Back to homepage

Latest News

महान वैज्ञानिक जगदीश चंद्र बसु की मनाई जयंती

महान वैज्ञानिक जगदीश चंद्र बसु की मनाई जयंती 707

👤30-11-2023-

वैज्ञानिक प्रदर्शनी में स्कूली छात्रों ने बनाए उपकरण 

आगरा। फतेहपुर सीकरी ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम दुलारा के विमला देवी कन्या इंटर कॉलेज में भारत के महान वैज्ञानिक जगदीश चंद्र बसु की जयंती मनाई गई। इस दौरान के अवसर पर विद्यालय में विज्ञान मेला का आयोजन किया गया जिसमे छात्र -छात्राओं ने अपने द्वारा बनाये हुए मॉडल (प्रदर्शो) का प्रदर्शन किया। 
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बतौर और पहुंचे सरस्वती विद्या मंदिर के प्रिंसिपल ज्ञानेंद्र दुबे ने बताया कि भारत के महान वैज्ञानिक जगदीश चंद्र  को बसु भौतिक विज्ञान ,जीव विज्ञान और वनस्पति विज्ञान समेत पुरातत्व का गहरा ज्ञान था। उन्होंने पौधों की वृद्धि ( धड़कन ) स्क्रीन पर दिखने वाले उपकरण वायरलेस रेडियो का आविष्कार किया। उन्होंने जीवन में कठिन संघर्ष किया और आगे बढ़े हम सभी छात्र वैज्ञानिकों को उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। इस दौरान प्रमुख रूप से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह विभाग संचालक रामवीर फौजदार ,अभिषेक फौजदार, प्रिंसिपल बृजेश कुमार ,राम सिंह विनीत कुमार आदि मौजूद रहे सभी को धन्यवाद ज्ञापित कॉलेज के प्रबंधक जितेंद्र फौजदार ने किया।

🕔विष्णु सिकरवार

30-11-2023-


वैज्ञानिक प्रदर्शनी में स्कूली छात्रों ने बनाए उपकरण 

आगरा। फतेहपुर सीकरी ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम दुलारा के विमला देवी कन्या इंटर कॉलेज...

Read Full Article
जीत हासिल के बाद कांग्रेसी विधायक रवाना होंगे भोपाल

जीत हासिल के बाद कांग्रेसी विधायक रवाना होंगे भोपाल 16

👤30-11-2023-
आगरा। मध्य प्रदेश समेत पांच राज्यों में चुनाव के बाद अब कांग्रेस की नजर पूरी तरह से मतगणना पर है सत्ता दल कोई गड़बड़ी न करा दे इसे लेकर सभी  पर्यवेक्षकों को एलर्ट और दो दिसंबर को ही अपने अपने विधानसभा क्षेत्र में मौजूद रहने को कहां गया है। कांग्रेस किसान मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव उमाशंकर उपाध्याय ने बताया की उनके पास मध्यप्रदेश के दमोह जिले की जिम्मेदारी थी इस लिए वे दो को ही क्षेत्र में पहुंच जाएंगे। सचिव उपाध्याय ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रभारी द्वारा यह निर्देश जारी किए गए हैं। उपाध्याय का कहना है कांग्रेस पार्टी के जीतने वाले विधायकों के संपर्क में रहकर जरूरत पड़ने पर उनको प्रदेश मुख्यालय भोपाल पहुंचाने के सारे इंतजाम किए जा रहे हैं। प्राइवेट जेट एवं हेलीकॉप्टर की भी  व्यवस्था की जा रही है।

🕔 विष्णु सिकरवार

30-11-2023-

आगरा। मध्य प्रदेश समेत पांच राज्यों में चुनाव के बाद अब कांग्रेस की नजर पूरी तरह से मतगणना पर है सत्ता दल कोई गड़बड़ी न करा दे इसे लेकर सभी  पर्यवेक्षकों को एलर्ट और...

