Back to homepage

Latest News

जगदीशपुर पुलिस द्वारा चोरी की 35 कुन्तल सरिया के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार

जगदीशपुर पुलिस द्वारा चोरी की 35 कुन्तल सरिया के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार801

👤16-11-2023-

अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 हरिबाबू गिरि थाना जगदीशपुर मय हमराही द्वारा तलाश वांछित, देखभाल क्षेत्र व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन, तलाश वांछित/वारण्टी के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि नइया नाले के पुल ग्राम पूरे सधई मजरे मद्दूपुर में पुल निर्माण हेतु रखी सरिया चोरी करने वाले 04 व्यक्ति सरिया बेचने की फिराक में नौडाड़ स्थित एक होटल पर बैठे हैं । उक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए मुखबिर के बताये स्थान (नौडाड़ स्थित होटल) से 02 अभियुक्तों को रात्रि में गिरफ्तार किया गया एवं 02 व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये । 
पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपना नाम 1.सत्तार अली पुत्र करमशेर अली निवासी पूरे सधई मजरे मद्दूपुर उमरवल थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी उम्र करीब 47 वर्ष व 2.गिरीश चन्द्र पुत्र स्व0 प्रेम चन्द्र निवासी पूरे सधई मजरे मद्दूपुर उमरवल थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी उम्र करीब 45 वर्ष बताया । भागने वाले व्यक्तियों संबंध में पूछने पर अभियुक्तों ने बताया कि जो दो लोग भाग गये हैं उनका नाम व पता 1.मोहनलाल पुत्र रोधई निवासी मद्दूपुर उमरवल थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी व 2.ठेकेदार अखिलेश सिंह निवासी ग्राम सरवन थाना फुरसतगंज जनपद अमेठी है । भागने का कारण पूछने पर गिरफ्तार अभियुक्तों नें बताया कि हम दोनों लोगों ने मोहनलाल उपरोक्त व ठेकेदार अखिलेश सिंह उपरोक्त के साथ मिलकर नइया नाले के पुल ग्राम पूरे सधई मजरे मद्दूपुर में पुल निर्माण हेतु रखी 40 कुन्तल सरिया चोरी की थी जिसमें से 15 कुन्तल सरिया सत्तार अली के मकान के बेसमेंट की छत पर छिपा कर रखी है व 10 कुन्तल सरिया गिरीश चन्द्र के मुर्गी फॉर्म पर व 10 कुन्तल सरिया मोहनलाल के शौचालय के पास छिपा के रखी है तथा 05 कुन्तल सरिया हाईवे पर एक गाड़ी वाले को बेच दिया था जिससे मिले रुपये 8,000/- को आपस में चारों लोगों नें बांट लिया था । 
                
गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर उपरोक्त स्थानों से कुल 35 कुन्तल सरिया बरामद की गयी । अभियुक्तों एवं बरामदगी के संबंध में थाना जगदीशपुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।

🕔 असद हुसैन

16-11-2023-


अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 हरिबाबू गिरि थाना जगदीशपुर मय हमराही द्वारा तलाश वांछित, देखभाल क्षेत्र व चेकिंग...

Read Full Article
लवली रावत ने लोकसभा क्षेत्र बाराबंकी के अंतर्गत विभिन्न गांवों मे किया जनसंपर्क

लवली रावत ने लोकसभा क्षेत्र बाराबंकी के अंतर्गत विभिन्न गांवों मे किया जनसंपर्क163

👤16-11-2023-

बाराबंकी। सपा नेत्री एवं जिला पंचायत सदस्य लवली रावत ने लोकसभा क्षेत्र बाराबंकी के अंतर्गत विधानसभा सदर के विभिन्न गांवो का भ्रमण कर लोगों से जनसंपर्क किया।
श्रीमती लवली ने जनसंपर्क के दौरान लोगों से मिलकर समाजवादी पार्टी की नीतियों को लेकर चर्चा की।
लवली रावत पूर्व मंत्री स्व कमला रावत एवं पूर्व विधायक धर्मी रावत की पुत्रवधु है। लवली रावत आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बाराबंकी (सु ) समाजवादी पार्टी की संभावित प्रत्याशी है।जनसंपर्क के मौके पर पूर्व प्रत्याशी विधानसभा जैदपुर वेद प्रकाश रावत,सुरेन्द्र यादव,राम मनोरथ यादव,राम गोपाल यादव,मास्टर राम प्रकाश यादव,अमरनाथ यादव,बबलू जयस्वाल,सोनू जयस्वाल,यश चौधरी,ओमकार सिंह, द्वारिका यादव,मो इसलाम एवं  तमाम सम्मानित साथी मौजूद रहे|

