Back to homepage

Latest News

उगते सूर्य को अर्घ देकर छठ पर्व का हुआ समापन

उगते सूर्य को अर्घ देकर छठ पर्व का हुआ समापन136

👤20-11-2023-

घाटों पर बड़ी संख्या में भक्तों ने दिया सूर्य को अर्घ

आगरा। नहाय खाय से शुरू हो कर उगते भगवान सूर्य को अर्घ देकर छठ पूजा का सोमवार को  समापन हो गया। इस दौरान शहर के विभिन्न घाटों पर उगते सूर्य को अर्घ देने वालों की भारी भीड़ देखी गई। पूर्वांचल सांस्कृतिक सेवा समिति के अध्यक्ष शंभुनाथ चौबे प्रमुख समाज सेवी और छठ पूजा आयोजन समिति कैलाश घाट अध्यक्ष मुन्ना मिश्रा की देख रेख में कैलाश घाट पर सुबह होने से पहले ही भगवान सूर्य को अर्घ देने के लिए भक्तों की भारी भीड़ पहुंच गयी। घाट पर पहले से ही भक्तों के बैठने और पूजा की सामग्री की व्यवस्था की गई थी। भगवान सूर्य के निकलते ही पूरा क्षेत्र जयकारे और मां के भजनों की गूंज उठा। महोत्सव समिति आगरा के कार्यकर्ताओं द्वारा कड़ी मेहनत के बाद अत्यंत मनमोहक दृशय जो शायद आस पास के ज़िले में भी ना देखने को मिले बल्केश्वर घाट कैलाश घाट पर  देखने को मिला। घाटों पर दीपावली जैसा माहौल देखने को मिला। जिलाधिकारी भानुचंद गोस्वामी,एडिशनल पुलिस कमिश्नर केशव कुमार चौधरी, दक्षिणांचल विद्युत निगम लिमिटेड के एमडी अमित किशोर,जिला जज विवेक सहगल,  UP GST के डिप्टी कमिशनर रमेश सिंह परिवार के साथ उगते भगवान सूर्य को अर्घ दिया, इसके अलावा अनेक को लोगों ने घाट पर छठी मईया की पूजा की। महामना मालवीय मिशन के आगरा संभाग के संरक्षक प्राचार्य डा. विजय श्रीवास्तव,प्रोफ़ेसर वी के सिंह , विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल , क्षेत्रीय पार्षद पूजा बंसल,गिर्राज बंसल सहित छठ पूजा महोत्सव समिति आगरा के अनेको पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

20-11-2023-


घाटों पर बड़ी संख्या में भक्तों ने दिया सूर्य को अर्घ

आगरा। नहाय खाय से शुरू हो कर उगते भगवान सूर्य को अर्घ देकर छठ पूजा का सोमवार को  समापन हो गया।...

Read Full Article
विश्व संवाद केंद्र ने आयोजित किया पत्रकार दिपावली मिलन समारोह

विश्व संवाद केंद्र ने आयोजित किया पत्रकार दिपावली मिलन समारोह 105

👤20-11-2023-

गौ विज्ञान अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र का संघ प्रमुख करेंगे के लोकार्पण 

