Back to homepage

Latest News

खेत में मिला वृद्ध का शव,जहर खाने की आशंका

खेत में मिला वृद्ध का शव,जहर खाने की आशंका477

👤16-12-2023-

मिल्कीपुर (अयोध्या)। थाना इनायतनगर के चौकी क्षेत्र बारुन बाजार अंतर्गत खिहारन-करमडांडा गांव के बॉर्डर पर स्थिति खेत में एक वृद्ध मृत अवस्था में पाया गया।शनिवार सुबह खेतों में शौच करने पहुंचे ग्रामीणों ने जब मृतक का शव देखा तो इसकी जानकारी हुई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दिया।मौके पर पहुंची बारुन पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और जांच के लिए जिला मुख्यालय से फॉरेंसिक टीम को बुलवाया।दो घंटे बाद दिन में लगभग 10 बजे घटनास्थल पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने मृतक के आसपास की पड़ी सामग्रियों और उसके शव की बारीकी से जांच पड़ताल किया।
मृतक के शव के पास पाई गई वस्तुओं में सल्फास की एक फटी हुई एक पुड़िया,ब्लू लाइम देसी शराब की दो पैकेट,दो फाइबर गिलास,बीड़ी-माचिस,चप्पल, बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक की जमा पर्ची तथा पर्स जिसमें 2250 रुपए,पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस आदि था जिसे कब्जे में लेकर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया। इसके बाद स्थानीय पुलिस ने शव का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम कराने के लिए जिला मुख्यालय भिजवा दिया।
चौकी प्रभारी उमेश कुमार वर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। कहा कि मृतक राम सूरत मौर्य(65) पुत्र रमेसर ने रात में ही अपने खेत में जहर खाकर आत्महत्या कर लिया है। बताते चलें कि मृतक रामसूरत ने दो शादियां की थी उसकी दोनों बीवियों से एक-एक लड़की थी उसे कोई पुत्र नहीं था। वह खिहारन गांव में अपनी बेटी अनीता के साथ रह रहा था और दो वर्ष पहले मृतक ने अपनी सारी संपत्ति अपनी बहन मिथिलेश जो दिल्ली में रहती है उसके नाम कर दिया था।इसी के बाद से वह पारिवारिक कलह के कारण तनाव में रहता था।मृतक पेशे से ट्रक ड्राइवर था और ज्यादातर समय घर से बाहर ही रहता था। बीते 7 दिसंबर को वह गांव में दिल्ली से आया था फिर इसके बाद उसको गांव में किसी व्यक्ति ने नहीं देखा था।

🕔tanveer ahmad

16-12-2023-


मिल्कीपुर (अयोध्या)। थाना इनायतनगर के चौकी क्षेत्र बारुन बाजार अंतर्गत खिहारन-करमडांडा गांव के बॉर्डर पर स्थिति खेत में एक वृद्ध मृत अवस्था में पाया गया।शनिवार...

Read Full Article
 मदरसा बोर्ड के सदस्य तनवीर  रिजवी का अयोध्या हुआ आगमन आसिफ अंसारी ने किया भव्य स्वागत

मदरसा बोर्ड के सदस्य तनवीर रिजवी का अयोध्या हुआ आगमन आसिफ अंसारी ने किया भव्य स्वागत 882

👤16-12-2023-

मदरसा बोर्ड के सदस्य तनवीर रिजवी उत्तर प्रदेश सरकार का हुआ अयोध्या आगमन तनवीर रिजवी ने कहा कि मैं गोरखपुर का निवासी हूं और अयोध्या आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ मेरा अयोध्या आने का कोई राजनीतिक उद्देश्य नहीं है अयोध्या पावन धरती है और मैं शुक्रगुजार हूं अयोध्या वासियों का कि आज मुझे प्रभु श्री राम की धरती पर आने का मौका मिला और कहा कि अभी मदरसों में जाकर पठन-पाठन के कार्य का भी जायजा लूंगा और संपूर्ण देशवासियों को यह संदेश दे रहा हूं कि प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है जिसे सभी लोग सौभाग्य पूर्वक मनाएंगे अयोध्या गंगा जमुना तहजीब का शहर माना जाता है जहां पर सभी समुदाय के लोग एक साथ एकत्रित होकर रहते हैं और प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम स्वाद पूर्ण मनाने की अपील की आज अयोध्या में मद्रास का आवश्यक निरीक्षण करूंगा और पार्टी के कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी ने आज भव्य स्वागत कर सम्मान किया आसिफ अंसारी ने माला पहनकर बुके देकर सम्मान किया और अपनी टीम के साथ भव्य स्वागत किया मदरसा बोर्ड के सदस्य ने अपने कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।

