Back to homepage

Latest News

रविवार से शुरू होगा पोलियो अभियान

रविवार से शुरू होगा पोलियो अभियान330

👤08-12-2023-

शुक्रवार को आगरा कॉलेज ग्राउंड से सुभाष पार्क तक निकाली गई जागरुकता रैली

सीएमओ ने ‘दो बूंद जिंदगी की’ पिलाने की अपील की

आगरा। शुक्रवार को जनपद में पल्स पोलियो अभियान फिर से शुरू हो रहा है। छह दिवसीय सघन पल्स पोलियो अभियान 10 दिसंबर (रविवार) से शुरू होगा। आज आगरा कॉलेज ग्राउंड से सुभाष पार्क तक जागरुकता रैली निकाली गई। रैली का शुभारंभ आसमान में गुब्बारे उड़ाकर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. संजीव वर्मन ने किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान में इस बार शून्य से पांच साल तक के 686420 बच्चों को दवा पिलाई जाएगी। पल्स पोलियो अभियान का बूथ दिवस 10 दिसंबर (रविवार) को आयोजित होगा। उन्होंने ने बताया कि इस अभियान को सफल बनाने को लेकर सभी की जिम्मेदारी निर्धारित कर दी गई है। एक भी बच्चा दवा पीने से वंचित नहीं हो पाएगा। उन्होंने अभिभावकों से भी अपने शून्य से पांच साल तक के बच्चों को हर हाल में पोलियो की खुराक पिलाने के लिए अपील की है।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. संजीव वर्मन ने बताया कि भारत पोलियो मुक्त है, लेकिन पोलियो कुछ देशों में अभी भी है और फिर लौट सकता है। इस वजह से अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि रविवार को 2542 बूथों पर दवा पिलाई जाएगी। जो बच्चे बूथ दिवस पर दवा पीने से छूट जाएंगे। उनको 1718 टीमें 11 से 15 दिसंबर (सोमवार से शुक्रवार) तक घर घर जाकर दवा पिलाएंगी। इन टीमों का 527 सुपरवाइजरों द्वारा सहयोगात्मक पर्यवेक्षण किया जाएगा। 43 मोबाइल टीम लगाई जाएंगी। 17 दिसंबर को छूटे हुए बच्चों को दवा पिलाई जाएगी। डीपीएम कुलदीप भारद्वाज ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र और नगरीय क्षेत्र में टीमें अभियान में लगाई जाएंगी। इसके अलावा जिला स्तर पर जिला स्तरीय अधिकारी भी पल्स पोलियो टीमों का औचक निरीक्षण करेंगे। पल्स पोलियो अभियान का रोजाना शाम को ब्लॉक स्तर के नोडल अधिकारियों द्वारा फीडबैक लिया जाएगा और अभियान की समीक्षा होगी।
इस अवसर पर समस्त प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, आशा कार्यकर्ता व यूनिसेफ के डीएमसी राहुल कुलश्रेष्ठ, विश्व स्वास्थ्य संगठन की एसएमओ डॉ. महिमा चतुर्वेदी, विश्व स्वास्थ्य संगठन के एफएम, यूनिसेफ के बीएमसी सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

08-12-2023-


शुक्रवार को आगरा कॉलेज ग्राउंड से सुभाष पार्क तक निकाली गई जागरुकता रैली

सीएमओ ने ‘दो बूंद जिंदगी की’ पिलाने की अपील की

आगरा। शुक्रवार...

Read Full Article
मा0 मंत्री, नगर विकास की अध्यक्षता में शासन द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न

मा0 मंत्री, नगर विकास की अध्यक्षता में शासन द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न69

👤08-12-2023-

जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को दिलाये जाने के निर्देश

जल निकासी की समस्या को स्थानीय व्यवस्था करके शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए

