Back to homepage

Latest News

अयोध्या से आए पूजित अक्षत कलश का पूजन कार्यक्रम सम्पन्न

अयोध्या से आए पूजित अक्षत कलश का पूजन कार्यक्रम सम्पन्न770

👤26-11-2023-

आगरा। विश्व हिंदू परिषद सीकरी जिले द्वारा खेरागढ़ प्रखंड में खड़े हनुमान जी के मंदिर पर विधि विधान से हवन कर कलश का पूजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप में प्रांत से सहमंत्री राकेश त्यागी द्वारा बताया गया एक जनवरी से 15 जनवरी तक अक्षत प्रत्येक हिंदू घर तक पहुंच जाएं जिसमें पूरा विचार परिवार टोलिया बनाकर संपर्क करेगा और बताया 500 वर्ष बाद भगवान राम जी अपने गर्भ गृह में विराजमान हो रहे हैं। जिसमें प्रतीक हिंदू घर पर पुनः दीपावली मनाने का आवान किया गया है 22 जनवरी को पुनः भारतवर्ष में नव रूप से दीपावली मनाई जाएगी और प्रांत गौ रक्षा  प्रमुख गंगा प्रसाद पाठक ने विधि विधान से हवन अक्षत कलशपूजन कराया। कार्यकर्ताओं से निवेदन किया की एक तारीख से 15 तारीख तक घर-घर जाकर सभी सनातनियों को 26 एक 2024 को भगवान श्री राम के मंदिर अयोध्या में दर्शन करने के लिए निमंत्रण दें। जिसमें उपस्थित जिला अध्यक्ष महेश शर्मा,जिला मंत्री सत्येंद्र भारद्वाज,विभाग गौ रक्षा प्रमुख रामकुमार तोमर,जिला उपाध्यक्ष अचल रावत,संघ जिला समरसता प्रमुख पुरुषोत्तम सिकरवार,जिला सह मंत्री जितेंद्र,जिला प्रसार प्रमुख पवन प्रजापति,जिला धर्म प्रसार प्रमुख रिंकू शर्मा,जिला सह गौ रक्षा प्रमुख जितेंद्र सिकरवार, जिला सह सत्संग प्रमुख राकेश शर्मा,नगर अध्यक्ष विपिन सिंगल, प्रखंड अध्यक्ष लाखन सिंह इंदोलिया,नगर उपाध्यक्ष रितेश मित्तल,नगर मंत्री विजय गर्ग, प्रखंड सहसंयोजक ललित सिकरवार,मीडिया प्रभारी उत्कर्ष गर्ग,मीडिया प्रभारी महेश गर्ग, बाबा मंदिर नगर सहसंयोजक मनु, धर्म रक्षक अजीत बघेल,पूर्व प्रखंड मंत्री अनिल सक्सेना,बाबा चतुरदास जी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

26-11-2023-


आगरा। विश्व हिंदू परिषद सीकरी जिले द्वारा खेरागढ़ प्रखंड में खड़े हनुमान जी के मंदिर पर विधि विधान से हवन कर कलश का पूजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप में प्रांत...

Read Full Article
जिलाधिकारी की अनोखी पहल चक रोड, संपर्क मार्ग पर अतिक्रमण या अवैध कब्जे की शिकायतों का होगा अंतिम समाधान

जिलाधिकारी की अनोखी पहल चक रोड, संपर्क मार्ग पर अतिक्रमण या अवैध कब्जे की शिकायतों का होगा अंतिम समाधान255

👤26-11-2023-

आगरा। जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने चक मार्ग और संपर्क मार्ग के अतिक्रमण संबंधित शिकायतों के प्रभावी व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु शिकायत मिलने पर पैमाइश कराने तदोपरांत तत्काल संबंधित उपजिलाधिकारी के पर्यवेक्षण में खंड विकास अधिकारी द्वारा,मनरेगा से, संपर्क व चक मार्ग पर  मिट्टी कार्य एक सप्ताह में पूर्ण कराया जाएगा। इस हेतु जिलाधिकारी ने विगत दो वर्ष की  प्राप्त सभी संपर्क मार्ग, चक रोड अतिक्रमण या कब्जे की शिकायतों का संज्ञान लेकर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। पूर्व में कई प्राप्त शिकायतों में यह देखा गया है कि पैमाइस के बाद भी चक रोड पर पुनः कब्जा या अतिक्रमण कर लिया गया तथा समस्या का अंतिम समाधान नहीं हुआ, जिलाधिकारी ने पैमाइस के तत्काल बाद मिट्टी का कार्य कराए जाने हेतु निर्देश दिए।

🕔विष्णु सिकरवार

26-11-2023-


आगरा। जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने चक मार्ग और संपर्क मार्ग के अतिक्रमण संबंधित शिकायतों के प्रभावी व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु शिकायत मिलने पर पैमाइश...

