया गया। जहां वित्तीय वर्ष 2022-2023 में जगदीशपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को जनपद में सर्वाधिक महिला नसबंदी को लेकर अधीक्षक डॉ प्रदीप तिवारी एवं स्टाफ नर्स ममता उपाध्याय को महिला नसबंदी में सर्वाधिक सहयोग प्रदान करने के चलते प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। जिसके लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी अंशुमान सिंह ने सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर प्रदीप तिवारी एवं नर्स ममता उपाध्याय को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । जिसके लिए डॉक्टर प्रदीप तिवारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगदीशपुर की पूरी टीम को धन्यवाद कहा।इस दौरान सभी सीएचसी अधीक्षक मौजूद रहे

🕔असद हुसैन

18-12-2023-


गौरीगंज अमेठी मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार में परिवार नियोजन के क्षेत्र में जिले सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालो के उपलक्ष्य में सम्मान समारोह आयोजित किया गया...

Read Full Article
श्रम मंत्रालय के मेडिकल कैंप में 227 श्रमिकों का इलाज

श्रम मंत्रालय के मेडिकल कैंप में 227 श्रमिकों का इलाज776

👤18-12-2023-

मिल्कीपुर(अयोध्या)। भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के डिप्टी लेबर कमिश्नर एवं कल्याण आयुक्त के निर्देशानुसार अयोध्या औषधालय की सचल चिकित्सा इकाई द्वारा बीड़ी मजदूरों तथा असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए वृहद मेडिकल कैंप व श्रमिक पंजीकरण कैंप लगाया गया।विकासखंड मिल्कीपुर के ग्राम पंचायत खिहारन स्थित मदरसा दारुल उलूम रजा ए मुस्तफा पर लगे मेडिकल कैंप में बीड़ी श्रमिकों व असंगठित क्षेत्रों के कुल 227 श्रमिकों को चिकित्साधिकारी डॉ धीरज कृष्णन ने निःशुल्क परामर्श एवं दवाई देते हुए उनका इलाज किया गया।मेडिकल कैंप में फार्मासिस्ट सुमन सरला,स्टाफ नर्स अशोक लता शुक्ला,सहयोगी आरपी सिंह ने विशेष योगदान दिया। मेडिकल कैंप में ही ई-श्रम कार्ड पंजीकरण का कार्य सीएससी डिस्ट्रिक्ट मैनेजर विकास सिंह व आकाश यादव द्वारा किया गया।कैंप में गुलजार खान,जरीना, साकिब खान,मोइनुद्दीन,नगमा बानो, कनीज फातिमा,अफरोज बानो, मोहम्मद फरीद,सईद अहमद समेत कुल 18 श्रमिकों का ई-श्रम कार्ड बनाया गया।कैंप में व्यवस्थापक के रूप में मदरसा दारुल उलूम राजा ए मुस्तफा के प्रधानाचार्य मौलाना हिदायतुल्लाह कादरी, हाफिज असलम रजा,कारी अब्दुल मुबीन,यकीन उल्लाह, पूर्व प्रधान मो शरीफ,मो इस्माइल,अब्दुल हक,हफीज सलमानी आदि ने  विशेष सहयोग प्रदान किया।

🕔tanveer ahmad

18-12-2023-


मिल्कीपुर(अयोध्या)। भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के डिप्टी लेबर कमिश्नर एवं कल्याण आयुक्त के निर्देशानुसार अयोध्या औषधालय की सचल चिकित्सा इकाई द्वारा...

Read Full Article
समाज के प्रति रहूँगा समर्पित-संस्था प्रबंधक समाजसेवी पी के तिवारी

