Back to homepage

Latest News

अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा रा के पदाधिकारियों ने ब्राह्मण महाकुंभ के आयोजन को लेकर तैयारियों पर जोर दिया

अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा रा के पदाधिकारियों ने ब्राह्मण महाकुंभ के आयोजन को लेकर तैयारियों पर जोर दिया960

👤06-11-2023-

आगरा। सोमवार को अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा रा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र नाथ त्रिपाठी  का आगरा आगमन पर अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा रा के जिला पदाधिकारियों ने जगह-जगह माला पहनकर स्वागत किया। उसके बाद जिला पंचायत अध्यक्ष हाथरस पूर्व सांसद सीमा उपाध्याय के निवास पर शिष्टाचार भेंट कर ब्राह्मण महाकुंभ के लिए आमंत्रित किया। सामाजिक तत्वों पर और 14 दिसम्बर को होने जा रहे ब्राह्मण महाकुंभ के आयोजन को लेकर मिलकर आगरा पदाधिकारीयों के साथ बैठक की। आगरा से अधिक से अधिक संख्या में ब्राह्मण परिवार ब्राह्मण महाकुंभ में पहुंचे ऐसा संकल्प लिया गया।  14 दिसम्बर को ब्राह्मण महाकुंभ का आयोजन इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ में किया जायेगा। बैठक के दौरान जिला अध्यक्ष अनुज उपाध्याय, जिला महामंत्री दिवाकर तिवारी, जिला प्रभारी संजय शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी अन्नू दुबे, एस डी शर्मा, दिनेश शर्मा, गजेन्द्र शर्मा, दीपेश उपाध्याय, विनोद शर्मा, एम सी शर्मा, उदय प्रकाश तिवारी, श्रीकांत पाराशर, राजीव शर्मा, सन्नी शर्मा, चन्द्र प्रकाश शर्मा, वीरेन्द्र दुबे, जितेन्द्र पाठक, अरविंद भारद्वाज जिला अध्यक्ष फीरोजाबाद , अमित पचौरी, मित्र कुमार अत्री, राहुल शर्मा, भूपेन्द्र शर्मा, डॉ अभिषेक अग्निहोत्री उपस्थित रहे।

🕔 विष्णु सिकरवार

06-11-2023-


आगरा। सोमवार को अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा रा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र नाथ त्रिपाठी  का आगरा आगमन पर अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा रा के जिला पदाधिकारियों...

Read Full Article
कागारौल में सर्राफा व्यापारियों की बैठक हुई सम्पन्न

कागारौल में सर्राफा व्यापारियों की बैठक हुई सम्पन्न439

👤06-11-2023-

आगरा। थाना कागारौल परिसर में थाना अध्यक्ष सुभाष चंद पांडेय के नेतृत्व में कस्बे के सर्राफा व्यापारियों की बैठक हुई। बैठक में आगामी त्यौहार दीवाली के मद्देनजर बाजार में भीड़ होने के चलते हर संभवत पुलिस प्रशासन की समुचित व्यवस्था करने के लिये व्यापारी भाइयों ने अपील की। थाना अध्यक्ष पांडेय ने व्यापारियों को अपने अपने प्रतिष्ठान में सीसीटीवी कैमरे लगवाने और शाम के समय कीमती सामान अपने प्रतिष्ठान में न छोड़ने की अपील की। पांडेय ने कहा त्यौहार के समय बाजार में पुलिस की गश्ती भी बढ़ाई जायेगी।  
इस दौरान उपनिरीक्षक बिजेंद्र शर्मा,शिराज,हुसैन,राघवेंद्र सोनी,राजेन्द्र सोनी,निक्की सोनी,राजेन्द्र,राजकुमार,दीपू,राजू वर्मा,विशाल,पवन वर्मा,बंटी सोनी,देवेंद्र,आदि लोग मौजूद रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

06-11-2023-


आगरा। थाना कागारौल परिसर में थाना अध्यक्ष सुभाष चंद पांडेय के नेतृत्व में कस्बे के सर्राफा व्यापारियों की बैठक हुई। बैठक में आगामी त्यौहार दीवाली के मद्देनजर...