Read Full Article
पर्यटन नगरी सीकरी में बस स्टैंड के समीप नहीं है सामुदायिक शौचालय

पर्यटन नगरी सीकरी में बस स्टैंड के समीप नहीं है सामुदायिक शौचालय 906

👤30-11-2023-

टॉयलेट में नहीं है गेट ,शर्मसार होती है महिलाएं 

आगरा। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर्यटन स्थलों पर घूमने आने वाले सैलानियों व यात्रियों के लिए तमाम सुविधाएं देने के लिए पानी की तरह रुपए खर्च कर रही है। वहीं फतेहपुर सीकरी में बस स्टैंड के समीप बना महत्वपूर्ण सामुदायिक शौचालय वर्षों से बंद पड़ा हुआ है। हैरानी की बात है कि बस स्टैंड के गेट के समीप बने  टॉयलेट ग्रह में भी गेट नहीं है। जिससे महिलाएं आए दिन शर्मसार होती हैं। समाजसेवी व कस्बा के लोगों द्वारा कई शिकायतों के बाद भी नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी व चेयरमेन उदासीन बने हुए हैं। 
बताते चलें कि विश्व पटल पर फतेहपुर सिकरी पर्यटन नगरी के रूप में एक अपनी अलग पहचान बनाए हुए हैं। स्मारकों के प्रचार प्रसार से लेकर कई सुविधाओं को लेकर प्रदेश सरकार भी पर्यटक ,सैलानियों और यात्रियों के प्रति गंभीर है। हैरानी की बात है कि कस्बा के महत्वपूर्ण बस स्टैंड के समीप व स्मारकों को जाने वाले रास्ते पर बना हुआ सामुदायिक शौचालय विगत कई वर्षों से बंद पड़ा हुआ है। साथ ही बस स्टैंड के गेट के समीप बना छोटा सा टॉयलेट ग्रह भी बिना गेट के संचालित हो रहा है।  जिससे बस स्टैंड पर आने वाली महिलाएं युवतियांआए दिन शर्मसार होती हैं। साथ ही दुकानदारों,व्यापारियों, बाजार में रोजमर्रा का सामान लेने आने वाले ग्रामीण भी सामुदायिक शौचालय बंद होने से परेशान रहते हैं।
क्षेत्र के समाजसेवी अरविन्द चाहर ने कस्बा के लोगों के साथ मुख्यमंत्री पोर्टल पर इसकी शिकायत करके आमजन की सुविधाओं के लिए सामुदायिक शौचालय को चालू करने व बिना गेट के संचालित हो रहे टॉयलेट पर गेट लगाने की मांग की है।

🕔विष्णु सिकरवार

30-11-2023-


टॉयलेट में नहीं है गेट ,शर्मसार होती है महिलाएं 

आगरा। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर्यटन स्थलों पर घूमने आने वाले सैलानियों व यात्रियों के लिए तमाम...