Read Full Article
सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में 400 छात्र छात्राओं ने किया प्रतिभाग, ड्राइंग में छात्र छात्राओं ने भरे रंग

सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में 400 छात्र छात्राओं ने किया प्रतिभाग, ड्राइंग में छात्र छात्राओं ने भरे रंग 722

👤26-11-2023-

आगरा। फतेहपुर सीकरी कस्बा के बजाज राष्ट्रीय इंटर कॉलेज में रविवार को छात्र-छात्राओं के हित में कार्य करने वाली संस्था एसकेएस आर्गेनाइजेशन के तत्वावधान में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता,चित्रकला,मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र प्रदीप जलाकर मुख्य अतिथि पूर्व चेयरमेन मोहम्मद इस्लाम,पूर्व अध्यक्ष अग्रवाल सेवा समिति नेमीचंद अग्रवाल,सर्वहितम समिति के अध्यक्ष अजय गोयल व संस्था के डायरेक्टर नवीन वर्मा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। प्रतियोगिताओं के दौरान करीब 400 सौ छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया। वही चित्रकला में सेव अर्थ की ड्राइंग बनाकर उसमें रंग भरे।  प्रतियोगिताओं के दौरान प्रमुख रूप से राजीव मित्तल,सुशील वर्मा,आरएस गर्ग,आकाश गोयल,आशु गोयल,सचिन खंडेलवाल ,नवनीत गर्ग ,हरेंद्र राजपूत, दीपेंद्र निगम , स्पर्स गर्ग , रोहित गोयल , मयंक गोयल समेत कई लोग मौजूद रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

26-11-2023-


आगरा। फतेहपुर सीकरी कस्बा के बजाज राष्ट्रीय इंटर कॉलेज में रविवार को छात्र-छात्राओं के हित में कार्य करने वाली संस्था एसकेएस आर्गेनाइजेशन के तत्वावधान में...

Read Full Article
कमिश्नर साहब एक नजर यातायात पुलिस का बाहर के नंबर की गाड़ियों पर ही अटैक क्यों?

कमिश्नर साहब एक नजर यातायात पुलिस का बाहर के नंबर की गाड़ियों पर ही अटैक क्यों? 931

👤26-11-2023-

ट्रैफिक अधिकारियों से जांच ना करा कर किसी आईपीएस स्तर से हो जांच तो लगे अवैध वसूली पर अंकुश

पूर्व में जा चुके हैं टीएसआई से लेकर अन्य पुलिसकर्मी जेल अगला यातायात का जेल कब ? 

