Back to homepage

Latest News

भाजपा किसान मोर्चा ने किया नीतीश कुमार के पुतले का दहन

भाजपा किसान मोर्चा ने किया नीतीश कुमार के पुतले का दहन435

👤10-11-2023-

आगरा। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा विगत दिनों, महिलाओं को लेकर दिए गए विवादास्पद बयान के विरोध में भाजपा किसान मोर्चा द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया।
प्रतापपुरा स्थित महारानी अवंतीबाई प्रतिमा के समक्ष क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रशांत पौनिया एवं जिलाध्यक्ष यशपाल राणा की संयुक्त अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके बाद उनके पुतले का दहन किया गया। प्रशांत पौनिया ने कहा कि देश के महामहिम राष्ट्रपति द्वारा इस प्रकरण का संज्ञान लेकर नीतीश कुमार की सरकार को बर्खास्त करना चाहिए। कथित रूप से इंडिया गठबंधन का चेहरा बन रहे नीतीश कुमार की विवादित टिप्पणी ने महिलाओं के प्रति उनकी मानसिकता को उजागर कर दिया है। उन्होंने नारी शक्ति का अपमान किया है। यशपाल राणा ने कहा कि नीतीश कुमार को अपनी टिप्पणी के लिए पूरे देश की महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए। उनका मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है, उनका सत्ता में बने रहना जनता के लिए बेहद खतरनाक है। इस मौके पर देवेंद्र रावत, जितेंद्र सिंह, संकल्प शर्मा, मुकेश सोनी, जयशिव छौंकर, डॉ रामनिवास, निहाल सिंह, राजेंद्र सिंह, गौरव प्रधान, श्याम फौजदार, सरोज चाहर, भूरा सिंह, हरिओम तोमर आदि थे।

🕔विष्णु सिकरवार

10-11-2023-


आगरा। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा विगत दिनों, महिलाओं को लेकर दिए गए विवादास्पद बयान के विरोध में भाजपा किसान मोर्चा द्वारा विरोध प्रदर्शन किया...

Read Full Article
एमएसएमई की एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार में उद्यमियों ने अपने उत्पाद एवं सेवाओं की  डिज़िटल मार्केटिंग के बारे में सीखा

एमएसएमई की एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार में उद्यमियों ने अपने उत्पाद एवं सेवाओं की डिज़िटल मार्केटिंग के बारे में सीखा22

👤10-11-2023-

एमएसएमई उत्पाद एवं सेवाओं में ब्रांड के रूप में पहचान दिलाने में वरदान साबित हो रहा है डिजिटलाइजेशन

राष्ट्रीय सेमिनार में विशेषज्ञों ने साझा किये अपने अनुभव, डिज़िटल मार्केटिंग को बताया आज की जरुरत   

•एमएसएमई मंत्रालय भारत सरकार की उप महानिदेशक अनुजा बापट ने उद्यमियों से किया संवाद

