Back to homepage

Latest News

सभासद ने सफ़ाई कर्मचारियों को किया सम्मानित

सभासद ने सफ़ाई कर्मचारियों को किया सम्मानित263

👤14-11-2023-
सोहावल अयोध्या। नवसृजित नगर पंचायत खिरौनी के सभासद ने नगर पंचायत में कार्यरत सभी सफाई कर्मियों व कर्मचारियों को सम्मानित करते हुए उन्हें दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी और आगे भी उनके साथ खड़ा रहने का आस्वासन दिया।सभासद द्वारा सम्मान मिलने पर कर्मचारियों के चेहरे पर खुसी देखी गई।दीपावली के शुभ अवसर पर सभी कार्यालयों प्राइवेट संस्थानों व  विद्यालयों के अध्यक्षों द्वारा अपने कर्मचारियों को गिफ्ट  देकर दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं देकर  सम्मानित किया जा रहा है। इसी क्रम में आज नव सृजित नगर पंचायत  के सभासद आशीष श्रीवास्तव उर्फ मुन्ना नेअपने आवास पर नगर पंचायत के सफाई कर्मचारी के साथ अन्य कार्यरत कर्मचारियों को अंग वस्त्र व मिष्ठान वितरण कर उन्हें दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी। अंग वस्त्र  पाकर कर्मचारियों के चेहरे पर मुस्कान देखी गई।सम्मान पाकर कर्मचारियों ने अपने सभासद के  प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कम से कम किसी ने तो हम सबको इस सम्मान के लायक समझा। कर्मचारियों ने बताया की नवसृजित नगर पंचायत के  वार्ड संख्या 12 से निर्वाचित सदस्य भाई आशीष श्रीवास्तव द्वारा सम्मानित किया गया है नगर पंचायत अध्यक्ष के बारे में पूछे जाने पर कर्मचारियों ने बताया कि आज दीपावली के अवसर पर भी हम लोगों ने अपने नित्य कार्यों को बखूबी किया लेकिन नगर पंचायत कार्यालय से हम लोगों को किसी प्रकार का सम्मान नहीं दिया गया आज जो सामान आशीष भाई द्वारा दिया गया है उसका हम सम्मान करते हुए इनके हमेशा ऋणी रहेंगे। इस अवसर पर बोलते हुए सभासद आशीष श्रीवास्तव उर्फ मुन्ना ने बताया कि दीपावली पर सभी द्वारा अपने कर्मचारियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी जा रही हैं जब हमें पता चला की नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा किसी भी कर्मी को  सम्मानित नहीं किया गया तो हमारे दिल में आया कि अपनो के  बीच में काम करने वाले अपने भाई अगर दीपावली के दिन भी सम्मान न पाए तो यह इनके साथ ना इंसाफी होगी इसलिए हमने अपने आवास पर बुलाकर सभी कर्मचारियों को सम्मानित किया है। आगे बोलते हुए उन्होंने बताया कि आगामी जिला पंचायत के होने वाले चुनाव में सोहावल प्रथम से भारतीय जनता पार्टी के चुनाव निशान पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा हूं अगर किसी कारण बस फिर हमें टिकट से वंचित कर दिया गया तो निर्दल ही चुनाव मैदान में कूद कर सम्मानित जनता की सेवा करने का प्रयास करूंगा ।इस अवसर पर सफाई कर्मचारी व भारी संख्या में बाजार वासी उपस्थित रहे

🕔मोहम्मद फहीम

14-11-2023-

सोहावल अयोध्या। नवसृजित नगर पंचायत खिरौनी के सभासद ने नगर पंचायत में कार्यरत सभी सफाई कर्मियों व कर्मचारियों को सम्मानित करते हुए उन्हें दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं...

