Back to homepage

Latest News

अशाेक पांडेय चाैथी बार बैसवारा ब्राम्हण उत्थान समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित

अशाेक पांडेय चाैथी बार बैसवारा ब्राम्हण उत्थान समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित163

👤02-12-2023-

आयाेजित बैठक में विश्व वैदिक सम्मेलन की सफलता पर जताया आभार 

सुमेरपुर(उन्नाव)। 23 नवंबर काे आयाेजित हुये बारहवें विश्व वैदिक सम्मेलन के सफल आयाेजन के लिए तहसील बीघापुर क्षेत्र के छांछीराईखेडा स्थित लाेटस कान्वेंट स्कूल में आभार समारोह व आम सभा की बैठक का आयाेजन हुआ। समारोह में आमसभा की व कार्यकारिणी की बैठक में अशाेक पांडेय काे सर्वसम्मति से समिति का राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। आम सभा ने नई कार्यकारिणी के गठन पर भी माेहर लगाई। नई कार्यकारिणी में चार सदस्य गाैरव अवस्थी, रामजी पांडेय, अवधेश बाजपेई, ललित शुक्ला शामिल हुये।
निर्वाचित समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक पांडेय ने सहयोगीयाें, कार्यकर्ता व क्षेत्रीय लाेगाें के प्रति आभार जताते हुये  कहा कि हिंदूओ़ की एकजुटता और क्षेत्रवासियों का बेहतर सामंजस्य कार्यक्रम काे सफल बनाने में महत्वपूूर्ण साबित हुआ है। कार्यक्रम में लाेगाें का बेहतर सहयोग मिला जिससे समिति काे मजबूती मिली है। सेवानिवृत शिक्षक वीडी सिंह ने बैठक में कहा कि समिति में सभी वर्गों के लाेगाें काे शामिल किया जाये। सेवा निवृत्त शिक्षक प्रमाेद नारायण द्विवेदी, जागेश्वर अवस्थी, आनंद माेहन व्दिवेदी, रामहेत सिंह ने भी बैठक काे संबोधित कर अपने विचार रखे। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि योगेश बाजपेई, आशू बाजपेई, वरिष्ठ पत्रकार गाैरव अवस्थी, विनोद सिंह, देश दीपक पाण्डेय, कमल किशाेर दीक्षित, प्रिंसू सिंह, माेनू सिंह, जुगुल मिश्रा,शानू अवस्थी, मुन्ना सिंह, प्रदीप पांडेय, अंकुर तिवारी, हरिनाम सिंह, ललित शुक्ला, बच्चा सिंह, अंकित पांडेय समेत सैकडों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

🕔राजेश कुमार

02-12-2023-


आयाेजित बैठक में विश्व वैदिक सम्मेलन की सफलता पर जताया आभार 

सुमेरपुर(उन्नाव)। 23 नवंबर काे आयाेजित हुये बारहवें विश्व वैदिक सम्मेलन के सफल आयाेजन के...

