Back to homepage

Latest News

भारत का संविधान जन, गण, मन का भाग्य विधाता हैं : सुशील पासी

भारत का संविधान जन, गण, मन का भाग्य विधाता हैं : सुशील पासी342

👤26-11-2023-

बाराबंकी - भारत का संविधान जन, गण, मन का भाग्य विधाता हैं, संविधान भारत का राजधर्म हैं। संविधान सभा ने 26 नवम्बर 1949 के दिन संविधान पारित किया था देश के लिये आज की तारीख कभी भूलने वाली नही है। आज के दिन देश की जनता को मौलिक अधिकार मिले थे लेकिन आज बड़े ही अफसोस के साथ कहना पड़ रहा हैं कि भाजपा सरकार में देश का संविधान, लोकतंत्र और दलित का सम्मान खतरे में हैं। कांग्रेस पार्टी देश के संविधान, लोकतंत्र तथा दलित के सम्मान को बचाने की लड़ाई लड़ रही हैं और इसके लिये कांग्रेस के हर कार्यकर्ता को लड़ाई लड़नी पड़ेंगी। उक्त उद्गार आज संविधान दिवस के अवसर पर विकास खण्ड सिद्धौर के ग्राम बब्बकरपुर में कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित दलित गौरव संवाद कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रदेश कांग्रेस के नवमनोनीत उपाध्यक्ष सुशील पासी ने संविधान के रचयिता बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण करने के पश्चात् व्यक्त किये। कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस अध्यक्ष मो. मोहसिन ने तथा संचालन कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के पूर्व अध्यक्ष रामहरख रावत ने किया। दलित गौरव संवाद कार्यक्रम में कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के मध्य जोन के अध्यक्ष नवमनोनीत प्रदेश कांग्रेस के महासचिव तनुज पुनिया विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि नवमनोनीत उ.प्र. कांग्रेस के महासचिव तनुज पुनिया ने संविधान के रचयिता बाबा साहब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के पश्चात् कहा कि आज भाजपा की सरपरस्ती में दलितों पर अत्याचार हो रहा हैं। दलितों पर हो रहे लगातार अत्याचार ने देश एवं प्रदेश की आत्मा को झकझोर दिया हैं। इस सरकार में संविधान खतरे में हैं।
विकास खण्ड सिद्धौर के ग्राम बब्बकरपुर में आयोजित दलित गौरव संवाद में दलित अधिकार पत्र भी भरवाये गये, कार्यक्रम में मुख्य रूप से आयोजक गजराज रावत, मन्नू रावत, राजू जैदी, डॉ. लल्ला रावत, अजीत रावत, अवधेश रावत, रामसुमिरन रावत, शिवनरायन रावत, नेपाल सिंह रावत, ताराचन्द्र रावत, जागेश्वर पासी, अजीत वर्मा, संतशरण वर्मा, यशवन्त सिंह, शबनम वारिस, पुत्तूलाल वर्मा, भुलान सिंह, अली अब्बास जैदी, सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद थें।

🕔फहीम सिद्दीकी

26-11-2023-


बाराबंकी - भारत का संविधान जन, गण, मन का भाग्य विधाता हैं, संविधान भारत का राजधर्म हैं। संविधान सभा ने 26 नवम्बर 1949 के दिन संविधान पारित किया था देश के लिये आज की तारीख...