Read Full Article
प्रमुख मार्गों तथा उनके किनारे पर न हो धूल जमा, पेड़- पौधों पर भी जल छिड़काव करने नगर निगम तथा फायर ब्रिगेड को दिए निर्देश

प्रमुख मार्गों तथा उनके किनारे पर न हो धूल जमा, पेड़- पौधों पर भी जल छिड़काव करने नगर निगम तथा फायर ब्रिगेड को दिए निर्देश568

👤06-11-2023-

आगरा। सोमवार को  जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में कैंप कार्यालय के सभा कक्ष में शहर में बढ़ते वायु प्रदूषण का तत्काल संज्ञान लेकर वायु प्रदूषण रोकथाम के प्रभावी उपायों के क्रियान्वयन हेतु संबंधित विभागों यथा यूपी पीसीबी,निर्माण कार्यों से संबंधित कार्यदाई संस्थाओं,नगर निगम, लोक निर्माण, मेट्रो, जल निगम, परिवहन आदि विभागों के अधिकारीगण के साथ बैठक की। जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय अधिकारी, यूपी पीसीबी से शहर के ऑटोमैटिक मॉनिटरिंग स्टेशनों पर एकत्र आंकड़ों पर जारी एक्यूआई रिपोर्ट तलब कर उसकी समीक्षा की जिसमें बताया गया कि विगत वर्ष 2022 में अक्टूबर में एयर क्वालिटी इंडेक्स,117 था,अभी 200 के करीब होने पर  जिलाधिकारी द्वारा चिंता जताई तथा एयर क्वालिटी सुधार हेतु सभी प्रभावी उपाय करने हेतु कड़े निर्देश दिए। बैठक में  नगर निगम को सी एंड डी वेस्ट का प्रॉपर डिस्पोजल कराए जाने,भवन निर्माण सामग्री,अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग आदि में ग्रीन नेट से ढक कर कार्य कराया जाना सुनिश्चित करने हेतु एडीएम सिटी तथा यूपी पीसीबी को निर्देशित किया, बैठक में जिलाधिकारी ने वायु प्रदूषण मानक,अनुपालन न करने, कूड़ा जलाने बालों पर कड़ी कार्यवाही करने तथा जुर्माना लगाने को निर्देशित किया। बैठक में निर्माण सामग्री को  ढक कर रखने,पानी का छिड़काव करते रहने,बालू,मोरंग आदि सड़क पर खुला पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने प्रमुख मार्गों तथा उनके किनारे पर धूल जमा न होने देने, पेड़- पौधों पर भी लगातार जल छिड़काव व स्प्रे करने को नगर निगम तथा फायर ब्रिगेड को निर्देश दिए। बैठक में उपस्थित मेट्रो प्रोजेक्ट के अधिकारीगण को अपने समस्त निर्माण स्थलों पर  एयर क्वालिटी मशीन लगाने तथा प्रतिदिन की एक्यूआई ट्रेंड रिपोर्ट संबंधित को प्रेषित करने के निर्देश दिए।
बैठक में क्षेत्रीय अधिकारी, यूपी पीसीबी विश्वनाथ शर्मा ने बताया कि आगरा शहर में आगामी शीत ऋतु में परिवेशीय वायु की गुणता में सम्भावित वृद्धि के नियंत्रण हेतु माह अक्टूबर, 2023 से माह फरवरी, 2024 तक  ग्रेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) लागू किया गया है। उन्होंने बताया कि ग्रेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान को एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) के आधार पर 04 स्टेज में विभाजित किया गया है। ग्रेडेड रिस्पान्स एक्शन प्लान के अन्तर्गत आगरा में जन सामान्य को आगामी शीत ऋतु में वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर से बचाव हेतु निम्न उपायों को किये जाने हेतु जनपद में एडवाइजरी भी जारी की गई है। जन सामान्य को वायु गुणता के प्रभावित होने के दृष्टिगत स्टेज-1, एम्बिएण्ट एयर क्वालिटी माडरेट व खराब श्रेणी ( 101-300 के बीच ) होने पर (1) गार्बेज वर्निंग को रोका जायें। (2) डीजल जनरेटर का प्रयोग कम किया जाये। (3) अपने वाहनों के पी.यू.सी. सर्टिफिकेट अपडेट रखें। (4) सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें। (5) वाहन प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिये हाइब्रिड वाहनों या इलैक्ट्रिक वाहन को प्राथमिकता दें। (6) टी.टी. जेड क्षेत्र में प्रतिबन्धित ईंधन कोयला, लकड़ी आदि का उपयोग न किया जाये। (7) रोड डस्ट स्वीपिंग, जल छिड़काव कर किया जाये एवं रोड डस्ट का समुचित निस्तारण किया जायें। (8) 15 वर्ष पुराने डीजल-पेट्रोल वाहनों को न चलायें। (9) निर्माण परियोजनाओं पर जल छिड़काव, एन्टी स्मोग गन, विन्ड ब्रेकिंग वॉल, ग्रीन नेट का प्रयोग किया जाये। (10) क्षतिग्रस्त सड़कों की ब्लैक टॉपिंग की जाये। (11) बिल्डिंग निर्माण सामग्री ढोने वाले वाहन कवर्ड कर संचालित किये जायें। (12) वाहनों के आकस्मिक धुंऐ की जांच की जाये। (13) बिल्डिंग मैटेरियल पर जल छिड़काव व ढककर रखा जायें। उन्होंने बताया कि दैनिक एयर क्वालिटी इण्डेक्स को केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा विकसित समीर एप पर देखा जा सकता है।
बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर,अनूप कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट आनंद कुमार सिंह, अपर नगरायुक्त सुरेन्द्र कुमार यादव, क्षेत्रीय अधिकारी, यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड विश्वनाथ शर्मा, क्षेत्रीय प्रबंधक,उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ब्रह्म प्रकाश अग्रवाल सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