समाज के प्रति रहूँगा समर्पित-संस्था प्रबंधक समाजसेवी पी के तिवारी106

👤18-12-2023-

बाजार शुक्ल अमेठी, अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज में अपनी एक अलग पहिंचान बनाने वाले एक मध्यमवर्गीय परिवार में जन्मे ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी समाजसेवी एवं कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजिस्टर्ड के प्रबंधक पी के तिवारी जो कि यथासंभव सामाजिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक, खेल, शिक्षा, कृषि एवं चिकित्सा संबंधी सेवाओं में उत्कृष्ट योगदान देते रहते हैं और प्रबुद्धजनों से मुलाकात कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त करते रहते हैं जिससे समाज का प्रत्येक वर्ग उन्हे सम्मानित दृष्टि से देखता है वहीं उसी क्रम मे प्रत्येक वर्ष की भांंति इस वर्ष भी सर्दी के मौसम में संस्था प्रबंधक ने क्षेत्र के जरूरतमंदों से मुलाकात कर उन्हें गर्म शाल वितरित किया और कहा कि संस्था द्वारा यथासंभव प्रयास जारी रहेगा, वहीं पात्रों ने समाजसेवी पी के तिवारी को दुआएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की,समाजसेवी पी के तिवारी ने कहा वह स्वयं सर्वे कर जरूरतमंदों के बीच पहुंचकर उनकी लिस्ट बनाते हैं और यथासंभव एक छोटा सा प्रयास करते रहते हैं कि जरूरतमंदों की सेवा की जा सके ऐसा करने से उन्हे आत्मसंतुष्टि मिलती है और अपना परम कर्तव्य समझते हैं समाजसेवी पी के तिवारी ने कहा कि वह प्रबुद्धजनों के सहयोग एवं मार्गदर्शन से भविष्य मे और भी बेहतर से बेहतरीन करने की कोशिश करेंगे और समाज के प्रति समर्पित रहेंगे।

🕔 असद हुसैन

18-12-2023-


बाजार शुक्ल अमेठी, अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज में अपनी एक अलग पहिंचान बनाने वाले एक मध्यमवर्गीय परिवार में जन्मे ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार...

Read Full Article
राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट से आए पूजित अक्षत कलश मसौधा ब्लॉक के सभी ग्रामों के लिए रवाना

राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट से आए पूजित अक्षत कलश मसौधा ब्लॉक के सभी ग्रामों के लिए रवाना352

👤18-12-2023-

अयोध्या। श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में रामलला की प्राणप्रतिष्ठा के साथ 22 जनवरी को भारत के चरम उत्कर्ष का सूर्य उदय होगा। भारतीय इतिहास का गौरवशाली सातवां स्वर्णिम पृष्ठ लिखा जायेगा। यह बात खंड संघचालक अशोक सिंह ने मसौधा खंड में पूजित अक्षत वितरण के लिए आयोजित कार्यक्रम में कहीं।रविवार को माधव सर्वोदय इंटर कालेज रानी बाजार में मसौधा खंड बैठक में कार्यकर्ताओं से सोलंकी ने कहा कि अयोध्या में निर्मित भव्य दिव्य भगवान श्रीराम के मंदिर में रामलला 22 जनवरी को विराजित होंगे। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र, अयोध्या से पूजित अक्षत (पीले चावल) जिला के समस्त खंडों को भेजे गए हैं। अयोध्या जिला मसौधा के प्रमुख कार्यकर्ता यह पूजित अक्षत अपने-अपने ग्रामसभा में प्रत्येक हिन्दू परिवार को निमंत्रण के लिए देंगे। मसौधा में पूजित अक्षत के साथ श्री राम जन्मभूमि और रामलला के भव्य चित्र और पत्रक प्रत्येक घर तक लेकर जाएंगे।जिला सेवा प्रमुख पुष्कर दत्त तिवारी ने उपस्थित कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि खंड के प्रत्येक न्याय पंचायत (मंडल केंद्र) पर योजना रचना बैठक होगी। प्रत्येक जिले के प्रमुख कार्यकर्ताओं व सभी सामाजिक संगठनों के समन्वय से 25 दिसम्बर से पूर्व बैठक करना सुनिश्चित किया गया है। प्रत्येक मंडल ( न्याय पंचायत ) की योजना बैठकों के पश्चात पूजित सामग्री प्रमुख कार्यकर्ताओं को वितरण के लिए समर्पित की जाएगी जहां से योजनाबद्ध तरीके से प्रत्येक गांव को जाएगी। आम जनमानस को पूजन सामग्री के माध्यम से निमंत्रित करने का अभियान 1 जनवरी सन 2024 से प्रारंभ होकर 15 जनवरी मकर संक्रांति तक चलेगा। मकर संक्रांति के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ संपूर्ण देश में वृहद स्तर पर मकर संक्रांति के कार्यक्रम आयोजित करता है। संपूर्ण भारत के साढे 5 लाख ग्रामों के प्रत्येक घर जाने का लक्ष्य लेकर यह अभियान का संचालन करेंगी।खंड संयोजक लोकेश द्रिवेदी ने कहा कि मसौधा खंड के 67 ग्रामों के प्रत्येक हिंदू परिवारों के प्रत्येक राम भक्त सदस्य के यहां यह पूजित अक्षत, श्री राम मंदिर का का भव्य चित्र एवं पत्रक पहुंचा समाज को इस भाव से आमंत्रण दिया जाएगा कि जन–जन के अराध्य प्रभू श्री राम का मंदिर बन कर तैयार हो गया है, आप सभी अपनी–अपनी श्रद्धानुसार परिवार के साथ श्री राम मंदिर के दर्शन के लिए अवश्य पधारें।
खंड बैठक में बड़ी संख्या में प्रत्येक खंड से आए प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे और पूजित अक्षत कलश लेकर अपने-अपने  मंडल (न्यायपंचायत)को रवाना हुए।
इस अवसर पर सह संघचालक धर्मेन्द्र कुमार पाठक,खंड कार्यवाह रामप्रकाश,सह खंड कार्यवाह अरुण तिवारी अरुण तिवारी,शारीरिक प्रमुख ऋषभ पांडे, सेवा प्रमुख मनीष उपाध्याय,विनय पांडेय,प्रेम मौर्य, ज्ञानेंद्र पाठक राकेश चौधरी उदयभान सिंह आदि कार्यकर्ता एवं स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

