Back to homepage

Latest News

सोसाइटी फलाहुल मुसलमीन ने गरीवों में बाटी साड़ियां

सोसाइटी फलाहुल मुसलमीन ने गरीवों में बाटी साड़ियां524

👤10-11-2023-

सोहावल अयोध्या। दिपावली के शुभ अवसर पर  अयोध्या  बीकापुर क्षेत्र में सोसायटी फलाहुल मुस्लिमीन सोनखरी  की तरफ से जरूरत मंदो मे  साड़ियां बांटी गयीं।ये सोसाइटी  समय  समय पर लोगो की मदद  करती रही है।गरीवों की मदद करना ही सोसाइटी  का मुख्य धेय है।पिछले वर्ष भी ऐसे कार्यक्रम करके जरूरत मन्दो को अनेक लाभ पहुचाये गए।सोसायटी के चेयरमैन मौलना अहमद सिराज ने बताया कि सोसाइटी की तरफ तरफ से हर साल सैकड़ों जरूरतमंदों में दिपावली के शुभ अवसर पर साड़ी  बाटी जाती है उसी क्रम में आज भी गरीवों को साड़ी वितरित कर के  दीपावली की सुभकामनाये दी गई।इस अवसर पे सोसायटी प्रबंधक। मौलाना मुहम्मद अहमद साहब ,ओसामा इंतजार अहमद ,सैयद महमूद नेता , मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद फहीम

10-11-2023-


सोहावल अयोध्या। दिपावली के शुभ अवसर पर  अयोध्या  बीकापुर क्षेत्र में सोसायटी फलाहुल मुस्लिमीन सोनखरी  की तरफ से जरूरत मंदो मे  साड़ियां बांटी गयीं।ये...

Read Full Article
 सप्तम राज्य स्तरीय कहानी सुनाओ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

सप्तम राज्य स्तरीय कहानी सुनाओ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन 374

👤10-11-2023-

सप्तम राज्य स्तरीय कहानी सुनाओ प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 31 अक्टूबर को जिला शिक्षा एवम प्रशिक्षण संस्थान,अयोध्या में आयोजित किया गया।जिसके अंतर्गत प्रतियोगिता दो वर्गों में प्राथमिक एवम जूनियर स्तर पर सम्पन्न की गई।प्रतियोगिता  में जनपद के विभिन्न विकास खंडों से शिक्षक,शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया।सभी प्रतिभागियों ने कहानी के शीर्षक मेरी माटी, मेरा देश विषय पर बेहतरीन प्रस्तुतियां समर्पित की।निर्णायक मंडल में राजकीय महाविद्यालय से प्रोफेसर डॉ विशाल श्रीवास्तव जी एवम साकेत महाविद्यालय से हिंदी के प्रोफेसर डॉ परेश पांडेय जी उपस्थित थे।कहानी प्रतियोगिता डायट प्रवक्ता देवेंद्र प्रताप सिंह एवम ज्ञानेंद्र सिंह जी के नेतृत्व में आयोजित की गई।प्रतियोगिता में विभिन्न विकास खंडों से लगभग 33 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया था।जिसके अंतर्गत निर्णायक मंडल द्वारा बेहतरीन प्रस्तुति के लिए जूनियर वर्ग में अमिताभ सिंह,सहायक अध्यापक,कंपोजिट विद्यालय धर्मदासपुर, मसौधा एवम प्राथमिक वर्ग में कुमुद दुबे,सहायक Subject,प्राथमिक विद्यालय दर्शननगर,पूरा को जनपद स्तर पर पुरस्कृत किया गया।प्राचार्य,जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान,अयोध्या जय प्रताप सिंह जी ने उपरोक्त दोनों प्रतिभागियों को विजयी होने की शुभकामनाएं देते हुए जनपद स्तर पर विद्यालय एवम ब्लॉक का नाम रोशन करने के लिए बधाई दी,प्राचार्य,डायट द्वारा अगले चरण में भी जनपद का नाम बढ़ाने हेतु दोनों प्रतिभागियों को अग्रिम बधाई दी गयी।

🕔तुफैल अहमद

10-11-2023-


सप्तम राज्य स्तरीय कहानी सुनाओ प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 31 अक्टूबर को जिला शिक्षा एवम प्रशिक्षण संस्थान,अयोध्या में आयोजित किया गया।जिसके अंतर्गत प्रतियोगिता...

