Back to homepage

Latest News

आपके कानूनी अधिकारों के संरक्षण के लिये प्रतिबद्घ है विधिक सेवा प्राधिकरण : जिला न्यायाधीश गालिब रसूल

आपके कानूनी अधिकारों के संरक्षण के लिये प्रतिबद्घ है विधिक सेवा प्राधिकरण : जिला न्यायाधीश गालिब रसूल 341

👤09-11-2023-

विधिक सेवा दिवस के उपलक्ष्य में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेंहट में आयोजित किया विधिक साक्षरता शिविर

आगरा। विधिक सेवा प्राधिकरण आपके कानूनी अधिकारों के संरक्षण के लिये सदैव प्रतिबद्घ है, आर्थिक या अन्य निर्योग्यता के कारण कोई नागरिक न्याय प्राप्त कर पाने के अवसर से वंचित न रह जाए, हर व्यक्ति को निःशुल्क एवं गुणवत्तापूर्ण विधिक सेवा उपलब्ध हो तथा विधिक प्रणाली का प्रवर्तन समान अवसर के आधार पर न्याय का संवर्द्घन करें। इसी उद्देश्य को दृष्टिगत रखते हुये 09 नवम्बर,1995 को विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987 को लागू किया गया तथा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण,नई दिल्ली के निर्देशानुसार 09 नवम्बर को संपूर्ण भारत वर्ष में विधिक सेवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। उक्त विचार अपर जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ग्वालियर श्री गालिब रसूल ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेंहट में आयोजित विधिक साक्षरता शिविर को मुख्य अतिथि के रूप में  संबोधित करते हुए व्यक्त किए।
यह शिविर प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ग्वालियर श्री पी सी गुप्ता के मार्गदर्शन में  राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया। श्री रसूल ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ग्वालियर के कार्य-कलापों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी।  
 कार्यक्रम में व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खंड ग्वालियर श्री आशीष श्रीवास्तव ने सायबर विधि के संबंध में विचार रखते हुए मोबाइल एवं तकनीक का सकारात्मक उपयोग करने एवं नकारात्मक या आपराधिक गतिविधियों से बचने की नसीहत दी तथा सूचना एवं प्रौद्योगिकी अधिनियम सहित मोटर व्हीकल एक्ट के व्यवहारिक प्रावधानों के संबंध में जानकारी प्रदान की।कार्यक्रम में व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खंड श्री  सचिन ज्योतिषी ने गुड टच एवं बैड टच के बारे में बताया तथा बालकों का ‌लैंगिक अपराधों से संरक्षण अधिनियम 2012,कार्यस्थल पर लैंगिक शोषण प्रतिषेध अधिनियम, मौलिक अधिकार व मूल अधिकार के संबंध में जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में जिला ‌विधिक सहायता अधिकारी श्री दीपक शर्मा ने विधिक सेवा दिवस के आयोजन तथा महत्व पर प्रकाश डालते हुये राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, तहसील विधिक सेवा समिति, उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति, उच्चतम न्यायालय विधिक सेवा समिति व नि:शुल्क विधिक सहायता टोल फ्री नंबर 15100 के संबंध  में जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन विद्यालय के प्राचार्य  सूरज  सिंह गौतम ने व्यक्त किया।इस अवसर पर संदीप शर्मा,देव कृष्ण सिकरवार सहित विद्यालय के शिक्षक व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

09-11-2023-


विधिक सेवा दिवस के उपलक्ष्य में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेंहट में आयोजित किया विधिक साक्षरता शिविर

आगरा। विधिक सेवा प्राधिकरण आपके कानूनी...

