Back to homepage

Latest News

यातायात माह नवम्बर के उन्नीसवें दिन थाना बाजार शुक्ल पुलिस द्वारा निकाली गयी जागरूकता रैली

यातायात माह नवम्बर के उन्नीसवें दिन थाना बाजार शुक्ल पुलिस द्वारा निकाली गयी जागरूकता रैली948

👤19-11-2023-
बाजार शुकुल अमेठी यातायात माह नवंबर 2023 के उन्नीसवें दिवस थाना बाजार शुक्ल पुलिस द्वारा यातायात जागरूकता रैली का आयोजन किया गया । रैली के माध्यम से थाना बाजार शुक्ल पुलिस द्वारा मुख्य-मुख्य चौराहों, बाजारों में यातायात नियमों का पालन करने जैसे-नशे की हालत में वाहन न चलाने, निर्धारित मानक से अधिक सवारी न बैठाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, अवयस्क को वाहन न चलाने देने, सीट बेल्ट का प्रयोग करने,दो पहिया वाहनो पर हेलमेट का प्रयोग करने, वाहनों को ओवर लोड न चलाने  तथा यातायात नियमो का पालन करने आदि के संबन्ध में जागरूक किया गया ।

🕔असद हुसैन

19-11-2023-

बाजार शुकुल अमेठी यातायात माह नवंबर 2023 के उन्नीसवें दिवस थाना बाजार शुक्ल पुलिस द्वारा यातायात जागरूकता रैली का आयोजन किया गया । रैली के माध्यम से थाना बाजार शुक्ल पुलिस...

Read Full Article
रिबोर व मेंटनेंस के नाम पर प्रधान व सेक्रेटरी ने सरकार को लगाया लाखों का चूना

रिबोर व मेंटनेंस के नाम पर प्रधान व सेक्रेटरी ने सरकार को लगाया लाखों का चूना520

👤19-11-2023-

जगदीशपुर अमेठी। सरकार जहां कल्याणकारी योजनाओ के माध्यम से जनमानस को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराने में प्रयत्नशील है तो वहीं जेबे भरने के चक्कर मे ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी सांठगांठ करके इन्डिया मार्का हैण्डपम्प मेंटनेंस कराने व रिबोर के नाम पर बंदरबांट का खेल करके सरकार को लाखो का चूना लगाया जिम्मेदार विभागीय अधिकारी सबकुछ जानकर भी अंजान बने हुए हैं ।
विकास खण्ड के अन्तर्गत दर्जनों ग्राम पंचायतों में बिगड़े पडे इन्डिया मार्का हैण्डपम्प की मरम्मत व रिबोर कराने के बहाने ग्राम प्रधानों  व सेक्रेटरियों ने ऐसा खेल खेला कि किसी को भनक तक नहीं लगी ।ट्रेडर  व दुकानदार के नाम पर बिल छपवाकर मनमाने तरीके से मैटेरियल व पार्ट दर्शाते हुए कागजी खानापूर्ति कर खाते से पैसा निकाल कर बंदरबांट कर लिया ।ग्रामीणों की माने तो नाम मात्र के लिए गिने चुने स्थानों पर कार्य को अंजाम दिया गया शेष अधिकतर फर्जी कार्य दर्शा कर हवा मे सरकारी धन का दुरुपयोग कर मालामाल हो गए वहीं इक्का दुक्का ग्राम पंचायतो में जब इसकी शिकायत उच्च स्तरीय अधिकारियों तक पहुंची तो खंड विकास अधिकारी तक को कारण बताओ नोटिस जारी की गई ।गौरतलब हो कि अभी भी कई स्थानों पर बिगड़े पडे इन्डिया मार्का हैण्डपम्प प्रधान व सेक्रेट्री द्वारा   कराए गए कार्यों की पोल खोल रहे हैं यदि उच्च स्तर से कराए गए कार्यो की बारीकी से जांच की जाए तो रिबोर व मेंटनेंस घोटाले का पर्दाफाश होकर भ्रष्टाचार की कलई खुल जाएगी ।

🕔असद हुसैन

19-11-2023-


जगदीशपुर अमेठी। सरकार जहां कल्याणकारी योजनाओ के माध्यम से जनमानस को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराने में प्रयत्नशील है तो वहीं जेबे भरने के चक्कर मे...

