Back to homepage

Latest News

बाराबंकी पुलिस अधीक्षक पुलिस पदक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित

बाराबंकी पुलिस अधीक्षक पुलिस पदक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित520

👤21-11-2023-

बाराबंकी। भारत सरकार द्वारा सराहनीय सेवाओ के लिए पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह को पुलिस पदक एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया है। वर्ष 2022 के स्वतंत्रता दिवस पर श्री सिंह की सराहनीय सेवा हेतु पुलिस पदक देने की घोषणा भारत सरकार द्वारा की गई थी। मंगलवार को अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन लखनऊ पीयूष मोर्डिया द्वारा पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह को उक्त पुलिस पदक चिन्ह लगाकर सम्मानित किया गया तथा प्रशस्ति पत्र भी दिया गया। पुलिस अधीक्षक बाराबंकी को यह पदक एवं प्रशस्ति पत्र मिलने पर जनपद के समस्त पुलिस कर्मियों में हर्ष एवं उल्लास है।

🕔फहीम सिद्दीकी

21-11-2023-


बाराबंकी। भारत सरकार द्वारा सराहनीय सेवाओ के लिए पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह को पुलिस पदक एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया है। वर्ष 2022 के स्वतंत्रता...

Read Full Article
किसी भी मॉडल का आकलन उसकी भविष्य में उपयोगिता के आधार पर अच्छे से किया जा सकता है: जिलाधिकारी

किसी भी मॉडल का आकलन उसकी भविष्य में उपयोगिता के आधार पर अच्छे से किया जा सकता है: जिलाधिकारी651

👤21-11-2023-

बाराबंकी। दैनिक समस्याओं के निदान के लिए छात्रों द्वारा वैज्ञानिक सोच के साथ किये गए प्रयास ही एक उत्कृष्ट मॉडल के रूप में प्रदर्शित होते हैं। यह विद्यार्थियों की प्रतिभा विकसित करने का श्रेष्ठ मंच है। किसी भी मॉडल का आकलन उसकी भविष्य में उपयोगिता के आधार पर अच्छे से किया जा सकता है। उक्त बातें जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने मंगलवार को समग्र शिक्षा के अंतर्गत नगर के राजकीय बालिका इण्टर कालेज में आयोजित माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों की जिला स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होते हुए कही।
इसके पूर्व मुख्य अतिथि जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक ओ पी त्रिपाठी, लेखाधिकारी माध्यमिक शिक्षा संतोष कुमार मौर्य, प्रधानाचार्य जी.जी.आई.सी. नन्दिता सिंह, प्रधानाचार्य जी.आई.सी. राधेश्याम, उप प्रधानाचार्य जी.जी.आई.सी. डॉ पूनम सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन व सरस्वती माता के चित्र पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि जिलाधिकारी द्वारा विद्यार्थियों द्वारा बनाये गए 79 विज्ञान मॉडलो का अवलोकन किया गया और विद्यार्थियों से मॉडल के विषय मे जानकारी प्राप्त करते हुए उनका मार्गदर्शन भी किया गया।

🕔फहीम सिद्दीकी

21-11-2023-


बाराबंकी। दैनिक समस्याओं के निदान के लिए छात्रों द्वारा वैज्ञानिक सोच के साथ किये गए प्रयास ही एक उत्कृष्ट मॉडल के रूप में प्रदर्शित होते हैं। यह विद्यार्थियों...

Read Full Article
सीएमओ के निर्देशन में आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए लोगों के बीच पहुंच रहे हैं संस्था प्रबंधक पी के तिवारी

सीएमओ के निर्देशन में आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए लोगों के बीच पहुंच रहे हैं संस्था प्रबंधक पी के तिवारी638

👤21-11-2023-

बाजार शुक्ल अमेठी, मुख्य चिकित्साधिकारी अमेठी डा अंशुमान सिंह के निर्देशन में ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजिस्टर्ड के प्रबंधक समाजसेवी पी के तिवारी भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु क्षेत्र के गांवों मे पहुंच कर लोगों को आयुष्मान कार्ड से होने वाले लाभों से अवगत कराते हुए सभी पात्र लोगों को आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु प्रेरित कर रहे हैं एवं बनवा भी रहे हैं उनका यह अभियान कयी दिनों से अनवरत जारी है उन्होंने कहा कि वह इस अभियान को अपना परम कर्तव्य मानते हुए आगे भी जारी रखेंगे वहीं लोग समाजसेवी पी के तिवारी के इस पुनीत कार्य के लिए उनकी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली की सराहना कर रहे हैं बताते चलें कि चिकित्सा संबंधी सेवाओं में समाजसेवी पी के तिवारी उत्कृष्ट योगदान दे रहे हैं संचारी रोगों से बचाव हेतु उन्होंने कई जनजागरूकता रैली का भी जिला स्वास्थ्य समिति एवं संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजिस्टर्ड के संयुक्त तत्वावधान में आयोजन किया था, वहीं कोरोना काल में उत्कृष्ट योगदान देने हेतु तत्कालीन मुख्य चिकित्साधिकारी अमेठी ने उन्हे कोरोना योद्धा सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित भी किया था।

