Back to homepage

Latest News

बाजार शुक्ल पुलिस द्वारा 20 ग्राम स्मैक के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार

बाजार शुक्ल पुलिस द्वारा 20 ग्राम स्मैक के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार993

👤18-11-2023-

अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व “नशा मुक्त अमेठी अभियान” के तहत उ0नि0 रामजी सिंह थाना बाजारशुक्ल मय हमराही द्वारा देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान अभियुक्त गुड्डू पुत्र वाहिद निवासी ग्राम लालगंज मजरे मकदूमपुर कला थाना बाजार शुक्ल जनपद अमेठी उम्र करीब 39 वर्ष को ग्राम लालगंज तिराहा, भगोले पुर्वा जाने वाली सड़क के पास से दिन में गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 20 ग्राम स्मैक बरामद हुआ । थाना बाजार शुक्ल पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।

🕔असद हुसैन

18-11-2023-


अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व “नशा मुक्त अमेठी अभियान” के तहत उ0नि0 रामजी सिंह थाना बाजारशुक्ल मय हमराही द्वारा...

Read Full Article
तहसील मुसाफिरखाना में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ संपूर्ण समाधान दिवस

तहसील मुसाफिरखाना में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ संपूर्ण समाधान दिवस80

👤18-11-2023-
अमेठी जनसामान्य की शिकायतों के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से आज जनपद की चारों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में तहसील मुसाफिरखाना में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने शिकायतकर्ताओं की समस्या सुनकर मौके पर अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शिकायतें लंबित न रखी जाये, शिकायतों को गम्भीरता से लिया जाये। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए कि संपूर्ण समाधान दिवस में समय से आकर जन समस्याएं सुनें तथा उनका निस्तारण कराना सुनिश्चित करें इसमें लापरवाही किए जाने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान पुलिस विभाग के संबंधित शिकायतों को पुलिस अधीक्षक डा. इलामारन जी ने सुना एवं संबंधित थानाध्यक्षों को निस्तारण के निर्देश दिए। संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान सर्वाधिक शिकायतें राजस्व विभाग, पुलिस विभाग तथा विकास विभाग से संबंधित प्राप्त हुई। जिनके निस्तारण हेतु जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। तहसील मुसाफिरखाना में कुल 71 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें 07 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराया गया, तहसील तिलोई में 42 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें 06 का निस्तारण किया गया, तहसील गौरीगंज में 16 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें 05 का निस्तारण किया गया तथा तहसील अमेठी में 52 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से 11 शिकायतों का निस्तारण किया गया तथा शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीमें मौके पर भेजी गई। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन जन समस्याओं के निस्तारण के प्रति अत्याधिक गम्भीर है और इसमें उदासीनता एवं लापरवाही क्षम्य नही होगी। उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने कार्यालय समय से पहुंचे व जन समस्याएं सुनकर उनका निस्तारण करना सुनिश्चित कराएं। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान  मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अंशुमान सिंह, जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह, उपजिलाधिकारी मुसाफिरखाना सविता यादव, तहसीलदार मुसाफिरखाना सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

🕔असद हुसैन

18-11-2023-

अमेठी जनसामान्य की शिकायतों के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से आज जनपद की चारों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता...

Read Full Article
केंद्रीय मंत्री प्रो.एस.पी. सिंह बघेल की अध्यक्षता में आगरा एयरपोर्ट पर आगरा हवाई अड्डा सलाहाकार समिति की बैठक संपन्न

केंद्रीय मंत्री प्रो.एस.पी. सिंह बघेल की अध्यक्षता में आगरा एयरपोर्ट पर आगरा हवाई अड्डा सलाहाकार समिति की बैठक संपन्न535

