Back to homepage

Latest News

पूर्व से विवादित रहा है दरोगा नितिन भड़ाना, तीसरी बार हुई है कार्यवाही

पूर्व से विवादित रहा है दरोगा नितिन भड़ाना, तीसरी बार हुई है कार्यवाही637

👤28-11-2023-

आगरा। कमिश्नरेट आगरा में शमशाबाद थाने में तैनात दरोगा की कार में नोटों की गड्डियों की रील की वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस कमिश्नर आगरा डॉ प्रीतिंदर सिंह ने शमशाबाद थाने के दरोगा नितिन भड़ाना को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था। तो वही जानकारी में आया था कि थाने के कारखास भी नोटों की गाड़ियों की रील बनाने की वीडियो में शामिल है।। जिस पर पुलिस कमिश्नर आगरा ने एसीपी फतेहाबाद को जांच कर कार्यवाही करने के दिशा निर्देश जारी किए थे। सोमवार को एसीपी फतेहाबाद की जांच में सामने आया कि थाने के कारखास सुमित ने नोटों की गड्डियों की रील बनाई थी। जिसके बाद थाने के कारखास सुमित को भी तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है।

नोटों की गड्डियों की रील बनाने में निलंबित हुए दरोगा नितिन भदाना पूर्व से ही विवादित रहे हैं


कभी शराब पीकर सड़कों पर हंगामा करना, कभी शराब पीकर आए दिन लोगों के साथ में मारपीट करना तो कभी शराब के नशे में सैलून संचालक के माथे पर पिस्टल लगाकर गाली-गलौज करने के मामले में दरोगा नितिन भड़ाना पर तीन बार कार्यवाही हुई है।
थाना शाहगंज की सराय ख्वाजा चौकी पर दरोगा नितिन भदाना ने शराब पीकर पब्लिक के संग में बदतमीजी की मारपीट की जिसमें जांच के बाद कार्यवाही की गई।
दूसरी बार दरोगा नितिन भड़ाना ने शाहगंज थाने की सराय ख्वाजा चौकी पर शराब के नशे में सैलून संचालक के माथे पर पिस्टल रखकर मारपीट और गाली गलौज की थी। जहां अधिकारियों से शिकायत के बाद नितिन भड़ाना को लाइन हाजिर किया गया था।
तीसरी बार कमिश्नरेट आगरा के शमशाबाद थाने की धिमश्री चौकी पर तैनात दरोगा नितिन भड़ाना ने शराब पीकर अधिकारियों को अपनी गलत लोकेशन बताई।
सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि जब इस बात की जांच शुरू की तो दरोगा नितिन भड़ाना ने पुलिस अधिकारियों से भी शराब के नशे में फोन पर अभद्र भाषा में बात की।। जिसमें डीसीपी पूर्वी सोमेंद्र मीणा ने दरोगा नितिन भडाना के खिलाफ कार्यवाही के लिए पत्र लिखा।
 अब चौथी बार दरोगा नितिन भडाना कार के अंदर नोटों की गड्डियों की वीडियो बनाने के मामले में निलंबित हुए हैं।

कार के अंदर तेज आवाज में बजता गाना मोती चैन मोटा पैसा, कोई दिखा दो हमारे जैसा, छोरी चिल्लावे पैसा ही पैसा पर पुलिस कमिश्नर आगरा ने दरोगा को निलंबित कर दिया है।
सूत्रों के हवाले से खबर है कि जिस कार के अंदर नोटों की गड्डियों की रील की वीडियो वायरल हुई थी। इस वीडियो को पहले सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया था। मगर अपलोड होने के कुछ मिनट बाद जब तक इस वीडियो को हटाया जाता। तब तक थाने के अन्य पुलिसकर्मियों ने इस वीडियो को अपलोड कर लिया और यह वीडियो अधिकारियों तक पहुंच गया।
बताया जा रहा है कि नोटों की गड्डियों की रील की वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस कमिश्नर आगरा ने थाने के कारखास और दरोगा दोनों पर एक साथ कार्यवाही की जिससे हड़कंप मच गया।
थाने के कारखास सुमित और दरोगा नितिन भड़ाना पर कार्यवाही के बाद शमशाबाद थाने में तरह-तरह की की चर्चाएं हैं। चर्चा इस बात की भी है कि आखिरकार एक प्राइवेट व्यक्ति के साथ दरोगा की कार लेकर एनसीआर जाने वाले लोगों के पास इतनी मोटी रकम कहां से आई। बताया जा रहा है कि अधिकारी इस बात पर भी जांच कर रहे हैं कि कहीं यह रकम रिश्वत की तो नहीं थी।

🕔 विष्णु सिकरवार

28-11-2023-


आगरा। कमिश्नरेट आगरा में शमशाबाद थाने में तैनात दरोगा की कार में नोटों की गड्डियों की रील की वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस कमिश्नर आगरा डॉ प्रीतिंदर सिंह ने...