Read Full Article
रौजागांव शुगर मिल ने 24 नवंबर तक खरीदे गन्ने का किया भुगतान

रौजागांव शुगर मिल ने 24 नवंबर तक खरीदे गन्ने का किया भुगतान 362

👤30-11-2023-

रुदौली (अयोध्या) : रौजागांव शुगर मिल द्वारा वर्तमान पेराई सत्र 24 नवम्बर 2023 तक क्रय किए गए गन्ने का गन्ना मूल्य 13.46 करोड़ रुपए का भुगतान 30 दिसम्बर को कर दिया गया है तथा किसानों का गन्ना मूल्य किसानों के संबंधित बैंक खाते में भेज दिया गया है। चीनी मिल द्वारा वर्तमान पेराई सत्र में त्वारित गन्ना मूल्य भुगतान की योजना की जा रही है चीनी मिल के यूनिट हेड सुधीर कुमार ने कृषको से अनुरोध किया है कि जिस क्षेत्र में प्रजाति को. 0238 में रेडरॉट का प्रकोप आ गया है उस क्षेत्र के किसान भाई अपने  संबंधित मिल स्टाफ़ से मिल कर गन्ना बीज नर्सरी से को. 0118 गन्ना प्रजाति, को. 15023  गन्ना एवं को॰लख० 14201 प्रजाति का बीज बसंत कालीन गन्ना बुवाई के सुरक्षित करें, साथ ही साथ किसान भाई  जिन खेतों में  रेडरॉट का प्रकोप है उस खेत में  पेड़ी गन्ना ना लें तथा उसमें फसल चक्र अपनाएं। इसी क्रम मे आगे बढ़ते हुए इकाई प्रमुख सुधीर कुमार ने किसानों से अपील की वे मिल को साफ-सुथरा, जड़, मिट्टी, अगोला, पत्ती व हरा जूना रहित गन्ना ही आपूर्ति करें।
इस मौके पर हरदयाल सिंह, विभागाध्यक्ष (गन्ना) ने किसानों से अपील की है कि किसान भाई पर्ची का S.M.S. आने के बाद ही गन्ने की कटाई करें तथा अपना बेसिक कोटा बनाने हेतु अपनी ही पर्ची पर गन्ने की आपूर्ति करे, जिससे आगामी वर्ष में गन्ना आपूर्ति में कठिनाई का सामना न करना पड़े। साथ ही किसान भाई अपने मोबाइल इनबॉक्स समय-समय पर खाली किया करे जिससे उन्हें गन्ने की पर्ची, भुगतान आदि के S.M.S. प्राप्त हो सके तथा *जिन किसान भाइयों ने अभी तक अपना आधार नंबर एवं मोबाइल नंबर अपनी समिति मे ERP पर फीड नहीं कराये है वे जल्द से जल्द अपना आधार नंबर एवं मोबाइल नंबर ERP पर अपडेट करा ले अन्यथा उनके पर्ची के निष्काशन मे बाधा आ सकती है। किसानो की सुविधा एवं सुरक्षा को देखते हुए वर्तमान पेराई सत्र मे मिल गेट पर शिफ़्टवार गन्ना खरीद की व्यवस्था की गई है साथ ही छोटे व बड़े किसानो को शीघ्रता से गन्ना आपूर्ति हेतु टिपलर की व्यवस्था 27 कुंतल मोड की पर्ची पर की गई है
साथ ही आज सहायक चीनी आयुक्त, रंजीत कुमार निराला एवं खांडसारी अधिकारी राजेश कुमार उपाध्याय, गोंडा द्वारा सयुक्त रूप से मिल गेट  के कांटो का औचक निरीक्षण किया गया, कांटो की सुद्धता व यार्ड की व्यवस्था संतोषजनक मिली। सहायक चीनी आयुक्त, मिल अधिकारियों को निर्देशित किया गया की किसानो को किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े, इस मौके पर हरदयाल सिंह, विभागाध्यक्ष (गन्ना), अजीत राय आदि गन्ना अधिकारी उपस्थित रहे। कोहरे से बचाव हेतु चीनी मिल द्वारा रिफ्लेक्टर भी लगाया जा रहा है।

🕔tanveer ahmad

30-11-2023-


रुदौली (अयोध्या) : रौजागांव शुगर मिल द्वारा वर्तमान पेराई सत्र 24 नवम्बर 2023 तक क्रय किए गए गन्ने का गन्ना मूल्य 13.46 करोड़ रुपए का भुगतान 30 दिसम्बर को कर दिया गया है तथा...

