Back to homepage

Latest News

श्रीमद् भागवत कथा के लिए निकली कलश यात्रा

श्रीमद् भागवत कथा के लिए निकली कलश यात्रा614

👤17-11-2023-

आगरा। फतेहपुर सीकरी ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम भोपुर में श्रीमद् भागवत कथा के लिए कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा भागवत कथा स्थल से स्वामी शोभानंद भारती के सानिध्य में कलश यात्रा निकाली जिसमें परीक्षित बने पूरन चंद शर्मा श्रीमदभागवत को सिर पर धारण कर व सैकड़ो की संख्या में पीतवस्त्र धारण किए हुए महिलाएं संग गांव की परिक्रमा लगाते हुए कथा स्थल पहुंचे। जहां पूजा अर्चना के साथ भागवत कथा की शुरुआत हुई। भागवत कथा के प्रथम दिन व्यास पीठ से कथा व्यास पंडित विष्णु कांत शास्त्री ने कहा कि कथा भटकाव से मुक्ति का मार्ग दिखाती है। भागवत कथा , का महत्व बताया। 
इस मौके पर प्रमुख रूप से रूपेंद्र शर्मा, सतीश फौजी ,जितेंद्र शर्मा ,राहुल शर्मा ,मनोज शर्मा, रजत शर्मा ,अमित शर्मा ,देवांश शर्मा आदि मौजूद रहे।

🕔 विष्णु सिकरवार

17-11-2023-


आगरा। फतेहपुर सीकरी ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम भोपुर में श्रीमद् भागवत कथा के लिए कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा भागवत कथा स्थल से स्वामी शोभानंद भारती...

Read Full Article
दो अलग-अलग मकानों से सोने चांदी के गहने व नगदी चोरी

दो अलग-अलग मकानों से सोने चांदी के गहने व नगदी चोरी227

👤17-11-2023-

आगरा। फतेहपुर सीकरी कस्बा पुलिस चौकी के अंतर्गत मोहल्ला मुड़िया खेड़ा व वाटर बक्स नगला मालियन में दो घरों से अलग-अलग चोरी की वारदात  सामने आई। पीड़ित ने घटना की लिखित शिकायत सीकरी पुलिस को दी है वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बताते चले कि मोहल्ला मुड़िया खेड़ा निवासी गनी खां पुत्र वेदों खा ने थाना सीकरी में तहरीर देते हुए आरोप लगाया है कि उसका बच्चा विगत 11 नवंबर को बीमार हो गया। जिसे वह इलाज कराने आगरा हॉस्पिटल ले गया। विगत कई दिन चले उपचार के बाद मंगलवार को जब घर पर ताला लटका मिला। ज्ञात हुआ कि महिला किराएदार घर का ताला लगाकर कस्बा के मोहल्ला तेहरा दरवाजा अपने पिता के यहां चली गई वही चाबी पड़ोसन को दे गई। जब ताला खोलकर मेने अंदर देखा तो अलमारी का ताला टूटा हुआ था। जिसमें से सोने चांदी के करीब चार लाख के आभूषण गायब थे। पीड़ित ग्रह स्वामी का कहना है कि जब मैं घर की किराएदार को जिम्मेदारी देकर गया था तो उसने मेरे पीछे से चोरी की घटना को अंजाम दिया। वहीं दूसरी घटना कस्बा के महौल्ला वाटर बक्स नगला मालियन की है। जहां दयाल बाबू पुत्र चिरंजीलाल के घर से 35,000 की नगदी समेत चांदी के आभूषण चोरी होने का आरोप दो युवकों पर लगा है। मामले की तहरीर सीकरी पुलिस को दी है पुलिस ने पीड़ित को जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिया है।

🕔 विष्णु सिकरवार

17-11-2023-


आगरा। फतेहपुर सीकरी कस्बा पुलिस चौकी के अंतर्गत मोहल्ला मुड़िया खेड़ा व वाटर बक्स नगला मालियन में दो घरों से अलग-अलग चोरी की वारदात  सामने आई। पीड़ित ने घटना...