Read Full Article
फरह में मोहन भागवत जी के प्रोग्राम को लेकर भारी उत्साह

फरह में मोहन भागवत जी के प्रोग्राम को लेकर भारी उत्साह 19

👤26-11-2023-

बैठक कर बसों में कार्यकर्ताओं को ले जाने की दी जिम्मेदारी 

आगरा। फतेहपुर सीकरी खंड विकास परिसर में रविवार को  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की एक आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें आगामी 28 नवंबर को दीनदयाल धाम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघ चालक मोहन भागवत के कार्यक्रम को लेकर जिम्मेदारियां सौंपी गई। बैठक का शुभारंभ भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर जिला संघचालक मंगलसेन मित्तल ,जिला प्रचारक जितेंद्र ने संयुक्त रूप से की। बैठक में स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए जिला प्रचारक जितेंद्र ने कहा कि कस्बा एवं देहात से बड़ी तादाद में स्वयंसेवक फरह पहुंचेंगे। बताया गया कि संघ के सर संघ चालक मोहन भागवत दीनदयाल धाम में दीनदयाल गौ विज्ञान अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन करने आ रहे हैं। जिसमें करीब दो हजार  स्वयंसेवक फतेहपुर सीकरी से मोहन भागवत के प्रोग्राम में पहुंचेंगे। बैठक में प्रमुख रूप से नगर संघ चालक विष्णु शर्मा, सह जिला कार्यवाह अभिषेक फौजदार ,नगर कार्यवाह नितिन सांवरिया, नितिन गर्ग , सन्तोष राजपूत ,रविंद्र वाल्मीकि, होला पहलवान, गुड्डू प्रमुख पूर्व अध्यक्ष टीसी मित्तल समेत बड़ी संख्या में स्वयंसेवक मौजूद रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

26-11-2023-


बैठक कर बसों में कार्यकर्ताओं को ले जाने की दी जिम्मेदारी 

आगरा। फतेहपुर सीकरी खंड विकास परिसर में रविवार को  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की एक आवश्यक...

Read Full Article
चश्मा वितरण कार्यक्रम का पूर्व सांसद ने किया शुभारम्भ

चश्मा वितरण कार्यक्रम का पूर्व सांसद ने किया शुभारम्भ76

👤26-11-2023-
 
सोहावल अयोध्या। सोहावल तहसील क्षेत्र के रसूलपुर स्करावाल गांव में रविवार को साथी सामाजिक सेवा फाउंडेशन के तत्वावधान में निःशुल्क चश्मा वितरण समारोह आयोजित किया जिसका सुभारम्भ मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद अयोध्या के पूर्व सांसद व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता निर्मल खत्री ने किया कार्यक्रम की अध्यक्षता  एडवोकेट व  पूर्व चियेरमैन वक्फ बोर्ड लखनऊ नबाब अली अकबर   ने किया।समारोह में आज लगभग 200 लोगों को चश्मा वितरित किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष गोंडा अरशद खान ने बताया की साबिर भाई का यह फाउंडेशन लगातार गरीबों की मदद में लगा हुआ है उन्होंने बताया कि शरीर का मुख्य अंग आंख मानी गई है इसके न रहने से पूरी दुनिया अंधेरी है, आज आंखों की जांच कर के जिन आंखों में चश्मा लग गया है वह संस्था को अपना आशीर्वाद जरूर देगे।वही गोंडा से पधारे पूर्व प्रमुख मसूद आलम ने फाउंडेशन के इस परोपकारी कार्य के लिए संस्था के संस्थापक भाई साबिर खान के प्रति आभार व्यक्त किया मुख्य  अतिथि सांसद निर्मल खत्री ने कहा कि साबिर भाई द्वारा जो परोपकरिक कार्य किया जा रहा है वह काबिले तारीफ है हम हमेशा इनके साथ हैं किसी भी समय कभी भी हमें याद करेंगे हम उनके साथ हमेशा खड़े रहेंगे ।उन्होंने लगभग 21 लोगों को चश्मा वितरित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। अंत में अपने अध्यक्षीय भाषण में बोलते हुए नबाब अली अकबर ने कहा की यह फाउंडेशन सोहावल क्षेत्र में ही नहीं बल्कि पूरे जिले में गरीबों की हर प्रकार से मदद कर रहा है ठंडी में गरीबों को कंबल वितरित करना गरीब बच्चियों की शादी में मदद करना, निराश्रित महिलाओं को साड़ी वितरित कर गरीबो की सेवा करना ही फाउंडेशन का मुख्य मकसद रहा है। इस बार लगभग 21 नेत्र रोगियो का निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन करवा कर उनके लिए दवा की व्यवस्था करना व 200 लोगों को जो चश्मा वितरित किया गया है बहुत ही सराहनीय कार्य है ।अंतिम संस्था के अध्यक्ष साबिर खान ने उपस्थित मुख्य अतिथि सहित कार्यक्रम में आए हुए लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम आप लोगों के सहयोग से हमेशा चलाते रहने की कोशिश करूंगा।कार्यक्रम को खिरौनी नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि राम सुमेर भारती ,किसान यूनियन के प्रदेश सचिव फरीद अहमद ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन  अब्दुल कयूम ने किया।इस अवसर पर मोहम्मद मोइन, अली हसन , मिस्बाहुलहक, जहूर मामा, उर्फी जमील ,हसनैन, रिजवान खान ,शहंशाह रामसेवक, रामतेज ,अयाज खान ,सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे

🕔मोहम्मद फहीम

26-11-2023-

 
सोहावल अयोध्या। सोहावल तहसील क्षेत्र के रसूलपुर स्करावाल गांव में रविवार को साथी सामाजिक सेवा फाउंडेशन के तत्वावधान में निःशुल्क चश्मा वितरण समारोह आयोजित...

Read Full Article
सामाजिक संस्था सोसाइटी फलाहुल मुसलमीन द्वारा किया गया कम्बल वितरण

सामाजिक संस्था सोसाइटी फलाहुल मुसलमीन द्वारा किया गया कम्बल वितरण392

👤26-11-2023-

सोहावल अयोध्या। अपने सामाजिक गरीवों असहायों मजलूमों को समय समय पर सहायता करने वाली  सामाजिक संस्था सोसायटी फलाहुल मुस्लिमीन  द्वारा ग्राम सोनखरी में  कम्बल वितरण शिविर का आयोजन किया गया।इस वितरण शिविर में पहुचे सैकड़ों जरूरत मंद  असहाय, वृद्ध विधवाओं के बीच  कम्बल वितरण किया गया जिसको पाकर गरीवों के चेहरे खिल गए और लोगो ने इस सामाजिक संस्था की भूरि भूरि प्रसंशा की।इस अवसर पर गोवा से कार्यकम में शिरकत करने पहुचे तौफीक अहमद ने कहा कि ये सामाजिक संस्था सर्व धर्म समभाव को लेकर गरीवों की मदद में हमेशा लगी रहती है।किसी भी आकस्मिक आपदा के समय जानकारी होते ही वहाँ पहुचकर हर सम्भव मदद करता है।आज भी संस्था द्वारा क्षेत्र के  आगामी ठंड को देखते हुए सैकड़ो लोगो को कम्बल वितरण किया गया।वही भाजपा के जिलाध्यक्ष अयोध्या संजीव कुमार ने बताया कि ये संस्था राजनीत से परे है इसका मुख्य कार्य गरीवों की मदद करना है।बीकापुर बिधान सभा से  समाजबादी पार्टी के रनर प्रत्यासी रहे हाजी फिरोज खान गब्बर ने कहा संस्था जिस प्रकार से गरीबो मजलुमो की सेवा करती आ रही है इसका कोई जोड़ नही है। अंत में सोसाइटी चेयरमैन मौलाना अहमद सिराज व मौलाना मोहम्मद अहमद ने कार्यक्रम में आये सभी को हृदय से शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि आप सभी का सहयोग व मार्गदर्शन सोसाइटी को आगे ले जाने में सहयोग कर रहा है।उन्होंने कहा कि आगे भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करके गरीबो को हर सम्भव मदद पहुचाई जाएगी। अवसर पर मदन मोहन पाण्डेय एडवोकेट हाई कोर्ट लखनऊ, आचार्य सतेन्द्र दास जी मुख्य पुजारी राम जन्मभूमि अयोध्या,भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह,पूर्व विधायक जितेंद सिंह बबलू,बीकापुर चेयरमैन राकेश राना, एजाज अहमद,सहित गणमान्य व्यक्ति व भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

🕔मोहम्मद फहीम

26-11-2023-


सोहावल अयोध्या। अपने सामाजिक गरीवों असहायों मजलूमों को समय समय पर सहायता करने वाली  सामाजिक संस्था सोसायटी फलाहुल मुस्लिमीन  द्वारा ग्राम सोनखरी में ...

