Back to homepage

Latest News

खाटू श्याम प्रभु के जागरण में झूमे भक्त

खाटू श्याम प्रभु के जागरण में झूमे भक्त 166

👤24-11-2023-

आगरा। फतेहपुर सीकरी नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला गौरीपाड़ा के जय श्री राम मंदिर पर श्री खाटू श्याम प्रभु के जन्मउत्सव के मौके पर जागरण का आयोजन किया गया। जिसमें भजन गायको द्वारा गाए गए श्याम भजनों पर भक्त झूमते रहे। श्री खाटू श्याम प्रभु जागरण में मुख्य अतिथि बतौर पधारे रुद्र महायज्ञ के आयोजक संत शोभानंद भारती ने देर शाम 9 .30 बजे करीब श्याम बाबा की आरती के साथ जागरण की शुरुआत कराई। आगरा और भरतपुर से पधारे श्री खाटू श्याम प्रभु के जागरण कलाकारों ने संगीतमय भजन श्यामा प्रीत में तुमसे लगा बैठा हूं ,श्याम बाबा सब पर कृपा बनाए रखना समेत अन्य भजनों की प्रस्तुति दे बाबा श्याम के भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। बाबा श्याम के जागरण के पश्चात मंदिर  पर प्रसाद का वितरण किया गया।  इस दौरान खाटू श्याम जागरण के आयोजकपूर्व चेयरमैन शिवराम भोला,  मनोज बघेल ,छोटू धनगर, डॉक्टर केदार गर्ग, अजीत शर्मा , डॉ मुकेश अग्रवाल , अजीत अग्रवाल, विष्णु सौंख समेत बड़ी संख्या में भक्त मौजूद रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

24-11-2023-


आगरा। फतेहपुर सीकरी नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला गौरीपाड़ा के जय श्री राम मंदिर पर श्री खाटू श्याम प्रभु के जन्मउत्सव के मौके पर जागरण का आयोजन किया...

Read Full Article
भागवत समापन पर हुआ प्रसाद वितरण , उमड़े भक्त

भागवत समापन पर हुआ प्रसाद वितरण , उमड़े भक्त 956

👤24-11-2023-

आगरा। फतेहपुर सीकरी ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम भोपुर में विगत 17 नवंबर से चल रही श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आज समापन हुआ। जहां भजन संकीर्तन के बाद प्रसाद का वितरण किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग प्रसाद वितरण के दौरान पहुंचे। श्रीमद् भागवत कथा में भागवत आचार्य पंडित विष्णु कांत शास्त्री व परीक्षित बने पीसी शर्मा ने भागवत कथा का विधि विधान से समापन हुआ यज्ञ के उपरांत प्रसाद का वितरण कराया। भागवत कथा समापन के मौके पर महिलाओं द्वारा भजन संकीर्तन का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रमुख रूप से प्रधान श्याम प्रकाश , पूर्व प्रधान अमरी सिंह , रूपेंद्र शर्मा ,सोनू शर्मा, राहुल शर्मा , रमाकांत शर्मा ,जितेंद्र शर्मा ,अनिल शर्मा ,राम प्रकाश शर्मा , एल सी शर्मा समेत बड़ी संख्या में भक्त मौजूद रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

24-11-2023-


आगरा। फतेहपुर सीकरी ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम भोपुर में विगत 17 नवंबर से चल रही श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आज समापन हुआ। जहां भजन संकीर्तन के बाद...

Read Full Article
सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत  431 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया

सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत 431 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया490

👤24-11-2023-

उन्नाव। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत  431 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया जिसमें विधानसभा सदर में 49, विधानसभा भगवंत नगर में 40, विधानसभा पुरवा में 74, विधानसभा मोहान में 89, विधान सभा सफीपुर में 52 एवं विधानसभा बांगरमऊ में 127 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। विधानसभा सदर क्षेत्र में  विधायक नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती स्वेता मिश्रा ब्लॉक उपजिलाधिकारी सदर, जिला समाज कल्याण अधिकारी , खण्ड विकास अधिकारी सिकंदरपुर सिरोसी विधानसभा पुरवा में ब्लॉक प्रमुख हिलौली, बिछिया पुरवा एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति, उपजिलाधिकारी पुरवा, उपकृषि निदेशक,खण्ड विकास अधिकारी पुरवा हिलौली, असोहा बांगरमऊ में विधायक श्रीकांत कटियार, ब्लॉक प्रमुख गंजमुरादाबाद,बांगरमऊ, उपजिलाधिकारी बांगरमऊ, जिला पंचायत राज अधिकारी,सफीपुर मे विधायक बंबालाल दिवाकर उपजिलाधिकारी सफीपुर, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी सफीपुर, फतेहपुर चौरासी मोहान में विधायक ब्रजेश रावत उपजिलाधिकारी हसनगंज,जिला विकास अधिकारी,खण्ड विकास अधिकारी हसनगंज,मियागंज एवं अन्य अधिकारी गण एवं भगवंत नगर में जिला पंचायत अध्यक्षा  उपजिलाधिकारी बीघापुर, उपायुक्त श्रम रोजगार मनरेगा, खण्ड विकास अधिकारी बीघापुर, सुमेरपुर एवं अन्य अधिकारी गणों द्वारा  नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद प्रदान किया गया।