Read Full Article
जैदपुर पुलिस द्वारा सफदरगंज मोड़ से तीन तस्कर गिरफ्तार, 350 ग्राम मार्फीन बरामद।

जैदपुर पुलिस द्वारा सफदरगंज मोड़ से तीन तस्कर गिरफ्तार, 350 ग्राम मार्फीन बरामद।138

👤17-11-2023-

जैदपुर बाराबंकी। मादक पदार्थ की तस्करी करने वालो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे जैदपुर पुलिस ने सफदरगंज मोड़ से तीन तस्करो को गिरफ्तार कर उनके पास से 350 ग्राम मार्फीन बरामद की है। पुलिस ने अभियुक्तों के विरुद्ध एन डी पी एस एक्ट की कार्यवाही कर जेल भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के निर्देश पर चलाये जा अभियान कद क्रम मे चेकिंग के दौरान जैदपुर पुलिस ने सफदरगंज मोड़ से संतोष कुमार पुत्र जगदेव प्रसाद, अर्जुन यादव पुत्र राम नरेश निवासी ग्राम बिकौली थाना सफदरगंज व थाना व कस्बा मसौली के मोहल्ला कटरा निवासी हसनैन पुत्र कलीम खान उर्फ़ मुन्नान को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 350 ग्राम मार्फिन बरामद की। जिनके विरुद्ध एन डी पी एस एक्ट की कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया है।

🕔 उस्मान अली

17-11-2023-


जैदपुर बाराबंकी। मादक पदार्थ की तस्करी करने वालो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे जैदपुर पुलिस ने सफदरगंज मोड़ से तीन तस्करो को गिरफ्तार कर उनके पास से...

Read Full Article
राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन475

👤17-11-2023-

मसौली बाराबंकी। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तत्वाधान मे शुक्रवार को ब्लाक सभागार मे  ग्राम प्रधानों राजस्व निरीक्षक लेखपाल एवं ग्राम रोजगार सेवको को जिला पंचायत कार्यालय से आयी जिला मास्टर ट्रेनर नीलम रावत ने आपदा के समय राहत एवं बचाव के लिए प्रशिक्षित किया।
मास्टर ट्रेनर नीलम रावत ने प्रतिभागियों को सर्प दंश बज्रपात अग्नि काण्ड नाव दुर्घटना आंधी तूफान आदि से बचाव एंव आपदाओं से आहत परिवारों को सहायता के गुर बताये तथा लेखपालों को राज्य आपदा मोचन निधि, आपदा के प्रकार बाढ़, सूखा, शीतलहर तथा भीषण लू आदि के दौरान किस तरह के उपाय करें तथा आपदा प्रबंधन के सहयोग बचाव के बारे में जानकारी दी तथा आपाद  के जोखिम, नाजुकता और क्षमता के बारे में जानकारी देते हुए लघु व सीमांत पशुपालकों को आपदा में दी जाने वाली सहायता के बारे में जानकारी दी। आपदा में क्षेत्र भ्रमण, ग्राम आपदा प्रबंधन योजना के निर्माण के बारे में प्रशिक्षित किया। आपादा विषयज्ञ प्राची उमराव ने आपदा घटित होने पर प्राथमिक उपचार एव आपदा के संवेदनशील क्षेत्रों पर चर्चा की तथा बाढ़ प्रबंधन संबंधित मापदंड मौसम की सूचना बाढ़ से पूर्वानुमान में नई तकनीकी उपयोग की जानकारी दी।
इस मौक़े पर एडीओ पंचायत जानकी राम, ग्राम प्रधान अनिल वर्मा, मो आलम, नूर मोहम्मद, नितीश कुमार, नीरज कुमार, दिनेश कुमार,  रंजीत कुमार सहित राजस्व कर्मी मौजूद रहे।

🕔उस्मान अली

17-11-2023-


मसौली बाराबंकी। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तत्वाधान मे शुक्रवार को ब्लाक सभागार मे  ग्राम प्रधानों राजस्व निरीक्षक लेखपाल एवं ग्राम रोजगार सेवको को...

