Back to homepage

Latest News

यूपी सिविल सर्विसेज प्लेयर्स एसोसिएशन के तत्वावधान मे क्रिकेट प्रतियोगिता का होगा आयोजन

यूपी सिविल सर्विसेज प्लेयर्स एसोसिएशन के तत्वावधान मे क्रिकेट प्रतियोगिता का होगा आयोजन477

👤18-11-2023-

बाराबंकी। यूपी सिविल सर्विसेज प्लेयर्स एसोसिएशन बाराबंकी के पदाधिकारियों एवं क्रिकेट टीम कप्तानों की बैठक जिला चिकित्सालय बाराबंकी में संगठन के अध्यक्ष डॉ आर पी सिंह बिसेन के नेतृत्व में संपन्न हुई।
बैठक में उपस्थित  पदाधिकारियों एवं क्रिकेट टीम के कप्तानों द्वारा निर्णय लिया गया कि प्रतियोगिता को पारदर्शी, रोमांचक एवं और भी बेहतर बनाने हेतु सभी टीमों के खिलाड़ियों हेतु एक निश्चित ड्रेस कोड अनिवार्य होगा। मैचों का ऑफलाइन के अतिरिक्त ऑनलाइन स्कोरिंग भी की जाएगी। सभी टीमें बैनर एवं होर्डिंग के माध्यम से प्रतियोगिता का प्रचार प्रसार करेंगी। टीमों की एंट्री फीस सहित अंतिम तिथि 20 दिसंबर 2023 तक ही होगी। एंट्री के समय सभी टीमों को अपने खिलाड़ियों के नाम की सूची भी देनी पड़ेगी। 20 दिसंबर 2023 के बाद किसी भी टीम की एंट्री नहीं ली जाएगी। प्रतियोगिता को पारदर्शी एवं निर्विवाद बनाने हेतु एक अनुशासन समिति का गठन किया जाएगा, जिसका निर्णय सभी टीमों को मान्य होगा। प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों का फिक्स्चर मुख्य अतिथि द्वारा उद्घाटन के बाद ही किया जाएगा। उदघाटन के समय सभी टीमों के सभी खिलाड़ियों की उपस्थिति अनिवार्य होगी। प्रतियोगिता में क्रिकेट के अलावा एथलेटिक्स के खेल भी आयोजित किए जाएंगे। बैठक में एसोसिएशन के महामंत्री डॉ कमल कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष डॉ रमेश वर्मा, उपाध्यक्ष डॉ सतीश चंद्र त्रिपाठी, मनीष सिंह, टीम कैप्टेन रिकी भट्ट,अनिल कुमार,दिलीप कुमार, आशीष यादव,अरविन्द सिंह सहित अन्य टीमों के कप्तान एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

🕔 उस्मान अली

18-11-2023-


बाराबंकी। यूपी सिविल सर्विसेज प्लेयर्स एसोसिएशन बाराबंकी के पदाधिकारियों एवं क्रिकेट टीम कप्तानों की बैठक जिला चिकित्सालय बाराबंकी में संगठन के अध्यक्ष डॉ...

Read Full Article
मुख्य चिकित्साधिकारी अमेठी के निर्देशन मे क्षेत्र मे पहुंचकर आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए पात्रों को प्रेरित कर रहे संस्था प्रबंधक

मुख्य चिकित्साधिकारी अमेठी के निर्देशन मे क्षेत्र मे पहुंचकर आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए पात्रों को प्रेरित कर रहे संस्था प्रबंधक359

