Back to homepage

Latest News

देश को अंतराष्ट्रीय मंच पर लाने के लिए सभी नवजवानों को आगे आना होगा : अंशिका दीक्षित

देश को अंतराष्ट्रीय मंच पर लाने के लिए सभी नवजवानों को आगे आना होगा : अंशिका दीक्षित315

👤30-11-2023-

स्वीप आइकॉन नामित हुए डा0 निहाल रजा की अगुवाई में लगा मेला

रुदौली (अयोध्या) देश को खुशहाल और समृद्धशाली बनाने के लिए नौजवानों को आगे आना होगा। यह बातें रुदौली तहसील की उपजिलाधिकारी अंशिका दीक्षित ने जनपद स्तरीय स्वीप मेले के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि जब हमारे देश का नौजवान आगे आएगा तभी देश को अंतरराष्ट्रीय मंच पर लाने में कामयाबी हासिल होगी।  एस डी एम अंशिका दीक्षित और डिस्ट्रिक्ट स्वीप आइकॉन निहाल रजा ने डीएसएम लायंस पब्लिक स्कूल के प्रांगण में आयोजित जनपद स्तरीय भव्य स्वीप मेले का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि रुदौली को मतदान में नंबर वन बनाना होगा ।
कार्यक्रम में लगभग 30 स्वीप स्टॉल लगाए गए थे जिसमे स्वीप फूड,स्वीप गेम,झूला ,विज्ञान प्रदर्शनी आदि बहुत से स्टॉल लगाए गए । इस मौके पर बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।
लोगो ने बच्चो द्वारा बनाए गए चंद्रयान की भी बहुत प्रशंसा की।
एनएचएआई के महा प्रबंधक संजीव शर्मा द्वारा निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल करने वाली छात्रा चित्रा यादव को 5 हजार रुपए का नगद पुरस्कार और प्रमाण पत्र, दूसरा स्थान हासिल करने वाली राफिया खांन को 4 हजार व प्रमाण पत्र, तीसरा स्थान हासिल करने वाले सक्षम द्विवेदी को 3 हजार रुपयें व प्रमाण पत्र देकर पुरुस्कृत किया गया। निबंध प्रतियोगिता आयोजित कराने में अपनी भूमिका निभाने वाली शिक्षिका एलिजा रिजवी, सविता पाॅलीवाल, व प्रिंसिपल भावना मिश्रा को भी पुरस्कृत किया गया।
मतदाता बनने व मतदान करने के लिए मेले में किया गया जागरूक
स्वीप मेले का मुख्य आकर्षण स्वीप स्टॉल भी था जिसमे 18 वर्ष के उम्र के बच्चो का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी कराया गया। बताते चलें कि मतदाता जागरूकता अभियान के ब्रांड एम्बेसडर रह चुके रुदौली लायंस क्लब के चेयरमैंन समाजसेवी डा0 निहाल रजा को इस बार भी डिस्ट्रिक स्वीप आइकॉन नामित किया गया है। इन्ही की अगुवाई में गुरुवार को रुदौली के डीएसएम पब्लिक स्कूल रौजागांव में एक भव्य स्वीप मेले का आयोजन किया गया,जिसमें तहसील क्षेत्र से आए सैकड़ो मतदाताओं को मतदाता बनने व मतदान करने के लिए जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में कई स्टॉल के अलावा युवा मतदाताओं के लिए सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गए थे।स्वीप आइकॉन डा0 निहाल रजा लोगों से मिलकर पत्रक बांटकर जागरूक करते रहे।कार्यक्रम की नोडल अधिकारी एसडीएम अंशिका दीक्षित ने फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर औपचारिक रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में लखनऊ से आयी स्वर्गीय विनोद गर्ग की धर्म पत्नी माया गर्ग ने ज़रूरत मंद लोगो को कंबल वितरण भी किया ।
कार्यक्रम में अयोध्या के डीडीओ उपेंद्र प्रसाद पाल ,तहसील दार राजेश वर्मा ,अंबर फाउंडेशन के अध्यक्ष वफा अब्बास,रौजगांव चीनी मिल के महा प्रबंधक सुधीर कुमार जी तथा लंदन से पधारे इरफान ,रवीश अग्रवाल,आशीष शर्मा,राम प्रिय शरण सिंह सहित सैकड़ों गणमान्य जन उपाथित रहे। आए हुए लोगो का स्वागत डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन निहाल रजा ने और धन्यवाद ज्ञापन प्रिंसिपल डाॅ. भावना मिश्रा ने किया।

🕔tanveer ahmad

30-11-2023-


स्वीप आइकॉन नामित हुए डा0 निहाल रजा की अगुवाई में लगा मेला

रुदौली (अयोध्या) देश को खुशहाल और समृद्धशाली बनाने के लिए नौजवानों को आगे आना होगा। यह बातें...