आगरा। विश्व संवाद केंद्र, आगरा विभाग ने कैलाशपुरी रोड स्थित पारस पल्र्स में दीपावली पत्रकार मिलन समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम में पत्रकार बंधुओं को दीनदयाल धाम स्थित कामधेनु गौशाला समिति द्वारा निर्मित दीनदयाल गौ विज्ञान अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र के लोकार्पण के सम्बंध में जानकारी दी गयी। जानकारी देते हुए ब्रजप्रांत के सह प्रचार प्रमुख कीर्ति कुमार ने विश्व संवाद केंद्र के द्वारा संचालित विभिन्न कार्याक्रमों व आयामों के बारे में जानकारी दी।
दीनदयाल कामधेनु गौशाला समिति के मंत्री हरीशंकर शर्मा ने बताया कि 28 नवंबर को मथुरा के फरह स्थित परखम ग्राम में दीनदयाल गौ विज्ञान अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र का राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत लोकार्पण करेंगे। उन्होंने बताया कि गौ विज्ञान अनुसंधान एंव प्रशिक्षण केंद्र एक ऐसा अनूठा केंद्र होगा जहां गौवंश नस्ल सुधार, पंचगव्य की गुणवत्ता सुधार पर विश्वस्तरीय शोधकार्य किए जाएंगे। पंचगव्य से मनुष्यों की चिकित्सा, कैंसर जैसे असाध्य रोगों का इलाज वैज्ञानिक पद्धति से किया जाएगा। साथ ही गव्य उद्यमिता विकसित करने के लिए प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा।
इस दौरान लोकार्पण कार्यक्रम के निमंत्रण पत्र का विमोचन भी किया गया। आभार विभाग प्रचार प्रमुख मनमोहन निरंकारी और संचालन पत्रकार मधुकर चतुर्वेदी ने किया। इस दौरान पारस पल्र्स के निदेशक मुकेश जैन, समिति के कोषाध्यक्ष शशीरंजन, किसान संघ के प्रदेश अध्यक्ष मोहन सिंह चाहर, राज्य उच्च शिक्षा आयोग के उपाध्यक्ष अनुराग शर्मा आदि उपस्थित रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

20-11-2023-


गौ विज्ञान अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र का संघ प्रमुख करेंगे के लोकार्पण 

आगरा। विश्व संवाद केंद्र, आगरा विभाग ने कैलाशपुरी रोड स्थित पारस पल्र्स...

Read Full Article
उद्घाटन से पहले ही सड़क में हुए गढ्ढे, आए दिन राहगीर होते हैं हादसे का शिकार

उद्घाटन से पहले ही सड़क में हुए गढ्ढे, आए दिन राहगीर होते हैं हादसे का शिकार683

👤20-11-2023-

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार लगातार प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने की कवायत में जूता है जिसके लिए कई बार मुख्यमंत्री ने खुद जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए कई विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्रवाई करी। लेकिन लोक निर्माण विभाग के कुछ इंजीनियर अपनी जिम्मेदारी इतनी ईमानदारी से निभा रहे हैं कि उसका खमियाज़ा जनता को भुगतना पड़ रहा है। जनता की जरूरत को देखते हुए केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने मलिहाबाद व बक्शी का तालाब तहसील के बीच गोमती नदी पर कोलवा रामघाट पुल का निर्माण कार्य कराया गया था। जिसमें पुल को सेतु निगम से बनवाया गया था और पुल से लेकर कोलवा गांव तक रोड का निर्माण कर पीडब्ल्यूडी के सीडी 2 द्वारा ने कराया था। वहीं बीकेटी के चंद्रिका देवी से रामघाट पुल तक रोड निर्माण कार्य  जो पीडब्ल्यूडी के सीडी 2 विभाग ने कराया था, पुल के दोनों तरफ बनी सड़क बरसात के बाद से कई जगह बैठ गई है जिसमे बड़े बड़े गढ्ढे भी हो गए हैं। वहीं पुल के दोनों तरफ बनी रेलिंग भी टूट कर लटक गई है। आए दिन पुल से गुजरने वाले लोग हादसे का शिकार होते हैं।कुछ दिन पहले ही यूबीएस स्कूल की बच्चे लेकर जा रही वैन रोड के किनारे गड्ढे में गिर गई जिसमें काफी बच्चे चोटिल हो गए व दीपावली के 1 दिन पहले मोटरसाइकिल स्वार चंद्रिका देवी मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे और रोड के किनारे गड्ढे में जा गिरी जिसमें श्रद्धालु चोटिल हो गए, आए दिन इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं लेकिन सीडी 2 के जिम्मेदार XEN ने इस पर अब तक कोई नजर नहीं डाली और जब इस खबर पर जानकारी लेने के लिए जब एसडी 2 के xen अनूप मिश्रा को फोन किया गया तो उनका नंबर नही लगा।।

🕔tanveer ahmad

20-11-2023-


लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार लगातार प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने की कवायत में जूता है जिसके लिए कई बार मुख्यमंत्री ने खुद जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते...

