Back to homepage

Latest News

मानवता सबसे बड़ा धर्म है और मानव सेवा सबसे बड़ी सेवा :डॉ ऊषा चौधरी

मानवता सबसे बड़ा धर्म है और मानव सेवा सबसे बड़ी सेवा :डॉ ऊषा चौधरी24

👤23-11-2023-

बाराबंकी। ठंड में जरूरतमंद लोगों को राहत पहुंचाने के लिए आँखे फाउंडेशन द्वारा स्थापित कपड़ा बैंक द्वारा पुराने गर्म कपड़ों का संग्रह अभियान तेजी पकड़ रहा है। गुरुवार को कपड़ा बैंक संचालक संचालक प्रदीप सारंग ने मुन्शी रघुनंदन प्रसाद सरदार पटेल महिला महाविद्यालय बाराबंकी की राष्ट्रीय सेवा योजना के एक दिवसीय शिविर में पहुंचकर एकत्रित किये गए पुराने गर्म कपड़े प्राप्त किये। प्रदीप सारंग ने नगर वासियों से कपड़ा बैंक के लिए पुराने कपड़े दान करने की अपील करते हुए कहा कि किसी जरूरत मंद के लिए आप ठंड से राहत पहुंचा सकते हैं।
इस मौके पर महविद्यालय की प्राचार्य डॉ ऊषा चौधरी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि मानवता सबसे बड़ा धर्म है और मानव सेवा सबसे बड़ी सेवा। 
इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ सरिता सिंह व फरहा शीबा खान के साथ गौरी श्री विश्वकर्मा, दीप्ति श्रीवास्तव, अंशिका, निदा बानो, ताशु, अर्चिता राव, तेजस्वी इत्यादि स्वयं सेविकाएं उपस्थित रहीं।

🕔फहीम सिद्दीकी

23-11-2023-


बाराबंकी। ठंड में जरूरतमंद लोगों को राहत पहुंचाने के लिए आँखे फाउंडेशन द्वारा स्थापित कपड़ा बैंक द्वारा पुराने गर्म कपड़ों का संग्रह अभियान तेजी पकड़ रहा है। गुरुवार...

Read Full Article
यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव की जयंती, सपाइयो ने मनाया जन्मदिन

यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव की जयंती, सपाइयो ने मनाया जन्मदिन770

👤23-11-2023-

अमेठी उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रहे नेताजी स्व. मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन समाजवादी पार्टी कार्यालय गौरीगंज में मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राम उदित यादव ने तथा सफल संचालन जिला महासचिव अरशद वारसी द्वारा किया गया। साथ ही नेता जी के द्वारा किसानों, मजदूरों व उनके द्वारा किये गए संघर्षों को समाजवादियों ने याद किया। जिलाध्यक्ष राम उदित यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नेताजी द्वारा किये गए कार्यो को याद किया। साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बताया कि अगर हमारे द्वारा संघर्ष सही दिशा में किया गया तो निश्चित रूप से हम 2024 में सरकार में होंगे। वरिष्ठ सपा नेता चौधरी सुखराम यादव ने नेता जी को याद करते हुए बताया कि नेता जी का ही संघर्ष रहा कि आज हम लोग राजनीति कर पा रहे हैं। नेता जी गरीबों ,किसानों, मजदूरों के साथ युवाओं की धड़कन में बसते थे। नेता जी प्रदेश ही नहीं बल्कि देश की राजनीति में भी पिछड़ो, दलितों के सम्मान की रक्षा की। जब नेता जी रक्षा मंत्री थे तो उन्होंने शहीद सैनिकों का पार्थिव शरीर घर भिजवाने का काम किया। आज नेता जी हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनके किये गए संघर्ष और कार्यो के लिए हम आजीवन आभारी रहेंगें। आगामी लोकसभा चुनाव पर बात करते हुए श्री चौधरी ने बताया कि बेरोजगारी, महगाई से जनता परेशान हो चुकी है। जनता चुनाव के इंतजार में बैठी है हमें समाजवादी विचारधारा को आगे बढ़ाते हुए लोगो से जुड़ना होगा जिससे कि चुनाव की राह और आसान हो जाये। श्री चौधरी ने इस मौके पर जिलाध्यक्ष राम उदित यादव व डॉ अरशद को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। इस  मौके पर गिरीश यादव, अवधेश बहादुर यादव, दीपू तिवारी, गुंजन सिंह, महेंद्र यादव ,मोहित आदि लोग मौजूद रहे।

🕔असद हुसैन

23-11-2023-


अमेठी उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रहे नेताजी स्व. मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन समाजवादी पार्टी कार्यालय गौरीगंज में मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष...