Read Full Article
वीर अहीर निर्माण सेना ने मनाया रेजांगला अहीर शौर्य दिवस

वीर अहीर निर्माण सेना ने मनाया रेजांगला अहीर शौर्य दिवस728

👤19-11-2023-

अमेठी जिला मुख्यालय पर वीर अहीर निर्माण सेना ने रेजांगला अहीर शौर्य दिवस मनाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष आर के यादव ने किया। कार्यक्रम का संचालन महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष नीलम यादव ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो डॉ रुदल यादव रहे। शहीदों के चित्र पर पुष्प अर्पित के करके उनकी शहादत को किया।जिलाध्यक्ष ने कहा कि भारत चीन का युद्ध विश्व के युद्धों में से एक हैं। जिसमें दुश्मन देश की सेना ने शहीद वीर जवानों के अदम्य साहस, शौर्य, पराक्रम और वीरता को सम्मान दिया। उस युद्ध को रेजांगला अहीर शौर्य दिवस के रूप में मनाया जाता हैं। यह युद्ध 1962 में मेजर शैतान सिंह के नेतृत्व में भारतीय सेना के 13 कुमायूं रेजिमेंट की टुकड़ी ने अपने मोर्चे को बचाने के लिए आखिरी दम, आखिरी गोली तक लड़ाई लड़ने का ऐतिहासिक संघर्ष किया था। इस युद्ध में देश के अहीरवाल, अलवर क्षेत्र के 114 वीर अहीर सैनिक शहीद हुए। जवानों ने इस लड़ाई में गोली खत्म हो जाने के बाद अपने असलहे को लाठी के तौर पर इस्तेमाल करते हुए भारी  संख्या में चीनी सैनिकों को मार गिराया था। जो विश्व के हुए युद्धों में से एक हैं। यह युद्ध इतिहास के स्वर्णिम पन्नो में दर्ज हैं। इस मौके पर जिलाध्यक्ष किसान प्रकोष्ठ डॉ सी पी यादव, प्रधान चंद्रजीत यादव, सूबेदार मेजर (रिटायर्ड) शिव दर्शन पाल, हवलदार बुद्धिराम (रिटायर्ड), वीरेन्द्र कुमार, राजकुमार, मुकेश कुमार आदि मौजूद रहे।

🕔असद हुसैन

19-11-2023-


अमेठी जिला मुख्यालय पर वीर अहीर निर्माण सेना ने रेजांगला अहीर शौर्य दिवस मनाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष आर के यादव ने किया। कार्यक्रम का संचालन महिला...

Read Full Article
सीएमओ अमेठी के निर्देशन मे संस्था प्रबंधक का क्षेत्र मे भ्रमण कर आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए प्रयास जारी

सीएमओ अमेठी के निर्देशन मे संस्था प्रबंधक का क्षेत्र मे भ्रमण कर आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए प्रयास जारी137