👤18-11-2023-
बाजार शुक्ल अमेठी,यथासंभव सामाजिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक, खेल, शिक्षा, कृषि एवं चिकित्सा संबंधी सेवाओं में उत्कृष्ट योगदान देने वाले,अपनी कुशल कार्यशैली एवं निस्वार्थ भावना से समाज मे अपनी एक अलग पहिंचान बनाने वाले एक मध्यमवर्गीय परिवार में जन्मे ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी समाजसेवी एवं कृष्णा जन कल्याण सेवा संंस्थान रजिस्टर्ड के प्रबंधक पी के तिवारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी अमेठी डा अंशुमान सिंह के निर्देशन मे भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत क्षेत्र में पात्रों के बीच पहुंचकर आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित कर कार्ड बनवा रहे हैं यह मुहिम वह अनवरत जारी रखे हुए हैं और लोगों से आयुष्मान कार्ड से होने वाले लाभों से अवगत करा रहे हैं वहीं लोग समाजसेवी की कुशल कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना कर रहे हैं, वहीं संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान के प्रबंधक पी के तिवारी ने कहा कि संस्था द्वारा वह लोगों के बीच पहुंच कर उनको प्रेरित कर आयुष्मान कार्ड अधिक से अधिक बनवाने की कोशिश करेंगे बताते चलें कि संस्था द्वारा जिला स्वास्थ्य समिति एवं संस्था के संयुक्त तत्वावधान मे संचारी रोगों से बचाव हेतु विभिन्न स्थानों पर जनजागरुकता रैली का आयोजन किया था वहीं कोरोना काल मे उत्कृष्ट योगदान देने हेतु तत्कालीन मुख्य चिकित्साधिकारी डा आशुतोष कुमार दूबे सहित कई अधिकारियों एवं प्रबुद्धजनों ने समाजसेवी को कोरोना योद्धा सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया था तभी से समाजसेवी पी के तिवारी समाज के प्रति समर्पित रहते हैं।

🕔 असद हुसैन

18-11-2023-

बाजार शुक्ल अमेठी,यथासंभव सामाजिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक, खेल, शिक्षा, कृषि एवं चिकित्सा संबंधी सेवाओं में उत्कृष्ट योगदान देने वाले,अपनी कुशल कार्यशैली एवं निस्वार्थ...

Read Full Article
भैरमपुर मे ऑल इण्डिया नातिया मुशायरा व मदहे सहाबा का आयोजित

भैरमपुर मे ऑल इण्डिया नातिया मुशायरा व मदहे सहाबा का आयोजित805

👤18-11-2023-
रामनगर बाराबंकी। रामनगर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भैरमपुर में एक नातिया मुशायरा व मदहे सहाबा का आयोजन किया गया, जिसका आगाज़ कुरआन मजीद की तिलावत से कारी रियाज़ अहमद ने किया  मुशायरे की सदारत प्रतिनिधि प्रधान भैरमपुर मो0 उबैद ने किया और सरपरस्ती मौलाना मोहम्मद उमेर क़ासमी ने की।इस मौके पर प्रतिनिधि प्रधान मो0 उबैद व निगरानी कमेटी द्वारा पूर्व ब्लॉक प्रमुख सूरतगंज ज्ञानू सिंह,अतुल प्रधान इब्राहीमपुर,प्रवेश मुर्या प्रधान गौंडा,सहित पत्रकार मुईद अहमद सिद्दीकी को शॉल व फूल माला डालकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर रिज़वान रशीदी,मुजीबुद्दीन मजाहरी,मुशायरे में शायर,शाह खालिद मऊवी,काविश रुदौलवी,वसीम रामपुरी,कलीम तारिक सईदनपूरी, हम्ज़ा अयाज़ जहानागंजवी,उमर अब्दुल्ला बाराबंकवी,शादाब सरल बहराइची,कारी परवेज़ याजदानी,मौलाना मोहम्मद मुईद भेरमपुरी,सहित अन्य तमाम शायरों ने अपना अपना कलाम पेश किया इस मौके पर थाना रामनगर पुलिस के आला अधिकारी मुशायरे की निगरानी में शान्ति व्यवस्था को बनाए रखना के लिए प्रोग्राम की समाप्ति तक मौजूद रहे   कमेटी के जिम्मेदारान अब्दुल अजीज,फूल मोहम्मद,मोहम्मद रहीस, सुब्हान अली,मेराज अहमद,निगरानी कमेटी मो0 शुऐब, मो0हसीब,मुबारक अली,एहसान अली,अब्दुल हकीक,शमशुद्दीन,मोहम्मद उस्मान,अब्दुल अहद निसार अली अब्दुल अतीक अब्दुल मसूद,मोहम्मद सऊद,मोहम्मद आजाद सहित अन्य तमाम कार्यकर्ता व सामाईन मौजूद रहे।

🕔फहीम सिद्दीकी

18-11-2023-

रामनगर बाराबंकी। रामनगर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भैरमपुर में एक नातिया मुशायरा व मदहे सहाबा का आयोजन किया गया, जिसका आगाज़ कुरआन मजीद की तिलावत से कारी रियाज़ अहमद ने...