Read Full Article
नव निर्वाचित सभापति का हुआ भब्य स्वागत

नव निर्वाचित सभापति का हुआ भब्य स्वागत198

👤14-11-2023-

सोहावल अयोध्या। सोहावल क्षेत्र  अंतर्गत ग्राम पंचायत महोली मजरे गुलाल पुर निवासी  वरिष्ट पत्रकार राम कल्प पाण्डेय के केंद्रीय उपभोक्ता भण्डर समिति  के मंडल सभापति चुने जाने पर उनके समर्थकों में खुसी की  लहर देखी जा रही है।लोग श्री पांडेय के आवास पर स्वागत समारोह आयोजित करके उन्हें माला फूल देकर सम्मानित करते हुए हार्दिक सुभ कामनाएं दे रहे हैं। इसी क्रम में आज सोहावल के तहसीनपुर टोल प्लाजा के पास स्थित फौजी ढाबा पर क्षेत्र के प्रधानों,क्षेत्र पंचायत सदस्यों व पत्रकार बन्धुयो सहित सम्भ्रांत लोगो द्वारा उनका फूल माला से स्वागत किया गया।स्वागत से अभिभूत श्री पांडेय ने कहा कि जो सम्मान व प्यार आप लोगो द्वारा दिया जा रहा है उसका हमेशा ऋणी रहकर आप लोगो द्वारा दिये गए पद व सम्मान पर खरा उतरने की कोशिस करूंगा।आगे उन्होंने बताया कि जिस मंडलीय सभापति पर निर्वाचित हुआ हूं उस पद पर लगभग30 वर्षों से एक परिवार विशेष का कब्जा रहा है। अबकी बार समितियों के निर्वाचित डारेक्टरों द्वारा हुए चुनाव में सर्बम्मति से निर्विरोध निर्वाचित  हुआ हूं। पत्रकारो द्वारा समितियों में चल रहे भ्र्ष्टाचार के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि चार्ज मिलने पर  जांच के बाद जो भ्र्ष्टाचार मिलेगा उस पर उस पर कार्यवाही के साथ आगे से ऐसे कामो पर रोक लगाई जाएगी। कार्यक्रम में पहुचे पिरखौली प्रधान कप्तान तिवारी ने सभापति का स्वागत करते हुए कहा कि हम लोगो को यही आशा व विस्वास है कि श्री पांडेय जी के इस पद पर चयन से विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार व बिसङ्गतिया दूर होगी।इस अवसर पर रानू दूबे, राजू पाण्डेय, आनन्द तिवारी,गौतम पाण्डेय, उमेश तिवारी, अवनीश तिवारी, जगन्नाथ मिश्र,उमेश दूबे, अनूप पाण्डेय नकुल,केदारनाथ मौर्या, तुंगनाथ सिंह,बाल्मीक पाण्डेय,संजीव सिंह,शोभनाथ पाण्डेय,धीरेंद्र प्रताप सिंह, तथा पत्रकार,लालजी तिवारी,के के सिंह,धर्मपाल सिंह, अरुण कुमार पाण्डेय इमरान अहमद,गौरव मिश्रा, मोहम्मद फहीम,अफ़रोज़ अहमद सहित भारी संख्या में क्षेत्रीय लोग इकठ्ठा रहे।

🕔 मोहम्मद फहीम

14-11-2023-


सोहावल अयोध्या। सोहावल क्षेत्र  अंतर्गत ग्राम पंचायत महोली मजरे गुलाल पुर निवासी  वरिष्ट पत्रकार राम कल्प पाण्डेय के केंद्रीय उपभोक्ता भण्डर समिति  के...

Read Full Article
पं0जवाहर लाल नेहरू प्रभावशाली एवं बहुआयामी व्यक्तिव के धनी व्यक्ति थे - मो मोहसिन

पं0जवाहर लाल नेहरू प्रभावशाली एवं बहुआयामी व्यक्तिव के धनी व्यक्ति थे - मो मोहसिन11

