Back to homepage

Latest News

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों में सफाई व पेयजल व्यवस्था, स्वच्छता, अपशिष्ट प्रसंस्करण आदि के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक संपन्न

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों में सफाई व पेयजल व्यवस्था, स्वच्छता, अपशिष्ट प्रसंस्करण आदि के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक संपन्न329

👤07-11-2023-

आगरा। मंगलवार को  जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में नगर पालिका तथा नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों के कार्यों की प्रगति की समीक्षा हेतु कैंप कार्यालय के सभा कक्ष में बैठक संपन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारियों द्वारा निकाय स्तर पर की जा रही, सफाई व्यवस्था, कूड़ा संग्रह में प्रयुक्त समस्त वाहनों में जीपीएस डिवाइस लगाने, कूड़ा उठान हेतु रूट चार्ट, उक्त हेतु मॉनिटरिंग सिस्टम, गृह तथा जलकर एवं अन्य देय हेतु ऑनलाइन व्यवस्था, अवैध बैनर/होर्डिंग, पार्किंग पेयजल पाइप लाइन व कनेक्सन, कूड़ा प्रोसेसिंग प्लांट की प्रगति, निराश्रित गौवंश हेतु गौशाला निमार्ण आदि बिंदुओं पर प्रगति रिपोर्ट तलब की।
जिलाधिकारी ने निकायों में जनसंख्या के अनुपात में पेयजल कनेक्शन की समीक्षा की तथा 2023 की अनुमानित जनसंख्या के आधार पर हाउस होल्ड सर्वे कर कनेक्शन उपलब्ध कराने तथा तदनुसार नई पाइप डालने हेतु प्रस्ताव बनाकर अप्रूव्ड कराने के कड़े निर्देश दिए, जिलाधिकारी ने सभी अधिशासी अधिकारियों को प्रातः छः बजे स्वयं मौके पर जाकर सफाई कार्य सुनिश्चित कराने तथा जियो टैग लोकेशन के साथ फोटो प्रेषित करने के निर्देश दिए।
बैठक में समस्त नगरीय निकायों में ई-नगर सेवा पोर्टल पर सभी घरों को दर्ज कराने तथा एक सप्ताह में गृहकर, जल कर तथा अन्य देय करों को ऑनलाइन रूप से भुगतान कराया जाना सुनिश्चित करने को निर्देशित किया।
सभी निकायों में डार्क स्पॉट चिह्नित कर स्ट्रीट लाइट लगाने, दुकानों, घरों के आगे अतिक्रमण हटाने, कूड़ा प्रोसेसिंग प्लांट जल्द तैयार कर उन्हें संचालित करने, पॉलिथीन के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने, बिल्डिंग मैटेरियल की दुकानों तथा निर्माणाधीन भवनों पर खुले में निर्माण सामग्री मिलने पर जुर्माने लगाए जाने के निर्देश दिए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि/रा.) यशवर्धन श्रीवास्तव सहित समस्त नगरीय निकायों के अधिशासी अधिकारी मौजूद रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

07-11-2023-


आगरा। मंगलवार को  जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में नगर पालिका तथा नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों के कार्यों की प्रगति की समीक्षा हेतु...

Read Full Article
पारदर्शिता बनाए रखने के लिए लकी ड्रा के माध्यम से बांटे पटाखों की दुकानों के लाइसेंस

पारदर्शिता बनाए रखने के लिए लकी ड्रा के माध्यम से बांटे पटाखों की दुकानों के लाइसेंस 305