Read Full Article
भाजपा सरकार ने 10 वर्षो में सिर्फ देश की आवाम को गुमराह करने का काम किया हैं-डा पी एल पुनिया

भाजपा सरकार ने 10 वर्षो में सिर्फ देश की आवाम को गुमराह करने का काम किया हैं-डा पी एल पुनिया149

👤18-11-2023-

बाराबंकी: देश की मोदी सरकार के अच्छे दिनों की हकीकत जनता के सामने आ गयी हैं। भाजपा सरकार ने अपने 10 वर्षों के कार्यकाल में सिर्फ देश की आवाम को गुमराह करने का काम किया हैं। किसान विरोधी मोदी सरकार ने देश में नफरत और बंटवारे भरे दिन देकर अमन, चैन के माहौल को बिगाड़ने का काम किया हैं,हमारे ऊर्जावान बूथ अध्यक्षों का नैतिक कर्तव्य हैं कि अपने बूथ के मतदाता से सम्पर्क करें और भाजपा की झूठ की राजनीति का खुलासा करें और उसे विश्वास दिलाये जब कांग्रेस आंयेगी तभी देश में खुशहाली आयेंगी।
उक्त उद्गार पूर्व राज्यसभा सदस्य डॉ.पी.एल.पुनिया ने अपने ओबरी आवास पर लोकसभा क्षेत्र बाराबंकी के वरिष्ठ कांग्रेसजनो की आयोजित बैठक में व्यक्त किये। बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस अध्यक्ष मो. मोहसिन ने एवं संचालन राजेंद्र वर्मा फोटोवाला ने किया ।बैठक में विशेष रूप से उपस्थित मध्य जोन के कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष तनुज पुनिया ने कहा कि आज से दस साल पहले एक सोची समझी चाल के तहत् भाजपा द्वारा एक राग अलापा गया कि अच्छे दिन आने वाले है तब इस देश की जनता ने भाजपा के इस झूठ फरेब के जाल में फंसकर इस देश की सत्ता भाजपा को सौंप दी लेकिन इन दस सालों में उसका विश्वास भाजपा से उठ गया हैं। आज देश की आवाम को कांग्रेस सरकार के दिन याद आ रहे हैं जब 2014 से पहले देश में पेट्रोल 70 रूपये और डीजल 56 रूपये में था, गैस का सिलेण्डर 400 मे था। हमारे बूथ अध्यक्ष अपनी बूथ कमेटी के साथ घर घर जाकर कांग्रेस पार्टी के कामों और भाजपा के झूठ से वाकिफ कराके कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान करने का निवेदन करें।
कांग्रेस अध्यक्ष मो. मोहसिन ने देश की मोदी सरकार की तीव्र निन्दा करते हुए कहा भाजपा की कथनी और करनी में फर्क है।
बैठक में मुख्य रूप से अमरनाथ मिश्रा, सरजू शर्मा, जमील अहमद, के.सी.श्रीवास्तव, सिकन्दर अब्बास रिजवी, मो. इजहार, शिवबहादुर वर्मा, इरफान कुरैशी, शबनम वारिस, सना शेख, प्रीती शुक्ला, मीरा गौतम,आदर्श पटेल,अरशद अहमद, रामचन्दर वर्मा, अजीत वर्मा, प्रशान्त सिंह,आमिर अयूब किदवई, कमल भल्ला, सियाराम यादव,सुशील वर्मा,फरीद अहमद,सद्दाम हुसैन, धनंजय सिंह सहित सैकड़ो की संख्या में कांग्रेसजन मौजूद थें।

🕔फहीम सिद्दीकी

18-11-2023-


बाराबंकी: देश की मोदी सरकार के अच्छे दिनों की हकीकत जनता के सामने आ गयी हैं। भाजपा सरकार ने अपने 10 वर्षों के कार्यकाल में सिर्फ देश की आवाम को गुमराह करने का काम किया...