👤14-11-2023-
बाराबंकी। पूर्व प्रधानमंत्री पं0 जवाहर लाल नेहरू बेहद प्रभावशाली बहुअयामी व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति थे। इनका जन्म देश के समपन्न परिवार मे हुआ था। स्वाभाविक रूप से नेहरू जी जीवन के सभी सुख और राजकीय एवं समाजिक आदर प्राप्त कर सकते थे लेकिन उन्होने राष्ट्र सेवा का मुश्किल, कष्टदायक रास्ता अपनाया और आजादी की लडाई में लगभग 10 साल तक जेल में रहे इस बीच अपनी बीमार पत्नी की न तो वह देखभाल कर पाये और न ही अपनी इकलौती सन्तान बेटी इन्दिरा गांधी के परवरिश के लिये उसके साथ रह पाये। अपने अति सुखी जीवन से अति कष्ट कारक रास्ते का चुनाव नेहरू जी को विशेष स्थान दिलाता है। पूर्ण स्वाराज्य का विचार कांग्रेस के सामने सबसे पहले नेहरू जी ने रखा और 26 जनवरी 1930 को देश भर में तिरंगा फहराकर पूर्ण स्वाराज्य की घोषणा की ऐसे निर्भीक व्यक्तित्व देश के प्रथम प्रधानमंत्री जिन्हे हम चाचा नेहरू के रूप  में जानते पहचानते है उनके जन्म दिवस के अवसर पर कांग्रेसजनो के साथ श्रद्धासुमन अर्पित करके हम उन्हे दिल की गहराईयो से याद करते है।
उक्त उद्गार जिला कांग्रेस के अध्यक्ष मो0 मोहसिन ने आज देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं0 जवाहर लाल नेहरू के जन्म दिवस के अवसर पर कांग्रेसजनो के साथ जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर नेहरू जी के चित्र पर कांग्रेसजनो के साथ श्रद्धा सुमन अर्पित करने के पश्चात् व्यक्त किये।
पं0 जवाहर लाल नेहरू के चित्र पर श्रद्धा समुन अर्पित करने वालो में मुख्यरूप से मो0 मोहसिन के साथ नगर अध्यक्ष राजेन्द्र वर्मा फोटोवाला, प्रवक्ता सरजू शर्मा, इरफान कुरैशी, रामहरख रावत, नेकचन्द्र त्रिपाठी, दिलशाद वारसी, अजीत वर्मा, रामचन्दर वर्मा, मुईनुद्दीन अंसारी, सुरेन्द्र शर्मा, मो0 आरिफ, मो0 हसीब, संजीव मिश्रा, फरीद अहमद, अखिलेश वर्मा, प्रशान्त सिंह, अमित मिश्रा, सहित दर्जनो की संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे

🕔फहीम सिद्दीकी

14-11-2023-

बाराबंकी। पूर्व प्रधानमंत्री पं0 जवाहर लाल नेहरू बेहद प्रभावशाली बहुअयामी व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति थे। इनका जन्म देश के समपन्न परिवार मे हुआ था। स्वाभाविक रूप से नेहरू...

Read Full Article
स्कूलों में मनाया गया दीपोत्सव

स्कूलों में मनाया गया दीपोत्सव240

👤11-11-2023-

अयोध्या।दीपावली के पूर्व स्कूलों में मनाया गया दीपोत्सव। रायबरेली रोड स्थित एम बी पब्लिक स्कूल में बच्चों ने दिवाली के अवसर पर दीए जलाकर और तरह-तरह के रंगोली बनाकर दीपावली का त्यौहार मनाया। इस दौरान स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी बच्चों ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के दौरान ही स्कूल के प्रबंधक लाल मनी जी ने दिवाली के अवसर पर सभी जनपद वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर प्रधानाचार्य आर के एस चौहान, प्रीति तिवारी सहित तमाम टीचर मौजूद रहे।

🕔राकेश सिंह

11-11-2023-


अयोध्या।दीपावली के पूर्व स्कूलों में मनाया गया दीपोत्सव। रायबरेली रोड स्थित एम बी पब्लिक स्कूल में बच्चों ने दिवाली के अवसर पर दीए जलाकर और तरह-तरह के रंगोली बनाकर...