🕔फहीम सिद्दीकी

16-11-2023-


बाराबंकी। सपा नेत्री एवं जिला पंचायत सदस्य लवली रावत ने लोकसभा क्षेत्र बाराबंकी के अंतर्गत विधानसभा सदर के विभिन्न गांवो का भ्रमण कर लोगों से जनसंपर्क किया।
श्रीमती...

Read Full Article
भैया दूज पर बहनों ने भाई को टीका लगाकर उनकी लंबी उम्र की कामना

भैया दूज पर बहनों ने भाई को टीका लगाकर उनकी लंबी उम्र की कामना593

👤16-11-2023-
जगदीशपुर अमेठी ग्रामीण क्षेत्रों में बुधवार को भैया दूज का पावन पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया भैया दूज के इस पर्व पर बहनों ने निराजल व्रत रखकर भाइयों के दीर्घायु होने की कामना की रक्षाबंधन के अलावा भाई दूज ऐसा दूसरा त्यौहार होता है जो भाई-बहन के अगाध प्रेम को दर्शाता है यह त्यौहार रक्षाबंधन की तरह ही महत्त्व रखता है भाई दूज के दिन चावल के आटे का फरा  बहने बड़ी ही श्रद्धा के साथ बनाकर अपने भाई को खिलाती हैं इस दौरान बहन अपने भाई को तिलक लगाकर उनके लंबी उम्र की कामना किया तो इसके बदले भाई ने उनकी रक्षा का संकल्प लेते हुए उपहार दिया।

जानकारी के अनुसार दीपावली पर्व धनतेरस से प्रारंभ होकर भैया दूज के साथ ही समाप्त होता है पांच दिवसीय उक्त पर्व इस वर्ष शुक्रवार को धनतेरस से शुरू हुआ जो नरक चतुर्दशी दीपावली गोवर्धन पूजा के साथ ही को भैया दूज का त्यौहार संपन्न हो गया उक्त पर्व को लेकर लोगों में खासा उत्साह रहता है दीपावली के आने के उत्साह में लोग अपने घरों सहित विभिन्न प्रकार की साफ सफाई में पहले से ही जुट जाते हैं जिससे घरों सहित गांव कस्बों की सूरते बदल बदली नजर आती है जिस का धार्मिक महत्व के साथ वैज्ञानिक दृष्टिकोण से भी काफी महत्वपूर्ण माना जाता है विद्वानों के मतानुसार पांच दिवसीय उक्त पर्व का अपना एक अलग ही महत्व है जिसका पूजन धनतेरस से शुरू हो जाता है और भैया दूज पर संपन्न होता है

🕔असद हुसैन

16-11-2023-

जगदीशपुर अमेठी ग्रामीण क्षेत्रों में बुधवार को भैया दूज का पावन पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया भैया दूज के इस पर्व पर बहनों ने निराजल व्रत रखकर भाइयों के दीर्घायु...

Read Full Article
जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद के बीज विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों पर की गई सघन छापेमारी

जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद के बीज विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों पर की गई सघन छापेमारी108