🕔तुफैल अहमद

16-12-2023-


मदरसा बोर्ड के सदस्य तनवीर रिजवी उत्तर प्रदेश सरकार का हुआ अयोध्या आगमन तनवीर रिजवी ने कहा कि मैं गोरखपुर का निवासी हूं और अयोध्या आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ मेरा...

Read Full Article
लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेज

लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेज 896

👤14-12-2023-

आगरा। लोकसभा चुनाव (2024 )के मद्देनजर भाजपाइयों ने कवायद शुरू कर दी है। पार्टी पदाधिकारियों ने अभी से कार्यकर्ताओं को टिप्स देना शुरू कर दिया है। युवा मोर्चा द्वारा चलाए जा रहे मंडल सशक्तिकरण अभियान के तहत श्यामो मंडल जिला आगरा की कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कार्यकर्ताओं को सरकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने एवं संगठन कार्य को समय से पूरा करने के टिप्स दिए गए। इस दौरान मंडल प्रभारी और मंडल विस्तारक गौरव ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। गौरव ठाकुर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के बाद मंडल स्तरीय रैली आयोजित की गई। जिसमें युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने पूरे मंडल में बाइक रैली के माध्यम से आम जन को योजनाओं के प्रति जागरूक किया। विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर भी कार्यकर्ताओं को जानकारी दी गई। भाजयुमो के जिला मीडिया प्रभारी गौरव ठाकुर ने कहा मोदी योगी सरकार की जन हितैषी योजनाओं से आज आम जन पूरी तरह संतुष्ट है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत पुन: विश्वगुरू बनने की ओर अग्रसर है।
इस कार्यक्रम का आयोजन मंडल अध्यक्ष विजय सिंह लोधी की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में विभिन्न नवनियुक्त पदाधिकारियों को संगठन की तमाम जिम्मेदारियां सौंपी गर्इं। इस दौरान प्रमुख रूप से प्रवेद्र सिंह, राकेश बघेल, मदन तोमर मुखिया जी, सुरेंद्र शाक्य, आशीष लवानियां, अंकित लोधी एडवोकेट, रामवीर तोमर, दीपक लोधी, राजू नरवारिया, श्यामबाबू प्रधान, शिवशंकर चौहान, सुनील जादौन, राजेश तोमर, शिवम अरेला, डॉ. अशोक कुमार आदि मौजूद रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

14-12-2023-


आगरा। लोकसभा चुनाव (2024 )के मद्देनजर भाजपाइयों ने कवायद शुरू कर दी है। पार्टी पदाधिकारियों ने अभी से कार्यकर्ताओं को टिप्स देना शुरू कर दिया है। युवा मोर्चा द्वारा...

Read Full Article
आदर्श नगर पंचायत खेरागढ़ के अंतर्गत विधौली गाँव में बनने वाली कान्हा गौशाला के निर्माण कार्य का शिलान्यास हुआ

आदर्श नगर पंचायत खेरागढ़ के अंतर्गत विधौली गाँव में बनने वाली कान्हा गौशाला के निर्माण कार्य का शिलान्यास हुआ97