Read Full Article
सीसी टीवी फुटेज के आधार पर साइकिल चोर गिरफ्तार

सीसी टीवी फुटेज के आधार पर साइकिल चोर गिरफ्तार17

👤23-11-2023-

भेलसर/अयोध्या। पटरंगा पुलिस ने दो दिन पूर्व हुई साइकिल चोरी की घटना का सी सी टी वी की मदद से खुलासा करके चोर को साइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया।थाना प्रभारी पटरंगा ओम प्रकाश ने बताया कि गत 19 नवम्बर को अशरफपुर गंगरेला के अबसार पुत्र मुख्तार ने रानीमऊ स्थित गुरुकुल कोचिंग क्लासेज के सामने साइकिल खड़ी करके कोचिंग पढ़ने लगे। कोचिंग पढ़ने के बाद जब वह वापस आये तो साइकिल गायब थी।उन्होंने पटरंगा थाना पहुंच कर साइकिल चोरी की सूचना दी।पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी।पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सी सी टी वी फुटेज को खंगाला तो चोर की पहचान हो गयी।मंगलवार को मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि साइकिल चोर राजकीय हाईस्कूल कोदनिया के पास साइकिल के साथ खड़ा है।थाना प्रभारी ने तत्काल उप निरीक्षक सुधाकर सिंह सिपाही आशीष को मौके पर भेजा।पुलिस ने चोर को साइकिल के साथ गिरफ्तार कर थाने ले आये। पकड़े गये चोर की पहचान ग्राम बकौली मजरे रानीमऊ के राजू पुत्र सुखलाल रावत के रुप मे हुई।थाना प्रभारी ओम प्रकाश ने बताया कि राजू को धारा 379 के तहत जेल भेज दिया गया है।

🕔फहीम अहमद

23-11-2023-


भेलसर/अयोध्या। पटरंगा पुलिस ने दो दिन पूर्व हुई साइकिल चोरी की घटना का सी सी टी वी की मदद से खुलासा करके चोर को साइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया।थाना प्रभारी पटरंगा...

Read Full Article
छात्र उपस्थिति बनी शिक्षकों का सिर दर्द

छात्र उपस्थिति बनी शिक्षकों का सिर दर्द602

👤23-11-2023-

आगरा। यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन यूटा आगरा के जिलाध्यक्ष केशव दीक्षित एवम जिला महामंत्री राजीव वर्मा ने बताया कि शिक्षकों का कहना है कि छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए शिक्षक लगातार प्रयास कर रहे हैं। लेकिन अभिभावक बच्चों को स्कूल न भेजकर घरेलू काम कराते हैं। जिससे छात्रों की उपस्थिति नहीं बढ़ रही है। सरकार की ओर से यूनिफार्म के लिए अभिभावकों के खाते में 1200 रुपये धनराशि भेजी जाती है, लेकिन अभिभावक यूनिफार्म नहीं बनवाते हैं। इसका जिम्मेदार शिक्षकों को ठहराते हुए वेतन रोकने आदि की धमकी देकर शिक्षकों का लगातार उत्पीड़न हो रहा है। शिक्षण कार्य के अतिरिक्त डीबीटी, यू डाइस कोड, रीड अलांग, प्रेरणा एप, बीएलओ का काम, निपुण, सरल, दीक्षा, समर्थ एप ,जीपीएस फोटो, फल वितरण, दूध वितरण आदि फोटो अपलोड करने, संकुल पर डीसीएफ भरना, परिवार सर्वेक्षण, बाल गणना, शारदा, मानव संपदा सहित तमाम कार्य लिए जा रहे हैं। इन सभी के लिए सरकार न तो मोबाइल देती है और न ही डाटा के लिए धन उपलब्ध कराती है।

🕔विष्णु सिकरवार

23-11-2023-


आगरा। यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन यूटा आगरा के जिलाध्यक्ष केशव दीक्षित एवम जिला महामंत्री राजीव वर्मा ने बताया कि शिक्षकों का कहना है कि छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने...

