Back to homepage

Latest News

जिला कोषाध्यक्ष की बहनों की मौत पर प्रदेश अध्यक्ष ने दुःख जताया

जिला कोषाध्यक्ष की बहनों की मौत पर प्रदेश अध्यक्ष ने दुःख जताया975

👤15-11-2023-

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने दोनों बहनों के मौत के जिम्मेदारों पर कड़ी कार्यवाही करने की  अधिकारियों से मांग की है

आगरा। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ कुमार ने आगरा जिला के कोषाध्यक्ष सोनू सिंघल की दो बहनों की दुःखद मौत पर गहरा दुःख जताया है। 
उपाध्यक्ष शंकर देव तिवारी व संगठन मंत्री नरेश सक्सेना ने जिला आगरा इकाई के कोषाध्यक्ष सोनू सिंघल की दो बहनों के निधन पर उनके गांव तांतपुर आवास पर जाकर शोक जताया और प्रदेश अध्यक्ष सौरभ कुमार का संदेश जाकर दोनों ही पदाधिकारियों ने श्री सिंघल को सौंपा। जिसमें उनके परिवार के ऊपर आए दुःख के समय सगठन उनके साथ है। दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि दोनों साध्वी बहनों की आत्मा को शांति प्रदान करें। इस दुःख की घड़ी में जिलाध्यक्ष श्याम सुंदर पाराशर,मंडलीय महासचिव श्रीकांत पाराशर, तहसील खेरागढ़ अध्यक्ष विष्णु सिकरवार, जगदीश शर्मा, अजय मोदी,मंगल परमार,मोनू गर्ग,शिवम सिकरवार एवं
दर्जन भर पत्रकार सोनू सिंघल के आवास पर पहुंचे जंहा उन्हें उनकी बहनों के साथ हुई घटना के लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्यवाही कराने के लिए पुलिस अधिकारियों से बात कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी सजा दिलाने का भरोसा दिलाया।

🕔विष्णु सिकरवार

15-11-2023-


ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने दोनों बहनों के मौत के जिम्मेदारों पर कड़ी कार्यवाही करने की  अधिकारियों से मांग की है

आगरा। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन...

Read Full Article
कांग्रेस नेताओं ने पंडित नेहरू के जन्मदिन पर बच्चों को बांटी चाकलेट

कांग्रेस नेताओं ने पंडित नेहरू के जन्मदिन पर बच्चों को बांटी चाकलेट 637

👤15-11-2023-

आगरा। मोहल्ला मारू गोपाल सागर पिनाहट कस्बे में पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्म दिवस मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह मीनू एवम् मुख्य वक्ता के रूप में आर एस मोर्या एड प्रदेश सह संयोजक विधि एवम् मानवाधिकार विभाग उत्तर प्रदेश उपस्थित रहे। इस दौरान जिलाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह मीनू ने दीप प्रज्ज्वलित करते हुए बच्चों को चॉकलेट वितरण करते हुए कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू बच्चों को बहुत प्यार करते थे और वह उन्हें हमारे देश का भविष्य मानते थे। पंडित जवाहरलाल नेहरु का कहना था कि आज के बच्चे कल का भारत होंगे जिस तरह से हम उनका पालन पोषण करेंगे, उससे देश का भविष्य तय होगा। वहीं आर एस मोर्या ने कहा नेहरू जी ने जो देश के लिए जो संदेश दिया था आज उसी का अनुसरण करते हुए हम सबको आगे बढना है तभी हमारा देश और आगे बढ़ेगा उत्तर प्रदेश पीसीसी शानू खान व जिला प्रवक्ता उमेश जोशी ने भी नेहरू जी के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। इस दौरान जिलाध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह मीनू उमेश जोशी एड जिला प्रवक्ता,शानू खान पीसीसी उत्तर प्रदेश,जे डी कुशवाह ,हर्ष कुमार शर्मा , शीनू खान ,बालकिशोर गोस्वामी ,कालू सिंह ,भंवर सिंह,मुरारी लाल,नो शाद खान ,अमरीश खान , आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।

🕔विष्णु सिकरवार

15-11-2023-


आगरा। मोहल्ला मारू गोपाल सागर पिनाहट कस्बे में पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्म दिवस मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह मीनू...