👤14-12-2023-

आगरा। खेरागढ़ क्षेत्र के सार्वजनिक चौराहों व मुख्य मार्ग के साथ गलियों में घूम रहे सैकड़ो छुट्टा गोवंशीयों से नागरिकों को शीघ्र निजात दिलाने के उद्देश्य से आदर्श नगर पंचायत खेरागढ़ के अंतर्गत विधौली गाँव में बनने वाली कान्हा गौशाला के निर्माण कार्य का शिलान्यास और भूमि पूजन भाजपा जिलाध्यक्ष गिर्राज सिंह कुशवाहा, विधायक भगवान सिंह कुशवाहा ने नगर पंचायत अध्यक्ष सुधीर गर्ग के साथ किया। शिलान्यास कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला सहसंघचालक होतम ने की।
किसानों की फसल बर्बाद करने के साथ आये दिन दुर्घटनाओं का सबब बन रहे छुटटा जानवरों से निजात दिलाने की मांग लम्बे समय से नागरिकों के द्वारा लगातार की जा रही थी। उसके बाद नागरिकों की मांग को ध्यान में रखते हुये गौ आश्रय स्थल कान्हा गौशाला का निर्माण कार्य शुरू कराया गया। खेरागढ़ क्षेत्र के लोगों को छुट्टा मवेशियों से निजात दिलाने के लिए गौ आश्रय स्थल के निर्माण के लिये सुविधा युक्त गौशाला का निर्माण होगा जिसमें बाउंड्री वाल, गौवंशो को चारा खाने के लिए नांदे, धूप बरसात व ठंड से बचाने के लिए सुरक्षित टीनशेड,  इंटरलॉकिंग, पानी के साथ जल निकास की समुचित व्यवस्था होगी। गौशाला निर्माण के बाद क्षेत्रवासियों को इस बड़ी समस्या से जल्द निजात मिलेगी। आदर्श नगर पंचायत के अध्यक्ष सुधीर गर्ग ने बताया कि छुट्टा जानवरों की एक बड़ी समस्या वर्षों से क्षेत्र के नागरिकों व किसानों को झेलनी पड़ रही थी। नगर पंचायत के प्रस्ताव पर सरकार ने गौ आश्रय स्थल के निर्माण के लिए धनराशि प्रदान की है। भाजपा किसान मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रशांत पौनिया, भूमि विकास बैंक के डायरेक्टर श्याम भदौरिया, ब्रजधाम उदासीन आश्रम के महंत प्रकाशानंद, पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुग्रीव सोलंकी, किसान मोर्चा के क्षेत्रीय मंत्री सत्येंद्र त्यागी,ओबीसी मोर्चा के क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र वर्मा, जिला उपाध्यक्ष मेघराज सोलंकी, महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष कृष्णा गर्ग, मंडल अध्यक्ष ममता गर्ग, मोहन गोयल, श्यामवीर सिकरवार,सभासद पवन सिकरवार ईओ राकेश मिश्र सहित समस्त सभासद व नगरपालिका कर्मी मौजूद रहे।

🕔 विष्णु सिकरवार

14-12-2023-


आगरा। खेरागढ़ क्षेत्र के सार्वजनिक चौराहों व मुख्य मार्ग के साथ गलियों में घूम रहे सैकड़ो छुट्टा गोवंशीयों से नागरिकों को शीघ्र निजात दिलाने के उद्देश्य से आदर्श...