👤19-11-2023-
बाजार शुक्ल अमेठी जनपद के विकास खण्ड  बाजार शुकुल के भटमऊ  में जन्मे पीके तिवारी  समाजसेवी के रूप में अपनी खास पहचान रखते हैं | उनकी समाजसेवा  की भावना को दृष्टिगत रखते हुए अमेठी जनपद के मुख्य चिकित्साधिकारी ने उन्हें समाज सेवा का एक सुन्दर अवसर दिया है |
सरकार की योजना है लोगों को आयुष्मान कार्ड  से लाभान्वित करना है | जन जन को इसका लाभ दिलाने के उद्देश्य पर एक थीम के तहत योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है | संस्था प्रबंधक की सामाजिक, साहित्यिक, खेल, सेवा आदि क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के कारण समाजसेवी पीके तिवारी  को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत लोगों को आयुष्मान गोल्डेन कार्ड से उनको मिलने वाली सरकार की ओर से सुविधा की जानकारी देने के लिए सीएमओ की ओर से निर्देशित किया गया | जिसके अन्तर्गत पात्र लाभार्थी को पाँच लाख रुपये का जीवन बीमा नियत है, जिसका लाभ आयुष्मान गोल्डेन कार्ड धारक को ही मिलेगा | निर्देशित होने के बाद संस्था प्रबंधक इस कार्य  को निज कर्तव्य समझते हुए गाँव जाकर लोगों को सरकार की इस महत्वाकांक्षी  योजना से जुडने के लिए जागरूक  करने का प्रयास कर रहे हैं | वह विगत कई दिनों से प्रात: होते ही इस कार्य के लिए घर से निकल कर क्षेत्र मे पहुंच कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं।।

🕔असद हुसैन

19-11-2023-

बाजार शुक्ल अमेठी जनपद के विकास खण्ड  बाजार शुकुल के भटमऊ  में जन्मे पीके तिवारी  समाजसेवी के रूप में अपनी खास पहचान रखते हैं | उनकी समाजसेवा  की भावना को दृष्टिगत...

Read Full Article
उम्मीद किरण सेवा संस्थान ने मनाया ऊदा देवी पासी का शौर्य दिवस

उम्मीद किरण सेवा संस्थान ने मनाया ऊदा देवी पासी का शौर्य दिवस 460

👤19-11-2023-

मिल्कीपुर(अयोध्या)। मिल्कीपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत मजनाई में उम्मीद किरण सेवा संस्थान की ओर से 1857 में हुए प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की महान वीरांगना ऊदा देवी पासी का शौर्य दिवस बड़ी श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विचार गोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।विचार गोष्ठी में रिटायर्ड सहायक विकास अधिकारी दिनेश प्रताप सिंह रावत मुख्य अतिथि तथा उपनिरीक्षक आजाद रावत विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए।मुख्य वक्ता इंजीनियर शिवकरन पासवान ने वीरांगना उदा देवी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 1857 की क्रांति में अवध क्षेत्र के नवाब वाजिद अली शाह की टोली की नायिका वीरांगना ऊदा देवी ने लखनऊ के सिकंदर बाग में पुरुष वेश में पीपल के पेड़ पर चढ़कर अकेले ही 36 अंग्रेजों को मौत के घाट उतारा था और इसके बाद उन्हें वीरगति प्राप्त हुई थी।उनकी शौर्य गाथा को याद करते हुए दर्जनों वक्ताओं ने उन्हें नमन किया।
शौर्य दिवस के अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक तथा उम्मीद किरण सेवा संस्थान के अध्यक्ष लाल चन्द्र चौरसिया ने समाज में अच्छा कार्य कर रहे लोगों तथा मेधावी छात्रों को संस्थान की तरफ से सम्मानित कराया।
कार्यक्रम में विभिन्न परीक्षाओं में अच्छी रैंक लाने वाले मेधावी छात्र गौरव रावत,रागिनी रावत,शिवानी,मुकेश कुमार,गौतम, जितेंद्र कुमार और विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले रंजीत रावत,राहुल रावत,राम प्रकाश रावत,राम धीरज रावत,प्रहलाद रावत,रामसूरत रावत को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अरविंद शास्त्री तथा संचालन त्रिलोकीनाथ पासी ने किया।
  कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सीताराम पासी,घनश्याम पासी,रितेश चौरसिया अंगद,रामसूरत चौरसिया,ग्राम प्रधान कैलाश जायसवाल, पूर्व प्रधान पवन यादव,सुशील मिश्रा,सत्य प्रकाश जायसवाल,अरविंद रावत,रमेश रावत,रामतेज प्रियदर्शी,संदीप रावत,सुरेंद्र रावत,आकाश चौधरी,जितेंद्र पासी,सुरजीत चौधरी,महेश पासवान,राममिलन पासी,रामतीरथ,मजनाई गांव में संचालित वीरांगना ऊदा देवी महिला स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष ज्योति बाला,तारा देवी,नीलम,रेनू,श्रीदेवी,ममता,कुसुम,शोभा,सिंगारी देवी,अनारा,शांति देवी,विजय कुमार,कमल कुमार समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