👤17-11-2023-

आगरा। राज्य मंत्री स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, भारत सरकार/  सांसद, आगरा/अध्यक्ष आगरा हवाई अड्डा सलाहाकार समिति, प्रो0 एस.पी. सिंह बघेल की अध्यक्षता में शुक्रवार को आगरा एयरपोर्ट पर आगरा हवाई अड्डा सलाहाकार समिति की बैठक हुई। हवाई अड्डा सलाहकार समिति के सदस्य पूरन चंद डावर, रजत अस्‍थाना,सुनील विकल, संजय अरोड़ा,गोपाल गुप्‍ता,अंकित चौधरी, कृष्‍ण गौतमके अतिरिक्त नीरज कुमार श्रीवास्‍तव, निदेशक विमानपत्‍तन, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, स्थानीय प्रशासन/पुलिस, इंडिगो एयरलाइन्स, वायुसेना और केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के अधिकारियों ने बैठक मे भाग लिया। बैठक मे वर्तमान एयरपोर्ट की समस्या और यात्रियों की सुविधा के साथ-साथ नए सिविल एन्क्लेव के निर्माण एवं यात्रियों की सुविधा के लिए अर्जुन नगर गेट के पास बनने वाले विजिटर शेड की यथास्थिति पर चर्चा की गई और नए सिविल एन्क्लेव के निर्माण मे आने वाली सभी समस्यों को शीघ्र निस्तारित करने हेतु संबन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त आगरा वासियों की सुविधा के मद्देनजर आगरा से अन्य शहरों यथा सूरत, गोवा, देहरादून, गुवाहाटी आदि की उड़ान शुरू करने के लिए इंडिगो एयरलाइन्स से प्रयास करने के लिए कहा गया एवं अन्‍य एयरलाइन्‍स को भी आगरा से उड़ान प्रारंभ करने के लिए प्रेरित करने का सु्झाव दिया गया। अध्‍यक्ष ने एक निजी एयरलाइन्‍स कंपनी से भी इस संबंध में वार्ता की।

🕔 विष्णु सिकरवार

17-11-2023-


आगरा। राज्य मंत्री स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, भारत सरकार/  सांसद, आगरा/अध्यक्ष आगरा हवाई अड्डा सलाहाकार समिति, प्रो0 एस.पी. सिंह बघेल की अध्यक्षता में शुक्रवार...

Read Full Article
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ब्रज प्रांत आगरा विभाग सीकरी जिले के 12 प्रखंडों की बैठकों का आयोजन हुआ

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ब्रज प्रांत आगरा विभाग सीकरी जिले के 12 प्रखंडों की बैठकों का आयोजन हुआ 469