आगरा। पुलिस के उच्च अधिकारियों के लाख आदेश होने के बावजूद भी यातायात पुलिस के द्वारा ताज का दीदार करने वाले पर्यटक वाहनों के नंबरों को देखकर यातायात पुलिस के द्वारा जमकर अवैध वसूली की जाती है। हालांकि चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं मगर पुलिस के उच्च अधिकारियों के द्वारा अपने अधीनस्थों की कार्य गुजारी देखने के लिए कभी भी सीसीटीवी कैमरे की फुटेज निकाल कर नहीं देखने के कारण कार्रवाई भी नहीं हो पाती। जबकि  कुछ वर्ष पूर्व यातायात पुलिस के टीएसआई से लेकर अन्य पुलिसकर्मी जेल तक की यात्रा कर चुके हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वाटर वर्क्स चौराहे पर यातायात पुलिस की ड्यूटी रहती है इस चौराहे से नो एंट्री में ट्रकों के संबंध में कई बार खबरें प्रकाशित होती रहती हैं नो एंट्री में ट्रक निकलने के नाम पर 500 रुपए लिए जाते हैं।
सूत्रों द्वारा बताया जाता है नो एंट्री में ट्रकों के निकलने के अलावा अब ताज का दीदार करने वाले पर्यटक वाहनों के नंबरों को देखकर रोक दिया जाता है और चेकिंग के नाम पर सौदेबाजी की जाती है। वाहन संख्या  यूपी 24 एबी 3873 को रोक कर वाहन में कमी बात कर सौदेबाजी करके निपटा दिया गया जबकि यूपी 75 एबी 7608 के वाहन स्वामी से सौदेबाजी ना होने के कारण 2000 का चालान कर दिया गया। बताया जाता है कि इस वाहन स्वामी के द्वारा सिफारिश का हवाला दिया गया था इसलिए इसका चालान कर दिया गया। जबकि एक अन्य गाड़ी यूपी 82 एपी 5163 के वाहन स्वामी से सौदेबाजी करके निपटा दिया गया जबकि इस गाड़ी पर पूर्व में भी दो चालान बताए जाते हैं। 
    यह मात्र केवल एक उदाहरण है वॉटर वर्क्स चौराहे के अलावा अन्य चौराहा पर भी यही हाल है। चाहे वह ताजमहल क्षेत्र मैं आने वाले चौराहे हो या जमुना किनारा आदि रोड हों कहीं भी यातायात पुलिस को वाहन चेकिंग की आड़ में एक सूत्री कार्यक्रम करते हुए देखा जा सकता है। 
वहीं दूसरी और सूत्र बताते हैं रामबाग से वाटर वर्क्स आने वाले सर्विस रोड पर ट्रैफिक के एक दरोगा जी वह अन्य पुलिसकर्मी लगे रहते हैं जिनको ड्यूटी इसलिए यहां लगाई गई है कि सर्विस रोड व हाईवे पर रोडवेज बसों वह टेंपो चालकों के द्वारा जाम की स्थिति न बन पाए। मगर वह अपनी दोनों जिम्मेदारियां को भूलकर केवल एक सूत्री कार्यक्रम में लगे रहते हैं उनके द्वारा भी टेंपो चालकों के वह बस चालकों के द्वारा जाम लगने पर कोई प्रभावशाली ना कार्रवाई करते हुए बाहर की गाड़ियों पर नजर बनाए रहते हैं।
ट्रैफिक सूत्र बताते हैं यातायात माह चल रहा है चालान व जुर्माना अधिक करना है मगर चेकिंग के नाम पर सरकार का राजस्व बढ़ाने के स्थान पर चैकिंग करता अपना राजस्व बढ़ता है और संघ  में चलने वाले अन्य पुलिस कर्मियों को 40% हिस्सा देकर 60% अपनी जेब में रख लेता है।  यदि उच्च स्तरीय जांच पुलिस अधिकारियों के द्वारा  की जाए तो बहुत कुछ दिख सकता है।
हालांकि सोशल मीडिया पर भी कुछ चौराहों की खबरें नो एंट्री मैं  ट्रकों निकालने संबंधी वह बाहर के नंबर की गाड़ियों से वसूली संबंधी खबरें सोशल मीडिया पर भी समय-समय पर वायरल होती रहती हैं। 
   देखने वाली बात ही होगी आखिर पुलिस के अधिकारियों के द्वारा कब चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग निकाल कर अपने अधीनस्थों की कार्य गुजरी देखते हैं और कब प्रभावशाली कार्रवाई करते हुए निलंबित अथवा जेल की कार्रवाई को अमल में लाते हैं या तो आने वाला समय बताएगा।

🕔विष्णु सिकरवार

26-11-2023-


ट्रैफिक अधिकारियों से जांच ना करा कर किसी आईपीएस स्तर से हो जांच तो लगे अवैध वसूली पर अंकुश

पूर्व में जा चुके हैं टीएसआई से लेकर अन्य पुलिसकर्मी जेल...