🕔tanveer ahmad

19-11-2023-


मिल्कीपुर(अयोध्या)। मिल्कीपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत मजनाई में उम्मीद किरण सेवा संस्थान की ओर से 1857 में हुए प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की महान वीरांगना ऊदा देवी...

Read Full Article
विश्व धरोहर सप्ताह पर हुई निबंध व ड्राइंग प्रतियोगिता, छात्र-छात्राओं को दी प्राचीन स्मारकों की जानकारी

विश्व धरोहर सप्ताह पर हुई निबंध व ड्राइंग प्रतियोगिता, छात्र-छात्राओं को दी प्राचीन स्मारकों की जानकारी 946

👤19-11-2023-

आगरा। फतेहपुर सीकरी विश्व धरोहर सप्ताह के अंतर्गत जोधा बाई स्मारक पंचमहल के समीप रविवार को स्कूली छात्र-छात्राओं की निबंध व ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने प्राचीन धरोहरों की एक से एक सुंदर पेंटिंग बनाई। साथ ही छात्र-छात्राओं ने प्राचीन स्मारकों पर निबंध लिखें। जिसमें प्रथम द्वितीय तृतीय आए छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर पुरातत्व विभाग के अधिकारियों ने सम्मानित किया। विश्व धरोहर सप्ताह 19 नवंबर से 25 नवंबर तक चलेगा।
रविवार प्रातः 10:30 बजे विश्व धरोहर सप्ताह के तहत प्रोग्राम आयोजित हुआ। जिसमें राशन इंटरनेशनल स्कूल, ब्रेन ट्री स्कूल ,नेमीचंद एकेडमी ,अवध बिहारी लाल शिक्षा निकेतन , एस आई पब्लिक स्कूल, मदर लेप स्कूल समेत कई स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए इतिहासकार अमरनाथ पाराशर ने कहा कि विश्व धरोहरों की सुरक्षा व संरक्षा हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी है,आने वाली पीढ़ियों को इन ऐतिहासिक इमारत के बारे में हमें जानकारी देनी होगी। कार्यक्रम में मुख्य रूप सेचेयरमेन शबनम मोहम्मद, पूर्व चेयरमैन मोहम्मद इस्लाम , वरिष्ठ संरक्षण सहायक कलंदर विद, सीए दिलीप फौजदार, सुरक्षा कमांडर नागेंद्र सिंह समेत पुरातत्व विभाग के कई अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

🕔 विष्णु सिकरवार

19-11-2023-


आगरा। फतेहपुर सीकरी विश्व धरोहर सप्ताह के अंतर्गत जोधा बाई स्मारक पंचमहल के समीप रविवार को स्कूली छात्र-छात्राओं की निबंध व ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया...

Read Full Article
धूमधाम से बैंडबाजों के साथ पीतवस्त्रधारी सैकड़ों महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा

धूमधाम से बैंडबाजों के साथ पीतवस्त्रधारी सैकड़ों महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा 220