Read Full Article
एक,मुश्त समाधान योजना मे बिजली बकाएदारो मे लगी होड नेटवर्क बनी समस्या

एक,मुश्त समाधान योजना मे बिजली बकाएदारो मे लगी होड नेटवर्क बनी समस्या658

👤30-11-2023-
सोहावल. - अयोध्या रूदौली डिवीजन उपखंड सोहावल क्षेत्र मे शासन की मंशा एवं पावर कार्पोरेशन के निर्देशानुसार बिजली बिल मे सौ फीसदी टैक्स मुक्त एक मुश्त लाभ देने की घोषणा बिजली बकाएदारो की बिल अदायगी की भीड़ लगी हुई हैं। योजना का, लाभ पाने की लगी होड को देखते हुए उपखंड अधिकारी मनोज कुमार यादव के आदेश पर पांच पांच काउंटर लगाने के बाद भीड कम होने का नाम नही ले रही है। एसडीओ सोहावल ने बताया कि नेटवर्क सिस्टम सही नही चलने के कारण बिल संसोधन मे दिक्कते आ रही है।इसके  बाद भी बिल सुधार के साथ आज लगभग 25 लाख रुपये का बिलिंग कलेक्सन किया गया। सौ परसेंट का आखरी दिन वृहस्पति वार 30 नंबर होने के कारण भींड और भी बढ सकती है। मालूम हो 1 दिसम्बर 23 से 15 दिसम्बर 70 फीसदी तथा उसके बाद और कम लाभ देने की घोषणा के कारण जितना जल्दी आओ उतना ज्यादा लाभ पाओ मे का, दिन है। बकाएदारो को हर संभव मदद के लिए काम करने का प्रयास के लिए स्वयं के साथ टीजीटी की पांच टीमे काउंटर लगा कर काम कर रही हैं। इसके अतिरिक्त गोडवा, सोहावल  ड्योढी, के अवर अभियंता को संविदा कर्मियो संग गांव गांव घूमकर लाभ सुविधा के लिए जागरुक करने तथा फीडर पर शिविर लगाकर प्रत्येक उपभोक्ताओ को बेहतर सेवा देने का जिम्मा सौपा गया है।

🕔मोहम्मद फहीम

30-11-2023-

सोहावल. - अयोध्या रूदौली डिवीजन उपखंड सोहावल क्षेत्र मे शासन की मंशा एवं पावर कार्पोरेशन के निर्देशानुसार बिजली बिल मे सौ फीसदी टैक्स मुक्त एक मुश्त लाभ देने की घोषणा...

Read Full Article
हाजी फिरोज़ खान गब्बर ने CRPF में चयनित संजय लोधी को किया सम्मानित

हाजी फिरोज़ खान गब्बर ने CRPF में चयनित संजय लोधी को किया सम्मानित717

👤30-11-2023-

सोहावल अयोध्या। केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल की अखिल स्तर की इंजीनियरिंग ट्रेड की एस. आई. रैंक के लिए मई में आयोजित 20 पदों हेतु भर्ती परीक्षा में सोहावल ब्लॉक अन्तर्गत ग्राम सभा राम नगर धौरारा के कटरा निवासी कृषक दीन दयाल लोधी के लाल संजय कुमार ने ऑल इंडिया 7वीं रैंक हासिल करके क्षेत्र को गौरवांवित कर दिया। इसके पूर्व कई अन्य दर्जनों भर्ती परीक्षाओं में प्री और मेंस में सफलता प्राप्त करने में कुछ अंको या डीवी से छट जाते थे, लेकिन सतत परिश्रम, ईमानदारी, संघर्ष एवम आत्म विश्वास से अंततः सफलता हासिल कर लिए। बताते चले कि घर की आर्थिक स्थिति आज भी बहुत दयनीय है। घास फूस और क्षीण हीन कच्चे मकान में घर का गुजर बसर किसी तरह मजदूरी करके दीन दयाल लोधी ने संजय की पढ़ाई में कोई कसर नहीं छोड़ी। संजय ने अयोध्या पॉलीटेक्निक से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा करने के बाद प्रयागराज में एक्सीलेंटविजन टेक्निकल एकेडमी के मार्गदर्शन में तैयारी की। संजय की कामयाबी पर गांव में हर्ष का माहौल है। बीकापुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रहे हाजी फिरोज़ खान उर्फ गब्बर ने उनके घर पहुंच कर संजय एवं उनके माता-पिता मुलाकात कर फूल माला, मिष्ठान भेंट किया।हाजी फिरोज़ खान गब्बर ने कहा कि कड़ी मेहनत एवं परिश्रम के बल पर जिस तरह संजय ने सफलता हासिल की है यह क्षेत्र ही नहीं पूरे जनपद के लिए एक प्रेरणा बनकर उभरे हैं।
इस मौके पर समाजवादी पार्टी के ज़िला उपाध्यक्ष एवं बीकापुर विधानसभा प्रभारी एजाज़ अहमद, युवा नेता अमृतलाल वर्मा, ठाकुर यादव, मोहम्मद शोएब खान प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद फहीम