Read Full Article
विधायक नें जनसम्पर्क कार्यालय का किया शुभारम्भ

विधायक नें जनसम्पर्क कार्यालय का किया शुभारम्भ53

👤25-11-2023-

भेलसर/अयोध्या। रुदौली विधानसभा के अंतिम छोर पर स्थित पश्चिम उत्तर इलाके के पटरंगा, मवई और जखौली सहित खेदीपुर आदि ग्रामों से माँ कामाख्याधाम गेस्ट हॉउस और रुदौली गेस्ट हॉउस की दूरी ज्यादा होने के कारण लोगों को वहां पहुंचने में दिक्क़ते होती थी। उन तमाम परेशानियों को ख़त्म करने, अधिक से अधिक लोगों से मिलनकर उनकी समस्याओ को सुननें के लिए शिवाला चौराहा स्थित मार्केट घोसवल में नया जनसंपर्क कार्यालय का शुभारम्भ करते हुए रुदौली विधायक रामचंद्र यादव नें कही। उद्घाटन के बाद विधायक नें मेले में आए दुकानदारों से उनका हालचाल लिया। ज्ञात हो कि इस वर्ष से प्रत्येक साल देव दीपावली जिठवन के दिन शिव मंदिर पर मेंला लगेगा। इस अवसर पर पूर्व प्रधान राम प्रेस यादव, तेज प्रकाश रावत, विश्राम साहू, अम्बिका प्रसाद रावत, प्रधान राम केवल यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य राम भवन रावत, मास्टर राजेश दिवाली, बलगर रावत, अनूप कुमार श्रीवास्तव, बीडीसी राजेश वर्मा, प्रधान राजेंद्र यादव, जिला मंत्री धर्मेन्द्र सिंह, राजेश यादव, पूर्व प्रधान अरविन्द वर्मा, कोटेदार प्रेमनाथ सैनी, पूर्व प्रधान राकेश वर्मा, रक्षाराम यादव, अध्यापक राम चन्दर यादव, राम प्रकाश वर्मा, हरदेव दादा, जालपा यादव सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

🕔फ़हीम अहमद

25-11-2023-


भेलसर/अयोध्या। रुदौली विधानसभा के अंतिम छोर पर स्थित पश्चिम उत्तर इलाके के पटरंगा, मवई और जखौली सहित खेदीपुर आदि ग्रामों से माँ कामाख्याधाम गेस्ट हॉउस और रुदौली...

Read Full Article
ओटीएस योजनान्तर्गत विद्युत कैंप में वसूला 2 लाख 10 हजार का बिल

ओटीएस योजनान्तर्गत विद्युत कैंप में वसूला 2 लाख 10 हजार का बिल 602

👤25-11-2023-

मिल्कीपुर(अयोध्या)। विद्युत वितरण उपखंड मिल्कीपुर अंतर्गत कुचेरा बाजार में लगाए गए विद्युत कैंप में 2 लाख 10 हजार रुपए का बकाया बिल विद्युत विभाग ने वसूला है। प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही ओटीएस योजना के अंतर्गत कुचेरा फीडर के 83 उपभोक्ताओं ने कैंप में पंजीकरण कराते हुए अपना बकाया विद्युत बिल जमा किया।कैंप में मौजूद एसडीओ मिल्कीपुर अमित कुमार सिंह ने बताया कि बकाया बिल के लिए विद्युत कर्मियों की एक टीम उपभोक्ताओं के घर जाकर विभाग द्वारा चलाई जा रही एक मुश्त समाधान योजना के बारे में लोगों को जागरूक कर रही है और सुविधा का लाभ उठाने के लिए उपभोक्ताओं को बकाया बिल जमा करने के लिए प्रेरित कर रही है।विद्युत कैंप में अवर अभियंता रामचरित्र,पंकज शर्मा,फीडर मैनेजर अनुराग मौर्य,अशोक सम्राट,संतोष कुमार,राम अवध, संजय वर्मा,कृष्ण कुमार यादव, संतोष कुमार समेत कई अन्य विद्युत कर्मी मौजूद रहे।

🕔tanveer ahmad

25-11-2023-


मिल्कीपुर(अयोध्या)। विद्युत वितरण उपखंड मिल्कीपुर अंतर्गत कुचेरा बाजार में लगाए गए विद्युत कैंप में 2 लाख 10 हजार रुपए का बकाया बिल विद्युत विभाग ने वसूला है।...

Read Full Article
युवा उत्सव में युवाओं ने दिखाया अपना दमखम

युवा उत्सव में युवाओं ने दिखाया अपना दमखम635

👤25-11-2023-

सोहावल अयोध्या। युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में जनपद स्तरीय युवा उत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन के टी पब्लिक स्कूल दुर्गापुरी अयोध्या में हुआ। जिसमें 25 से 29 वर्ष के कलाकारों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग और अपने कला कौशल का दमखम दिखाया। कार्यक्रम प्रभारी मनोहर उपाध्याय ने बताया कि एकल लोक गायन में आरती मिश्रा ने प्रथम स्थान, एकल लोक नृत्य में उमा उपाध्याय व समूह लोक नृत्य में रमा प्रजापति की टीम के कलाकार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। साथ ही लाइफस्किल की प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में जिला युवा कल्याण अधिकारी मयंक पटेल, विद्यालय की प्राचार्य पूनम सिंह,रमेश वर्मा, अमन वर्मा,ललित तिवारी, अरविंद बाजपेई सहित जिले के पीआरडी स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

🕔मोहम्मद फहीम

25-11-2023-


सोहावल अयोध्या। युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में जनपद स्तरीय युवा उत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन के टी पब्लिक स्कूल...