Read Full Article
बैंक की अंचल प्रमुख ने महापौर से की मुलाकात विभिन्न विषयों में हुई चर्चा

बैंक की अंचल प्रमुख ने महापौर से की मुलाकात विभिन्न विषयों में हुई चर्चा796

👤18-11-2023-

अयोध्या। यूको बैंक की अंचल प्रमुख ने महापौर से की मुलाकात। शनिवार को अयोध्या स्थित  तिवारी मंदिर के महंत एव महापौर गिरीश पति त्रिपाठी के आवास पर यूको बैंक अंचल प्रमुख सुश्री मिलन दुबे ने की मुलाकात। इस दौरान महापौर जी को अंगवस्त्र व  उपहार देकर सम्मान किया। वार्तालाप के दौरान श्री सुश्री दुबे जी ने बैंक के द्वारा चल रही कई योजनाओं के बारे में अवगत कराया,व नगर निगम के अंतर्गत जितने भी कार्य आ रहे हैं उसमें बैंक अपनी कुछ सहयोगी की भूमिका  निभाना चाहती है साथ ही विभिन्न विषयों पर भी चर्चा की गई। इस अवसर पर बैंक के कई अधिकारी मौजूद रहे।

🕔राकेश सिंह

18-11-2023-


अयोध्या। यूको बैंक की अंचल प्रमुख ने महापौर से की मुलाकात। शनिवार को अयोध्या स्थित  तिवारी मंदिर के महंत एव महापौर गिरीश पति त्रिपाठी के आवास पर यूको बैंक अंचल...

Read Full Article
बाजार शुक्ल पुलिस द्वारा 20 ग्राम स्मैक के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार

बाजार शुक्ल पुलिस द्वारा 20 ग्राम स्मैक के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार12

👤18-11-2023-

अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व “नशा मुक्त अमेठी अभियान” के तहत उ0नि0 रामजी सिंह थाना बाजारशुक्ल मय हमराही द्वारा देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान अभियुक्त गुड्डू पुत्र वाहिद निवासी ग्राम लालगंज मजरे मकदूमपुर कला थाना बाजार शुक्ल जनपद अमेठी उम्र करीब 39 वर्ष को ग्राम लालगंज तिराहा, भगोले पुर्वा जाने वाली सड़क के पास से दिन में गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 20 ग्राम स्मैक बरामद हुआ । थाना बाजार शुक्ल पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।

🕔असद हुसैन

18-11-2023-


अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व “नशा मुक्त अमेठी अभियान” के तहत उ0नि0 रामजी सिंह थाना बाजारशुक्ल मय हमराही द्वारा...

Read Full Article
तहसील मुसाफिरखाना में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ संपूर्ण समाधान दिवस

तहसील मुसाफिरखाना में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ संपूर्ण समाधान दिवस466

👤18-11-2023-
अमेठी जनसामान्य की शिकायतों के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से आज जनपद की चारों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में तहसील मुसाफिरखाना में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने शिकायतकर्ताओं की समस्या सुनकर मौके पर अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शिकायतें लंबित न रखी जाये, शिकायतों को गम्भीरता से लिया जाये। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए कि संपूर्ण समाधान दिवस में समय से आकर जन समस्याएं सुनें तथा उनका निस्तारण कराना सुनिश्चित करें इसमें लापरवाही किए जाने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान पुलिस विभाग के संबंधित शिकायतों को पुलिस अधीक्षक डा. इलामारन जी ने सुना एवं संबंधित थानाध्यक्षों को निस्तारण के निर्देश दिए। संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान सर्वाधिक शिकायतें राजस्व विभाग, पुलिस विभाग तथा विकास विभाग से संबंधित प्राप्त हुई। जिनके निस्तारण हेतु जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। तहसील मुसाफिरखाना में कुल 71 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें 07 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराया गया, तहसील तिलोई में 42 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें 06 का निस्तारण किया गया, तहसील गौरीगंज में 16 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें 05 का निस्तारण किया गया तथा तहसील अमेठी में 52 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से 11 शिकायतों का निस्तारण किया गया तथा शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीमें मौके पर भेजी गई। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन जन समस्याओं के निस्तारण के प्रति अत्याधिक गम्भीर है और इसमें उदासीनता एवं लापरवाही क्षम्य नही होगी। उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने कार्यालय समय से पहुंचे व जन समस्याएं सुनकर उनका निस्तारण करना सुनिश्चित कराएं। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान  मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अंशुमान सिंह, जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह, उपजिलाधिकारी मुसाफिरखाना सविता यादव, तहसीलदार मुसाफिरखाना सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