👤17-11-2023-

आगरा। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ब्रज प्रांत आगरा विभाग सीकरी जिले के 12 प्रखंडों की बैठकों का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य रूप से ब्रज प्रान्त संगठन मंत्री राजेश भाई का मार्गदर्शन रहा उन्होंने कहा कि हम भगवान श्रीराम के 14 वर्ष बाद अयोध्या लौटने की खुशी में दिवाली मनाते हैं किन्तु, आगामी 22 जनवरी को तो वह दूसरी दीपावली होगी जब रामजी 500 वर्षों के बाद, भारत की स्वतंत्रता के अमृत वेला में अपने जन्म-स्थान पर लौटेंगे। इसलिए यह आवश्यक है कि विश्व का समस्त हिन्दू समाज इस प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्रत्यक्ष शामिल हो। सब रामभक्तों को तो उसी दिन अयोध्या नहीं बुलाया जा सकता। इसलिए हमारा आह्वान है कि विश्व भर के हिंदू अपने मुहल्ले या गांव के मंदिर को ही अयोध्या मानकर वहां एकत्र हों। वहाँ की परंपरानुसार पूजा-पाठ, आराधना व अनुष्ठान करें, पूज्य संतों द्वारा दिए गए विजय महा-मंत्र – “श्रीराम जय राम जय जय राम” का जाप करें तथा अयोध्या के भव्य-दिव्य कार्यक्रम के सीधे प्रसारण को साक्षात देखें, आरती में अपना स्वर मिलाएं, प्रसाद बांटें और इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के प्रत्यक्षदर्शी बनकर आनंद मनाएं। 
   प्रान्त संगठन मंत्री ने कहा कि गत पांच नवंबर को श्रीराम मंदिर में पूजित अक्षत (पीले चावल) कलश संगठन की दृष्टि से बने 45 प्रांतों में भेजे जा चुके हैं। 26 नवंबर को ब्रज प्रान्त के सभी जिलों में इस अक्षत का पूजन किया जायेगा  तीर्थ क्षेत्र न्यास के आह्वान पर इस अक्षत निमंत्रण को लेकर, विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता अन्य हिंदू संगठनों से मिलकर, एक जनवरी से 15 जनवरी के बीच, देश के नगर ग्रामों में,  हिंदू परिवारों तक  जाएंगे। ऐसा ही कार्यक्रम विदेशों में रहने वाले हिन्दुओं के लिए भी आयोजित किया गया है। प्रत्येक परिवार को हम इस निमंत्रण के साथ भगवान और उनके मंदिर का पूजा में रखने लायक एक चित्र और अन्य आवश्यक जानकारियां भी देंगे। हमारा अभी तक का आँकलन है कि यह आयोजन विश्व भर में पांच लाख से अधिक मन्दिरों में अवश्य होगा और करोड़ों-करोड़ हिंदू इसमें सहभाग करेंगे। 
  इस बार हम समाज के पास कुछ मांगने नहीं जा रहे। इसलिए इस कार्य में जुटी टोलियाँ या कार्यकर्ता कोई भी भेंट, दान या अन्य सामग्री स्वीकार नहीं करेंगे। 
  उन्होंने यह भी कहा कि 1984 से चले मुक्ति अभियान में लाखों हिंदुओं की सहभागिता रही है। अनेक मुक्ति योद्धा बलिदान भी हुए हैं या अब इस दुनिया में नहीं हैं। उनके भी परिवार,उनके स्वप्न की इस पूर्ति को देखना चाहते हैं। विहिप ने देश को 45 भागों में बांटकर प्रत्येक भाग के लिए 27 जनवरी से 22 फरवरी के बीच में उस भाग के लिए निश्चित दिन अयोध्या पधारने का निवेदन किया है। ऐसे लगभग एक लाख लोगों के दर्शनों की व्यवस्था की गई है।
  उन्होंने आह्वान किया कि 22 जनवरी की पुण्य रात्रि को प्रत्येक हिंदू परिवार कम से कम पांच दीपक अवश्य जलाए और उसके बाद किसी भी दिवस को सपरिवार, ईष्ट-मित्रों सहित अयोध्या दर्शन हेतु पधारें। विश्व हिंदू परिषद को विश्वास है कि रामजी का यह मंदिर विश्व में हिंदुओं में समरसता, एकत्व व आत्मगौरव का संचार करेगा और भारत को परम वैभव की ओर ले जाने के लिए एक राष्ट्र मंदिर बन कर उभरेगा। जिसमें उपस्थित विभाग संयोजक यदुवीर माहुरा विभाग धर्म प्रसाद प्रमुख रविंद्र परमार जिला अध्यक्ष महेश शर्मा जिला मंत्री सत्येंद्र भारद्वाज जिला संयोजक राधा कृष्ण ईदोलीया जिला उपाध्यक्ष अचल रावत जिला उपाध्यक्ष जगन जिंदल जिला सह संयोजक विनोद सोलंकी जिला सहसंयोजक डॉक्टर प्रदीप परमार जिला सत्संग प्रमुख भूदेव शर्मा जिला गौ रक्षा प्रमुख मनोज शर्मा जितेंद्र शर्मा रामकुमार तोमर रवि श्रीवास्तव पवन प्रजापति  राकेश शर्मा प्रमुख बच्चू सिंह धर्मेंद्र सिकरवार सुधा सिकरवार लाखन सिंह इंदोलिया राधेश्याम विजय राकेश गर्ग विजय गर्ग सोनू शर्मा देवेंद्र चौहान रिंकू शर्मा ललित सिकरवार पूजा सिकरवार विनय गर्ग विपिन सिंगल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

🕔 विष्णु सिकरवार

17-11-2023-


आगरा। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ब्रज प्रांत आगरा विभाग सीकरी जिले के 12 प्रखंडों की बैठकों का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य रूप से ब्रज प्रान्त संगठन मंत्री राजेश भाई...