Read Full Article
आगरा के जालमा अस्पताल के शौचालय में अजगर देख उड़े होश, वाइल्डलाइफ एसओएस ने किया रेस्क्यू

आगरा के जालमा अस्पताल के शौचालय में अजगर देख उड़े होश, वाइल्डलाइफ एसओएस ने किया रेस्क्यू613

👤23-11-2023-

आगरा। वाइल्डलाइफ एसओएस रैपिड रिस्पांस यूनिट ने हाल ही में जालमा इंस्टीट्यूट फॉर लेप्रोसी एंड अदर माइकोबैक्टीरियल डिजीज की एक प्रयोगशाला के शौचालय से पांच फुट लंबे अजगर को पकड़ा। एनजीओ की कुशल दो सदस्यीय रेस्क्यू टीम ने तेजी दिखाई, जिससे अजगर को सुरक्षित रूप से रेस्क्यू किया गया। जिसे बाद में वापस जंगल में छोड़ दिया गया।एक असामान्य घटना में, जालमा इंस्टीट्यूट, आगरा के कर्मचारियों ने परीक्षण प्रयोगशाला के शौचालय में पांच  फुट लंबे अजगर को देखा, जिसे देख उनके होश उड़ गए और उन्होंने तुरंत एनजीओ की आपातकालीन हेल्पलाइन (+91 9917109666) पर वाइल्डलाइफ एसओएस को इसकी सूचना दी। वाइल्डलाइफ एसओएस रेस्क्यू टीम, जिसे इस तरह के रेस्क्यू ऑपरेशन को पूरा करने में कुशलता हासिल है, तुरंत स्थान पर पहुंची। अजगर को शौचालय से सुरक्षित निकालने के बाद, उसे कंटेनर में स्थानांतरित किया। प्रारंभिक चिकित्सा जांच के बाद अजगर को उसके प्राकृतिक आवास में वापस छोड़ दिया गया।

🕔 विष्णु सिकरवार

23-11-2023-


आगरा। वाइल्डलाइफ एसओएस रैपिड रिस्पांस यूनिट ने हाल ही में जालमा इंस्टीट्यूट फॉर लेप्रोसी एंड अदर माइकोबैक्टीरियल डिजीज की एक प्रयोगशाला के शौचालय से पांच फुट...

Read Full Article
जल जीवन मिशन की ओर से जल ज्ञान यात्रा का हुआ आयोजन

जल जीवन मिशन की ओर से जल ज्ञान यात्रा का हुआ आयोजन860

👤23-11-2023-

आगरा के स्कूली बच्चों ने समझी पानी की कीमत, जल ज्ञान यात्रा से मिली सीख

छात्रों ने देखी गांव-गांव में शुद्ध पेयजल वाटर सप्लाई की प्रक्रिया

आगरा। यमुना नदी के तट पर बसी ताज नगरी आगरा के गांव-गांव में जल जीवन मिशन की मुहिम से स्वच्छ पेयजल पहुंच रहा है।  कुछ ऐसा ही बदला हुआ नजारा बुधवार को आयोजित जल ज्ञान यात्रा में सरकारी स्कूल के बच्चों ने करीब से देखा। बच्चों ने जाना कि पेयजल की समस्या से जूझने वाले ग्रामीण आज जल जीवन मिशन की हर घर जल योजना से कितना लाभ ले पा रहे हैं। इसके साथ ही छात्रों ने पेयजल परियोजनाओं में बने डब्ल्यूटीपी, पानी टंकी, पम्प हाउस, क्लोरिनेशन रूम को देखा और उसकी उपयोगिता जानी। महिलाओं ने फील्ड टेस्ट किट से पानी की गुणवत्ता जांच कर बच्चों को दिखाई। गांव-गांव में पानी की सप्लाई प्रक्रिया भी छात्रों को पहली बार देखने को मिली।  
नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग की अनूठी पहल जल ज्ञान यात्रा का आयोजन आगरा में किया गया। जल निगम (ग्रामीण) के सहायक अभियंता मोहित कुमार ने हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। स्कूली बच्चों को सबसे पहले जल निगम (ग्रामीण) की लैब का भ्रमण कराया गया और जल जांच  की उपयोगिता बताई गई। प्रशिक्षित महिलाओं ने फील्ड टेस्ट किट से की जाने वाली विभिन्न प्रकार की जांच बच्चों को करके दिखाई। जल शोधन प्लांट सिकन्दरा में स्कूली बच्चों ने जल शोधन के फायदे जाने और हर घर जल योजना से गांव-गांव तक पहुंचाई जा रही वाटर सप्लाई प्रक्रिया को देखा। छात्रों को जल जीवन मिशन की हर घर जल योजना से ग्रामीणों को मिल रहे लाभ की जानकारी जागरूकता कार्यक्रमों की मदद से दी गई। जल संचयन और जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया। बच्चों ने आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लिया, जहां उन्हें पुरस्कृत भी किया गया।

🕔 विष्णु सिकरवार

23-11-2023-


आगरा के स्कूली बच्चों ने समझी पानी की कीमत, जल ज्ञान यात्रा से मिली सीख

छात्रों ने देखी गांव-गांव में शुद्ध पेयजल वाटर सप्लाई की प्रक्रिया

आगरा।...

