Back to homepage

Latest News

आईजी प्रवीण कुमार ने पुलिस टीम के साथ परिक्रमा मार्ग का किया निरीक्षण

आईजी प्रवीण कुमार ने पुलिस टीम के साथ परिक्रमा मार्ग का किया निरीक्षण55

👤15-11-2023-
सोहावल अयोध्या। आगामी होने वाले 14 कोसी व पंचकोसी परिक्रमा के मद्देनजर आईजी प्रवीण कुमार ने पुलिस टीम के साथ परिक्रमा मार्ग का किया निरीक्षण।निरीक्षण के दौरान कुछ मार्गो पर कमियों को चिन्हित कर निर्माण एजेंसी को दिया समय से पूर्ण करने का निर्देश।आई जी प्रवीण कुमार का बयान।परिक्रमा मे आने वाले परिक्रमार्थियों को किसी प्रकार की कोई भी समस्या न हो, इस बार कोई घटना न हो। इसके लिये उचित पुलिसिंग व्यवस्था रहे। जिसको लेकर किया गया निरीक्षण।

🕔tanveer ahmad

15-11-2023-

सोहावल अयोध्या। आगामी होने वाले 14 कोसी व पंचकोसी परिक्रमा के मद्देनजर आईजी प्रवीण कुमार ने पुलिस टीम के साथ परिक्रमा मार्ग का किया निरीक्षण।निरीक्षण के दौरान कुछ...

Read Full Article
रामनगरी में अन्नकूट महोत्सव पर भगवान को लगाया गया 56 प्रकार का भोग

रामनगरी में अन्नकूट महोत्सव पर भगवान को लगाया गया 56 प्रकार का भोग884

👤15-11-2023-
सोहावल अयोध्या। लंका विजय के बाद अयोध्या पहुंचे भगवान् राम और माता सीता सहित चारों भाइयों का स्वागत कल अयोध्या वासियों ने जगमग दीवाली के साथ किया और खुशियाँ मानायी और चौदह वर्ष वनवास के दौरान विषम परिस्थियों में रहे भगवान राम को आज छप्पन प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाकर उन्हें तृप्त करने के लिए सुबह से ही कनक भवन,बड़ा भक्त मॉल, दशरथ महल, गोकुल भवन, राजगोपाल आश्रम मंदिर, जानकी घाट बड़ा स्थान, खंडेश्वरी मंदिर, सद्गुरु बधाई भवन मंदिर सहित अयोध्या के सभी मंदिरों में छप्पन प्रकार के व्यंजन बनाये गए, और प्रभु श्री राम को भोग लगाया गया। भोग लगाने के बाद सभी मठ मंदिरों में भंडारे का आयोजन किया गया और प्रसाद सभी श्रद्धालुओं में वितरण किया गया।अन्नकूट महोत्सव में प्रसाद पाने के लिए देश-विदेश के क्षेत्रों से आये श्रद्धालु पंक्ति बद्ध देखे गए। वैसे तो दीपावली के दुसरे दिन ही अन्नकूट महोत्सव होता है, किन्तु इस वर्ष ओरिया तिथि की मान्यता के कारण दीपावली के तीसरे दिन संपन्न हुआ।  अन्नकूट महोत्सव में लाखों की संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित हुए।

🕔tanveer ahmad

15-11-2023-

सोहावल अयोध्या। लंका विजय के बाद अयोध्या पहुंचे भगवान् राम और माता सीता सहित चारों भाइयों का स्वागत कल अयोध्या वासियों ने जगमग दीवाली के साथ किया और खुशियाँ मानायी...