Read Full Article
राष्ट्रीय पर्यावरण सुरक्षा संघ द्वारा  पर्यावरण को बचाने और शुद्ध रखने के लिए लगातार वृक्षा रोपण किया जा रहा

राष्ट्रीय पर्यावरण सुरक्षा संघ द्वारा पर्यावरण को बचाने और शुद्ध रखने के लिए लगातार वृक्षा रोपण किया जा रहा 782

👤28-11-2023-

आगरा। राष्ट्रीय पर्यावरण सुरक्षा संघ द्वारा पर्यावरण को बचाने और शुद्ध रखने के लिए लगातार वृक्षों का रोपण कर रहा है और लोगों को जागृत करते हुए उनके द्वारा वृक्ष रोपण करवा रहे हैं। इसी कड़ी में राधे धाम ग्राम ऊंचे में संस्था के द्वारा शिव मंदिर में देव वृक्ष अशोक और बेलपत्र वृक्षों का वृक्षा रोपण किया व ग्राम वासियों से करवाया तथा ग्राम वासियों से अपील की कि पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए अधिक से अधिक वृक्ष रोपण करें। पानी की बचत करें तथा पॉलिथीन का प्रयोग कम से कम करें या बिल्कुल ना करें। मंदिर के कार्यकर्ता वह ग्राम वासियों ने वृक्षा रोपण करने में काफी उत्साह दिखाया और खुद ही गड्ढे वृक्षा रोपण किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मौजूद रहे संस्था के संस्थापक अध्यक्ष हेमंत सिंह तोमर ,मुकेश शर्मा, अजीत चौहान, शौर्य प्रताप सिंह ,भुवनेश प्रताप सिंह, तथा हमारी नारी शक्ति रेनू तोमर आदि लोग मौजूद रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

28-11-2023-


आगरा। राष्ट्रीय पर्यावरण सुरक्षा संघ द्वारा पर्यावरण को बचाने और शुद्ध रखने के लिए लगातार वृक्षों का रोपण कर रहा है और लोगों को जागृत करते हुए उनके द्वारा वृक्ष...

Read Full Article
कीर्ति महराज की कुटियां निर्माण कार्य शुरू

कीर्ति महराज की कुटियां निर्माण कार्य शुरू784

👤28-11-2023-

आगरा। शहर में आयोजित होने वाले मां कामाख्या सहस्त्र चंडी महायज्ञ की तैयारियो की कमान संभालने वाले मां कामाख्या चरण सेवक समिति के अध्यक्ष मुन्ना मिश्रा ने बताया कि मां कामाख्या सहस्त्र चंडी महायज्ञ भले ही दस फरवरी से शुरू हो रहा है मगर उसकी तैयारियों को अंतिम रूप देने का काम शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया की मां कामाख्या देवी मंदिर (हिमाचल प्रदेश) के महराज कीर्ति नाथ महराज महायज्ञ स्थल पर ही निवास करेंगे इसकी भी व्यवस्था की जा रही है महराज जी के लिए कुटिया का निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया है जो जल्द पूर्ण होने की उम्मीद है। चरण सेवक मुन्ना मिश्रा ने जनपद वासियों के साथ ही प्रदेश के उन सभी भक्तों से आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता की अपील करते नजर आ रहे हैं जो मां कामाख्या में आस्था रखते हैं मुन्ना मिश्रा का कहना था की आयोजन भव्य हो इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं और लोगों का सहयोग जिस तरह मिल रहा है उससे साफ है कि आयोजन काफी अच्छा मां की इच्छा से होगा।
चरण सेवक मुन्ना मिश्रा ने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर प्रति दिन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है और उससे लोगों का रूझान और झुकाव निरन्तर बढ़ रहा है।

🕔विष्णु सिकरवार

28-11-2023-


आगरा। शहर में आयोजित होने वाले मां कामाख्या सहस्त्र चंडी महायज्ञ की तैयारियो की कमान संभालने वाले मां कामाख्या चरण सेवक समिति के अध्यक्ष मुन्ना मिश्रा ने बताया...