आगरा। एमएसएमई विकास कार्यालय (भारत सरकार) आगरा द्वारा गुरुवार को उत्पाद एवं सेवाओं के डिजिटल विपणन पर एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार का आयोजन जे.पी.सभागार आगरा में किया गया। चार सत्रों में सम्पन्न हुई राष्ट्रीय सेमिनार का उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता कर रहीं कुलपति, डॉ. भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय प्रो.आशु रानी,  मुख्य अतिथि कार्यालय विकास आयुक्त (एमएसएमई) सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली की उप-महानिदेशक - अनुजा बापट, (आई.एस.एस.1998), एमएसएमई-डीएफओ, आगरा के संयुक्त निदेशक डॉ. आरके भारती, सहायक निदेशक डॉ. मुकेश शर्मा, सेठ पदमचंद जैन प्रबंध संस्थान के निदेशक प्रो. ब्रजेश रावत, पीएनबी आंचलिक कार्यालय के डिप्टी जेडएम एसएन गुप्ता, बीओबी क्षेत्रीय कार्यालय के आरएम सुंदर सिंह एवं लघु उद्योग भारती आगरा के अध्यक्ष विजय गुप्ता ने संयक्त रूप से किया। 
इस मौके पर एमएसएमई  विकास कार्यालय के संयुक्त निदेशक डॉ. आरके भारती  ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि आज के समय में डिजिटल मार्केटिंग के माध्यम से व्यक्ति अपने स्थान से पूरे भारत भर में व्यापार कर सकता है डिजिटल तकनीकी का प्रयोग कर उद्यमी अपने व्यापार को ऊंचाई दे सकता है। 
मुख्य अतिथि उप महानिदेशक एमएसएमई मंत्रालय अनुजा बापट ने उद्यमियों को बताया कि सरकार प्रोक्योरमेंट एवं मार्केटिंग योजना के अंतर्गत नेशनल सेमिनार मार्केटिंग विषय पर करती है इसके साथ-साथ औद्योगिक प्रदर्शनी में भाग लेने, बारकोड अपनाने हेतु,  भौगोलिक पहचान पंजीकृत प्रोडक्टस  की सेल प्वाइंट बनाने आदि के लिए प्रोत्साहन करती है। एमएसएमई मंत्रालय द्वारा उद्यम रजिस्ट्रेशन पोर्टल के माध्यम से बहुत ही सरल रूप से स्वघोषणा आधार पर उद्यमी अपनी इकाई का पंजीकरण घर बैठ कर सकता है। भारत में तीन करोड़ से अधिक पंजीकृत एमएसएमई इकाई हैं जो 13 करोड़ से अधिक रोजगार सृजन करती हैं। एमएसएमई क्षेत्र भारत की आर्थिक रफ्तार को तेज करता है, जिसे डिजिटल माध्यम से और आगे बढ़ाया जा सकता है। सरकार का संकल्प डिजिटल इंडिया को बढ़ाना है आज के समय छोटे से छोटा वेंडर यूपीआई माध्यम से पेमेंट प्राप्त कर रहा है।    एमएसएमई इकाई इस प्रकार की सेमिनार में भाग लेकर तकनीकी क्षेत्र में भाग लेकर अधिक से अधिक सीखें और अपने कारोबार को नई प्रगति दें। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही कुलपति प्रो. आशु रानी ने कहा कि विश्वविद्यालय एमएसएमई विभाग, बैंकर्स और उद्यमी संगठन मिलकर इस प्रकार की सेमिनार कर छात्रों को उद्यमी बनने की दिशा में प्रेरित कर सकते हैं। कुलपति ने अपने संबोधन में कहा कि आज विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र डॉ. मुकेश शर्मा एवं डॉ आर के भारती  एमएसएमई विभाग के अधिकारी बतौर मंच पर हैं और उद्यमिता के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं। उन्होंने सेमिनार के महत्व को समझाते हुए कहा डिजिटल मार्केटिंग के माध्यम से उद्यमी कई तरह के प्रोडक्ट बनाकर उनके डिजिटल माध्यम से बिक्री कर सकते हैं जैसे एग्रीकल्चर बेस्ट की चीजों का उपयोग करके नए प्रोडक्ट को बना सकते हैं। उन्होंने कहा विश्वविद्यालय में उद्यमी सेल बनाई जाएगी।  
लघु उद्योग भारती के विजय गुप्ता ने कहा कि भारत आज पांचवी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति है, देश का विकास व्यापार एवं उद्योग से बढ़ता है जिस व्यापारी को अपनी वस्तु को ठीक बेचना आता है वह अच्छी प्रगति करता है।  परम्परागत मार्केटिंग के अलावा डिजिटल विपणन से व्यापार में बहुआयामी विकास होता है।  
पंजाब नेशनल बैंक के एसएन गुप्ता ने बताया कि उद्यमी अपने बैंक खाता  मेंटेन  कर सिबिल अच्छी रखें तो बैंक उसे अच्छी क्रेडिट लिमिट देता है। पंजाब नेशनल बैंक के एमएसएमई स्कीम्स के द्वारा व्यापार क्षेत्र में अच्छी प्रगति पाई जा सकती है उन्होंने पंजाब नेशनल बैंक की ओर से एमएसएमई क्षेत्र के लिए एमएसएमई प्राइम प्लस योजना, पीएनबी जीएसटी एक्सप्रेस योजना, पीएनबी संपत्ति स्कीम के बारे में चर्चा की।  बैंक ऑफ़ बड़ौदा के सुंदर सिंह क्षेत्रीय प्रबंधक ने बैंक बड़ौदा की एमएसएमई ऋण योजना के अंतर्गत उद्यमी अपने कारोबार में तेजी लाएं। बैंक ऑफ़ बड़ौदा एमएसएमई ऋण के अंतर्गत बड़ौदा टेक्सटाइल ऋण, बड़ौदा कॉन्टैक्टर ऋण, बड़ौदा प्रॉपर्टी प्राइम स्कीम बड़ौदा, आरोग्यधाम ऋण, बड़ौदा विशेष ऋण,बड़ौदा विद्यास्थली ऋण  की जानकारी प्रदान की।  उन्होंने बताया कि बैंक ने उद्यमियों को घर बैठे अपने उद्यम स्थल से ही ऑनलाइन सेवाएं प्रदान की है। 
तकनीकी सत्रों में  गवर्नमेंट ई- मार्केटप्लेस से जैएम ट्रेनर अनामिका श्रीवास्तव ने सरकार की जेम पोर्टल से खरीद नीति के बारे में परिचय देते हुए उसकी महत्ता के बारे में बताया। क्रेता-विक्रेताओं का रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, उत्पाद अपलोड प्रक्रिया  को समझाया। राजीव शर्मा ने ई-कामर्स बिजनेस एवं मार्केट प्लेस सेलिंग विषय पर अपना व्याख्यान दिया उन्होंने बताया कि डिजिटल रूप से व्यवसाय करने के दो बाजार विकल्प हो सकते हैं ई-कॉमर्स वेबसाइट और डिजिटल मार्केटप्लेस जैसे अमेजॉन फ्लिपकार्ट। साइबर क्राइम विश्लेषक विजय तोमर ने बताया कि अपने व्हाट्सएप, ईमेल, बैंक अकाउंट्स इत्यादि में दोहरी सुरक्षा रखना जरुरी है, निजी जानकारी किसी अजनबी के साथ शेयर न करें। आकाश मित्तल ने डिजिटल माध्यम से ऑनलाइन मार्केटिंग  कर अपने व्यापार को बढ़ाने के तरीके बताये।  तकनीकी सत्रों  की अध्यक्षता डॉ. सीमा सिंह, डॉ. केके पचौरी, डॉ. डीएस यादव एवं संचालन डॉ. रत्ना पाण्डेय, डॉ. स्वेता चौधरी, डॉ. राज कुमार ने किया। 