👤16-11-2023-
अमेठी जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र के निर्देश पर बीज निरीक्षकों एवं उपजिलाधिकारियों की संयुक्त टीम द्वारा रबी सत्र में किसानों को उच्च गुणवत्तायुक्त एवं उचित दर पर बीज उपलब्ध कराने के लिए जनपद के बीज विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों पर सघन छापेमारी की गई। इसी क्रम में तहसील मुसाफिरखाना में उप कृषि निदेशक डॉक्टर एलबी यादव एवं उपजिलाधिकारी सविता यादव, तहसील तिलोई में जिला कृषि अधिकारी रविकांत सिंह एवं उप जिला मजिस्ट्रेट दिग्विजय सिंह, तहसील अमेठी में उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी गौरीगंज हरिओम मिश्रा एवं उप जिलाधिकारी प्रीति तिवारी एवं तहसील गौरीगंज में अपर जिला कृषि अधिकारी शुभम पांडे एवं उप जिला मजिस्ट्रेट गौरीगंज अभिनव कनौजिया द्वारा सघन छापेमारी की गई। इस छापेमारी में 32 बीज विक्रय प्रतिष्ठानों पर सघन छापेमारी की गई एवं 39 नमूने लिए गए तथा 07 विक्रेताओं को अभिलेख पूर्ण न रखने के लिए कारण बताओं नोटिस जारी किया गया। अमन खाद एवं बीज भंडार, सरस्वती इंटरप्राइजेज, मौर्या बीज भंडार, जेजे इंटरप्राइजेज बाजार शुकुल, असद खाद व बीज भंडार जगदीशपुर, शिवम बीज भंडार जायस, मेंसर्स संजय मित्तल बहादुरपुर, शिवकुमार बीज भंडार बहादुरपुर, पुनीत बीज भंडार, जायसवाल बीज भंडार, अंकुश बीज भंडार फुरसतगंज, दान बहादुर सिंह, जुहारी खाद एवं बीज केंद्र मोहनगंज, शुक्ला खाद भंडार, विमल खाद भंडार, पांडे बीज भंडार बारामासी, शिवम बीज भंडार मुंशीगंज रोड अमेठी, मौर्या बीज भंडार सगरा तिराहा अमेठी, किसान बीज भंडार ककवा रोड अमेठी, अशर्फी खाद भंडार अमेठी, किसान घर, समीम बीज भंडार अमेठी, मधुसूदन फर्टिलाइजर्स, मौर्या बीज भंडार, किसान सेवा केंद्र, तिवारी ट्रेडर्स, सिंह फर्टिलाइजर्स, सरोज बीज भंडार गौरीगंज, जुहारी फार्म हब, सैरी ट्रेडर्स बाबूगंज का निरीक्षण किया गया। जनपद में पर्याप्त मात्रा में बीज उपलब्ध है यदि किसी किसान भाई को बीज से संबंधित कोई शिकायत है तो वह जिला कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर- 7839882412 पर संपर्क कर सकते हैं।

🕔असद हुसैन

16-11-2023-

अमेठी जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र के निर्देश पर बीज निरीक्षकों एवं उपजिलाधिकारियों की संयुक्त टीम द्वारा रबी सत्र में किसानों को उच्च गुणवत्तायुक्त एवं उचित दर पर...

Read Full Article
जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद के बीज विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों पर की गई सघन छापेमारी

जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद के बीज विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों पर की गई सघन छापेमारी47