Read Full Article
सीकरी में जाम में घण्टों फंसे रहे पर्यटकों के वाहन

सीकरी में जाम में घण्टों फंसे रहे पर्यटकों के वाहन467

👤15-11-2023-

आगरा। त्यौहार के अवकाश के चलते सीकरी स्मारकों के अवलोकन के लिए हजारों की संख्या में पर्यटक पहुंचे। दोपहर से शाम तक बाईपास मोड से आगरा गेट व गुलिस्तां पार्किंग तक घंटो तक जाम में सैकडों वाहन फंसे रहे। 
बता दें कि दीपावली के अवकाश के चलते सीकरी स्मारक के अवलोकन के लिए विगत कई दिन से देशी-विदेशी पर्यटकों भारी संख्या में पहुंच रहे है। बुधवार को पर्यटक वाहनो से गुलिस्तां पार्किंग भरी रही। वहीं कुछ वाहनों को शाहकुली से ब्लाक क्षेत्र में भी खडा कराया गया। हजारों की संख्या में पर्यटको ने स्मारकों का दीदार किया। सीएनजी पार्किंग से स्मारक तक चलने वाली सीएनजी बसों में भी पर्यटको को इंतजार करना पड़ा।
वहीं गुलिस्तां पार्किंग से आगरा गेट तक लगे जाम में पर्यटक वाहनों के साथ स्मारको में सीएनजी बसों के फंसने से पर्यटको को भारी परेशानी उठानी पडी। जाम से निपटने के लिऐ स्थानीय पुलिस घंटो जूझती रही। पर्यटन सीजन के प्रारंभ से स्मारक भी गुलजार दिखे।

🕔 विष्णु सिकरवार

15-11-2023-


आगरा। त्यौहार के अवकाश के चलते सीकरी स्मारकों के अवलोकन के लिए हजारों की संख्या में पर्यटक पहुंचे। दोपहर से शाम तक बाईपास मोड से आगरा गेट व गुलिस्तां पार्किंग तक...

Read Full Article
रौजागांव चीनी मिल ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ गन्ना पेराई का किया शुभारम्भ

रौजागांव चीनी मिल ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ गन्ना पेराई का किया शुभारम्भ190

