Back to homepage

Latest News

बटाईदार व ठेके पर खेती करने वाले भी अपनी उपज सरकारी केन्द्रो पर बेंच सकते :स्वेता सैनी

बटाईदार व ठेके पर खेती करने वाले भी अपनी उपज सरकारी केन्द्रो पर बेंच सकते :स्वेता सैनी283

👤17-11-2023-

मसौली बाराबंकी। भारत सरकार के साथ मिलकर काम करने वाली आरक्श पालिसी रिसर्च  की टीम ने शुक्रवार को मंडी समिति सफदरगंज मे किसान गौष्ठी कर लगातार घट रही गेहूं खेती एव  सरकारी क्रय केन्द्रो पर गेहूं खरीद मे होने वाली समस्याओ एव निराकरण के संबंध मे किसानों से संवाद किया।
आरक्श पालिसी रिसर्च दिल्ली की सीईओ स्वेता सैनी ने क्षेत्र मे लगातार हो रही गेहूं खेती की कमी पर किसानो से संवाद किया तो केशरीपुर निवासी किसान भगौती प्रसाद वर्मा ने बताया कि क्षेत्र मे छुट्टा पशुओं की बढ़ती संख्या गेहूं के घटते रकबे की बड़ी समस्या है किसान मेहनत कर फ़सल बोता है लेकिन छुट्टा पशु खा जाते है और एक बार फ़सल चर गयी तो उसमे गेहूं पैदा नही होता है । सीईओ स्वेता सैनी ने सरकारी गेहूं क्रय केन्द्रो पर खरीद कम होने पर किसानो से जानकारी ली तो किसानो ने बताया कि क्रय केंद्र पर किसानों को लम्बी दूरी तय करनी पड़ती है जिससे किसान अपनी उपज को ब्रोकरो को बेच देते है इसके आलावा सरकारी रेट एव बाजार रेट मे फर्क होता जिससे किसान सरकार केन्द्रो पर बेचने के बजाय ब्रोकरो के हाथ बेचना अच्छा समझते है। टीम के सदस्यों ने बताया कि सरकार न्यूतम मुल्य् का निर्धारण करती है यदि बाजार मे सरकारी दाम से ज्यादा पैसा मिल रहा है तो अच्छी बात है कि किसानो को वाजिब दाम मिल रहा है। टीम के सदस्यों ने सरकारी केन्द्रो पर होने वाली सुविधाओं एव दिक्क़तो की जानकारी ली तो किसानो ने मोबाईल क्रय केंद्र संचालित करने की मांग करते हुए कहा कि सरकार को चाहिए गाँव स्तर पर खरीद केंद्र बनाने की बात कही जिससे किसानो को सुविधानुसार अपने गाँव मे हीं सरकारी रेट पर अपनी उपज को बेंच सके तथा किसानों ने आये हुए सदस्यों से मांग की किसानो की उपज को बेचने के बाद किसानों को मिलने वाली रकम को आधार कार्ड से लिंक खातो के बजाय किसान की सुविधानुसार बैंक मे पैसा भेजने की मांग की।
सीईओ स्वेता सैनी ने किसानो से संवाद करते हुए कहा कि अब बटाईदार व ठेके पर खेती लेकर उपज तैयार करने वाले लोग भी सरकारी केन्द्रो पर गेहूं बेंच सकते है जिसके लिए बटाईदार और ठेकेदार को किसान और लेखपाल से संस्तुति करानी होगी। इसके साथ ही बटाईदार और ठेकेदार को वेबसाइट पर पंजीकरण कराना होगा।
भारत सरकार के प्रतिनिधि के रूप मे पुलकित खत्री, अपर आयुक्त खाद्य एव रसद राजीव कुमार मिश्रा, अयोध्या मंडल के आर एफ सी ए के पाल, डिपटी आर एम ओ रमेश कुमार श्रीवास्तव,जवाहर भवन से आये डिपटी आर एम ओ यूपी सिंह सिसौदिया ने कार्यक्रम मे आये किसान् अंकित वर्मा, ब्रजेश कुमार, संदीप कुमार, उमेश, ब्रजराज, लवकुश आदि किसानों से सीधा संवाद किया।
इस मौक़े पर बाराबंकी मंडी सचिव संतोष कुमार, सफदरगंज मंडी सचिव शिवगोविंद, विपणन अधिकारी गायत्री मौर्य, मार्केटिंग निरीक्षक अर्पिता अवस्थी मौजूद रही।

🕔फहीम सिद्दीकी

17-11-2023-


मसौली बाराबंकी। भारत सरकार के साथ मिलकर काम करने वाली आरक्श पालिसी रिसर्च  की टीम ने शुक्रवार को मंडी समिति सफदरगंज मे किसान गौष्ठी कर लगातार घट रही गेहूं खेती...