Read Full Article
गुरुचरन लाल कौशल के यहां विशाल भंडारा आयोजित

गुरुचरन लाल कौशल के यहां विशाल भंडारा आयोजित145

👤26-11-2023-

मिल्कीपुर(अयोध्या)। मिल्कीपुर क्षेत्र अंतर्गत बारुन बाजार निवासी गुरु चरण लाल कौशल के यहां विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। उनके यहां विगत 7 दिनों से चल रही श्रीमद् भागवत पुराण कथा के उपरांत अयोजित विशाल भंडारे में हजारों की संख्या में सजातीय व क्षेत्रीय लोगों ने भगवान का प्रसाद ग्रहण किया। सात दिवसीय भागवत कथा में प्रख्यात कथावाचिका अनन्या शर्मा ने अपने धार्मिक प्रसंग से श्रद्धालुओं को भक्ति का रसपान कराया।भंडारे को संपन्न कराने में बारुन व्यापार मंडल अध्यक्ष श्याम किशोर कौशल,हरिओम कौशल,राजू गुप्ता,रिंकू गुप्ता,डॉ मस्तराम यादव, सोनू कौशल,रोशन गुप्ता,महेश कौशल समेत सैकड़ो लोगों का विशेष योगदान रहा।

🕔tanveer ahmad

26-11-2023-


मिल्कीपुर(अयोध्या)। मिल्कीपुर क्षेत्र अंतर्गत बारुन बाजार निवासी गुरु चरण लाल कौशल के यहां विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। उनके यहां विगत 7 दिनों से चल रही श्रीमद्...

Read Full Article
एनसीसी दिवस पर परेड का किया आयोजन

एनसीसी दिवस पर परेड का किया आयोजन462

👤26-11-2023-

आगरा। फतेहपुर सीकरी  कस्बा स्थित बजाज राष्ट्रीय इंटर कॉलेज में रविवार को राष्ट्रीय कैडेट कोर एनसीसी की 75 वीं वर्षगांठ मनाई गई। इस दौरान छात्र-छात्राओं को एनसीसी की राष्ट्रहित में भूमिका को समझाते हुए परेड का आयोजन किया गया  राष्ट्रीय कैडेट को एनसीसी के कैप्टन श्याम अवध यादव ने इस दौरान एनसीसी केडिट छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि 1948 में स्थापित एनसीसी दुनिया का सबसे बड़ा वर्दीधारी युवा संगठन है। एनसीसी के माध्यम से  छात्र-छात्राओं का सामाजिक विकास कर राष्ट्र निर्माण में योगदान के लिए युवाओं को प्रेरित किया जाता है। एनसीसी स्थापना दिवस के मौके पर करीब 162 एनसीसी कैडेट मौजूद रहे। इस दौरान विशेष रूप से बजाज राष्ट्रीय इंटर कॉलेज के प्रबंधक संजय गोयल,सर्वप्रथम सेवा समिति के अध्यक्ष अंजल गोयल , कॉलेज के प्रिंसिपल भीम सिंह फौजदार समेत लोग मौजूद रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

26-11-2023-


आगरा। फतेहपुर सीकरी  कस्बा स्थित बजाज राष्ट्रीय इंटर कॉलेज में रविवार को राष्ट्रीय कैडेट कोर एनसीसी की 75 वीं वर्षगांठ मनाई गई। इस दौरान छात्र-छात्राओं को एनसीसी...