👤16-11-2023-
अमेठी जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र के निर्देश पर बीज निरीक्षकों एवं उपजिलाधिकारियों की संयुक्त टीम द्वारा रबी सत्र में किसानों को उच्च गुणवत्तायुक्त एवं उचित दर पर बीज उपलब्ध कराने के लिए जनपद के बीज विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों पर सघन छापेमारी की गई। इसी क्रम में तहसील मुसाफिरखाना में उप कृषि निदेशक डॉक्टर एलबी यादव एवं उपजिलाधिकारी सविता यादव, तहसील तिलोई में जिला कृषि अधिकारी रविकांत सिंह एवं उप जिला मजिस्ट्रेट दिग्विजय सिंह, तहसील अमेठी में उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी गौरीगंज हरिओम मिश्रा एवं उप जिलाधिकारी प्रीति तिवारी एवं तहसील गौरीगंज में अपर जिला कृषि अधिकारी शुभम पांडे एवं उप जिला मजिस्ट्रेट गौरीगंज अभिनव कनौजिया द्वारा सघन छापेमारी की गई। इस छापेमारी में 32 बीज विक्रय प्रतिष्ठानों पर सघन छापेमारी की गई एवं 39 नमूने लिए गए तथा 07 विक्रेताओं को अभिलेख पूर्ण न रखने के लिए कारण बताओं नोटिस जारी किया गया। अमन खाद एवं बीज भंडार, सरस्वती इंटरप्राइजेज, मौर्या बीज भंडार, जेजे इंटरप्राइजेज बाजार शुकुल, असद खाद व बीज भंडार जगदीशपुर, शिवम बीज भंडार जायस, मेंसर्स संजय मित्तल बहादुरपुर, शिवकुमार बीज भंडार बहादुरपुर, पुनीत बीज भंडार, जायसवाल बीज भंडार, अंकुश बीज भंडार फुरसतगंज, दान बहादुर सिंह, जुहारी खाद एवं बीज केंद्र मोहनगंज, शुक्ला खाद भंडार, विमल खाद भंडार, पांडे बीज भंडार बारामासी, शिवम बीज भंडार मुंशीगंज रोड अमेठी, मौर्या बीज भंडार सगरा तिराहा अमेठी, किसान बीज भंडार ककवा रोड अमेठी, अशर्फी खाद भंडार अमेठी, किसान घर, समीम बीज भंडार अमेठी, मधुसूदन फर्टिलाइजर्स, मौर्या बीज भंडार, किसान सेवा केंद्र, तिवारी ट्रेडर्स, सिंह फर्टिलाइजर्स, सरोज बीज भंडार गौरीगंज, जुहारी फार्म हब, सैरी ट्रेडर्स बाबूगंज का निरीक्षण किया गया। जनपद में पर्याप्त मात्रा में बीज उपलब्ध है यदि किसी किसान भाई को बीज से संबंधित कोई शिकायत है तो वह जिला कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर- 7839882412 पर संपर्क कर सकते हैं।

🕔असद हुसैन

16-11-2023-

अमेठी जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र के निर्देश पर बीज निरीक्षकों एवं उपजिलाधिकारियों की संयुक्त टीम द्वारा रबी सत्र में किसानों को उच्च गुणवत्तायुक्त एवं उचित दर पर...

Read Full Article
राम लीला में राम व निषाद राज सम्बाद का हुआ सजीव चित्रण

राम लीला में राम व निषाद राज सम्बाद का हुआ सजीव चित्रण449

👤16-11-2023-

सोहावल अयोध्या । 14 नवंबर से प्रारंभ हुई अर्थर की रामलीला के दूसरे दिन दशरथ प्रतिज्ञा राम वन गमन और राम केवट संवाद के मंचन के बाद समाप्त हुई।बुधवार को  कार्यक्रम के शुभारंभ में अयोध्या अंबेडकर नगर सहकारी समिति के अध्यक्ष धर्मेंद्र प्रताप सिंह टिल्लू और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रचारक रामचंद्र वर्मा को कमेटी के अध्यक्ष जनार्दन गौड़ प्रबंधक सुरेश सिंह बाबा कोषाध्यक्ष मास्टर रोजन अली और डायरेक्टर धूम प्रसाद के द्वारा स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम मंचन की व्यवस्था देख रहे अनुज कुमार सिंह अनु ने  निषाद राज केवट की भूमिका राधेश्याम मौर्य  ने राम, भवानी भीख ने लक्ष्मण तो सूरज ने माता सीता के किरदार में सभी को भाव  विभोर कर दिया। वन को जाते समय गंगा तट पर पहुंचे राम ने निषाद राज से गंगा पार करने  के लिए कहा तो निषाद राज ने मना करते हुए कहा कि जब आपके स्पर्श से पत्थर महिला बन गयी तो इस काठ की नाव का वजूद।अगर इस पर आपने पैर रखा और ये नारी बन गयी तो मैं इसको लेकर कहा जाऊँगा।और हमारे जीवन की आधार नाव  न रहने पर परीवार का भरण पोषण कैसे होगा।आपको गंगा पार जाना है तो बिना पैर पखारे नाव पर बैठाने का सवाल नही।भगवान ने भक्त के प्रेम को पहचान कर पैर धुलवाए और केवट ने अपने श्रीराम को गंगा पार कराया।इस प्रसंग पर कलाकारों का चित्रण देखकर उपस्थित लोगों ने ताली बजाते हुए जय श्री राम व जय  निषाद राज का उदघोष किया। रामलीला के प्रबंधक सुरेश सिंह बाबा ने बताया कि यह रामलीला पिछले कई वर्षों से सभी धर्म और समुदाय के लोग एक साथ मिलकर आपसी सौहार्द बनाकर रामलीला का मंचन करते आए हैं मंचन के इस मौके पर राजकुमार राज बहादुर रोहित कनौजिया हेमचंद कनौजिया रवि सिंह राम अभिलाष विक्रम नौशाद महेंद्र राजेश शिवकुमार अन्य हजारों की संख्या में लोगों की मौजूदगी रही