Read Full Article
गंगा कटरी की भूमि दबंगों के लिए बनी कस्तूरी

गंगा कटरी की भूमि दबंगों के लिए बनी कस्तूरी353

👤02-12-2023-

परियर। उन्नाव।कानपुर जिले के बिल्लौर तहसील क्षेत्र की ग्राम सभा वाजिदपुर माजरा सलेमपुर कटांता पुरवा की लगभग 100 बीघे भूमि सदर तहसील व सफीपुर तहसील के सीमा पर है।कानपुर की तरफ से इस भूमि पर आने का एक मात्र साधन नाव है। उक्त भूमि पर कई वर्षो से सफीपुर तहसील व सदर तहसील क्षेत्र के दबंग लोगो ने कब्जा कर लिया था।बिल्लहोर,सफीपुर ,सदर की राजस्व टीम पुलिस बल की उपस्थित में 30 दिसंबर सन 2022 को पैमाईश कर सीमेंट के खंभे लगवा दिए थे। किन्तु मरौंदा सुचित , पनपथा,अल्लीपुर,ददलाहा आदि गांवो के कुछ दबंग लोगो ने फिर खंभे हटा कर कब्जा कर लिया था।वाजिदपुर ग्राम प्रधान  की पैरवी पर दोबारा तीनो तहसीलों की 48 लोगो की  राजस्व टीम पुलिस के साथ पहुंच कर 24 फरवरी को पुनः सीमांकन कर सीमेंट के खंभे लगवा दिए थे।फिर इसके बाद दबंगों ने कब्जा किया। जिस पर 27 लोगो पर 1 मई को थाना चौबेपुर कानपुर नगर में मुकदमा संख्या 0151गंभीर धाराओं में  दर्ज हुई थी।जिसमे चार लोग फिर उक्त भूमि पर कब्जा कर रहे थे जिसकी सूचना पर चौबेपुर थाना की पुलिस नाव से मौके पर गई किंतु कोई नही मिला। इसके बाद फिर ग्राम प्रधान  द्वारा थाना चौबेपुर व कोतवाली सफीपुर में प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है।गुरुवार को रात में कानपुर पुलिस ने मरौंदा सुचित गांव में दबिश दी किंतु मुकदमे में वांछित लोग भागने में सफल रहे।

🕔राजेश कुमार

02-12-2023-


परियर। उन्नाव।कानपुर जिले के बिल्लौर तहसील क्षेत्र की ग्राम सभा वाजिदपुर माजरा सलेमपुर कटांता पुरवा की लगभग 100 बीघे भूमि सदर तहसील व सफीपुर तहसील के सीमा पर है।कानपुर...

Read Full Article
कांग्रेस पार्टी पूरे देश में लोकतंत्र और संविधान को बचाने की लड़ाई लड़ रही है: पी एल पुनिया

कांग्रेस पार्टी पूरे देश में लोकतंत्र और संविधान को बचाने की लड़ाई लड़ रही है: पी एल पुनिया553

👤02-12-2023-
बाराबंकी 2 दिसम्बर:- कांग्रेस पार्टी पूरे देश में लोकतंत्र और संविधान को बचाने की लड़ाई लड़ रही है, ऐसे समय में प्रदेश की कार्यकारिणी में आपका मनोनयन पद नही दायित्व है, चुनौती हैं काटों भरा ताज है जिस पर खरा उतरने की जिम्मेदारी आपकी है आप बिना किसी पद के कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा करके देश की आवाम की हकीकत, मजबूरियांे को काफी करीब से जानने वाले भारत के भविष्य राहुल गांधी की सेना के जिम्मेदार सिपाही हो। 2024 में देश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बने और प्रदेश में तिरंगा फहराये इसकी अहम जिम्मेदारी आपके कन्धे पर हैं। उक्त उद्गार पूर्व सांसद डॉ.पी.एल.पुनिया ने आज कांग्रेस पार्टी के कार्यालय पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी में नवमनोनीत उपाध्यक्ष जनपद के प्रभारी सुशील पासी,महासचिव तनुज पुनिया,सचिव आदर्श पटेल, फरहान वारसी के स्वागत समारोह में स्वागत के पश्चात् व्यक्त किये।कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस अध्यक्ष मो. मोहसिन ने किया। 
कार्यक्रम में उपस्थित प्रदेश सचिव फरहान वारसी ने अपने सम्बोधन में कहा कि पार्टी के शीर्ष एवं प्रदेशीय नेतृत्व द्वारा जो भी जिम्मेदारी उनको दी जायेंगी उसे हर हाल में पूरी करेंगे और 2024 में देश में हमारे प्रिय नेता राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेस पार्टी की सरकार बने इसके लिये वह हर संघर्ष करने को तैयार है जिसकी पार्टी जरूरत समझें।कार्यक्रम को उपाध्यक्ष जनपद के प्रभारी सुशील पासी,महासचिव तनुज पुनिया,सचिव आदर्श पटेल ने भी संबोधित किया। बैठक के समापन पर जिलाध्यक्ष मो. मोहसिन ने नवमनोनीत प्रदेश पदाधिकारियों को बधाई दी।
स्वागत समारोह में मुख्य रूप से नगर अध्यक्ष राजेन्द्र वर्मा फोटोवाला, सरजू शर्मा, इरफान कुरैशी, के.सी.श्रीवास्तव, गौरी यादव, इजहार सिद्दीकी, अमरनाथ मिश्रा, शिवबहादुर वर्मा, अजीत वमर्ता, दिलशाद वारसी, अतिम मिश्रा, कृतार्थ पाण्डेंय, सिकन्दर अब्बास, सचिन त्रिपाठी, मुइनुद्दीन अंसारी, विजय बहादुर वर्मा, मो. जिशान, नेकचन्द्र त्रिपाठी, मोनू वर्मा, संतशरण वर्मा, शिवनरायन रावत,फरीद अहमद,सूरज दीक्षित,अकील इदरीसी,  सहित सैकड़ो की संख्या में कांग्रेसजन मौजूद थें।