आगरा। शुक्रवार को मा0 मंत्री, नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन, ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग, उप्र ए के शर्मा की अध्यक्षता में सर्किट हाउस में जनपदीय अधिकारियों के साथ शासन द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न गई। बैठक में मा0 मंत्री ने आगरा स्मार्ट सिटी, मेट्रो रेल परियोजना,अपराध एवं कानून व्यवस्था, निराश्रित गोवंश संरक्षण/क्रियाशील/निर्माणाधीन गौशाला रिपोर्ट एवं शासन को प्रेषित बृहद गौ-संरक्षण केन्द्रों के निर्माण हेतु नवीन प्रस्ताव, स्कूल चलो अभियान योजना, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, निशुल्क राशन वितरण, प्रधानमंत्री/ मुख्यमंत्री आवास योजना (शहरी/ग्रामीण), उत्तर प्रदेश जल निगम (ग्रामीण), नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति पैकेज 1 व 2, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत सामुदायिक शौचालय/पंचायत भवन निर्माण, पुष्ट आहार वितरण, अमृत सरोवर एवं विद्युत आपूर्ति के बारे में जानकारी प्राप्त की। बैठक में माननीय अध्यक्ष, जिला पंचायत डॉ मंजू भदौरिया द्वारा मंत्री को जल निकासी की समस्या के बारे में अवगत कराया गया। जिस पर  मंत्री ने संबंधित को स्थानीय व्यवस्था करके शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। बैठक में मंत्री जी ने निःशुल्क राशन वितरण तथा पेंशन से संबंधित जानकारी प्राप्त की जिसमें माननीय जनप्रतिनिधियों द्वारा बताया गया की पात्र व्यक्तियों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है, जिस पर माननीय मंत्री जी जिला पूर्ति अधिकारी पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि इसका निस्तारण यथाशीघ्र करें।
बैठक में जनप्रतिनिधियों ने मंत्री जी से आवास बनाए जाने व आवास की क्वालिटी सही नहीं है, की जांच कराए जाने का आग्रह किया, जिस पर मा0 मंत्री ने पात्र/अपात्र व्यक्तियों की जांच कर पात्र लोगों को मकान कैसे दिलाया जा सके, इसकी जांच करने के निर्देश डूडा के अधिकारी को दिए। मंत्री जी ने निराश्रित गोवंश एवं गौ-आश्रम स्थल की जानकारी प्राप्त की जिसमें बताया गया कि जनपद द्वारा संचालित गौशालाओं में कुल संरक्षित गोवंश 20267 हैं तथा पंजीकृत/अपंजीकृत गौशालाओं की संख्या 16 है तथा पंजीकृत और अपंजीकृत गौशालाआें में 5909 संरक्षित हैं तथा जनपद में समस्त गौशालाओं में संरक्षित कुल गौवंश की संख्या 26176 है।
इस अवसर पर महापौर श्रीमती हेमलता दिवाकर,अध्यक्ष डा0 मंजू भदौरिया,महानगर अध्यक्ष भानू महाजन, विधायकगण पुरूषोत्तम खण्डेलवाल, डा0 जी एस धर्मेश, पुलिस कमिश्नर डा0 प्रीतिन्दर सिंह,  मुख्य विकास अधिकारी ए मनिकण्डन सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

08-12-2023-


जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को दिलाये जाने के निर्देश

जल निकासी की समस्या को स्थानीय व्यवस्था करके शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश...

Read Full Article
कचेहरी परिसर में आठ मंजिला नई विल्डिंग की दीवारों पर पड़ी दरार वादकारी और अधिवक्ताओं में मची भगदड़

कचेहरी परिसर में आठ मंजिला नई विल्डिंग की दीवारों पर पड़ी दरार वादकारी और अधिवक्ताओं में मची भगदड़61

👤08-12-2023-

सोहावल अयोध्या। अयोध्या कचेहरी परिसर में आठ मंजिला नई विल्डिंग की दीवारों पर पड़ी दरार वादकारी और अधिवक्ताओं में मची भगदड़ वहीं पूरे मामले में बार एसोसिएशन अध्यक्ष पारसनाथ पाण्डे एवं मंत्री विपिन मिश्रा एंव‌अन्य पदाधिकारी सहित  विल्डिंग से बाहर वादकारी और अधिवक्ताओं को बाहर निकाला  और इसी के साथ साथ न्यायधीशों से अपील की की विल्डिंग से बाहर हो जाइए जिससे हम सुरक्षित रहे वहीं बार एसोसिएशन अध्यक्ष पारसनाथ पाण्डे ने मीटिंग बुला कर अधिवक्ताओं से अनुरोध किया कि जब तक विल्डिंग से संबंधित अगली मीटिंग तक जनपद न्यायाधीश से वार्ता ना हो जाए तब तक आठ मंजिला विल्डिंग का वहिष्कार किया जाये

🕔मोहम्मद फहीम

08-12-2023-


सोहावल अयोध्या। अयोध्या कचेहरी परिसर में आठ मंजिला नई विल्डिंग की दीवारों पर पड़ी दरार वादकारी और अधिवक्ताओं में मची भगदड़ वहीं पूरे मामले में बार एसोसिएशन...

