Back to homepage

Latest News

आदर्श नगर पंचायत योजना के अंतर्गत विकास कार्यो का  अध्यक्ष सुधीर गर्ग ने सभी सभासदों के साथ विधि विधान से शुभारंभ किया

आदर्श नगर पंचायत योजना के अंतर्गत विकास कार्यो का अध्यक्ष सुधीर गर्ग ने सभी सभासदों के साथ विधि विधान से शुभारंभ किया 529

👤18-12-2023-

आगरा। कस्बा खेरागढ़ में खड़े हनुमानजी के मंदिर से नगर पंचायत की सीमा के अंतर्गत सीसी पटरी निर्माण एवम सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाएगा। आदर्श नगर पंचायत योजना के अंतर्गत विकास कार्यो का शुभारंभ खेरागढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष सुधीर गर्ग ने अपने सभी सभासदों के साथ विधि विधान से पूजन अर्चन करने के बाद नारियल फोड़ कर किया। चेयरमैन सुधीर गर्ग ने बताया कि खेरागढ़ कस्बे बाईपास चौराहे से लेकर नगर पंचायत की सीमा तक सड़क के दोनों और सीसी पटरी निर्माण एवम सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाएगा। यह निर्माण कार्य बहुत जल्दी ही पूरा किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि चुनाव पूर्व किये वादों को क्रमबद्ध तरीके से अमल कर खेरागढ़ को आदर्श नगर पंचायत बनाने की दिशा में पूरी लगन और निष्ठा से कार्य किया जा रहा है।
 इस दौरान ईओ राकेश मिश्रा,इंजीनियर सत्यप्रकाश राधव, ठेकेदार यदुवीर सिंह, सभासद पवन सिकरवार,रामभरोसी कुशवाह,रमाकांत परमार,झम्मन कुशवाह, लाखन कुशवाह,लक्ष्मीनारायण सविता,हिरदेश,सभासद अग्रवाल,विष्णु शर्मा,धर्मेंद्र चौहान, रविन्द्र गोस्वामी,अमरनाथ कोली,जफर खान,रम्बोलाल संस्थापक अपना घर सेवा समिति,नवीन राजावत,कोमल सिकरवार,आकाश चौहान,योगेश,राजेश आदि नगर पंचायत कर्मचारियों की उपस्थिति रही।

🕔विष्णु सिकरवार

18-12-2023-


आगरा। कस्बा खेरागढ़ में खड़े हनुमानजी के मंदिर से नगर पंचायत की सीमा के अंतर्गत सीसी पटरी निर्माण एवम सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाएगा। आदर्श नगर पंचायत योजना के...

Read Full Article
जिला जज, पुलिस कमिश्नर तथा, जिलाधिकारी ने किया केंद्रीय कारागार तथा जिला जेल का निरीक्षण

जिला जज, पुलिस कमिश्नर तथा, जिलाधिकारी ने किया केंद्रीय कारागार तथा जिला जेल का निरीक्षण909

👤18-12-2023-

आगरा। सोमवार को जिला जज विवेक सहगल, जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी,और पुलिस आयुक्त डॉ.प्रीतिंदर सिंह ने केंद्रीय कारागार तथा जिला जेल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में निरुद्ध बंदियों से उनको दिए जा रहे भोजन तथा चिकित्सा सुविधा के बारे में जानकारी ली। जेल अधिकारियों को बंदियों का ध्यान रखने और समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण कराते रहने के निर्देश दिए।
उन्होंने महिला बैरक, बच्चों के स्कूल, अस्पताल में भर्ती बीमार बंदियों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी की। पाकशाला की जांच कर बंदियों के दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता को देखा तथा भोजन बनाते समय साफ सफाई के विशेष निर्देश दिए। बंदियों ने बताया कि जेल में उन्हें किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं है। जेल की सभी व्यवस्था ठीक पाई गई।किसी बंदी-कैदी के पास कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली। जेल मैन्युअल के आधार पर सभी सुविधाए देने के निर्देश दिए। समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण कराने, गंभीर बीमार बंदियों की रिपोर्ट देने को निर्देशित किया जिससे उनका समुचित इलाज हो सके। जिला जज ने बच्चों हेतु चल रहे स्कूल का भी निरीक्षण किया तथा बच्चों को दी जा रही गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा से प्रसन्नता व्यक्त की। जेल में बंदियों हेतु प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु स्मार्ट क्लास का भी निरीक्षण किया जहां क्लास चलती हुई पाई गई। ऐसे बंदी जिनके मामलों में अपील होनी है उनके प्रपत्र तैयार कराने के निर्देश भी जेल अधीक्षक को दिए।
निरीक्षण के समय मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, सिटी मजिस्ट्रेट, जेल अधीक्षक सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