Read Full Article
लोकसभा चुनाव को लेकर सपा नेत्री लवली रावत ने किया जनसंपर्क

लोकसभा चुनाव को लेकर सपा नेत्री लवली रावत ने किया जनसंपर्क811

👤17-11-2023-

हैदरगढ़ बाराबंकी। सपा नेत्री एवं बनिकोडर जिला पंचायत सदस्य लवली रावत ने बाराबंकी लोकसभा क्षेत्र के विधानसभा हैदरगढ़ के अंतर्गत विभिन्न गांवो मे लोकसभा सभा चुनाव 2024 को लेकर लोगों से जनसंपर्क किया। मालूम हो कि लवली रावत आगामी लोकसभा चुनाव मे बाराबंकी (सु) से समाजवादी पार्टी के टिकट की मजबूत दावेदार है। जनसंपर्क के दौरान श्रीमती लवली ने समाजवादी पार्टी की नीतियों एवं सपा सरकार के कार्यकाल की उपलब्धियों के बारे में विस्तार से चर्चा की।लवली रावत अपने ससुर पूर्व मंत्री एवं सांसद स्व कमला रावत एवं सास पूर्व विधायक धर्मी रावत के पद चिन्हों पर चलते हुए क्षेत्र में अपनी कार्यशैली से मजबूत पहचान बना रही है।जनसंपर्क के दौरान साथ मे पूर्व प्रत्याशी विधानसभा जैदपुर वेद प्रकाश रावत,पूर्व जिला पंचायत सदस्य केसरबक्श यादव,प्रदेश मीडिया प्रभारी विक्रम यादव,नेता भल्ला रावत,आकाश यादव,मो अतीक,प्रधान कोलवा अमर बहादुर रावत,पूर्व प्रधान बमरौली अइमा शिव सागर रावत,दयाशंकर रावत,कोटेदार विजय यादव,पूर्व प्रधान मुन्ना सिंह,मुस्ताक खान मो इसलाम एवं तमाम सम्मानित साथी मौजूद रहे|

🕔फहीम सिद्दीकी

17-11-2023-


हैदरगढ़ बाराबंकी। सपा नेत्री एवं बनिकोडर जिला पंचायत सदस्य लवली रावत ने बाराबंकी लोकसभा क्षेत्र के विधानसभा हैदरगढ़ के अंतर्गत विभिन्न गांवो मे लोकसभा सभा चुनाव...

Read Full Article
बटाईदार व ठेके पर खेती करने वाले भी अपनी उपज सरकारी केन्द्रो पर बेंच सकते :स्वेता सैनी

बटाईदार व ठेके पर खेती करने वाले भी अपनी उपज सरकारी केन्द्रो पर बेंच सकते :स्वेता सैनी479