Read Full Article
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में पंचायती राज विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में पंचायती राज विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न132

👤25-11-2023-

दिसंबर तक जनपद में 21 हजार शौचालय निर्माण का लक्ष्य पूर्ण करने हेतु सत्यापन प्रक्रिया जल्द करें पूरी,पात्र लाभार्थी के खाते में धनराशि पहुंचते ही निर्माण प्रारंभ कराने के निर्देश

बैठक में मॉडल ओडीएफ प्लस, गांवों की हुई समीक्षा,461 गांव हेतु धनराशि है आवंटित,जनपद में 104 मॉडल ओडीएफ प्लस गांव पूर्ण,शेष 15 जनवरी तक पूर्ण करने की दी टाइम लाइन

गांवों में जल भराव मिला तो सेक्रेटरी और ग्रामप्रधान की व्यक्तिगत जिम्मेदारी,कच्ची नाली निकाल जलभराव का निस्तारण कराएं

ओडीएफ प्लस गांव में प्रभावी जल प्रबंधन हेतु बनाएं कार्य योजना, गंदे पानी और सूखे -गीले कूड़े से छुटकारा दिलाने को मॉडल के रूप में एक - एक गांव लेकर विकसित करने हेतु एडीओ(पंचायत) को प्रेजेंटेशन देने के निर्देश

आगरा। शनिवार को  जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में पंचायत राज विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
बैठक में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज 2 , व्यक्तिगत शौचालय तथा 05 वें 15वें वित्त आयोग से आवंटित धनराशि की समीक्षा की गई।
 बैठक में स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण) फेज 2 की समीक्षा में बताया गया कि 33658 व्यक्तिगत शौचालय के सापेक्ष 25332 की प्रथम किश्त अवमुक्त की जा चुकी है, जिसमें 18997 का निर्माण पूर्ण कर जियो टैग किया गया है, जिलाधिकारी ने शेष शौचालय निर्माण की धीमी प्रगति तथा सत्यापन प्रक्रिया पूर्ण न होने पर नाराजगी व्यक्त की तथा समयबद्ध कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए तथा आगामी समीक्षा बैठक हेतु 05 दिसंबर की तिथि नियत की तथा कार्य में तेजी लाने को निर्देशित किया। धनराशि लाभार्थी के खाते में पहुंचते ही अति शीघ्र शौचालय निर्माण कराने को निर्देशित किया।
बैठक में ओडीएफ प्लस गांव में प्रभावी जल प्रबंधन हेतु कार्य योजना बनाकर, गंदे पानी और सूखे -गीले कूड़े से छुटकारा दिलाने को मॉडल के रूप में एक- एक गांव लेकर विकसित करने हेतु एडीओ(पंचायत) को आगामी बैठक में प्रेजेंटेशन देने के निर्देश दिए गए। सभी घरों में तरल अपशिष्ट के अंतर्गत शॉकपिट बनाकर प्रभावी प्रबंधन करने को निर्देशित किया। बैठक में जिलाधिकारी ने नालियों के ओवरफ्लो होने,गांवों में भारी जल भराव की प्राप्त शिकायतों का संज्ञान लिया तथा सेक्रेटरी और ग्रामप्रधान की व्यक्तिगत जिम्मेदारी तय करते हुए कच्ची नाली निकाल कर जलभराव का प्रभावी निस्तारण कराने हेतु सभी एडीओ पंचायत को कड़े निर्देश दिए।
बैठक में 5 वें व 15 वें वित्त आयोग में प्राप्त लक्ष्य के सापेक्ष लंबित भुगतान की समीक्षा की तथा नियमानुसार 05 दिसंबर तक शतप्रतिशत भुगतान करने के निर्देश दिए।
बैठक में शासन के दिए निर्देशों के क्रम में जनपद की पांच हजार की आबादी से अधिक ग्राम पंचायतों को मॉडल ओडीएफ प्लस, लिक्विड तथा सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट स्थापित करने तथा बेहतर साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने की समीक्षा में बताया गया कि 104 गांवों को मॉडल ओडीएफ प्लस किया गया है जिलाधिकारी ने शेष को भी 15 जनवरी तक प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करने के निर्देश दिए तथा एक सप्ताह बाद पुनः समीक्षा करने को निर्देशित किया। बैठक में जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधानों का डोंगल  सेक्रेटरी के पास मिलने की प्राप्त शिकायतों का भी संज्ञान लिया तथा इसे अनियमितता माना तथा जांच में किसी भी सेक्रेटरी के पास डोंगल मिलने पर उसके विरुद्ध कठोर धाराओं में एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ए. मनिकंडन,जिला पंचायत राज अधिकारी मनीष कुमार,एडीओ पंचायत सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