Read Full Article
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ब्रज प्रांत आगरा विभाग सीकरी जिले के 12 प्रखंडों की बैठकों का आयोजन हुआ

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ब्रज प्रांत आगरा विभाग सीकरी जिले के 12 प्रखंडों की बैठकों का आयोजन हुआ 660

👤17-11-2023-

आगरा। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ब्रज प्रांत आगरा विभाग सीकरी जिले के 12 प्रखंडों की बैठकों का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य रूप से ब्रज प्रान्त संगठन मंत्री राजेश भाई का मार्गदर्शन रहा उन्होंने कहा कि हम भगवान श्रीराम के 14 वर्ष बाद अयोध्या लौटने की खुशी में दिवाली मनाते हैं किन्तु, आगामी 22 जनवरी को तो वह दूसरी दीपावली होगी जब रामजी 500 वर्षों के बाद, भारत की स्वतंत्रता के अमृत वेला में अपने जन्म-स्थान पर लौटेंगे। इसलिए यह आवश्यक है कि विश्व का समस्त हिन्दू समाज इस प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्रत्यक्ष शामिल हो। सब रामभक्तों को तो उसी दिन अयोध्या नहीं बुलाया जा सकता। इसलिए हमारा आह्वान है कि विश्व भर के हिंदू अपने मुहल्ले या गांव के मंदिर को ही अयोध्या मानकर वहां एकत्र हों। वहाँ की परंपरानुसार पूजा-पाठ, आराधना व अनुष्ठान करें, पूज्य संतों द्वारा दिए गए विजय महा-मंत्र – “श्रीराम जय राम जय जय राम” का जाप करें तथा अयोध्या के भव्य-दिव्य कार्यक्रम के सीधे प्रसारण को साक्षात देखें, आरती में अपना स्वर मिलाएं, प्रसाद बांटें और इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के प्रत्यक्षदर्शी बनकर आनंद मनाएं। 
   प्रान्त संगठन मंत्री ने कहा कि गत पांच नवंबर को श्रीराम मंदिर में पूजित अक्षत (पीले चावल) कलश संगठन की दृष्टि से बने 45 प्रांतों में भेजे जा चुके हैं। 26 नवंबर को ब्रज प्रान्त के सभी जिलों में इस अक्षत का पूजन किया जायेगा  तीर्थ क्षेत्र न्यास के आह्वान पर इस अक्षत निमंत्रण को लेकर, विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता अन्य हिंदू संगठनों से मिलकर, एक जनवरी से 15 जनवरी के बीच, देश के नगर ग्रामों में,  हिंदू परिवारों तक  जाएंगे। ऐसा ही कार्यक्रम विदेशों में रहने वाले हिन्दुओं के लिए भी आयोजित किया गया है। प्रत्येक परिवार को हम इस निमंत्रण के साथ भगवान और उनके मंदिर का पूजा में रखने लायक एक चित्र और अन्य आवश्यक जानकारियां भी देंगे। हमारा अभी तक का आँकलन है कि यह आयोजन विश्व भर में पांच लाख से अधिक मन्दिरों में अवश्य होगा और करोड़ों-करोड़ हिंदू इसमें सहभाग करेंगे। 
  इस बार हम समाज के पास कुछ मांगने नहीं जा रहे। इसलिए इस कार्य में जुटी टोलियाँ या कार्यकर्ता कोई भी भेंट, दान या अन्य सामग्री स्वीकार नहीं करेंगे। 
  उन्होंने यह भी कहा कि 1984 से चले मुक्ति अभियान में लाखों हिंदुओं की सहभागिता रही है। अनेक मुक्ति योद्धा बलिदान भी हुए हैं या अब इस दुनिया में नहीं हैं। उनके भी परिवार,उनके स्वप्न की इस पूर्ति को देखना चाहते हैं। विहिप ने देश को 45 भागों में बांटकर प्रत्येक भाग के लिए 27 जनवरी से 22 फरवरी के बीच में उस भाग के लिए निश्चित दिन अयोध्या पधारने का निवेदन किया है। ऐसे लगभग एक लाख लोगों के दर्शनों की व्यवस्था की गई है।
  उन्होंने आह्वान किया कि 22 जनवरी की पुण्य रात्रि को प्रत्येक हिंदू परिवार कम से कम पांच दीपक अवश्य जलाए और उसके बाद किसी भी दिवस को सपरिवार, ईष्ट-मित्रों सहित अयोध्या दर्शन हेतु पधारें। विश्व हिंदू परिषद को विश्वास है कि रामजी का यह मंदिर विश्व में हिंदुओं में समरसता, एकत्व व आत्मगौरव का संचार करेगा और भारत को परम वैभव की ओर ले जाने के लिए एक राष्ट्र मंदिर बन कर उभरेगा। जिसमें उपस्थित विभाग संयोजक यदुवीर माहुरा विभाग धर्म प्रसाद प्रमुख रविंद्र परमार जिला अध्यक्ष महेश शर्मा जिला मंत्री सत्येंद्र भारद्वाज जिला संयोजक राधा कृष्ण ईदोलीया जिला उपाध्यक्ष अचल रावत जिला उपाध्यक्ष जगन जिंदल जिला सह संयोजक विनोद सोलंकी जिला सहसंयोजक डॉक्टर प्रदीप परमार जिला सत्संग प्रमुख भूदेव शर्मा जिला गौ रक्षा प्रमुख मनोज शर्मा जितेंद्र शर्मा रामकुमार तोमर रवि श्रीवास्तव पवन प्रजापति  राकेश शर्मा प्रमुख बच्चू सिंह धर्मेंद्र सिकरवार सुधा सिकरवार लाखन सिंह इंदोलिया राधेश्याम विजय राकेश गर्ग विजय गर्ग सोनू शर्मा देवेंद्र चौहान रिंकू शर्मा ललित सिकरवार पूजा सिकरवार विनय गर्ग विपिन सिंगल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