Read Full Article
निषाद समुदाय की बैठक में उमड़ी हजारो की भीड़

निषाद समुदाय की बैठक में उमड़ी हजारो की भीड़483

👤15-11-2023-

सोहावल अयोध्या । अयोध्या के कोटसराय स्थित उर्मिला महाविद्यालय में निषाद समुदाय सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसके मुख्य अतिथि वीकापुर के पूर्व विधायक जितेंद्र सिंह बबलू रहे  जिसमे हजारो की संख्या में निषाद समुदाय के लोगो की उपस्थित देखी गई ।कार्यक्रम में महिला पुरुषों ने एक स्वर में  बीकापुर से भूतपूर्व विधायक जितेंद कुमार सिंह बबलू के सम्मान में हुंकार भरते हुए  हुजूम ने  एक स्वर में निषाद राज जिंदाबाद बबलू भैया जिंदाबाद का नारा लगाते हुए उन्हें हर प्रकार से समर्थन का वादा किया।कार्यक्रम में आये सभी महिला पुरषों को विधायक की तरफ से जैकेट भेंट की गई।आज सोहावल के उर्मिला महाविद्यालय में सुबह से ही निषाद समुदाय के लोगो का  आना शुरू हुआ जो दोपहर तक एक भीड़ के रूप में बदल गया।मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे विधायक का जोरदार स्वागत करते हुए भगवान राम व निषाद राज को एक दूसरे पूरक बताते हुए उसी प्रकार साथ निभाने की कसम खाई।इस अवसर पर बोलते हुए अनिल निषाद ने कहा कि जो सम्मान बबलू भैया द्वारा हमारे समाज को दिया जा रहा है इसके पहले किसी ने नही दिया है।उन्होंने कहा कि जिसमे अपनापन है वही हमारे बबलू भैया हैं। राम सजीवन निषाद में बोलते हुए कहा त्रेता युग में अपने समुदाय की नत्थू लाल निषाद ने भगवान राम को पार किया था वैसे हम लोग बबलू भैया के साथ रहकर राम व निषाद राज की जोड़ी को साकार करेंगे ।हम शपथ लेते हैं कि हमेशा बबलू सिंह के साथ कंधा से कंधा मिलाकर चलते रहेंगे। प्रेम सागर निषाद ने कहा सम्मान देने में बबलू भैया जैसा नेता कोई नहीं है किसी भी आपात स्थिति में एक फोन पर पहुंचने वाले गरीबों की मदद करने वाले  बबलू सिंह ही हम सभी के सच्चे साथी हैं ।वही अमृतलाल निषाद ने कहा कि अभी कोई चुनाव नहीं है लेकिन जब भी कोई चुनाव आता है अगर बबलू भैया किसी भी पार्टी से या निर्दल चुनाव मैदान में आते हैं तो हमारा समाज  एक साथ रहकर उनका समर्थन करेगा। अंत में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जितेंद्र सिंह बबलू ने कहा कि आपका यह भाई ,बेटा ,हमेशा आपके साथ खड़ा है ,कहीं भी अगर आपको हमारी जरूरत पड़ती है तो आधी रात को फोन करें मैं तुरंत मिलकर आपकी समस्या का समाधान करने की जरूर कोशिश करूंगा। उन्होंने कुछ लोगों के नाम बताते हुए कहा कि आप उनके नंबर नोट कर ले  अगर मौके से मैं नहीं रहा तो यह लोग पहुंच कर जरूर आपकी मदद करेंगे। उन्होंने कहा कि जिले में नेता तो बहुत है लेकिन जो सम्मान आप लोगों को मिलना चाहिए वह शायद नहीं मिल रहा है।उन्होंने कहा जो आपके सुख-दुख में खड़ा हो आपको सम्मान दे वही आपका सच्चा नेता है। आज जो सम्मान आप लोगों द्वारा दिया गया उसका मैं हमेशा ऋणी  रहूंगा। आज के कार्यक्रम में लगभग 2000 लोगों को विधायक की तरफ से जैकेट वितरण किया गया जिसमें भूतपूर्व विधायक पत्नी अनीता सिंह ने अपने हाथों से महिलाओं को व विधायक बबलू सिंह पुरुषों को अपने हाथों से जैकेट देकर सम्मानित किया। अंत में कार्यक्रम के संयोजक विधायक पुत्र सूर्या सिंह व विधायक सहयोगी दुर्गेश सिंह ने उपस्थित सभी लोगों के प्रति  हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं आप लोगों की सेवा के लिए हमेशा तैयार हूं कभी भी हमारी जरूरत पड़े तो हमें सूचित करें आपकी हर संभव मदद की कोशिश करूंगा। कार्यक्रम को अरुण भारती व शुभम ओझा ने सम्बोधित किया।इस अवसर पर हरिप्रसाद निषाद, अजय निषाद, बृजेश निषाद, श्याम बहादुर निषाद ,प्रधान मुकेश निषाद , सभासद अमरजीत निषाद, रामचरित्र निषाद,पूर्व प्रधान गुड्डू निषाद , विमलेश निषाद,निशा निषाद ,समर पता निषाद,सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

🕔केके सिंह

15-11-2023-


सोहावल अयोध्या । अयोध्या के कोटसराय स्थित उर्मिला महाविद्यालय में निषाद समुदाय सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसके मुख्य अतिथि वीकापुर के पूर्व विधायक जितेंद्र...