🕔फहीम सिद्दीकी

02-12-2023-

बाराबंकी 2 दिसम्बर:- कांग्रेस पार्टी पूरे देश में लोकतंत्र और संविधान को बचाने की लड़ाई लड़ रही है, ऐसे समय में प्रदेश की कार्यकारिणी में आपका मनोनयन पद नही दायित्व है,...

Read Full Article
ये ज़मीं महकती है आसमां महकता है,खुशबु ए मोहम्मद से कुल जहां महकता है

ये ज़मीं महकती है आसमां महकता है,खुशबु ए मोहम्मद से कुल जहां महकता है238

👤02-12-2023-

महमूदाबाद सीतापुर। महमूदाबाद के ग्राम लालपुर में हज़रत मौलाना ज़ियाउद्दीन नदवी की अध्यक्षता में जलसा इस्लाह ए मुआशरा व नातिया मुशायरे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रसिद्ध आलिम ए दीन हज़रत मौलाना क़ासिम उस्मानी ने किया जलसा व मुशायरे की शुरुआत हाफ़िज़ तौफ़ीक़ की तिलावत ए क़ुरआन पाक से हुआ। मुख्य अतिथि के रूप मे क़ारी इरशाद बिस्वानी मौलाना महफूज़ क़ासमी और हाशिम उस्मानी महमूदाबादी
जलसे में उपस्थित रहे। जलसे को हज़रत मौलाना फ़ारूक़ रशीदी साहब और हज़रत मौलाना ज़ियाउद्दीन नदवी ने सम्बोधित किया।
मुशायरे में शायरों के पसंद किए गए अशआर-
मुसलमानों करो ये अज़्म अब इसकी ज़रुरत है,
कि बच्चों को हम अपने बुज़र व खालिद बनाएंगे।
ज़िया नदवी महमूदाबादी
इसी लालच में पढ़ पढ़ कर दुरूद ए पाक सोता हूं,
किसी दिन ख्वाब में सरकार का दीदार हो जाए।
शराफत बिस्वानी 
नमाज़ छोड़ना आसान तुमको लगता है,
तुम्हारे साथ ये शैतान की अलामत है।
हाशिम उस्मानी 
मेरा जावेद ये आशिक ज़माना हो ही जाता है,
नबी की नात सुन कर दिल दिवाना हो ही जाता है।
जावेद साहिल सीतापूरी 
ये ज़मीं महकती है आसमां महकता है,
खुशबु ए मोहम्मद से कुल जहां महकता है।
राशिद जलाल सीतापूरी 
इसके अलावा तारिक़ अनवर क़ारी इरशाद बिस्वानी सद्दाम लालपूरी साहिल बिस्वानी ने भी नातिया कलाम पेश किया इस मौक़े पर हनीफ चौधरी जाबिर अली इदरीसी शाहिद अली आफाक़ अनवर अब्दुल्लाह अशरफ हाफ़िज़ शकील मोहम्मद अहमद नबी अहमद मोहम्मद हकीक डॉक्टर शकील शकील टेंट वाले मोहम्मद ज़ुबैर क़ुतबुद्दीन साबिर बाबा हाजी सुबराती जाबिर मंसूरी आदि विशेष रूप से मौजूद रहे। प्रोग्राम के आखीर में हाफ़िज़ इरफ़ान खान ने सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया मौलाना क़ासिम उस्मानी की दुआ पर कार्यक्रम समाप्त हुआ।

🕔फहीम सिद्दीकी

02-12-2023-


महमूदाबाद सीतापुर। महमूदाबाद के ग्राम लालपुर में हज़रत मौलाना ज़ियाउद्दीन नदवी की अध्यक्षता में जलसा इस्लाह ए मुआशरा व नातिया मुशायरे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम...