🕔 विष्णु सिकरवार

17-11-2023-


आगरा। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ब्रज प्रांत आगरा विभाग सीकरी जिले के 12 प्रखंडों की बैठकों का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य रूप से ब्रज प्रान्त संगठन मंत्री राजेश भाई...

Read Full Article
श्रीमद् भागवत कथा के लिए निकली कलश यात्रा

श्रीमद् भागवत कथा के लिए निकली कलश यात्रा547

👤17-11-2023-

आगरा। फतेहपुर सीकरी ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम भोपुर में श्रीमद् भागवत कथा के लिए कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा भागवत कथा स्थल से स्वामी शोभानंद भारती के सानिध्य में कलश यात्रा निकाली जिसमें परीक्षित बने पूरन चंद शर्मा श्रीमदभागवत को सिर पर धारण कर व सैकड़ो की संख्या में पीतवस्त्र धारण किए हुए महिलाएं संग गांव की परिक्रमा लगाते हुए कथा स्थल पहुंचे। जहां पूजा अर्चना के साथ भागवत कथा की शुरुआत हुई। भागवत कथा के प्रथम दिन व्यास पीठ से कथा व्यास पंडित विष्णु कांत शास्त्री ने कहा कि कथा भटकाव से मुक्ति का मार्ग दिखाती है। भागवत कथा , का महत्व बताया। 
इस मौके पर प्रमुख रूप से रूपेंद्र शर्मा, सतीश फौजी ,जितेंद्र शर्मा ,राहुल शर्मा ,मनोज शर्मा, रजत शर्मा ,अमित शर्मा ,देवांश शर्मा आदि मौजूद रहे।

🕔 विष्णु सिकरवार

17-11-2023-


आगरा। फतेहपुर सीकरी ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम भोपुर में श्रीमद् भागवत कथा के लिए कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा भागवत कथा स्थल से स्वामी शोभानंद भारती...