Read Full Article
बाजारशुक्ल पुलिस द्वारा 05 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

बाजारशुक्ल पुलिस द्वारा 05 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार996

👤15-11-2023-

अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 महेन्द्र सरोज थाना बाजारशुक्ल मय हमराह द्वारा तलाश वांछित, देखभाल क्षेत्र व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 260/23 धारा 147,323,504,506,342,149,304 भादवि थाना बाजारशुक्ल जनपद अमेठी में वांछित 05 अभियुक्त/अभियुक्ता 1.राम नरेश पुत्र साहबदीन उम्र करीब 52 वर्ष, 2.सुदामा पत्नी राम नरेश उम्र करीब 48 वर्ष, 3.यश प्रताप उर्फ राजा पुत्र राम नरेश उम्र करीब 19 वर्ष, 4.रमेश पुत्र साहबदीन उम्र करीब 42 वर्ष, 5.सावित्री पत्नी रमेश उम्र करीब 40 वर्ष निवासीगण ग्राम पूरे नेवाजी मजरे बूबूपुर थाना बाजारशुक्ल जनपद अमेठी को महोना मोड़ बाजार शुक्ल-रानीगंज रोड से दिन में गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर आलाकत्ल 02 अदद फंटी व 01 अदद डंडा केसीआरसी स्कूल के पीछे झाड़ियों से बरामद किया गया ।
             
पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि थोड़ी सी बात पर हम लोगों नें गुस्से में जगदीश (मृतक) को इन्हीं फन्टी और डंडे से मार दिया था। थाना बाजार शुक्ल पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है

🕔 असद हुसैन

15-11-2023-


अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 महेन्द्र सरोज थाना बाजारशुक्ल मय हमराह द्वारा तलाश वांछित, देखभाल क्षेत्र व चेकिंग...

Read Full Article
संस्था प्रबंधक पी के तिवारी ने दीपावली पर उपहार भेंट कर दी शुभकामनाएं

संस्था प्रबंधक पी के तिवारी ने दीपावली पर उपहार भेंट कर दी शुभकामनाएं27

👤14-11-2023-
बाजार शुक्ल अमेठी, अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले एक मध्यमवर्गीय परिवार में जन्मे ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी समाजसेवी एवं कृष्णा जन कल्याण सेवा संंस्थान रजिस्टर्ड के प्रबंधक पी के तिवारी जो कि यथासंभव सामाजिक साहित्यिक सांस्कृतिक खेल शिक्षा चिकित्सा एवं कृषि क्षेत्र में यथासंभव उत्कृष्ट योगदान देते रहते हैं और प्रबुद्ध जनों से मुलाकात कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त करते रहते हैं जिससे समाज उन्हें सम्मानित दृष्टि से देखता है वहीं उसी क्रम में क्षेत्र में दीपावली के पावन पर्व पर पहुंच कर लोगों से मुलाकात कर शुभकामनाएं दी एवं यथासंभव उपहार भेंट किया और कहा की वह प्रबुद्ध जनों के सहयोग एवं मार्गदर्शन से भविष्य में और भी बेहतर से बेहतरीन करने की कोशिश करेंगे और समाज के प्रति समर्पित रहेंगे वही उपहार पाकर लोगों ने समाजसेवी पीके तिवारी की कुशल कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए हार्दिक आभार व्यक्त किया एवं दुआएं दी।

🕔असद हुसैन

14-11-2023-

बाजार शुक्ल अमेठी, अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले एक मध्यमवर्गीय परिवार में जन्मे ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी...