🕔 विष्णु सिकरवार

06-11-2023-


आगरा। सोमवार को  जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में कैंप कार्यालय के सभा कक्ष में शहर में बढ़ते वायु प्रदूषण का तत्काल संज्ञान लेकर वायु प्रदूषण...

Read Full Article
16 दिसंबर से हृदय में राम का होगा शुभारंभ

16 दिसंबर से हृदय में राम का होगा शुभारंभ912

👤06-11-2023-

अयोध्या ।  जब देश ही नहीं पूरा विश्व कोरोना महामारी से चपेट में था मानसिक रूप से भी परेशान था ,ऐसे समय में पूज्य गुरुदेव भगवान तीन कलशा तिवारी मंदिर के महंत वर्तमान महापौर गिरीशपति त्रिपाठी ने "हृदय में राम"का आध्यात्मिक परिचय समाज के समक्ष प्रस्तुत किया जिससे लोगों को मानसिक रूप से बल प्रदान हुआ। हृदय में राम एक आध्यात्मिक परिचय है कि भगवान श्री राम सबके हृदय में रहते हैं केवल और केवल समझने की आवश्यकता है। पूज्य गुरुदेव भगवान अब तक डेढ़ सौ एपिसोड से अधिक करके करोड़ों लोगों की चेतन को जागृत किया है।
         गुरुदेव महंत गिरीश त्रिपाठी ने अपना अनुभव साझा करते हुए बताया हृदय में राम एपिसोड सभी को मानसिक मजबूती प्रदान करता है और जब व्यक्ति मानसिक रुप से मजबूत होगा तब कोई भी काम उसके लिए असंभव नहीं लगेगा, तनाव मुक्त होकर नए ऊर्जा के साथ नए समाज के निर्माण में अपना योगदान देगा, यही हृदय में राम का लक्ष्य था और यह पूरा हो रहा है। 16 दिसंबर से "हृदय में राम " पुनः प्रारंभ हो रहा है, सहयोग के लिए आप सभी पत्रकार बंधुओ का आभार व्यक्त करता हूं। जो मीडिया के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने का काम आप सब ने किया है। हृदय के राम के माध्यम से अलग-अलग विषयों पर राम की व्याख्या करके युवाओं को भी मोटिवेट करने का कार्य हुआ है और इससे लाखों युवा प्रेरित हुई है इसीलिए हृदय में राम लोक संस्कार को समर्पित विशेष आयोजन 16 दिसंबर को रामपाल जी पर होगा इसके पूर्व 6 नवंबर से कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी जिसमें 4 दिसंबर को ऑनलाइन प्रतियोगिता 6 दिसंबर को ऑफलाइन प्रतियोगिता सभी स्कूलों में 8 दिसंबर को लेखन प्रतियोगिता 11 दिसंबर को विश्वविद्यालय के सभागार में मौखिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन होगा इसमें भाग लेने वाले प्रतिभागी क्यूआर कोड स्कैन करके फॉर्म भर सकते हैं। मुख्य और वृहद कार्यक्रम 16 दिसंबर को रामपैडी पर होगा। इस अवसर पर मंडल आयुक्त गौरव दयाल सहित अन्य लोगों ने पोस्ट जारी करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।इस अवसर पर रवि तिवारी, शाश्वत पाठक, श्रीनिवास शास्त्री,  रमेश गुप्ता राना विनोद पाठक भी मौजूद रहे।*

🕔 राकेश सिंह

06-11-2023-


अयोध्या ।  जब देश ही नहीं पूरा विश्व कोरोना महामारी से चपेट में था मानसिक रूप से भी परेशान था ,ऐसे समय में पूज्य गुरुदेव भगवान तीन कलशा तिवारी मंदिर के महंत वर्तमान...