Read Full Article
G20 देशों के प्रतिनिधिमंडल ने किया स्मारकों का दीदार

G20 देशों के प्रतिनिधिमंडल ने किया स्मारकों का दीदार 397

👤23-11-2023-

आगरा। फतेहपुर सीकरी  विश्वदाय स्मारकों को निहार ने बुधवार को जी 20 देश का एक प्रतिनिधि मंडल पहुंचा। जहां बादशाही दरवाजे पर उप जिलाधिकारी ,नायब तहसीलदार व थाना प्रभारी ने डेलीकेशन प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया।  बुधवार दोपहर जी 20 देश का एक प्रतिनिधिमंडल सीकरी पहुंचा जिसमें जी-20 देश के महिला पुरुष प्रतिनिधि मौजूद रहे। पुरा स्मारकों की ऐतिहासिक जानकारी वीआईपी गाइड रईस कुरैशी ने दी। सुरक्षा की दृष्टि से विशेष रूप से उपजिलाधिकारी अनुज नेहरा ,नायब तहसीलदार अमित मुद्गल ,थाना प्रभारी धर्मेंद्र दहिया मय पुलिस फोर्स मौजूद रहा।

🕔 विष्णु सिकरवार

23-11-2023-


आगरा। फतेहपुर सीकरी  विश्वदाय स्मारकों को निहार ने बुधवार को जी 20 देश का एक प्रतिनिधि मंडल पहुंचा। जहां बादशाही दरवाजे पर उप जिलाधिकारी ,नायब तहसीलदार व थाना...

Read Full Article
ज़ैदपुर पुलिस द्वारा 4 शातिर तस्कर गिरफ्तार,65 लाख रुपये कीमत की 630 ग्राम मारफीन बरामद

ज़ैदपुर पुलिस द्वारा 4 शातिर तस्कर गिरफ्तार,65 लाख रुपये कीमत की 630 ग्राम मारफीन बरामद704

👤23-11-2023-

जैदपुर बाराबंकी। पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के निर्देश पर जनपद में मादक प्रदार्थों की तस्करी पर प्रभावी नियन्त्रण हेतु तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना जैदपुर पुलिस ने 04 मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 65 लाख रूपये कीमत की कुल 630 ग्राम अवैध मारफीन तथा घटना में प्रयुक्त 02 अदद दोपहिया वाहन बरामद करते हुए जेल रवाना किया है। अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉ0 अखिलेश नारायण सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर सुमित त्रिपाठी के पर्यवेक्षण में आज दिनांक 22.11.2023 को थाना जैदपुर थाना प्रभारी अमित प्रताप सिंह व उनकी टीम द्वारा मैनुअल इन्टेलीजेन्स के आधार पर अभियुक्तगण मो0 हसनैन पुत्र कमरूद्दीन निवासी मरकामऊ थाना बदोसराय जनपद बाराबंकी, हाल पता खुर्रम नगर नियर जुमा मस्जिद थाना विकास नगर जनपद लखनऊ, राशिद पुत्र स्व0 गुलाम रसूल निवासी बस्तौली इन्दिरा नगर बी ब्लाक थाना गाजीपुर जनपद लखनऊ, नूरुल हसन पुत्र अली हसन निवासी बुढ़वल थाना रामनगर जनपद बाराबंकी व यूसुफ पुत्र नन्हा अली निवासी झोपड़पट्टी लवकुश नगर, इन्दिरा नगर थाना गाजीपुर जनपद लखनऊ को चन्दौली नहर पुलिया थाना जैदपुर से गिरफ्तार किया गया।
जामातलाशी में अभियुक्तगण के कब्जे से कुल 630 ग्राम अवैध मारफीन जिनकी अन्तर्राष्ट्रीय कीमत करीब 65 लाख रूपये है, 07 अदद मोबाइल फोन, 02 अदद कलाई घड़ी व 1570/- रूपये नगद व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल नं0 यूपी UP 32 FK 0754 व एक अदद स्कूटी एक्टिवा नं0 UP 32 NH 0116 बरामद किया गया। अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना जैदपुर पर मु0अ0सं0 478/2023 धारा 8/21c/29/60(3) एन.डी.पी.एस. एक्ट पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम द्वारा अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु भी प्रयास किया जा रहा है।
पूछताछ से प्रकाश मे आया कि अभियुक्तगण का एक गैंग है, जो अवैध मारफीन बेचने का काम करता है और मारफीन बेचने से प्राप्त रूपये से अपना शौक पूरा करता है। अभियुक्तगण ने बताया कि बरामद मारफीन टिकरा उस्मा निवासी एक व्यक्ति ने बेचने हेतु दिया था। जिसे लखनऊ बेचने जाते समय पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।