Read Full Article
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 63 जोड़े बंधे शादी के बंधन में

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 63 जोड़े बंधे शादी के बंधन में 500

👤08-12-2023-

आगरा। खेरागढ़ कस्बे के राघव मैरिज होम में शुक्रवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत 63 जोड़ो का विवाह कराया गया। खेरागढ़ में हुए आयोजन में क्षेत्रीय विधायक भगवान सिंह कुशवाह,खण्ड विकास अधिकारी खेरागढ़ मुकेश कुमार ने विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया। समारोह में खेरागढ़ ब्लाक से बीस जोड़े तथा सैयां ब्लाक से 43 जोड़ो का विवाह सम्पन्न कराया गया।
 कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक भगवान सिंह कुशवाह,खण्ड विकास अधिकारी मुकेश कुमार ,सचिव मोहन सिंह लोधी,शशी शेखर दुबे,मनोज उपाध्याय आदि मौजूद रहे।

🕔 विष्णु सिकरवार

08-12-2023-


आगरा। खेरागढ़ कस्बे के राघव मैरिज होम में शुक्रवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत 63 जोड़ो का विवाह कराया गया। खेरागढ़ में हुए आयोजन में क्षेत्रीय...

Read Full Article
राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में सरेधी गांव में बाजार रहा बंद

राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में सरेधी गांव में बाजार रहा बंद642

👤08-12-2023-

आगरा। शुक्रवार को गांव सरेंधी में हैजयपुर में करणी सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में में सर्व समाज द्वारा हत्यारों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुलिस प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर हत्यारों को फांसी की  देने की मांग की गयी। समाज के लोगों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष की हत्या पर शोक व्यक्त करते हुए हत्यारों को फांसी की सजा की ज्ञापन के माध्यम से मांग की। ज्ञापन देने वालों में शैलेंद्र,विनोद, विकास, सोनूसेजवाल, विपिन, आकाश, अजीत , गोविंद  आदि मौजूद रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

08-12-2023-


आगरा। शुक्रवार को गांव सरेंधी में हैजयपुर में करणी सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में में सर्व समाज द्वारा हत्यारों के खिलाफ...

Read Full Article
सेंट जॉन्स कॉलेज में विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत कार्यक्रम हुआ आयोजित, मुख्य अतिथि के रूप में मा0 मंत्री, नगर विकास ए के शर्मा हुए शामिल

सेंट जॉन्स कॉलेज में विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत कार्यक्रम हुआ आयोजित, मुख्य अतिथि के रूप में मा0 मंत्री, नगर विकास ए के शर्मा हुए शामिल755

👤08-12-2023-
मा0 मंत्री ने दिलाई विकसित भारत की शपथ, लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजनता तक पहुंचाना तथा देश को सशक्त, आत्मनिर्भर व विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प- मा0 मंत्री ए के शार्मा

