Back to homepage

Latest News

मुंशीगंज पुलिस द्वारा 01 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

मुंशीगंज पुलिस द्वारा 01 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार128

👤06-11-2023-


अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 इन्द्रेश कुमार थाना मुंशीगंज मय हमराही द्वारा तलाश वांछित, देखभाल क्षेत्र व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 205/23 धारा 504,506,509,354क,365 भादवि थाना मुंशीगंज में वांछित कार सवार अभियुक्त मेराज आलम पुत्र मो0 रशीद निवासी ग्राम नव्वाडीह कपूरपुर थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी उम्र करीब 25 वर्ष को शाहगढ ब्लाक चौराहा के पास से दिन में गिरफ्तार किया गया । उक्त स्विफ्ट डिजायर कार सं0 DL3CBM9697 के कागज मांगने पर दिखाने में कासिर रहा । थाना मुंशीगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।

🕔tanveer ahmad

06-11-2023-



अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 इन्द्रेश कुमार थाना मुंशीगंज मय हमराही द्वारा तलाश वांछित, देखभाल क्षेत्र...

Read Full Article
अंबेडकर यूथ ओलिंपियाड फाउंडेशन ने आयोजित कराई कबड्डी प्रतियोगिता

अंबेडकर यूथ ओलिंपियाड फाउंडेशन ने आयोजित कराई कबड्डी प्रतियोगिता 678

👤05-11-2023-

आगरा। डॉ. भीमराव अम्बेडकर यूथ ओलिंपियाड फाउंडेशन के तत्वावधान में पांचवी जिला कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन एस एस अकेडमी सेवला आगरा में किया गया। आयोजित प्रतियोगिता बालक, बालिका के चार ग्रुपों में आयोजित हुई अंडर दस में बालक वर्ग में एस एस अकेडमी विजेता, अंडर 14 में एस एस अकेडमी विजेता व एस के एस उपविजेता रहा अंडर 19 में एस के एस विजेता व एस एस अकेडमी उपविजेता रही बालिका वर्ग में अंडर 14 में एस एस अकेडमी विजेता व व्यास इंटर कॉलेज उपविजेता रहा इस प्रतियोगिता में दस कॉलेजों व अकेडमी के सौ खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। निर्णायक की भूमिका सोनू शर्मा, राकेश कुमार, मनीष पिपलानी ने की 
!मुख्य अतिथि  के रूप में उपस्थित विजय यादव ने खिलाड़ियों का उत्साह बर्धन किया फाउंडेशन के महासचिव आकाश बाबू और संस्थापक जे के कल्याण ने सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की कामना करते हुए कहा की खेल प्रेम और सौहार्द को बढ़ावा देती है।

🕔विष्णु सिकरवार

05-11-2023-


आगरा। डॉ. भीमराव अम्बेडकर यूथ ओलिंपियाड फाउंडेशन के तत्वावधान में पांचवी जिला कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन एस एस अकेडमी सेवला आगरा में किया गया। आयोजित प्रतियोगिता...

Read Full Article
किसानों को डी ए पी की कमी नही होगी..प्रदीप भाटी

किसानों को डी ए पी की कमी नही होगी..प्रदीप भाटी759

👤05-11-2023-

आगरा। जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रदीप भाटी ने कुबेरपुर रेलवे माल गोदाम का निरीक्षण किया।
 सभापति भाटी ने गोदाम पर लगी रैक से जिले भर की सहकारी समितियों पर डीएपी रवाना करते हुए कहा कि किसानों को डीएपी एवम यूरिया की कोई कमी नही आने दी जायेगी। इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं उन्होंने बताया कि पिछले साल लगभग चार लाख 36 हजार बोरी डीएपी का वितरण हुआ। इस बार अभी 31 अक्टूबर तक छः लाख 25 हजार बोरी डीएपी का वितरण किया गया है। जोकि पिछले वर्ष से 27% अधिक डीएपी का अभी तक वितरण किया गया है। आगे भी जिले के किसानों को डीएपी एवं खाद की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। इस दौरान 
मुख्य रूप से रामकुमार शर्मा अध्यक्ष क्रय विक्रय समिति, के के उपाध्याय वरिष्ठ भाजपा नेता,फौरन सिंह सरपंच, सत्येंद्र सिंह सरपंच, अवनीश शर्मा सरपंच, गौरव ठाकुर जिला मीडिया प्रभारी भाजयुमो उपस्थित रहे।

🕔 विष्णु सिकरवार

05-11-2023-


आगरा। जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रदीप भाटी ने कुबेरपुर रेलवे माल गोदाम का निरीक्षण किया।
 सभापति भाटी ने गोदाम पर लगी रैक से जिले भर की सहकारी समितियों...