👤19-11-2023-

आगरा। खैरागढ़ के नगला कमाल से कोलुआ तक एक सौ एक पीतवस्त्रधारी महिलाओं ने बेंडबाजों के साथ श्रीमद्भभागवत कथा के निमित कलश यात्रा धूमधाम से निकाली गई। कलश यात्रा का ग्रामीणों ने जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
खैरागढ़ ब्लॉक के गांव कोलुआ स्थिति हनुमान मंदिर पर शुरू होने वाली सात दिवसीय श्रीमदभागवत कथा को लेकर रविवार को नगला कमाल चौराहे से कोलुआ गाँव तीन किलोमीटर तक भव्य दिव्य कलश यात्रा एक सौ एक महिलाओं ने बैंडबाजों के साथ निकाली गई। कलश यात्रा का ग्रामीणों ने जगह जगह पुष्पवर्षा के स्वागत किया गया। कलश यात्रा के साथ राष्ट्रीय कथा वाचिका देवी सत्याचार्य बग्घी पर सवार रही। साथ ही कलश यात्रा में यजमान राकेश सिकरवार सह परिवार मौजूद रहे। कलश यात्रा में भाजपा नेता संतोष सिकरवार,चंद्रभान सिकरवार,वरिष्ठ पत्रकार विष्णु सिकरवार,काशीराम सिंह अमीन,मुन्ना सिंह सिकरवार, राजकुमार तोमर,पत्रकार महेश गर्ग , राजकुमार चौहान,सुरेश सिंह सिकरवार,रमेश सिकरवार,नरेंद्र सिंह ,श्रीमती हेमा सिकरवार ,लक्ष्मी गर्ग,सौरभ,सोनू,शिवम सिकरवार, शिवसिंह तोमर,अजय प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

🕔tanveer ahmad

19-11-2023-


आगरा। खैरागढ़ के नगला कमाल से कोलुआ तक एक सौ एक पीतवस्त्रधारी महिलाओं ने बेंडबाजों के साथ श्रीमद्भभागवत कथा के निमित कलश यात्रा धूमधाम से निकाली गई। कलश यात्रा...

Read Full Article
धूमधाम से बैंडबाजों के साथ पीतवस्त्रधारी सैकड़ों महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा

धूमधाम से बैंडबाजों के साथ पीतवस्त्रधारी सैकड़ों महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा 373

👤19-11-2023-

आगरा। खैरागढ़ के नगला कमाल से कोलुआ तक एक सौ एक पीतवस्त्रधारी महिलाओं ने बेंडबाजों के साथ श्रीमद्भभागवत कथा के निमित कलश यात्रा धूमधाम से निकाली गई। कलश यात्रा का ग्रामीणों ने जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
खैरागढ़ ब्लॉक के गांव कोलुआ स्थिति हनुमान मंदिर पर शुरू होने वाली सात दिवसीय श्रीमदभागवत कथा को लेकर रविवार को नगला कमाल चौराहे से कोलुआ गाँव तीन किलोमीटर तक भव्य दिव्य कलश यात्रा एक सौ एक महिलाओं ने बैंडबाजों के साथ निकाली गई। कलश यात्रा का ग्रामीणों ने जगह जगह पुष्पवर्षा के स्वागत किया गया। कलश यात्रा के साथ राष्ट्रीय कथा वाचिका देवी सत्याचार्य बग्घी पर सवार रही। साथ ही कलश यात्रा में यजमान राकेश सिकरवार सह परिवार मौजूद रहे। कलश यात्रा में भाजपा नेता संतोष सिकरवार,चंद्रभान सिकरवार,वरिष्ठ पत्रकार विष्णु सिकरवार,काशीराम सिंह अमीन,मुन्ना सिंह सिकरवार, राजकुमार तोमर,पत्रकार महेश गर्ग , राजकुमार चौहान,सुरेश सिंह सिकरवार,रमेश सिकरवार,नरेंद्र सिंह ,श्रीमती हेमा सिकरवार ,लक्ष्मी गर्ग,सौरभ,सोनू,शिवम सिकरवार, शिवसिंह तोमर,अजय प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

🕔tanveer ahmad

19-11-2023-


आगरा। खैरागढ़ के नगला कमाल से कोलुआ तक एक सौ एक पीतवस्त्रधारी महिलाओं ने बेंडबाजों के साथ श्रीमद्भभागवत कथा के निमित कलश यात्रा धूमधाम से निकाली गई। कलश यात्रा...