Read Full Article
सांसद द्वारा भेजे गए उपहार से शिक्षकों का किया सम्मान

सांसद द्वारा भेजे गए उपहार से शिक्षकों का किया सम्मान550

👤09-11-2023-

बाजार शुक्ल, अमेठी - बीआरसी सभागार में बुधवार को अमेठी सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी द्वारा वितरण के लिए भेजे गए दीपावली के उपहार का  विजय किशोर त्रिपाठी अरुण सिंह, शशांक शुक्ल, एवम सतीश चंद्र शुक्ल द्वारा उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा शुकुल बाजार के कार्यकारिणी  के समस्त सदस्यों को उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आशीष श्रीवास्तव,शिवकुश पांडे,देवेंद्र श्रीवास्तव,लवलेश शुक्ला ,अजय त्रिपाठी,अजय यादव,सूर्य प्रकाश सिंह,रणविजय सिंह के साथ कार्यकारिणी के समस्त सदस्य उपस्थित रहे।

🕔असद हुसैन

09-11-2023-


बाजार शुक्ल, अमेठी - बीआरसी सभागार में बुधवार को अमेठी सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी द्वारा वितरण के लिए भेजे गए दीपावली के उपहार का  विजय किशोर...

Read Full Article
विद्युत वितरण खंड में हुआ भंडारे का आयोजन

विद्युत वितरण खंड में हुआ भंडारे का आयोजन131

👤09-11-2023-
जगदीशपुर अमेठी । जगदीशपुर औधौगिक क्षेत्र के विद्युत उपखंड कार्यालय पर रामचरित मानस का पाठ का अयोजन किया गया।इसके बाद हवन पूजन कर भंडारे का आयोजन किया गया।जिसमें क्षेत्र से आए हुए लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता हर्षित श्रीवास्तव ने बताया कि उपखंड कार्यालय पर दीपावली के पर्व से पूर्व राम चरित मानस का पाठ अयोजित किया गया था। जिसके समापन के बाद हवन पूजन कर कन्या भोज किया गया।और प्रसाद वितरण किया गया।जिसमे क्षेत्र से आए संभ्रांत लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।इस मौके पर अधीक्षण अभियंता ललित कृष्ण, अधिशाषी अभियंता सतेन्द्र पांडेय,एसडीओ राजेश चौहान,अवर अभियंता राम यज्ञ दुबे,वीरेंद्र कुमार,सुनील कुमार मौर्य,अश्वनी यादव,राकेश विक्रम सिंह,मकसूद खान,नरेद्र यादव, डी आर सिंह,बृज किशोर शुक्ल, हरीश लाइन मैन सहित अन्य मौजूद रहे।

🕔असद हुसैन

09-11-2023-

जगदीशपुर अमेठी । जगदीशपुर औधौगिक क्षेत्र के विद्युत उपखंड कार्यालय पर रामचरित मानस का पाठ का अयोजन किया गया।इसके बाद हवन पूजन कर भंडारे का आयोजन किया गया।जिसमें क्षेत्र...

Read Full Article
राइजिंग सन स्कूल मे लगा बाल मेला

राइजिंग सन स्कूल मे लगा बाल मेला960

👤09-11-2023-

आगरा। जगनेर स्थित राइजिंग सन प्रीमियर स्कूल में गुरुवार को देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नहेरू के जन्मदिन के उपलक्ष्य में बाल मेला लगाया। जिसमें स्कूली बच्चो ने दुकानें लगाकर सामान बेचा। परिवार के सदस्य स्कूलों में पहुंचकर अपने-अपने बच्चों का उत्साह वर्धन किया। जिसमें सभी तरह की स्टॉल लगाई गई। वही मेले में बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।वही प्रबंधक मानवेंद्र परिहार ने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन मेले से संब्ंधित जानकारी बच्चो को बताने को लेकर भविष्य में जिम्मेदारियों को निभाने के गुण बताये गए। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल अध्यापको व अध्यापिकाओं का भरपूर सहयोग मिला। इस दोरान प्रिंसिपल अनिल कुमार सिंह, विनोद, अरविंद तोमर,विजय, रोली, अमित, राणा, आनंद, दीप शेली, भावना, इंद्रेश, कुसुम, श्वेता, आदि मौजूद रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

09-11-2023-


आगरा। जगनेर स्थित राइजिंग सन प्रीमियर स्कूल में गुरुवार को देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नहेरू के जन्मदिन के उपलक्ष्य में बाल मेला लगाया। जिसमें स्कूली...