Read Full Article
अपने हक अधिकारों को पाने के लिए समाज को आगे आना ही होगा: पुरुषोत्तम सिंह वर्मा

अपने हक अधिकारों को पाने के लिए समाज को आगे आना ही होगा: पुरुषोत्तम सिंह वर्मा511

👤02-12-2023-

फतेहपुर बाराबंकी। अपने हक अधिकारों को पाने के लिए समाज को आगे आना ही होगा।
 जनसंपर्क अंतर्गत फतेहपुर आए पिछड़ा जन विकास सेवा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंह वर्मा ने संस्थान के प्रमुख जनों से भेंट वार्ता के दौरान कहा कि समाज की चुप रहने की इनकी आदत और स्वाभिमान के चलते कुछ न बोलने की खामोशी के कारण इन्हें इनके हक अधिकार नहीं मिल पा रहे हैं। इस समाज को अपने हक अधिकारों को पाने के लिए आगे आना ही होगा।
        श्री वर्मा ने यह कहा कि जहां ग्राम पंचायतों, नगरपंचायतों एवं नगर पालिकाओं तथा महानगर पालिकाओं में पिछड़े वर्ग के लोगों राजनीतिक आरक्षण दिया जा रहा है वहीं इस वर्ग को विधानसभाओं और लोकसभा की सीटों में कोई आरक्षण नहीं दिया गया है जो इस वर्ग के साथ एक सौतेला व्यवहार है। उन्होंने पिछड़े वर्ग के लिए लोकसभा और विधानसभा में 55% सीटें आरक्षित करने की मांग की है।    
संगठन के उपस्थित सहयोगियों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष मुश्ताक अहमद ने कहा कि जब तक पिछड़े वर्ग को आबादी के अनुपात से उनका हक नहीं मिलेगा सामाजिक न्याय एवं जागरूकता का ये आंदोलन जारी रहेगा 
उन्होंने केन्द्र सरकार से मांग की कि यथाशीघ्र राष्ट्रीय स्तर पर जातीय जनगणना संपन्न करा कर समाज को राजनैतिक भागीदारी सुनिश्चित की जाए 
इस अवसर पर राष्ट्रीय संगठन मंत्री सन्तोष कुमार कश्यप, राजेश कुमार वर्मा,अरबिनद कुमार व दिलीप सैनी आदि भी मौजूद रहे ।

🕔फहीम सिद्दीकी

02-12-2023-


फतेहपुर बाराबंकी। अपने हक अधिकारों को पाने के लिए समाज को आगे आना ही होगा।
 जनसंपर्क अंतर्गत फतेहपुर आए पिछड़ा जन विकास सेवा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष...

Read Full Article
सिकंदरा औद्योगिक क्षेत्र UPSIDC में व्याप्त विभिन्न समस्याओं को लेकर मंडलायुक्त व जिलाधिकारी द्वारा जिला प्रशासन और उद्यमियों के साथ किया निरीक्षण

सिकंदरा औद्योगिक क्षेत्र UPSIDC में व्याप्त विभिन्न समस्याओं को लेकर मंडलायुक्त व जिलाधिकारी द्वारा जिला प्रशासन और उद्यमियों के साथ किया निरीक्षण789