Read Full Article
नशाखोरी से मुक्त हो समाज -राम मनोज सिंह

नशाखोरी से मुक्त हो समाज -राम मनोज सिंह733

👤06-11-2023-

लखनऊ/गोण्डा। कटरा विधानसभा के अन्तर्गत विकास खण्ड रुपईडीह के ग्राम सभा भयक पुरवा बलहीजोत निकट तिर्रे मनोरामा मे पाण्डव वंशीय बाबू रघुबीर शरण सेन स्मारक धर्मार्थ ट्रस्ट के तरफ से जन जागरूकता अभियान के तहत 20वीं मीटिंग  का आयोजन सम्मयदीन सिंह एवं, धर्मेन्द्र सिंह   के संयुक्त आयोजन मे सफलता पूर्वक सम्पन्न हुई। मंच संचालन ट्रस्ट के सह संगठन मंत्री विष्णु सिंह ने एवं अध्यक्षता ट्रस्ट अध्यक्ष शेर सिंह ने किया सभा को सम्बोधित करते हुए संगठन मंत्री राम मनोज सिंह ने कहा कि आज हमारा समाज नशे मे लिप्त है अगर हमे समाज का विकास करना है एवं आने वाली पीढ़ी को स्वर्णिम भबिस्य देना है तो हमे नशामुक्त समाज का निर्माण करना होगा  क्योंकि नशे के सेवन से शारीरिक ,मानसिक एवं आर्थिक हानि होती है नशा पाप की जड़ है इससे परिवार बर्बाद हो जाते हैं आज बच्चे बुजुर्ग एवं युवाओं मे नशे की प्रवृत्ति बढती जा रही है इसे हमे मिलकर रोकने की जरूरत है इस शुभ अवसर पर ट्रस्ट अध्यक्ष शेर सिंह ने कहा कि आज के युवा ही कल का भविष्य है इसलिए युवाओं के मध्य नेतृत्व व गुण विकसित करने एवं उनकी क्षमता का एहसास कराना जरूरी है ताकि वो राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दे सकें  युवा समाज की रीढ होते है क्योंकि जिस ओर जवानी चलती है उस ओर जमाना चलता है महासचिव ठाकुर नगेन्द्र प्रसाद सेन ने समाज में शिक्षा रहन सहन आचार विचार एवं बेशभूषा के सुधारने पर स्पष्टीकरण किया उन्होंने कहा परिवर्तन ही संसार का नियम हैं गलत आदतों से खुद को दूर रखें क्योंकि हम बदलेंगे तो जग बदलेगा इस सूत्र को ध्यान में रखते हुए नये समाज का निर्माण करे मंच संचालक विष्णु सिंह ने  शिक्षा पर विशेष फोकस किया एवं लोगों से अनुग्रह किया कि आप अपने बच्चों को शिक्षा जरूर दे क्योंकि शिक्षा वो अनमोल रत्न है जो आपसे कोई छीन नहीं सकता एवं ट्रस्ट के उद्देश्य एवं कार्यो पर  भी अपना विचार प्रकट किया  इस कार्यक्रम मे सम्मयदीन सिंह,  शिवराज सिंह, धर्मेन्द्र सिंह,राजू बाजपेयी, मेई पाठक, राधेश्याम सिंह, जंगबहादुर सिंह, अर्जुन सिंह, राम तीरथ, ग्राम प्रधान कमलेश पासवान जी, गुरमीत सिंह, राजू बाजपेयी,राम सागर सिंह एवं सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

🕔 राकेश सिंह

06-11-2023-