Read Full Article
शबरी का राम के प्रति अनुराग का सजीव चित्रण से दर्शक हुए भाव विभोर

शबरी का राम के प्रति अनुराग का सजीव चित्रण से दर्शक हुए भाव विभोर205

👤17-11-2023-

सोहावल अयोध्या।सोहावल तहसील क्षेत्र के अरथर में श्री आदर्श रामलीला के बैनर तले किए जा रहे मंचन में तीसरे दिन कलाकारों ने जनता को भाव विभोर कर दिया जब पंचवटी से सीता का हरण करके रावण लंका के लिए पुष्पक विमान से ले जा रहा था तो माता सीता का करुण विलाप सुन करके महात्मा जटायु ने रावण हो युद्ध के लिए ललकार युद्ध दोनों में घोर संग्राम हुआ तो रावण ने क्रोधित होकर महात्मा जटायु का पंख काट दिया घायल अवस्था में पड़े जटायु का जब राम पहुंचे तो महात्मा जटायु ने बताया की सीता का हरण रावण लंका की ओर गया है घायल अवस्था में जटायु का राम ने उद्धार करके जंगल में सीता की खोज के लिए निकले तो जंगल शबरी आश्रम  पर पहुंचने पर माता शबरी  ने  बताया कि ऋषि मुनि पर्वत पर वनार।राज सुग्रीव से मिलिए वानर राज सुग्रीव माता की सीता की खोज में आपकी मदद करेंगे मंचन में सीता हरण जटायु जटायु उद्धार  शबरी मित्रता  राम और सुग्रीव मित्रता के मंचन कर रहे कलाकारों ने दर्शकों को भाव विभोर कर दिया कलाकारों में शबरी राम अभिलाख राम राधेश्याम मौर्य लक्ष्मण भवानी भीख सुग्रीव राजबहादुर हनुमान विकास रावत जामवंत लकी रावण राजकुमार रावत मेघनाथ विशाल रावत मामा मारीच सुरेश जटायू महेश रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अध्यक्ष जनार्दन गौड़ प्रबंधक सुरेश सिंह बाबा कोषाध्यक्ष मास्टर रोजन अली और डायरेक्टर मास्टर धूम प्रसाद हेमचंद जयप्रकाश आलोक सिंह अनुराग सिंह भोलू सिंह सहित बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे

🕔मोहम्मद फहीम

17-11-2023-


सोहावल अयोध्या।सोहावल तहसील क्षेत्र के अरथर में श्री आदर्श रामलीला के बैनर तले किए जा रहे मंचन में तीसरे दिन कलाकारों ने जनता को भाव विभोर कर दिया जब पंचवटी से...

Read Full Article
साथी सामाजिक सेवा फाउंडेशन के तत्वावधान में नेत्र जांच शिविर सम्पन्न