Read Full Article
खेलों से होता है सर्वांगीण विकास-अजीत मौर्य

खेलों से होता है सर्वांगीण विकास-अजीत मौर्य599

👤20-11-2023-

न्याय पंचायत स्तरीय खेल में कर्मडांडा की प्राथमिक तथा जूनियर टीमों ने किया शानदार प्रदर्शन

मिल्कीपुर(अयोध्या)। मिल्कीपुर क्षेत्र के न्याय पंचायत देवरिया की खेल प्रतियोगिता में कर्मडांडा की टीम ओवरऑल चैंपियन रही।मिल्कीपुर खंड शिक्षा अधिकारी रिचा सिंह के निर्देशन में शुरू ही खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला उपाध्यक्ष अजीत मौर्य ने फीता काटकर किया।इस मौके पर मुख्य अतिथि अजीत मौर्य ने खेल को जीवन का अभिन्न हिस्सा बताते हुए शरीर के सर्वांगीण विकास के लिए इसे आवश्यक बताया और कहा कि स्वस्थ रहने के लिए सभी को खेलों से जुड़ना चाहिए।
खेलों के प्राथमिक स्तर खो-खो में कर्मडांडा विजेता,खिहारन उपविजेता रहा।जूनियर स्तर बालिका वर्ग खो-खो में कर्मडांडा विजेता,रजऊपुर उपविजेता रही।जूनियर बालक वर्ग कबड्डी में अरमारुपीपुर विजेता,कर्मडांडा उपविजेता रहा तथा बालिका वर्ग कबड्डी में कर्मडांडा विजेता,रजऊपुर उपविजेता रहा।अंताक्षरी में कर्मडांडा की टीम विजेता रही।
प्राथमिक वर्ग दौड़ 100 मीटर में कर्मडांडा के प्रतीक प्रथम,अमन गौड़ द्वितीय रहे तथा बालिका वर्ग में कर्मडांडा की मोनिका प्रथम,भटौली की सोनम द्वितीय रही।बालक 200 मीटर में कर्मडांडा के अमन प्रथम व प्रतीक द्वितीय रहे।बालिका वर्ग जूनियर में 200 मीटर में कर्मडांडा की अर्चना प्रथम तथा आराध्या द्वितीय रही। जूनियर बालक वर्ग 100 मीटर में अरमारुपीपुर के संजय प्रथम,हिमांशु द्वितीय रहे तथा 200 मीटर दौड़ में नउवाढाक के रोहित प्रथम,अरमारुपीपुर के हिमांशु द्वितीय तथा बालिका जूनियर 200 मीटर में कर्मडांडा की राखी प्रथम,रजऊपुर की रोशनी द्वितीय स्थान पर रहीं। जूनियर 400 मीटर दौड़ में अरमारुपीपुर के संजय प्रथम नउवाढाक के अजीत द्वितीय रहे तथा बालिका 400 मीटर में अरमारुपीपुर की प्रतिभा प्रथम तथा कर्मडांडा की अनुपमा द्वितीय स्थान पर रही।
कार्यक्रम के अंत में नोडल प्रभारी न्याय पंचायत देवरिया अजय गुप्ता ने खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किया। खेल प्रतियोगिता में रेफरी की भूमिका खेल अनुदेशक वकार अहमद,शिक्षक उमेश कुमार,चांदबाबू,ललिता कुमारी,अमिता शर्मा ने किया तथा निर्णायक की भूमिका में डॉ अनिल कुमार,भगवान बक्श मिश्र,प्रतिमा रानी श्रीवास्तव,विजय कुमार,मनीष मयंक मिश्रा ने अदा किया।खेल प्रतियोगिता की अध्यक्षता ग्राम प्रधान मुकेश पंडित तथा संचालन प्रधानाध्यापिका कमलेश कुमारी ने किया।
खेल प्रतियोगिता में प्रमुख रूप से निवेदिता उपाध्याय,अजय कुमार द्विवेदी, उमेश कुमार श्रीवास्तव,दिव्या गोस्वामी,रागिनी सिंह, सावन तिवारी,राधेश्याम,सरोज शुक्ला,मनीष मयंक मिश्रा,पंकज तिवारी समेत बड़ी संख्या में शिक्षक,अनुदेशक, शिक्षामित्र,खिलाड़ी व खेल प्रेमी मौजूद रहे।