Read Full Article
सिंघम की तरह क्षेत्र में काम करते हैं सुमनेश विकल

सिंघम की तरह क्षेत्र में काम करते हैं सुमनेश विकल 813

👤19-11-2023-

आगरा। थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र से पलायन कर गए असमाजिक तत्व के लोग। थानाध्यक्ष सुमनेश विकल की बड़ी कार्यवाही के बाद घट गया क्षेत्र का क्राइम का ग्राफ।
थानाध्यक्ष की कार्यवाही से अबैध कार्य करने बालों में हड़कम्प मचा हुआ है। इस क्षेत्र में एक समय होता था कि सबसे ज्यादा क्राइम की घटनाएं होती थी आये दिन तरह तरह की घटनाएं होती रहती थीं। लेकिन थानाध्यक्ष सुमनेश बिकल के चार्ज संभालते ही क्षेत्र में काफी क्राइम का ग्राफ घट गया है। तेजतर्रार थानाध्यक्ष की कार्यवाही से खुश नजर आ रहे है थाना क्षेत्र की शरीफ व गरीब जनता क्षेत्र की जनता थानाध्यक्ष की जगह जगह प्रसंशा करते नजर आ रहे है। थाना क्षेत्र के निवासी एडवोकेट अवनीश बैस ने बताया कि प्रत्येक पीड़ित से मिलते हैं थानाध्यक्ष और पर्सनल जनता की समस्याओं को स्वयं सुनते हैं। गुणवत्तापूर्ण समस्याओं का समाधान करते हैं सुमनेश विकल। जनता में अच्छा सामंजस्य बना रखा है थाना क्षेत्र की सभी चोरी की घटनाओं का खुलासा कर चुके हैं,जिससे लोगों ने राहत ली है।

🕔 विष्णु सिकरवार

19-11-2023-


आगरा। थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र से पलायन कर गए असमाजिक तत्व के लोग। थानाध्यक्ष सुमनेश विकल की बड़ी कार्यवाही के बाद घट गया क्षेत्र का क्राइम का ग्राफ।
थानाध्यक्ष...