🕔tanveer ahmad

18-12-2023-


अयोध्या। श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में रामलला की प्राणप्रतिष्ठा के साथ 22 जनवरी को भारत के चरम उत्कर्ष का सूर्य उदय होगा। भारतीय इतिहास का गौरवशाली सातवां स्वर्णिम...

Read Full Article
श्री रामस्वरूप मेमो यूनिवर्सिटी द्वारा पारिजात आईटीआई के छात्रों की गई काउंसलिंग

श्री रामस्वरूप मेमो यूनिवर्सिटी द्वारा पारिजात आईटीआई के छात्रों की गई काउंसलिंग444

👤18-12-2023-

फतेहपुर बाराबंकी। इसरौली स्थित पारिजात आईटीआई मे संस्थान मे संस्थान के इलेक्ट्रीशियन एवं फ़िटर व्यवसाय के छात्रों को श्री रामस्वरूप यूनिवर्सिटी लखनऊ के सीनियर मार्केटिंग मैनेजर शशिकांत द्विवेदी द्वारा भविष्य मे कम्प्यूटर शिक्षा के महत्व के बारे मे विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर श्री द्विवेदी ने छात्रों को आईटीआई करने के पश्चात विभिन्न कोर्स के बारे मे बताया जिससे छात्र अच्छी जॉब प्राप्त कर सके।
संस्थान के प्रधानाचार्य अशोक कुमार वर्मा ने छात्रों को वर्तमान समय में चल रोजगार प्राप्त करने के लिए चल रही प्रतिस्पर्धा को लेकर कहा कि यदि आप लगन और परिश्रम से पढ़ाई करते है तभी आप अच्छे नंबर से पास होंगे और रोजगार प्राप्त कर पाएंगे।
इस मौके पर संस्थान के कार्यकारी निदेशक फहीम सिद्दीकी,अनुदेशक अमित मौर्य, आयुष सिंह,आकृति परिहार,सीताराम एवं शिवनाथ उपस्थित रहे।

🕔रंजीत सिंह

18-12-2023-


फतेहपुर बाराबंकी। इसरौली स्थित पारिजात आईटीआई मे संस्थान मे संस्थान के इलेक्ट्रीशियन एवं फ़िटर व्यवसाय के छात्रों को श्री रामस्वरूप यूनिवर्सिटी लखनऊ के सीनियर...