🕔असद हुसैन

21-11-2023-


बाजार शुक्ल अमेठी, मुख्य चिकित्साधिकारी अमेठी डा अंशुमान सिंह के निर्देशन में ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजिस्टर्ड...

Read Full Article
छात्राएं स्वयं आत्मनिर्भर बनकर अपनी रक्षा कर सकती हैं:सुमित त्रिपाठी

छात्राएं स्वयं आत्मनिर्भर बनकर अपनी रक्षा कर सकती हैं:सुमित त्रिपाठी732

👤21-11-2023-

सफदरगंज बाराबंकी। आत्मनिर्भर बनकर छात्राएं स्वयं अपनी रक्षा कर सकती हैं तथा मुसीबत पड़ने पर वह किसी से भी मुकाबला कर सकती है। उक्त उद्गार क्षेत्राधिकारी सदर सुमित त्रिपाठी ने मंगलवार को मिशन शक्ति एवं आपादा प्रबंधन के तहत राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सफदरगंज मे आयोजित कार्यक्रम मे कही। शिक्षा, स्वास्थ एवं सुरक्षा का विशेष ध्यान रखने की बात कहते हुए उन्होंने छात्राओं को स्वयं अपनी रक्षा करने के कई टिप्स दिए।
सीओ श्री त्रिपाठी ने कार्यक्रम में मौजूद सभी छात्राओं को 112, 1090, 108, 1067 महिला हैल्प लाइन नम्बरों की जानकारी देने के साथ ही स्थानीय थाने का नम्बर देते हुए कहा कि असुरक्षा महसूस करने पर इन नम्बरों को डायल करें। जिससे विपत्ति के दौरान आप लोगों तक मदद पहुंच सके। कालेज की प्रधानाचार्या डा अर्चना पाण्डेय ने छात्राओं को मानसिक हिसा, भौतिक हिसा, स्कूलों में दु‌र्व्यवहार, अपमानजनक भाषा के विरूद्ध शिकायत करने की हिम्मत करना, लिग आधारित हिसा आदि के विषय में विस्तार से जानकारी दी और जागरूक किया। जिससे वह समय रहने पर अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हो सके और ठीक समय पर कदम उठा पाएं।
प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने छात्राओं को बताया कि प्रत्येक थाने पर मिशन शक्ति केंद्र स्थापित किया गया है। जिसमें महिलाओं की समस्याओं का निस्तारण कराया जाता है। उन्होंने आपदा में क्षेत्र भ्रमण, ग्राम आपदा प्रबंधन योजना के निर्माण आदि के बारे में भी जानकारी दी। इस मौक़े पर शक्ति दीदी महिमा पाण्डेय, प्रीति तिवारी, विभा वर्मा, सुनीता यादव , ज्योति, नीलम सहित कालेज की छात्राए मौजूद रही।

🕔फहीम सिद्दीकी

21-11-2023-


सफदरगंज बाराबंकी। आत्मनिर्भर बनकर छात्राएं स्वयं अपनी रक्षा कर सकती हैं तथा मुसीबत पड़ने पर वह किसी से भी मुकाबला कर सकती है। उक्त उद्गार क्षेत्राधिकारी सदर...