👤15-11-2023-

रुदौली, (अयोध्या) : बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड, यूनिट – रौजागांव, अयोध्या में वैदिक मंत्रोचार के साथ पेराई सत्र का शुभारंभ कर दिया गया। अयोध्या से आए आचार्य संदीप दिवेदी के नेतृत्व में अन्य आचार्यों द्वारा वैदिक पूजा पाठ संपन्न कराया गया। जिसमें मुख्य यजमान की भूमिका इकाई प्रमुख सुधीर कुमार ने निभाई। गन्ना किसानो सहित समस्त उपस्थित सम्मानित पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, सम्मानित पत्रकारगण एवं मिल अधिकारियों व क्रमचरियों ने डोंगे में गन्ना डाल कर पेराई सत्र का शुभारंभ किया। पेराई सत्र के शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप मे विधायक-रुदौली रामचन्द्रयादव, विधायक-बिकापुर डॉ० अमित सिंह चौहान, उप जिलाधिकारी अंशिका दीक्षित, उप गन्ना आयुक्त, अयोध्या संजय गुप्ता, जिला गन्ना अधिकारी, अयोध्या हुद्दा सिद्दकी तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी, रुदौली सतेंद्र भूषण तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष, अयोध्या प्रतिनिधि अमित सिंह उपस्थित थे। पेराई सत्र के शुभारंभ के अवसर पर सचिव गनौली अनिल कुमार, पूर्व अध्यक्ष सहकारी गन्ना विकास समिति लि०, गनौली महाराजबक्स सिंह व दृगपाल सिंह, कमलाकांत द्विवेदी,  मसौधा संतोष सिंह सहित समस्त संचालक मण्डल के साथ ही इकाई प्रमुख सुधीर कुमार, विभागाध्यक्ष (गन्ना) हरदयाल सिंह, महाप्रबन्धक (पावर प्लांट) विपिन गुप्ता, कारख़ाना प्रबन्धक एवं महाप्रबन्धक (यान्त्रिकी) मनोज त्रिपाठी,  उप महाप्रबन्धक (उत्पादन) प्रदीप कुमार,  उप महाप्रबन्धक (एच०आर०) धनंजय कुमार सिंह, उप महाप्रबन्धक (प्रोजेक्ट) दिनेश त्यागी, सहा० महाप्रबन्धक (वाणिज्य) नीरज कुमार राजपूत, उप० महाप्रबन्धक (यांत्रिक) उमेश चन्द्र शर्मा, सहा० महाप्रबन्धक (इलेक्ट्रिकल) सूर्यपाल सिंह,  सहा० महाप्रबन्धक (विधुत) काजल घोष,  सहा० महाप्रबन्धक (आई०टी) अरूण ओझा, सहा० महाप्रबन्धक (इन्सुट्रुमेन्ट) बृजेष श्रीवास्तवा, सहा० महाप्रबन्धक (क्यू०सी०) मनीसेन मोर्या, मुख्य प्रबन्धक (स्टोर) भूपेंद्र प्रताप सिंह, मुख्य प्रबन्धक (विक्रय) नरेंद्र जोशी, मुख्य प्रबन्धक (लेखा) राजेश वर्मा, मुख्य प्रबन्धक (गन्ना) दिनेश सिंह, प्रबन्धक (गन्ना) विकास सिंह, अनिल शुक्ला, अजीत राय, उपेन्द्र पाठक, विनोद श्रीवास्तव, अरविन्द सिंह, दानबहादुर, बृजेन्द्र कान्त सिंह, अमित सिंह, अनूप शर्मा, शमशेर सिंह, विजय शंकर सिंह, अजय पांडे, विध्याशंकर सिंह, रणबीर सिंह, घनश्याम गुप्ता, नरेंद्र मिश्रा, संजय सिंह, सुनील कुमार वर्मा, रवि कुमार मिश्रा, प्रेम प्रकाश सिंह एवं सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, अधिकारी एवं कर्मचारीगण पूजा में उपस्थित रहे। इस अवसर पर क्षेत्र के सम्मानित कृषक दिनेश दुबे, मो० मुस्लिम, बालगोबिन्द सिंह, शंकरपाल पांडे, अवधेश सिंह, राजेंद्र सिंह, जगजीत सिंह, जितेंद्र सिंह, रामदेव वर्मा, वीरेंद्र राय, चंद्रेश सिंह, बबलू सिंह, अली सज्जाद सभी सम्मानित पत्रकारगण एवं एलेक्ट्रोनिक मीडिया आदि उपस्थित रहे। दूसरी ओर इकाई प्रमुख सुधीर कुमार ने बताया की 15-11-2023 से मिल गेट एवं सभी वाह्य क्रय केन्द्रो पर गन्ने की खरीद शुरू कर दी गई है। पेराइ हेतु गन्ना इकट्ठा होने के उपरांत पेराई का कार्य प्रारम्भ कर दिया जाएगा। साथ ही साथ यूनिट हेड ने बताया कि पेराई सत्र 2023-24 में गत वर्ष की भांति हाईटेक व्यवस्था के अनुसार गन्ना कृषकों के मोबाइल पर प्राप्त एसएमएस से गन्ना पर्ची की तौल की जाएगी। गन्ना मूल्य भुगतान की जानकारी भी एस.एम. एस. के माध्यम से ही दी जाएगी, इसलिए किसान भाइयों से अनुरोध है कि किसान भाई अपने मोबाइल का इनबॉक्स समय-समय पर खाली किया करें जिससे समय से उन्हें गन्ना पर्ची आदि संबंधित एस.एम.एस. मिल सके, साथ ही मिल में किसानों को कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी यदि किसी को कोई परेशानी होती है तो उसका त्वरित निदान किया जाएगा। विभागाध्यक्ष (गन्ना) ने बताया कि वर्तमान सत्र मे मिल गेट पर गन्ने की तौल शिफ्ट के अनुसार की जाएगी, जिसके लिए पूर्व से ही व्यापक स्तर पर प्रचार - प्रसार कराया जा रहा है। सभी क्रय केंद्रों पर इलेक्ट्रॉनिक कांटों से गन्ने की तौल की जाएगी। किसान भाई गन्ना पर्ची का एस.एम.एस. प्राप्त हुए बिना गन्ने की कटाई कदापि ना करें अर्थात किसान भाई कच्चा गन्ना कदापि ना काटे क्योंकि गन्ना काटने के बाद गन्ने के वजन में निरंतर कमी आती है इससे किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है, सभी किसान भाइयों से विभागाध्यक्ष (गन्ना) ने अपील की कि साफ-सुथरा एवं ताजा गन्ना ही क्रय  केंद्रों एवं मिल गेट पर आपूर्ति करे। हायल पर्ची पर गन्ने की तौल कदापि नहीं की जाएगी, इसलिए समय से गन्ने की आपूर्ति सुनिश्चित करे।