Read Full Article
खण्ड शिक्षा अधिकारी फतेहपुर द्वारा सम्मानित किए गए सियाराम चौहान

खण्ड शिक्षा अधिकारी फतेहपुर द्वारा सम्मानित किए गए सियाराम चौहान716

👤18-12-2023-

फतेहपुर बाराबंकी। एन सी ई आर टी नई दिल्ली के निर्देशन में पारकर इण्टर कालेज मुरादाबाद में आयोजित राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में कंपोजिट विद्यालय सिहाली के प्रधानाचार्य सियाराम चौहान को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। 
सियाराम चौहान प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त करने पर ब्लॉक संसाधन केंद्र फतेहपुर के प्रांगण में खंड शिक्षा अधिकारी फतेहपुर सुशील कुमार कनौजिया सियाराम चौहान को माला पहनाकर सम्मानित किया एवं पुरुस्कार प्राप्त करने के लिए बधाई दी।
इस अवसर पर दिनेश कुमार मोर्या,पवन कुमार वर्मा, मो हस्सान,अर्पिता,कुलदीप, मो जावेद रियाज,अनिल कुमार, मो अय्यूब,मनोज कुमार,हिमांशु एवं अर्चना भारती आदि उपस्थित रहें।

🕔फहीम सिद्दीकी

18-12-2023-


फतेहपुर बाराबंकी। एन सी ई आर टी नई दिल्ली के निर्देशन में पारकर इण्टर कालेज मुरादाबाद में आयोजित राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में कंपोजिट विद्यालय...

Read Full Article
आर टी ओ अधिकारियों द्वारा सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत चीनी मिल में वाहनों पर लगाएं जा रहे रिफ्लेक्टर का किया गया औचक निरीक्ष

आर टी ओ अधिकारियों द्वारा सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत चीनी मिल में वाहनों पर लगाएं जा रहे रिफ्लेक्टर का किया गया औचक निरीक्ष 614

👤18-12-2023-

रुदौली (अयोध्या) रौजागांव के केन यार्ड में ए आर टी ओ प्रवर्तन, अयोध्या विश्वजीत प्रताप सिंह, 
ए आर टी ओ प्रशासन, अयोध्या आर पी सिंह, ए आर टी ओ प्रवर्तन प्रवीण कुमार सिंह, यात्री कर अधिकारी संदीप चौधरी, ट्रेफिक इंस्पेक्टर विवेक कुमार, उपजिलाधिकारी, रुदौली, अयोध्या अंशिका दीक्षित,  इकाई प्रमुख सुधीर कुमार, विभागाध्यक्ष (गन्ना) हरदयाल सिंह, उप महाप्रबंधक (एच आर) धनंजय कुमार सिंह  तथा सैकड़ों किसानों की उपस्थिति में गन्ने से लदी ट्रालियों में रिफ्लेक्टर लगाकर कोहरे से बचाव के बारे में किसानों को शपथ दिलाई गई, साथ ही यातायात एवं सड़क सुरक्षा से सम्बंधित नियमों के बारे में आर टी ओ प्रवर्तन आर पी सिंह के द्वारा जानकारी दी गई।  इस मौके पर इकाई प्रमुख सुधीर कुमार ने बताया कि पेराई सत्र 2023-24 में दिनांक 09 दिसंबर 2023 तक के क्रय किए गए गन्ने का गन्ना मूल्य 8.83 करोड़ रुपए का भुगतान दिनांक 18-12-2023 को कर दिया गया है तथा किसानों का गन्ना मूल्य सम्बंधित किसानों के बैंक खाते में भेज दिया गया है। इसी क्रम में विभागाध्यक्ष (गन्ना) हरदयाल सिंह ने बताया  कि चीनी मिल द्वारा कोहरे को देखते हुए दुर्घटना से बचाव के लिए रिफ्लेक्टर 24 घंटे लगाएं जा रहें हैं जिसमे अबतक 1223 ट्रालियों मे रेफ़लेकटोर लगाए जा चुके है और सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत ए आर टी ओ टीम के नेतृत्व मे आज 200 से अधिक वाहनो मे रेफ़लेकटोर लगाया गया साथ ही साथ सभी ट्रैक्टर-ट्राली, ट्रक ड्राईवर/ मालिक को भी सुरक्षा के दृष्टिकोण से स्वम भी वाहनो पर रेफ़लेकटोर लगाने जाने की अपील किया  और सभी किसानो के मध्य ए आर टी ओ टीम की तरफ से सड़क सुरक्षा संबंधी पम्पलेट्स भी वितरित किए इस मौके पर मुख्य प्रबंधक गन्ना दिनेश सिंह, विकास सिंह, उप गन्ना प्रबंधक अजीत राय, उपेंद्र कुमार पाठक,शमशेर सिंह, धर्मेंद्र डुबे, विध्याशंकर सिंह, राजीव चौधरी, सुरक्षा अधिकारी अजय कुमार पांडेय तथा कृषक गण बालगोविंद सिंह, सचिदानंद वर्मा, प्रमोद कुमार, बलीराम, संदीप कुमार, अवन्तीलाल, गुड्डू वर्मा आदि सैकड़ों किसान मौजूद रहे।