🕔tanveer ahmad

20-11-2023-


न्याय पंचायत स्तरीय खेल में कर्मडांडा की प्राथमिक तथा जूनियर टीमों ने किया शानदार प्रदर्शन

मिल्कीपुर(अयोध्या)। मिल्कीपुर क्षेत्र के न्याय पंचायत...

Read Full Article
यातायात माह नवम्बर के उन्नीसवें दिन थाना बाजार शुक्ल पुलिस द्वारा निकाली गयी जागरूकता रैली

यातायात माह नवम्बर के उन्नीसवें दिन थाना बाजार शुक्ल पुलिस द्वारा निकाली गयी जागरूकता रैली926

👤19-11-2023-
बाजार शुकुल अमेठी यातायात माह नवंबर 2023 के उन्नीसवें दिवस थाना बाजार शुक्ल पुलिस द्वारा यातायात जागरूकता रैली का आयोजन किया गया । रैली के माध्यम से थाना बाजार शुक्ल पुलिस द्वारा मुख्य-मुख्य चौराहों, बाजारों में यातायात नियमों का पालन करने जैसे-नशे की हालत में वाहन न चलाने, निर्धारित मानक से अधिक सवारी न बैठाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, अवयस्क को वाहन न चलाने देने, सीट बेल्ट का प्रयोग करने,दो पहिया वाहनो पर हेलमेट का प्रयोग करने, वाहनों को ओवर लोड न चलाने  तथा यातायात नियमो का पालन करने आदि के संबन्ध में जागरूक किया गया ।

🕔असद हुसैन

19-11-2023-

बाजार शुकुल अमेठी यातायात माह नवंबर 2023 के उन्नीसवें दिवस थाना बाजार शुक्ल पुलिस द्वारा यातायात जागरूकता रैली का आयोजन किया गया । रैली के माध्यम से थाना बाजार शुक्ल पुलिस...

Read Full Article
रिबोर व मेंटनेंस के नाम पर प्रधान व सेक्रेटरी ने सरकार को लगाया लाखों का चूना

रिबोर व मेंटनेंस के नाम पर प्रधान व सेक्रेटरी ने सरकार को लगाया लाखों का चूना38

👤19-11-2023-

जगदीशपुर अमेठी। सरकार जहां कल्याणकारी योजनाओ के माध्यम से जनमानस को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराने में प्रयत्नशील है तो वहीं जेबे भरने के चक्कर मे ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी सांठगांठ करके इन्डिया मार्का हैण्डपम्प मेंटनेंस कराने व रिबोर के नाम पर बंदरबांट का खेल करके सरकार को लाखो का चूना लगाया जिम्मेदार विभागीय अधिकारी सबकुछ जानकर भी अंजान बने हुए हैं ।
विकास खण्ड के अन्तर्गत दर्जनों ग्राम पंचायतों में बिगड़े पडे इन्डिया मार्का हैण्डपम्प की मरम्मत व रिबोर कराने के बहाने ग्राम प्रधानों  व सेक्रेटरियों ने ऐसा खेल खेला कि किसी को भनक तक नहीं लगी ।ट्रेडर  व दुकानदार के नाम पर बिल छपवाकर मनमाने तरीके से मैटेरियल व पार्ट दर्शाते हुए कागजी खानापूर्ति कर खाते से पैसा निकाल कर बंदरबांट कर लिया ।ग्रामीणों की माने तो नाम मात्र के लिए गिने चुने स्थानों पर कार्य को अंजाम दिया गया शेष अधिकतर फर्जी कार्य दर्शा कर हवा मे सरकारी धन का दुरुपयोग कर मालामाल हो गए वहीं इक्का दुक्का ग्राम पंचायतो में जब इसकी शिकायत उच्च स्तरीय अधिकारियों तक पहुंची तो खंड विकास अधिकारी तक को कारण बताओ नोटिस जारी की गई ।गौरतलब हो कि अभी भी कई स्थानों पर बिगड़े पडे इन्डिया मार्का हैण्डपम्प प्रधान व सेक्रेट्री द्वारा   कराए गए कार्यों की पोल खोल रहे हैं यदि उच्च स्तर से कराए गए कार्यो की बारीकी से जांच की जाए तो रिबोर व मेंटनेंस घोटाले का पर्दाफाश होकर भ्रष्टाचार की कलई खुल जाएगी ।