Read Full Article
मो ग्यास एआईएमआईएम पार्टी के जिला प्रमुख महासचिव मनोनीत

मो ग्यास एआईएमआईएम पार्टी के जिला प्रमुख महासचिव मनोनीत174

👤11-11-2023-
बाराबंकी। आगामी लोक सभा चुनाव को लेकर एआईएमआईएम पार्टी अपनी मजबूती में लगी हुई है पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने प्रदेश लेवल से लेकर जिला स्तरीय विधानसभा स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय व तहसील स्तरीय पर पार्टी के समस्त पदों पर नियुक्ति की प्रकिया तेज कर दी है। इसी क्रम मे पार्टी को बाराबंकी जिला मे मजबूत करने करने के लिए जिला अध्यक्ष अरुण कुमार उर्फ विकास श्रीवास्तव ने मो ग्यास को जनपद बाराबंकी का प्रमुख जिला महासचिव मनोनीत किया है। जिला अध्यक्ष ने आज एक कार्यक्रम मे ग्यास को मनोनयन पत्र दिया। इस मौके पर सेंट्रल उत्तर प्रदेश महासचिव खतीब अल्वी,इज़हार अंसारी,मन्ना भाई,महफूज फारूकी,मो0 जैद सहित अन्य तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

🕔फहीम सिद्दीकी

11-11-2023-

बाराबंकी। आगामी लोक सभा चुनाव को लेकर एआईएमआईएम पार्टी अपनी मजबूती में लगी हुई है पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने प्रदेश लेवल से लेकर जिला स्तरीय विधानसभा स्तरीय...

Read Full Article
दि आयुष्मान फाउंडेशन ने बच्चो को उपहार व खिलौने दे कर उनके साथ मनाई दिवाली

दि आयुष्मान फाउंडेशन ने बच्चो को उपहार व खिलौने दे कर उनके साथ मनाई दिवाली163

👤11-11-2023-

सोहावल अयोध्या। दि आयुष्मान फाउंडेशन द्वारा संचालित खिरौनी बाल संस्कार केन्द्र पर पढ़ने वाले सैकड़ों बच्चों की दीपावली फीकी न जाये इस लिये सभी बच्चों को चुरा-लावा, मिठाई, छुर-छुरियाँ, मिट्टी के खिलौने, बिस्किट, मोमबत्ती दे कर उन सभी बच्चों और उनके परिजनों को दीपावली की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी गयी, इससे पहले फाउंडेशन के अध्यक्ष समाजसेवी पटेल पवन वर्मा ने इन बच्चो के बीच पहुंचे सहकारी समिति सोहावल अध्यक्ष राहुल सिंह, सौरभ वर्मा, जलज मोर्या, शुभम पटेल, ऋषभ पांडेय, अतुल तिवारी, केंद्र संचालक श्याम सुन्दर, अरविंद रावत व अन्य सदस्यों का माला पहना कर स्वागत किया | कार्यक्रम में पहुंचे सभी लोगो ने संस्था के कार्यों की खूब प्रशंसा की और अपने हाथो से बच्चो को दीपावली का उपहार दे कर उन्हें बधाई दी |

🕔मोहम्मद फहीम

11-11-2023-


सोहावल अयोध्या। दि आयुष्मान फाउंडेशन द्वारा संचालित खिरौनी बाल संस्कार केन्द्र पर पढ़ने वाले सैकड़ों बच्चों की दीपावली फीकी न जाये इस लिये सभी बच्चों को चुरा-लावा,...