Read Full Article
तालाब में उतरता हुआ मिला अधेड़ युवक का शव

तालाब में उतरता हुआ मिला अधेड़ युवक का शव386

👤30-11-2023-

भेलसर/अयोध्या। कोतवाली रुदौली क्षेत्र के बिगिनियापुर गांव के समीप तालाब में अधेड़ युवक का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बताया गया कि शव पूरी तरीके से सड़ चुकी थी। मृतक की पहचान राम समुझ पुत्र जोखू उम्र 45 वर्ष निवासी बाकरपुर लोहटी सरैया के नाम से हुई है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक राम समुझ उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम बाकडपुर मजरे लोहटी सरैया थाना बाबा बाजार अपने बुआ मुल्हा देवी पत्नी बंशी लाल निवासी ग्राम बिगिनियापुर कोतवाली रुदौली 24 नवंबर को मुंडन संस्कार में गया था।जिसके बाद घर नहीं पहुंचा।परिजनों ने काफी खोजबीन की कहीं कोई पता नहीं चल सका। मृतक की पत्नी ने कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।पांच दिन बीत जाने के बाद बुधवार की सुबह तालाब में मृतक राम समुझ की लाश मिली। खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे रुदौली कोतवाल देवेंद्र सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रुदौली कोतवाल ने बताया कि परिजन की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली, तहरीर मिलते ही अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

🕔फहीम अहमद

30-11-2023-


भेलसर/अयोध्या। कोतवाली रुदौली क्षेत्र के बिगिनियापुर गांव के समीप तालाब में अधेड़ युवक का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बताया गया कि शव पूरी तरीके से...

Read Full Article
गांव में जो छूटा वह यहां पाने की कोशिश

गांव में जो छूटा वह यहां पाने की कोशिश 554

👤30-11-2023-

घर में लगाए फल और फूलों के पौधे 

आगरा। हरियाली हमें बचपन से ही पसंद थी मगर शादी के बाद गांव छोड़ पति के साथ शहर आना पड़ा तो भी पौधों के बीच बैठना तितलियों के साथ खेलना पकड़ना छोड़ना की जो आदत थी वह नहीं गई और फिर घर में ही बगीचा बनाने का मन बनाया और सफल भी हुई। यह कहानी है महाराणा प्रताप नगर निवासी मालती चौवे की। एक मुलाकात के दौरान बताया की बचपन का शौक पूरा करने के लिए घर में बगीचा लगाया और आज बगीचे में केला नींबू चीकू अमरूद अंजीर बैंगन मिर्च के अतिरिक्त सजावटी पौधे भी है। मालती चौवे ने बताया की प्रति दिन सुबह पौधों की देखभाल और उन पौधों के बीच बैठना दिनचर्या बन गई है इन पौधों पर जब फल और फूलों पर पक्षी कूकते है तितलियां मंडराती है तो यह देख बड़ा सुकून मिलता है।

🕔विष्णु सिकरवार

30-11-2023-


घर में लगाए फल और फूलों के पौधे 

आगरा। हरियाली हमें बचपन से ही पसंद थी मगर शादी के बाद गांव छोड़ पति के साथ शहर आना पड़ा तो भी पौधों के बीच बैठना तितलियों...

Read Full Article
दिगरौता में दो दिवसीय विशाल मेले का  हुआ समापन

दिगरौता में दो दिवसीय विशाल मेले का हुआ समापन823

👤30-11-2023-

आगरा। ताजनगरी आगरा के कागारौल थाना क्षेत्र के गांव दिगरौता में सुप्रसिद्ध श्री रामजीराम बाबा (भन्नीबाबा) धाम पर विशाल मेला हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 29 व 30 नवंबर को लगा। मेले में हजारों की संख्या में महिला पुरुषों एवं भक्तजनों ने मेले का आनंद लिया। मेले में आकर्षक बच्चों के झूलने वाले झूले और दुकानों पर खिलौने मन भा रहे,जमकर खूब हुई खरीदारी,भीडभाड़ की सुरक्षा को पुलिस बल लगा हुआ था। वही निशुल्क जल सेवा केन्द्र के जगह जगह पाण्डाल लगे हुए थे।  इस मौके पर मुख्य रूप से इंजी ओमप्रकाश, ग्राम प्रधान सतेंद्र सिंह, डॉ केडी वर्मा, मा०मेम्बर सिंह, राम अवतार सिंह, पुरषोत्तम सिंह, मोहन सिंह, आदि मौजूद रहे।