Read Full Article
कोहरे का कहर जारी , बस ड्राइवर ने खड़े ट्रक में टक्कर मारी

कोहरे का कहर जारी , बस ड्राइवर ने खड़े ट्रक में टक्कर मारी242

👤28-11-2023-

बारात से लौट रहे 40 यात्री घायल

बाजार शुक्ल अमेठी पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर हुए एक हादसे में यात्रियों से भरी एक बस सड़क पर पहले से ही खड़े एक ट्रक से टकरा गई। हादसे में करीब 40 लोग घायल हो गए। इसी दौरान एक कार भी बस से टकरा गई।
 दुर्घटना में लगभग 40 यात्री घायल हो गए। 40 यात्रियों को लेकर जा रही बस मंगलवार सुबह करीब छह बजे एक्सप्रेस वे पर पहले से ही खड़े एक ट्रक से टकरा गई। इसके कुछ ही देर बाद एक तेज रफ्तार कार भी बस से पीछे से टकरा गई। हादसे में दो कार सवार भी घायल हो गए।

हादसे के घायलों को यूपीडा गश्तीदल के कर्मचारियों ने एम्बुलेंस से अयोध्या के पिठला अस्पताल भेजवाया जहां से दर्जन भर गंभीर रूप से घायलों को अयोध्या मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। घटना अमेठी जिले के बाजार शुक्ल थाना क्षेत्र के माइल स्टोन 68.900 पर सत्थिन के पास की है।

🕔 असद हुसैन

28-11-2023-


बारात से लौट रहे 40 यात्री घायल

बाजार शुक्ल अमेठी पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर हुए एक हादसे में यात्रियों से भरी एक बस सड़क पर पहले से ही खड़े एक ट्रक से...

Read Full Article
भारत का संविधान जन, गण, मन का भाग्य विधाता हैं : सुशील पासी

भारत का संविधान जन, गण, मन का भाग्य विधाता हैं : सुशील पासी471

👤26-11-2023-

बाराबंकी - भारत का संविधान जन, गण, मन का भाग्य विधाता हैं, संविधान भारत का राजधर्म हैं। संविधान सभा ने 26 नवम्बर 1949 के दिन संविधान पारित किया था देश के लिये आज की तारीख कभी भूलने वाली नही है। आज के दिन देश की जनता को मौलिक अधिकार मिले थे लेकिन आज बड़े ही अफसोस के साथ कहना पड़ रहा हैं कि भाजपा सरकार में देश का संविधान, लोकतंत्र और दलित का सम्मान खतरे में हैं। कांग्रेस पार्टी देश के संविधान, लोकतंत्र तथा दलित के सम्मान को बचाने की लड़ाई लड़ रही हैं और इसके लिये कांग्रेस के हर कार्यकर्ता को लड़ाई लड़नी पड़ेंगी। उक्त उद्गार आज संविधान दिवस के अवसर पर विकास खण्ड सिद्धौर के ग्राम बब्बकरपुर में कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित दलित गौरव संवाद कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रदेश कांग्रेस के नवमनोनीत उपाध्यक्ष सुशील पासी ने संविधान के रचयिता बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण करने के पश्चात् व्यक्त किये। कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस अध्यक्ष मो. मोहसिन ने तथा संचालन कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के पूर्व अध्यक्ष रामहरख रावत ने किया। दलित गौरव संवाद कार्यक्रम में कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के मध्य जोन के अध्यक्ष नवमनोनीत प्रदेश कांग्रेस के महासचिव तनुज पुनिया विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि नवमनोनीत उ.प्र. कांग्रेस के महासचिव तनुज पुनिया ने संविधान के रचयिता बाबा साहब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के पश्चात् कहा कि आज भाजपा की सरपरस्ती में दलितों पर अत्याचार हो रहा हैं। दलितों पर हो रहे लगातार अत्याचार ने देश एवं प्रदेश की आत्मा को झकझोर दिया हैं। इस सरकार में संविधान खतरे में हैं।
विकास खण्ड सिद्धौर के ग्राम बब्बकरपुर में आयोजित दलित गौरव संवाद में दलित अधिकार पत्र भी भरवाये गये, कार्यक्रम में मुख्य रूप से आयोजक गजराज रावत, मन्नू रावत, राजू जैदी, डॉ. लल्ला रावत, अजीत रावत, अवधेश रावत, रामसुमिरन रावत, शिवनरायन रावत, नेपाल सिंह रावत, ताराचन्द्र रावत, जागेश्वर पासी, अजीत वर्मा, संतशरण वर्मा, यशवन्त सिंह, शबनम वारिस, पुत्तूलाल वर्मा, भुलान सिंह, अली अब्बास जैदी, सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद थें।