Read Full Article
मातृशक्ति ने संतो के साथ किया पोस्टर विमोचन

मातृशक्ति ने संतो के साथ किया पोस्टर विमोचन214

👤09-11-2023-

आगरा। तीन दिवसीय समागम रंगूराम धाम कैलाशपुरी आगरा पर श्रद्धा भाव के साथ मनाया जाएगा। योगीराज स्वामी बाबा रंगूराम साहब के वार्षिक उत्सव पर तीन दिवसीय समागम 11 नवंबर से बाबा रंगूराम सेवा मंडल गुरु संगत सेवा से आरंभ होगा।  
 13 नवंबर को श्रीअखंड पाठ साहिब जी के भोग अप्रांत कीर्तन दरबार दोपहर एक बजे सिंधी समाज द्वारा पल्लव की अरदास 
सेवादारियो द्वारा पोस्टर विमोचन कर निमंत्रण समूह संगत से बेनती की और तीन दिवसीय समागम में परिवार सहित पहुंचकर गुरुघर की खुशियां प्राप्त करने की अपील की। मुख्य रूप से सेवा में कीर्ति उदासीन,पूनम छतानी, चांदनी भोजवानी, सोनाक्षी करीरा, ममता आडवाणी,कौशल्या लुधानी, साक्षी रामानी, ज्योति नवलानी, मनीषा पमनानी, किरण बाबानी, जानवी लालवानी, महक देवनानी,हर्षित उदासीन आदि मौजूद रहेंगे।

🕔विष्णु सिकरवार

09-11-2023-


आगरा। तीन दिवसीय समागम रंगूराम धाम कैलाशपुरी आगरा पर श्रद्धा भाव के साथ मनाया जाएगा। योगीराज स्वामी बाबा रंगूराम साहब के वार्षिक उत्सव पर तीन दिवसीय समागम 11...

Read Full Article
साथी सामाजिक सेवा फाउंडेशन के बैनर तले हुआ साड़ी व मिष्ठान वितरण

साथी सामाजिक सेवा फाउंडेशन के बैनर तले हुआ साड़ी व मिष्ठान वितरण109

👤09-11-2023-

सोहावल अयोध्या। सोहावल तहसील क्षेत्र अंतर्गत समाजसेवी व साथी सामाजिक सेवा फाउंडेशन  संस्था के बैनर तले साड़ी व मिष्ठान वितरण  किया गया जिसमें गांव की सैकड़ो महिलयो ने अंग वस्त्र पाकर फाउंडेशन के प्रति हार्दिक आभर व्यक्त करते हुए फाउंडेशन को निरंतर आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया।बृहस्पतिवार को रसूलपुर स्करावल में सुबह से फाउंडेशन के अध्यक्ष के मुख्य आवास पर गांव की गरीब पिछडो वर्ग की महिलाओं को   साड़ी वितरण  किया गया ।इसमें गांव की गरीव पात्र महिलायों को साड़ी व प्रति परिवार 1किलो चीनी का वितरण करते हुए अध्यक्ष द्वारा उन्हें दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी गई।कार्यक्रम में पहुँची महिलाये साड़ी व चीनी पाकर खुसी से झूम उठी। महिलाओं ने कहा कि इस फाउंडेशन द्वारा पहले भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करके गरीबो को लाभ पहुचाया गया  है आज दीपावली के सुभ अवसर पर साड़ी के साथ मिष्ठान दिया गया।इस बारे में संस्था के अध्यक्ष साबिर खान ने बताया कि आने वाली  दीपावली व धनतेरस के त्यौहार को देखते हुए हमारे मन में इच्छा जागी की क्यों ना गरीबों की मदद करके उनके भी त्यौहार को अच्छे से मनाया जाए। इसलिए हमने गरीब और जरूरतमंद लोगों को संस्था की तरफ से साड़ी व चीनी का वितरण किया है आने वाले समय में भी गरीबों की आंखों की ऑपरेशन चश्मा वितरण व अन्य सामाजिक कार्यक्रम किए जाएंगे इस अवसर पर संस्था के उपाध्यक्ष रिजवान खान,कोषाध्यक्ष मिसबाहुलहक,सचिव राम सेवक वर्मा,शाहआलम खान,हाजी जाफर खान तेजबहादुर सिंह, खालिद खान राम तेज अयान खान,तथा हाजी जफर खान, तेज बहादुर सिंह, खालिद खान सहित भारी संख्या में लोग एकत्रित रहे।

🕔मोहम्मद फहीम

09-11-2023-


सोहावल अयोध्या। सोहावल तहसील क्षेत्र अंतर्गत समाजसेवी व साथी सामाजिक सेवा फाउंडेशन  संस्था के बैनर तले साड़ी व मिष्ठान वितरण  किया गया जिसमें गांव की सैकड़ो...