18-12-2023-


आगरा। सोमवार को जिला जज विवेक सहगल, जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी,और पुलिस आयुक्त डॉ.प्रीतिंदर सिंह ने केंद्रीय कारागार तथा जिला जेल का औचक निरीक्षण किया।...

Read Full Article
उत्तर प्रदेश पंजा कुश्ती एसोसिएशन के चुनाव संपन्न चंद्र प्रकाश बने अध्यक्ष,बी.पी. सिंह महासचिव

उत्तर प्रदेश पंजा कुश्ती एसोसिएशन के चुनाव संपन्न चंद्र प्रकाश बने अध्यक्ष,बी.पी. सिंह महासचिव 23

👤18-12-2023-

आगरा। आगरा के संजय प्लेस स्थित यूथ हॉस्टल के सभागार में हुई उत्तर प्रदेश पंजा कुश्ती एसोसिएशन की आमसभा की बैठक में निम्नलिखित पदाधिकारियों को अगले पांच वर्ष के लिए सर्वसम्मति से चुन लिया गया,जो की निम्नलिखित है- चंद्र प्रकाश, अध्यक्ष (लखनऊ)अनिल कुमार सिंह,  चेयरमैन (मुरादाबाद)डॉक्टर जया बंसल,वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बुलंदशहर), ओमवीर सिंह (गाजियाबाद),अरुण कुमार सिंह (आगरा),भोला सिंह त्यागी(सभंल), श्रीमती पूनम तिवारी(हरदोई)सभी उपाध्यक्ष,वी पी सिंह, महासचिव (आगरा),ए के सक्सेना (लखनऊ)उमा फौजदार (आगरा)उप महासचिव ,धर्मदेव सिंह भाटी (अमरोहा)असलम वारसी (बलिया) सुशील कुमार (कानपुर) गोपाल सेठ (वाराणसी) सभी संयुक्त सचिव, धीरज मोहन सिंघल को कोषाध्यक्ष मीना शर्मा,कु0 दीपाली,अशोक पहलवान, दामिनी गुप्ता,संत पाल सिंह, गुरविंदर सिंह को कार्यकारणी सदस्य बनाया गया है।

🕔विष्णु सिकरवार

18-12-2023-


आगरा। आगरा के संजय प्लेस स्थित यूथ हॉस्टल के सभागार में हुई उत्तर प्रदेश पंजा कुश्ती एसोसिएशन की आमसभा की बैठक में निम्नलिखित पदाधिकारियों को अगले पांच वर्ष...