🕔असद हुसैन

19-11-2023-


जगदीशपुर अमेठी। सरकार जहां कल्याणकारी योजनाओ के माध्यम से जनमानस को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराने में प्रयत्नशील है तो वहीं जेबे भरने के चक्कर मे...

Read Full Article
वीर अहीर निर्माण सेना ने मनाया रेजांगला अहीर शौर्य दिवस

वीर अहीर निर्माण सेना ने मनाया रेजांगला अहीर शौर्य दिवस570

👤19-11-2023-

अमेठी जिला मुख्यालय पर वीर अहीर निर्माण सेना ने रेजांगला अहीर शौर्य दिवस मनाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष आर के यादव ने किया। कार्यक्रम का संचालन महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष नीलम यादव ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो डॉ रुदल यादव रहे। शहीदों के चित्र पर पुष्प अर्पित के करके उनकी शहादत को किया।जिलाध्यक्ष ने कहा कि भारत चीन का युद्ध विश्व के युद्धों में से एक हैं। जिसमें दुश्मन देश की सेना ने शहीद वीर जवानों के अदम्य साहस, शौर्य, पराक्रम और वीरता को सम्मान दिया। उस युद्ध को रेजांगला अहीर शौर्य दिवस के रूप में मनाया जाता हैं। यह युद्ध 1962 में मेजर शैतान सिंह के नेतृत्व में भारतीय सेना के 13 कुमायूं रेजिमेंट की टुकड़ी ने अपने मोर्चे को बचाने के लिए आखिरी दम, आखिरी गोली तक लड़ाई लड़ने का ऐतिहासिक संघर्ष किया था। इस युद्ध में देश के अहीरवाल, अलवर क्षेत्र के 114 वीर अहीर सैनिक शहीद हुए। जवानों ने इस लड़ाई में गोली खत्म हो जाने के बाद अपने असलहे को लाठी के तौर पर इस्तेमाल करते हुए भारी  संख्या में चीनी सैनिकों को मार गिराया था। जो विश्व के हुए युद्धों में से एक हैं। यह युद्ध इतिहास के स्वर्णिम पन्नो में दर्ज हैं। इस मौके पर जिलाध्यक्ष किसान प्रकोष्ठ डॉ सी पी यादव, प्रधान चंद्रजीत यादव, सूबेदार मेजर (रिटायर्ड) शिव दर्शन पाल, हवलदार बुद्धिराम (रिटायर्ड), वीरेन्द्र कुमार, राजकुमार, मुकेश कुमार आदि मौजूद रहे।

🕔असद हुसैन

19-11-2023-


अमेठी जिला मुख्यालय पर वीर अहीर निर्माण सेना ने रेजांगला अहीर शौर्य दिवस मनाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष आर के यादव ने किया। कार्यक्रम का संचालन महिला...