🕔असद हुसैन

18-11-2023-

अमेठी जनसामान्य की शिकायतों के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से आज जनपद की चारों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता...

Read Full Article
केंद्रीय मंत्री प्रो.एस.पी. सिंह बघेल की अध्यक्षता में आगरा एयरपोर्ट पर आगरा हवाई अड्डा सलाहाकार समिति की बैठक संपन्न

केंद्रीय मंत्री प्रो.एस.पी. सिंह बघेल की अध्यक्षता में आगरा एयरपोर्ट पर आगरा हवाई अड्डा सलाहाकार समिति की बैठक संपन्न403

👤17-11-2023-

आगरा। राज्य मंत्री स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, भारत सरकार/  सांसद, आगरा/अध्यक्ष आगरा हवाई अड्डा सलाहाकार समिति, प्रो0 एस.पी. सिंह बघेल की अध्यक्षता में शुक्रवार को आगरा एयरपोर्ट पर आगरा हवाई अड्डा सलाहाकार समिति की बैठक हुई। हवाई अड्डा सलाहकार समिति के सदस्य पूरन चंद डावर, रजत अस्‍थाना,सुनील विकल, संजय अरोड़ा,गोपाल गुप्‍ता,अंकित चौधरी, कृष्‍ण गौतमके अतिरिक्त नीरज कुमार श्रीवास्‍तव, निदेशक विमानपत्‍तन, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, स्थानीय प्रशासन/पुलिस, इंडिगो एयरलाइन्स, वायुसेना और केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के अधिकारियों ने बैठक मे भाग लिया। बैठक मे वर्तमान एयरपोर्ट की समस्या और यात्रियों की सुविधा के साथ-साथ नए सिविल एन्क्लेव के निर्माण एवं यात्रियों की सुविधा के लिए अर्जुन नगर गेट के पास बनने वाले विजिटर शेड की यथास्थिति पर चर्चा की गई और नए सिविल एन्क्लेव के निर्माण मे आने वाली सभी समस्यों को शीघ्र निस्तारित करने हेतु संबन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त आगरा वासियों की सुविधा के मद्देनजर आगरा से अन्य शहरों यथा सूरत, गोवा, देहरादून, गुवाहाटी आदि की उड़ान शुरू करने के लिए इंडिगो एयरलाइन्स से प्रयास करने के लिए कहा गया एवं अन्‍य एयरलाइन्‍स को भी आगरा से उड़ान प्रारंभ करने के लिए प्रेरित करने का सु्झाव दिया गया। अध्‍यक्ष ने एक निजी एयरलाइन्‍स कंपनी से भी इस संबंध में वार्ता की।

🕔 विष्णु सिकरवार

17-11-2023-


आगरा। राज्य मंत्री स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, भारत सरकार/  सांसद, आगरा/अध्यक्ष आगरा हवाई अड्डा सलाहाकार समिति, प्रो0 एस.पी. सिंह बघेल की अध्यक्षता में शुक्रवार...