साथी सामाजिक सेवा फाउंडेशन के तत्वावधान में नेत्र जांच शिविर सम्पन्न765

👤17-11-2023-

सोहावल अयोध्या। साथी सामाजिक सेवा फाउंडेशन   के सौजन्य से  लगाये गए नेत्र परीक्षण  कैम्प में सैकड़ो लोगो ने अपने नेत्रों  जांच करवाकर दवा प्राप्त किया। ।फाउंडेशन के इस नेक कार्य  के लिए फाउंडेशन की प्रसंशा कर रहे हैं।सोहावल तहसील क्षेत्र के रसूलपुर स्करावल में बृहस्पति वॉर से साथी सामाजिक सेवा फाउंडेशन  के सौजन्य से दो दिवसीय नेत्र परीक्षण, दवा वितरण व जागरूकता कैम्प  का आयोजन किया गया।इस कैम्प में क्षेत्र के लोगो ने अपनी आखों की जांच करवाकर  सम्बंधित रोगों की दवाई प्राप्त की तथा जिन्हें परीक्षण में डॉक्टर द्वारा चश्मा की  आवश्यकता गयी उन्हें जांच नम्बर के अनुसार  फाउंडेशन के तरफ से नहिषुल्क चश्मा वितरित किया जायेगा।फाउंडेशन के अध्यक्ष मो0 शाबिर खान ने बताया कि दो दिवसीय नेत्र परीक्षण कैम्प में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ0 शेष नरायन  यादव व  डॉ0दिग्विजय यादव व उनकी टीम द्वारा लगभग 250 नेत्र रोगियों का परीक्षण किया गया, जिसमें 15  मोतियाबिंद के मरीज पाए गए जिनका निःषुल्क आप्रेशन नारायण आई केयर हॉस्पिटल सोहावल में करवाके उन्हें नई रोशनी दी जाएगी।इसके अलावा अन्य नेत्र मरीजों को   उनके नेत्र परिक्षण में मिली कमी अनुसार निःशुल्क दवा दी गयी और जिन्हें चश्मा की जरूरत है उनके लिए नम्बर हिसाब से चश्मा बनाने का आर्डर दिया गया है जो आगामी 26 नवम्बर को वितरित किया जाएगा।आगे उन्होंने बताया कि फाउंडेशन द्वारा हर वर्ष गरीबों के हितार्थ  कार्यकम के माध्यम से कम्बल वितरण, नेत्र परीक्षण,साड़ी वितरण करके परोपकरिक कार्य किये जा रहे हैं।अभी हाल में ही सैकडों गरीब महिलाओं को साड़ी वितरित की गई।उनका कहना है कि अभी आगे भी गरीबो को ठंड से बचाव हेतु उनके लिए कम्बल को वेवस्था की जाएगी। इस अवसर पर मेडिकल टीम की रूपा यादव सीमा गौड़ सत्येंद्र मिश्रा काजल विश्वकर्मा नाजिया बानो तथा फाउंडेशन के उपाध्यक्ष रिजवान खान कोषाध्यक्ष मिस्बाहउल हक, सचिव रामसेवक वर्मा, शाह आलम खान ,हाजी जफर खान ,तेज बहादुर सिंह, खालिद खान सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

🕔मोहम्मद फहीम

17-11-2023-


सोहावल अयोध्या। साथी सामाजिक सेवा फाउंडेशन   के सौजन्य से  लगाये गए नेत्र परीक्षण  कैम्प में सैकड़ो लोगो ने अपने नेत्रों  जांच करवाकर दवा प्राप्त किया।...

Read Full Article
भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की मासिक पंचायत जिला अध्यक्ष अरविंद यादव के नेतृत्व में संपन्न हुई

भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की मासिक पंचायत जिला अध्यक्ष अरविंद यादव के नेतृत्व में संपन्न हुई741

👤17-11-2023-

सोहावल अयोध्या। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक संगठन की मासिक पंचायत  सिविल लाइन स्थित तिकोनिया पार्क में जिला अध्यक्ष अरविंद यादव के नेतृत्व में संपन्न हुई जिसका संचालन जिला महासचिव अमरजीत सिंह ने किया किसने की विभिन्न समस्याओं को लेकर माननीय जिलाधिकारी को तहसीलदार सादर के माध्यम सेज्ञापन सौपा गया जिला अध्यक्ष अरविंद यादव ने बताया कि माझा सराय राशि माझा रामपुर हलवारा माझा तिहूरा माझा बहराटा गांव का सर्वे बंदोबस्त 1984 से नहीं किया गया आवास विकास द्वारा किसानों को भूमिहीन करके उनकी बहू फसली खेती आवाज विकास द्वारा अधिग्रहण न किया जाये  पुरुषोत्तमपुर थाना तारुन में रंजीत पांडे के घर से सरकारी रास्ता अभी तक नहीं खुलवाया गया गौहनिया तहसील सदर में कई बार एप्लीकेशन ज्ञापन देने के बावजूद सरकारी चक्र मार्ग की पटाई नहीं हो रही है। जिला सचिव राजू बाबा तहसील अध्यक्ष रंजीत पांडे जिला उपाध्यक्ष राजमणि यादव सत्रोहन यादव सियाराम अर्जुन यादव राम जागीर महानगर अध्यक्ष अजय यादव राम अवतार यादव दीनानाथ सहित सैकड़ो किसान उपस्थित रहे।

🕔मोहम्मद फहीम

17-11-2023-


सोहावल अयोध्या। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक संगठन की मासिक पंचायत  सिविल लाइन स्थित तिकोनिया पार्क में जिला अध्यक्ष अरविंद यादव के नेतृत्व में संपन्न हुई...