Read Full Article
बिहार के घोड़े ने जीती रौनाही में आयोजित घुड़दौड़ प्रतियोगिता

बिहार के घोड़े ने जीती रौनाही में आयोजित घुड़दौड़ प्रतियोगिता438

👤21-11-2023-

सोहावल अयोध्या। सोहावल तहसील अंतर्गत रौनाही में हाजी सरफराज़ खान द्वारा आयोजित हाजी ज़ुबेर खान एण्ड सुल्तान खान मेमोरियल घुड़दौड़ प्रतियोगिता में बिहार निवासी सैय्यद फरहान के घोड़े ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।ज्ञात हो की रौनाही में पिछले 15 वर्षों से  घोड़दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है घोड़दौड़ प्रतियोगिता के संयोजक बीकापुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्यशी रहे हाजी फिरोज़ खान उर्फ गब्बर ने बताया कि यह प्रतियोगिता हमारे पिता के समय से ही प्रारंभ है जो अनवरत हो रही है, अब इस प्रतियोगिता को फिरोज खान गब्बर के बड़े भाई हाजी सरफराज़ खान के नेतृत्व में हो रही है।प्रतियोगिता में बिहार, प्रयागराज, लखनऊ, बाराबंकी, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, गोंडा, सिद्धार्थ नगर, बस्ती, चंदौली, बांस बरेली, फैजाबाद, अंबेडकर नगर, आजमगढ़ सहित अन्य कई जनपदों के घोड़ा मलिक ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।प्रतियोगिता के आयोजक हाजी सरफराज खान ने बताया कि फाइनल प्रतियोगिता के लिए 31 घोड़े ने क्वालीफाई किया था जिन्हें अलग-अलग चार ग्रुपों में दौड़ाया गया उन चार ग्रुपों से 9 घोड़े ने क्वालीफाई कर फाइनल में स्थान बनाया था जिसमें बिहार के सैय्यद फरहान का घोड़ा प्रथम, लखनऊ के मलिहाबाद निवासी मोहम्मद गौस खान का घोड़ा द्वितीय और बिहार निवासी विवेका पहलवान का घोड़ा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 51 हजार नगद व शील्ड, द्वितीय स्थान पर रहे घोड़े को 25000 नगद व शील्ड एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 11000 नगद एवं शील्ड प्रदान की गई प्रतियोगिता में आयोजकों के घोड़े ने प्रतिभा नहीं किया था।हाजी सरफराज खान के भांजे दाउद अहमद खान के घोड़े ने दर्शकों का खूब मन लुभाया और चौथे राउंड की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान भी प्राप्त किया लेकिन दाऊद ने अपनी सुरक्षा से अपने घोड़े को फाइनल में प्रतिभा करने से मना कर दिया उनका मानना था कि बाहर से आए हुए घोड़े को मौका मिलना चाहिए।प्रतियोगिता का संचालन समाजवादी पार्टी नेता एजाज़ अहमद ने किया।प्रतियोगिता के दौरान बीकापुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रहे हाजी फिरोज खान गब्बर, पूर्व प्रमुख सोहावल हाजी फिरदोस खान, समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष एजाज़ अहमद, रौनाही प्रधान खुर्शीद खान, हैदराबाद से आए मोहम्मद अब्दुल्ला, साउथ अफ्रीका से इस प्रतियोगिता का आनंद लेने आए सोहेल अहमद, दिलशाद अहमद ,नान बच्चा पांडेय गोण्डा, अनवर सभासद, विवेकानंद पहलवान, राजा सिंह, बाबुल सिंह, राजकुमार प्रधान, आजाद सिद्दीकी, संतोष यादव ब्लॉक प्रमुख आजमगढ़, शोएब खान, दाऊद खान, मोहम्मद आमिल खान, एशात खान, जावेद खान, प्रमुख रूप से मौजूद रहे।।

🕔मोहम्मद फहीम

21-11-2023-


सोहावल अयोध्या। सोहावल तहसील अंतर्गत रौनाही में हाजी सरफराज़ खान द्वारा आयोजित हाजी ज़ुबेर खान एण्ड सुल्तान खान मेमोरियल घुड़दौड़ प्रतियोगिता में बिहार निवासी...

Read Full Article
अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद के द्वारा किया गया भंडारे का आयोजन

अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद के द्वारा किया गया भंडारे का आयोजन813

👤21-11-2023-

अयोध्या। अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद के द्वारा किया गया भंडारे का आयोजन। जनौरा परिक्रमा मार्ग आर बी एस होटल के पास भंडारे का शिविर लगाकर भक्त जनों को प्रसाद वितरित किया गया। भंडारे का शुभारंभ भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश सिंह ने पूजा अर्चना के साथ किया। परिक्रमा के दौरान आए सभी श्रद्धालुओं को श्री सिंह ने  शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सूर्यभान सिंह, संतोष सिंह, शिव प्रताप सिंह, अमरदीप सिंह रिंकू, भूपेंद्र सिंह,, सुरेश कुमार सिंह सहित संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे।

🕔राकेश सिंह

21-11-2023-


अयोध्या। अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद के द्वारा किया गया भंडारे का आयोजन। जनौरा परिक्रमा मार्ग आर बी एस होटल के पास भंडारे का शिविर लगाकर भक्त जनों को...