30-11-2023-


सोहावल अयोध्या। केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल की अखिल स्तर की इंजीनियरिंग ट्रेड की एस. आई. रैंक के लिए मई में आयोजित 20 पदों हेतु भर्ती परीक्षा में सोहावल ब्लॉक अन्तर्गत...

Read Full Article
पूर्व से विवादित रहा है दरोगा नितिन भड़ाना, तीसरी बार हुई है कार्यवाही

पूर्व से विवादित रहा है दरोगा नितिन भड़ाना, तीसरी बार हुई है कार्यवाही770

👤28-11-2023-

आगरा। कमिश्नरेट आगरा में शमशाबाद थाने में तैनात दरोगा की कार में नोटों की गड्डियों की रील की वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस कमिश्नर आगरा डॉ प्रीतिंदर सिंह ने शमशाबाद थाने के दरोगा नितिन भड़ाना को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था। तो वही जानकारी में आया था कि थाने के कारखास भी नोटों की गाड़ियों की रील बनाने की वीडियो में शामिल है।। जिस पर पुलिस कमिश्नर आगरा ने एसीपी फतेहाबाद को जांच कर कार्यवाही करने के दिशा निर्देश जारी किए थे। सोमवार को एसीपी फतेहाबाद की जांच में सामने आया कि थाने के कारखास सुमित ने नोटों की गड्डियों की रील बनाई थी। जिसके बाद थाने के कारखास सुमित को भी तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है।

नोटों की गड्डियों की रील बनाने में निलंबित हुए दरोगा नितिन भदाना पूर्व से ही विवादित रहे हैं


कभी शराब पीकर सड़कों पर हंगामा करना, कभी शराब पीकर आए दिन लोगों के साथ में मारपीट करना तो कभी शराब के नशे में सैलून संचालक के माथे पर पिस्टल लगाकर गाली-गलौज करने के मामले में दरोगा नितिन भड़ाना पर तीन बार कार्यवाही हुई है।
थाना शाहगंज की सराय ख्वाजा चौकी पर दरोगा नितिन भदाना ने शराब पीकर पब्लिक के संग में बदतमीजी की मारपीट की जिसमें जांच के बाद कार्यवाही की गई।
दूसरी बार दरोगा नितिन भड़ाना ने शाहगंज थाने की सराय ख्वाजा चौकी पर शराब के नशे में सैलून संचालक के माथे पर पिस्टल रखकर मारपीट और गाली गलौज की थी। जहां अधिकारियों से शिकायत के बाद नितिन भड़ाना को लाइन हाजिर किया गया था।
तीसरी बार कमिश्नरेट आगरा के शमशाबाद थाने की धिमश्री चौकी पर तैनात दरोगा नितिन भड़ाना ने शराब पीकर अधिकारियों को अपनी गलत लोकेशन बताई।
सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि जब इस बात की जांच शुरू की तो दरोगा नितिन भड़ाना ने पुलिस अधिकारियों से भी शराब के नशे में फोन पर अभद्र भाषा में बात की।। जिसमें डीसीपी पूर्वी सोमेंद्र मीणा ने दरोगा नितिन भडाना के खिलाफ कार्यवाही के लिए पत्र लिखा।
 अब चौथी बार दरोगा नितिन भडाना कार के अंदर नोटों की गड्डियों की वीडियो बनाने के मामले में निलंबित हुए हैं।