Read Full Article
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ के जिला अध्यक्ष अपनी मांगों को लेकर आमरण अनशन पर बैठे

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ के जिला अध्यक्ष अपनी मांगों को लेकर आमरण अनशन पर बैठे122

👤17-11-2023-

सोहावल अयोध्या। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ अयोध्या की कार्यकारिणी  के निर्णयानुसार अमरदीप सिंह परिचारक,राम लखन मिश्र जय किसान इंटर कॉलेज अरवत अयोध्या के 50 प्रतिशत पदोन्नति कोटे के अंतर्गत लिपिक पद पर पदोन्नति न किये जाने से जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के समक्ष समस्या का समाधान होने तक अवधेश प्रताप शुक्ल जिलाध्यक्ष  उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ अयोध्या अपने साथियों के साथ आमरण अनसन पर बैठे उन्होंने बताया कि हम तब तक नहीं उठाएंगे जब तक इनका समाधान नहीं हो जाता आमरण अनशन तब तक जारी रहेगा आमरण अनशन में देश दीपांकर श्रीवास्तव जिला मंत्री विपुल पांडे संगठन मंत्री विक्रांत वर्मा कमल श्रीवास्तव संतोष गुप्ता आशीष श्रीवास्तव अरुण कुमार ओझा रामकृष्ण यादव उपस्थित रहे।

🕔मोहम्मद फहीम

17-11-2023-


सोहावल अयोध्या। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ अयोध्या की कार्यकारिणी  के निर्णयानुसार अमरदीप सिंह परिचारक,राम लखन मिश्र जय किसान इंटर कॉलेज अरवत...

Read Full Article
चेयरमैन इरशाद अहमद क़मर के आवास पर नेत्र शिविर आयोजित

चेयरमैन इरशाद अहमद क़मर के आवास पर नेत्र शिविर आयोजित171

👤17-11-2023-

आंखो सहित कोलेस्ट्रॉल एवं शुगर की मुफ्त जांच की गई

फतेहपुर बाराबंकी। चेयरमैन नगर पंचायत फतेहपुर इरशाद अहमद क़मर के आवास पर सीतापुर आई हॉस्पिटल के चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में मरीजों की आंखों की जांच सहित शुगर एवं कोलेस्ट्रॉल की जांच भी की गई। शिविर में काफी तादाद में कस्बे के लोगों ने अपनी आंखो की जांच करवाई। शिविर में मरीजों को चश्मे, ड्रॉप एवं दवाइयां भी उपलब्ध कराई गई।जिन मरीजों का ऑपरेशन होना था उनका कल सीतापुर आई हॉस्पिटल में कुशल चिकित्सकों द्वारा ऑपरेशन किया जाएगा।शिविर में उपस्थित चेयरमैन इरशाद अहमद क़मर ने कहा शिविर का उद्देश्य मानव जाति का ह्रदय भाव से सेवा करना है एवं ऐसे शिविर भविष्य मे भी आयोजित होते रहेंगे। इस अवसर पर पूर्व सभासद खलीक अहमद पप्पू,अलीम शेख,असलम खान, मो आरिफ खान,गुड्डू मौजूद रहे।

🕔फहीम सिद्दीकी

17-11-2023-


आंखो सहित कोलेस्ट्रॉल एवं शुगर की मुफ्त जांच की गई

फतेहपुर बाराबंकी। चेयरमैन नगर पंचायत फतेहपुर इरशाद अहमद क़मर के आवास पर सीतापुर आई हॉस्पिटल के चिकित्सकों...