🕔लखनऊ का अभिमान

24-11-2023-


उन्नाव। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत  431 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया जिसमें विधानसभा सदर में 49, विधानसभा भगवंत नगर में 40, विधानसभा पुरवा में 74,...

Read Full Article
पंचकोसी परिक्रमा मे लाखो श्रद्धालुओं ने किया परिक्रमा

पंचकोसी परिक्रमा मे लाखो श्रद्धालुओं ने किया परिक्रमा901

👤23-11-2023-

सोहावल अयोध्या। अयोध्या मे पंचकोसी परिक्रमा को लेकर श्रद्धा शबाब पर, कल देर रात 9:25 पर शुरू हुई है रामनगरी की पंच कोसी परिक्रमा, पूरी रात श्रद्धालुओं में दिखा उत्साह, जय श्री राम के उद्घोष के साथ श्रद्धालु कर रहे हैं परिक्रमा, आज देर शाम 7:21 पर समाप्त होगी परिक्रमा , 14 कोस की परिक्रमा में 25 लाख से ज्यादा श्रद्धालु हुए थे शामिल, पंच कोसी की परिक्रमा में 30 लाख से ज्यादा लोगों के शामिल होने का है अनुमान,बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की की गई है तैनाती, परिक्रमा मार्ग पर की गई व्यवस्थाओं से अभिभूत हैं श्रद्धालु,कर रहे हैं उत्तर प्रदेश सरकार का धन्यवाद,प्रशासनिक तैयारी का गुणगान कर रहे हैं श्रद्धालु, पंच कोस की परिक्रमा में राम मंदिर निर्माण का दिखा उत्साह, बड़ी संख्या में युवा कर रहे हैं परिक्रमा। पंचकोशी परिक्रमा मार्ग पर रघुवंश अभिराम सेवा शिविर परम पूज्य महंत धर्मदास जी महाराज हनुमानगढ़ी व स्वामी दिलीप दास जी महाराज अध्यक्ष रघुवंश संकल्प सेवा ट्रस्ट के नेतृत्व में चाय जलपान व विश्राम स्थल का आयोजन किया गया। और आए हुए पंचकोसी परिक्रमा में श्रद्धालुओं की सेवा की गई। दिलीप दास त्यागी ने पंचकोसी परिक्रमा में आए हुए सभी श्रद्धालुओं राम भक्तों को बधाई दी और कहा कि सनातन धर्म में आज से मांगलिक कार्यक्रम का शुभारंभ हो जाएगा क्योंकि सायकाल में 4 माह देवता विश्राम में होते हैं और आज ही के दिन जागते हैं इसको देव उठनी भी बोलते हैं तो आज से सनातन धर्म में सारे मांगलिक कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे और मैं सभी को बधाई देता हूं इस पंचकोसी परिक्रमा की इस पंचकोसी परिक्रमा में काफी उत्साह देखने को मिला है श्रद्धालुओं की संख्या काफी बड़ी है. वही रानोपाली परिक्रमा मार्ग स्थित प्रकाश पैलेस एंड मैरिज लॉन की तरफ से भी हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी परिक्रमा करने आए श्रद्धालुओं की सेवा के लिए चाय बिस्किट वितरण का स्टॉल लगाया क्या वही प्रकाश लाल के प्रबंधक छेदीलाल मौर्य ने बताया कि विकास कई बरसों से हम लोग श्रद्धालुओं के सेवा के लिए चाय पानी विश्राम वाले स्टॉल केंद्र लगते हैं उसी क्रम में इस वर्ष भी पंचकोसी परिक्रमा करने आए हुए सभी श्रद्धालुओं की सेवा के लिए चाय बिस्कुट विश्राम स्थल केंद्र का आयोजन किया गया मैं आए हुए सभी राम भक्तों का स्वागत अभिनंदन वंदन करता हूं और पंचकोसी परिक्रमा की सभी श्रद्धालुओं को बधाई देता हूं।