Read Full Article
रामकलप पांडे अध्यक्ष, नित्यानंद बने उपाध्यक्ष

रामकलप पांडे अध्यक्ष, नित्यानंद बने उपाध्यक्ष706

👤09-11-2023-
केंद्रीय उपभोक्ता भंडार के चुनाव में सोहावल का बजा डंका
 
फोटो अध्यक्ष पद पर विजई रामकलप पांडे व अन्य

30 साल बाद भाजपा शासन में हुए सहकारी समितियों से चुने गए डेली गेट से बने डायरेक्टरो के मतदान वाले  केंद्रीय उपभोगता भंडार समिति के चुनाव में सभापति राम कल्प पाण्डेय सोहावल और उप सभापति नित्यानंद मिश्र मसौधा को चुना गया। मंडलीय अधिकार वाले इन पदों पर सभी 9 विकास खंडों से जुड़े 13 डायरेक्टरो ने भाग लिया और निर्विरोध चयन कर दोनो पदाधिकारियों को अधिकार सौंपा है।
सहकारिता के इस चुनाव को भी भाजपा की एक महत्वपूर्ण विजय माना जा रहा है।
         जिले की भीखापुर सहकारी समिति पर संपन्न हुए इस   चुनाव के पर्यवेक्षक रहे ए डी ओ एस टी अवनीश शुक्ला  की निगरानी में हुए इस चुनाव में मौजूद डायरेक्टर पारस सिंह प्रवीण सिंह शिव शंकर सिद्धार्थ प्रकाश सिंह अनुराग सिंह नीलम सिंह नित्यानंद मिश्र प्रियंका चतुर्वेदी अनिल कुमार शुक्ल के साथ भाजपा के जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पांडेय खुन्नू भूमि विकास बैंक अध्यक्ष इंद्र भान सिंह, डिंपल सिंह, दीपक शुक्ला, कप्तान तिवारी, अंकित दुबे, राजेंद्र गोशवामी आदि शामिल रहे।

🕔tanveer ahmad

09-11-2023-

केंद्रीय उपभोक्ता भंडार के चुनाव में सोहावल का बजा डंका
 
फोटो अध्यक्ष पद पर विजई रामकलप पांडे व अन्य

30 साल बाद भाजपा शासन में हुए सहकारी समितियों...

Read Full Article
सहाबा इकराम की जिंदगी हमारे लिए नमूना है : मौलाना अब्दुल अलीम फारूकी