Read Full Article
अयोध्या से आए पूजित अक्षत कलश का पूजन कार्यक्रम सम्पन्न

अयोध्या से आए पूजित अक्षत कलश का पूजन कार्यक्रम सम्पन्न509

👤26-11-2023-

आगरा। विश्व हिंदू परिषद सीकरी जिले द्वारा खेरागढ़ प्रखंड में खड़े हनुमान जी के मंदिर पर विधि विधान से हवन कर कलश का पूजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप में प्रांत से सहमंत्री राकेश त्यागी द्वारा बताया गया एक जनवरी से 15 जनवरी तक अक्षत प्रत्येक हिंदू घर तक पहुंच जाएं जिसमें पूरा विचार परिवार टोलिया बनाकर संपर्क करेगा और बताया 500 वर्ष बाद भगवान राम जी अपने गर्भ गृह में विराजमान हो रहे हैं। जिसमें प्रतीक हिंदू घर पर पुनः दीपावली मनाने का आवान किया गया है 22 जनवरी को पुनः भारतवर्ष में नव रूप से दीपावली मनाई जाएगी और प्रांत गौ रक्षा  प्रमुख गंगा प्रसाद पाठक ने विधि विधान से हवन अक्षत कलशपूजन कराया। कार्यकर्ताओं से निवेदन किया की एक तारीख से 15 तारीख तक घर-घर जाकर सभी सनातनियों को 26 एक 2024 को भगवान श्री राम के मंदिर अयोध्या में दर्शन करने के लिए निमंत्रण दें। जिसमें उपस्थित जिला अध्यक्ष महेश शर्मा,जिला मंत्री सत्येंद्र भारद्वाज,विभाग गौ रक्षा प्रमुख रामकुमार तोमर,जिला उपाध्यक्ष अचल रावत,संघ जिला समरसता प्रमुख पुरुषोत्तम सिकरवार,जिला सह मंत्री जितेंद्र,जिला प्रसार प्रमुख पवन प्रजापति,जिला धर्म प्रसार प्रमुख रिंकू शर्मा,जिला सह गौ रक्षा प्रमुख जितेंद्र सिकरवार, जिला सह सत्संग प्रमुख राकेश शर्मा,नगर अध्यक्ष विपिन सिंगल, प्रखंड अध्यक्ष लाखन सिंह इंदोलिया,नगर उपाध्यक्ष रितेश मित्तल,नगर मंत्री विजय गर्ग, प्रखंड सहसंयोजक ललित सिकरवार,मीडिया प्रभारी उत्कर्ष गर्ग,मीडिया प्रभारी महेश गर्ग, बाबा मंदिर नगर सहसंयोजक मनु, धर्म रक्षक अजीत बघेल,पूर्व प्रखंड मंत्री अनिल सक्सेना,बाबा चतुरदास जी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

26-11-2023-


आगरा। विश्व हिंदू परिषद सीकरी जिले द्वारा खेरागढ़ प्रखंड में खड़े हनुमान जी के मंदिर पर विधि विधान से हवन कर कलश का पूजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप में प्रांत...

Read Full Article
जिलाधिकारी की अनोखी पहल चक रोड, संपर्क मार्ग पर अतिक्रमण या अवैध कब्जे की शिकायतों का होगा अंतिम समाधान

जिलाधिकारी की अनोखी पहल चक रोड, संपर्क मार्ग पर अतिक्रमण या अवैध कब्जे की शिकायतों का होगा अंतिम समाधान753

👤26-11-2023-

आगरा। जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने चक मार्ग और संपर्क मार्ग के अतिक्रमण संबंधित शिकायतों के प्रभावी व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु शिकायत मिलने पर पैमाइश कराने तदोपरांत तत्काल संबंधित उपजिलाधिकारी के पर्यवेक्षण में खंड विकास अधिकारी द्वारा,मनरेगा से, संपर्क व चक मार्ग पर  मिट्टी कार्य एक सप्ताह में पूर्ण कराया जाएगा। इस हेतु जिलाधिकारी ने विगत दो वर्ष की  प्राप्त सभी संपर्क मार्ग, चक रोड अतिक्रमण या कब्जे की शिकायतों का संज्ञान लेकर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। पूर्व में कई प्राप्त शिकायतों में यह देखा गया है कि पैमाइस के बाद भी चक रोड पर पुनः कब्जा या अतिक्रमण कर लिया गया तथा समस्या का अंतिम समाधान नहीं हुआ, जिलाधिकारी ने पैमाइस के तत्काल बाद मिट्टी का कार्य कराए जाने हेतु निर्देश दिए।

🕔विष्णु सिकरवार

26-11-2023-


आगरा। जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने चक मार्ग और संपर्क मार्ग के अतिक्रमण संबंधित शिकायतों के प्रभावी व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु शिकायत मिलने पर पैमाइश...