Read Full Article
सीएमओ अमेठी के निर्देशन मे संस्था प्रबंधक का क्षेत्र मे भ्रमण कर आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए प्रयास जारी

सीएमओ अमेठी के निर्देशन मे संस्था प्रबंधक का क्षेत्र मे भ्रमण कर आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए प्रयास जारी964

👤19-11-2023-
बाजार शुक्ल अमेठी जनपद के विकास खण्ड  बाजार शुकुल के भटमऊ  में जन्मे पीके तिवारी  समाजसेवी के रूप में अपनी खास पहचान रखते हैं | उनकी समाजसेवा  की भावना को दृष्टिगत रखते हुए अमेठी जनपद के मुख्य चिकित्साधिकारी ने उन्हें समाज सेवा का एक सुन्दर अवसर दिया है |
सरकार की योजना है लोगों को आयुष्मान कार्ड  से लाभान्वित करना है | जन जन को इसका लाभ दिलाने के उद्देश्य पर एक थीम के तहत योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है | संस्था प्रबंधक की सामाजिक, साहित्यिक, खेल, सेवा आदि क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के कारण समाजसेवी पीके तिवारी  को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत लोगों को आयुष्मान गोल्डेन कार्ड से उनको मिलने वाली सरकार की ओर से सुविधा की जानकारी देने के लिए सीएमओ की ओर से निर्देशित किया गया | जिसके अन्तर्गत पात्र लाभार्थी को पाँच लाख रुपये का जीवन बीमा नियत है, जिसका लाभ आयुष्मान गोल्डेन कार्ड धारक को ही मिलेगा | निर्देशित होने के बाद संस्था प्रबंधक इस कार्य  को निज कर्तव्य समझते हुए गाँव जाकर लोगों को सरकार की इस महत्वाकांक्षी  योजना से जुडने के लिए जागरूक  करने का प्रयास कर रहे हैं | वह विगत कई दिनों से प्रात: होते ही इस कार्य के लिए घर से निकल कर क्षेत्र मे पहुंच कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं।।

🕔असद हुसैन

19-11-2023-

बाजार शुक्ल अमेठी जनपद के विकास खण्ड  बाजार शुकुल के भटमऊ  में जन्मे पीके तिवारी  समाजसेवी के रूप में अपनी खास पहचान रखते हैं | उनकी समाजसेवा  की भावना को दृष्टिगत...

Read Full Article
उम्मीद किरण सेवा संस्थान ने मनाया ऊदा देवी पासी का शौर्य दिवस

उम्मीद किरण सेवा संस्थान ने मनाया ऊदा देवी पासी का शौर्य दिवस 877

👤19-11-2023-

मिल्कीपुर(अयोध्या)। मिल्कीपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत मजनाई में उम्मीद किरण सेवा संस्थान की ओर से 1857 में हुए प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की महान वीरांगना ऊदा देवी पासी का शौर्य दिवस बड़ी श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विचार गोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।विचार गोष्ठी में रिटायर्ड सहायक विकास अधिकारी दिनेश प्रताप सिंह रावत मुख्य अतिथि तथा उपनिरीक्षक आजाद रावत विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए।मुख्य वक्ता इंजीनियर शिवकरन पासवान ने वीरांगना उदा देवी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 1857 की क्रांति में अवध क्षेत्र के नवाब वाजिद अली शाह की टोली की नायिका वीरांगना ऊदा देवी ने लखनऊ के सिकंदर बाग में पुरुष वेश में पीपल के पेड़ पर चढ़कर अकेले ही 36 अंग्रेजों को मौत के घाट उतारा था और इसके बाद उन्हें वीरगति प्राप्त हुई थी।उनकी शौर्य गाथा को याद करते हुए दर्जनों वक्ताओं ने उन्हें नमन किया।
शौर्य दिवस के अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक तथा उम्मीद किरण सेवा संस्थान के अध्यक्ष लाल चन्द्र चौरसिया ने समाज में अच्छा कार्य कर रहे लोगों तथा मेधावी छात्रों को संस्थान की तरफ से सम्मानित कराया।
कार्यक्रम में विभिन्न परीक्षाओं में अच्छी रैंक लाने वाले मेधावी छात्र गौरव रावत,रागिनी रावत,शिवानी,मुकेश कुमार,गौतम, जितेंद्र कुमार और विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले रंजीत रावत,राहुल रावत,राम प्रकाश रावत,राम धीरज रावत,प्रहलाद रावत,रामसूरत रावत को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अरविंद शास्त्री तथा संचालन त्रिलोकीनाथ पासी ने किया।
  कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सीताराम पासी,घनश्याम पासी,रितेश चौरसिया अंगद,रामसूरत चौरसिया,ग्राम प्रधान कैलाश जायसवाल, पूर्व प्रधान पवन यादव,सुशील मिश्रा,सत्य प्रकाश जायसवाल,अरविंद रावत,रमेश रावत,रामतेज प्रियदर्शी,संदीप रावत,सुरेंद्र रावत,आकाश चौधरी,जितेंद्र पासी,सुरजीत चौधरी,महेश पासवान,राममिलन पासी,रामतीरथ,मजनाई गांव में संचालित वीरांगना ऊदा देवी महिला स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष ज्योति बाला,तारा देवी,नीलम,रेनू,श्रीदेवी,ममता,कुसुम,शोभा,सिंगारी देवी,अनारा,शांति देवी,विजय कुमार,कमल कुमार समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