सहाबा इकराम की जिंदगी हमारे लिए नमूना है : मौलाना अब्दुल अलीम फारूकी 150

👤08-11-2023-

फतेहपुर बाराबंकी। कल शाम कस्बे फतेहपुर की बड़ी मस्जिद में तहरीके दिफा ए सहाबा ने जलसा सीरतुन्नबी व अजमते सहाबा का इनकाद किया। प्रोग्राम की सरपरस्ती इमाम जामा मस्जिद व ईदगाह फतेहपुर मौलाना मोहम्मद हबीब कासमी ने और निजामत हाफिज मोहम्मद रिजवान ने की। जलसे को खिताब करते हुए मौलाना अब्दुल अलीम फारूकी ने कहा की कुरआन के बाद में दो वास्ते हैं एक जिब्रील का हुजूर से और दूसरा हुजूर से बकिया उम्मत तक यानी सहाबा तक अल्लाह ने जो जिब्रील से कहा वही जिब्रील ने हुजूर से कहा जो हुजूर ने कहा वही सहाबा ने कहा अब अगर सहाबा को कोई बुरा कहेगा तो ईमान से खारिज़ हो जायेगा न दीन उसमें रहेगा और न वो दीन में रहेगा  उन्होंने कहा सहाबा इकराम की जिंदगी हमारे लिए नमूना है जलसे में शायर मुजीब फतेहपुरी,नसीम अख्तर कुरैशी,अब्दुल हादी फैज़ी ने हुजूर की शान में नात का नजराना। इस मौके पर  मुफ्ती मोहम्मद नज़ीब क़ासमी, मौलाना मोहम्मद यूनुस कासिमी , मौलाना मोहम्मद साबिर कासमी, मौलाना फखरुद्दीन ,मौलाना हाफिजुर रहमान नदवी, मौलाना फसीहुल इस्लाम नदवी, मौलाना जियाउद्दीन नदवी, मौलाना अरकाम रशीदी, मौलाना असगर अली नदवी,एकराम आलम नदवी,मोहम्मद सलीम खान, फजलुर रहमान,हस्सान वासिफ,खतीब अल्वी, इज़हार अंसारी,मीडिया प्रभारी,मुईद अहमद सिद्दीकी मोहम्मद गुफरान, मोहम्मद आलम, हाफिज जुबेर, हाफिज फरहान, मोहम्मद हसीब, इरफान अंसारी, सलाहुद्दीन, मोहम्मद सलमान, हाजी एजाज अहमद, मोहम्मद एजाज शेख,तथा ,निसार अहमद,शाहिद अली सिद्दीकी,हाफिज जुबैर,साहिबे आलम,मोहम्मद हसीब उर्फ शानू,मोहम्मद फुरकान,मोहम्मद सगीर,मोहम्मद सूफियान,कमेटी तेहरीके दिफा ए सहाबा के अराकीन मौजूद रहे।

🕔फहीम सिद्दीकी

08-11-2023-


फतेहपुर बाराबंकी। कल शाम कस्बे फतेहपुर की बड़ी मस्जिद में तहरीके दिफा ए सहाबा ने जलसा सीरतुन्नबी व अजमते सहाबा का इनकाद किया। प्रोग्राम की सरपरस्ती इमाम जामा...

Read Full Article
दीपावली पर्व को लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा लगातार की जा रही छापेमारी

दीपावली पर्व को लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा लगातार की जा रही छापेमारी582

👤08-11-2023-
अमेठी जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र के निर्देश पर दीपावली पर मिलावटखोरों के विरुद्ध खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा छापेमारी की गई। सहायक आयुक्त (खाद्य)-II राजेश द्विवेदी के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा विभाग की एक टीम ने आज ज़ायस बाजार में छापामार कर श्री श्याम इंटरप्राइजेज के यहाँ से वनस्पति और रिफाइंड पामोलीन तेल के नमूने प्रयोगशाला से जाँच कराने हेतु संग्रहित किये तथा मौके पर रु. 10 लाख मूल्य का लगभग 90 कुंतल से अधिक तेल/वनस्पति को सीज करते हुए खाद्य कारोबारी की सुरक्षित अभिरक्षा में रखवा दिया गया। उक्त नमूनों की जाँच रिपोर्ट प्राप्त होने तक संदिग्ध वनस्पति और रिफाइंड पामोलीन तेल के विक्रय पर रोक लगा दी गई है। एक दूसरी टीम ने मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी निर्भय नारायण सिनहा के नेतृत्व में अयोध्या रोड पर स्थित पीरपुर गांव में अवैध रूप से एक मिठाई बनाने वाले कारोबारी सुरेश गिरि के यहाँ छापा मार कर नमूना लिया और मौके पर  रु. 7500 मूल्य की लगभग 50 किलो छेने की मिठाई नष्ट कराई। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम की छापेमारी लगातार जारी है

🕔असद हुसैन

08-11-2023-

अमेठी जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र के निर्देश पर दीपावली पर मिलावटखोरों के विरुद्ध खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा छापेमारी की गई। सहायक आयुक्त (खाद्य)-II राजेश द्विवेदी...