🕔tanveer ahmad

15-11-2023-


रुदौली, (अयोध्या) : बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड, यूनिट – रौजागांव, अयोध्या में वैदिक मंत्रोचार के साथ पेराई सत्र का शुभारंभ कर दिया गया। अयोध्या से आए आचार्य संदीप...

Read Full Article
आईजी प्रवीण कुमार ने पुलिस टीम के साथ परिक्रमा मार्ग का किया निरीक्षण

आईजी प्रवीण कुमार ने पुलिस टीम के साथ परिक्रमा मार्ग का किया निरीक्षण567

👤15-11-2023-
सोहावल अयोध्या। आगामी होने वाले 14 कोसी व पंचकोसी परिक्रमा के मद्देनजर आईजी प्रवीण कुमार ने पुलिस टीम के साथ परिक्रमा मार्ग का किया निरीक्षण।निरीक्षण के दौरान कुछ मार्गो पर कमियों को चिन्हित कर निर्माण एजेंसी को दिया समय से पूर्ण करने का निर्देश।आई जी प्रवीण कुमार का बयान।परिक्रमा मे आने वाले परिक्रमार्थियों को किसी प्रकार की कोई भी समस्या न हो, इस बार कोई घटना न हो। इसके लिये उचित पुलिसिंग व्यवस्था रहे। जिसको लेकर किया गया निरीक्षण।

🕔tanveer ahmad

15-11-2023-

सोहावल अयोध्या। आगामी होने वाले 14 कोसी व पंचकोसी परिक्रमा के मद्देनजर आईजी प्रवीण कुमार ने पुलिस टीम के साथ परिक्रमा मार्ग का किया निरीक्षण।निरीक्षण के दौरान कुछ...

Read Full Article
रामनगरी में अन्नकूट महोत्सव पर भगवान को लगाया गया 56 प्रकार का भोग