👤07-11-2023-

आगरा। आगरा में इस बार पटाखों की दुकानें लगाने के लिए पुलिस ने लकी ड्रा सिस्टम अपनाया है। आगरा में 9 स्थानों पर 294 पटाखों की दुकानें लगाई जा रही हैं, जिसके लिए 435 आवेदन किए गए थे। किसी भी व्यक्ति को दुकान आवंटित करने में किसी तरह का कोई पक्षपात न हो इसीलिए लकी ड्रा निकाला गया है।
मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अस्थाई पटाखों की दुकानों के लाइसेंस आवंटित किए गए। जिसके लिए पुलिस ने लकी ड्रा के माध्यम से पर्चियां निकाल दुकानदारों के नाम निकाले। डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि आगरा में पटाखों की दुकानें लगाने के लिये स्थानों को चिन्हित किया गया है। जहां पर पटाखों की 294 अस्थाई दुकानें लगाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि 294 दुकानों के लिए 435 आवंटन आए थे। किसी के साथ कोई पक्षपात न हो इसके लिए इस बार लकी ड्रा के माध्यम से दुकानों का आवंटन किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि हर बार यह शिकायत मिलती है कि जिन लोगों को दुकानें आवंटित की जाती हैं, वह लोग थोड़े पैसों के लालच में अपने लाइसेंस को आगे बेच देते हैं। उन्होंने कहा कि इस बार वह लोग ऐसा नहीं कर सकेंगे। इस बार पांच दिन तक बाजार लगेगा, और इन पांच दिनों में अचानक चेकिंग के लिए टीम कभी भी पहुंच जाएगी और यदि चेकिंग के दौरान कोई भी व्यक्ति ऐसा पाया जाता है जिसने अपने लाइसेंस पर किसी और को दुकान दे दी हो चलाने के लिए तो ऐसे लोगों पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

🕔 विष्णु सिकरवार

07-11-2023-


आगरा। आगरा में इस बार पटाखों की दुकानें लगाने के लिए पुलिस ने लकी ड्रा सिस्टम अपनाया है। आगरा में 9 स्थानों पर 294 पटाखों की दुकानें लगाई जा रही हैं, जिसके लिए 435 आवेदन...

Read Full Article
आबकारी विभाग एवं स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में 246 लीटर अवैध शराब बरामद,चार व्यक्ति गिरफ्तार

आबकारी विभाग एवं स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में 246 लीटर अवैध शराब बरामद,चार व्यक्ति गिरफ्तार688

👤07-11-2023-

उन्नाव। आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत आबकारी आयुक्त  के आदेशानुसार अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के क्रम में जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे व पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीना के निर्देशानुसार व जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह के पर्यवेक्षण में तहसील पुरवा आबकारी विभाग पुरवा व थाना मौरावां की संयुक्त टीम द्वारा तहसील पुरवा के अंतर्गत  संदिग्ध ग्राम-असरेन्दा, हिलौली व लाउवा मे मुखबिर ख़ास की सूचना पर एकबारगी दबिश देते हुए 150 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए 02 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया व लगभग 500 किग्रा लहन महुआ एवं 01भट्ठी मौके पर नष्ट किया गया
गिरफ्तार अभियुक्त रामेश्वर पुत्र स्वर्गीय पराग निवासी -लाउवा थाना मौरावां छब्बा पुत्र स्वर्गीय बाबू निवासी चिलौली थाना मौरावां उन्नाव को गिरफ्तार करते हुए आबकारी अधिनियम की सुसंगत धारा में अभियोग पंजीकृत कराया गया। क्षेत्र- 6 मय हमराह संदिग्ध ग्राम कांटागुलजारपुर थाना बेहटा मुजावर में एक बारगी दबिश दी गयी दबिश के दौरान लगभग 100 kg लहन नष्ट की गयी  एवं 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए 01अभियोग पंजीकृत किया गया।तहसील सफीपुर पी. पी.टंडन आबकारी निरीक्षक क्षेत्र- 3 सफीपुर मय हमराह ग्राम सम्भाबाग थाना सफीपुर में एक बारगी दबिश दी गयी दबिश के दौरान 40 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए  01अभियोग पंजीकृत किया गया। क्षेत्र-5 बीघापुर मय हमराह व थाना बिहार पुलिस स्टाफ के साथ तहसील बीघापुर अंतर्गत ग्राम दुबाई में मुखबिर खास की सूचना पर एकबारगी दबिश करते हुए लगभग 26 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए 01अभियोग पंजीकृत किया गया।चन्द्रकली पत्नी ओमप्रकाश, निवासी-ग्राम-दुबाई, थाना-बिहार 
को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।
तहसील हसनगंज कुमार गौरव सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र- 2 हसनगंज मय हमराह व सोहरामऊ पुलिस टीम द्वारा ग्राम कुशहरी थाना सोहरामऊ में एक बारगी दबिश दी गयी।दबिश के दौरान 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए  01 अभियोग पंजीकृत किया  गया।सरवन रैदास पुत्र सुरजन लाल निवासी  थाना सोहरामऊ, को गिरफ्तार किया गया है।

🕔राजेश कुमार

07-11-2023-


उन्नाव। आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत आबकारी आयुक्त  के आदेशानुसार अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के क्रम में जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे...