Read Full Article
क्षेत्र की  समस्याओं को लेकर किसान नेता ने सौंपा ज्ञापन

क्षेत्र की समस्याओं को लेकर किसान नेता ने सौंपा ज्ञापन964

👤11-11-2023-

सोहावल अयोध्या। सोहावल  तहसील क्षेत्र की समस्याओं को लेकर सात सूत्रीय ज्ञापन शेखर शुक्ला नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा भारतीय किसान यूनियन(अरा ) नेता वरिष्ठ प्रदेश सचिव फरीद अहमद ने कहा कि  तहसील क्षेत्र के किसानों की नूर कोल्ड स्टोर में रखी आलू 25, 30 परसेंट सड़ गई है गई है उनको अच्छी आलू बदलकर दिया जाए, छूट्टा पशुओं को पकड़वाकर गौशाला भिजवाया जाए जिससे किसानों की फसल की सुरक्षा हो सके और रोड दुर्घटना से भी बचाव हो सके, नगरपंचायत में जुड़े  गांव का परिवार रजिस्टर नगर पंचायत में हैंडोवर कराया जाए, सुचिता गंज बाजार चौराहे से गड़ा नसीरपुर नव्वापुरवा,साहू का पुरवा सड़क और अस्पताल रोड बाद से बत्तर और जर्जर हो गई है  जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं रोड पर जल भराव भी हो जाता है क्षेत्र वासियों को काफी दिक्कत होती है पीडब्ल्यूडी द्वारा बनवाया अरथर ग्राम सभा में हर घर जल योजना के तहत बनाई जा रही पानी वाली टंकी के बाउंड्री वॉल में पीले ईट और घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है जांच कर सही कराया जाए, ब्लाक अंतर्गत ग्राम सभा बरई कला में कई वर्षों से जर्जर नाली की मरम्मत और नाली का निर्माण न होने से गंदगी का अंबार लगा हुआ है डेंगू का प्रकोप  बढ़ रहा है चौराहों पर लाइट नहीं लगाई गई है सफाई करवाया जाए और लाइट लगवाई जाए, क्षेत्र में रसद खाद विभाग द्वारा तमाम बने पात्र व्यक्तियों का राशन कार्ड काट दिया गया है और काटा जा रहा है  बिना जांच किये कार्ड न काटा जाए नायाब तहसीलदार ने किसान समस्याओं का निस्तारण के लिए एक हफ्ते का समय मांगा पंचायत की अध्यक्षता श्रीनाथ वर्मा ने किया संचालक महिला जिला अध्यक्ष सविता मौर्या, जवाहरलाल तिवारी रोशनी,ने किया पंचायत में प्रमुख रूप से सुरेश शास्त्री राजू निषाद जवाहरलाल चौधरी शिवनाथ,राजू निषाद लाजवती मायावती  राजरानी रेनू प्रेमा देवी आदि सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे

🕔मोहम्मद फहीम

11-11-2023-


सोहावल अयोध्या। सोहावल  तहसील क्षेत्र की समस्याओं को लेकर सात सूत्रीय ज्ञापन शेखर शुक्ला नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा भारतीय किसान यूनियन(अरा ) नेता वरिष्ठ...

Read Full Article
मौलाना अबुल कलाम आजाद पाकिस्तान गठन के खिलाफ थे:तनुज पुनिया

मौलाना अबुल कलाम आजाद पाकिस्तान गठन के खिलाफ थे:तनुज पुनिया698

👤11-11-2023-
बाराबंकी। देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष और बलिदान के बाद जब देश 15 अगस्त 1947 को आजाद हुआ तब मौलाना अबुल कलाम ने देश के नए संविधान के लिये कांग्रेस की तरफ से चुनाव लड़ा और उन्हें देश के पहले शिक्षा मंत्री होने का गौरव प्राप्त हुआ, गांधी जी के पद चिन्हों पर चलने वाले मौलाना आजाद ने हिन्दु मुस्लिम एकता के लिये काफी काम किये वे धर्म के आधार पर नये देश पाकिस्तान के गठन के विरोध में थे वह नही चाहते थे कि पाकिस्तान का गठन हो इसके लिये उन्होंने काफी विरोध किया और भारत पाकिस्तान बटवांरे के दौरान उन्होंने भारत में मुस्लिम समुदाय की रक्षा की जिम्मेदारी ली। ऐसे महान स्वतंत्रता संग्रामसेनानी राष्ट्रवादी क्रान्तिकारी मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयन्ती के अवसर पर हम कांग्रेस परिवार के साथ उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करके अपने को गौरवान्वित महसूस करते हैं।
उक्त उद्गार उत्तर प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभग के मध्य जोन के अध्यक्ष तनुज पुनिया ने देश के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयन्ती के अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किये। कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मो मोहसिन एवं संचालन कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के नवमनोनीत अध्यक्ष मो दिलशाद ने किया।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मो मोहसिन ने मौलाना अबुल कलाम आजाद के चित्र पर माल्यार्पण करने के पश्चात् अपने सम्बोधन में कहा कि 1947 से 1958 तक 11 सालों तक देश के पहले शिक्षा मंत्री के रूप में मौलाना आजाद की सेवाऐं सदियों तक याद की जायेंगी। आज हमारे देश के आई आई एम, आई आई टी,यूजीसी उच्चतम शिक्षण संस्थानों की नींव रखी थी।
देश के पहले शिक्षा मंत्री महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयन्ती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को मुख्य रूप से मुइनुद्दीन अंसारी,संजीव मिश्रा, रमेश कश्यप,प्रशान्त सिंह, मो हसीब,सुरेन्द्र शर्मा आदि कांग्रेसजनो ने सम्बोधित किया और उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किये।

🕔फहीम सिद्दीकी

11-11-2023-

बाराबंकी। देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष और बलिदान के बाद जब देश 15 अगस्त 1947 को आजाद हुआ तब मौलाना अबुल कलाम ने देश के नए संविधान के लिये कांग्रेस की तरफ से...