Read Full Article
संस्था प्रबंधक ने दीपावली पर उपहार भेंट कर दी शुभकामनाएँ एवं बाल दिवस पर बच्चों में वितरित की पाठ्यसामग्री

संस्था प्रबंधक ने दीपावली पर उपहार भेंट कर दी शुभकामनाएँ एवं बाल दिवस पर बच्चों में वितरित की पाठ्यसामग्री333

👤14-11-2023-
बाजार शुक्ल अमेठी, ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी समाजसेवी एवं संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजिस्टर्ड के प्रबंधक पी के तिवारी जो कि यथासंभव सामाजिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक, खेल, शिक्षा, कृषि एवं चिकित्सा संबंधी सेवाओं में उत्कृष्ट योगदान देते रहते हैं जिससे समाज उन्हे सम्मानित दृष्टि से देखता है दीपावली पर्व पर यथासंभव जरुरतमंदों मे उपहार भेंट कर शुभकामनाएं दी एवं बाल दिवस के अवसर पर बच्चों मे पाठ्यसामग्री वितरित कर बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया बताते चलें कि समाजसेवी पी के तिवारी की निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज के प्रति उत्कृष्ट योगदान देने हेतु लोग प्रभावित रहते हैं और संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजिस्टर्ड द्वारा कराए जा रहे कार्यों को समाज के प्रति गौरवपूर्ण मानते हैं,वहीं समाजसेवी पी के तिवारी संस्था द्वारा कराए जा रहे कार्यों का श्रेय अपने शुभचिंतकों के मार्गदर्शन एवं उत्साहवर्धन के लिए देते हैं।

🕔असद हुसैन

14-11-2023-

बाजार शुक्ल अमेठी, ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी समाजसेवी एवं संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजिस्टर्ड के प्रबंधक पी के तिवारी जो कि यथासंभव सामाजिक,...

Read Full Article
सभासद ने सफ़ाई कर्मचारियों को किया सम्मानित

सभासद ने सफ़ाई कर्मचारियों को किया सम्मानित164

👤14-11-2023-
सोहावल अयोध्या। नवसृजित नगर पंचायत खिरौनी के सभासद ने नगर पंचायत में कार्यरत सभी सफाई कर्मियों व कर्मचारियों को सम्मानित करते हुए उन्हें दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी और आगे भी उनके साथ खड़ा रहने का आस्वासन दिया।सभासद द्वारा सम्मान मिलने पर कर्मचारियों के चेहरे पर खुसी देखी गई।दीपावली के शुभ अवसर पर सभी कार्यालयों प्राइवेट संस्थानों व  विद्यालयों के अध्यक्षों द्वारा अपने कर्मचारियों को गिफ्ट  देकर दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं देकर  सम्मानित किया जा रहा है। इसी क्रम में आज नव सृजित नगर पंचायत  के सभासद आशीष श्रीवास्तव उर्फ मुन्ना नेअपने आवास पर नगर पंचायत के सफाई कर्मचारी के साथ अन्य कार्यरत कर्मचारियों को अंग वस्त्र व मिष्ठान वितरण कर उन्हें दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी। अंग वस्त्र  पाकर कर्मचारियों के चेहरे पर मुस्कान देखी गई।सम्मान पाकर कर्मचारियों ने अपने सभासद के  प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कम से कम किसी ने तो हम सबको इस सम्मान के लायक समझा। कर्मचारियों ने बताया की नवसृजित नगर पंचायत के  वार्ड संख्या 12 से निर्वाचित सदस्य भाई आशीष श्रीवास्तव द्वारा सम्मानित किया गया है नगर पंचायत अध्यक्ष के बारे में पूछे जाने पर कर्मचारियों ने बताया कि आज दीपावली के अवसर पर भी हम लोगों ने अपने नित्य कार्यों को बखूबी किया लेकिन नगर पंचायत कार्यालय से हम लोगों को किसी प्रकार का सम्मान नहीं दिया गया आज जो सामान आशीष भाई द्वारा दिया गया है उसका हम सम्मान करते हुए इनके हमेशा ऋणी रहेंगे। इस अवसर पर बोलते हुए सभासद आशीष श्रीवास्तव उर्फ मुन्ना ने बताया कि दीपावली पर सभी द्वारा अपने कर्मचारियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी जा रही हैं जब हमें पता चला की नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा किसी भी कर्मी को  सम्मानित नहीं किया गया तो हमारे दिल में आया कि अपनो के  बीच में काम करने वाले अपने भाई अगर दीपावली के दिन भी सम्मान न पाए तो यह इनके साथ ना इंसाफी होगी इसलिए हमने अपने आवास पर बुलाकर सभी कर्मचारियों को सम्मानित किया है। आगे बोलते हुए उन्होंने बताया कि आगामी जिला पंचायत के होने वाले चुनाव में सोहावल प्रथम से भारतीय जनता पार्टी के चुनाव निशान पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा हूं अगर किसी कारण बस फिर हमें टिकट से वंचित कर दिया गया तो निर्दल ही चुनाव मैदान में कूद कर सम्मानित जनता की सेवा करने का प्रयास करूंगा ।इस अवसर पर सफाई कर्मचारी व भारी संख्या में बाजार वासी उपस्थित रहे

🕔मोहम्मद फहीम

14-11-2023-

सोहावल अयोध्या। नवसृजित नगर पंचायत खिरौनी के सभासद ने नगर पंचायत में कार्यरत सभी सफाई कर्मियों व कर्मचारियों को सम्मानित करते हुए उन्हें दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं...