Read Full Article
सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती एव कुर्मी एकता सह जागरूकता सम्मेलन का आयोजन।

सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती एव कुर्मी एकता सह जागरूकता सम्मेलन का आयोजन।363

👤05-11-2023-

बाराबंकी। कुर्मी स्वाभिमान महासभा के तत्वावधान में आज रविवार को शहर के लखपेड़ाबाग़ मैरेज हॉल मे सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती एव कुर्मी एकता सह जागरूकता सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील कटियार व जिला संयोजक मास्टर ओमप्रकाश वर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर तथा सरदार पटेल के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर किया। जिला संयोजक ओमप्रकाश वर्मा द्वारा उपस्थित अतिथियों को प्रतीक चिह्न देकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय संयोजक सुशील कटियार ने कहा कि यह हमारे लिए गौरव की बात है कि हम सरदार पटेल के अनुयायी हैं। जिन्होंने सभी समाजों को साथ लेकर देश के एकीकरण विकास की परिकल्पना की और उसे साकार भी किया। इसलिए सरदार पटेल कुर्मी समाज के साथ ही सभी समाजों के सर्वमान्य है। 
कुर्मी स्वाभिमान महासंघ के प्रांतीय संयोजक अवधेश कटियार ने समाज के लोगो का आहवान करते हुए कहा कि समाज के नायक देश के प्रथम उपप्रधानमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के आदर्शों को आत्मसात करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। 
राष्ट्रीय सहसंयोजक एसपी वर्मा ने कहा कि सरदार पटेल हमेशा चाहते थे कि, भारत सशक्त हो, समावेशी हो संवेदनशील हो और सतर्क हो, विनम्र हो, विकसित हो। उन्होंने देशहित को हमेशा सर्वोपरि रखा। आज उनकी प्रेरणा से ही भारत सशक्त है। इनके अतिरिक सभा को प्रांतीय सह संयोजक डा0 प्रेम प्रकाश वर्मा,जिला संयोजक ओमप्रकाश वर्मा ने भी संबोधित किया।
इस मौक़े पर मीडिया प्रभारी भूकांत वर्मा, संरक्षक टी एन सिंह वर्मा, चौधरी चरण सिंह, सीतापुर के आलोक आजाद, विपिन पटेल, नागेंद्र कनौजिया, शशि सचान, डा0 प्रीति वर्मा, प्रेमकिशोर पप्पू वर्मा, भुल्लन वर्मा, प्रेममचंद वर्मा, प्रधान अनिल वर्मा, अरुण प्रकाश वर्मा, वासुदेव वर्मा, सत्यवान सिंह वर्मा, उत्तम सिंह वर्मा, राम मनोहर वर्मा सहित वर्मा समाज के भारी संख्या मे लोग मौजूद रहे।
इस मौक़े पर मीडिया प्रभारी भूकांत वर्मा, संरक्षक टी एन सिंह वर्मा, चौधरी चरण सिंह, सीतापुर के आलोक आजाद, विपिन पटेल, नागेंद्र कनौजिया, शशि सचान, डा0 प्रीति वर्मा, प्रेमकिशोर पप्पू वर्मा, भुल्लन वर्मा, प्रेममचंद वर्मा, प्रधान अनिल वर्मा, अरुण प्रकाश वर्मा, वासुदेव वर्मा, सत्यवान सिंह वर्मा, उत्तम सिंह वर्मा, राम मनोहर वर्मा सहित वर्मा समाज के भारी संख्या मे लोग मौजूद रहे।

🕔फहीम सिद्दीकी

05-11-2023-


बाराबंकी। कुर्मी स्वाभिमान महासभा के तत्वावधान में आज रविवार को शहर के लखपेड़ाबाग़ मैरेज हॉल मे सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती एव कुर्मी एकता सह जागरूकता सम्मेलन...