सह आयोजक के रूप में रहे शामिल   
• सेठ पदमचंद जैन तकनीकी संस्थान -डॉ. भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय 
• पंजाब नेशन बैंक
• बैंक ऑफ बड़ौदा
• लघु उद्योग भारती

इसकी रही अहम भूमिका  
सेमीनार का संचालन डॉ. मुकेश शर्मा आईईएस,  सहायक निदेशक ग्रेड एक एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रो. बृजेश रावत निदेशक सेठ पदमचंद जैन प्रबंधन संस्थान ने किया। इस अवसर पर डॉ. श्वेता गुप्ता, प्रो. अनिल गुप्ता, डॉ. रुचिरा प्रसाद, डॉ. मनीष मोहन वर्मा, पवन आगरी, राजकीय चर्म  संस्थान  के प्राचार्य सैयद हसन अब्बास,जिला उद्योग केंद्र से सोनाली जिंदल सहायक आयुक्त, एमएसएमई विकास कार्यालय के उपनिदेशक बृजेश कुमार यादव, सहायक निदेशक नेपाल सिंह अभिषेक सिंह, आरपी शर्मा, सतविंदर कौर,,सुशील कुमार एवं सुनील कुमार पांडे, दिनेश कुमार,  बैंक ऑफ़ बड़ौदा के मुख्य प्रबंधक प्रेम प्रकाश संविदा, पंजाब नेशनल बैंक के सहायक महाप्रबंधक पंकज कुमार, मुख्य प्रबंधकअपूर्व जैन, शशि राज,  लघु उद्योग भारती  से मनोज प्रताप सिंह परिहार, दिनेश गुप्ता, राजीव बंसल, अरविन्द शुक्ला, सिद्धार्थ गुप्ता, भावना कुमारी रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

10-11-2023-


एमएसएमई उत्पाद एवं सेवाओं में ब्रांड के रूप में पहचान दिलाने में वरदान साबित हो रहा है डिजिटलाइजेशन

राष्ट्रीय सेमिनार में विशेषज्ञों ने साझा किये...