लखनऊ/गोण्डा। कटरा विधानसभा के अन्तर्गत विकास खण्ड रुपईडीह के ग्राम सभा भयक पुरवा बलहीजोत निकट तिर्रे मनोरामा मे पाण्डव वंशीय बाबू रघुबीर शरण सेन स्मारक धर्मार्थ...

Read Full Article
कमरौली पुलिस द्वारा 25 ग्राम स्मैक के साथ 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार

कमरौली पुलिस द्वारा 25 ग्राम स्मैक के साथ 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार828

👤06-11-2023-
अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व “नशा मुक्त अमेठी अभियान” के तहत उ0नि0 रवीन्द्र प्रताप सिंह थाना कमरौली मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त भगवान दीन मौर्या उर्फ पुच्चू पुत्र स्व0 हनुमान मौर्या निवासी पलिया पश्चिम थाना कमरौली जनपद अमेठी उम्र करीब 45 वर्ष को बरसण्डा मोड़ से बाजार शुक्ल जाने वाली रोड के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से 25 ग्राम स्मैक बरामद हुआ । गिरफ्तारी व बरामदगी के संबन्ध में थाना कमरौली पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।

🕔असद हुसैन

06-11-2023-

अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व “नशा मुक्त अमेठी अभियान” के तहत उ0नि0 रवीन्द्र प्रताप सिंह थाना कमरौली मय हमराह द्वारा देखभाल...

Read Full Article
मुंशीगंज पुलिस द्वारा 01 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

मुंशीगंज पुलिस द्वारा 01 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार691

👤06-11-2023-


अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 इन्द्रेश कुमार थाना मुंशीगंज मय हमराही द्वारा तलाश वांछित, देखभाल क्षेत्र व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 205/23 धारा 504,506,509,354क,365 भादवि थाना मुंशीगंज में वांछित कार सवार अभियुक्त मेराज आलम पुत्र मो0 रशीद निवासी ग्राम नव्वाडीह कपूरपुर थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी उम्र करीब 25 वर्ष को शाहगढ ब्लाक चौराहा के पास से दिन में गिरफ्तार किया गया । उक्त स्विफ्ट डिजायर कार सं0 DL3CBM9697 के कागज मांगने पर दिखाने में कासिर रहा । थाना मुंशीगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।

🕔tanveer ahmad

06-11-2023-



अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 इन्द्रेश कुमार थाना मुंशीगंज मय हमराही द्वारा तलाश वांछित, देखभाल क्षेत्र...