🕔tanveer ahmad

23-11-2023-


सोहावल अयोध्या। अयोध्या मे पंचकोसी परिक्रमा को लेकर श्रद्धा शबाब पर, कल देर रात 9:25 पर शुरू हुई है रामनगरी की पंच कोसी परिक्रमा, पूरी रात श्रद्धालुओं में दिखा उत्साह,...

Read Full Article
श्रीमद भागवत कथा से पाप का होता है विनास आचार्य श्याम सारथी जी महराज

श्रीमद भागवत कथा से पाप का होता है विनास आचार्य श्याम सारथी जी महराज79

👤23-11-2023-

सोहावल अयोध्या। सोहावल ब्लाक के किला ग्राम में श्रीमद् भागवत कथा के षष्टम दिवस मेंआचार्य श्याम सारथी जी महाराज ने भगवान के दिव्य विवाह की कथा सुनाई उन्होंने बताया कि भगवान ने शिशुपाल, जरासंध दंत्रवक्र आदि राजाओं के मध्य से माता रुक्मिणी को जीतकर के द्वारिका लेकर के आए माता रुक्मणी के साथ में द्वारिका आकर के बड़े धूमधाम से विवाह किया भगवान श्री कृष्ण के विवाह से ही तमाम कथाओं का जन्म होता है और रुक्मणी जी से प्रद्युम्न का जब जन्म हुआ तो समरा सुर जैसे राक्षस का भगवान ने संघार किया सोलह हजार एक सौ कन्याओं को भौमा सुर नाम का राक्षस अपने कारागार में बंदी बनाकर रखा था भगवान श्रीकृष्ण भौमासुर का संघार करके सोल्ह हजार एक सौ विवाह किये और 8 पटरानियो से विवाह किये तो कुल मिलाकर सोल्ह हजार एक सौ आठ विवाह कियेकथा में महाराज जी ने इस मनुष्य शरीर को अयोध्या बताया उन्होंने कहा कि अथर्ववेद में इस मनुष्य के शरीर को भी अयोध्या कहा गया है जिसमें 8 चक्र और 9 दरवाजे हैं इसी शरीर में हृदय में भगवान राम का दर्शन प्रत्येक जीव को हो जाए अगर वह इस मनुष्य शरीर को भी अयोध्या मानने लगे उन्होंने पुरुषार्थ की चर्चा करते हुए बताया कि मनुष्य धर्म अर्थ काम अंतिम में मोक्ष को प्राप्त करता है कथा में  आचार्य  हरिओम शास्त्री सुशील शास्त्री जी आदि रहे

🕔tanveer ahmad

23-11-2023-


सोहावल अयोध्या। सोहावल ब्लाक के किला ग्राम में श्रीमद् भागवत कथा के षष्टम दिवस मेंआचार्य श्याम सारथी जी महाराज ने भगवान के दिव्य विवाह की कथा सुनाई उन्होंने...

Read Full Article
पुलिस झण्डा दिवस के अवसर पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा झण्डा रोहण

पुलिस झण्डा दिवस के अवसर पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा झण्डा रोहण604

👤23-11-2023-

बाराबंकी। पुलिस झण्डा दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन्स में ध्वजारोहण किया गया तथा उपस्थित समस्त पुलिस कर्मियों को पुलिस झण्डा दिवस का प्रतीक चिन्ह लगा कर झण्डा दिवस मनाया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री सिंह द्वारा पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के संदेश को पढ़कर सुनाया गया एवं पुलिस कर्मियों को शौर्य, कर्त्तव्य परायणता तथा उत्कृष्ट कर्त्तव्यनिष्ठा बनाए रखने हेतु प्रेरित किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक उत्तरी आशुतोष मिश्र, क्षेत्राधिकारी नगर श्रीमती बीनू सिंह व प्रतिसार निरीक्षक सुभाष चन्द्र मिश्र व अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे। इसी क्रम में समस्त क्षेत्राधिकारीगणों द्वारा अपने कार्यालयों में तथा समस्त प्रभारी निरीक्षक व थानाध्यक्ष एवं चौकी प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना व चौकी में पुलिस झण्डा दिवस मनाया गया।

🕔फहीम सिद्दीकी

23-11-2023-


बाराबंकी। पुलिस झण्डा दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन्स में ध्वजारोहण किया गया तथा उपस्थित समस्त पुलिस कर्मियों...