Read Full Article
नव निर्वाचित सभापति का हुआ भब्य स्वागत

नव निर्वाचित सभापति का हुआ भब्य स्वागत495

👤14-11-2023-

सोहावल अयोध्या। सोहावल क्षेत्र  अंतर्गत ग्राम पंचायत महोली मजरे गुलाल पुर निवासी  वरिष्ट पत्रकार राम कल्प पाण्डेय के केंद्रीय उपभोक्ता भण्डर समिति  के मंडल सभापति चुने जाने पर उनके समर्थकों में खुसी की  लहर देखी जा रही है।लोग श्री पांडेय के आवास पर स्वागत समारोह आयोजित करके उन्हें माला फूल देकर सम्मानित करते हुए हार्दिक सुभ कामनाएं दे रहे हैं। इसी क्रम में आज सोहावल के तहसीनपुर टोल प्लाजा के पास स्थित फौजी ढाबा पर क्षेत्र के प्रधानों,क्षेत्र पंचायत सदस्यों व पत्रकार बन्धुयो सहित सम्भ्रांत लोगो द्वारा उनका फूल माला से स्वागत किया गया।स्वागत से अभिभूत श्री पांडेय ने कहा कि जो सम्मान व प्यार आप लोगो द्वारा दिया जा रहा है उसका हमेशा ऋणी रहकर आप लोगो द्वारा दिये गए पद व सम्मान पर खरा उतरने की कोशिस करूंगा।आगे उन्होंने बताया कि जिस मंडलीय सभापति पर निर्वाचित हुआ हूं उस पद पर लगभग30 वर्षों से एक परिवार विशेष का कब्जा रहा है। अबकी बार समितियों के निर्वाचित डारेक्टरों द्वारा हुए चुनाव में सर्बम्मति से निर्विरोध निर्वाचित  हुआ हूं। पत्रकारो द्वारा समितियों में चल रहे भ्र्ष्टाचार के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि चार्ज मिलने पर  जांच के बाद जो भ्र्ष्टाचार मिलेगा उस पर उस पर कार्यवाही के साथ आगे से ऐसे कामो पर रोक लगाई जाएगी। कार्यक्रम में पहुचे पिरखौली प्रधान कप्तान तिवारी ने सभापति का स्वागत करते हुए कहा कि हम लोगो को यही आशा व विस्वास है कि श्री पांडेय जी के इस पद पर चयन से विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार व बिसङ्गतिया दूर होगी।इस अवसर पर रानू दूबे, राजू पाण्डेय, आनन्द तिवारी,गौतम पाण्डेय, उमेश तिवारी, अवनीश तिवारी, जगन्नाथ मिश्र,उमेश दूबे, अनूप पाण्डेय नकुल,केदारनाथ मौर्या, तुंगनाथ सिंह,बाल्मीक पाण्डेय,संजीव सिंह,शोभनाथ पाण्डेय,धीरेंद्र प्रताप सिंह, तथा पत्रकार,लालजी तिवारी,के के सिंह,धर्मपाल सिंह, अरुण कुमार पाण्डेय इमरान अहमद,गौरव मिश्रा, मोहम्मद फहीम,अफ़रोज़ अहमद सहित भारी संख्या में क्षेत्रीय लोग इकठ्ठा रहे।

🕔 मोहम्मद फहीम

14-11-2023-


सोहावल अयोध्या। सोहावल क्षेत्र  अंतर्गत ग्राम पंचायत महोली मजरे गुलाल पुर निवासी  वरिष्ट पत्रकार राम कल्प पाण्डेय के केंद्रीय उपभोक्ता भण्डर समिति  के...