Read Full Article
स्व बाल ठाकरे की 11वी पुण्यतिथि पर शिवसेना (उद्धव गुट) द्वारा कार्यक्रम का आयोजन

स्व बाल ठाकरे की 11वी पुण्यतिथि पर शिवसेना (उद्धव गुट) द्वारा कार्यक्रम का आयोजन957

👤17-11-2023-

बाराबंकी। शिवसेना संस्थापक हिन्दू ह्रदय सम्राट स्व बाल ठाकरे की ग्यारहवीं पुण्य तिथि के मौके पर शिवसेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे के शिवसैनिकों ने पार्टी जिला मुख्यालय सोमैया नगर देवा रोड पर आयोजित कार्यक्रम पुष्प अर्पित करते हुए आदरंजलि दी और उनके सिद्धांतो पर चलते हुए राष्ट्र हित और हिंदू हित में कार्य करने का संकल्प लिया इस मौके पर पार्टी के जिला प्रमुख मनोज मिश्र विद्रोही ने अपने सम्बोधन में कहाकि बाल ठाकरे ने कार्टूनिस्ट के तौर पर करियर की शुरुआत की थी।वो अपने बयानों के लिए हमेशा सुर्खियों में रहे।उन्होंने शिवसेना नाम की पार्टी बनाई, जो महाराष्ट्र की सियासत में कामयाबी से शिखर तक पहुंची. शिवसेना ने कई बार प्रदेश में सरकार शामिल रही,जबकि बाल ठाकरे के बेटे उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री भी बने। 
स्व बाला साहेब ठाकरे मराठी मानुष के हितैषी के तौर पर फेमस हो गए,लेकिन बाला साहेब ठाकरे इस पहचान में भी कैद नहीं रह सके और कट्टर हिंदू का लिबास पहना और हिंदू हृदय सम्राट के तौर पर पहचाने जाने लगे।बाला साहेब ठाकरे ने शिवसेना नाम से सियासी पार्टी बनाई और महाराष्ट्र की सत्ता पर काबिज हुए।बाला साहेब ठाकरे की एक आवाज पर मुंबई की रफ्तार थम जाती थी।
इस अवसर पर जिला प्रधान महासचिव पंडित संजय शर्मा, वरिष्ठ जिला उप प्रमुख कमलेश सिंह चौहान, जिला उप प्रमुख दीपू वाल्मीकि उर्फ पण्डित जी, जिला मीडिया प्रभारी कौशल शुक्ला, जिला सचिव हेमेंद्र सोनी, जिला सचिव प्रवीन वर्मा, युवासेना जिला प्रमुख मनोज सिंह मिंटू कुर्सी विधानसभा प्रभारी कमलेश राजपूत, रमेश शिल्पकार, राम सिंह, आनन्द मिश्र, पुरुषोत्तम मिश्र आदि मौजूद थे।

🕔फहीम सिद्दीकी

17-11-2023-


बाराबंकी। शिवसेना संस्थापक हिन्दू ह्रदय सम्राट स्व बाल ठाकरे की ग्यारहवीं पुण्य तिथि के मौके पर शिवसेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे के शिवसैनिकों ने पार्टी जिला...