Read Full Article
मानवता सबसे बड़ा धर्म है और मानव सेवा सबसे बड़ी सेवा :डॉ ऊषा चौधरी

मानवता सबसे बड़ा धर्म है और मानव सेवा सबसे बड़ी सेवा :डॉ ऊषा चौधरी22

👤23-11-2023-

बाराबंकी। ठंड में जरूरतमंद लोगों को राहत पहुंचाने के लिए आँखे फाउंडेशन द्वारा स्थापित कपड़ा बैंक द्वारा पुराने गर्म कपड़ों का संग्रह अभियान तेजी पकड़ रहा है। गुरुवार को कपड़ा बैंक संचालक संचालक प्रदीप सारंग ने मुन्शी रघुनंदन प्रसाद सरदार पटेल महिला महाविद्यालय बाराबंकी की राष्ट्रीय सेवा योजना के एक दिवसीय शिविर में पहुंचकर एकत्रित किये गए पुराने गर्म कपड़े प्राप्त किये। प्रदीप सारंग ने नगर वासियों से कपड़ा बैंक के लिए पुराने कपड़े दान करने की अपील करते हुए कहा कि किसी जरूरत मंद के लिए आप ठंड से राहत पहुंचा सकते हैं।
इस मौके पर महविद्यालय की प्राचार्य डॉ ऊषा चौधरी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि मानवता सबसे बड़ा धर्म है और मानव सेवा सबसे बड़ी सेवा। 
इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ सरिता सिंह व फरहा शीबा खान के साथ गौरी श्री विश्वकर्मा, दीप्ति श्रीवास्तव, अंशिका, निदा बानो, ताशु, अर्चिता राव, तेजस्वी इत्यादि स्वयं सेविकाएं उपस्थित रहीं।

🕔फहीम सिद्दीकी

23-11-2023-


बाराबंकी। ठंड में जरूरतमंद लोगों को राहत पहुंचाने के लिए आँखे फाउंडेशन द्वारा स्थापित कपड़ा बैंक द्वारा पुराने गर्म कपड़ों का संग्रह अभियान तेजी पकड़ रहा है। गुरुवार...

Read Full Article
यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव की जयंती, सपाइयो ने मनाया जन्मदिन

यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव की जयंती, सपाइयो ने मनाया जन्मदिन999

👤23-11-2023-

अमेठी उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रहे नेताजी स्व. मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन समाजवादी पार्टी कार्यालय गौरीगंज में मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राम उदित यादव ने तथा सफल संचालन जिला महासचिव अरशद वारसी द्वारा किया गया। साथ ही नेता जी के द्वारा किसानों, मजदूरों व उनके द्वारा किये गए संघर्षों को समाजवादियों ने याद किया। जिलाध्यक्ष राम उदित यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नेताजी द्वारा किये गए कार्यो को याद किया। साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बताया कि अगर हमारे द्वारा संघर्ष सही दिशा में किया गया तो निश्चित रूप से हम 2024 में सरकार में होंगे। वरिष्ठ सपा नेता चौधरी सुखराम यादव ने नेता जी को याद करते हुए बताया कि नेता जी का ही संघर्ष रहा कि आज हम लोग राजनीति कर पा रहे हैं। नेता जी गरीबों ,किसानों, मजदूरों के साथ युवाओं की धड़कन में बसते थे। नेता जी प्रदेश ही नहीं बल्कि देश की राजनीति में भी पिछड़ो, दलितों के सम्मान की रक्षा की। जब नेता जी रक्षा मंत्री थे तो उन्होंने शहीद सैनिकों का पार्थिव शरीर घर भिजवाने का काम किया। आज नेता जी हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनके किये गए संघर्ष और कार्यो के लिए हम आजीवन आभारी रहेंगें। आगामी लोकसभा चुनाव पर बात करते हुए श्री चौधरी ने बताया कि बेरोजगारी, महगाई से जनता परेशान हो चुकी है। जनता चुनाव के इंतजार में बैठी है हमें समाजवादी विचारधारा को आगे बढ़ाते हुए लोगो से जुड़ना होगा जिससे कि चुनाव की राह और आसान हो जाये। श्री चौधरी ने इस मौके पर जिलाध्यक्ष राम उदित यादव व डॉ अरशद को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। इस  मौके पर गिरीश यादव, अवधेश बहादुर यादव, दीपू तिवारी, गुंजन सिंह, महेंद्र यादव ,मोहित आदि लोग मौजूद रहे।

🕔असद हुसैन

23-11-2023-


अमेठी उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रहे नेताजी स्व. मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन समाजवादी पार्टी कार्यालय गौरीगंज में मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष...