Read Full Article
सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में 400 छात्र छात्राओं ने किया प्रतिभाग, ड्राइंग में छात्र छात्राओं ने भरे रंग

सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में 400 छात्र छात्राओं ने किया प्रतिभाग, ड्राइंग में छात्र छात्राओं ने भरे रंग 802

👤26-11-2023-

आगरा। फतेहपुर सीकरी कस्बा के बजाज राष्ट्रीय इंटर कॉलेज में रविवार को छात्र-छात्राओं के हित में कार्य करने वाली संस्था एसकेएस आर्गेनाइजेशन के तत्वावधान में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता,चित्रकला,मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र प्रदीप जलाकर मुख्य अतिथि पूर्व चेयरमेन मोहम्मद इस्लाम,पूर्व अध्यक्ष अग्रवाल सेवा समिति नेमीचंद अग्रवाल,सर्वहितम समिति के अध्यक्ष अजय गोयल व संस्था के डायरेक्टर नवीन वर्मा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। प्रतियोगिताओं के दौरान करीब 400 सौ छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया। वही चित्रकला में सेव अर्थ की ड्राइंग बनाकर उसमें रंग भरे।  प्रतियोगिताओं के दौरान प्रमुख रूप से राजीव मित्तल,सुशील वर्मा,आरएस गर्ग,आकाश गोयल,आशु गोयल,सचिन खंडेलवाल ,नवनीत गर्ग ,हरेंद्र राजपूत, दीपेंद्र निगम , स्पर्स गर्ग , रोहित गोयल , मयंक गोयल समेत कई लोग मौजूद रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

26-11-2023-


आगरा। फतेहपुर सीकरी कस्बा के बजाज राष्ट्रीय इंटर कॉलेज में रविवार को छात्र-छात्राओं के हित में कार्य करने वाली संस्था एसकेएस आर्गेनाइजेशन के तत्वावधान में...

Read Full Article
कमिश्नर साहब एक नजर यातायात पुलिस का बाहर के नंबर की गाड़ियों पर ही अटैक क्यों?

कमिश्नर साहब एक नजर यातायात पुलिस का बाहर के नंबर की गाड़ियों पर ही अटैक क्यों? 338

👤26-11-2023-

ट्रैफिक अधिकारियों से जांच ना करा कर किसी आईपीएस स्तर से हो जांच तो लगे अवैध वसूली पर अंकुश

पूर्व में जा चुके हैं टीएसआई से लेकर अन्य पुलिसकर्मी जेल अगला यातायात का जेल कब ? 