🕔tanveer ahmad

16-11-2023-


सोहावल अयोध्या । 14 नवंबर से प्रारंभ हुई अर्थर की रामलीला के दूसरे दिन दशरथ प्रतिज्ञा राम वन गमन और राम केवट संवाद के मंचन के बाद समाप्त हुई।बुधवार को  कार्यक्रम...

Read Full Article
चीन में आयोजित एशिया पुरुष नौकायान में  एबाद अली ने देश का बढ़ाया मान

चीन में आयोजित एशिया पुरुष नौकायान में एबाद अली ने देश का बढ़ाया मान742

👤16-11-2023-

Anchor- चीन में आयोजित एशियाई खेलों में पुरुष नौकायन में देश के लिए कांस्य पदक और गोवा में नौ नवंबर को हुए 37 वें नेशनल गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने के बाद एबाद अली पैतृक गांव महबूबगंज स्थित ऊंचगांव पहुंचे।जहाँ सैकड़ों क्षेत्रवासियों ने गोसाईंगंज रेलवे स्टेशन पर पहुंच गर्मजोशी से उनका भव्य स्वागत किया। उत्साहित युवाओं ने एबाद को कंधे पर उठा भारत माता की जय का नारा बुलंद किया। गांव में जगह-जगह माल्यार्पण व मिठाई खिला कर युवा खिलाड़ी का स्वागत किया गया। इस दौरान उनके घरवालों में अपने बेटे को माला पहनकर तथा मुंह मीठा खिलाकर जीत की बधाई दी.. वही एबाद अली का कहना है कि उन्होंने आदर्श उड़न मिल्खा सिंह से ही प्रेरित होकर तेज धावक के लिए अपना कैरियर शुरू किया जो नौकायन तक जा पहुंचा। 2013 में सेना में चयनित होने के बाद एबाद ने कभी पीछे मुड़कर में नहीं देखा, यही कारण है कि 26 सितम्बर को पुरुषों की आरएस एक्स क्लास फाइनल रेस में कांस्य पदक हासिल किया हैं।उन्होंने कहा प्रारम्भिक शिक्षा यहां अवध मांटेसरी में हासिल करने के बाद हाईस्कूल उत्तीर्ण होते ही उनका चयन सेना में हो गया।दरअसल एबाद मिल्खा सिंह से इतने प्रेरित हैं कि उन्होंने सेना में मिल्खा सिंह की इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल इंजीनियर्स विंग को ही चुना। 29 वर्षीय एबाद को तैनाती भोपाल में मिली जहां से उनके कैरियर में बड़ा बदलाव आया। यहां 3 ईएमई सेंटर उनका चयन सेलिंग गेम के लिए हुआ और कर्नल आशुतोष त्रिपाठी और कोच प्रकाश अलेक्जेंडर, कर्नल एनएस जोहल ने उन्हें तराश कर यहां तक पहुंचाया। बीते तीन महीने से स्पोर्ट्स अथारिटी आफ इंडिया के कमांडिंग आफिसर कड़े प्रशिक्षण के जरिए यह मुकाम हासिल करने वाले एबाद अली अयोध्या के मया ब्लाक विदेश में उनका प्रशिक्षण करवा के ऊंचेगांव के मल निवासी रहे हैं।इस मौके पर हबीबुर्रहमान, मुजीबुर्रहमान, अतीक अहमद, सैयद अफजल राजा, मोहम्मद अवेश, रियासत अली फजलु रहमान रहमान, मुदासिर जियाउल्लाह, काजी इमरान आदि तमाम लोग स्वागत में शामिल रहे।

🕔तुफैल अहमद

16-11-2023-


Anchor- चीन में आयोजित एशियाई खेलों में पुरुष नौकायन में देश के लिए कांस्य पदक और गोवा में नौ नवंबर को हुए 37 वें नेशनल गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने के बाद एबाद अली पैतृक गांव...