कार के अंदर तेज आवाज में बजता गाना मोती चैन मोटा पैसा, कोई दिखा दो हमारे जैसा, छोरी चिल्लावे पैसा ही पैसा पर पुलिस कमिश्नर आगरा ने दरोगा को निलंबित कर दिया है।
सूत्रों के हवाले से खबर है कि जिस कार के अंदर नोटों की गड्डियों की रील की वीडियो वायरल हुई थी। इस वीडियो को पहले सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया था। मगर अपलोड होने के कुछ मिनट बाद जब तक इस वीडियो को हटाया जाता। तब तक थाने के अन्य पुलिसकर्मियों ने इस वीडियो को अपलोड कर लिया और यह वीडियो अधिकारियों तक पहुंच गया।
बताया जा रहा है कि नोटों की गड्डियों की रील की वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस कमिश्नर आगरा ने थाने के कारखास और दरोगा दोनों पर एक साथ कार्यवाही की जिससे हड़कंप मच गया।
थाने के कारखास सुमित और दरोगा नितिन भड़ाना पर कार्यवाही के बाद शमशाबाद थाने में तरह-तरह की की चर्चाएं हैं। चर्चा इस बात की भी है कि आखिरकार एक प्राइवेट व्यक्ति के साथ दरोगा की कार लेकर एनसीआर जाने वाले लोगों के पास इतनी मोटी रकम कहां से आई। बताया जा रहा है कि अधिकारी इस बात पर भी जांच कर रहे हैं कि कहीं यह रकम रिश्वत की तो नहीं थी।

🕔 विष्णु सिकरवार

28-11-2023-


आगरा। कमिश्नरेट आगरा में शमशाबाद थाने में तैनात दरोगा की कार में नोटों की गड्डियों की रील की वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस कमिश्नर आगरा डॉ प्रीतिंदर सिंह ने...

Read Full Article
राष्ट्रीय पर्यावरण सुरक्षा संघ द्वारा  पर्यावरण को बचाने और शुद्ध रखने के लिए लगातार वृक्षा रोपण किया जा रहा

राष्ट्रीय पर्यावरण सुरक्षा संघ द्वारा पर्यावरण को बचाने और शुद्ध रखने के लिए लगातार वृक्षा रोपण किया जा रहा 149

👤28-11-2023-

आगरा। राष्ट्रीय पर्यावरण सुरक्षा संघ द्वारा पर्यावरण को बचाने और शुद्ध रखने के लिए लगातार वृक्षों का रोपण कर रहा है और लोगों को जागृत करते हुए उनके द्वारा वृक्ष रोपण करवा रहे हैं। इसी कड़ी में राधे धाम ग्राम ऊंचे में संस्था के द्वारा शिव मंदिर में देव वृक्ष अशोक और बेलपत्र वृक्षों का वृक्षा रोपण किया व ग्राम वासियों से करवाया तथा ग्राम वासियों से अपील की कि पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए अधिक से अधिक वृक्ष रोपण करें। पानी की बचत करें तथा पॉलिथीन का प्रयोग कम से कम करें या बिल्कुल ना करें। मंदिर के कार्यकर्ता वह ग्राम वासियों ने वृक्षा रोपण करने में काफी उत्साह दिखाया और खुद ही गड्ढे वृक्षा रोपण किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मौजूद रहे संस्था के संस्थापक अध्यक्ष हेमंत सिंह तोमर ,मुकेश शर्मा, अजीत चौहान, शौर्य प्रताप सिंह ,भुवनेश प्रताप सिंह, तथा हमारी नारी शक्ति रेनू तोमर आदि लोग मौजूद रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

28-11-2023-


आगरा। राष्ट्रीय पर्यावरण सुरक्षा संघ द्वारा पर्यावरण को बचाने और शुद्ध रखने के लिए लगातार वृक्षों का रोपण कर रहा है और लोगों को जागृत करते हुए उनके द्वारा वृक्ष...