Read Full Article
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ब्रज प्रांत आगरा विभाग सीकरी जिले के 12 प्रखंडों की बैठकों का आयोजन हुआ

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ब्रज प्रांत आगरा विभाग सीकरी जिले के 12 प्रखंडों की बैठकों का आयोजन हुआ 798

👤17-11-2023-

आगरा। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ब्रज प्रांत आगरा विभाग सीकरी जिले के 12 प्रखंडों की बैठकों का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य रूप से ब्रज प्रान्त संगठन मंत्री राजेश भाई का मार्गदर्शन रहा उन्होंने कहा कि हम भगवान श्रीराम के 14 वर्ष बाद अयोध्या लौटने की खुशी में दिवाली मनाते हैं किन्तु, आगामी 22 जनवरी को तो वह दूसरी दीपावली होगी जब रामजी 500 वर्षों के बाद, भारत की स्वतंत्रता के अमृत वेला में अपने जन्म-स्थान पर लौटेंगे। इसलिए यह आवश्यक है कि विश्व का समस्त हिन्दू समाज इस प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्रत्यक्ष शामिल हो। सब रामभक्तों को तो उसी दिन अयोध्या नहीं बुलाया जा सकता। इसलिए हमारा आह्वान है कि विश्व भर के हिंदू अपने मुहल्ले या गांव के मंदिर को ही अयोध्या मानकर वहां एकत्र हों। वहाँ की परंपरानुसार पूजा-पाठ, आराधना व अनुष्ठान करें, पूज्य संतों द्वारा दिए गए विजय महा-मंत्र – “श्रीराम जय राम जय जय राम” का जाप करें तथा अयोध्या के भव्य-दिव्य कार्यक्रम के सीधे प्रसारण को साक्षात देखें, आरती में अपना स्वर मिलाएं, प्रसाद बांटें और इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के प्रत्यक्षदर्शी बनकर आनंद मनाएं। 
   प्रान्त संगठन मंत्री ने कहा कि गत पांच नवंबर को श्रीराम मंदिर में पूजित अक्षत (पीले चावल) कलश संगठन की दृष्टि से बने 45 प्रांतों में भेजे जा चुके हैं। 26 नवंबर को ब्रज प्रान्त के सभी जिलों में इस अक्षत का पूजन किया जायेगा  तीर्थ क्षेत्र न्यास के आह्वान पर इस अक्षत निमंत्रण को लेकर, विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता अन्य हिंदू संगठनों से मिलकर, एक जनवरी से 15 जनवरी के बीच, देश के नगर ग्रामों में,  हिंदू परिवारों तक  जाएंगे। ऐसा ही कार्यक्रम विदेशों में रहने वाले हिन्दुओं के लिए भी आयोजित किया गया है। प्रत्येक परिवार को हम इस निमंत्रण के साथ भगवान और उनके मंदिर का पूजा में रखने लायक एक चित्र और अन्य आवश्यक जानकारियां भी देंगे। हमारा अभी तक का आँकलन है कि यह आयोजन विश्व भर में पांच लाख से अधिक मन्दिरों में अवश्य होगा और करोड़ों-करोड़ हिंदू इसमें सहभाग करेंगे। 
  इस बार हम समाज के पास कुछ मांगने नहीं जा रहे। इसलिए इस कार्य में जुटी टोलियाँ या कार्यकर्ता कोई भी भेंट, दान या अन्य सामग्री स्वीकार नहीं करेंगे। 
  उन्होंने यह भी कहा कि 1984 से चले मुक्ति अभियान में लाखों हिंदुओं की सहभागिता रही है। अनेक मुक्ति योद्धा बलिदान भी हुए हैं या अब इस दुनिया में नहीं हैं। उनके भी परिवार,उनके स्वप्न की इस पूर्ति को देखना चाहते हैं। विहिप ने देश को 45 भागों में बांटकर प्रत्येक भाग के लिए 27 जनवरी से 22 फरवरी के बीच में उस भाग के लिए निश्चित दिन अयोध्या पधारने का निवेदन किया है। ऐसे लगभग एक लाख लोगों के दर्शनों की व्यवस्था की गई है।
  उन्होंने आह्वान किया कि 22 जनवरी की पुण्य रात्रि को प्रत्येक हिंदू परिवार कम से कम पांच दीपक अवश्य जलाए और उसके बाद किसी भी दिवस को सपरिवार, ईष्ट-मित्रों सहित अयोध्या दर्शन हेतु पधारें। विश्व हिंदू परिषद को विश्वास है कि रामजी का यह मंदिर विश्व में हिंदुओं में समरसता, एकत्व व आत्मगौरव का संचार करेगा और भारत को परम वैभव की ओर ले जाने के लिए एक राष्ट्र मंदिर बन कर उभरेगा। जिसमें उपस्थित विभाग संयोजक यदुवीर माहुरा विभाग धर्म प्रसाद प्रमुख रविंद्र परमार जिला अध्यक्ष महेश शर्मा जिला मंत्री सत्येंद्र भारद्वाज जिला संयोजक राधा कृष्ण ईदोलीया जिला उपाध्यक्ष अचल रावत जिला उपाध्यक्ष जगन जिंदल जिला सह संयोजक विनोद सोलंकी जिला सहसंयोजक डॉक्टर प्रदीप परमार जिला सत्संग प्रमुख भूदेव शर्मा जिला गौ रक्षा प्रमुख मनोज शर्मा जितेंद्र शर्मा रामकुमार तोमर रवि श्रीवास्तव पवन प्रजापति  राकेश शर्मा प्रमुख बच्चू सिंह धर्मेंद्र सिकरवार सुधा सिकरवार लाखन सिंह इंदोलिया राधेश्याम विजय राकेश गर्ग विजय गर्ग सोनू शर्मा देवेंद्र चौहान रिंकू शर्मा ललित सिकरवार पूजा सिकरवार विनय गर्ग विपिन सिंगल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