Read Full Article
मेगा विद्युत कैंप में वसूला गया 1035920 बकाया बिल

मेगा विद्युत कैंप में वसूला गया 1035920 बकाया बिल 657

👤16-11-2023-

मिल्कीपुर-अयोध्या। विद्युत उपखंड मिल्कीपुर अंतर्गत कुचेरा फीडर के पलिया जगमोहन सिंह मजरे बारिया देवी गांव में आयोजित मेगा विद्युत कैंप में विद्युत विभाग ने उपभोक्ताओं से 1035920 रुपए राजस्व बकाया विद्युत बिल के रूप में वसूला गया। प्रदेश सरकार द्वारा बकाया बिल जमा करने के लिए हाल ही में लागू हुई एकमुश्त समाधान योजना के अंतर्गत बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं ने अपने विद्युत बिल कैंप में जमा किए। मेगा कैंप में विद्युत उपभोक्ताओं की 21 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया तथा उपभोक्ताओं के खराब हुए 4 मीटर को बदलवाया गया।मेगा विद्युत कैंप में अधिशासी अभियंता सत्यनारायण, उपखंड अधिकारी अमित कुमार सिंह,अवर अभियंता राम चरित्र,विनोद कुमार,अशोक सम्राट, संतोष,पंकज शर्मा,कृष्ण कुमार यादव अखिलेश यादव छोटू, रामअवध मिश्रा,मनोज कुमार समेत विद्युत विभाग के कई कर्मचारी मौजूद रहे।

🕔tanveer ahmad

16-11-2023-


मिल्कीपुर-अयोध्या। विद्युत उपखंड मिल्कीपुर अंतर्गत कुचेरा फीडर के पलिया जगमोहन सिंह मजरे बारिया देवी गांव में आयोजित मेगा विद्युत कैंप में विद्युत विभाग ने...

Read Full Article
आबकारी विभाग एवं स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में 282 लीटर अवैध शराब बरामद,चार व्यक्ति गिरफ्तार

आबकारी विभाग एवं स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में 282 लीटर अवैध शराब बरामद,चार व्यक्ति गिरफ्तार984

👤15-11-2023-

उन्नाव। आगामी त्योहारों के दृष्टिगत आबकारी आयुक्त के आदेशानुसार अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के क्रम में जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे व पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीना के निर्देशानुसार व जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह के पर्यवेक्षण में तहसील सदर कुलदीप बहादुर सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-1 सदर उन्नाव मय हमराह एवं प्रदीप भारती आबकारी निरीक्षक प्रवर्तन-1 लखनऊ प्रभार, लखनऊ मय हमराह द्वारा संयुक्त रूप से संदिग्ध ग्राम रऊकरना थाना मांखी उन्नाव एवं काशीराम कालोनी थाना कोतवाली सदर उन्नाव मे औचक दबिश दी गयी। दबिश के दौरान लगभग  40 लीटर अवैध कच्ची शराब खाम बरामद करते हुए 02 अभियोग पंजीकृत किया गया।
तहसील हसनगंज
कुमार गौरव सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र- 2  हसनगंज मय हमराह  संदिग्ध ग्राम नटपुरवा (मांखी) व संदिग्ध ग्राम -रायपुरगढ़ी,थाना मांखी में एक बारगी दबिश दी गयी  दबिश के दौरान  40 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए लगभग  100 किलोग्राम, महुआ लहन को मौके पर ही नष्ट किया गया तथा  02 अभियोग पंजीकृत किये  गये।
तहसील सफीपुर
पी.पी.टंडन आबकारी निरीक्षक क्षेत्र- 3 सफीपुर मय हमराह   ग्राम चिरैयाखेडा थाना सफीपुर में एक बारगी दबिश दी गयी  दबिश के दौरान 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई  01अभियोग पंजीकृत किया गया।
तहसील बीघापुर
प्रतिभा सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-5 बीघापुर द्वारा मय हमराह संदिग्ध ग्राम केदारखेड़ा थाना बिहार में एक बारगी दबिश दी गयी । दबिश के दौरान 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए 01अभियोग पंजीकृत किया  गया।
तहसील बांगरमऊ
राज लक्ष्मी आबकारी निरीक्षक क्षेत्र- 6 मय हमराह संदिग्ध ग्राम अटवाबैक थाना बेहटा मुजावर में एक बारगी दबिश दी गयी, दबिश के दौरान 12 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए 01अभियोग पंजीकृत किया गया।
तहसील पुरवा
आबकारी विभाग पुरवा व थाना मौरावां की संयुक्त टीम द्वारा तहसील पुरवा के अंतर्गत  संदिग्ध ग्राम-जनवारन खेड़ा, दिरपालगंज,व देवमई  मे मुखबिर ख़ास की सूचना पर एकबारगी दबिश देते हुए  150 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए 04 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया व लगभग 500 किग्रा लहन महुआ एवं 02 भट्ठी मौके पर नष्ट किया गया
गिरफ्तार अभियुक्त-
शान्ती देवी पत्नी स्वर्गीय श्यामलाल निवासी - जनवारन खेड़ा थाना मौरावां उन्नाव
चौबी पत्नी स्वर्गीय रामखेलावन निवासी - जनवारन खेड़ा थाना मौरावां उन्नाव
 शीतला पुत्र स्वर्गीय रामलाल निवासी- दिरपालगंज थाना- मौरावां  उन्नाव
राम लखन पुत्र स्वर्गीय बुद्धि लाल निवासी- दिरपालगंज थाना- मौरावां उन्नाव को गिरफ्तार करते हुए आबकारी 
अधिनियम की सुसंगत धारा में अभियोग पंजीकृत कराया गया।