Read Full Article
कीर्ति महराज की कुटियां निर्माण कार्य शुरू

कीर्ति महराज की कुटियां निर्माण कार्य शुरू566

👤28-11-2023-

आगरा। शहर में आयोजित होने वाले मां कामाख्या सहस्त्र चंडी महायज्ञ की तैयारियो की कमान संभालने वाले मां कामाख्या चरण सेवक समिति के अध्यक्ष मुन्ना मिश्रा ने बताया कि मां कामाख्या सहस्त्र चंडी महायज्ञ भले ही दस फरवरी से शुरू हो रहा है मगर उसकी तैयारियों को अंतिम रूप देने का काम शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया की मां कामाख्या देवी मंदिर (हिमाचल प्रदेश) के महराज कीर्ति नाथ महराज महायज्ञ स्थल पर ही निवास करेंगे इसकी भी व्यवस्था की जा रही है महराज जी के लिए कुटिया का निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया है जो जल्द पूर्ण होने की उम्मीद है। चरण सेवक मुन्ना मिश्रा ने जनपद वासियों के साथ ही प्रदेश के उन सभी भक्तों से आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता की अपील करते नजर आ रहे हैं जो मां कामाख्या में आस्था रखते हैं मुन्ना मिश्रा का कहना था की आयोजन भव्य हो इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं और लोगों का सहयोग जिस तरह मिल रहा है उससे साफ है कि आयोजन काफी अच्छा मां की इच्छा से होगा।
चरण सेवक मुन्ना मिश्रा ने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर प्रति दिन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है और उससे लोगों का रूझान और झुकाव निरन्तर बढ़ रहा है।

🕔विष्णु सिकरवार

28-11-2023-


आगरा। शहर में आयोजित होने वाले मां कामाख्या सहस्त्र चंडी महायज्ञ की तैयारियो की कमान संभालने वाले मां कामाख्या चरण सेवक समिति के अध्यक्ष मुन्ना मिश्रा ने बताया...

Read Full Article
कोहरे का कहर जारी , बस ड्राइवर ने खड़े ट्रक में टक्कर मारी

कोहरे का कहर जारी , बस ड्राइवर ने खड़े ट्रक में टक्कर मारी950

👤28-11-2023-

बारात से लौट रहे 40 यात्री घायल

बाजार शुक्ल अमेठी पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर हुए एक हादसे में यात्रियों से भरी एक बस सड़क पर पहले से ही खड़े एक ट्रक से टकरा गई। हादसे में करीब 40 लोग घायल हो गए। इसी दौरान एक कार भी बस से टकरा गई।
 दुर्घटना में लगभग 40 यात्री घायल हो गए। 40 यात्रियों को लेकर जा रही बस मंगलवार सुबह करीब छह बजे एक्सप्रेस वे पर पहले से ही खड़े एक ट्रक से टकरा गई। इसके कुछ ही देर बाद एक तेज रफ्तार कार भी बस से पीछे से टकरा गई। हादसे में दो कार सवार भी घायल हो गए।

हादसे के घायलों को यूपीडा गश्तीदल के कर्मचारियों ने एम्बुलेंस से अयोध्या के पिठला अस्पताल भेजवाया जहां से दर्जन भर गंभीर रूप से घायलों को अयोध्या मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। घटना अमेठी जिले के बाजार शुक्ल थाना क्षेत्र के माइल स्टोन 68.900 पर सत्थिन के पास की है।

🕔 असद हुसैन

28-11-2023-


बारात से लौट रहे 40 यात्री घायल

बाजार शुक्ल अमेठी पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर हुए एक हादसे में यात्रियों से भरी एक बस सड़क पर पहले से ही खड़े एक ट्रक से...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article