Read Full Article
गिरधर महराज की पुण्यतिथि पर  दिन भर  भजन-कीर्तन का आयोजन

गिरधर महराज की पुण्यतिथि पर दिन भर भजन-कीर्तन का आयोजन 209

👤14-12-2023-

आगरा। सिंधी समाज के प्रमुख पुरोहित पंडित गिरधर महाराज की 34वीं पुण्यतिथि पर आज कालामहल में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। अपने पुरोहित को सभी ने याद  दिन भर भजन-कीर्तन के साथ  भंडारे भी हुआ। 
काला महल के श्री गिरधर गोपाल मन्दिर में तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम चल रहे है। आज सुबह अखंड पाठ के आयोजन में बड़ी संख्या में समाज के लोगों ने अपने पुरोहित को याद किया। इस मौके पर भजन-कीर्तन का सिलसिला सुबह से सायंकाल तक चलता रहा। आयोजन में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। श्री अखंड पाठ साहब की पालकी ने क्षेत्र में भ्रमण किया तो इस दौरान भी भारी भीड़ रही। इसके बाद सभी लोग भंडारे में शामिल हुए। भंडारा काला महल धर्मशाला पर हुआ। कार्यक्रम पं. बंटी महाराज के सानिध्य में हुए। इस दौरान भागवतआचार्य पंडित गरिमा किशोरी भगवंती साजनानी, जीवत राम करीरा, सूर्य प्रकाश, घनश्याम दास देवनानी,  गागन दास  रामानी, मीडिया प्रभारी मेघराज दियालानी, किशोर बुधरानी, नंदलाल आयलानी,  विकास जेठवानी, पंडित गौरी शंकर, श्याम भोजवानी, नारी महाराज, विनय महाराज, पवन महाराज, परमानंद आतवानी, हेमंत भोजवानी, अमृत मखीजा, सुशील नोतनानी, जगदीश डोडानी, रामचंद गुरनानी, रोहित आयलानी, बंटी करीरा,  हासानंद दियालानी, जय किशन बुधरानी, राज कुमार गुरनानी, जय प्रकाश केस्वानी, तरुण हरजानी, सोनू मदनानी, प्रदीप बनवारी, अशोक चावला, राजू खेमानी, किशोर हिरानी, मोहित असरानी, ज्ञान आडवाणी और हरेश पंजवानी आदि मौजूद रहे।

🕔 विष्णु सिकरवार

14-12-2023-


आगरा। सिंधी समाज के प्रमुख पुरोहित पंडित गिरधर महाराज की 34वीं पुण्यतिथि पर आज कालामहल में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। अपने पुरोहित को सभी ने याद  दिन भर भजन-कीर्तन...

Read Full Article
वैश्य संकल्प रैली लखनऊ के लिए वैश्य वर्ग से अपील करते हुए कार्यकर्ता

वैश्य संकल्प रैली लखनऊ के लिए वैश्य वर्ग से अपील करते हुए कार्यकर्ता846

👤14-12-2023-

आगरा। 17 दिसम्बर को लखनऊ चारबाग स्टेडियम में होने वाले अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन की वैश्य संकल्प रैली को लेकर सचिन गोयल प्रदेश मीडिया प्रभारी पश्चिमी उत्तर प्रदेश व आगरा युवा जिलाध्यक्ष कृष्ण मुरारी के के मित्तल के नेतृत्व में जिले भर में वैश्य समाज से घर घर जाकर वैश्य संकल्प रैली के लिए अपील की जा रही है। प्रदेश मीडिया प्रभारी सचिन गोयल ने बताया वैश्य समाज को राजनीतिक हक देने की मांग को लेकर वैश्य वर्ग को एकजुट कर अपनी ताकत प्रदेश सरकार को दिखाने के लिए 17 दिसम्बर दिन रविवार को लखनऊ चारबाग स्टेडियम में आगरा जिले से पांच बसे 16 की रात को वैश्य संकल्प रैली लखनऊ के लिए रवाना होंगे।
युवा जिलाध्यक्ष कृष्णमुरारी मित्तल ने कहा अपना वैश्य समाज हर राजनीतिक पार्टी को को तन-मन-धन से सहयोग करता है और जब राजनीतिक टिकट की बात आती है तो अपने वैश्य समाज को खाली आभार भी नही मिलता है।
युवा जिला महामंत्री मनीष सिंघल ने कहा संगठन का उद्देश्य है कि वैश्य समाज को भी राजनीतिक पार्टियों में सम्मान मिलना चाहिए। आज समाज को एकजुट होकर अपनी आवाज बुलंद करनी होगी। वैश्य संकल्प रैली लखनऊ के लिए आगरा जिले से खेरागढ़, जगनेर,सैंया, कागारौल,चीत, दूरा,फतेहपुरसीकरी,अछनेरा,किरावली,दिगरोता से सैकड़ो की संख्या में वैश्य वर्ग पहुँचेगा।
इस दौरान विपिन अग्रवाल,उत्कर्ष गर्ग,उमेश सिंघल,हरेश गोयल,प्रमोद मित्तल आदि उपस्थित रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

14-12-2023-


आगरा। 17 दिसम्बर को लखनऊ चारबाग स्टेडियम में होने वाले अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन की वैश्य संकल्प रैली को लेकर सचिन गोयल प्रदेश मीडिया प्रभारी पश्चिमी उत्तर...