Read Full Article
सीसी टीवी फुटेज के आधार पर साइकिल चोर गिरफ्तार

सीसी टीवी फुटेज के आधार पर साइकिल चोर गिरफ्तार528

👤23-11-2023-

भेलसर/अयोध्या। पटरंगा पुलिस ने दो दिन पूर्व हुई साइकिल चोरी की घटना का सी सी टी वी की मदद से खुलासा करके चोर को साइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया।थाना प्रभारी पटरंगा ओम प्रकाश ने बताया कि गत 19 नवम्बर को अशरफपुर गंगरेला के अबसार पुत्र मुख्तार ने रानीमऊ स्थित गुरुकुल कोचिंग क्लासेज के सामने साइकिल खड़ी करके कोचिंग पढ़ने लगे। कोचिंग पढ़ने के बाद जब वह वापस आये तो साइकिल गायब थी।उन्होंने पटरंगा थाना पहुंच कर साइकिल चोरी की सूचना दी।पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी।पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सी सी टी वी फुटेज को खंगाला तो चोर की पहचान हो गयी।मंगलवार को मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि साइकिल चोर राजकीय हाईस्कूल कोदनिया के पास साइकिल के साथ खड़ा है।थाना प्रभारी ने तत्काल उप निरीक्षक सुधाकर सिंह सिपाही आशीष को मौके पर भेजा।पुलिस ने चोर को साइकिल के साथ गिरफ्तार कर थाने ले आये। पकड़े गये चोर की पहचान ग्राम बकौली मजरे रानीमऊ के राजू पुत्र सुखलाल रावत के रुप मे हुई।थाना प्रभारी ओम प्रकाश ने बताया कि राजू को धारा 379 के तहत जेल भेज दिया गया है।

🕔फहीम अहमद

23-11-2023-


भेलसर/अयोध्या। पटरंगा पुलिस ने दो दिन पूर्व हुई साइकिल चोरी की घटना का सी सी टी वी की मदद से खुलासा करके चोर को साइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया।थाना प्रभारी पटरंगा...

Read Full Article
छात्र उपस्थिति बनी शिक्षकों का सिर दर्द

छात्र उपस्थिति बनी शिक्षकों का सिर दर्द875

👤23-11-2023-

आगरा। यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन यूटा आगरा के जिलाध्यक्ष केशव दीक्षित एवम जिला महामंत्री राजीव वर्मा ने बताया कि शिक्षकों का कहना है कि छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए शिक्षक लगातार प्रयास कर रहे हैं। लेकिन अभिभावक बच्चों को स्कूल न भेजकर घरेलू काम कराते हैं। जिससे छात्रों की उपस्थिति नहीं बढ़ रही है। सरकार की ओर से यूनिफार्म के लिए अभिभावकों के खाते में 1200 रुपये धनराशि भेजी जाती है, लेकिन अभिभावक यूनिफार्म नहीं बनवाते हैं। इसका जिम्मेदार शिक्षकों को ठहराते हुए वेतन रोकने आदि की धमकी देकर शिक्षकों का लगातार उत्पीड़न हो रहा है। शिक्षण कार्य के अतिरिक्त डीबीटी, यू डाइस कोड, रीड अलांग, प्रेरणा एप, बीएलओ का काम, निपुण, सरल, दीक्षा, समर्थ एप ,जीपीएस फोटो, फल वितरण, दूध वितरण आदि फोटो अपलोड करने, संकुल पर डीसीएफ भरना, परिवार सर्वेक्षण, बाल गणना, शारदा, मानव संपदा सहित तमाम कार्य लिए जा रहे हैं। इन सभी के लिए सरकार न तो मोबाइल देती है और न ही डाटा के लिए धन उपलब्ध कराती है।

🕔विष्णु सिकरवार

23-11-2023-


आगरा। यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन यूटा आगरा के जिलाध्यक्ष केशव दीक्षित एवम जिला महामंत्री राजीव वर्मा ने बताया कि शिक्षकों का कहना है कि छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article