Read Full Article
कटरौली में तीन किसानों ने बेंचे पचत्तर कुंतल धान

कटरौली में तीन किसानों ने बेंचे पचत्तर कुंतल धान176

👤07-11-2023-

सोहावल अयोध्या। सोहावल क्षेत्र अंतर्गत धान क्रय केंद्र कटरौली में धान की खरीद शुरू हो गई है। यह तीन दिनों में तीन किसानों ने अपने 75 कुंतल धान बेंच चुके है। वैसे तो शासन के आदेश पर बीते माह बीस अक्टूबर से धान की खरीद शुरू कर दी गई थी। इसके बाद क्रय केंद्रों पर आनन - फानन में धान खरीद को लेकर प्रक्रिया पूरी कर ली गई थी। लेकिन किसान दस दिन बाद तीस अक्टूबर को कटरौल केंद्र पर पहुंचे और क्रय केंद्र की बोहनी कराई। यहां सबसे पहले सोहावल क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मीरपुर कांटा निवासी कुंवर आनंद सिंह ने अपने 28 कुंतल धान की तौल कराई। अब यहां तीन किसान अपने धान बेंच चुके है। बाकी के किसान ऑन लाईन प्रक्रिया के तहत धान बिक्री की तैयारी में जुटे है। यहां मोटे किस्म के धान की ₹2183 प्रति कुंतल के हिसाब से खरीद की जा रही है। जबकि पतले या महीन धान मंसूरी आदि ग्रेड ए के तहत आने वाले धान की खरीद ₹ 2203 प्रति कुंतल के हिसाब से की जा रही है। क्रय केंद्र के मार्केटिंग इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार ने बताया कि किसानों की धान खरीद के लिए एक हजार बोरा मौजूद है।

🕔मोहम्मद फहीम

07-11-2023-


सोहावल अयोध्या। सोहावल क्षेत्र अंतर्गत धान क्रय केंद्र कटरौली में धान की खरीद शुरू हो गई है। यह तीन दिनों में तीन किसानों ने अपने 75 कुंतल धान बेंच चुके है। वैसे...

Read Full Article
अंबरपुर में खोला गया नवीन धान क्रय केंद्र

अंबरपुर में खोला गया नवीन धान क्रय केंद्र517

👤07-11-2023-

सोहावल अयोध्या। सोहावल क्षेत्र में किसानों की सुविधा के मद्देनजर हाजीपुर बरसेंडी समिति से जुड़े ग्राम अंबरपुर में पीयूसी के तहत नवीन धान क्रय केंद्र खोला गया है। बड़ागांव क्षेत्र अंतर्गत आने वाले किसानों को कटरौली धान क्रय केंद्र तक अपने धान लेकर बेचने आने में दूरी की वजह से कठिनाइयां उत्पन्न हो रही थी। इसके बाद कल सोमवार से किसानों की समस्याओं के मद्देनजर विभाग ने हाजीपुर किसान समिति से जुड़े ग्राम अंबरपुर में नवीन धान क्रय केंद्र की शुरुआत कर दी है। अब यहां पिरखौली, सारंगापुर, मुस्तफाबाद,महोली, बरई कला,रामनगर धौरहरा जैसे दर्जन भर से अधिक ग्राम पंचायतों से जुड़े किसान अपना धान आसानी से बेंच सकेंगे। मार्केटिंग इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार ने बताया कि सोहावल पश्चिम से जुड़े किसानों के लिए कटरौली सेंटर दूर पड़ जाता है। किसानों की सहूलियत को देखते हुए विभाग ने अंबरपुर में नवीन धान क्रय केंद्र खोल दिया है।

🕔मोहम्मद फहीम

07-11-2023-


सोहावल अयोध्या। सोहावल क्षेत्र में किसानों की सुविधा के मद्देनजर हाजीपुर बरसेंडी समिति से जुड़े ग्राम अंबरपुर में पीयूसी के तहत नवीन धान क्रय केंद्र खोला गया...