Read Full Article
दो अलग-अलग मकानों से सोने चांदी के गहने व नगदी चोरी

दो अलग-अलग मकानों से सोने चांदी के गहने व नगदी चोरी403

👤17-11-2023-

आगरा। फतेहपुर सीकरी कस्बा पुलिस चौकी के अंतर्गत मोहल्ला मुड़िया खेड़ा व वाटर बक्स नगला मालियन में दो घरों से अलग-अलग चोरी की वारदात  सामने आई। पीड़ित ने घटना की लिखित शिकायत सीकरी पुलिस को दी है वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बताते चले कि मोहल्ला मुड़िया खेड़ा निवासी गनी खां पुत्र वेदों खा ने थाना सीकरी में तहरीर देते हुए आरोप लगाया है कि उसका बच्चा विगत 11 नवंबर को बीमार हो गया। जिसे वह इलाज कराने आगरा हॉस्पिटल ले गया। विगत कई दिन चले उपचार के बाद मंगलवार को जब घर पर ताला लटका मिला। ज्ञात हुआ कि महिला किराएदार घर का ताला लगाकर कस्बा के मोहल्ला तेहरा दरवाजा अपने पिता के यहां चली गई वही चाबी पड़ोसन को दे गई। जब ताला खोलकर मेने अंदर देखा तो अलमारी का ताला टूटा हुआ था। जिसमें से सोने चांदी के करीब चार लाख के आभूषण गायब थे। पीड़ित ग्रह स्वामी का कहना है कि जब मैं घर की किराएदार को जिम्मेदारी देकर गया था तो उसने मेरे पीछे से चोरी की घटना को अंजाम दिया। वहीं दूसरी घटना कस्बा के महौल्ला वाटर बक्स नगला मालियन की है। जहां दयाल बाबू पुत्र चिरंजीलाल के घर से 35,000 की नगदी समेत चांदी के आभूषण चोरी होने का आरोप दो युवकों पर लगा है। मामले की तहरीर सीकरी पुलिस को दी है पुलिस ने पीड़ित को जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिया है।

🕔 विष्णु सिकरवार

17-11-2023-


आगरा। फतेहपुर सीकरी कस्बा पुलिस चौकी के अंतर्गत मोहल्ला मुड़िया खेड़ा व वाटर बक्स नगला मालियन में दो घरों से अलग-अलग चोरी की वारदात  सामने आई। पीड़ित ने घटना...

Read Full Article
जैदपुर पुलिस द्वारा सफदरगंज मोड़ से तीन तस्कर गिरफ्तार, 350 ग्राम मार्फीन बरामद।

जैदपुर पुलिस द्वारा सफदरगंज मोड़ से तीन तस्कर गिरफ्तार, 350 ग्राम मार्फीन बरामद।244

👤17-11-2023-

जैदपुर बाराबंकी। मादक पदार्थ की तस्करी करने वालो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे जैदपुर पुलिस ने सफदरगंज मोड़ से तीन तस्करो को गिरफ्तार कर उनके पास से 350 ग्राम मार्फीन बरामद की है। पुलिस ने अभियुक्तों के विरुद्ध एन डी पी एस एक्ट की कार्यवाही कर जेल भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के निर्देश पर चलाये जा अभियान कद क्रम मे चेकिंग के दौरान जैदपुर पुलिस ने सफदरगंज मोड़ से संतोष कुमार पुत्र जगदेव प्रसाद, अर्जुन यादव पुत्र राम नरेश निवासी ग्राम बिकौली थाना सफदरगंज व थाना व कस्बा मसौली के मोहल्ला कटरा निवासी हसनैन पुत्र कलीम खान उर्फ़ मुन्नान को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 350 ग्राम मार्फिन बरामद की। जिनके विरुद्ध एन डी पी एस एक्ट की कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया है।

🕔 उस्मान अली

17-11-2023-


जैदपुर बाराबंकी। मादक पदार्थ की तस्करी करने वालो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे जैदपुर पुलिस ने सफदरगंज मोड़ से तीन तस्करो को गिरफ्तार कर उनके पास से...