Read Full Article
डा विकास यादव समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव मनोनीत

डा विकास यादव समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव मनोनीत757

👤10-11-2023-

डा विकास यादव के मनोनयन से कार्यकर्ताओं मे खुशी की लहर

बाराबंकी। लोकसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी अपने कर्मठ एवं जुझारु कार्यकर्ताओं को उनकी परफार्म के आधार पर बडी जिम्ममेदारी प्रदान कर रही है। पार्टी में अपनी मेहनत व लगन को लेकर जनपद में अपनी अलग ही पहचान बनाने वाले डा विकास यादव को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश सचिव मनोनीत किया है, जिसको लेकर क्षेत्रीय सपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। 
मालुम हो कि समाजवाद के पुरोधा जनपद की शान स्वर्गीय रामसेवक यादव के भतीजे डा विकास यादव की समाजवादी पार्टी में अपनी अलग ही पहचान है, अपनी मिलनसार छवि व संगठन के प्रति निष्ठा से उनकी सपा कार्यकर्ताओं में अलग ही छवि है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा दी गयी इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी पर उन्होने कहा कि मजबूत बूथ आगामी लोकसभा चुनाव में जीत का आधार बनेंगे। जब हम बूथ जीतेंगे तभी चुनाव जीत सकते है, मुख्य लड़ाई बूथ पर ही लड़ी जाएगी, इसलिए कार्यकर्ता अपने बूथों पर जीत सुनिश्चित करने मे जी जान से जुट जाए। कार्यकर्ता ही प्रदेश मे समाजवादी पार्टी को प्रचंड जीत दिलायेंगे। उन्होने कहा कि बूथ तभी मजबूत होता है जब उसमे सभी वर्ग, जातियों एवं क्षेत्र के सक्रिय कार्यकर्ताओं को शामिल किया जाए। कार्यकर्ताओं को समाजवादी पार्टी द्वारा अपने कार्यकाल मे कराये गये विकास कार्यो व पार्टी की नीतियों को घर घर सम्पर्क कर बताने की जरुरत है, इस दौरान भाजपा की अहंकारी सरकार की विफलताएं भी जनता को अवष्य बतायी जाये, क्योकि इस सरकार ने प्रदेश के युवाओं को सडक पर लाकर खडा कर दिया है। कानून व्यवस्था भी पूरी तरह से बेपटरी हो चुकी है, बहू बेटियां भी सुरक्षित नही रही। डा0 विकास यादव के प्रदेश सचिव पद पर मनोनयन पर पूर्व मंत्री राकेश वर्मा, प्रदेश सचिव सरताज चौधरी ने गर्म जोशी से स्वागत किया तथा जिलाध्यक्ष हाफिज अयाज अहमद, महासचिव हिमांशु यादव, उपाध्यक्ष नसीम गुडडू, विधानसभा अध्यक्ष सुरेश यादव,चेयरमैन प्रतिनिधि बेलहरा अयाज खां, सभासद साफे जुबेरी, महेन्द्र वर्मा, अंकित वर्मा, रमेश यादव, विनीत सिंह, राशिद अंसारी, उमाशंकर वर्मा सहित जनपद के सपा कार्यकर्ताओं ने उन्हे फूल माला पहनाकर मुबारकबाद दी।

🕔tanveer ahmad

10-11-2023-


डा विकास यादव के मनोनयन से कार्यकर्ताओं मे खुशी की लहर

बाराबंकी। लोकसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी अपने कर्मठ एवं जुझारु कार्यकर्ताओं को उनकी...

Read Full Article
सोसाइटी फलाहुल मुसलमीन ने गरीवों में बाटी साड़ियां

सोसाइटी फलाहुल मुसलमीन ने गरीवों में बाटी साड़ियां282

👤10-11-2023-

सोहावल अयोध्या। दिपावली के शुभ अवसर पर  अयोध्या  बीकापुर क्षेत्र में सोसायटी फलाहुल मुस्लिमीन सोनखरी  की तरफ से जरूरत मंदो मे  साड़ियां बांटी गयीं।ये सोसाइटी  समय  समय पर लोगो की मदद  करती रही है।गरीवों की मदद करना ही सोसाइटी  का मुख्य धेय है।पिछले वर्ष भी ऐसे कार्यक्रम करके जरूरत मन्दो को अनेक लाभ पहुचाये गए।सोसायटी के चेयरमैन मौलना अहमद सिराज ने बताया कि सोसाइटी की तरफ तरफ से हर साल सैकड़ों जरूरतमंदों में दिपावली के शुभ अवसर पर साड़ी  बाटी जाती है उसी क्रम में आज भी गरीवों को साड़ी वितरित कर के  दीपावली की सुभकामनाये दी गई।इस अवसर पे सोसायटी प्रबंधक। मौलाना मुहम्मद अहमद साहब ,ओसामा इंतजार अहमद ,सैयद महमूद नेता , मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद फहीम

10-11-2023-


सोहावल अयोध्या। दिपावली के शुभ अवसर पर  अयोध्या  बीकापुर क्षेत्र में सोसायटी फलाहुल मुस्लिमीन सोनखरी  की तरफ से जरूरत मंदो मे  साड़ियां बांटी गयीं।ये...