👤17-11-2023-

मसौली बाराबंकी। भारत सरकार के साथ मिलकर काम करने वाली आरक्श पालिसी रिसर्च  की टीम ने शुक्रवार को मंडी समिति सफदरगंज मे किसान गौष्ठी कर लगातार घट रही गेहूं खेती एव  सरकारी क्रय केन्द्रो पर गेहूं खरीद मे होने वाली समस्याओ एव निराकरण के संबंध मे किसानों से संवाद किया।
आरक्श पालिसी रिसर्च दिल्ली की सीईओ स्वेता सैनी ने क्षेत्र मे लगातार हो रही गेहूं खेती की कमी पर किसानो से संवाद किया तो केशरीपुर निवासी किसान भगौती प्रसाद वर्मा ने बताया कि क्षेत्र मे छुट्टा पशुओं की बढ़ती संख्या गेहूं के घटते रकबे की बड़ी समस्या है किसान मेहनत कर फ़सल बोता है लेकिन छुट्टा पशु खा जाते है और एक बार फ़सल चर गयी तो उसमे गेहूं पैदा नही होता है । सीईओ स्वेता सैनी ने सरकारी गेहूं क्रय केन्द्रो पर खरीद कम होने पर किसानो से जानकारी ली तो किसानो ने बताया कि क्रय केंद्र पर किसानों को लम्बी दूरी तय करनी पड़ती है जिससे किसान अपनी उपज को ब्रोकरो को बेच देते है इसके आलावा सरकारी रेट एव बाजार रेट मे फर्क होता जिससे किसान सरकार केन्द्रो पर बेचने के बजाय ब्रोकरो के हाथ बेचना अच्छा समझते है। टीम के सदस्यों ने बताया कि सरकार न्यूतम मुल्य् का निर्धारण करती है यदि बाजार मे सरकारी दाम से ज्यादा पैसा मिल रहा है तो अच्छी बात है कि किसानो को वाजिब दाम मिल रहा है। टीम के सदस्यों ने सरकारी केन्द्रो पर होने वाली सुविधाओं एव दिक्क़तो की जानकारी ली तो किसानो ने मोबाईल क्रय केंद्र संचालित करने की मांग करते हुए कहा कि सरकार को चाहिए गाँव स्तर पर खरीद केंद्र बनाने की बात कही जिससे किसानो को सुविधानुसार अपने गाँव मे हीं सरकारी रेट पर अपनी उपज को बेंच सके तथा किसानों ने आये हुए सदस्यों से मांग की किसानो की उपज को बेचने के बाद किसानों को मिलने वाली रकम को आधार कार्ड से लिंक खातो के बजाय किसान की सुविधानुसार बैंक मे पैसा भेजने की मांग की।
सीईओ स्वेता सैनी ने किसानो से संवाद करते हुए कहा कि अब बटाईदार व ठेके पर खेती लेकर उपज तैयार करने वाले लोग भी सरकारी केन्द्रो पर गेहूं बेंच सकते है जिसके लिए बटाईदार और ठेकेदार को किसान और लेखपाल से संस्तुति करानी होगी। इसके साथ ही बटाईदार और ठेकेदार को वेबसाइट पर पंजीकरण कराना होगा।
भारत सरकार के प्रतिनिधि के रूप मे पुलकित खत्री, अपर आयुक्त खाद्य एव रसद राजीव कुमार मिश्रा, अयोध्या मंडल के आर एफ सी ए के पाल, डिपटी आर एम ओ रमेश कुमार श्रीवास्तव,जवाहर भवन से आये डिपटी आर एम ओ यूपी सिंह सिसौदिया ने कार्यक्रम मे आये किसान् अंकित वर्मा, ब्रजेश कुमार, संदीप कुमार, उमेश, ब्रजराज, लवकुश आदि किसानों से सीधा संवाद किया।
इस मौक़े पर बाराबंकी मंडी सचिव संतोष कुमार, सफदरगंज मंडी सचिव शिवगोविंद, विपणन अधिकारी गायत्री मौर्य, मार्केटिंग निरीक्षक अर्पिता अवस्थी मौजूद रही।

🕔फहीम सिद्दीकी

17-11-2023-


मसौली बाराबंकी। भारत सरकार के साथ मिलकर काम करने वाली आरक्श पालिसी रिसर्च  की टीम ने शुक्रवार को मंडी समिति सफदरगंज मे किसान गौष्ठी कर लगातार घट रही गेहूं खेती...

Read Full Article
शबरी का राम के प्रति अनुराग का सजीव चित्रण से दर्शक हुए भाव विभोर

शबरी का राम के प्रति अनुराग का सजीव चित्रण से दर्शक हुए भाव विभोर29

👤17-11-2023-

सोहावल अयोध्या।सोहावल तहसील क्षेत्र के अरथर में श्री आदर्श रामलीला के बैनर तले किए जा रहे मंचन में तीसरे दिन कलाकारों ने जनता को भाव विभोर कर दिया जब पंचवटी से सीता का हरण करके रावण लंका के लिए पुष्पक विमान से ले जा रहा था तो माता सीता का करुण विलाप सुन करके महात्मा जटायु ने रावण हो युद्ध के लिए ललकार युद्ध दोनों में घोर संग्राम हुआ तो रावण ने क्रोधित होकर महात्मा जटायु का पंख काट दिया घायल अवस्था में पड़े जटायु का जब राम पहुंचे तो महात्मा जटायु ने बताया की सीता का हरण रावण लंका की ओर गया है घायल अवस्था में जटायु का राम ने उद्धार करके जंगल में सीता की खोज के लिए निकले तो जंगल शबरी आश्रम  पर पहुंचने पर माता शबरी  ने  बताया कि ऋषि मुनि पर्वत पर वनार।राज सुग्रीव से मिलिए वानर राज सुग्रीव माता की सीता की खोज में आपकी मदद करेंगे मंचन में सीता हरण जटायु जटायु उद्धार  शबरी मित्रता  राम और सुग्रीव मित्रता के मंचन कर रहे कलाकारों ने दर्शकों को भाव विभोर कर दिया कलाकारों में शबरी राम अभिलाख राम राधेश्याम मौर्य लक्ष्मण भवानी भीख सुग्रीव राजबहादुर हनुमान विकास रावत जामवंत लकी रावण राजकुमार रावत मेघनाथ विशाल रावत मामा मारीच सुरेश जटायू महेश रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अध्यक्ष जनार्दन गौड़ प्रबंधक सुरेश सिंह बाबा कोषाध्यक्ष मास्टर रोजन अली और डायरेक्टर मास्टर धूम प्रसाद हेमचंद जयप्रकाश आलोक सिंह अनुराग सिंह भोलू सिंह सहित बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे

🕔मोहम्मद फहीम

17-11-2023-


सोहावल अयोध्या।सोहावल तहसील क्षेत्र के अरथर में श्री आदर्श रामलीला के बैनर तले किए जा रहे मंचन में तीसरे दिन कलाकारों ने जनता को भाव विभोर कर दिया जब पंचवटी से...

Read Full Article
साथी सामाजिक सेवा फाउंडेशन के तत्वावधान में नेत्र जांच शिविर सम्पन्न

साथी सामाजिक सेवा फाउंडेशन के तत्वावधान में नेत्र जांच शिविर सम्पन्न92

👤17-11-2023-

सोहावल अयोध्या। साथी सामाजिक सेवा फाउंडेशन   के सौजन्य से  लगाये गए नेत्र परीक्षण  कैम्प में सैकड़ो लोगो ने अपने नेत्रों  जांच करवाकर दवा प्राप्त किया। ।फाउंडेशन के इस नेक कार्य  के लिए फाउंडेशन की प्रसंशा कर रहे हैं।सोहावल तहसील क्षेत्र के रसूलपुर स्करावल में बृहस्पति वॉर से साथी सामाजिक सेवा फाउंडेशन  के सौजन्य से दो दिवसीय नेत्र परीक्षण, दवा वितरण व जागरूकता कैम्प  का आयोजन किया गया।इस कैम्प में क्षेत्र के लोगो ने अपनी आखों की जांच करवाकर  सम्बंधित रोगों की दवाई प्राप्त की तथा जिन्हें परीक्षण में डॉक्टर द्वारा चश्मा की  आवश्यकता गयी उन्हें जांच नम्बर के अनुसार  फाउंडेशन के तरफ से नहिषुल्क चश्मा वितरित किया जायेगा।फाउंडेशन के अध्यक्ष मो0 शाबिर खान ने बताया कि दो दिवसीय नेत्र परीक्षण कैम्प में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ0 शेष नरायन  यादव व  डॉ0दिग्विजय यादव व उनकी टीम द्वारा लगभग 250 नेत्र रोगियों का परीक्षण किया गया, जिसमें 15  मोतियाबिंद के मरीज पाए गए जिनका निःषुल्क आप्रेशन नारायण आई केयर हॉस्पिटल सोहावल में करवाके उन्हें नई रोशनी दी जाएगी।इसके अलावा अन्य नेत्र मरीजों को   उनके नेत्र परिक्षण में मिली कमी अनुसार निःशुल्क दवा दी गयी और जिन्हें चश्मा की जरूरत है उनके लिए नम्बर हिसाब से चश्मा बनाने का आर्डर दिया गया है जो आगामी 26 नवम्बर को वितरित किया जाएगा।आगे उन्होंने बताया कि फाउंडेशन द्वारा हर वर्ष गरीबों के हितार्थ  कार्यकम के माध्यम से कम्बल वितरण, नेत्र परीक्षण,साड़ी वितरण करके परोपकरिक कार्य किये जा रहे हैं।अभी हाल में ही सैकडों गरीब महिलाओं को साड़ी वितरित की गई।उनका कहना है कि अभी आगे भी गरीबो को ठंड से बचाव हेतु उनके लिए कम्बल को वेवस्था की जाएगी। इस अवसर पर मेडिकल टीम की रूपा यादव सीमा गौड़ सत्येंद्र मिश्रा काजल विश्वकर्मा नाजिया बानो तथा फाउंडेशन के उपाध्यक्ष रिजवान खान कोषाध्यक्ष मिस्बाहउल हक, सचिव रामसेवक वर्मा, शाह आलम खान ,हाजी जफर खान ,तेज बहादुर सिंह, खालिद खान सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

🕔मोहम्मद फहीम

17-11-2023-


सोहावल अयोध्या। साथी सामाजिक सेवा फाउंडेशन   के सौजन्य से  लगाये गए नेत्र परीक्षण  कैम्प में सैकड़ो लोगो ने अपने नेत्रों  जांच करवाकर दवा प्राप्त किया।...