आगरा। शुक्रवार को सेंट जॉन्स कॉलेज में विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में मा0 मंत्री, नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन, ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग, उ0प्र0 ए के शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया तथा जनप्रतिनिधियों व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मा0 मंत्री का भव्य स्वागत किया गया। सर्वप्रथम मा0 मंत्री ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टालों यथा ग्राम विकास विभाग, वित्तीय साक्षरता केंद्र, जिला स्वास्थ्य समिति विभाग, कृषि विभाग, महिला कल्याण विभाग, समाज कल्याण विभाग, खाद्य एवं रसद विभाग, जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा), जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, बाल विकास एवं पुष्टाहार इत्यादि विभागों द्वारा लगाये गये स्टालों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गोदभराई एवं अन्प्राशन कार्यक्रम के तहत मा0 मंत्री द्वारा कार्यक्रम में लगे स्टाल में ही गर्भवती महिलाओं की गोदभराई व बच्चों का अन्नप्राशन किया गया।
उक्त अवसर पर महापौर श्रीमती हेमलता दिवाकर ने उपस्थित जनता को संबोधित करते हुए कहा कि यह यात्रा जनपद के लगभग सभी जनपद के वार्डों में जाएगी, जिसका उद्देश्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजनता तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि हर वर्ग को लाभ मिले इसी उद्देश्य के साथ कार्य किया जा रहा है, इसलिये मा0 प्रधानमंत्री ने यह विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरूआत की है। उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों में काम सिर्फ कागजों में रहता था, भ्रष्टाचार चरम सीमा पर था, लेकिन आज हर योजना का लाभ प्रत्येक व्यक्ति को मिल रहा है अब इसमें कोई भी भ्रष्टाचार नहीं कर सकता, इसके लिए सरकार द्वारा सभी योजनायें ऑनलाइन कर दी गई है, उन्होंने आम जनता से कहां की वे जिस भी योजना का लाभ लेना चाहते हैं, जनसेवा केंद्र पर जाकर ऑनलाइन करा सकते हैं। तत्पश्चात एलईडी के माध्यम मा0 राष्ट्रपति का विकसित भारत संकल्प यात्रा के सम्बन्ध में एक संदेश लाइव प्रसार किया गया। इसी के साथ उपस्थित जनता को नगर विकास के क्षेत्र में भारत के बढ़ते कदम के सम्बन्ध में एक वीडियो भी दिखाया गया। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में मा0 मंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, कृषि विभाग, आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), वृद्वापेंशन व प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और सभी उपस्थित जनसामान्य को संकल्प यात्रा की शपथ भी दिलाई।    
इस अवसर पर मा0 मंत्री ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि मा0 प्रधानमंत्री की प्रेरणा से यह विकसित भारत संकल्प यात्रा चलायी जा रही है, देश को सशक्त राष्ट्र बनाने के लिये यह संकल्प लिया गया है, उन्होंने कहा कि समाज के पिछड़े, वंचित लोगों को उनकी आवश्यकताओं को पूर्ति कराने के लिये यह यात्रा चलायी जा रही है, पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ दिलाए जाने हेतु यहां उपस्थित हुए हैं, इसके लिये यहां पर योजनाओं के संतृप्तिकरण के लिए आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाए जाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा के क्रम में विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर योजनाओं की जानकारी प्रदान की जा रही है तथा मौके पर ऑनलाइन आवेदन की कार्यवाही भी की जा रही है। उन्होंने कहा कि योजनाएं होने के बावजूद भी पिछली सरकारों में सिर्फ कागज में ही रहती थी, लेकिन आज सबको योजनाओं का लाभ मिल रहा है।
इस अवसर पर मा0 महापौर श्रीमती हेमलता दिवाकर, मा0 अध्यक्ष डा0 मंजू भदौरिया, महानगर अध्यक्ष भानू महाजन, विधायकगण पुरूषोत्तम खण्डेलवाल, डा0 जीएस धर्मेश, मुख्य विकास अधिकारी ए मनिकण्डन सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण व  जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

08-12-2023-

मा0 मंत्री ने दिलाई विकसित भारत की शपथ, लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य सरकार द्वारा चलाई जा रही...

Read Full Article
एचडीएफसी बैंक के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

एचडीएफसी बैंक के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया815

👤08-12-2023-

सोहावल अयोध्या। अयोध्या के सिविल लाइन स्थित एचडीएफसी बैंक के नेतृत्व 2004 से लगातार हर वर्ष दिसंबर माह के पहले सप्ताह में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के तौर पर अयोध्या आईजी प्रवीण कुमार रहे जिन्होंने दीप प्रचलित कर रक्तदान शिविर का फीता काटकर शुभारंभ किया। वही एचडीएफसी के सिविल लाइन ब्रांच मैनेजर जीशान राजा ने बताया कि एचडीएफसी का मेंन उद्देश्य जरूरतमंद लोगों की सेवा करना है रक्त के अभाव में किसी की जान ना जाए हमारा यही उद्देश्य है कि जरूरतमंदों लोगों को रक्त मिल सके क्योंकि रक्तदान ही महादान है सभी को रक्तदान करना चाहिए क्योंकि रक्तदान करने से स्वास्थ्य अच्छा रहता है। इस रक्तदान शिविर में लगभग 50 लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर कार्यक्रम में एचडीएफसी सिविल लाइन ब्रांच मैनेजर जीशान रजा, अवधेश सिंह,अनिल सिंह, ममता खत्री, विनय राणा, अभय सिंह, जितेंद्र मणि त्रिपाठी, आशुतोष पांडे, शैलेश मिश्रा, सौरभ सिंह, सुधांशु मिश्रा, सिद्धांत दुबे,पंकज सिंह आदि सम्मानित लोग मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद फहीम