🕔tanveer ahmad

15-11-2023-


उन्नाव। आगामी त्योहारों के दृष्टिगत आबकारी आयुक्त के आदेशानुसार अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के क्रम में जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे व पुलिस...

Read Full Article
हजरतपुर में जलसा सीरतुन्नबी का आयोजन किया

हजरतपुर में जलसा सीरतुन्नबी का आयोजन किया526

👤15-11-2023-

फतेहपुर बाराबंकी। तहसील फतेहपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हजरतपुर में जलसा सीरतुन्नबी का आयोजन किया जलसे का आगाज़ कुरआन मजीद की तिलावत से कारी इंजामुलहक ने  किया जलसे की निजामत,गुफरान कामिल बाराबंकवी ने की और  सदारत मौलाना मोहम्मद अशफाक ने की और सरपरस्ती हाफिज मुमताज़ अहमद इमाम जामा मस्जिद व ईदगाह हजरतपुर बिलैली,ने की जलसे में मुकर्रिर खुसूसी मौलाना आमीन बहराईची ने खिताब किया मां बाप की खुसूसीयत बयान करते हुए कहा की मां के कदमों के नीचे जन्नत है और बाप जन्नत का दरवाजा है मां बाप की खिदमत हमारे लिए बहुत जरूरी है बिना मां बाप की खिदमत के जन्नत नही मिलेगी मेहमाने खुसूसी,सरवर अली खान पूर्व विधायक,व पूर्व जिला पंचायत सदस्य सूफियान अख्तर,अफ्फान अख्तर,मौलाना मोहम्मद रफी नदवी,रहे कनवीनर जलसा मौलवी मोहम्मद नफीस के साथ शोराएक्राम,कारी परवेज़ यजदानी,अमीरूल हसन तंबौरी,तारिक अनवर सीतापुरी,जेरे निगरानी,हाफिज अहमद हुसैन ने की इस मौके पर पत्रकार मुईद अहमद सिद्दीकी,हाफिज फखरुद्दीन,हाफिज जफर  अहमद, रऊफ चौधरी,पूर्व प्रधान कमरूल हसन,मोहम्मद मकसूद,मोहम्मद इरशाद,सईद खां,सहित अन्य तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे

🕔फहीम सिद्दीकी

15-11-2023-


फतेहपुर बाराबंकी। तहसील फतेहपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हजरतपुर में जलसा सीरतुन्नबी का आयोजन किया जलसे का आगाज़ कुरआन मजीद की तिलावत से कारी इंजामुलहक ने  किया...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article