Read Full Article
तीन दिवसीय स्काउट प्रशिक्षण शिवर का हुआ आयोजन

तीन दिवसीय स्काउट प्रशिक्षण शिवर का हुआ आयोजन340

👤07-11-2023-

सोहावल अयोध्या। शिक्षा क्षेत्र सोहावल अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय करेरु प्रथम में तीन दिवसीय स्काउट प्रशिक्षण शिवर का आयोजन हुआ। इस दौरान परिषदीय विद्यालय के बच्चों को प्रशिक्षित किया गया।कंपोजिट विद्यालय करेरु प्रथम में तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर प्रथम तथा द्वितीय सोपान का स्काउट लीडर अनूप प्रियदर्शी व गाइड लीडर सुमनचंद्रा की देख रेख में चला। जिसमें विद्यालय के कक्षा 6 व 7 के बालक - बालिकाओं ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया । प्रशिक्षण में सभी को स्काउट गाइड नियम,प्रतिज्ञा के साथ प्राथमिक चिकित्सा ,आपदा प्रबंधन, विभिन्न गांठों का उपयोग , टेंट निर्माण , पिरामिंड निर्माण आदि सिखाया गया। तथा सभी को अनुशासित जीवन जीने के लिए प्रेरित किया गया। शिविर के समापन समारोह में जिला स्काउट लीडर अनूप मल्होत्रा  ने  बच्चो का उत्साह वर्धन किया।

🕔मोहम्मद फहीम

07-11-2023-


सोहावल अयोध्या। शिक्षा क्षेत्र सोहावल अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय करेरु प्रथम में तीन दिवसीय स्काउट प्रशिक्षण शिवर का आयोजन हुआ। इस दौरान परिषदीय विद्यालय के...

Read Full Article
रोड सेफ्टी क्लब के छात्र व छात्राओं ने सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया।

रोड सेफ्टी क्लब के छात्र व छात्राओं ने सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया।564

👤07-11-2023-

महमूदाबाद सीतापुर। फखरूद्दीन अली अहमद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय महमूदाबाद के रोड सेफ्टी क्लब के छात्र व छात्राओं ने सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति, तहसील रोड के विभिन्न चौराहों, नुक्कड़ों पर समूह में जाकर आमजनमानस दो पहिया, चार पहिया वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों, निर्देशों का पालन करने के लिये जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत रोड सेफ्टी क्लब के स्वयंसेवी छात्र एवं छात्राओं द्वारा बाइक चलाते समय सदैव हैलमेट पहनने, दो लोगों से अधिक बाइक पा न बिठाना, रफ्तार को कम एवं नियंत्रित रखना, चार पहिया वाहन को सीट बेल्ट लगाकर ही चलाने के लिये सन्देश दिया गया। महाविद्यालय से उक्त जागरूकता कार्यक्रम हेतु स्वयंसेवी छात्र एवं छात्राओं को महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ0 सीमा सिंह द्वारा रवाना किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व महाविद्यालय में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी डॉ0 रवीन्द्र प्रताप सिंह कार्यक्रम अधिकारी द्वितीय डॉ0 ज़ेबा खान द्वारा किया गया।

🕔फहीम सिद्दीकी

07-11-2023-


महमूदाबाद सीतापुर। फखरूद्दीन अली अहमद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय महमूदाबाद के रोड सेफ्टी क्लब के छात्र व छात्राओं ने सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति, तहसील...