रामनगरी में अन्नकूट महोत्सव पर भगवान को लगाया गया 56 प्रकार का भोग747

👤15-11-2023-
सोहावल अयोध्या। लंका विजय के बाद अयोध्या पहुंचे भगवान् राम और माता सीता सहित चारों भाइयों का स्वागत कल अयोध्या वासियों ने जगमग दीवाली के साथ किया और खुशियाँ मानायी और चौदह वर्ष वनवास के दौरान विषम परिस्थियों में रहे भगवान राम को आज छप्पन प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाकर उन्हें तृप्त करने के लिए सुबह से ही कनक भवन,बड़ा भक्त मॉल, दशरथ महल, गोकुल भवन, राजगोपाल आश्रम मंदिर, जानकी घाट बड़ा स्थान, खंडेश्वरी मंदिर, सद्गुरु बधाई भवन मंदिर सहित अयोध्या के सभी मंदिरों में छप्पन प्रकार के व्यंजन बनाये गए, और प्रभु श्री राम को भोग लगाया गया। भोग लगाने के बाद सभी मठ मंदिरों में भंडारे का आयोजन किया गया और प्रसाद सभी श्रद्धालुओं में वितरण किया गया।अन्नकूट महोत्सव में प्रसाद पाने के लिए देश-विदेश के क्षेत्रों से आये श्रद्धालु पंक्ति बद्ध देखे गए। वैसे तो दीपावली के दुसरे दिन ही अन्नकूट महोत्सव होता है, किन्तु इस वर्ष ओरिया तिथि की मान्यता के कारण दीपावली के तीसरे दिन संपन्न हुआ।  अन्नकूट महोत्सव में लाखों की संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित हुए।

🕔tanveer ahmad

15-11-2023-

सोहावल अयोध्या। लंका विजय के बाद अयोध्या पहुंचे भगवान् राम और माता सीता सहित चारों भाइयों का स्वागत कल अयोध्या वासियों ने जगमग दीवाली के साथ किया और खुशियाँ मानायी...

Read Full Article
निषाद समुदाय की बैठक में उमड़ी हजारो की भीड़

निषाद समुदाय की बैठक में उमड़ी हजारो की भीड़272

👤15-11-2023-

सोहावल अयोध्या । अयोध्या के कोटसराय स्थित उर्मिला महाविद्यालय में निषाद समुदाय सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसके मुख्य अतिथि वीकापुर के पूर्व विधायक जितेंद्र सिंह बबलू रहे  जिसमे हजारो की संख्या में निषाद समुदाय के लोगो की उपस्थित देखी गई ।कार्यक्रम में महिला पुरुषों ने एक स्वर में  बीकापुर से भूतपूर्व विधायक जितेंद कुमार सिंह बबलू के सम्मान में हुंकार भरते हुए  हुजूम ने  एक स्वर में निषाद राज जिंदाबाद बबलू भैया जिंदाबाद का नारा लगाते हुए उन्हें हर प्रकार से समर्थन का वादा किया।कार्यक्रम में आये सभी महिला पुरषों को विधायक की तरफ से जैकेट भेंट की गई।आज सोहावल के उर्मिला महाविद्यालय में सुबह से ही निषाद समुदाय के लोगो का  आना शुरू हुआ जो दोपहर तक एक भीड़ के रूप में बदल गया।मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे विधायक का जोरदार स्वागत करते हुए भगवान राम व निषाद राज को एक दूसरे पूरक बताते हुए उसी प्रकार साथ निभाने की कसम खाई।इस अवसर पर बोलते हुए अनिल निषाद ने कहा कि जो सम्मान बबलू भैया द्वारा हमारे समाज को दिया जा रहा है इसके पहले किसी ने नही दिया है।उन्होंने कहा कि जिसमे अपनापन है वही हमारे बबलू भैया हैं। राम सजीवन निषाद में बोलते हुए कहा त्रेता युग में अपने समुदाय की नत्थू लाल निषाद ने भगवान राम को पार किया था वैसे हम लोग बबलू भैया के साथ रहकर राम व निषाद राज की जोड़ी को साकार करेंगे ।हम शपथ लेते हैं कि हमेशा बबलू सिंह के साथ कंधा से कंधा मिलाकर चलते रहेंगे। प्रेम सागर निषाद ने कहा सम्मान देने में बबलू भैया जैसा नेता कोई नहीं है किसी भी आपात स्थिति में एक फोन पर पहुंचने वाले गरीबों की मदद करने वाले  बबलू सिंह ही हम सभी के सच्चे साथी हैं ।वही अमृतलाल निषाद ने कहा कि अभी कोई चुनाव नहीं है लेकिन जब भी कोई चुनाव आता है अगर बबलू भैया किसी भी पार्टी से या निर्दल चुनाव मैदान में आते हैं तो हमारा समाज  एक साथ रहकर उनका समर्थन करेगा। अंत में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जितेंद्र सिंह बबलू ने कहा कि आपका यह भाई ,बेटा ,हमेशा आपके साथ खड़ा है ,कहीं भी अगर आपको हमारी जरूरत पड़ती है तो आधी रात को फोन करें मैं तुरंत मिलकर आपकी समस्या का समाधान करने की जरूर कोशिश करूंगा। उन्होंने कुछ लोगों के नाम बताते हुए कहा कि आप उनके नंबर नोट कर ले  अगर मौके से मैं नहीं रहा तो यह लोग पहुंच कर जरूर आपकी मदद करेंगे। उन्होंने कहा कि जिले में नेता तो बहुत है लेकिन जो सम्मान आप लोगों को मिलना चाहिए वह शायद नहीं मिल रहा है।उन्होंने कहा जो आपके सुख-दुख में खड़ा हो आपको सम्मान दे वही आपका सच्चा नेता है। आज जो सम्मान आप लोगों द्वारा दिया गया उसका मैं हमेशा ऋणी  रहूंगा। आज के कार्यक्रम में लगभग 2000 लोगों को विधायक की तरफ से जैकेट वितरण किया गया जिसमें भूतपूर्व विधायक पत्नी अनीता सिंह ने अपने हाथों से महिलाओं को व विधायक बबलू सिंह पुरुषों को अपने हाथों से जैकेट देकर सम्मानित किया। अंत में कार्यक्रम के संयोजक विधायक पुत्र सूर्या सिंह व विधायक सहयोगी दुर्गेश सिंह ने उपस्थित सभी लोगों के प्रति  हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं आप लोगों की सेवा के लिए हमेशा तैयार हूं कभी भी हमारी जरूरत पड़े तो हमें सूचित करें आपकी हर संभव मदद की कोशिश करूंगा। कार्यक्रम को अरुण भारती व शुभम ओझा ने सम्बोधित किया।इस अवसर पर हरिप्रसाद निषाद, अजय निषाद, बृजेश निषाद, श्याम बहादुर निषाद ,प्रधान मुकेश निषाद , सभासद अमरजीत निषाद, रामचरित्र निषाद,पूर्व प्रधान गुड्डू निषाद , विमलेश निषाद,निशा निषाद ,समर पता निषाद,सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