Read Full Article
सोसाइटी फलाहुल मुसलमीन ने गरीवों में बाटी साड़ियां

सोसाइटी फलाहुल मुसलमीन ने गरीवों में बाटी साड़ियां498

👤10-11-2023-

सोहावल अयोध्या। दिपावली के शुभ अवसर पर  अयोध्या  बीकापुर क्षेत्र में सोसायटी फलाहुल मुस्लिमीन सोनखरी  की तरफ से जरूरत मंदो मे  साड़ियां बांटी गयीं।ये सोसाइटी  समय  समय पर लोगो की मदद  करती रही है।गरीवों की मदद करना ही सोसाइटी  का मुख्य धेय है।पिछले वर्ष भी ऐसे कार्यक्रम करके जरूरत मन्दो को अनेक लाभ पहुचाये गए।सोसायटी के चेयरमैन मौलना अहमद सिराज ने बताया कि सोसाइटी की तरफ तरफ से हर साल सैकड़ों जरूरतमंदों में दिपावली के शुभ अवसर पर साड़ी  बाटी जाती है उसी क्रम में आज भी गरीवों को साड़ी वितरित कर के  दीपावली की सुभकामनाये दी गई।इस अवसर पे सोसायटी प्रबंधक। मौलाना मुहम्मद अहमद साहब ,ओसामा इंतजार अहमद ,सैयद महमूद नेता , मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद फहीम

10-11-2023-


सोहावल अयोध्या। दिपावली के शुभ अवसर पर  अयोध्या  बीकापुर क्षेत्र में सोसायटी फलाहुल मुस्लिमीन सोनखरी  की तरफ से जरूरत मंदो मे  साड़ियां बांटी गयीं।ये...

Read Full Article
 सप्तम राज्य स्तरीय कहानी सुनाओ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

सप्तम राज्य स्तरीय कहानी सुनाओ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन 724

👤10-11-2023-

सप्तम राज्य स्तरीय कहानी सुनाओ प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 31 अक्टूबर को जिला शिक्षा एवम प्रशिक्षण संस्थान,अयोध्या में आयोजित किया गया।जिसके अंतर्गत प्रतियोगिता दो वर्गों में प्राथमिक एवम जूनियर स्तर पर सम्पन्न की गई।प्रतियोगिता  में जनपद के विभिन्न विकास खंडों से शिक्षक,शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया।सभी प्रतिभागियों ने कहानी के शीर्षक मेरी माटी, मेरा देश विषय पर बेहतरीन प्रस्तुतियां समर्पित की।निर्णायक मंडल में राजकीय महाविद्यालय से प्रोफेसर डॉ विशाल श्रीवास्तव जी एवम साकेत महाविद्यालय से हिंदी के प्रोफेसर डॉ परेश पांडेय जी उपस्थित थे।कहानी प्रतियोगिता डायट प्रवक्ता देवेंद्र प्रताप सिंह एवम ज्ञानेंद्र सिंह जी के नेतृत्व में आयोजित की गई।प्रतियोगिता में विभिन्न विकास खंडों से लगभग 33 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया था।जिसके अंतर्गत निर्णायक मंडल द्वारा बेहतरीन प्रस्तुति के लिए जूनियर वर्ग में अमिताभ सिंह,सहायक अध्यापक,कंपोजिट विद्यालय धर्मदासपुर, मसौधा एवम प्राथमिक वर्ग में कुमुद दुबे,सहायक Subject,प्राथमिक विद्यालय दर्शननगर,पूरा को जनपद स्तर पर पुरस्कृत किया गया।प्राचार्य,जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान,अयोध्या जय प्रताप सिंह जी ने उपरोक्त दोनों प्रतिभागियों को विजयी होने की शुभकामनाएं देते हुए जनपद स्तर पर विद्यालय एवम ब्लॉक का नाम रोशन करने के लिए बधाई दी,प्राचार्य,डायट द्वारा अगले चरण में भी जनपद का नाम बढ़ाने हेतु दोनों प्रतिभागियों को अग्रिम बधाई दी गयी।

🕔तुफैल अहमद

10-11-2023-


सप्तम राज्य स्तरीय कहानी सुनाओ प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 31 अक्टूबर को जिला शिक्षा एवम प्रशिक्षण संस्थान,अयोध्या में आयोजित किया गया।जिसके अंतर्गत प्रतियोगिता...