Read Full Article
आपके कानूनी अधिकारों के संरक्षण के लिये प्रतिबद्घ है विधिक सेवा प्राधिकरण : जिला न्यायाधीश गालिब रसूल

आपके कानूनी अधिकारों के संरक्षण के लिये प्रतिबद्घ है विधिक सेवा प्राधिकरण : जिला न्यायाधीश गालिब रसूल 912

👤09-11-2023-

विधिक सेवा दिवस के उपलक्ष्य में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेंहट में आयोजित किया विधिक साक्षरता शिविर

आगरा। विधिक सेवा प्राधिकरण आपके कानूनी अधिकारों के संरक्षण के लिये सदैव प्रतिबद्घ है, आर्थिक या अन्य निर्योग्यता के कारण कोई नागरिक न्याय प्राप्त कर पाने के अवसर से वंचित न रह जाए, हर व्यक्ति को निःशुल्क एवं गुणवत्तापूर्ण विधिक सेवा उपलब्ध हो तथा विधिक प्रणाली का प्रवर्तन समान अवसर के आधार पर न्याय का संवर्द्घन करें। इसी उद्देश्य को दृष्टिगत रखते हुये 09 नवम्बर,1995 को विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987 को लागू किया गया तथा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण,नई दिल्ली के निर्देशानुसार 09 नवम्बर को संपूर्ण भारत वर्ष में विधिक सेवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। उक्त विचार अपर जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ग्वालियर श्री गालिब रसूल ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेंहट में आयोजित विधिक साक्षरता शिविर को मुख्य अतिथि के रूप में  संबोधित करते हुए व्यक्त किए।
यह शिविर प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ग्वालियर श्री पी सी गुप्ता के मार्गदर्शन में  राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया। श्री रसूल ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ग्वालियर के कार्य-कलापों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी।  
 कार्यक्रम में व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खंड ग्वालियर श्री आशीष श्रीवास्तव ने सायबर विधि के संबंध में विचार रखते हुए मोबाइल एवं तकनीक का सकारात्मक उपयोग करने एवं नकारात्मक या आपराधिक गतिविधियों से बचने की नसीहत दी तथा सूचना एवं प्रौद्योगिकी अधिनियम सहित मोटर व्हीकल एक्ट के व्यवहारिक प्रावधानों के संबंध में जानकारी प्रदान की।कार्यक्रम में व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खंड श्री  सचिन ज्योतिषी ने गुड टच एवं बैड टच के बारे में बताया तथा बालकों का ‌लैंगिक अपराधों से संरक्षण अधिनियम 2012,कार्यस्थल पर लैंगिक शोषण प्रतिषेध अधिनियम, मौलिक अधिकार व मूल अधिकार के संबंध में जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में जिला ‌विधिक सहायता अधिकारी श्री दीपक शर्मा ने विधिक सेवा दिवस के आयोजन तथा महत्व पर प्रकाश डालते हुये राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, तहसील विधिक सेवा समिति, उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति, उच्चतम न्यायालय विधिक सेवा समिति व नि:शुल्क विधिक सहायता टोल फ्री नंबर 15100 के संबंध  में जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन विद्यालय के प्राचार्य  सूरज  सिंह गौतम ने व्यक्त किया।इस अवसर पर संदीप शर्मा,देव कृष्ण सिकरवार सहित विद्यालय के शिक्षक व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

09-11-2023-


विधिक सेवा दिवस के उपलक्ष्य में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेंहट में आयोजित किया विधिक साक्षरता शिविर

आगरा। विधिक सेवा प्राधिकरण आपके कानूनी...

Read Full Article
मातृशक्ति ने संतो के साथ किया पोस्टर विमोचन

मातृशक्ति ने संतो के साथ किया पोस्टर विमोचन562

👤09-11-2023-

आगरा। तीन दिवसीय समागम रंगूराम धाम कैलाशपुरी आगरा पर श्रद्धा भाव के साथ मनाया जाएगा। योगीराज स्वामी बाबा रंगूराम साहब के वार्षिक उत्सव पर तीन दिवसीय समागम 11 नवंबर से बाबा रंगूराम सेवा मंडल गुरु संगत सेवा से आरंभ होगा।  
 13 नवंबर को श्रीअखंड पाठ साहिब जी के भोग अप्रांत कीर्तन दरबार दोपहर एक बजे सिंधी समाज द्वारा पल्लव की अरदास 
सेवादारियो द्वारा पोस्टर विमोचन कर निमंत्रण समूह संगत से बेनती की और तीन दिवसीय समागम में परिवार सहित पहुंचकर गुरुघर की खुशियां प्राप्त करने की अपील की। मुख्य रूप से सेवा में कीर्ति उदासीन,पूनम छतानी, चांदनी भोजवानी, सोनाक्षी करीरा, ममता आडवाणी,कौशल्या लुधानी, साक्षी रामानी, ज्योति नवलानी, मनीषा पमनानी, किरण बाबानी, जानवी लालवानी, महक देवनानी,हर्षित उदासीन आदि मौजूद रहेंगे।

🕔विष्णु सिकरवार

09-11-2023-


आगरा। तीन दिवसीय समागम रंगूराम धाम कैलाशपुरी आगरा पर श्रद्धा भाव के साथ मनाया जाएगा। योगीराज स्वामी बाबा रंगूराम साहब के वार्षिक उत्सव पर तीन दिवसीय समागम 11...