Read Full Article
सीकरी मे वैध गाइड ही करेंगे काम प्रभारी निरीक्षक

सीकरी मे वैध गाइड ही करेंगे काम प्रभारी निरीक्षक105

👤14-12-2023-

आगरा। फतेहपुर सीकरी थाना परिसर में आयोजित सभी विभागों के गाइडों की बैठक में प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि सीकरी में केवल वैध गाइड ही काम कर सकेंगे । अवैध गाइडों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
गुरूवार शाम थाना परिसर में आयोजित बैठक में पुरातत्व विभाग, यूपीटी राज्य स्तरीय, यूपीटी लोकल गाइडों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र दहिया ने कहा कि सभी विभागों के गाइड पुरातत्व विभाग से अनुमति प्राप्त कर लें एवं सभी पुलिस वेरिफिकेशन भी करा ले। सभी वैध गाइड अपने विभागों द्वारा जारी परिचय पत्र पहनकर ही गुलिस्ता पार्किंग में नियत स्थान पर बैठे। सभी गाइडों के बैठने के लिए पृथक स्थान नियत किए जाएंगे। जिन गाइडों की पुलिस वेरिफिकेशन नहीं होगी। उनको कार्य नहीं करने दिया जाएगा । साथ ही कहा कि पार्किंग के बाहर से कोई भी गाइड कार्य नहीं करेगा।
इस मौके पर गाइडों ने पुलिस वेरिफिकेशन में आ रही दिक्कतों एवं पार्किंग में एजेंटों से आने वाली दिक्कतों का से भी अवगत कराया गया।
इस दौरान रंजीत चौधरी, इस्माइल खान ,अनुज मित्तल, नौशाद कुरेशी ,मोनू चौधरी, जाकिर अली कुरैशी ,गीतम सिंह ,कमल सिंह ,दिनेश गोला, बंटी शर्मा ,चांद कुरेशी ,सौरभ जिंदल ,सुनील पाराशर , मेराजुद्दीन ,बीरी सिंह सेंगर ,इश्तियाक खान ,एजाज कुरैशी, सुमित मंगल, वीरी वर्मा अलीम चौधरी, नौसे अली आज प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

14-12-2023-


आगरा। फतेहपुर सीकरी थाना परिसर में आयोजित सभी विभागों के गाइडों की बैठक में प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि सीकरी में केवल वैध गाइड ही काम कर सकेंगे । अवैध गाइडों पर...

Read Full Article
गन्ने के मूल्य में वृद्धि की मांग को लेकर दयानंद शुक्ला के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने दिया ज्ञापन

गन्ने के मूल्य में वृद्धि की मांग को लेकर दयानंद शुक्ला के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने दिया ज्ञापन281

👤14-12-2023-

अयोध्या।  अयोध्या गन्ने के मूल्य में वृद्धि की मांग को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य दयानन्द शुक्ला के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित एक ज्ञापन तहसीलदार रूदौली राजेश वर्मा को दिया।ज्ञापन में बताया गया है कि उत्तर प्रदेश के किसानों की मुख्य आमदनी का जरिया गन्ने की खेती है।जिसकी आमदनी से ही किसानों की तमाम जरूरतें पूरी होती है। श्री शुक्ला ने बताया कि गन्ने की खेती में लागत अधिक बढ़ गयी है खाद बीज आज इतने महंगे हो गये हैं इससे किसानों की कमर टूट गयी है।किसानों को उनकी उपज का दो गुना मूल्य देने का वादा करने वाली भाजपा सरकार विगत तीन वर्षों से गन्ने के मूल्य में कोई वृद्धि नहीं की है, सरकार ने चीनी का दाम तो बढ़ा दिया है लेकिन  गन्ने के दाम न बढ़ने से किसानों में आक्रोश व्याप्त है। ज्ञापन में गन्ने का मूल्य कम से कम साढ़े चार सौ रुपये करने की मांग की गई है।ज्ञापन देने वालों में वरिष्ठ कांग्रेस नेता अफसर रजा रिजवी,फहीम एडवोकेट,ब्लाक अध्यक्ष परमानन्द शुक्ला, जिला सचिव मुजतबा खां, शिवकुमार मौर्या, सैयद हुसैन,पूर्व प्रधान हरिकेश मौर्या, राम कृष्ण शुक्ला,मो0 इलियास सहित कई लोग शामिल रहे।