Read Full Article
सांसद द्वारा भेजे गए उपहार से शिक्षकों का किया सम्मान

सांसद द्वारा भेजे गए उपहार से शिक्षकों का किया सम्मान131

👤09-11-2023-

बाजार शुक्ल, अमेठी - बीआरसी सभागार में बुधवार को अमेठी सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी द्वारा वितरण के लिए भेजे गए दीपावली के उपहार का  विजय किशोर त्रिपाठी अरुण सिंह, शशांक शुक्ल, एवम सतीश चंद्र शुक्ल द्वारा उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा शुकुल बाजार के कार्यकारिणी  के समस्त सदस्यों को उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आशीष श्रीवास्तव,शिवकुश पांडे,देवेंद्र श्रीवास्तव,लवलेश शुक्ला ,अजय त्रिपाठी,अजय यादव,सूर्य प्रकाश सिंह,रणविजय सिंह के साथ कार्यकारिणी के समस्त सदस्य उपस्थित रहे।

🕔असद हुसैन

09-11-2023-


बाजार शुक्ल, अमेठी - बीआरसी सभागार में बुधवार को अमेठी सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी द्वारा वितरण के लिए भेजे गए दीपावली के उपहार का  विजय किशोर...

Read Full Article
विद्युत वितरण खंड में हुआ भंडारे का आयोजन

विद्युत वितरण खंड में हुआ भंडारे का आयोजन488

👤09-11-2023-
जगदीशपुर अमेठी । जगदीशपुर औधौगिक क्षेत्र के विद्युत उपखंड कार्यालय पर रामचरित मानस का पाठ का अयोजन किया गया।इसके बाद हवन पूजन कर भंडारे का आयोजन किया गया।जिसमें क्षेत्र से आए हुए लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता हर्षित श्रीवास्तव ने बताया कि उपखंड कार्यालय पर दीपावली के पर्व से पूर्व राम चरित मानस का पाठ अयोजित किया गया था। जिसके समापन के बाद हवन पूजन कर कन्या भोज किया गया।और प्रसाद वितरण किया गया।जिसमे क्षेत्र से आए संभ्रांत लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।इस मौके पर अधीक्षण अभियंता ललित कृष्ण, अधिशाषी अभियंता सतेन्द्र पांडेय,एसडीओ राजेश चौहान,अवर अभियंता राम यज्ञ दुबे,वीरेंद्र कुमार,सुनील कुमार मौर्य,अश्वनी यादव,राकेश विक्रम सिंह,मकसूद खान,नरेद्र यादव, डी आर सिंह,बृज किशोर शुक्ल, हरीश लाइन मैन सहित अन्य मौजूद रहे।

🕔असद हुसैन

09-11-2023-

जगदीशपुर अमेठी । जगदीशपुर औधौगिक क्षेत्र के विद्युत उपखंड कार्यालय पर रामचरित मानस का पाठ का अयोजन किया गया।इसके बाद हवन पूजन कर भंडारे का आयोजन किया गया।जिसमें क्षेत्र...

Read Full Article
राइजिंग सन स्कूल मे लगा बाल मेला

राइजिंग सन स्कूल मे लगा बाल मेला882

👤09-11-2023-

आगरा। जगनेर स्थित राइजिंग सन प्रीमियर स्कूल में गुरुवार को देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नहेरू के जन्मदिन के उपलक्ष्य में बाल मेला लगाया। जिसमें स्कूली बच्चो ने दुकानें लगाकर सामान बेचा। परिवार के सदस्य स्कूलों में पहुंचकर अपने-अपने बच्चों का उत्साह वर्धन किया। जिसमें सभी तरह की स्टॉल लगाई गई। वही मेले में बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।वही प्रबंधक मानवेंद्र परिहार ने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन मेले से संब्ंधित जानकारी बच्चो को बताने को लेकर भविष्य में जिम्मेदारियों को निभाने के गुण बताये गए। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल अध्यापको व अध्यापिकाओं का भरपूर सहयोग मिला। इस दोरान प्रिंसिपल अनिल कुमार सिंह, विनोद, अरविंद तोमर,विजय, रोली, अमित, राणा, आनंद, दीप शेली, भावना, इंद्रेश, कुसुम, श्वेता, आदि मौजूद रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