Read Full Article
ग्रापए ने कंपोजिट विद्यालय करेरू प्रथम की प्रधानाध्यापिका को किया सम्मानित

ग्रापए ने कंपोजिट विद्यालय करेरू प्रथम की प्रधानाध्यापिका को किया सम्मानित114

👤07-11-2023-
सोहावल अयोध्या। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की तरफ से कंपोजिट विद्यालय करेरु प्रथम की प्रधानाध्यापक का सुमन चंद्रा को सम्मानित किया गया है । यह सम्मान बालिकाओं को सशक्त एवं सुशिक्षित बनाने के बेहतर प्रयास और उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने को लेकर दिया गया है। बता दें कि ग्रापए ने नारी सशक्तिकरण के उपलक्ष्य में शिक्षा क्षेत्र सोहावल की शिक्षिका सुमन चंद्रा को चयनित किया है। जो अपने शिक्षण कार्यकाल में विद्यालय में बालिकाओं के सर्वांगीण विकास के लिए बेहतर प्रयास कर रही हैं। यह पुरस्कार सुमन चंद्रा जी के विद्यालय में पहुंचकर ग्रापए के मंडल अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी राजन ने दिया है। इस अवसर पर शिक्षिका फिरोज जहां,शबाना परवीन, शिक्षक बाल निवेदन वर्मा, इमरान अहमद, जीतू दास,अनुज कुमार,विनोद कुमार, धर्मवीर सिंह मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद फहीम

07-11-2023-

सोहावल अयोध्या। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की तरफ से कंपोजिट विद्यालय करेरु प्रथम की प्रधानाध्यापक का सुमन चंद्रा को सम्मानित किया गया है । यह सम्मान...

Read Full Article
समाजसेवियों द्वारा पुराने गर्म कपड़ों को संग्रह करने अभियान शुरू

समाजसेवियों द्वारा पुराने गर्म कपड़ों को संग्रह करने अभियान शुरू968

👤07-11-2023-
बाराबंकी। ठंड बढ़ने पर जरूरत मंद लोगों के बीच गर्म कपड़े वितरित कराने के लिए समाजसेवियों द्वारा पुराने गर्म कपड़ों का संग्रह अभियान शुरू किया गया। मंगलवार को कपड़ा बैंक द्वारा आवास विकास में शिक्षिका के घर पर पुराने कपड़ों के संग्रह-अभियान की शुरुवात की गई। कपड़ा बैंक संचालक प्रदीप सारंग व सदानन्द वर्मा द्वारा हासेमऊ जूनियर हाईस्कूल की अध्यापिका रेनू वर्मा तथा अध्यापक अमित कुमार से पुराने गर्म कपड़े प्राप्त किये गए। 
कपड़ा बैंक प्रबंधक सदानन्द वर्मा ने जानकारी दी है कि पर्यावरण प्रेमी मास्टर विजय सिंह को संग्रह प्रभारी तथा
विकास भवन के सामने धर्मेन्द्र कुमार पटेल के आवास नम्बर  वी बी 287 को संग्रह केंद्र बनाया गया है। कपड़ा बैंक संचालक प्रदीप सारंग ने नगर वासियों से अपील की है कि कपड़ा बैंक को पुराने गर्म कपड़े उपलब्ध कराएं। आपके इन कपड़ों से ठंड की ठिठुरन से अनेक जरुरुत मंदों को बचाया जा सकता है।

🕔फहीम सिद्दीकी

07-11-2023-

बाराबंकी। ठंड बढ़ने पर जरूरत मंद लोगों के बीच गर्म कपड़े वितरित कराने के लिए समाजसेवियों द्वारा पुराने गर्म कपड़ों का संग्रह अभियान शुरू किया गया। मंगलवार को कपड़ा बैंक...

Read Full Article
छात्र-छात्राओं का विज्ञान शोध प्रयोगशालाओं औद्योगिक संस्थानों में भ्रमण कार्यक्रम मे वित्त लेखा अधिकारी ने झंडी दिखाकर किया रवाना

छात्र-छात्राओं का विज्ञान शोध प्रयोगशालाओं औद्योगिक संस्थानों में भ्रमण कार्यक्रम मे वित्त लेखा अधिकारी ने झंडी दिखाकर किया रवाना443