25-11-2023-


दिसंबर तक जनपद में 21 हजार शौचालय निर्माण का लक्ष्य पूर्ण करने हेतु सत्यापन प्रक्रिया जल्द करें पूरी,पात्र लाभार्थी के खाते में धनराशि पहुंचते ही निर्माण प्रारंभ...

Read Full Article
महिला हिंसा उन्मूलन दिवस पर हुआ गोष्ठी का आयोजन,बालिकाओं पर हिंसा की घटनाओं को रोकना हम सबकी जिम्मेदारी : जितेंद्र फौजदार

महिला हिंसा उन्मूलन दिवस पर हुआ गोष्ठी का आयोजन,बालिकाओं पर हिंसा की घटनाओं को रोकना हम सबकी जिम्मेदारी : जितेंद्र फौजदार108

👤25-11-2023-

आगरा। शनिवार को फतेहपुर सीकरी ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम दुलारा स्थित विमला देवी कन्या इंटर कॉलेज में अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस के मौके पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें महिला व बालिकाओं पर बढ़ रही हिंसा की घटनाओं पर अभिभावक व बालिकाओं के साथ चर्चा की गई। 
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बतौर पहुंचे भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष जितेंद्र फौजदार ने कहा कि महिला व बालिकाओं पर दिनों दिन बढ़ रही हिंसा की घटना समाज के लिए चिंता का विषय है। बालिकाओं पर हिंसा की घटनाओं को रोकना कानून से भी ज्यादा हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। महिला व बालिकाओं की सुरक्षा के प्रति हमें सजग होना होगा तभी हिंसा की घटनाएं समाज में रुकेंगी। गोष्टी के दौरान अभिभावक होला पहलवान,रामनिवास फौजदार,छोटू पंडित आदि ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए। इस दौरान प्रमुख रूप से कॉलेज प्रिंसिपल बृजेश कुमार,अभिषेक फौजदार, तारेश शर्मा, कृष्ण चंद्र रावत ,ज्ञानेंद्र शर्मा, यश फौजदार समेत कई मौजूद रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

25-11-2023-


आगरा। शनिवार को फतेहपुर सीकरी ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम दुलारा स्थित विमला देवी कन्या इंटर कॉलेज में अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस के मौके पर...

Read Full Article
सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आज , तैयारियां पूरी

सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आज , तैयारियां पूरी 814

👤25-11-2023-

आगरा। फतेहपुर सीकरी में छात्र-छात्राओं के हित में काम करने वाली संस्था एस के एस आर्गेनाइजेशन के बैनर तले हर वर्ष की बात इस वर्ष की सामान्य ज्ञान, चित्रकला, मेहंदी , कैरम लूडो आदि की परीक्षाएं रविवार  26 नवंबर प्रात 9.30 से शुरू होगी। इसको लेकर संस्था के पदाधिकारीयों की एक आवश्यक बैठक हुई और बताया गया की तैयारी पूरी कर ली गई है। संस्था के डायरेक्टर नवीन वर्मा ने बताया कि 26 नवंबर प्रातः सामान्य ज्ञान की प्रतियोगिता 9:30 बजे से शुरू होगी, मेहंदी प्रतियोगिता 2:30 बजे, कैरम आगामी 27 नवंबर 9:30 बजे व लूडो 12:30 बजे से बजाज राष्ट्रीय इंटर कॉलेज फतेहपुर सीकरी पर होगी। बैठक के दौरान प्रमुख रूप से संस्था के प्रबंधक सुशील वर्मा,आर एस गर्ग ,आकाश गोयल ,आशु गोयल,सचिन खंडेलवाल, दीपेंद्र, नवनीत गर्ग हरेंद्र राजपूत आदि मौजूद रहे।

🕔 विष्णु सिकरवार

25-11-2023-


आगरा। फतेहपुर सीकरी में छात्र-छात्राओं के हित में काम करने वाली संस्था एस के एस आर्गेनाइजेशन के बैनर तले हर वर्ष की बात इस वर्ष की सामान्य ज्ञान, चित्रकला, मेहंदी...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article