🕔 विष्णु सिकरवार

17-11-2023-


आगरा। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ब्रज प्रांत आगरा विभाग सीकरी जिले के 12 प्रखंडों की बैठकों का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य रूप से ब्रज प्रान्त संगठन मंत्री राजेश भाई...

Read Full Article
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ब्रज प्रांत आगरा विभाग सीकरी जिले के 12 प्रखंडों की बैठकों का आयोजन हुआ

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ब्रज प्रांत आगरा विभाग सीकरी जिले के 12 प्रखंडों की बैठकों का आयोजन हुआ 352

👤17-11-2023-

आगरा। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ब्रज प्रांत आगरा विभाग सीकरी जिले के 12 प्रखंडों की बैठकों का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य रूप से ब्रज प्रान्त संगठन मंत्री राजेश भाई का मार्गदर्शन रहा उन्होंने कहा कि हम भगवान श्रीराम के 14 वर्ष बाद अयोध्या लौटने की खुशी में दिवाली मनाते हैं किन्तु, आगामी 22 जनवरी को तो वह दूसरी दीपावली होगी जब रामजी 500 वर्षों के बाद, भारत की स्वतंत्रता के अमृत वेला में अपने जन्म-स्थान पर लौटेंगे। इसलिए यह आवश्यक है कि विश्व का समस्त हिन्दू समाज इस प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्रत्यक्ष शामिल हो। सब रामभक्तों को तो उसी दिन अयोध्या नहीं बुलाया जा सकता। इसलिए हमारा आह्वान है कि विश्व भर के हिंदू अपने मुहल्ले या गांव के मंदिर को ही अयोध्या मानकर वहां एकत्र हों। वहाँ की परंपरानुसार पूजा-पाठ, आराधना व अनुष्ठान करें, पूज्य संतों द्वारा दिए गए विजय महा-मंत्र – “श्रीराम जय राम जय जय राम” का जाप करें तथा अयोध्या के भव्य-दिव्य कार्यक्रम के सीधे प्रसारण को साक्षात देखें, आरती में अपना स्वर मिलाएं, प्रसाद बांटें और इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के प्रत्यक्षदर्शी बनकर आनंद मनाएं। 
   प्रान्त संगठन मंत्री ने कहा कि गत पांच नवंबर को श्रीराम मंदिर में पूजित अक्षत (पीले चावल) कलश संगठन की दृष्टि से बने 45 प्रांतों में भेजे जा चुके हैं। 26 नवंबर को ब्रज प्रान्त के सभी जिलों में इस अक्षत का पूजन किया जायेगा  तीर्थ क्षेत्र न्यास के आह्वान पर इस अक्षत निमंत्रण को लेकर, विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता अन्य हिंदू संगठनों से मिलकर, एक जनवरी से 15 जनवरी के बीच, देश के नगर ग्रामों में,  हिंदू परिवारों तक  जाएंगे। ऐसा ही कार्यक्रम विदेशों में रहने वाले हिन्दुओं के लिए भी आयोजित किया गया है। प्रत्येक परिवार को हम इस निमंत्रण के साथ भगवान और उनके मंदिर का पूजा में रखने लायक एक चित्र और अन्य आवश्यक जानकारियां भी देंगे। हमारा अभी तक का आँकलन है कि यह आयोजन विश्व भर में पांच लाख से अधिक मन्दिरों में अवश्य होगा और करोड़ों-करोड़ हिंदू इसमें सहभाग करेंगे। 