🕔tanveer ahmad

14-12-2023-


अयोध्या।  अयोध्या गन्ने के मूल्य में वृद्धि की मांग को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य दयानन्द शुक्ला के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महामहिम...

Read Full Article
संस्था द्वारा कराए जा रहे कार्य समाज के प्रति गौरवपूर्ण-नायब तहसीलदार प्रशान्त सिंह

संस्था द्वारा कराए जा रहे कार्य समाज के प्रति गौरवपूर्ण-नायब तहसीलदार प्रशान्त सिंह135

👤14-12-2023-


बाजार शुक्ल अमेठी, अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज में अपनी एक अलग पहिंचान बनाने वाले एक मध्यमवर्गीय परिवार में जन्मे ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी समाजसेवी एवं कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजिस्टर्ड के प्रबंधक पी के तिवारी जो कि यथासंभव सामाजिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक, खेल, शिक्षा, कृषि एवं चिकित्सा संबंधी सेवाओं में उत्कृष्ट योगदान देते रहते हैं और प्रबुद्धजनों से मुलाकात कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त करते रहते हैं जिससे समाज उन्हे सम्मानित दृष्टि से देखता है वहीं उसी क्रम मे तहसील मुसाफिरखाना पहुंचकर नायब तहसीलदार प्रशान्त सिंह से मुलाकात कर सामाजिक विषयों पर चर्चा की एवं संस्था द्वारा कराए जा रहे कार्यों से अवगत कराया एवं उन्हे संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजिस्टर्ड बतौर प्रबंधक श्री राधा कृष्ण प्रतिमा भेंट किया वहीं नायब तहसीलदार प्रशान्त सिंह ने  कहा कि  संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान समाज के प्रति उत्कृष्ट योगदान दे रही है जो कि समाज के प्रति गौरवपूर्ण है  समाजसेवी पी के तिवारी ने कहा कि वह प्रबुद्धजनों के सहयोग एवं मार्गदर्शन से भविष्य मे और भी बेहतर से बेहतरीन करने की कोशिश करेंगे और समाज के प्रति समर्पित रहेंगे।

🕔असद हुसैन

14-12-2023-



बाजार शुक्ल अमेठी, अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज में अपनी एक अलग पहिंचान बनाने वाले एक मध्यमवर्गीय परिवार में जन्मे ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार...

Read Full Article
बाजार शुकुल पुलिस द्वारा पॉक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

बाजार शुकुल पुलिस द्वारा पॉक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार 901

👤14-12-2023-
अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 बी0एल0 रावत थाना बाजारशुक्ल मय हमराह द्वारा तलाश वांछित, देखभाल क्षेत्र व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 255/23 धारा 363, 366 भादवि व 16/17 पॉक्सो एक्ट थाना बाजारशुक्ल जनपद अमेठी में वांछित अभियुक्त श्रीकान्त शुक्ला पुत्र शीतलादीन निवासी ग्राम काशीपुर थाना अंतू जनपद प्रतापगढ़ उम्र 42 वर्ष को इन्हौना-फैजाबाद रोड डेढिया पेट्रोल पम्प के पास से रात्रि में गिरफ्तार किया गया । थाना बाजार शुक्ल पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।

🕔असद हुसैन

14-12-2023-

अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 बी0एल0 रावत थाना बाजारशुक्ल मय हमराह द्वारा तलाश वांछित, देखभाल क्षेत्र व चेकिंग संदिग्ध...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article