09-11-2023-


आगरा। जगनेर स्थित राइजिंग सन प्रीमियर स्कूल में गुरुवार को देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नहेरू के जन्मदिन के उपलक्ष्य में बाल मेला लगाया। जिसमें स्कूली...

Read Full Article
आपके कानूनी अधिकारों के संरक्षण के लिये प्रतिबद्घ है विधिक सेवा प्राधिकरण : जिला न्यायाधीश गालिब रसूल

आपके कानूनी अधिकारों के संरक्षण के लिये प्रतिबद्घ है विधिक सेवा प्राधिकरण : जिला न्यायाधीश गालिब रसूल 278

👤09-11-2023-

विधिक सेवा दिवस के उपलक्ष्य में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेंहट में आयोजित किया विधिक साक्षरता शिविर

आगरा। विधिक सेवा प्राधिकरण आपके कानूनी अधिकारों के संरक्षण के लिये सदैव प्रतिबद्घ है, आर्थिक या अन्य निर्योग्यता के कारण कोई नागरिक न्याय प्राप्त कर पाने के अवसर से वंचित न रह जाए, हर व्यक्ति को निःशुल्क एवं गुणवत्तापूर्ण विधिक सेवा उपलब्ध हो तथा विधिक प्रणाली का प्रवर्तन समान अवसर के आधार पर न्याय का संवर्द्घन करें। इसी उद्देश्य को दृष्टिगत रखते हुये 09 नवम्बर,1995 को विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987 को लागू किया गया तथा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण,नई दिल्ली के निर्देशानुसार 09 नवम्बर को संपूर्ण भारत वर्ष में विधिक सेवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। उक्त विचार अपर जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ग्वालियर श्री गालिब रसूल ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेंहट में आयोजित विधिक साक्षरता शिविर को मुख्य अतिथि के रूप में  संबोधित करते हुए व्यक्त किए।
यह शिविर प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ग्वालियर श्री पी सी गुप्ता के मार्गदर्शन में  राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया। श्री रसूल ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ग्वालियर के कार्य-कलापों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी।  
 कार्यक्रम में व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खंड ग्वालियर श्री आशीष श्रीवास्तव ने सायबर विधि के संबंध में विचार रखते हुए मोबाइल एवं तकनीक का सकारात्मक उपयोग करने एवं नकारात्मक या आपराधिक गतिविधियों से बचने की नसीहत दी तथा सूचना एवं प्रौद्योगिकी अधिनियम सहित मोटर व्हीकल एक्ट के व्यवहारिक प्रावधानों के संबंध में जानकारी प्रदान की।कार्यक्रम में व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खंड श्री  सचिन ज्योतिषी ने गुड टच एवं बैड टच के बारे में बताया तथा बालकों का ‌लैंगिक अपराधों से संरक्षण अधिनियम 2012,कार्यस्थल पर लैंगिक शोषण प्रतिषेध अधिनियम, मौलिक अधिकार व मूल अधिकार के संबंध में जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में जिला ‌विधिक सहायता अधिकारी श्री दीपक शर्मा ने विधिक सेवा दिवस के आयोजन तथा महत्व पर प्रकाश डालते हुये राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, तहसील विधिक सेवा समिति, उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति, उच्चतम न्यायालय विधिक सेवा समिति व नि:शुल्क विधिक सहायता टोल फ्री नंबर 15100 के संबंध  में जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन विद्यालय के प्राचार्य  सूरज  सिंह गौतम ने व्यक्त किया।इस अवसर पर संदीप शर्मा,देव कृष्ण सिकरवार सहित विद्यालय के शिक्षक व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

09-11-2023-


विधिक सेवा दिवस के उपलक्ष्य में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेंहट में आयोजित किया विधिक साक्षरता शिविर

आगरा। विधिक सेवा प्राधिकरण आपके कानूनी...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article