Read Full Article
राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन630

👤17-11-2023-

मसौली बाराबंकी। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तत्वाधान मे शुक्रवार को ब्लाक सभागार मे  ग्राम प्रधानों राजस्व निरीक्षक लेखपाल एवं ग्राम रोजगार सेवको को जिला पंचायत कार्यालय से आयी जिला मास्टर ट्रेनर नीलम रावत ने आपदा के समय राहत एवं बचाव के लिए प्रशिक्षित किया।
मास्टर ट्रेनर नीलम रावत ने प्रतिभागियों को सर्प दंश बज्रपात अग्नि काण्ड नाव दुर्घटना आंधी तूफान आदि से बचाव एंव आपदाओं से आहत परिवारों को सहायता के गुर बताये तथा लेखपालों को राज्य आपदा मोचन निधि, आपदा के प्रकार बाढ़, सूखा, शीतलहर तथा भीषण लू आदि के दौरान किस तरह के उपाय करें तथा आपदा प्रबंधन के सहयोग बचाव के बारे में जानकारी दी तथा आपाद  के जोखिम, नाजुकता और क्षमता के बारे में जानकारी देते हुए लघु व सीमांत पशुपालकों को आपदा में दी जाने वाली सहायता के बारे में जानकारी दी। आपदा में क्षेत्र भ्रमण, ग्राम आपदा प्रबंधन योजना के निर्माण के बारे में प्रशिक्षित किया। आपादा विषयज्ञ प्राची उमराव ने आपदा घटित होने पर प्राथमिक उपचार एव आपदा के संवेदनशील क्षेत्रों पर चर्चा की तथा बाढ़ प्रबंधन संबंधित मापदंड मौसम की सूचना बाढ़ से पूर्वानुमान में नई तकनीकी उपयोग की जानकारी दी।
इस मौक़े पर एडीओ पंचायत जानकी राम, ग्राम प्रधान अनिल वर्मा, मो आलम, नूर मोहम्मद, नितीश कुमार, नीरज कुमार, दिनेश कुमार,  रंजीत कुमार सहित राजस्व कर्मी मौजूद रहे।

🕔उस्मान अली

17-11-2023-


मसौली बाराबंकी। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तत्वाधान मे शुक्रवार को ब्लाक सभागार मे  ग्राम प्रधानों राजस्व निरीक्षक लेखपाल एवं ग्राम रोजगार सेवको को...

Read Full Article
लोकसभा चुनाव को लेकर सपा नेत्री लवली रावत ने किया जनसंपर्क

लोकसभा चुनाव को लेकर सपा नेत्री लवली रावत ने किया जनसंपर्क806

👤17-11-2023-

हैदरगढ़ बाराबंकी। सपा नेत्री एवं बनिकोडर जिला पंचायत सदस्य लवली रावत ने बाराबंकी लोकसभा क्षेत्र के विधानसभा हैदरगढ़ के अंतर्गत विभिन्न गांवो मे लोकसभा सभा चुनाव 2024 को लेकर लोगों से जनसंपर्क किया। मालूम हो कि लवली रावत आगामी लोकसभा चुनाव मे बाराबंकी (सु) से समाजवादी पार्टी के टिकट की मजबूत दावेदार है। जनसंपर्क के दौरान श्रीमती लवली ने समाजवादी पार्टी की नीतियों एवं सपा सरकार के कार्यकाल की उपलब्धियों के बारे में विस्तार से चर्चा की।लवली रावत अपने ससुर पूर्व मंत्री एवं सांसद स्व कमला रावत एवं सास पूर्व विधायक धर्मी रावत के पद चिन्हों पर चलते हुए क्षेत्र में अपनी कार्यशैली से मजबूत पहचान बना रही है।जनसंपर्क के दौरान साथ मे पूर्व प्रत्याशी विधानसभा जैदपुर वेद प्रकाश रावत,पूर्व जिला पंचायत सदस्य केसरबक्श यादव,प्रदेश मीडिया प्रभारी विक्रम यादव,नेता भल्ला रावत,आकाश यादव,मो अतीक,प्रधान कोलवा अमर बहादुर रावत,पूर्व प्रधान बमरौली अइमा शिव सागर रावत,दयाशंकर रावत,कोटेदार विजय यादव,पूर्व प्रधान मुन्ना सिंह,मुस्ताक खान मो इसलाम एवं तमाम सम्मानित साथी मौजूद रहे|

🕔फहीम सिद्दीकी

17-11-2023-


हैदरगढ़ बाराबंकी। सपा नेत्री एवं बनिकोडर जिला पंचायत सदस्य लवली रावत ने बाराबंकी लोकसभा क्षेत्र के विधानसभा हैदरगढ़ के अंतर्गत विभिन्न गांवो मे लोकसभा सभा चुनाव...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article