🕔केके सिंह

15-11-2023-


सोहावल अयोध्या । अयोध्या के कोटसराय स्थित उर्मिला महाविद्यालय में निषाद समुदाय सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसके मुख्य अतिथि वीकापुर के पूर्व विधायक जितेंद्र...

Read Full Article
बाजारशुक्ल पुलिस द्वारा 05 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

बाजारशुक्ल पुलिस द्वारा 05 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार618

👤15-11-2023-

अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 महेन्द्र सरोज थाना बाजारशुक्ल मय हमराह द्वारा तलाश वांछित, देखभाल क्षेत्र व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 260/23 धारा 147,323,504,506,342,149,304 भादवि थाना बाजारशुक्ल जनपद अमेठी में वांछित 05 अभियुक्त/अभियुक्ता 1.राम नरेश पुत्र साहबदीन उम्र करीब 52 वर्ष, 2.सुदामा पत्नी राम नरेश उम्र करीब 48 वर्ष, 3.यश प्रताप उर्फ राजा पुत्र राम नरेश उम्र करीब 19 वर्ष, 4.रमेश पुत्र साहबदीन उम्र करीब 42 वर्ष, 5.सावित्री पत्नी रमेश उम्र करीब 40 वर्ष निवासीगण ग्राम पूरे नेवाजी मजरे बूबूपुर थाना बाजारशुक्ल जनपद अमेठी को महोना मोड़ बाजार शुक्ल-रानीगंज रोड से दिन में गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर आलाकत्ल 02 अदद फंटी व 01 अदद डंडा केसीआरसी स्कूल के पीछे झाड़ियों से बरामद किया गया ।
             
पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि थोड़ी सी बात पर हम लोगों नें गुस्से में जगदीश (मृतक) को इन्हीं फन्टी और डंडे से मार दिया था। थाना बाजार शुक्ल पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है

🕔 असद हुसैन

15-11-2023-


अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 महेन्द्र सरोज थाना बाजारशुक्ल मय हमराह द्वारा तलाश वांछित, देखभाल क्षेत्र व चेकिंग...