आगरा। पुलिस के उच्च अधिकारियों के लाख आदेश होने के बावजूद भी यातायात पुलिस के द्वारा ताज का दीदार करने वाले पर्यटक वाहनों के नंबरों को देखकर यातायात पुलिस के द्वारा जमकर अवैध वसूली की जाती है। हालांकि चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं मगर पुलिस के उच्च अधिकारियों के द्वारा अपने अधीनस्थों की कार्य गुजारी देखने के लिए कभी भी सीसीटीवी कैमरे की फुटेज निकाल कर नहीं देखने के कारण कार्रवाई भी नहीं हो पाती। जबकि  कुछ वर्ष पूर्व यातायात पुलिस के टीएसआई से लेकर अन्य पुलिसकर्मी जेल तक की यात्रा कर चुके हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वाटर वर्क्स चौराहे पर यातायात पुलिस की ड्यूटी रहती है इस चौराहे से नो एंट्री में ट्रकों के संबंध में कई बार खबरें प्रकाशित होती रहती हैं नो एंट्री में ट्रक निकलने के नाम पर 500 रुपए लिए जाते हैं।
सूत्रों द्वारा बताया जाता है नो एंट्री में ट्रकों के निकलने के अलावा अब ताज का दीदार करने वाले पर्यटक वाहनों के नंबरों को देखकर रोक दिया जाता है और चेकिंग के नाम पर सौदेबाजी की जाती है। वाहन संख्या  यूपी 24 एबी 3873 को रोक कर वाहन में कमी बात कर सौदेबाजी करके निपटा दिया गया जबकि यूपी 75 एबी 7608 के वाहन स्वामी से सौदेबाजी ना होने के कारण 2000 का चालान कर दिया गया। बताया जाता है कि इस वाहन स्वामी के द्वारा सिफारिश का हवाला दिया गया था इसलिए इसका चालान कर दिया गया। जबकि एक अन्य गाड़ी यूपी 82 एपी 5163 के वाहन स्वामी से सौदेबाजी करके निपटा दिया गया जबकि इस गाड़ी पर पूर्व में भी दो चालान बताए जाते हैं। 
    यह मात्र केवल एक उदाहरण है वॉटर वर्क्स चौराहे के अलावा अन्य चौराहा पर भी यही हाल है। चाहे वह ताजमहल क्षेत्र मैं आने वाले चौराहे हो या जमुना किनारा आदि रोड हों कहीं भी यातायात पुलिस को वाहन चेकिंग की आड़ में एक सूत्री कार्यक्रम करते हुए देखा जा सकता है। 
वहीं दूसरी और सूत्र बताते हैं रामबाग से वाटर वर्क्स आने वाले सर्विस रोड पर ट्रैफिक के एक दरोगा जी वह अन्य पुलिसकर्मी लगे रहते हैं जिनको ड्यूटी इसलिए यहां लगाई गई है कि सर्विस रोड व हाईवे पर रोडवेज बसों वह टेंपो चालकों के द्वारा जाम की स्थिति न बन पाए। मगर वह अपनी दोनों जिम्मेदारियां को भूलकर केवल एक सूत्री कार्यक्रम में लगे रहते हैं उनके द्वारा भी टेंपो चालकों के वह बस चालकों के द्वारा जाम लगने पर कोई प्रभावशाली ना कार्रवाई करते हुए बाहर की गाड़ियों पर नजर बनाए रहते हैं।
ट्रैफिक सूत्र बताते हैं यातायात माह चल रहा है चालान व जुर्माना अधिक करना है मगर चेकिंग के नाम पर सरकार का राजस्व बढ़ाने के स्थान पर चैकिंग करता अपना राजस्व बढ़ता है और संघ  में चलने वाले अन्य पुलिस कर्मियों को 40% हिस्सा देकर 60% अपनी जेब में रख लेता है।  यदि उच्च स्तरीय जांच पुलिस अधिकारियों के द्वारा  की जाए तो बहुत कुछ दिख सकता है।
हालांकि सोशल मीडिया पर भी कुछ चौराहों की खबरें नो एंट्री मैं  ट्रकों निकालने संबंधी वह बाहर के नंबर की गाड़ियों से वसूली संबंधी खबरें सोशल मीडिया पर भी समय-समय पर वायरल होती रहती हैं। 
   देखने वाली बात ही होगी आखिर पुलिस के अधिकारियों के द्वारा कब चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग निकाल कर अपने अधीनस्थों की कार्य गुजरी देखते हैं और कब प्रभावशाली कार्रवाई करते हुए निलंबित अथवा जेल की कार्रवाई को अमल में लाते हैं या तो आने वाला समय बताएगा।

🕔विष्णु सिकरवार

26-11-2023-


ट्रैफिक अधिकारियों से जांच ना करा कर किसी आईपीएस स्तर से हो जांच तो लगे अवैध वसूली पर अंकुश

पूर्व में जा चुके हैं टीएसआई से लेकर अन्य पुलिसकर्मी जेल...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article