Read Full Article
रामनगर के भैरमपुर गांव  मे जलसा सीरतुन्नबी आयोजित

रामनगर के भैरमपुर गांव मे जलसा सीरतुन्नबी आयोजित658

👤17-11-2023-

रामदगर बाराबंकी। रामनगर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भैरमपुर में एक जलसा सीरतुन्नबी का आयोजन किया गया जिसका आगाज़ कुरआन मजीद की तिलावत से कारी मोहम्मद अहमद,ने किया और निजामत,मौलाना नौशाद हलीमी, ने की जलसे की सदारत मौलाना कारी सिराज अहमद क़ासमी ने की जलसे की नायब सरपरस्ती हाफिज मोहम्मद इफ्तिखार क़ासमी ने कि जलसे में मुकर्रीर खुसूसी,मौलाना मुफ्ती शादुन्नजीब क़ासमी ने अपने खिताब में कहा की दुनिया में सबसे अच्छा पीने का पानी ज़म ज़म है ज़म ज़म का पानी किबला मुंह करके खड़े हो कर पीने पर जो मांगोगे वो मुराद पूरी हो जायेगी इस मौके पर मुकर्रिर शरिए बयान करते हुए मौलाना मोहम्मद अमीन बहराची ने कहा की दुनिया में नबी की उम्मत में से सबसे अच्छे उम्मती हजरत अबूबकर सिद्दीक रजी0 हैं उनका मर्तबा सहाबा में सबसे आला है नुबूवत मिलने के बाद सबसे पहले ईमान लाने वाले सहाबा हजरत अबूबकर हैं इस मौके पर प्रतिनिधि प्रधान मो0 उबैद पूर्व बी.डी.सी.प्रत्याशी मोहम्मद रेहान,मोहम्मद मेराज अब्दुल अजीज,फूल मोहम्मद,मोहम्मद रहीस, सुब्हान अली,उस्मान,अब्दुल अहद,निसार अली अब्दुल अतीक अब्दुल मसूद,मोहम्मद सऊद,मोहम्मद आजाद सहित अन्य तमाम समाईन मौजूद रहे।

🕔फहीम सिद्दीकी

17-11-2023-


रामदगर बाराबंकी। रामनगर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भैरमपुर में एक जलसा सीरतुन्नबी का आयोजन किया गया जिसका आगाज़ कुरआन मजीद की तिलावत से कारी मोहम्मद अहमद,ने किया...

Read Full Article
भखौली पूरे भाले सुल्तान में श्रीमद् भागवत कथा संपन्न

भखौली पूरे भाले सुल्तान में श्रीमद् भागवत कथा संपन्न 400

👤16-11-2023-

मिल्कीपुर (अयोध्या)। मिल्कीपुर क्षेत्र के भखौली पूरे भले सुल्तान गांव में संगीतमयी श्रीमद् भागवत कथा मंगलवार को संपन्न हुई। आयोजन समिति के अध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह ने बताया कि 5 नवंबर को विशाल कलश यात्रा का आयोजन किया गया जिसके बाद 6 नवंबर से संगीतमयी श्रीमद् भागवत कथा प्रारंभ हुई।इस दौरान श्रीमद् भागवत कथा में कथा वाचक पूज्य स्वामी वरदान व्यास जी महाराज ने अपने भक्तिमय प्रसंगों से श्रोताओं को भाव विभोर किया। श्रीमद् भागवत कथा का समापन 14 नवंबर मंगलवार को पूर्णाहुति एवं भंडारे के साथ संपन्न हुआ। ।श्रीमद् भागवत कथा को आयोजित कराने वाली समिति भगवा भाले सुल्तान कल्याण समिति से जुड़े सदस्यों की कथा को भव्य रूप से संपन्न कराने में विशेष भूमिका रही।जिसमें प्रमुख रूप से व्यवस्थापक संतोष सिंह,कोषाध्यक्ष राममिलन सिंह,अध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह, प्रधान प्रतिनिधि रामजतन सिंह,शमशेर सिंह,बाबादीन गुप्ता,मुकेश सिंह,सत्य प्रकाश सिंह आदि शामिल रहे।दस दिवसीय संगीतमयी श्रीमद् भागवत कथा में प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रोताओं ने भगवान की भक्ति का रसपान किया।

🕔tanveer ahmad

16-11-2023-


मिल्कीपुर (अयोध्या)। मिल्कीपुर क्षेत्र के भखौली पूरे भले सुल्तान गांव में संगीतमयी श्रीमद् भागवत कथा मंगलवार को संपन्न हुई। आयोजन समिति के अध्यक्ष युधिष्ठिर...

Read Full Article
एशियाई नौकायन में देश के लिए कांस्य पदक और गोवा में गोल्ड मेडल जीते एबाद अली का समाजसेवी सैयद अफजल राजा ने माला पहनकर स्वागत किया

एशियाई नौकायन में देश के लिए कांस्य पदक और गोवा में गोल्ड मेडल जीते एबाद अली का समाजसेवी सैयद अफजल राजा ने माला पहनकर स्वागत किया607