Read Full Article
स्वामी प्रसाद मौर्य है मानसिक रोगी

स्वामी प्रसाद मौर्य है मानसिक रोगी313

👤19-11-2023-
सोहावल अयोध्या। राष्ट्रीय लोकदल उत्तर प्रदेश सरकार से गन्ना का मूल्य ₹400 तक कुंतल घोषित करने की मांग करता है इस बार सरकार ने गन्ने का रेट नहीं बढ़ाया तो रालोद प्रदेश स्तर पर धरना प्रदर्शन करेगीउक्त बातें आज अयोध्या जनपद के बीकापुर विधानसभा में सोहावल ब्लॉक के तहसीनपुर टोल प्लाजा पर एक होटल में रालोद के प्रदेश महासचिव विश्वेष नाथ मिस सुडडू मिश्रा द्वारा आयोजित राष्ट्रीय लोकदल के विस्तार कार्यक्रम के तहत कार्यकर्ताओं की बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में पधारे रालोद के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने व्यक्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रालोद के जिला अध्यक्ष बलराम यादव ने संचालन अवध क्षेत्र के अध्यक्ष चौ राम सिंह पटेल ने किया। कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन करते हुए श्री अनिल दुबे ने बताया कि रालोद सपा के साथ मिलकर इंडिया गठबंधन का अटूट हिस्सा है आने वाले लोकसभा के चुनाव में इंडिया गठबंधन के तहत राष्ट्रीय लोकदल लोकसभा बारह सीटों पर अपनी तैयारी कर रही है।पत्रकारों के बात का जवाब देते हुए श्री दुबे ने कहा कि रालोद हमेशा गांव गरीब किसान की लड़ाई लड़ता रहा है बीकापुर विधानसभा में राष्ट्रीय लोकदल का दबदबा रहा है जिसे अपने पुराने स्वरुप में लाया जा रहा है आने वाले दिनों में बीकापुर विधानसभा में रालोद मजबूत विकल के स्वरुप में निकलेगा, इंडिया गठबंधन के बारे में बोलते हुए उन्होंने बताया कि 5 राज्यों में हो रहे विधानसभा के चुनाव में भी bjp पूरी तरह से हार के कगार पर है उत्तर प्रदेश में भी भाजपा सरकार पूर्णतया हर मुद्दे पर फेल है नौकरी रोजगार महंगाई भ्रष्टाचार और अपराध के मुद्दे पर इनसे पूछने पर यह पुनः धर्म का धंधा और मंदिर लेकर आते हैं जिससे जनता ऊब चुकी है हमारी पार्टी के साथी गांव गांव जाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत जी के विचारों कोऔर रालोद की नीतियों को बताकर लोगों को जोड़े जिससे आने वाले दिनों में हम विधानसभा ही नहीं पूरे जनपद में एक मजबूत विकल्प रूप में तैयार हो सके उन्होंने कहा भाजपा सरकार की नीतियां गांव गरीब किसान विरोधी हैं अब पूंजी पतियों की पार्टी है इसीलिए हमेशा पूंजी पतियों के हित में काम करती है जबकि रालोद हमेशा से किसानों तथा गरीबों छोटे व्यापारियोंकी लड़ाई लड़ती रही है, श्री दुबे के अनुसार आने वाला आने वाला हर प्रत्येक चुनाव रालोद व सपा गठबंधन जीतेगी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव विश्वेष नाथ मिश्रा सुडडू मिश्रा ने कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया और धन्यवाद दिया तथा लोगों से विधानसभा में अपने पुराने साथियों को पुनः जोड़ने जे लिए एक रणनीति बनाकर काम करने का आवाहन किया अवध क्षेत्र के अध्यक्ष चौ रामसिंह पटेल ने आए हुए मुख्य अतिथि दूबे जी और प्रदेश महासचिव मनोज सिंह चौहान जी का स्वागत  किया अंत में ज़िला अध्यक्ष बलराम यादव ने मुख्य अतिथि को आश्वस्त किया कि आने वाले दिनों में अयोध्या जनपद में राष्ट्रीय लोकदल मुख्य पार्टी के रूप में दिखाई देगा।
आज की बैठक में युवा लोकदल के जिला अध्यक्ष अनिल वर्मा जी जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार मिश्रा जी युवा महासचिव गौतम तिवारी रज्जन मिश्रा सूरत शर्मा संतोष मिश्रा गुड्डू  राम मिलन वर्मा जिला उपाध्यक्ष रामजीवन बर्मा जिला सचिव बृजेश मिश्रा प्रताप शुक्ला रामसनेही कोरी अमरनाथ भाड़े राजेश तिवारी अवधेश तिवारी राम प्यारे पांडे सुधांशु पांडे कुलभूषण मिश्रा संजय मिश्रा दीनानाथ तिवारी अभय तिवारी दुर्गा शर्मा अंशु माली माधव दुबे भुलाई यादव प्रकाश पांडे बद्री भाड़े राकेश मिश्रा बाल्मीकि पांडे फौजी पांडे कन्हैया लाल रिंकू शुक्ला अनिल पांडे मोनू पांडे धीरज त्रिपाठी मोनू आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
विश्वेश नाथ मिश्र सुडडू मिश्रा
प्रदेश महासचिव राष्ट्रीय लोकदल।

🕔tanveer ahmad

19-11-2023-

सोहावल अयोध्या। राष्ट्रीय लोकदल उत्तर प्रदेश सरकार से गन्ना का मूल्य ₹400 तक कुंतल घोषित करने की मांग करता है इस बार सरकार ने गन्ने का रेट नहीं बढ़ाया तो रालोद प्रदेश...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article