🕔 विष्णु सिकरवार

30-11-2023-


आगरा। ताजनगरी आगरा के कागारौल थाना क्षेत्र के गांव दिगरौता में सुप्रसिद्ध श्री रामजीराम बाबा (भन्नीबाबा) धाम पर विशाल मेला हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 29 व 30 नवंबर...

Read Full Article
महान वैज्ञानिक जगदीश चंद्र बसु की मनाई जयंती

महान वैज्ञानिक जगदीश चंद्र बसु की मनाई जयंती 928

👤30-11-2023-

वैज्ञानिक प्रदर्शनी में स्कूली छात्रों ने बनाए उपकरण 

आगरा। फतेहपुर सीकरी ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम दुलारा के विमला देवी कन्या इंटर कॉलेज में भारत के महान वैज्ञानिक जगदीश चंद्र बसु की जयंती मनाई गई। इस दौरान के अवसर पर विद्यालय में विज्ञान मेला का आयोजन किया गया जिसमे छात्र -छात्राओं ने अपने द्वारा बनाये हुए मॉडल (प्रदर्शो) का प्रदर्शन किया। 
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बतौर और पहुंचे सरस्वती विद्या मंदिर के प्रिंसिपल ज्ञानेंद्र दुबे ने बताया कि भारत के महान वैज्ञानिक जगदीश चंद्र  को बसु भौतिक विज्ञान ,जीव विज्ञान और वनस्पति विज्ञान समेत पुरातत्व का गहरा ज्ञान था। उन्होंने पौधों की वृद्धि ( धड़कन ) स्क्रीन पर दिखने वाले उपकरण वायरलेस रेडियो का आविष्कार किया। उन्होंने जीवन में कठिन संघर्ष किया और आगे बढ़े हम सभी छात्र वैज्ञानिकों को उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। इस दौरान प्रमुख रूप से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह विभाग संचालक रामवीर फौजदार ,अभिषेक फौजदार, प्रिंसिपल बृजेश कुमार ,राम सिंह विनीत कुमार आदि मौजूद रहे सभी को धन्यवाद ज्ञापित कॉलेज के प्रबंधक जितेंद्र फौजदार ने किया।

🕔विष्णु सिकरवार

30-11-2023-


वैज्ञानिक प्रदर्शनी में स्कूली छात्रों ने बनाए उपकरण 

आगरा। फतेहपुर सीकरी ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम दुलारा के विमला देवी कन्या इंटर कॉलेज...

Read Full Article
जीत हासिल के बाद कांग्रेसी विधायक रवाना होंगे भोपाल

जीत हासिल के बाद कांग्रेसी विधायक रवाना होंगे भोपाल 715

👤30-11-2023-
आगरा। मध्य प्रदेश समेत पांच राज्यों में चुनाव के बाद अब कांग्रेस की नजर पूरी तरह से मतगणना पर है सत्ता दल कोई गड़बड़ी न करा दे इसे लेकर सभी  पर्यवेक्षकों को एलर्ट और दो दिसंबर को ही अपने अपने विधानसभा क्षेत्र में मौजूद रहने को कहां गया है। कांग्रेस किसान मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव उमाशंकर उपाध्याय ने बताया की उनके पास मध्यप्रदेश के दमोह जिले की जिम्मेदारी थी इस लिए वे दो को ही क्षेत्र में पहुंच जाएंगे। सचिव उपाध्याय ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रभारी द्वारा यह निर्देश जारी किए गए हैं। उपाध्याय का कहना है कांग्रेस पार्टी के जीतने वाले विधायकों के संपर्क में रहकर जरूरत पड़ने पर उनको प्रदेश मुख्यालय भोपाल पहुंचाने के सारे इंतजाम किए जा रहे हैं। प्राइवेट जेट एवं हेलीकॉप्टर की भी  व्यवस्था की जा रही है।

🕔 विष्णु सिकरवार

30-11-2023-

आगरा। मध्य प्रदेश समेत पांच राज्यों में चुनाव के बाद अब कांग्रेस की नजर पूरी तरह से मतगणना पर है सत्ता दल कोई गड़बड़ी न करा दे इसे लेकर सभी  पर्यवेक्षकों को एलर्ट और...