👤07-11-2023-

सोहावल अयोध्या। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विज्ञान विभाग उत्तर प्रदेश जनपद अयोध्या के 100 मेधावी छात्र-छात्राओं का चयन करके विज्ञान शोध प्रयोगशालाओं औद्योगिक संस्थानों में भ्रमण कार्यक्रम ऑर्डिनेंस फैक्ट्री कोरवा अमेठी के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग के वित्तीय लेखा अधिकारी विरेश कुमार वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर बसों को किया रवाना। वहीं जिला समन्वयक जिला विज्ञान अधिकारी निखिल सिंह ने बताया कि यह अयोध्या जनपद के कई विद्यालय के मेधावी छात्र है जो प्रथम स्थान पाने वाले छात्र है। ये अयोध्या से अमेठी ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में जाएंगे। वहां पर निर्माण होने वाले विभिन्न उपकरणों के बारे में जानकारी लेंगे और उसकी रिपोर्ट फिर शासन को भेजी जाएगी। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जी जीआईसी, कनौसा गर्ल्स इंटर कॉलेज, महाराजा इंटर कॉलेज, एसएसबी इंटर कॉलेज, जयपुरिया स्कूल के मेधावी छात्रों का चयन किया गया है। जो अयोध्या से अमेठी में विज्ञानिक टेक्नोलॉजी को सीखने के लिए जा रहे है। वही निखिल सिंह जिला समन्वय जिला विज्ञान क्लब बताया कि मैं सभी बच्चों को यह संदेश देना चाहूंगा कि जो छात्र इस कार्यक्रम में जा रहे हैं।वो अपने विद्यालय की मेधावी छात्र छात्राएं हैं। और यह वहां से सीख करके आकर के सभी को एक अच्छा संदेश दें। जो  निश्चित तौर पर सभी बच्चों को प्रेरित करने का कार्य करेगा। और बच्चे विज्ञान और तकनीक को समझें और अपने अंदर वैज्ञानिक सोच का विकास करें। और सवाल पूछने जिज्ञासा पैदा करने की जो ललक है उनके अंदर जरूर होनी चाहिए। जो एक अच्छा नागरिक बनने में एक अच्छा वैज्ञानिक बनने में उनको उनके जीवन में जरूर उपयोगी सिद्ध होगी। वही माध्यमिक शिक्षा विभाग के वित्तीय लेखा अधिकारी वीरेश कुमार वर्मा ने बताया कि टेक्निकल डिपार्मेंट की तरफ से मेधावी छात्रों का चयन करके यह वैज्ञानिक टूर किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत बच्चे अमेठी में जाएंगे और वहां पर औद्योगिक प्रशिक्षण के अंतर्गत डिवाइस टेक्निकल यंत्र की खोज की गई है। जो काम कर रहे हैं और मानव जीवन के लिए उनकी उपयोगिता है। उसके बारे में अध्ययन करेंगे सीखेंगे कि उसकी क्या उपयोगिता है। उसकी क्या कार्य प्रणाली है। इसी उद्देश्य से जनपद अयोध्या के अलग-अलग स्कूलों से मेधावी छात्र छात्रों का चयन करके। अयोध्या से अमेठी इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जा रहे हैं। इस कार्यक्रम में सभी स्कूलों के एक-एक टीचर भी साथ जा रहे हैं। जो इसमें उनका समन्वय करेंगे उनका मार्गदर्शन व सहयोग करेंगे। यह एक दिवसीय कार्यक्रम इसमें जनपद अयोध्या से 100 बच्चे दो बसों में जा रहे हैं।‌ आज मैंने बसो को झंडी दिखा करके रवाना किया है। और सभी बच्चों के उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। और मैं सभी बच्चों को यह संदेश देता हूं। की बच्चे प्रतिदिन अपने जीवन में कुछ नया चीज़ सीखने का कार्य करें और यह जो बच्चे जा रहे हैं। इनको भी बताएंगे कि जो अमेठी से सीख करके आएंगे वह अपने-अपने स्कूल के क्लासेस में बच्चों को जानकारी देकर समझाएं ताकि बच्चों में एक नई सीख टेक्निकल जानकारी है। आत्मसाद करें और अपने जीवन में उसका उपयोग करें आगे बढ़े।

🕔मोहम्मद फहीम

07-11-2023-


सोहावल अयोध्या। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विज्ञान विभाग उत्तर प्रदेश जनपद अयोध्या के 100 मेधावी छात्र-छात्राओं का...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article