Read Full Article
अंबेडकर यूथ ओलिंपियाड फाउंडेशन ने आयोजित कराई कबड्डी प्रतियोगिता

अंबेडकर यूथ ओलिंपियाड फाउंडेशन ने आयोजित कराई कबड्डी प्रतियोगिता 258

👤05-11-2023-

आगरा। डॉ. भीमराव अम्बेडकर यूथ ओलिंपियाड फाउंडेशन के तत्वावधान में पांचवी जिला कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन एस एस अकेडमी सेवला आगरा में किया गया। आयोजित प्रतियोगिता बालक, बालिका के चार ग्रुपों में आयोजित हुई अंडर दस में बालक वर्ग में एस एस अकेडमी विजेता, अंडर 14 में एस एस अकेडमी विजेता व एस के एस उपविजेता रहा अंडर 19 में एस के एस विजेता व एस एस अकेडमी उपविजेता रही बालिका वर्ग में अंडर 14 में एस एस अकेडमी विजेता व व्यास इंटर कॉलेज उपविजेता रहा इस प्रतियोगिता में दस कॉलेजों व अकेडमी के सौ खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। निर्णायक की भूमिका सोनू शर्मा, राकेश कुमार, मनीष पिपलानी ने की 
!मुख्य अतिथि  के रूप में उपस्थित विजय यादव ने खिलाड़ियों का उत्साह बर्धन किया फाउंडेशन के महासचिव आकाश बाबू और संस्थापक जे के कल्याण ने सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की कामना करते हुए कहा की खेल प्रेम और सौहार्द को बढ़ावा देती है।

🕔विष्णु सिकरवार

05-11-2023-


आगरा। डॉ. भीमराव अम्बेडकर यूथ ओलिंपियाड फाउंडेशन के तत्वावधान में पांचवी जिला कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन एस एस अकेडमी सेवला आगरा में किया गया। आयोजित प्रतियोगिता...

Read Full Article
किसानों को डी ए पी की कमी नही होगी..प्रदीप भाटी

किसानों को डी ए पी की कमी नही होगी..प्रदीप भाटी568

👤05-11-2023-

आगरा। जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रदीप भाटी ने कुबेरपुर रेलवे माल गोदाम का निरीक्षण किया।
 सभापति भाटी ने गोदाम पर लगी रैक से जिले भर की सहकारी समितियों पर डीएपी रवाना करते हुए कहा कि किसानों को डीएपी एवम यूरिया की कोई कमी नही आने दी जायेगी। इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं उन्होंने बताया कि पिछले साल लगभग चार लाख 36 हजार बोरी डीएपी का वितरण हुआ। इस बार अभी 31 अक्टूबर तक छः लाख 25 हजार बोरी डीएपी का वितरण किया गया है। जोकि पिछले वर्ष से 27% अधिक डीएपी का अभी तक वितरण किया गया है। आगे भी जिले के किसानों को डीएपी एवं खाद की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। इस दौरान 
मुख्य रूप से रामकुमार शर्मा अध्यक्ष क्रय विक्रय समिति, के के उपाध्याय वरिष्ठ भाजपा नेता,फौरन सिंह सरपंच, सत्येंद्र सिंह सरपंच, अवनीश शर्मा सरपंच, गौरव ठाकुर जिला मीडिया प्रभारी भाजयुमो उपस्थित रहे।

🕔 विष्णु सिकरवार

05-11-2023-


आगरा। जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रदीप भाटी ने कुबेरपुर रेलवे माल गोदाम का निरीक्षण किया।
 सभापति भाटी ने गोदाम पर लगी रैक से जिले भर की सहकारी समितियों...