Read Full Article
पत्रकार कुंवर बहादुर बिसेन को पुत्र शोक

पत्रकार कुंवर बहादुर बिसेन को पुत्र शोक30

👤21-11-2023-

बारुन(अयोध्या)। अयोध्या जिले के बारुन क्षेत्र से एक हिंदी दैनिक समाचार पत्र के वरिष्ठ पत्रकार कुंवर बहादुर बिसेन को पुत्र शोक हो गया है।पत्रकार ने बताया कि उसका छोटा पुत्र संतोष सिंह (27) विगत 17 नवंबर को घर से मध्य प्रदेश के कटनी जिले में डीसीएम ट्रक लेकर गया था जहां टायर में हवा डलवाते समय टायर में जोरदार ब्लास्ट हो जाने के कारण उसकी दर्दनाक मौत हो गई।पुत्र के अचानक निधन की सूचना मिलने पर पत्रकार के परिवार में कोहराम मच गया।मध्य प्रदेश की कटनी पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा कर उसे अयोध्या जनपद के थाना पूराकलंदर अंतर्गत दौलतपुर नउवा कुआं स्थित उसके घर पर भिजवा दिया।दूसरे दिन परिजनों ने मृतक संतोष का अंतिम संस्कार भरतकुंड दाह संस्कार स्थल पर धार्मिक रीति रिवाज के अनुसार कर दिया।शोकाकुल पत्रकार कुंवर बहादुर बिसेन ने बताया कि उसके दो पुत्र एवं तीन पुत्रियां में संतोष अविवाहित व छोटा पुत्र था। उसकी मृत आत्मा की शांति के लिए आगामी 24 नवंबर को नउवा कुंआ स्थित निवास स्थान पर शांति पाठ एवं शांति भोज का आयोजन किया जाएगा।

🕔tanveer ahmad

21-11-2023-


बारुन(अयोध्या)। अयोध्या जिले के बारुन क्षेत्र से एक हिंदी दैनिक समाचार पत्र के वरिष्ठ पत्रकार कुंवर बहादुर बिसेन को पुत्र शोक हो गया है।पत्रकार ने बताया कि उसका...

Read Full Article
14 कोसी परिक्रमा मे आस्था के पथ पर उठे लाखों पग

14 कोसी परिक्रमा मे आस्था के पथ पर उठे लाखों पग246

👤21-11-2023-

सोहावल अयोध्या। धार्मिक नगरी अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को भगवान राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होनी है ऐसे में 14 कोसी परिक्रमा में आए 20 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं में एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है। आस्था के पग पर लाखो की संख्या में श्रद्धालु भगवान राम के नाम की जय घोष के सहारे परिक्रमा कर रहे है.देर रात्रि में शुभ मुहूर्त से पहले ही श्रद्धालुओं ने परिक्रमा प्रारंभ कर दिया,लोगो में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है....श्रद्धालु सीएम योगी आदित्यनाथ और पीएम नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते थकते नजर नहीं आ रहे है।14 कोसी परिक्रमा लगभग 45 किलोमीटर के करीब पूरी अयोध्या की शास्त्रीय सीमा की परिक्रमा होती है। देश के कई राज्यों से श्रद्धालु अयोध्या परिक्रमा करने पहुंचे है।इस बार जिला प्रशासन ने भी परिक्रमा मार्ग पर व्यापक इंतजाम किया है.वही परिक्रमा मे लगी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अयोध्या एसएसपी राजकरण नैय्यर नें  जानकारी दी। बता दे कि परिक्रमार्थियों की सुरक्षा में एटीएस कमांडो को तैनात किया गया है। इसके अलावा पीएसी, सिविल पुलिस,खुफिया एजेंसी को भी तैनात किया गया है।14 कोसी परिक्रमा के अवसर पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी तारापुर रजौली में निषाद समाज के अध्यक्ष संतोष निषाद ने भव्य भंडारे का आयोजन किया। सुबह 7:00 बजे भंडारे का शुभारंभ हुआ। और लगातार भंडारे का प्रसाद श्रद्धालु में वितरण किया जा रहा है और यह भंडारा प्रभु इच्छा तक चलेगा। वहीं निषाद समाज के अध्यक्ष संतोष निषाद ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी निषाद समाज की तरफ से भंडारे का आयोजन किया गया है। 14 कोसी परिक्रमा में आए हुए सभी श्रद्धालुओं का स्वागत अभिनंदन वंदन करते हैं। और सभी को 14 कोसी परिक्रमा की बधाई देते‌‌ है। शासन प्रशासन की बहुत ही अच्छी व्यवस्था इस परिक्रमा में रही है मैं सभी शासन प्रशासन का आभार व्यक्त करता हूं। वही धारा रोड स्थित फायर ब्रिगेड ऑफिस के पास हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अग्रवाल सभा की तरफ से भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। और परिक्रमा करने आए हुए श्रद्धालुओं की सेवा की गई। वहीं अग्रवाल सभा के महामंत्री ओम प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि विगत 8 वर्षों से अग्रवाल सभा की तरफ से भंडारे का आयोजन किया जा रहा है यह भंडारा सुबह 10:00 बजे से शुभारंभ हुआ है और हरि इच्छा तक ये भंडारा चलता रहेगा। आए हुए सभी परिक्रमार्थियों को 14 कोसी परिक्रमा की बहुत-बहुत बधाई शुभकामनाएं इस 14 कोसी परिक्रमा में काफी उत्साह देखने को मिला है और प्रशासन ने भी अच्छे इंतजाम किए मैं सभी का आभार व्यक्त करता हूं।