Read Full Article
पर्यटन नगरी सीकरी में बस स्टैंड के समीप नहीं है सामुदायिक शौचालय

पर्यटन नगरी सीकरी में बस स्टैंड के समीप नहीं है सामुदायिक शौचालय 732

👤30-11-2023-

टॉयलेट में नहीं है गेट ,शर्मसार होती है महिलाएं 

आगरा। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर्यटन स्थलों पर घूमने आने वाले सैलानियों व यात्रियों के लिए तमाम सुविधाएं देने के लिए पानी की तरह रुपए खर्च कर रही है। वहीं फतेहपुर सीकरी में बस स्टैंड के समीप बना महत्वपूर्ण सामुदायिक शौचालय वर्षों से बंद पड़ा हुआ है। हैरानी की बात है कि बस स्टैंड के गेट के समीप बने  टॉयलेट ग्रह में भी गेट नहीं है। जिससे महिलाएं आए दिन शर्मसार होती हैं। समाजसेवी व कस्बा के लोगों द्वारा कई शिकायतों के बाद भी नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी व चेयरमेन उदासीन बने हुए हैं। 
बताते चलें कि विश्व पटल पर फतेहपुर सिकरी पर्यटन नगरी के रूप में एक अपनी अलग पहचान बनाए हुए हैं। स्मारकों के प्रचार प्रसार से लेकर कई सुविधाओं को लेकर प्रदेश सरकार भी पर्यटक ,सैलानियों और यात्रियों के प्रति गंभीर है। हैरानी की बात है कि कस्बा के महत्वपूर्ण बस स्टैंड के समीप व स्मारकों को जाने वाले रास्ते पर बना हुआ सामुदायिक शौचालय विगत कई वर्षों से बंद पड़ा हुआ है। साथ ही बस स्टैंड के गेट के समीप बना छोटा सा टॉयलेट ग्रह भी बिना गेट के संचालित हो रहा है।  जिससे बस स्टैंड पर आने वाली महिलाएं युवतियांआए दिन शर्मसार होती हैं। साथ ही दुकानदारों,व्यापारियों, बाजार में रोजमर्रा का सामान लेने आने वाले ग्रामीण भी सामुदायिक शौचालय बंद होने से परेशान रहते हैं।
क्षेत्र के समाजसेवी अरविन्द चाहर ने कस्बा के लोगों के साथ मुख्यमंत्री पोर्टल पर इसकी शिकायत करके आमजन की सुविधाओं के लिए सामुदायिक शौचालय को चालू करने व बिना गेट के संचालित हो रहे टॉयलेट पर गेट लगाने की मांग की है।

🕔विष्णु सिकरवार

30-11-2023-


टॉयलेट में नहीं है गेट ,शर्मसार होती है महिलाएं 

आगरा। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर्यटन स्थलों पर घूमने आने वाले सैलानियों व यात्रियों के लिए तमाम...