👤01-12-2023-

आगरा। शुक्रवार को मंडलायुक्त  श्रीमती रितु माहेश्वरी तथा जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने औद्योगिक क्षेत्र सिकंदरा एवं केंद्रीय पादुका प्रशिक्षण संस्थान (सीएफटीआई) का निरीक्षण किया।
सिकंदरा यूपीएसआईडीसी साइट सी में निरीक्षण के दौरान उद्यमियों ने मंडलायुक्त को बताया कि यहां पर टुकड़ों में सड़क बनाई गई हैं। कारण पूछने पर जलनिगम अभियंता द्वारा बताया गया कि सड़क बनाने के बाद सीवर लाइन के लिए सड़कों को खोदा गया उसके बाद फिर सड़क बनाई गयी। मंडलायुक्त ने सड़क की गुणवत्ता जांच को लेकर नगरायुक्त को निर्देश दिए। उद्यमियों ने बताया कि जल निगम द्वारा सीवर की जो लाइन डाली गई उसमें कनेक्शन नहीं दिए गए हैं। निरीक्षण के दौरान ही वार्ड संख्या 42 के पार्षद रवि कुमार ने मंडलायुक्त को जलनिगम द्वारा डाली गई सीवर लाइन में घटिया सामग्री का प्रयोग करने एवं नालियों का कनेक्शन बंद करने की शिकायत की गयी तथा बोदला क्षेत्र के कंचन विहार, दुबे विहार और दुर्गा विहार में सीवर लाइन डालने हेतु ज्ञापन पत्र दिया गया। उपरोक्त सीवर से जुड़ी सभी समस्याओं पर संज्ञान लेते हुए मंडलायुक्त द्वारा नगर निगम, जलकल, जलनिगम को आपसी समन्वय से स्थायी समाधान हेतु एक्शन प्लान बनाने एवं कनेक्शन देने हेतु निर्देशित किया गया।
सिकंदरा औद्योगिक क्षेत्र साइट ए में राष्ट्रीय राजमार्ग के सर्विस रोड से जुड़ने वाली (बीच वाली रोड) रोड़ किनारे नाला गंदगी और कूड़ा कचरे से भरा हुआ था,आगे निकासी की कोई व्यवस्था न होने के कारण पूरा नाल चौक था। व्यापारियों ने मंडलायुक्त को अवगत कराया कि नाला चौक होने के कारण अक्सर यहां पर जल भराव की समस्या हो जाती है। क्योंकि औद्योगिक क्षेत्र साइट ए की सभी नाले-नालियों का गंदा पानी इसी नाले में आता है। मंडल आयुक्त महोदया ने नगर आयुक्त को मशीन और मैनपॉवर लगाकर नाला सफाई के निर्देश दिए, साथ ही पानी के निकासी हेतु एक्शन प्लान बनाने को कहा। साइट ए क्षेत्र में ही कई जगह कच्ची रोड थी, तो अप्रोच रोड़ पर सीमेंट-बालू विक्रेताओं ने खुली सड़क पर ही माल डालकर कब्जा कर रखा था। वहीँ होंडा शोरूम के बगल से सड़क किनारे पूरा नाला गायब था। मंडलायुक्त ने नगर आयुक्त को सभी कच्ची सड़कों को पक्की किए जाने और सड़कों से स्थाई रूप से अतिक्रमण हटाए जाने और सड़क के दोनों ओर पक्के नाले बनाने के निर्देश दिए। इसके अलावा व्यापारियों ने औद्योगिक क्षेत्र में बने पार्कों की दुर्दशा से भी अवगत कराया। पार्कों में एक टाइल्स फैक्ट्री द्वारा कच्चा माल डालकर अवैध कब्जा कर रखा था तो वहीँ पार्क में अस्थायी नाला बनाकर गंदा पानी बहाया जा रहा था। मंडलायुक्त ने अवैध कब्जे को रोकने के लिए पार्क के चारों ओर फेंसिंग लगाने एवं सुदृढ़ीकरण करने के निर्देश दिए। औद्योगिक क्षेत्र साइट बी में भी नाला पूरा भरा हुआ और चौक था। पार्कों की दुर्दशा हो रखी थी। पुल के किनारे से एडीए की जमीन पर अवैध कब्जा हो रखा था। इन सभी समस्याओं के निस्तारण हेतु मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। तत्पश्चात मंडलायुक्त सीएफटीआई पहुंची तथा वहां का निरीक्षण किया, मंडलायुक्त ने वहां कुल प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बच्चों के बारे में, उनकी