🕔फहीम सिद्दीकी

26-11-2023-


बाराबंकी - भारत का संविधान जन, गण, मन का भाग्य विधाता हैं, संविधान भारत का राजधर्म हैं। संविधान सभा ने 26 नवम्बर 1949 के दिन संविधान पारित किया था देश के लिये आज की तारीख...

Read Full Article
फरह में मोहन भागवत जी के प्रोग्राम को लेकर भारी उत्साह

फरह में मोहन भागवत जी के प्रोग्राम को लेकर भारी उत्साह 586

👤26-11-2023-

बैठक कर बसों में कार्यकर्ताओं को ले जाने की दी जिम्मेदारी 

आगरा। फतेहपुर सीकरी खंड विकास परिसर में रविवार को  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की एक आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें आगामी 28 नवंबर को दीनदयाल धाम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघ चालक मोहन भागवत के कार्यक्रम को लेकर जिम्मेदारियां सौंपी गई। बैठक का शुभारंभ भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर जिला संघचालक मंगलसेन मित्तल ,जिला प्रचारक जितेंद्र ने संयुक्त रूप से की। बैठक में स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए जिला प्रचारक जितेंद्र ने कहा कि कस्बा एवं देहात से बड़ी तादाद में स्वयंसेवक फरह पहुंचेंगे। बताया गया कि संघ के सर संघ चालक मोहन भागवत दीनदयाल धाम में दीनदयाल गौ विज्ञान अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन करने आ रहे हैं। जिसमें करीब दो हजार  स्वयंसेवक फतेहपुर सीकरी से मोहन भागवत के प्रोग्राम में पहुंचेंगे। बैठक में प्रमुख रूप से नगर संघ चालक विष्णु शर्मा, सह जिला कार्यवाह अभिषेक फौजदार ,नगर कार्यवाह नितिन सांवरिया, नितिन गर्ग , सन्तोष राजपूत ,रविंद्र वाल्मीकि, होला पहलवान, गुड्डू प्रमुख पूर्व अध्यक्ष टीसी मित्तल समेत बड़ी संख्या में स्वयंसेवक मौजूद रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

26-11-2023-


बैठक कर बसों में कार्यकर्ताओं को ले जाने की दी जिम्मेदारी 

आगरा। फतेहपुर सीकरी खंड विकास परिसर में रविवार को  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की एक आवश्यक...