Read Full Article
भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की मासिक पंचायत जिला अध्यक्ष अरविंद यादव के नेतृत्व में संपन्न हुई

भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की मासिक पंचायत जिला अध्यक्ष अरविंद यादव के नेतृत्व में संपन्न हुई211

👤17-11-2023-

सोहावल अयोध्या। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक संगठन की मासिक पंचायत  सिविल लाइन स्थित तिकोनिया पार्क में जिला अध्यक्ष अरविंद यादव के नेतृत्व में संपन्न हुई जिसका संचालन जिला महासचिव अमरजीत सिंह ने किया किसने की विभिन्न समस्याओं को लेकर माननीय जिलाधिकारी को तहसीलदार सादर के माध्यम सेज्ञापन सौपा गया जिला अध्यक्ष अरविंद यादव ने बताया कि माझा सराय राशि माझा रामपुर हलवारा माझा तिहूरा माझा बहराटा गांव का सर्वे बंदोबस्त 1984 से नहीं किया गया आवास विकास द्वारा किसानों को भूमिहीन करके उनकी बहू फसली खेती आवाज विकास द्वारा अधिग्रहण न किया जाये  पुरुषोत्तमपुर थाना तारुन में रंजीत पांडे के घर से सरकारी रास्ता अभी तक नहीं खुलवाया गया गौहनिया तहसील सदर में कई बार एप्लीकेशन ज्ञापन देने के बावजूद सरकारी चक्र मार्ग की पटाई नहीं हो रही है। जिला सचिव राजू बाबा तहसील अध्यक्ष रंजीत पांडे जिला उपाध्यक्ष राजमणि यादव सत्रोहन यादव सियाराम अर्जुन यादव राम जागीर महानगर अध्यक्ष अजय यादव राम अवतार यादव दीनानाथ सहित सैकड़ो किसान उपस्थित रहे।

🕔मोहम्मद फहीम

17-11-2023-


सोहावल अयोध्या। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक संगठन की मासिक पंचायत  सिविल लाइन स्थित तिकोनिया पार्क में जिला अध्यक्ष अरविंद यादव के नेतृत्व में संपन्न हुई...

Read Full Article
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ के जिला अध्यक्ष अपनी मांगों को लेकर आमरण अनशन पर बैठे

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ के जिला अध्यक्ष अपनी मांगों को लेकर आमरण अनशन पर बैठे845

👤17-11-2023-

सोहावल अयोध्या। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ अयोध्या की कार्यकारिणी  के निर्णयानुसार अमरदीप सिंह परिचारक,राम लखन मिश्र जय किसान इंटर कॉलेज अरवत अयोध्या के 50 प्रतिशत पदोन्नति कोटे के अंतर्गत लिपिक पद पर पदोन्नति न किये जाने से जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के समक्ष समस्या का समाधान होने तक अवधेश प्रताप शुक्ल जिलाध्यक्ष  उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ अयोध्या अपने साथियों के साथ आमरण अनसन पर बैठे उन्होंने बताया कि हम तब तक नहीं उठाएंगे जब तक इनका समाधान नहीं हो जाता आमरण अनशन तब तक जारी रहेगा आमरण अनशन में देश दीपांकर श्रीवास्तव जिला मंत्री विपुल पांडे संगठन मंत्री विक्रांत वर्मा कमल श्रीवास्तव संतोष गुप्ता आशीष श्रीवास्तव अरुण कुमार ओझा रामकृष्ण यादव उपस्थित रहे।

🕔मोहम्मद फहीम

17-11-2023-


सोहावल अयोध्या। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ अयोध्या की कार्यकारिणी  के निर्णयानुसार अमरदीप सिंह परिचारक,राम लखन मिश्र जय किसान इंटर कॉलेज अरवत...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article