🕔फहीम सिद्दीकी

23-11-2023-


जैदपुर बाराबंकी। पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के निर्देश पर जनपद में मादक प्रदार्थों की तस्करी पर प्रभावी नियन्त्रण हेतु तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे...

Read Full Article
मतदाता पहचान पत्र एवं सूची मे नाम सम्मिलित करने हेतु विशेष शिविर का आयोजन

मतदाता पहचान पत्र एवं सूची मे नाम सम्मिलित करने हेतु विशेष शिविर का आयोजन419

👤23-11-2023-
फतेहपुर बाराबंकी। सांई पीजी कॉलेज फतेहपुर बाराबंकी में तहसील प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में मतदाता पहचान पत्र बनवाने और सूची में नाम सम्मिलित करने हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया गया। तहसील प्रशासन से अभिषेक कुमार नायब तहसीलदार,खंड शिक्षा अधिकारी सुशील कुमार, बी0एल0ओ0 सुरेंद्र कुमार शर्मा,सुपरवाइजर विपिन वर्मा,लेखपाल विकास रावत,राजस्व निरीक्षक ब्रृज किशोर श्रीवास्तव,सहायक अध्यापक ऑपरेटर अमित कुमार ने महाविद्यालय परिवार के  यू0पी0 सिंह, दीपक वर्मा के सहयोग से शिविर का आयोजन किया गया। शिविर मे शिवानी वर्मा ,काजल, मोहम्मद हबीब ,गायत्री कनौजिया, राजभारती ,मोहम्मद असलम , प्राची वर्मा, कोमल देवी सहित कुल पांच पुरुष और नौ महिलाओ के कुल 14 मतदाता पहचान पत्र हेतु आवेदन पत्र प्राप्त हुए । उपरोक्त समस्त प्रशासन के अधिकारियों द्वारा अन्य उपस्थित छात्राओं को मतदाता सूची में नाम सम्मिलित करवाने हेतु जागरूक किया। अगला विशेष शिविर दिनांक 25 नवंबर को आयोजित किया जाएगा।

🕔 फहीम सिद्दीकी

23-11-2023-

फतेहपुर बाराबंकी। सांई पीजी कॉलेज फतेहपुर बाराबंकी में तहसील प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में मतदाता पहचान पत्र बनवाने और सूची में नाम सम्मिलित करने हेतु विशेष...

Read Full Article
श्रीमद्भागवत कथा श्रवण से ज्ञानी को प्राप्त होता है वैराग्य

श्रीमद्भागवत कथा श्रवण से ज्ञानी को प्राप्त होता है वैराग्य101

👤23-11-2023-

सोहावल अयोध्या। सोहावल क्षेत्र के ग्राम किला में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के अवसर पर कथा व्यास श्याम सारथी जी ने श्रीमद्भागवत कथा के महात्म को बताया और कहा भागवत कथा को सुनने से वृद्ध और ज्ञानी भी वैराग्य अवस्था को प्राप्त होते है।भगवान भक्तों के प्रेम से हृदय में विराजमान होते है। कथा व्यास ने कहा कि  श्रीमद्भागवत कथा श्रद्धा एवं विश्वास के साथ श्रवण करनी चाहिए। जो भक्त मन चित्त लगाकर भागवत कथा को श्रवण करता है। वही भगवत कथा श्रवण का योग्य पात्र बनता है और भगवान सचिदानंद के प्रति उसकी निष्ठा बढ़ती है। जिससे भक्त का कल्याण होता है। इस दौरान 
कथा के मुख्य यजमान अशोक तिवारी पत्नी पद्मा तिवारी,आयोजक महेश तिवारी, अखिलेश तिवारी,देवेश तिवारी, सुनील शास्त्री आदि मौजुद रहे।

🕔tanveer ahmad

23-11-2023-


सोहावल अयोध्या। सोहावल क्षेत्र के ग्राम किला में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के अवसर पर कथा व्यास श्याम सारथी जी ने श्रीमद्भागवत कथा के महात्म को बताया और कहा भागवत...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article