प्लेसमेंट प्रोसेस, संस्थान में चलने वाले विभिन्न आउटरीच प्रोग्राम के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा प्रशिक्षार्थी के सापेक्ष प्लेसमेंट की स्थिति में सुधार के निर्देश दिए। सीएफटीआइ के द्वारा अभिनव प्रयोग कर बनाए गए पादुका दस्तकार हेतु एक लाख 35 हजार की लागत से बने ई- रिक्शा के प्रेजेंटेशन को देखा। तत्पश्चात सभागार में उद्यमियों के साथ बैठक की, बैठक में उद्यमियों ने सड़क मरम्मत,पाथ वे की समस्या को रखा, तथा औद्योगिक क्षेत्र में ड्रेनेज सिस्टम, जल भराव, नालों की सफाई, पार्कों के सौंदर्यीकरण, कूड़े हेतु डलावघर, तथा साइट ए तथा बी में विद्युत की सुचारू आपूर्ति हेतु सब स्टेशन की स्थापना, अतिक्रमण, स्ट्रीट लाइट आदि की समस्या को मंडलायुक्त तथा जिलाधिकारी के समक्ष रखा गया।
मंडलायुक्त ने यूपीसीडा के अधिकारियों को तलब किया, उनके द्वारा बताया गया कि यूपीसीडा द्वारा प्रकाश व्यवस्था हेतु स्ट्रीट लाइट का कार्य साइट सी में पूर्ण तथा साइट ए व बी में कार्य प्रगति पर है, मंडलायुक्त द्वारा 15 दिसंबर तक कार्य पूर्ण करने तथा झुके व टूटे खंभों को भी बदलने के निर्देश दिए। उद्यमियों ने स्ट्रीट लाइट को संतुष्टिजनक बताया लेकिन पेड़ों की वजह से पर्याप्त प्रकाश न होने की शिकायत पर नगर निगम को पेड़ों की प्रूनिंग करने के निर्देश दिए, उद्यमियों ने बताया कि साइट ए व बी में विद्युत आपूर्ति की प्रमुख समस्या है एक विद्युत सब स्टेशन की स्थापना ही समस्या का हल है, मंडलायुक्त ने यूपीसीडा से सब स्टेशन हेतु भूमि चिह्नित करने को निर्देशित किया तथा डीवीवीएनएल को स्टेशन स्थापना के निर्देश दिए। बैठक में उद्यमियों द्वारा ड्रेनेज सिस्टम, नालों का ओवरफ्लो,जलभराव की प्रमुख समस्या को समस्या रखा, मंडलायुक्त द्वारा नगर निगम को ड्रेनेज हेतु अध्ययन कर प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए, बैठक में जल निगम द्वारा सीवर लाइन का कार्य पूर्ण करने, जहां खुदाई की है उसे रीस्टोर करने तथा आगे के कार्य हेतु नगरनिगम के समन्वय से कार्य के कड़े निर्देश दिए, मंडलायुक्त ने कड़ी चेतावनी दी कि कहीं भी सड़क खुदाई कर छोड़ देने की शिकायत पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।
बैठक में नगर निगम के चीफ इंजीनियर ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र सिकंदरा में लगभग 09 करोड़ की लागत से 70 कार्य प्रस्तावित हैं जिनमें 13 कार्य पूर्ण,28 कार्य प्रगति पर,12 कार्यों की निविदा स्वीकृति है तथा 16 कार्यों का टेंडर प्रक्रिया एक सप्ताह में पूर्ण कर ली जाएगी, जिनमें इंटरलॉकिंग, रोड निर्माण तथा अन्य कार्य शामिल हैं, मंडलायुक्त ने समस्त कार्यों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से दस जनवरी तक पूर्ण करने के निर्देश दिए तथा नालों की सफाई कराए जाने यदि नाला सफाई का कार्य जहां मैन पावर से किया जाना है संपूर्ण सुरक्षा उपकरण के साथ, जहां मशीन से हो तो निकाले गए मलबे को उसी दिन हटाया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में औद्योगिक क्षेत्र में फायर स्टेशन की व्यवस्था किए जाने हेतु भी निर्देशित किया गया।
निरीक्षण में नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण सहित उद्यमी मौजूद रहे।