Read Full Article
रौजागांव शुगर मिल ने 24 नवंबर तक खरीदे गन्ने का किया भुगतान

रौजागांव शुगर मिल ने 24 नवंबर तक खरीदे गन्ने का किया भुगतान 365

👤30-11-2023-

रुदौली (अयोध्या) : रौजागांव शुगर मिल द्वारा वर्तमान पेराई सत्र 24 नवम्बर 2023 तक क्रय किए गए गन्ने का गन्ना मूल्य 13.46 करोड़ रुपए का भुगतान 30 दिसम्बर को कर दिया गया है तथा किसानों का गन्ना मूल्य किसानों के संबंधित बैंक खाते में भेज दिया गया है। चीनी मिल द्वारा वर्तमान पेराई सत्र में त्वारित गन्ना मूल्य भुगतान की योजना की जा रही है चीनी मिल के यूनिट हेड सुधीर कुमार ने कृषको से अनुरोध किया है कि जिस क्षेत्र में प्रजाति को. 0238 में रेडरॉट का प्रकोप आ गया है उस क्षेत्र के किसान भाई अपने  संबंधित मिल स्टाफ़ से मिल कर गन्ना बीज नर्सरी से को. 0118 गन्ना प्रजाति, को. 15023  गन्ना एवं को॰लख० 14201 प्रजाति का बीज बसंत कालीन गन्ना बुवाई के सुरक्षित करें, साथ ही साथ किसान भाई  जिन खेतों में  रेडरॉट का प्रकोप है उस खेत में  पेड़ी गन्ना ना लें तथा उसमें फसल चक्र अपनाएं। इसी क्रम मे आगे बढ़ते हुए इकाई प्रमुख सुधीर कुमार ने किसानों से अपील की वे मिल को साफ-सुथरा, जड़, मिट्टी, अगोला, पत्ती व हरा जूना रहित गन्ना ही आपूर्ति करें।
इस मौके पर हरदयाल सिंह, विभागाध्यक्ष (गन्ना) ने किसानों से अपील की है कि किसान भाई पर्ची का S.M.S. आने के बाद ही गन्ने की कटाई करें तथा अपना बेसिक कोटा बनाने हेतु अपनी ही पर्ची पर गन्ने की आपूर्ति करे, जिससे आगामी वर्ष में गन्ना आपूर्ति में कठिनाई का सामना न करना पड़े। साथ ही किसान भाई अपने मोबाइल इनबॉक्स समय-समय पर खाली किया करे जिससे उन्हें गन्ने की पर्ची, भुगतान आदि के S.M.S. प्राप्त हो सके तथा *जिन किसान भाइयों ने अभी तक अपना आधार नंबर एवं मोबाइल नंबर अपनी समिति मे ERP पर फीड नहीं कराये है वे जल्द से जल्द अपना आधार नंबर एवं मोबाइल नंबर ERP पर अपडेट करा ले अन्यथा उनके पर्ची के निष्काशन मे बाधा आ सकती है। किसानो की सुविधा एवं सुरक्षा को देखते हुए वर्तमान पेराई सत्र मे मिल गेट पर शिफ़्टवार गन्ना खरीद की व्यवस्था की गई है साथ ही छोटे व बड़े किसानो को शीघ्रता से गन्ना आपूर्ति हेतु टिपलर की व्यवस्था 27 कुंतल मोड की पर्ची पर की गई है
साथ ही आज सहायक चीनी आयुक्त, रंजीत कुमार निराला एवं खांडसारी अधिकारी राजेश कुमार उपाध्याय, गोंडा द्वारा सयुक्त रूप से मिल गेट  के कांटो का औचक निरीक्षण किया गया, कांटो की सुद्धता व यार्ड की व्यवस्था संतोषजनक मिली। सहायक चीनी आयुक्त, मिल अधिकारियों को निर्देशित किया गया की किसानो को किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े, इस मौके पर हरदयाल सिंह, विभागाध्यक्ष (गन्ना), अजीत राय आदि गन्ना अधिकारी उपस्थित रहे। कोहरे से बचाव हेतु चीनी मिल द्वारा रिफ्लेक्टर भी लगाया जा रहा है।

🕔tanveer ahmad

30-11-2023-


रुदौली (अयोध्या) : रौजागांव शुगर मिल द्वारा वर्तमान पेराई सत्र 24 नवम्बर 2023 तक क्रय किए गए गन्ने का गन्ना मूल्य 13.46 करोड़ रुपए का भुगतान 30 दिसम्बर को कर दिया गया है तथा...

Read Full Article
एक,मुश्त समाधान योजना मे बिजली बकाएदारो मे लगी होड नेटवर्क बनी समस्या