🕔tanveer ahmad

19-11-2023-


मिल्कीपुर(अयोध्या)। मिल्कीपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत मजनाई में उम्मीद किरण सेवा संस्थान की ओर से 1857 में हुए प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की महान वीरांगना ऊदा देवी...

Read Full Article
विश्व धरोहर सप्ताह पर हुई निबंध व ड्राइंग प्रतियोगिता, छात्र-छात्राओं को दी प्राचीन स्मारकों की जानकारी

विश्व धरोहर सप्ताह पर हुई निबंध व ड्राइंग प्रतियोगिता, छात्र-छात्राओं को दी प्राचीन स्मारकों की जानकारी 975

👤19-11-2023-

आगरा। फतेहपुर सीकरी विश्व धरोहर सप्ताह के अंतर्गत जोधा बाई स्मारक पंचमहल के समीप रविवार को स्कूली छात्र-छात्राओं की निबंध व ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने प्राचीन धरोहरों की एक से एक सुंदर पेंटिंग बनाई। साथ ही छात्र-छात्राओं ने प्राचीन स्मारकों पर निबंध लिखें। जिसमें प्रथम द्वितीय तृतीय आए छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर पुरातत्व विभाग के अधिकारियों ने सम्मानित किया। विश्व धरोहर सप्ताह 19 नवंबर से 25 नवंबर तक चलेगा।
रविवार प्रातः 10:30 बजे विश्व धरोहर सप्ताह के तहत प्रोग्राम आयोजित हुआ। जिसमें राशन इंटरनेशनल स्कूल, ब्रेन ट्री स्कूल ,नेमीचंद एकेडमी ,अवध बिहारी लाल शिक्षा निकेतन , एस आई पब्लिक स्कूल, मदर लेप स्कूल समेत कई स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए इतिहासकार अमरनाथ पाराशर ने कहा कि विश्व धरोहरों की सुरक्षा व संरक्षा हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी है,आने वाली पीढ़ियों को इन ऐतिहासिक इमारत के बारे में हमें जानकारी देनी होगी। कार्यक्रम में मुख्य रूप सेचेयरमेन शबनम मोहम्मद, पूर्व चेयरमैन मोहम्मद इस्लाम , वरिष्ठ संरक्षण सहायक कलंदर विद, सीए दिलीप फौजदार, सुरक्षा कमांडर नागेंद्र सिंह समेत पुरातत्व विभाग के कई अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

🕔 विष्णु सिकरवार

19-11-2023-


आगरा। फतेहपुर सीकरी विश्व धरोहर सप्ताह के अंतर्गत जोधा बाई स्मारक पंचमहल के समीप रविवार को स्कूली छात्र-छात्राओं की निबंध व ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article