08-12-2023-


सोहावल अयोध्या। अयोध्या के सिविल लाइन स्थित एचडीएफसी बैंक के नेतृत्व 2004 से लगातार हर वर्ष दिसंबर माह के पहले सप्ताह में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान...

Read Full Article
उप शिक्षा निदेशक(डीडीआर) मंडल अयोध्या के रवैये से नाराज कर्मचारियों ने किया धरना प्रदर्शन लगाया अभद्रता का आरोप

उप शिक्षा निदेशक(डीडीआर) मंडल अयोध्या के रवैये से नाराज कर्मचारियों ने किया धरना प्रदर्शन लगाया अभद्रता का आरोप240

👤08-12-2023-

सोहावल अयोध्या। उप शिक्षा निदेशक (डीडीआर) मंडल अयोध्या पर कार्यालय सहायकों से अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाया गया है। यूपी एजुकेशनल मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन ने डीडीआर के कर्मचारियों के प्रति व्यवहार पर आक्रोश व्यक्त किया है। जिसको लेकर आज एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष नीरज कुमार शुक्ला के नेतृत्व में शिक्षा भवन परिसर में संपूर्ण कार्य बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन किया।इस दौरान उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि डीडीआर के द्वारा जिस तरह से कर्मचारियों पर अभद्र व्यवहार किया जा रहा है।हमारे कर्मचारी जब लगातार इनके पास अपनी फाइल लेकर जाते हैं तो उनके साथ सभी को गाली देकर निकाल देते हैं।उनके लगातार गाली देने पर संगठन ने इसे अनुरोध किया था कि अपने व्यवहार में सुधार लाइए। और 3 महीने अपने व्यवहार में डीडी आर सुधार लाए थे।लेकिन फिर उसके बाद उनके द्वारा कर्मचारियों के साथ गलत व्यवहार फिर से शुरू हो गया। सभी मानसिक रूप से पीड़ित हो चुके हैं किसी भी प्रकार की कोई भी घटना कर सकती है।इसके संबंध कर्मचारियों ने संगठन को एक लिखित पत्र अवगत कराया है। और संगठन ने मंडलीय कार्यकारिणी और जनपदीय कार्यकारिणी के माध्यम से आज जनपद में समस्त कार्यालय बंद किया गया। इस मौक़े पर संघ के मंडलीय अध्यक्ष हरिकृष्ण, श्रीवास्तव मंडलीय मंत्री प्रदीप कुमार सचिव रामविलास यादव, जिला अध्यक्ष अजय शुक्ला, नीरज शुक्ला, मनीष गोत, जनार्दन यादव, केके किसी अन्य कलजिया, आरडी चौधरी, हरवंश कर्मचारियों आदि रहे।

🕔tanveer ahmad

08-12-2023-


सोहावल अयोध्या। उप शिक्षा निदेशक (डीडीआर) मंडल अयोध्या पर कार्यालय सहायकों से अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाया गया है। यूपी एजुकेशनल मिनिस्ट्रियल...

Read Full Article
110 लाभार्थियों को मिला प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ परियोजना अधिकारी डूडा यामिनी रंजन रहे मौजूद

110 लाभार्थियों को मिला प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ परियोजना अधिकारी डूडा यामिनी रंजन रहे मौजूद746