Read Full Article
साथी सामाजिक सेवा फाउंडेशन के बैनर तले हुआ साड़ी व मिष्ठान वितरण

साथी सामाजिक सेवा फाउंडेशन के बैनर तले हुआ साड़ी व मिष्ठान वितरण859

👤09-11-2023-

सोहावल अयोध्या। सोहावल तहसील क्षेत्र अंतर्गत समाजसेवी व साथी सामाजिक सेवा फाउंडेशन  संस्था के बैनर तले साड़ी व मिष्ठान वितरण  किया गया जिसमें गांव की सैकड़ो महिलयो ने अंग वस्त्र पाकर फाउंडेशन के प्रति हार्दिक आभर व्यक्त करते हुए फाउंडेशन को निरंतर आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया।बृहस्पतिवार को रसूलपुर स्करावल में सुबह से फाउंडेशन के अध्यक्ष के मुख्य आवास पर गांव की गरीब पिछडो वर्ग की महिलाओं को   साड़ी वितरण  किया गया ।इसमें गांव की गरीव पात्र महिलायों को साड़ी व प्रति परिवार 1किलो चीनी का वितरण करते हुए अध्यक्ष द्वारा उन्हें दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी गई।कार्यक्रम में पहुँची महिलाये साड़ी व चीनी पाकर खुसी से झूम उठी। महिलाओं ने कहा कि इस फाउंडेशन द्वारा पहले भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करके गरीबो को लाभ पहुचाया गया  है आज दीपावली के सुभ अवसर पर साड़ी के साथ मिष्ठान दिया गया।इस बारे में संस्था के अध्यक्ष साबिर खान ने बताया कि आने वाली  दीपावली व धनतेरस के त्यौहार को देखते हुए हमारे मन में इच्छा जागी की क्यों ना गरीबों की मदद करके उनके भी त्यौहार को अच्छे से मनाया जाए। इसलिए हमने गरीब और जरूरतमंद लोगों को संस्था की तरफ से साड़ी व चीनी का वितरण किया है आने वाले समय में भी गरीबों की आंखों की ऑपरेशन चश्मा वितरण व अन्य सामाजिक कार्यक्रम किए जाएंगे इस अवसर पर संस्था के उपाध्यक्ष रिजवान खान,कोषाध्यक्ष मिसबाहुलहक,सचिव राम सेवक वर्मा,शाहआलम खान,हाजी जाफर खान तेजबहादुर सिंह, खालिद खान राम तेज अयान खान,तथा हाजी जफर खान, तेज बहादुर सिंह, खालिद खान सहित भारी संख्या में लोग एकत्रित रहे।

🕔मोहम्मद फहीम

09-11-2023-


सोहावल अयोध्या। सोहावल तहसील क्षेत्र अंतर्गत समाजसेवी व साथी सामाजिक सेवा फाउंडेशन  संस्था के बैनर तले साड़ी व मिष्ठान वितरण  किया गया जिसमें गांव की सैकड़ो...