Read Full Article
किसान के प्रक्षेत्र पर जांची गई विभागीय योजना

किसान के प्रक्षेत्र पर जांची गई विभागीय योजना707

👤08-11-2023-
खंड विकास अधिकारी जगदीशपुर डॉ आकांक्षा सिंह ने कृषि विभाग की योजनाओं वा  नवाचारी कार्यक्रमों की जांच हेतु क्षेत्र का दौरा किया ग्रामपंचायत दौलतपुर लोनहट मजरे दक्खिन गांव निवासी किसान श्री दयाशंकर यादव के खेत पर रिंग पिट विधि से बोए गए गन्ने के साथ चने की नवाचारी तकनीक वा उत्तर प्रदेश श्री अन्न पुनरोद्धार योजना अन्तर्गत रागी की फसल वा रोपित बहुवर्षीय अरहर की फसल का निरीक्षण किया, गौ आधारित प्राकृतिक खेती, रसायन रहित गन्ने की फसल वा वर्मी कंपोस्ट इकाई का भी निरीक्षण किया, क्षेत्र भ्रमण के दौरान खण्ड विकास अधिकारी ने  किसानों से पराली ना जलाने की भी अपील की निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री शोधार्थी जगदीशपुर  वा सहायक विकास अधिकारी (कृषि) शशांक शेखर शुक्ला के साथ प्राविधिक सहायक कृषि  अभिषेक तिवारी वा जितेन्द्र कुमार भी उपस्थित रहे।

🕔असद हुसैन

08-11-2023-

खंड विकास अधिकारी जगदीशपुर डॉ आकांक्षा सिंह ने कृषि विभाग की योजनाओं वा  नवाचारी कार्यक्रमों की जांच हेतु क्षेत्र का दौरा किया ग्रामपंचायत दौलतपुर लोनहट मजरे दक्खिन...

Read Full Article
ग्लोबल स्कूल के बच्चों ने बनाई प्राकृतिक लैम्प

ग्लोबल स्कूल के बच्चों ने बनाई प्राकृतिक लैम्प 1000

👤08-11-2023-
अमेठी राजर्षि रणञ्जय सिंह ग्लोबल स्कूल (आरआरएसजीएस) में बच्चों ने कागज से दीपक, लैम्प और झूमर बनाई।
विद्यार्थियों ने पूर्णत: प्राकृतिक रूप से कागज की लैम्प बनाकर प्रदूषण से बचाव और प्रकृति संरक्षण का संदेश दिया। बच्चों ने रंग-बिरंगी कागजों और चार्ट पेपर का प्रयोग करके विभिन्न प्रकार के सजावटी लैम्प और झूमरों को बनाया। इन लैम्पों के अंदर मिट्टी के दीपकों को रखकर प्रज्ज्वलित किया जा सकता है। इसी प्रकार झूमरों के अंदर दीपक जलाकर उन्हें छत पर टाँगा जा सकता है। इस ऐक्टिविटी में कक्षा छह और सात के सभी बच्चों ने प्रतिभाग किया। बच्चों के द्वारा बनाई गई लैम्प और झूमरों की सभी ने सराहना की। विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य सोमेश्वर प्रताप सिंह ने बताया, कि इस ऐक्टिविटी के द्वारा बच्चों को प्रकृति संरक्षण का संदेश दिया गया और हर्बल दीपावली मनाने की सीख दी गई। बच्चों को इस प्रकार यह सिखाया गया, कि हमें प्रदूषण से दूर रहकर आनंदपूर्वक दीपावली मनानी चाहिए।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।

🕔असद हुसैन

08-11-2023-

अमेठी राजर्षि रणञ्जय सिंह ग्लोबल स्कूल (आरआरएसजीएस) में बच्चों ने कागज से दीपक, लैम्प और झूमर बनाई।
विद्यार्थियों ने पूर्णत: प्राकृतिक रूप से कागज की लैम्प बनाकर...