👤08-12-2023-

नगर पालिका परिषद रुदौली के 110 लाभार्थियों का  भारत विकसित संकल्प यात्रा के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अनारंभ लाभार्थियों का भूमि पूजन व लाभार्थियों को स्वीकृत पत्र माननीय विधायक श्री रामचंद्र यादव जी सभी सभासदगढ़ एवं परियोजना अधिकारी डूडा अयोध्या श्री यामिनी रंजन अधिशासी अधिकारी  नगर पालिका परिषद रुदौली  सिविल इंजीनियर डूडा शुभम शुक्ला एवं समस्त संबंधित नगर  पालिका के स्टाफ और संस्था के जिला समन्वक  विवेक कुमार,संजीत सिंह, मिथलेश कुमार , कौशलेंद्र सिंह की उपस्थिति  संपन्न किया गया स्वीकृत प्रमाण पत्र वितरित किए गए लाभार्थियों -सुमित्रा,नीलम, राजकुमारी, सुनीता,फुलमता,सुनीता,राधा,चम्पावती,राधा,शर्मावती

🕔तुफैल अहमद

08-12-2023-


नगर पालिका परिषद रुदौली के 110 लाभार्थियों का  भारत विकसित संकल्प यात्रा के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अनारंभ लाभार्थियों का भूमि पूजन व लाभार्थियों...

Read Full Article
एम ए उर्दू में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने पर गौसिया गुफरान वॉइस चान्सलर गोल्ड मेडल से सम्मानित

एम ए उर्दू में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने पर गौसिया गुफरान वॉइस चान्सलर गोल्ड मेडल से सम्मानित567

👤08-12-2023-

महमूदाबाद,सीतापुर। शिक्षा प्रत्येक स्त्री एवं पुरुष के लिए आवश्यक है। समाज को शिक्षा से ही बेहतर बनाया जा सकता है। उक्त उद्गार फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय महमूदाबाद की प्राचार्या डॉ0 सीमा सिंह ने महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। आगे उन्होंने कहा कि मैं आज बहुत खुश हूँ कि एम0 ए0 उर्दू उत्तीर्ण छात्रा गौसिया गुफरान ने, लखनऊ विश्वविद्यालय से सम्बद्ध कई जनपदों के महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं में सर्वोच्च अंक, पूर्णाक 2400 में 1991अंक अर्थात 82.96 प्रतिशत अंक प्राप्त करके टॉप किया है। मैं इसके लिए छात्रा को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना करती हूँ और आशा करती हूँ कि गौसिया गुफरान आज की तरह महाविद्यालय में अपने गुरुजनों से मिलने आती रहेंगी।
मालूम हो कि लखनऊ विश्वविद्यालय के 66 वें दीक्षांत समारोह के अवसर पर फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की एम0 ए0 उर्दू उत्तीर्ण छात्रा गौसिया गुफरान को लखनऊ विश्वविद्यालय स्तर पर उर्दू विषय में सर्वोच्च अंक प्राप्त होने पर (कुलाधिपति) महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने वाइस चांसलर स्वर्ण पदक से सम्मानित किए। स्वर्ण पदक प्राप्त करने के बाद गौसिया गुफरान अपने पिता के साथ महाविद्यालय अपने गुराजनों से मिलने और आशिर्वाद लेने आई। जहाँ प्राचार्या डॉ0 सीमा सिंह ने उसे छात्र एवं छात्राओं से भी मुलाक़ात कराई।
उर्दू विभागाध्यक्ष असिस्टेंट प्रोफेसर दाऊद अहमद ने अपने विचार रखते हुए कहा कि प्रथम व द्वितीय सेमेस्टर से ही मुझे इसकी मेधा का आकलन हो गया था कि गौसिया गुफरान भविष्य में अपना नाम अवश्य ही उज्जवल करेगी उन्होंने छात्रा को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि किसी की मेहनत बेकार नहीं जाती है, गौसिया गुफरान आने वाली छात्र-छात्राओं के लिए एक मिसाल है। गौसिया गुफरान एक गरीब परिवार से हैं और उन्होंने घर के कार्यों के साथ ही ज़रदोज़ी का भी कार्य करती हैं। भविष्य में पी0 एच0 डी0 करना चाहती हैं और शिक्षा के क्षेत्र में सेवा करना चाहती हैं।

🕔फहीम सिद्दीकी

08-12-2023-


महमूदाबाद,सीतापुर। शिक्षा प्रत्येक स्त्री एवं पुरुष के लिए आवश्यक है। समाज को शिक्षा से ही बेहतर बनाया जा सकता है। उक्त उद्गार फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय स्नातकोत्तर...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article