🕔tanveer ahmad

18-12-2023-


रुदौली (अयोध्या) रौजागांव के केन यार्ड में ए आर टी ओ प्रवर्तन, अयोध्या विश्वजीत प्रताप सिंह, 
ए आर टी ओ प्रशासन, अयोध्या आर पी सिंह, ए आर टी ओ प्रवर्तन प्रवीण...

Read Full Article
आमंत्रण यात्रा का खिहारन गांव में भव्य स्वागत

आमंत्रण यात्रा का खिहारन गांव में भव्य स्वागत 412

👤17-12-2023-

मिल्कीपुर(अयोध्या)। अयोध्या जिले की सांस्कृतिक एवं सामाजिक विरासत को अपने मंच के माध्यम से संजोकर चलने वाले अयोध्या महोत्सव को इस बार आयोजकों द्वारा जिले के प्रत्येक घर से जोड़ने के लक्ष्य को लेकर अयोध्या जिले के ग्रामीण अंचलों में वृहद आमंत्रण यात्रा निकाली गई।रविवार को अयोध्या महोत्सव के अध्यक्ष हरीश श्रीवास्तव के नेतृत्व में निकाली गई आमंत्रण यात्रा अयोध्या गुलाबबाड़ी से निकलकर चौक,अवध विश्वविद्यालय,भरतकुंड,बीकापुर, खजुरहट, हैरिंगटनगंज,मिल्कीपुर,कुमारगंज,बहादुरगंज,अमानीगंजअमरगंज,कलुआमऊ, इनातनगर,कुचेरा,खिहारन,रानी बाजार होते हुए मऊ शिवाला में संपन्न हुई।खिहारन गांव में ग्राम प्रधान अजीत मौर्य के नेतृत्व में अयोध्या महोत्सव की आमंत्रण यात्रा निकाल रहे पदाधिकारी हरीश श्रीवास्तव,महेश ओझा,अरुण द्विवेदी आदि का जोरदार तरीके से भव्य स्वागत किया गया।स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से ग्राम प्रधान गजेंद्र सिंह गुड्डू,लल्लन दूबे,मुकेश पंडित,विवेक पांडेय,लक्ष्मी शरण कसौधन,इंद्रजीत बीडीसी,लाल बहादुर पाठक समेत सैकड़ो की संख्या में लोग रहे शामिल रहे।

🕔tanveer ahmad

17-12-2023-


मिल्कीपुर(अयोध्या)। अयोध्या जिले की सांस्कृतिक एवं सामाजिक विरासत को अपने मंच के माध्यम से संजोकर चलने वाले अयोध्या महोत्सव को इस बार आयोजकों द्वारा जिले के...

Read Full Article
मैक्सवेल हॉस्पिटल एंड लेप्रोस्कोपिक सेंटर से क्षेत्रवासियों को कभी लाभ मिलेगा - सकीना बानो

मैक्सवेल हॉस्पिटल एंड लेप्रोस्कोपिक सेंटर से क्षेत्रवासियों को कभी लाभ मिलेगा - सकीना बानो171