👤16-11-2023-

सोहावल अयोध्या। चीन में आयोजित एशियाई खेलों में पुरुष नौकायन में देश के लिए कांस्य पदक और गोवा में नौ नवंबर को हुए 37 वें नेशनल गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने के बाद एबाद अली अपने पैतृक गांव मया ब्लॉक के महबूबगंज स्थित रूहियावां ऊंचेगांव पहुंचे।जहाँ सैकड़ों क्षेत्रवासियों ने गोसाईंगंज रेलवे स्टेशन पर पहुंच कर गर्मजोशी से उनका भव्य स्वागत किया। उत्साहित युवाओं ने एबाद को कंधे पर उठा भारत माता की जय का नारा बुलंद किया। गांव में जगह-जगह माल्यार्पण व मिठाई खिला कर युवा खिलाड़ी का स्वागत किया गया। वही बीकापुर विधानसभा  सोहावल ग्राम सभा निवासी सैयद अफजाल राजा ऊंचे गांव पहुंचकर कायस्थ पदक जीते हुए एबाद अली का माला पहनाकर‌ व मिठाई खिलाकर स्वागत किया। वही समाजसेवी सैयद अफजल राजा ने बताया कि यह हम लोगों के लिए बहुत गर्व की बात है की जो हमारे ही जिले के रहने वाले एबाद अली नौकायन एशियन गेम में पहली बार मे ही ब्राउंज मेडल जीतकर भारत व अयोध्या का नाम रोशन किया। मैं एबाद अली को बधाई देता हूं। और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। वही सैयद अफजल राजा ने कहा कि सभी खिलाड़ियों को मेहनत से खेल खेलना चाहिए और ये लड़के ने साबित करके दिखा दिया कि कुछ भी असंभव नहीं है हर चीज संभव है बस करने का जजमा होना चाहिए मैं सभी खिलाड़ियों से कहूंगा की लगन के साथ खेल और हमारे देश और प्रदेश और जिले का नाम रोशन करके हम लोगों को गौरवनित करें मैं सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करता। वही इस दौरान उनके घरवालों नें में अपने बेटे को माला पहनकर तथा मुंह मीठा खिलाकर जीत की बधाई दी.. वही एबाद अली का कहना है कि उन्होंने आदर्श उड़न मिल्खा सिंह से ही प्रेरित होकर तेज धावक के लिए अपना कैरियर शुरू किया जो नौकायन तक जा पहुंचा। 2013 में सेना में चयनित होने के बाद एबाद ने कभी पीछे मुड़कर में नहीं देखा, यही कारण है कि 26 सितम्बर को पुरुषों की आरएस एक्स क्लास फाइनल रेस में कांस्य पदक हासिल किया हैं।उन्होंने कहा प्रारम्भिक शिक्षा यहां अवध मांटेसरी में हासिल करने के बाद हाईस्कूल उत्तीर्ण होते ही उनका चयन सेना में हो गया।दरअसल एबाद मिल्खा सिंह से इतने प्रेरित हैं कि उन्होंने सेना में मिल्खा सिंह की इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल इंजीनियर्स विंग को ही चुना। 29 वर्षीय एबाद को तैनाती भोपाल में मिली जहां से उनके कैरियर में बड़ा बदलाव आया। यहां 3 ईएमई सेंटर उनका चयन सेलिंग गेम के लिए हुआ और कर्नल आशुतोष त्रिपाठी और कोच प्रकाश अलेक्जेंडर, कर्नल एनएस जोहल ने उन्हें तराश कर यहां तक पहुंचाया। बीते तीन महीने से स्पोर्ट्स अथारिटी आफ इंडिया के कमांडिंग आफिसर कड़े प्रशिक्षण के जरिए यह मुकाम हासिल करने वाले एबाद अली अयोध्या के मया ब्लाक के ऊंचेगांव के मूल निवासी हैं।इस मौके पर हबीबुर्रहमान, मुजीबुर्रहमान, सैयद मोहम्मद फैसल, अतीक अहमद, सैयद अफजल राजा, मोहम्मद अवेश, रियासत अली फजलुरहमान, मुदासिर, जियाउल्लाह, काजी इमरान, आदि तमाम लोग स्वागत में शामिल रहे।

🕔फहीम संवाददाता

16-11-2023-


सोहावल अयोध्या। चीन में आयोजित एशियाई खेलों में पुरुष नौकायन में देश के लिए कांस्य पदक और गोवा में नौ नवंबर को हुए 37 वें नेशनल गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने के बाद...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article