🕔 विष्णु सिकरवार

01-12-2023-


आगरा। शुक्रवार को मंडलायुक्त  श्रीमती रितु माहेश्वरी तथा जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने औद्योगिक क्षेत्र सिकंदरा एवं केंद्रीय पादुका प्रशिक्षण संस्थान...

Read Full Article
माध्यमिक शिक्षक संघ ने  निकाला मशाल जुलूस

माध्यमिक शिक्षक संघ ने निकाला मशाल जुलूस 158

👤01-12-2023-

आगरा। माध्यमिक शिक्षक संघ (चंदेल गुट) ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर मसाल जुलूस निकालकर पुरानी पेंशन बहाली और तदर्थ शिक्षकों की वेतन बहाली को लेकर जोरदार प्रदर्शन कर नारेबाजी की और एलान किया कि भविष्य में अगर पुरानी पेंशन और तदर्थ शिक्षकों का वेतन बहाल नहीं किया गया तो धरना प्रदर्शन करेंगे। शिक्षकों ने साफ़ किया कि सरकार 
अगर मांगे नहीं मानी तो देशव्यापी आंदोलन किया जाएगा और आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक शिक्षकों की मांगे को पूरी नहीं होगी। मसाल जुलूस  का नेतृत्व जुझारू शिक्षक नेता  अलाउद्दीन ने किया गया। जिसमें मुख्य रूप से रामवीर सिंह फौजदार सत्येंद्र यादव वीरपाल यादव  नरेंद्र यादव  शशिकांत यादव  सूरत पाल चौधरी  एमपी गुप्ता  जी एस परिहार आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे और इन्होंने मसाल जुलूस में भाग लेकर अग्रणी भूमिका निभाई।

🕔 विष्णु सिकरवार

01-12-2023-


आगरा। माध्यमिक शिक्षक संघ (चंदेल गुट) ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर मसाल जुलूस निकालकर पुरानी पेंशन बहाली और तदर्थ शिक्षकों की वेतन बहाली को लेकर जोरदार...

Read Full Article
स्मार्ट फोन पाकर खिल उठे छात्राओं के चेहरे

स्मार्ट फोन पाकर खिल उठे छात्राओं के चेहरे640

👤01-12-2023-

आगरा। ब्लॉक फतेहपुर सीकरी के गांव दूरा में श्री पीतम सिंह महाविद्यालय के तत्वाधान में बीए की छात्र एवं छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख मंजू चाहर के पति गुड्डू चाहर रहे। गुड्डू चाहर ने सबसे पहिले वायोवृद्धि ग्रामीणों का साफा माला पहनाकर सम्मानित किया गया। महाविद्यालय के प्रबंधक विजेंद्र सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख पति गुड्डू चाहर ने लाभार्थी छात्र छात्राओं को राज्य व केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में बताया उमेश सिसोदिया उर्फ बंटी सिसोदिया प्रधान, भोलू सिंह आदि ने छात्राओं के उज्वल भविष्य की कामना की और आशिर्वाद दिया। समारोह के अतिथियों द्वारा छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किए स्मार्ट फोन पाकर छात्र छात्राओं के चहरे खिल गए। महाविद्यालय की प्रधानाचार्य जमुना देवी ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए धन्यबाद ज्ञापित किया।  2023 में दसवीं की छात्रा काजल ने विषय गणित में 100 में से 100 नम्बर लाने पर विद्यालय की ओर सील्ड देकर सम्मनित किया गया। गुड्डू चाहर पांच सौ रुपए पुरस्कार देकर सम्मानित किया साथ ही सचिन इंटर में 95% आकर सील्ड देकर सम्मानित किया। इस दौरान बंटी सिसोदिया,भोलू,अनिल कहरवार,चन्दवीर सिंह,चोबसिह प्रधान,गोविंद प्रधान,तालेवर प्रधान, चन्दवीर सिंह,समुद्र सरपंच, बबली सरसा,ओमप्रकाश राजपूत,गंगा सिंह आदि उपस्थित हुए।

🕔 विष्णु सिकरवार

01-12-2023-


आगरा। ब्लॉक फतेहपुर सीकरी के गांव दूरा में श्री पीतम सिंह महाविद्यालय के तत्वाधान में बीए की छात्र एवं छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किए गए। कार्यक्रम के मुख्य...