👤17-12-2023-

बाराबंकी। सागर इंस्टीट्यूट के सामने चौपुला स्थित मैक्सवेल हॉस्पिटल एंड लेप्रोस्कोपिक सेंटर खुला है, जिसका उदघाटन पूर्व प्रधान सकीना बानो ने फीता काटकर किया। उदघाटन कर सकीना बानो ने कहा कि यह हॉस्पिटल इस क्षेत्र के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा। यहाँ कम खर्च में लोगों को प्राथमिक और आकस्मिक इलाज मिल पाएगा। इस खास अवसर पर उक्त हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. गुफरान अली ने बताया कि यह हॉस्पिटल आधुनिक उपकरणों से लैस है। यहां पर एक छत के नीचे सभी मरीजों का उपचार समुचित तरीके से किया जाएगा। साथ ही गरीबों के लिए विशेष सुविधा उपलब्ध है। इस मौके पर डॉ. सलमान अली, डॉ. अहमद हुसैन, डॉ. एस. के. गुप्ता, डॉ. मो. जफर, डॉ. प्रियंका त्रिपाठी, डॉ. विनय त्रिपाठी, अनिल रावत, डॉ नजमुल सिद्दीकी, डॉ. जीशान, डॉ. सलमान अहमद, रिजवान अली, फरहान अली, सलमानी समाज के जिला अध्यक्ष मो. जुबेर सलमानी, आलम सलमानी, जहीर सलमानी आदि सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहें।

🕔फहीम सिद्दीकी

17-12-2023-


बाराबंकी। सागर इंस्टीट्यूट के सामने चौपुला स्थित मैक्सवेल हॉस्पिटल एंड लेप्रोस्कोपिक सेंटर खुला है, जिसका उदघाटन पूर्व प्रधान सकीना बानो ने फीता काटकर किया।...

Read Full Article
भाजपा सरकार में बलात्कारी पास्को एक्ट के अपराधियों को महिमा मंडित किया जा रहा है - अजय राय

भाजपा सरकार में बलात्कारी पास्को एक्ट के अपराधियों को महिमा मंडित किया जा रहा है - अजय राय163

👤17-12-2023-
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने महादेवा में लोधेश्वर महादेव के दर्शन व पूजा अर्चना की।

बाराबंकी। धार्मिक स्थल हमारी आस्था का केंद्र है देश और प्रदेश की भाजपा सरकार उनका भी व्यवसायीकरण करने में लगी है। भाजपा सरकार में बलात्कारी पास्को एक्ट के अपराधियों को महिमा मंडित किया जा रहा है। सोनभद्र के दुद्धी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक जिसके ऊपर पहले से दुराचार और पास्को एक्ट के तहत मुकदमा चल रहा था भाजपा ने उसे सोनभद्र के दुद्धी से विधायक का टिकट देकर विधायक बनाया,यह भाजपा की महिलाओं के प्रति सोच दर्शाती है माननीय न्यायालय से उसे न्याय मिला आज पूरे प्रदेश की जनता की महंगाई ने कमर तोड़ दी है, हर घर की रसोई का बजट बिगड़ गया है,नौजवान सड़क पर बेरोजगार घूम रहा है,महिलाएं सुरक्षित नहीं है, किसान आत्महत्या पर मजबूर है।
उक्त बातें उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय ने आज महादेवा महोत्सव के समापन के दिन जनपद रामनगर के महादेवा में लोधेश्वर महादेव के दर्शन व पूजा अर्चना के पश्चात कांग्रेसजनों और पत्रकारों से रूबरू होते हुए व्यक्त किये। 
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय का आज बनारस से लोधेश्वर महादेव भगवान शिव के दर्शन करने जाते वक्त हैदरगढ़ में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव तनुज पूनिया,ब्लॉक अध्यक्ष सियाराम यादव,पूर्व अध्यक्ष राजकुमार सिंह, द्वारिका पाण्डेंय, सरवर सिद्दीकी, सूरज दीक्षित की अगुवाई में डाक बंगले के सामने जोरदार स्वागत हुआ। 
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय का जनपद आगमन पर रामनगर महादेवा महोत्सव तक स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से प्रदेश कांग्रेस के महासचिव तनुज पुनिया, कांग्रेस अध्यक्ष मो. मोहसिन, पूर्व अध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा, राजेन्द्र वर्मा फोटोवाला, प्रदेश सचिव फरहान वारसी, प्रवक्ता सरजू शर्मा, इरफान कुरैशी, शबनम वारिस, दिलशाद वारसी, शिवबहादुर वर्मा, रामकुमार लोधी, के.सी.श्रीवास्तव,सहित सैकड़ो की संख्या में कांग्रेसजन थे।

🕔फहीम सिद्दीकी

17-12-2023-

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने महादेवा में लोधेश्वर महादेव के दर्शन व पूजा अर्चना की।

बाराबंकी। धार्मिक स्थल हमारी आस्था का केंद्र है देश और प्रदेश की भाजपा...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article