एक,मुश्त समाधान योजना मे बिजली बकाएदारो मे लगी होड नेटवर्क बनी समस्या100

👤30-11-2023-
सोहावल. - अयोध्या रूदौली डिवीजन उपखंड सोहावल क्षेत्र मे शासन की मंशा एवं पावर कार्पोरेशन के निर्देशानुसार बिजली बिल मे सौ फीसदी टैक्स मुक्त एक मुश्त लाभ देने की घोषणा बिजली बकाएदारो की बिल अदायगी की भीड़ लगी हुई हैं। योजना का, लाभ पाने की लगी होड को देखते हुए उपखंड अधिकारी मनोज कुमार यादव के आदेश पर पांच पांच काउंटर लगाने के बाद भीड कम होने का नाम नही ले रही है। एसडीओ सोहावल ने बताया कि नेटवर्क सिस्टम सही नही चलने के कारण बिल संसोधन मे दिक्कते आ रही है।इसके  बाद भी बिल सुधार के साथ आज लगभग 25 लाख रुपये का बिलिंग कलेक्सन किया गया। सौ परसेंट का आखरी दिन वृहस्पति वार 30 नंबर होने के कारण भींड और भी बढ सकती है। मालूम हो 1 दिसम्बर 23 से 15 दिसम्बर 70 फीसदी तथा उसके बाद और कम लाभ देने की घोषणा के कारण जितना जल्दी आओ उतना ज्यादा लाभ पाओ मे का, दिन है। बकाएदारो को हर संभव मदद के लिए काम करने का प्रयास के लिए स्वयं के साथ टीजीटी की पांच टीमे काउंटर लगा कर काम कर रही हैं। इसके अतिरिक्त गोडवा, सोहावल  ड्योढी, के अवर अभियंता को संविदा कर्मियो संग गांव गांव घूमकर लाभ सुविधा के लिए जागरुक करने तथा फीडर पर शिविर लगाकर प्रत्येक उपभोक्ताओ को बेहतर सेवा देने का जिम्मा सौपा गया है।

🕔मोहम्मद फहीम

30-11-2023-

सोहावल. - अयोध्या रूदौली डिवीजन उपखंड सोहावल क्षेत्र मे शासन की मंशा एवं पावर कार्पोरेशन के निर्देशानुसार बिजली बिल मे सौ फीसदी टैक्स मुक्त एक मुश्त लाभ देने की घोषणा...

Read Full Article
हाजी फिरोज़ खान गब्बर ने CRPF में चयनित संजय लोधी को किया सम्मानित

हाजी फिरोज़ खान गब्बर ने CRPF में चयनित संजय लोधी को किया सम्मानित978

👤30-11-2023-

सोहावल अयोध्या। केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल की अखिल स्तर की इंजीनियरिंग ट्रेड की एस. आई. रैंक के लिए मई में आयोजित 20 पदों हेतु भर्ती परीक्षा में सोहावल ब्लॉक अन्तर्गत ग्राम सभा राम नगर धौरारा के कटरा निवासी कृषक दीन दयाल लोधी के लाल संजय कुमार ने ऑल इंडिया 7वीं रैंक हासिल करके क्षेत्र को गौरवांवित कर दिया। इसके पूर्व कई अन्य दर्जनों भर्ती परीक्षाओं में प्री और मेंस में सफलता प्राप्त करने में कुछ अंको या डीवी से छट जाते थे, लेकिन सतत परिश्रम, ईमानदारी, संघर्ष एवम आत्म विश्वास से अंततः सफलता हासिल कर लिए। बताते चले कि घर की आर्थिक स्थिति आज भी बहुत दयनीय है। घास फूस और क्षीण हीन कच्चे मकान में घर का गुजर बसर किसी तरह मजदूरी करके दीन दयाल लोधी ने संजय की पढ़ाई में कोई कसर नहीं छोड़ी। संजय ने अयोध्या पॉलीटेक्निक से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा करने के बाद प्रयागराज में एक्सीलेंटविजन टेक्निकल एकेडमी के मार्गदर्शन में तैयारी की। संजय की कामयाबी पर गांव में हर्ष का माहौल है। बीकापुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रहे हाजी फिरोज़ खान उर्फ गब्बर ने उनके घर पहुंच कर संजय एवं उनके माता-पिता मुलाकात कर फूल माला, मिष्ठान भेंट किया।हाजी फिरोज़ खान गब्बर ने कहा कि कड़ी मेहनत एवं परिश्रम के बल पर जिस तरह संजय ने सफलता हासिल की है यह क्षेत्र ही नहीं पूरे जनपद के लिए एक प्रेरणा बनकर उभरे हैं।
इस मौके पर समाजवादी पार्टी के ज़िला उपाध्यक्ष एवं बीकापुर विधानसभा प्रभारी एजाज़ अहमद, युवा नेता अमृतलाल वर्मा, ठाकुर यादव, मोहम्मद शोएब खान प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद फहीम

30-11-2023-


सोहावल अयोध्या। केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल की अखिल स्तर की इंजीनियरिंग ट्रेड की एस. आई. रैंक के लिए मई में आयोजित 20 पदों हेतु भर्ती परीक्षा में सोहावल ब्लॉक अन्तर्गत...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article