Read Full Article
चश्मा वितरण कार्यक्रम का पूर्व सांसद ने किया शुभारम्भ

चश्मा वितरण कार्यक्रम का पूर्व सांसद ने किया शुभारम्भ333

👤26-11-2023-
 
सोहावल अयोध्या। सोहावल तहसील क्षेत्र के रसूलपुर स्करावाल गांव में रविवार को साथी सामाजिक सेवा फाउंडेशन के तत्वावधान में निःशुल्क चश्मा वितरण समारोह आयोजित किया जिसका सुभारम्भ मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद अयोध्या के पूर्व सांसद व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता निर्मल खत्री ने किया कार्यक्रम की अध्यक्षता  एडवोकेट व  पूर्व चियेरमैन वक्फ बोर्ड लखनऊ नबाब अली अकबर   ने किया।समारोह में आज लगभग 200 लोगों को चश्मा वितरित किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष गोंडा अरशद खान ने बताया की साबिर भाई का यह फाउंडेशन लगातार गरीबों की मदद में लगा हुआ है उन्होंने बताया कि शरीर का मुख्य अंग आंख मानी गई है इसके न रहने से पूरी दुनिया अंधेरी है, आज आंखों की जांच कर के जिन आंखों में चश्मा लग गया है वह संस्था को अपना आशीर्वाद जरूर देगे।वही गोंडा से पधारे पूर्व प्रमुख मसूद आलम ने फाउंडेशन के इस परोपकारी कार्य के लिए संस्था के संस्थापक भाई साबिर खान के प्रति आभार व्यक्त किया मुख्य  अतिथि सांसद निर्मल खत्री ने कहा कि साबिर भाई द्वारा जो परोपकरिक कार्य किया जा रहा है वह काबिले तारीफ है हम हमेशा इनके साथ हैं किसी भी समय कभी भी हमें याद करेंगे हम उनके साथ हमेशा खड़े रहेंगे ।उन्होंने लगभग 21 लोगों को चश्मा वितरित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। अंत में अपने अध्यक्षीय भाषण में बोलते हुए नबाब अली अकबर ने कहा की यह फाउंडेशन सोहावल क्षेत्र में ही नहीं बल्कि पूरे जिले में गरीबों की हर प्रकार से मदद कर रहा है ठंडी में गरीबों को कंबल वितरित करना गरीब बच्चियों की शादी में मदद करना, निराश्रित महिलाओं को साड़ी वितरित कर गरीबो की सेवा करना ही फाउंडेशन का मुख्य मकसद रहा है। इस बार लगभग 21 नेत्र रोगियो का निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन करवा कर उनके लिए दवा की व्यवस्था करना व 200 लोगों को जो चश्मा वितरित किया गया है बहुत ही सराहनीय कार्य है ।अंतिम संस्था के अध्यक्ष साबिर खान ने उपस्थित मुख्य अतिथि सहित कार्यक्रम में आए हुए लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम आप लोगों के सहयोग से हमेशा चलाते रहने की कोशिश करूंगा।कार्यक्रम को खिरौनी नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि राम सुमेर भारती ,किसान यूनियन के प्रदेश सचिव फरीद अहमद ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन  अब्दुल कयूम ने किया।इस अवसर पर मोहम्मद मोइन, अली हसन , मिस्बाहुलहक, जहूर मामा, उर्फी जमील ,हसनैन, रिजवान खान ,शहंशाह रामसेवक, रामतेज ,अयाज खान ,सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे

🕔मोहम्मद फहीम

26-11-2023-

 
सोहावल अयोध्या। सोहावल तहसील क्षेत्र के रसूलपुर स्करावाल गांव में रविवार को साथी सामाजिक सेवा फाउंडेशन के तत्वावधान में निःशुल्क चश्मा वितरण समारोह आयोजित...

Read Full Article
सामाजिक संस्था सोसाइटी फलाहुल मुसलमीन द्वारा किया गया कम्बल वितरण

सामाजिक संस्था सोसाइटी फलाहुल मुसलमीन द्वारा किया गया कम्बल वितरण272

👤26-11-2023-

सोहावल अयोध्या। अपने सामाजिक गरीवों असहायों मजलूमों को समय समय पर सहायता करने वाली  सामाजिक संस्था सोसायटी फलाहुल मुस्लिमीन  द्वारा ग्राम सोनखरी में  कम्बल वितरण शिविर का आयोजन किया गया।इस वितरण शिविर में पहुचे सैकड़ों जरूरत मंद  असहाय, वृद्ध विधवाओं के बीच  कम्बल वितरण किया गया जिसको पाकर गरीवों के चेहरे खिल गए और लोगो ने इस सामाजिक संस्था की भूरि भूरि प्रसंशा की।इस अवसर पर गोवा से कार्यकम में शिरकत करने पहुचे तौफीक अहमद ने कहा कि ये सामाजिक संस्था सर्व धर्म समभाव को लेकर गरीवों की मदद में हमेशा लगी रहती है।किसी भी आकस्मिक आपदा के समय जानकारी होते ही वहाँ पहुचकर हर सम्भव मदद करता है।आज भी संस्था द्वारा क्षेत्र के  आगामी ठंड को देखते हुए सैकड़ो लोगो को कम्बल वितरण किया गया।वही भाजपा के जिलाध्यक्ष अयोध्या संजीव कुमार ने बताया कि ये संस्था राजनीत से परे है इसका मुख्य कार्य गरीवों की मदद करना है।बीकापुर बिधान सभा से  समाजबादी पार्टी के रनर प्रत्यासी रहे हाजी फिरोज खान गब्बर ने कहा संस्था जिस प्रकार से गरीबो मजलुमो की सेवा करती आ रही है इसका कोई जोड़ नही है। अंत में सोसाइटी चेयरमैन मौलाना अहमद सिराज व मौलाना मोहम्मद अहमद ने कार्यक्रम में आये सभी को हृदय से शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि आप सभी का सहयोग व मार्गदर्शन सोसाइटी को आगे ले जाने में सहयोग कर रहा है।उन्होंने कहा कि आगे भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करके गरीबो को हर सम्भव मदद पहुचाई जाएगी। अवसर पर मदन मोहन पाण्डेय एडवोकेट हाई कोर्ट लखनऊ, आचार्य सतेन्द्र दास जी मुख्य पुजारी राम जन्मभूमि अयोध्या,भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह,पूर्व विधायक जितेंद सिंह बबलू,बीकापुर चेयरमैन राकेश राना, एजाज अहमद,सहित गणमान्य व्यक्ति व भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