Read Full Article
मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन शिक्षकों की समस्याओं को लेकर बीईओ को सौंपा

मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन शिक्षकों की समस्याओं को लेकर बीईओ को सौंपा540

👤01-12-2023-

आगरा। शुक्रवार एक दिसंबर 2023 को पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ जगनेर द्वारा बीईओ जगनेर के माध्यम से मुख्यमंत्री को महानिदेशक बेसिक शिक्षा की कार्यवाही प्रणाली के विरुद्ध वह टैबलेट के विरुद्ध वह अन्य शिक्षक समस्याओं के विरुद्ध ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रुप से ब्लॉक अध्यक्ष ललित चौधरी,शिवराज सिंह,कलुआ राम, श्रीमती शुभा,श्रीमती चित्रा, सुल्तान,रजनी मित्तल, वीरेंद्र सिंह, मनोज अनुराग,  अनिल उपाध्याय, सौरव उपाध्याय आदि शिक्षक व शिक्षिकायें मौजूद रहीं।

🕔विष्णु सिकरवार

01-12-2023-


आगरा। शुक्रवार एक दिसंबर 2023 को पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ जगनेर द्वारा बीईओ जगनेर के माध्यम से मुख्यमंत्री को महानिदेशक बेसिक शिक्षा की कार्यवाही प्रणाली के...

Read Full Article
परिषदीय विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन हुआ

परिषदीय विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन हुआ 369

👤01-12-2023-

आगरा। राजकीय हाईस्कूल बल्हैरा,अकोला आगरा में गणित एवं विज्ञान मेले का आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ वायु सेना स्टेशन आगरा के जूनियर वारंट आॕफिसर योगेश कुमार,फ्लाइट लेफ्टिनेंट कु.शालीन,विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ० संध्या श्रीवास्तव‌ ,डाॕ० राखी गुप्ता प्रधानाचार्या राजकीय हाईस्कूल नंदापुरा, श्रीमती किरण लता प्रधानाचार्या राजकीय हाई स्कूल दिगनेर के करकमलों द्वारा किया गया। छात्र-छात्राओं द्वारा बनाए गए आकर्षक मॉडलों का बहुत ही शानदार प्रस्तुतीकरण किया गया। श्रीमती पूजा सिंह, श्रीमती सीमा यादव, श्रीमती पूनम एवं दीवान सिंह आदि शिक्षक निर्णायक मंडल के सदस्य रहे। श्रीमती रानी, श्रीमती संगीता एवं पूमावि बल्हैरा की सभी अध्यापिकाओं ने अत्यन्त रुचि ली। मेले में सभी विषयों के मॉडलों को प्रस्तुत किया गया। यूथ क्लब द्वारा बाल मेले का आयोजन किया गया। जिसमें सेल्फी प्वाइंट और विद्यार्थियों द्वारा लगाई गई विभिन्न प्रकार के व्यंजनों की स्टाल आकर्षण का केंद्र रही। विद्यालय की सभी शिक्षिकाओं श्रीमती लिपिका कपूर,गिरजेश कुमारी खिरवार,शाहीन,रचना खंडेलवाल,सुनीता अग्रवाल, निधि जैन एवं अर्चना यादव द्वारा पूर्ण सहयोग किया गया।

🕔विष्णु सिकरवार

01-12-2023-


आगरा। राजकीय हाईस्कूल बल्हैरा,अकोला आगरा में गणित एवं विज्ञान मेले का आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ वायु सेना स्टेशन आगरा के जूनियर वारंट आॕफिसर योगेश कुमार,फ्लाइट...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article