Read Full Article
रामकलप पांडे अध्यक्ष, नित्यानंद बने उपाध्यक्ष

रामकलप पांडे अध्यक्ष, नित्यानंद बने उपाध्यक्ष686

👤09-11-2023-
केंद्रीय उपभोक्ता भंडार के चुनाव में सोहावल का बजा डंका
 
फोटो अध्यक्ष पद पर विजई रामकलप पांडे व अन्य

30 साल बाद भाजपा शासन में हुए सहकारी समितियों से चुने गए डेली गेट से बने डायरेक्टरो के मतदान वाले  केंद्रीय उपभोगता भंडार समिति के चुनाव में सभापति राम कल्प पाण्डेय सोहावल और उप सभापति नित्यानंद मिश्र मसौधा को चुना गया। मंडलीय अधिकार वाले इन पदों पर सभी 9 विकास खंडों से जुड़े 13 डायरेक्टरो ने भाग लिया और निर्विरोध चयन कर दोनो पदाधिकारियों को अधिकार सौंपा है।
सहकारिता के इस चुनाव को भी भाजपा की एक महत्वपूर्ण विजय माना जा रहा है।
         जिले की भीखापुर सहकारी समिति पर संपन्न हुए इस   चुनाव के पर्यवेक्षक रहे ए डी ओ एस टी अवनीश शुक्ला  की निगरानी में हुए इस चुनाव में मौजूद डायरेक्टर पारस सिंह प्रवीण सिंह शिव शंकर सिद्धार्थ प्रकाश सिंह अनुराग सिंह नीलम सिंह नित्यानंद मिश्र प्रियंका चतुर्वेदी अनिल कुमार शुक्ल के साथ भाजपा के जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पांडेय खुन्नू भूमि विकास बैंक अध्यक्ष इंद्र भान सिंह, डिंपल सिंह, दीपक शुक्ला, कप्तान तिवारी, अंकित दुबे, राजेंद्र गोशवामी आदि शामिल रहे।

🕔tanveer ahmad

09-11-2023-

केंद्रीय उपभोक्ता भंडार के चुनाव में सोहावल का बजा डंका
 
फोटो अध्यक्ष पद पर विजई रामकलप पांडे व अन्य

30 साल बाद भाजपा शासन में हुए सहकारी समितियों...

Read Full Article
सहाबा इकराम की जिंदगी हमारे लिए नमूना है : मौलाना अब्दुल अलीम फारूकी

सहाबा इकराम की जिंदगी हमारे लिए नमूना है : मौलाना अब्दुल अलीम फारूकी 763

👤08-11-2023-

फतेहपुर बाराबंकी। कल शाम कस्बे फतेहपुर की बड़ी मस्जिद में तहरीके दिफा ए सहाबा ने जलसा सीरतुन्नबी व अजमते सहाबा का इनकाद किया। प्रोग्राम की सरपरस्ती इमाम जामा मस्जिद व ईदगाह फतेहपुर मौलाना मोहम्मद हबीब कासमी ने और निजामत हाफिज मोहम्मद रिजवान ने की। जलसे को खिताब करते हुए मौलाना अब्दुल अलीम फारूकी ने कहा की कुरआन के बाद में दो वास्ते हैं एक जिब्रील का हुजूर से और दूसरा हुजूर से बकिया उम्मत तक यानी सहाबा तक अल्लाह ने जो जिब्रील से कहा वही जिब्रील ने हुजूर से कहा जो हुजूर ने कहा वही सहाबा ने कहा अब अगर सहाबा को कोई बुरा कहेगा तो ईमान से खारिज़ हो जायेगा न दीन उसमें रहेगा और न वो दीन में रहेगा  उन्होंने कहा सहाबा इकराम की जिंदगी हमारे लिए नमूना है जलसे में शायर मुजीब फतेहपुरी,नसीम अख्तर कुरैशी,अब्दुल हादी फैज़ी ने हुजूर की शान में नात का नजराना। इस मौके पर  मुफ्ती मोहम्मद नज़ीब क़ासमी, मौलाना मोहम्मद यूनुस कासिमी , मौलाना मोहम्मद साबिर कासमी, मौलाना फखरुद्दीन ,मौलाना हाफिजुर रहमान नदवी, मौलाना फसीहुल इस्लाम नदवी, मौलाना जियाउद्दीन नदवी, मौलाना अरकाम रशीदी, मौलाना असगर अली नदवी,एकराम आलम नदवी,मोहम्मद सलीम खान, फजलुर रहमान,हस्सान वासिफ,खतीब अल्वी, इज़हार अंसारी,मीडिया प्रभारी,मुईद अहमद सिद्दीकी मोहम्मद गुफरान, मोहम्मद आलम, हाफिज जुबेर, हाफिज फरहान, मोहम्मद हसीब, इरफान अंसारी, सलाहुद्दीन, मोहम्मद सलमान, हाजी एजाज अहमद, मोहम्मद एजाज शेख,तथा ,निसार अहमद,शाहिद अली सिद्दीकी,हाफिज जुबैर,साहिबे आलम,मोहम्मद हसीब उर्फ शानू,मोहम्मद फुरकान,मोहम्मद सगीर,मोहम्मद सूफियान,कमेटी तेहरीके दिफा ए सहाबा के अराकीन मौजूद रहे।

🕔फहीम सिद्दीकी

08-11-2023-


फतेहपुर बाराबंकी। कल शाम कस्बे फतेहपुर की बड़ी मस्जिद में तहरीके दिफा ए सहाबा ने जलसा सीरतुन्नबी व अजमते सहाबा का इनकाद किया। प्रोग्राम की सरपरस्ती इमाम जामा...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article