  इस बार हम समाज के पास कुछ मांगने नहीं जा रहे। इसलिए इस कार्य में जुटी टोलियाँ या कार्यकर्ता कोई भी भेंट, दान या अन्य सामग्री स्वीकार नहीं करेंगे। 
  उन्होंने यह भी कहा कि 1984 से चले मुक्ति अभियान में लाखों हिंदुओं की सहभागिता रही है। अनेक मुक्ति योद्धा बलिदान भी हुए हैं या अब इस दुनिया में नहीं हैं। उनके भी परिवार,उनके स्वप्न की इस पूर्ति को देखना चाहते हैं। विहिप ने देश को 45 भागों में बांटकर प्रत्येक भाग के लिए 27 जनवरी से 22 फरवरी के बीच में उस भाग के लिए निश्चित दिन अयोध्या पधारने का निवेदन किया है। ऐसे लगभग एक लाख लोगों के दर्शनों की व्यवस्था की गई है।
  उन्होंने आह्वान किया कि 22 जनवरी की पुण्य रात्रि को प्रत्येक हिंदू परिवार कम से कम पांच दीपक अवश्य जलाए और उसके बाद किसी भी दिवस को सपरिवार, ईष्ट-मित्रों सहित अयोध्या दर्शन हेतु पधारें। विश्व हिंदू परिषद को विश्वास है कि रामजी का यह मंदिर विश्व में हिंदुओं में समरसता, एकत्व व आत्मगौरव का संचार करेगा और भारत को परम वैभव की ओर ले जाने के लिए एक राष्ट्र मंदिर बन कर उभरेगा। जिसमें उपस्थित विभाग संयोजक यदुवीर माहुरा विभाग धर्म प्रसाद प्रमुख रविंद्र परमार जिला अध्यक्ष महेश शर्मा जिला मंत्री सत्येंद्र भारद्वाज जिला संयोजक राधा कृष्ण ईदोलीया जिला उपाध्यक्ष अचल रावत जिला उपाध्यक्ष जगन जिंदल जिला सह संयोजक विनोद सोलंकी जिला सहसंयोजक डॉक्टर प्रदीप परमार जिला सत्संग प्रमुख भूदेव शर्मा जिला गौ रक्षा प्रमुख मनोज शर्मा जितेंद्र शर्मा रामकुमार तोमर रवि श्रीवास्तव पवन प्रजापति  राकेश शर्मा प्रमुख बच्चू सिंह धर्मेंद्र सिकरवार सुधा सिकरवार लाखन सिंह इंदोलिया राधेश्याम विजय राकेश गर्ग विजय गर्ग सोनू शर्मा देवेंद्र चौहान रिंकू शर्मा ललित सिकरवार पूजा सिकरवार विनय गर्ग विपिन सिंगल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

🕔 विष्णु सिकरवार

17-11-2023-


आगरा। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ब्रज प्रांत आगरा विभाग सीकरी जिले के 12 प्रखंडों की बैठकों का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य रूप से ब्रज प्रान्त संगठन मंत्री राजेश भाई...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article