Read Full Article
सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती एव कुर्मी एकता सह जागरूकता सम्मेलन का आयोजन।

सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती एव कुर्मी एकता सह जागरूकता सम्मेलन का आयोजन।954

👤05-11-2023-

बाराबंकी। कुर्मी स्वाभिमान महासभा के तत्वावधान में आज रविवार को शहर के लखपेड़ाबाग़ मैरेज हॉल मे सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती एव कुर्मी एकता सह जागरूकता सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील कटियार व जिला संयोजक मास्टर ओमप्रकाश वर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर तथा सरदार पटेल के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर किया। जिला संयोजक ओमप्रकाश वर्मा द्वारा उपस्थित अतिथियों को प्रतीक चिह्न देकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय संयोजक सुशील कटियार ने कहा कि यह हमारे लिए गौरव की बात है कि हम सरदार पटेल के अनुयायी हैं। जिन्होंने सभी समाजों को साथ लेकर देश के एकीकरण विकास की परिकल्पना की और उसे साकार भी किया। इसलिए सरदार पटेल कुर्मी समाज के साथ ही सभी समाजों के सर्वमान्य है। 
कुर्मी स्वाभिमान महासंघ के प्रांतीय संयोजक अवधेश कटियार ने समाज के लोगो का आहवान करते हुए कहा कि समाज के नायक देश के प्रथम उपप्रधानमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के आदर्शों को आत्मसात करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। 
राष्ट्रीय सहसंयोजक एसपी वर्मा ने कहा कि सरदार पटेल हमेशा चाहते थे कि, भारत सशक्त हो, समावेशी हो संवेदनशील हो और सतर्क हो, विनम्र हो, विकसित हो। उन्होंने देशहित को हमेशा सर्वोपरि रखा। आज उनकी प्रेरणा से ही भारत सशक्त है। इनके अतिरिक सभा को प्रांतीय सह संयोजक डा0 प्रेम प्रकाश वर्मा,जिला संयोजक ओमप्रकाश वर्मा ने भी संबोधित किया।
इस मौक़े पर मीडिया प्रभारी भूकांत वर्मा, संरक्षक टी एन सिंह वर्मा, चौधरी चरण सिंह, सीतापुर के आलोक आजाद, विपिन पटेल, नागेंद्र कनौजिया, शशि सचान, डा0 प्रीति वर्मा, प्रेमकिशोर पप्पू वर्मा, भुल्लन वर्मा, प्रेममचंद वर्मा, प्रधान अनिल वर्मा, अरुण प्रकाश वर्मा, वासुदेव वर्मा, सत्यवान सिंह वर्मा, उत्तम सिंह वर्मा, राम मनोहर वर्मा सहित वर्मा समाज के भारी संख्या मे लोग मौजूद रहे।
इस मौक़े पर मीडिया प्रभारी भूकांत वर्मा, संरक्षक टी एन सिंह वर्मा, चौधरी चरण सिंह, सीतापुर के आलोक आजाद, विपिन पटेल, नागेंद्र कनौजिया, शशि सचान, डा0 प्रीति वर्मा, प्रेमकिशोर पप्पू वर्मा, भुल्लन वर्मा, प्रेममचंद वर्मा, प्रधान अनिल वर्मा, अरुण प्रकाश वर्मा, वासुदेव वर्मा, सत्यवान सिंह वर्मा, उत्तम सिंह वर्मा, राम मनोहर वर्मा सहित वर्मा समाज के भारी संख्या मे लोग मौजूद रहे।

🕔फहीम सिद्दीकी

05-11-2023-


बाराबंकी। कुर्मी स्वाभिमान महासभा के तत्वावधान में आज रविवार को शहर के लखपेड़ाबाग़ मैरेज हॉल मे सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती एव कुर्मी एकता सह जागरूकता सम्मेलन...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article