Read Full Article
जन चौपाल कार्यक्रम में जलापूर्ति को लेकर ग्रामीणों का हंगामा

जन चौपाल कार्यक्रम में जलापूर्ति को लेकर ग्रामीणों का हंगामा53

👤18-12-2023-

मिल्कीपुर (अयोध्या)। विकासखंड मिल्कीपुर के ग्राम पंचायत करमडांडा में विकसित भारत संकल्प यात्रा के जन चौपाल कार्यक्रम में ग्रामीणों ने तीन माह से घरों में जल जीवन मिशन द्वारा लगाई गई टंकी का पानी न आने के कारण हंगामा कर दिया।
ग्रामीण विशाल तिवारी,रामनाथ कनौजिया,ग्राम प्रधान मुकेश पंडित, किसान नेता शिव शंकर मिश्रा आदि ने गांव में विगत 3 माह से हर घर नल योजना का पानी न मिलने पर रोष व्यक्त करते हुए अधिकारियों व भाजपा नेताओं के सामने हंगामा कर दिया।ग्रामीणों के हंगामे से जन चौपाल कार्यक्रम में अफरा तफरी का माहौल बन गया।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य अशोक मिश्रा ने तत्काल जल जीवन मिशन के अधिशासी अभियंता को फोन लगाकर मामले की जानकारी लिया।जिस पर पता चला कि मामला पंप हाउस की मोटर जलने तथा ग्राम पंचायत एवं जल जीवन मिशन के बीच चार्ज के आदान-प्रदान से जुड़ा होने के कारण हर घर नल योजना का पानी गांव में बंद चल रहा है। इसके अलावा जन चौपाल कार्यक्रम में दो लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास की चाभी, व्यक्तिगत शौचालय,किसान सम्मान निधि आदि का प्रमाण पत्र वितरित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता मुकेश पंडित तथा संचालन अर्जुन यादव ने किया। कार्यक्रम में 14 विभागों के प्रतिनिधियों ने सरकारी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को बताया।

जन चौपाल कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष कमला शंकर पांडेय,महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सरोज मिश्रा,मंडल अध्यक्ष अर्जुन सिंह,अजीत मौर्य,सत्य प्रकाश शुक्ला,रवींद्र जायसवाल,लाल बहादुर पाठक,अमरनाथ बंसल,ताज मोहम्मद,नोडल प्रभारी महेश कुमार, एआरपी सुनील शर्मा,एडीओ पंचायत सुरेंद्र कुमार राव,एडीओ आईएसबी गौतम वर्मा,एडीओ एजी राम सुभाय,आपूर्ति निरीक्षक रिशीष प्रकाश सिन्हा,ग्राम पंचायत सचिव ज्योति यादव,लेखपाल अजीत यादव,पंचायत सहायक शिल्पी तिवारी,समूह सखी नीलम,एएनएम पारुल गौड़, आंगनबाड़ी मधुबाला,साधना मिश्रा, संजू यादव,सावित्री देवी,आशा बहू रेखा, संगिनी उमा श्रीवास्तव समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
 

🕔tanveer ahmad

18-12-2023-


मिल्कीपुर (अयोध्या)। विकासखंड मिल्कीपुर के ग्राम पंचायत करमडांडा में विकसित भारत संकल्प यात्रा के जन चौपाल कार्यक्रम में ग्रामीणों ने तीन माह से घरों में जल...

Read Full Article
महिला नसबंदी में सर्वाधिक योगदान के सीएचसी अधीक्षक एंव नर्स को मिला प्रशस्ति पत्र

महिला नसबंदी में सर्वाधिक योगदान के सीएचसी अधीक्षक एंव नर्स को मिला प्रशस्ति पत्र833

👤18-12-2023-

गौरीगंज अमेठी मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार में परिवार नियोजन के क्षेत्र में जिले सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालो के उपलक्ष्य में सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमे जिले स्तर पर डाक्टर एवं स्टाफ नर्स को सम्मानित किया गया। जहां वित्तीय वर्ष 2022-2023 में जगदीशपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को जनपद में सर्वाधिक महिला नसबंदी को लेकर अधीक्षक डॉ प्रदीप तिवारी एवं स्टाफ नर्स ममता उपाध्याय को महिला नसबंदी में सर्वाधिक सहयोग प्रदान करने के चलते प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। जिसके लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी अंशुमान सिंह ने सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर प्रदीप तिवारी एवं नर्स ममता उपाध्याय को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । जिसके लिए डॉक्टर प्रदीप तिवारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगदीशपुर की पूरी टीम को धन्यवाद कहा।इस दौरान सभी सीएचसी अधीक्षक मौजूद रहे

🕔असद हुसैन

18-12-2023-


गौरीगंज अमेठी मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार में परिवार नियोजन के क्षेत्र में जिले सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालो के उपलक्ष्य में सम्मान समारोह आयोजित किया गया...