Read Full Article
संस्था प्रबंधक ने जिला मलेरिया अधिकारी अमेठी से मुलाकात कर की सामाजिक विषयों पर चर्चा, भेंट की श्री गणेश लक्ष्मी प्रतिमा

संस्था प्रबंधक ने जिला मलेरिया अधिकारी अमेठी से मुलाकात कर की सामाजिक विषयों पर चर्चा, भेंट की श्री गणेश लक्ष्मी प्रतिमा445

👤08-11-2023-

गौरीगंज अमेठी, अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले एक मध्यमवर्गीय परिवार में जन्मे ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी समाजसेवी एवं कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजिस्टर्ड के प्रबंधक पी के तिवारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी अमेठी कार्यालय पहुंच कर जिला मलेरिया अधिकारी शेषधर द्विवेदी से मुलाकात कर सामाजिक एवं चिकित्सा संबंधी विषयों पर चर्चा की एवं संस्था द्वारा कराए जा रहे कार्यों से एवं संचारी रोगों से बचाव हेतु संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजिस्टर्ड एवं जिला स्वास्थ्य समिति अमेठी के बैनर तले क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर निकाली गई जनजागरूकता रैली के बारे मे अवगत कराया वहीं जिला मलेरिया अधिकारी ने संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजिस्टर्ड द्वारा कराए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए समाज के प्रति गौरवपूर्ण बताया,समाजसेवी पी के तिवारी ने दीपावली पर्व के पूर्व बतौर संस्था प्रबंधक जिला मलेरिया अधिकारी शेषधर द्विवेदी को श्री गणेश लक्ष्मी प्रतिमा सप्रेम भेंटकर शुभकामनाएं दी,उक्त अवसर पर सहायक मलेरिया अधिकारी सुशील कुमार की भी उपस्थित रही।

🕔असद हुसैन

08-11-2023-


गौरीगंज अमेठी, अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले एक मध्यमवर्गीय परिवार में जन्मे ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी...

Read Full Article
सी एम ओ अमेठी से मुलाकात कर संस्था प्रबंधक ने की सामाजिक विषयों पर चर्चा

सी एम ओ अमेठी से मुलाकात कर संस्था प्रबंधक ने की सामाजिक विषयों पर चर्चा930

👤08-11-2023-

गौरीगंज अमेठी, अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले एक मध्यमवर्गीय परिवार में जन्मे ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी समाजसेवी एवं कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजिस्टर्ड के प्रबंधक पी के तिवारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी अमेठी कार्यालय पहुंच कर मुख्य चिकित्साधिकारी अंशुमान सिंह से मुलाकात कर सामाजिक एवं चिकित्सा संबंधी विषयों पर चर्चा की एवं संस्था द्वारा कराए जा रहे कार्यों से एवं संचारी रोगों से बचाव हेतु संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजिस्टर्ड एवं जिला स्वास्थ्य समिति अमेठी के बैनर तले क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर निकाली गई जनजागरूकता रैली के बारे मे अवगत कराया वहीं मुख्य चिकित्साधिकारी अंशुमान सिंह ने संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजिस्टर्ड द्वारा कराए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए वर्तमान मे आयुष्मान कार्ड योजना के बारे मे अवगत कराते हुये बताया कि लोगों के बीच पहुंच कर अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जाये जिससे लोगों के आयुष्मान कार्ड बन सकें और लोगों को फायदा मिल सके, वहीं संस्था प्रबंधक ने कहा कि वह लोगों के बीच पहुंच कर आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित कर उनका आयुष्मान कार्ड बनवायेंगे,समाजसेवी पी के तिवारी ने दीपावली पर्व के पूर्व बतौर संस्था प्रबंधक मुख्य चिकित्साधिकारी अंशुमान सिंह को श्री गणेश लक्ष्मी प्रतिमा सप्रेम भेंटकर शुभकामनाएं दी।

🕔असद हुसैन

08-11-2023-


गौरीगंज अमेठी, अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले एक मध्यमवर्गीय परिवार में जन्मे ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article