🕔tanveer ahmad

21-11-2023-


सोहावल अयोध्या। धार्मिक नगरी अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को भगवान राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होनी है ऐसे में 14 कोसी परिक्रमा में आए 20 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं...

Read Full Article
सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता विषय पर प्रश्नोत्तरी एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन।

सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता विषय पर प्रश्नोत्तरी एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन।142

👤21-11-2023-

महमूदाबाद सीतापुर। फखरूद्दीन अली अहमद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय महमूदाबाद में अध्यनरत छात्र-छात्राओं के मध्य सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से महाविद्यालय स्तरीय प्रश्नोत्तरी एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रशांत जायसवाल बी0 ए0 पंचम सेमेस्टर ने प्रथम स्थान, शमशेर बी0 ए0 तृतीय सेमेस्टर ने द्वितीय स्थान एवं सादिया बी0 ए0 तृतीय सेमेस्टर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चित्रकला प्रतियोगिता में वैभव श्रीवास्तव एम0 ए0 प्रथम सेमेस्टर ने प्रथम स्थान, शिखा मौर्या बी0 ए0 पंचम सेमेस्टर ने द्वितीय स्थान एवं सावित्री बी0 ए0 प्रथम सेमेस्टर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ सीमा सिंह द्वारा की गई। डॉ. प्रार्थना सिंह एवं डॉ. विशाल वर्मा प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडल में सम्मिलित रहे। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान प्रभारी रवींद्र प्रताप सिंह एवं डॉ. जेबा खान,एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी इकाई द्वितीय द्वारा किया गया।

🕔फहीम सिद्दीकी

21-11-2023-


महमूदाबाद सीतापुर। फखरूद्दीन अली अहमद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय महमूदाबाद में अध्यनरत छात्र-छात्राओं के मध्य सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता उत्पन्न...

Read Full Article
सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता विषय पर प्रश्नोत्तरी एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन।

सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता विषय पर प्रश्नोत्तरी एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन।401

👤21-11-2023-

महमूदाबाद सीतापुर। फखरूद्दीन अली अहमद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय महमूदाबाद में अध्यनरत छात्र-छात्राओं के मध्य सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से महाविद्यालय स्तरीय प्रश्नोत्तरी एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रशांत जायसवाल बी0 ए0 पंचम सेमेस्टर ने प्रथम स्थान, शमशेर बी0 ए0 तृतीय सेमेस्टर ने द्वितीय स्थान एवं सादिया बी0 ए0 तृतीय सेमेस्टर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चित्रकला प्रतियोगिता में वैभव श्रीवास्तव एम0 ए0 प्रथम सेमेस्टर ने प्रथम स्थान, शिखा मौर्या बी0 ए0 पंचम सेमेस्टर ने द्वितीय स्थान एवं सावित्री बी0 ए0 प्रथम सेमेस्टर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ सीमा सिंह द्वारा की गई। डॉ. प्रार्थना सिंह एवं डॉ. विशाल वर्मा प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडल में सम्मिलित रहे। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान प्रभारी रवींद्र प्रताप सिंह एवं डॉ. जेबा खान,एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी इकाई द्वितीय द्वारा किया गया।

🕔फहीम सिद्दीकी

21-11-2023-


महमूदाबाद सीतापुर। फखरूद्दीन अली अहमद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय महमूदाबाद में अध्यनरत छात्र-छात्राओं के मध्य सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता उत्पन्न...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article