Read Full Article
श्रम मंत्रालय के मेडिकल कैंप में 227 श्रमिकों का इलाज

श्रम मंत्रालय के मेडिकल कैंप में 227 श्रमिकों का इलाज408

👤18-12-2023-

मिल्कीपुर(अयोध्या)। भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के डिप्टी लेबर कमिश्नर एवं कल्याण आयुक्त के निर्देशानुसार अयोध्या औषधालय की सचल चिकित्सा इकाई द्वारा बीड़ी मजदूरों तथा असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए वृहद मेडिकल कैंप व श्रमिक पंजीकरण कैंप लगाया गया।विकासखंड मिल्कीपुर के ग्राम पंचायत खिहारन स्थित मदरसा दारुल उलूम रजा ए मुस्तफा पर लगे मेडिकल कैंप में बीड़ी श्रमिकों व असंगठित क्षेत्रों के कुल 227 श्रमिकों को चिकित्साधिकारी डॉ धीरज कृष्णन ने निःशुल्क परामर्श एवं दवाई देते हुए उनका इलाज किया गया।मेडिकल कैंप में फार्मासिस्ट सुमन सरला,स्टाफ नर्स अशोक लता शुक्ला,सहयोगी आरपी सिंह ने विशेष योगदान दिया। मेडिकल कैंप में ही ई-श्रम कार्ड पंजीकरण का कार्य सीएससी डिस्ट्रिक्ट मैनेजर विकास सिंह व आकाश यादव द्वारा किया गया।कैंप में गुलजार खान,जरीना, साकिब खान,मोइनुद्दीन,नगमा बानो, कनीज फातिमा,अफरोज बानो, मोहम्मद फरीद,सईद अहमद समेत कुल 18 श्रमिकों का ई-श्रम कार्ड बनाया गया।कैंप में व्यवस्थापक के रूप में मदरसा दारुल उलूम राजा ए मुस्तफा के प्रधानाचार्य मौलाना हिदायतुल्लाह कादरी, हाफिज असलम रजा,कारी अब्दुल मुबीन,यकीन उल्लाह, पूर्व प्रधान मो शरीफ,मो इस्माइल,अब्दुल हक,हफीज सलमानी आदि ने  विशेष सहयोग प्रदान किया।

🕔tanveer ahmad

18-12-2023-


मिल्कीपुर(अयोध्या)। भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के डिप्टी लेबर कमिश्नर एवं कल्याण आयुक्त के निर्देशानुसार अयोध्या औषधालय की सचल चिकित्सा इकाई द्वारा...

Read Full Article
समाज के प्रति रहूँगा समर्पित-संस्था प्रबंधक समाजसेवी पी के तिवारी

समाज के प्रति रहूँगा समर्पित-संस्था प्रबंधक समाजसेवी पी के तिवारी46

👤18-12-2023-

बाजार शुक्ल अमेठी, अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज में अपनी एक अलग पहिंचान बनाने वाले एक मध्यमवर्गीय परिवार में जन्मे ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी समाजसेवी एवं कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजिस्टर्ड के प्रबंधक पी के तिवारी जो कि यथासंभव सामाजिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक, खेल, शिक्षा, कृषि एवं चिकित्सा संबंधी सेवाओं में उत्कृष्ट योगदान देते रहते हैं और प्रबुद्धजनों से मुलाकात कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त करते रहते हैं जिससे समाज का प्रत्येक वर्ग उन्हे सम्मानित दृष्टि से देखता है वहीं उसी क्रम मे प्रत्येक वर्ष की भांंति इस वर्ष भी सर्दी के मौसम में संस्था प्रबंधक ने क्षेत्र के जरूरतमंदों से मुलाकात कर उन्हें गर्म शाल वितरित किया और कहा कि संस्था द्वारा यथासंभव प्रयास जारी रहेगा, वहीं पात्रों ने समाजसेवी पी के तिवारी को दुआएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की,समाजसेवी पी के तिवारी ने कहा वह स्वयं सर्वे कर जरूरतमंदों के बीच पहुंचकर उनकी लिस्ट बनाते हैं और यथासंभव एक छोटा सा प्रयास करते रहते हैं कि जरूरतमंदों की सेवा की जा सके ऐसा करने से उन्हे आत्मसंतुष्टि मिलती है और अपना परम कर्तव्य समझते हैं समाजसेवी पी के तिवारी ने कहा कि वह प्रबुद्धजनों के सहयोग एवं मार्गदर्शन से भविष्य मे और भी बेहतर से बेहतरीन करने की कोशिश करेंगे और समाज के प्रति समर्पित रहेंगे।

🕔 असद हुसैन

18-12-2023-


बाजार शुक्ल अमेठी, अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज में अपनी एक अलग पहिंचान बनाने वाले एक मध्यमवर्गीय परिवार में जन्मे ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार...