🕔मोहम्मद फहीम

26-11-2023-


सोहावल अयोध्या। अपने सामाजिक गरीवों असहायों मजलूमों को समय समय पर सहायता करने वाली  सामाजिक संस्था सोसायटी फलाहुल मुस्लिमीन  द्वारा ग्राम सोनखरी में ...

Read Full Article
गुरुचरन लाल कौशल के यहां विशाल भंडारा आयोजित

गुरुचरन लाल कौशल के यहां विशाल भंडारा आयोजित977

👤26-11-2023-

मिल्कीपुर(अयोध्या)। मिल्कीपुर क्षेत्र अंतर्गत बारुन बाजार निवासी गुरु चरण लाल कौशल के यहां विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। उनके यहां विगत 7 दिनों से चल रही श्रीमद् भागवत पुराण कथा के उपरांत अयोजित विशाल भंडारे में हजारों की संख्या में सजातीय व क्षेत्रीय लोगों ने भगवान का प्रसाद ग्रहण किया। सात दिवसीय भागवत कथा में प्रख्यात कथावाचिका अनन्या शर्मा ने अपने धार्मिक प्रसंग से श्रद्धालुओं को भक्ति का रसपान कराया।भंडारे को संपन्न कराने में बारुन व्यापार मंडल अध्यक्ष श्याम किशोर कौशल,हरिओम कौशल,राजू गुप्ता,रिंकू गुप्ता,डॉ मस्तराम यादव, सोनू कौशल,रोशन गुप्ता,महेश कौशल समेत सैकड़ो लोगों का विशेष योगदान रहा।

🕔tanveer ahmad

26-11-2023-


मिल्कीपुर(अयोध्या)। मिल्कीपुर क्षेत्र अंतर्गत बारुन बाजार निवासी गुरु चरण लाल कौशल के यहां विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। उनके यहां विगत 7 दिनों से चल रही श्रीमद्...

Read Full Article
एनसीसी दिवस पर परेड का किया आयोजन

एनसीसी दिवस पर परेड का किया आयोजन936

👤26-11-2023-

आगरा। फतेहपुर सीकरी  कस्बा स्थित बजाज राष्ट्रीय इंटर कॉलेज में रविवार को राष्ट्रीय कैडेट कोर एनसीसी की 75 वीं वर्षगांठ मनाई गई। इस दौरान छात्र-छात्राओं को एनसीसी की राष्ट्रहित में भूमिका को समझाते हुए परेड का आयोजन किया गया  राष्ट्रीय कैडेट को एनसीसी के कैप्टन श्याम अवध यादव ने इस दौरान एनसीसी केडिट छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि 1948 में स्थापित एनसीसी दुनिया का सबसे बड़ा वर्दीधारी युवा संगठन है। एनसीसी के माध्यम से  छात्र-छात्राओं का सामाजिक विकास कर राष्ट्र निर्माण में योगदान के लिए युवाओं को प्रेरित किया जाता है। एनसीसी स्थापना दिवस के मौके पर करीब 162 एनसीसी कैडेट मौजूद रहे। इस दौरान विशेष रूप से बजाज राष्ट्रीय इंटर कॉलेज के प्रबंधक संजय गोयल,सर्वप्रथम सेवा समिति के अध्यक्ष अंजल गोयल , कॉलेज के प्रिंसिपल भीम सिंह फौजदार समेत लोग मौजूद रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

26-11-2023-


आगरा। फतेहपुर सीकरी  कस्बा स्थित बजाज राष्ट्रीय इंटर कॉलेज में रविवार को राष्ट्रीय कैडेट कोर एनसीसी की 75 वीं वर्षगांठ मनाई गई। इस दौरान छात्र-छात्राओं को एनसीसी...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article