Read Full Article
संस्था प्रबंधक पी के तिवारी ने दीपावली पर उपहार भेंट कर दी शुभकामनाएं

संस्था प्रबंधक पी के तिवारी ने दीपावली पर उपहार भेंट कर दी शुभकामनाएं411

👤14-11-2023-
बाजार शुक्ल अमेठी, अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले एक मध्यमवर्गीय परिवार में जन्मे ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी समाजसेवी एवं कृष्णा जन कल्याण सेवा संंस्थान रजिस्टर्ड के प्रबंधक पी के तिवारी जो कि यथासंभव सामाजिक साहित्यिक सांस्कृतिक खेल शिक्षा चिकित्सा एवं कृषि क्षेत्र में यथासंभव उत्कृष्ट योगदान देते रहते हैं और प्रबुद्ध जनों से मुलाकात कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त करते रहते हैं जिससे समाज उन्हें सम्मानित दृष्टि से देखता है वहीं उसी क्रम में क्षेत्र में दीपावली के पावन पर्व पर पहुंच कर लोगों से मुलाकात कर शुभकामनाएं दी एवं यथासंभव उपहार भेंट किया और कहा की वह प्रबुद्ध जनों के सहयोग एवं मार्गदर्शन से भविष्य में और भी बेहतर से बेहतरीन करने की कोशिश करेंगे और समाज के प्रति समर्पित रहेंगे वही उपहार पाकर लोगों ने समाजसेवी पीके तिवारी की कुशल कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए हार्दिक आभार व्यक्त किया एवं दुआएं दी।

🕔असद हुसैन

14-11-2023-

बाजार शुक्ल अमेठी, अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले एक मध्यमवर्गीय परिवार में जन्मे ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी...

Read Full Article
संस्था प्रबंधक ने दीपावली पर उपहार भेंट कर दी शुभकामनाएँ एवं बाल दिवस पर बच्चों में वितरित की पाठ्यसामग्री

संस्था प्रबंधक ने दीपावली पर उपहार भेंट कर दी शुभकामनाएँ एवं बाल दिवस पर बच्चों में वितरित की पाठ्यसामग्री540

👤14-11-2023-
बाजार शुक्ल अमेठी, ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी समाजसेवी एवं संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजिस्टर्ड के प्रबंधक पी के तिवारी जो कि यथासंभव सामाजिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक, खेल, शिक्षा, कृषि एवं चिकित्सा संबंधी सेवाओं में उत्कृष्ट योगदान देते रहते हैं जिससे समाज उन्हे सम्मानित दृष्टि से देखता है दीपावली पर्व पर यथासंभव जरुरतमंदों मे उपहार भेंट कर शुभकामनाएं दी एवं बाल दिवस के अवसर पर बच्चों मे पाठ्यसामग्री वितरित कर बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया बताते चलें कि समाजसेवी पी के तिवारी की निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज के प्रति उत्कृष्ट योगदान देने हेतु लोग प्रभावित रहते हैं और संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजिस्टर्ड द्वारा कराए जा रहे कार्यों को समाज के प्रति गौरवपूर्ण मानते हैं,वहीं समाजसेवी पी के तिवारी संस्था द्वारा कराए जा रहे कार्यों का श्रेय अपने शुभचिंतकों के मार्गदर्शन एवं उत्साहवर्धन के लिए देते हैं।

🕔असद हुसैन

14-11-2023-

बाजार शुक्ल अमेठी, ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी समाजसेवी एवं संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजिस्टर्ड के प्रबंधक पी के तिवारी जो कि यथासंभव सामाजिक,...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article