Read Full Article
राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट से आए पूजित अक्षत कलश मसौधा ब्लॉक के सभी ग्रामों के लिए रवाना

राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट से आए पूजित अक्षत कलश मसौधा ब्लॉक के सभी ग्रामों के लिए रवाना146

👤18-12-2023-

अयोध्या। श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में रामलला की प्राणप्रतिष्ठा के साथ 22 जनवरी को भारत के चरम उत्कर्ष का सूर्य उदय होगा। भारतीय इतिहास का गौरवशाली सातवां स्वर्णिम पृष्ठ लिखा जायेगा। यह बात खंड संघचालक अशोक सिंह ने मसौधा खंड में पूजित अक्षत वितरण के लिए आयोजित कार्यक्रम में कहीं।रविवार को माधव सर्वोदय इंटर कालेज रानी बाजार में मसौधा खंड बैठक में कार्यकर्ताओं से सोलंकी ने कहा कि अयोध्या में निर्मित भव्य दिव्य भगवान श्रीराम के मंदिर में रामलला 22 जनवरी को विराजित होंगे। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र, अयोध्या से पूजित अक्षत (पीले चावल) जिला के समस्त खंडों को भेजे गए हैं। अयोध्या जिला मसौधा के प्रमुख कार्यकर्ता यह पूजित अक्षत अपने-अपने ग्रामसभा में प्रत्येक हिन्दू परिवार को निमंत्रण के लिए देंगे। मसौधा में पूजित अक्षत के साथ श्री राम जन्मभूमि और रामलला के भव्य चित्र और पत्रक प्रत्येक घर तक लेकर जाएंगे।जिला सेवा प्रमुख पुष्कर दत्त तिवारी ने उपस्थित कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि खंड के प्रत्येक न्याय पंचायत (मंडल केंद्र) पर योजना रचना बैठक होगी। प्रत्येक जिले के प्रमुख कार्यकर्ताओं व सभी सामाजिक संगठनों के समन्वय से 25 दिसम्बर से पूर्व बैठक करना सुनिश्चित किया गया है। प्रत्येक मंडल ( न्याय पंचायत ) की योजना बैठकों के पश्चात पूजित सामग्री प्रमुख कार्यकर्ताओं को वितरण के लिए समर्पित की जाएगी जहां से योजनाबद्ध तरीके से प्रत्येक गांव को जाएगी। आम जनमानस को पूजन सामग्री के माध्यम से निमंत्रित करने का अभियान 1 जनवरी सन 2024 से प्रारंभ होकर 15 जनवरी मकर संक्रांति तक चलेगा। मकर संक्रांति के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ संपूर्ण देश में वृहद स्तर पर मकर संक्रांति के कार्यक्रम आयोजित करता है। संपूर्ण भारत के साढे 5 लाख ग्रामों के प्रत्येक घर जाने का लक्ष्य लेकर यह अभियान का संचालन करेंगी।खंड संयोजक लोकेश द्रिवेदी ने कहा कि मसौधा खंड के 67 ग्रामों के प्रत्येक हिंदू परिवारों के प्रत्येक राम भक्त सदस्य के यहां यह पूजित अक्षत, श्री राम मंदिर का का भव्य चित्र एवं पत्रक पहुंचा समाज को इस भाव से आमंत्रण दिया जाएगा कि जन–जन के अराध्य प्रभू श्री राम का मंदिर बन कर तैयार हो गया है, आप सभी अपनी–अपनी श्रद्धानुसार परिवार के साथ श्री राम मंदिर के दर्शन के लिए अवश्य पधारें।
खंड बैठक में बड़ी संख्या में प्रत्येक खंड से आए प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे और पूजित अक्षत कलश लेकर अपने-अपने  मंडल (न्यायपंचायत)को रवाना हुए।
इस अवसर पर सह संघचालक धर्मेन्द्र कुमार पाठक,खंड कार्यवाह रामप्रकाश,सह खंड कार्यवाह अरुण तिवारी अरुण तिवारी,शारीरिक प्रमुख ऋषभ पांडे, सेवा प्रमुख मनीष उपाध्याय,विनय पांडेय,प्रेम मौर्य, ज्ञानेंद्र पाठक राकेश चौधरी उदयभान सिंह आदि कार्यकर्ता एवं स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