Read Full Article
चिकित्सा संबंधी सेवाओं मे उत्कृष्ट योगदान देने हेतु संस्था प्रबंधक ने वरिष्ठ चिकित्सक को किया सम्मानित

चिकित्सा संबंधी सेवाओं मे उत्कृष्ट योगदान देने हेतु संस्था प्रबंधक ने वरिष्ठ चिकित्सक को किया सम्मानित75

👤10-11-2023-

जगदीशपुर अमेठी, अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज मे अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले एक मध्यमवर्गीय परिवार में जन्मे ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी समाजसेवी एवं कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजिस्टर्ड के प्रबंधक पी के तिवारी जो कि यथासंभव सामाजिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक, खेल, शिक्षा, कृषि एवं चिकित्सा संंबंधी सेवाओं में उत्कृष्ट योगदान देते रहते हैं और प्रबुद्धजनों से मुलाकात कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त करते रहते हैं जिससे समाज उन्हे सम्मानित दृष्टि से देखता है वहीं उसी क्रम मे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जगदीशपुर पहुंचकर बाल रोग विशेषज्ञ वरिष्ठ चिकित्सक डा महेन्द्र कुमार त्रिपाठी से मुलाकात कर सामाजिक एवं चिकित्सा संबंधी विषयों पर चर्चा की एवं चिकित्सा संबंधी सेवाओं में उत्कृष्ट योगदान देने हेतु उन्हे संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजिस्टर्ड बतौर श्री राधा कृष्ण प्रतिमा भेंटकर सम्मानित किया और कहा कि वह प्रबुद्धजनों के सहयोग एवं मार्गदर्शन से भविष्य मे और भी बेहतर से बेहतरीन करने की कोशिश करेंगे और समाज के प्रति समर्पित रहेंगे वहीं  डा महेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने संस्था द्वारा कराए जा रहे कार्यों को समाज के प्रति गौरवपूर्ण बताया।

🕔असद हुसैन

10-11-2023-


जगदीशपुर अमेठी, अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज मे अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले एक मध्यमवर्गीय परिवार में जन्मे ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी...

Read Full Article
संस्था प्रबंधक ने थानाध्यक्ष बाजार शुक्ल एवं थानाध्यक्ष कमरौली को दी धनतेरस एवं दीपावली की शुभकामनाएं

संस्था प्रबंधक ने थानाध्यक्ष बाजार शुक्ल एवं थानाध्यक्ष कमरौली को दी धनतेरस एवं दीपावली की शुभकामनाएं842

👤10-11-2023-

बाजार शुक्ल अमेठी, अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज मे अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले एक मध्यमवर्गीय परिवार मे जन्मे ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी समाजसेवी एवं कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजिस्टर्ड के प्रबंधक पी के तिवारी जो कि यथासंभव सामाजिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक, खेल, शिक्षा, कृषि एवं चिकित्सा संबंधी सेवाओं मे उत्कृष्ट योगदान देते रहते हैं जिससे समाज उन्हे सम्मानित दृष्टि से देखता है वहीं धनतेरस एवं दीपावली के पावन पर्व पर थानाध्यक्ष बाजार शुक्ल अवनीश कुमार चौहान एवं थानाध्यक्ष कमरौली अभिनेष कुमार से मुलाकात कर श्री लक्ष्मी गणेश प्रतिमा भेंट कर शुभकामनाएं दी।

🕔असद हुसैन

10-11-2023-


बाजार शुक्ल अमेठी, अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज मे अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले एक मध्यमवर्गीय परिवार मे जन्मे ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article