Read Full Article
पं0जवाहर लाल नेहरू प्रभावशाली एवं बहुआयामी व्यक्तिव के धनी व्यक्ति थे - मो मोहसिन

पं0जवाहर लाल नेहरू प्रभावशाली एवं बहुआयामी व्यक्तिव के धनी व्यक्ति थे - मो मोहसिन527

👤14-11-2023-
बाराबंकी। पूर्व प्रधानमंत्री पं0 जवाहर लाल नेहरू बेहद प्रभावशाली बहुअयामी व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति थे। इनका जन्म देश के समपन्न परिवार मे हुआ था। स्वाभाविक रूप से नेहरू जी जीवन के सभी सुख और राजकीय एवं समाजिक आदर प्राप्त कर सकते थे लेकिन उन्होने राष्ट्र सेवा का मुश्किल, कष्टदायक रास्ता अपनाया और आजादी की लडाई में लगभग 10 साल तक जेल में रहे इस बीच अपनी बीमार पत्नी की न तो वह देखभाल कर पाये और न ही अपनी इकलौती सन्तान बेटी इन्दिरा गांधी के परवरिश के लिये उसके साथ रह पाये। अपने अति सुखी जीवन से अति कष्ट कारक रास्ते का चुनाव नेहरू जी को विशेष स्थान दिलाता है। पूर्ण स्वाराज्य का विचार कांग्रेस के सामने सबसे पहले नेहरू जी ने रखा और 26 जनवरी 1930 को देश भर में तिरंगा फहराकर पूर्ण स्वाराज्य की घोषणा की ऐसे निर्भीक व्यक्तित्व देश के प्रथम प्रधानमंत्री जिन्हे हम चाचा नेहरू के रूप  में जानते पहचानते है उनके जन्म दिवस के अवसर पर कांग्रेसजनो के साथ श्रद्धासुमन अर्पित करके हम उन्हे दिल की गहराईयो से याद करते है।
उक्त उद्गार जिला कांग्रेस के अध्यक्ष मो0 मोहसिन ने आज देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं0 जवाहर लाल नेहरू के जन्म दिवस के अवसर पर कांग्रेसजनो के साथ जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर नेहरू जी के चित्र पर कांग्रेसजनो के साथ श्रद्धा सुमन अर्पित करने के पश्चात् व्यक्त किये।
पं0 जवाहर लाल नेहरू के चित्र पर श्रद्धा समुन अर्पित करने वालो में मुख्यरूप से मो0 मोहसिन के साथ नगर अध्यक्ष राजेन्द्र वर्मा फोटोवाला, प्रवक्ता सरजू शर्मा, इरफान कुरैशी, रामहरख रावत, नेकचन्द्र त्रिपाठी, दिलशाद वारसी, अजीत वर्मा, रामचन्दर वर्मा, मुईनुद्दीन अंसारी, सुरेन्द्र शर्मा, मो0 आरिफ, मो0 हसीब, संजीव मिश्रा, फरीद अहमद, अखिलेश वर्मा, प्रशान्त सिंह, अमित मिश्रा, सहित दर्जनो की संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे

🕔फहीम सिद्दीकी

14-11-2023-

बाराबंकी। पूर्व प्रधानमंत्री पं0 जवाहर लाल नेहरू बेहद प्रभावशाली बहुअयामी व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति थे। इनका जन्म देश के समपन्न परिवार मे हुआ था। स्वाभाविक रूप से नेहरू...

Read Full Article
स्कूलों में मनाया गया दीपोत्सव

स्कूलों में मनाया गया दीपोत्सव775

👤11-11-2023-

अयोध्या।दीपावली के पूर्व स्कूलों में मनाया गया दीपोत्सव। रायबरेली रोड स्थित एम बी पब्लिक स्कूल में बच्चों ने दिवाली के अवसर पर दीए जलाकर और तरह-तरह के रंगोली बनाकर दीपावली का त्यौहार मनाया। इस दौरान स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी बच्चों ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के दौरान ही स्कूल के प्रबंधक लाल मनी जी ने दिवाली के अवसर पर सभी जनपद वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर प्रधानाचार्य आर के एस चौहान, प्रीति तिवारी सहित तमाम टीचर मौजूद रहे।

🕔राकेश सिंह

11-11-2023-


अयोध्या।दीपावली के पूर्व स्कूलों में मनाया गया दीपोत्सव। रायबरेली रोड स्थित एम बी पब्लिक स्कूल में बच्चों ने दिवाली के अवसर पर दीए जलाकर और तरह-तरह के रंगोली बनाकर...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article