🕔tanveer ahmad

18-12-2023-


अयोध्या। श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में रामलला की प्राणप्रतिष्ठा के साथ 22 जनवरी को भारत के चरम उत्कर्ष का सूर्य उदय होगा। भारतीय इतिहास का गौरवशाली सातवां स्वर्णिम...

Read Full Article
श्री रामस्वरूप मेमो यूनिवर्सिटी द्वारा पारिजात आईटीआई के छात्रों की गई काउंसलिंग

श्री रामस्वरूप मेमो यूनिवर्सिटी द्वारा पारिजात आईटीआई के छात्रों की गई काउंसलिंग359

👤18-12-2023-

फतेहपुर बाराबंकी। इसरौली स्थित पारिजात आईटीआई मे संस्थान मे संस्थान के इलेक्ट्रीशियन एवं फ़िटर व्यवसाय के छात्रों को श्री रामस्वरूप यूनिवर्सिटी लखनऊ के सीनियर मार्केटिंग मैनेजर शशिकांत द्विवेदी द्वारा भविष्य मे कम्प्यूटर शिक्षा के महत्व के बारे मे विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर श्री द्विवेदी ने छात्रों को आईटीआई करने के पश्चात विभिन्न कोर्स के बारे मे बताया जिससे छात्र अच्छी जॉब प्राप्त कर सके।
संस्थान के प्रधानाचार्य अशोक कुमार वर्मा ने छात्रों को वर्तमान समय में चल रोजगार प्राप्त करने के लिए चल रही प्रतिस्पर्धा को लेकर कहा कि यदि आप लगन और परिश्रम से पढ़ाई करते है तभी आप अच्छे नंबर से पास होंगे और रोजगार प्राप्त कर पाएंगे।
इस मौके पर संस्थान के कार्यकारी निदेशक फहीम सिद्दीकी,अनुदेशक अमित मौर्य, आयुष सिंह,आकृति परिहार,सीताराम एवं शिवनाथ उपस्थित रहे।

🕔रंजीत सिंह

18-12-2023-


फतेहपुर बाराबंकी। इसरौली स्थित पारिजात आईटीआई मे संस्थान मे संस्थान के इलेक्ट्रीशियन एवं फ़िटर व्यवसाय के छात्रों को श्री रामस्वरूप यूनिवर्सिटी लखनऊ के सीनियर...

Read Full Article
खण्ड शिक्षा अधिकारी फतेहपुर द्वारा सम्मानित किए गए सियाराम चौहान

खण्ड शिक्षा अधिकारी फतेहपुर द्वारा सम्मानित किए गए सियाराम चौहान400

👤18-12-2023-

फतेहपुर बाराबंकी। एन सी ई आर टी नई दिल्ली के निर्देशन में पारकर इण्टर कालेज मुरादाबाद में आयोजित राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में कंपोजिट विद्यालय सिहाली के प्रधानाचार्य सियाराम चौहान को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। 
सियाराम चौहान प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त करने पर ब्लॉक संसाधन केंद्र फतेहपुर के प्रांगण में खंड शिक्षा अधिकारी फतेहपुर सुशील कुमार कनौजिया सियाराम चौहान को माला पहनाकर सम्मानित किया एवं पुरुस्कार प्राप्त करने के लिए बधाई दी।
इस अवसर पर दिनेश कुमार मोर्या,पवन कुमार वर्मा, मो हस्सान,अर्पिता,कुलदीप, मो जावेद रियाज,अनिल कुमार, मो अय्यूब,मनोज कुमार,हिमांशु एवं अर्चना भारती आदि उपस्थित रहें।

🕔फहीम सिद्दीकी

18-12-2023-


फतेहपुर बाराबंकी। एन सी ई आर टी नई दिल्ली के निर्देशन में पारकर इण्टर कालेज मुरादाबाद में आयोजित राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में कंपोजिट विद्यालय...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article