Read Full Article
क्षत्रिय समाज का सम्मेलन सम्पन्न

क्षत्रिय समाज का सम्मेलन सम्पन्न509

👤05-11-2023-

जो सबका सम्मान करें वही अपना बबलू सिंह

सोहावल अयोध्या। अयोध्या के उर्मिला टेक्नोलॉजी आफ क्लासेस में बीकापुर विधानसभा क्षेत्र  के क्षत्रिय समाज का समेलन किया गया जिसकी अध्यक्षता क्षत्रिय समाज के सिरमौर जंग बहादुर सिंह तथा मुख्य  अतिथि के रूप में बीकापुर के भूतपूर्व विधायक बबलू सिंह मौजूद रहे ।बैठक में क्षत्रिय समाज का हित, आपसी टकराव रोकने नशा व  समाज मे फैले बुराईओ से दूर रहने तथा विकास पर चर्चा की गई ।इस अवसर पर बोलते  संजय सिंह ने कहा कि आयोजन का मुख्य उद्देश्य अपनी विरादरी को जगाना  है।समाज हमेशा सोचता है कि बबलू भैया  हमारे है और हमारा समाज हमेशा इनके साथ खड़ा रहेगा उन्होंने उपस्थित सभी क्षत्रियों को महाराणा प्रताप की  शपथ दिलाई जो अपने समाज के हित की बात करेगा वही अपना है ऐसा काम बबलू भैया के अलावा दूसरा कोई नहीं कर सकता है ।वही क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष कमलेश सिंह सारंगपुर ने  कहा कि आज अपनी समाज के नेता डरते हैं कि कहीं अपने समाज की बैठक में चले गए तो दूसरी जातियां नाराज होकर हमें वोट नहीं देगी। हरी विजय सिंह ने बोलते हुए कहा कि ठाकुरों को मिटाने वाले बहुत हैं लेकिन मिट गए ठाकुरों को मिटाने वाले।उर्मिला महाविद्यालय के चियेरमैन व विधायक पुत्र ने बोलते हुए खासकर युवायो को सम्बोधित करते हुए समाज मे फैली बुराइयों से दूर रहने की अपील करते कहा कि बड़ो का मार्गदर्शन का अनुसरण ही हम लोगो को आगे बढ़ाने में मदद करेगा।अंत मे मुख्य अतिथि के रूप में सभा को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक जितेंद्र सिंह बबलू ने सबसे पहले इस कार्यक्रम के आयोजक दुर्गेश सिंह, मनीष सिंह  दीपू सिह व उनकी टीम की सराहना करते हुए कहा कि इतने कम समय मे इन लोगो ने इतना बढ़िया कार्यक्रम कर डाला जो सराहनीय है।उन्होंने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज अपने समाज की कोई सुनने वाला नही है लेकिन में आप सभी लोगो से वादा करता हू कि जबतक बबलू है तबतक किसी पर कोई आंच नही आने पाएगी।उन्होंने कहा कि किसी जाति के विरोधी नहीं हूं सभी जाति वर्ग के लोग अपने साथी है औरमैं सबकी  लड़ाई लड़ने के लिये तैयार रहता हूँ।विधायक ने कहा कि जो आपका सम्मान करें वही अपना है।आज की भीड़ देखकर गदगद होते हुए विधायक ने कहा कि हम समाज की कई बैठक में गए  लेकिन कही भी सम्मानजनक संक्या नही दिखाई पड़ी लेकिन आज यहाँ की अपार भीड़ देखकर लगा कि जहाँ सम्मान है वहीं क्षत्रिय है।उन्होंने उपस्थित लोगों को भरोसा दिलाया कि आप जब भी हमे याद करेंगे आपके फोन पर उपस्थित मिलूंगा।कार्यक्रम में एक सुर से सभी ने महाराणा प्रताप की जय के साथ बबलू को समाज का समर्थन देने की बात कही। कार्यक्रम को बृजेश सिंह, कमलेश सिंह सारंगा पुर हरिकरन सिंह पूर्व प्रधान रामनगर धौरहरा, हर विजय सिंह, धन्ना सिंह जेडी सिंह, ने संबोधित किया इस अवसर पर गुलाब सिंह आदर्श सिंह देवड़ा को विकास सिंह डब्लू सिंह वीर सिंह मुन्नू सिंह सोनू सिंह प्रधान राकेश सिंह जंग बहादुर सिंह बबलू सिंह संजय सिंह मसौदा दिनेश सिंह सौरभ सिंह महेंद्र सिंह राजकुमार प्रवीण सिंह बाबुल सिंह कांटे, विकास सिंह,अंगद सिंह ,सत्यम सिंह ,व भारी संख्या में क्षत्रिय बंधु इकट्ठा रहे।

🕔के के सिंह

05-11-2023-


जो सबका सम्मान करें वही अपना बबलू सिंह

सोहावल अयोध्या। अयोध्या के उर्मिला टेक्नोलॉजी आफ क्लासेस में बीकापुर विधानसभा क्षेत्र  के क्षत्रिय समाज...

Read Full Article
दादा ने ज़मीन देने से मना किया तो सगे पोते ने मौत के घाट उतार दिया

दादा ने ज़मीन देने से मना किया तो सगे पोते ने मौत के घाट उतार दिया60

👤05-11-2023-
बाराबंकी। थाना जहांगीराबाद पुलिस द्वारा बीती 02.11.2023 को हुए श्रीपाल हत्याकाण्ड का सफल अनावरण करते हुए हत्या कारित करने वाले मृतक के सगे पौत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस के मुताबिक मृतक द्वारा ज़मीन देने से इनकार करने पर उसके पोते ने ही आवेश में आकर श्वास अवरुद्ध कर उसकी हत्या कर दी थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 03.11.2023 को वादी मंशाराम पुत्र श्रीपाल चौहान निवासी ग्राम झलिया दतौली थाना जहांगीराबाद जनपद बाराबंकी द्वारा थाना जहांगीराबाद पर सूचना दी गई कि दिनांक 01.11.2023 को उनके पिता श्रीपाल उम्र करीब 80 वर्ष रोजाना की तरह खाना खाकर घर से दूर बने हाते में सोने गए थे। सुबह देखने पर वह मृत अवस्था में मिले तथा उनके मुंह से खून बह रहा था। उक्त सूचना के आधार पर थाना जहांगीराबाद पर मु0अ0सं0 309/2023 धारा 302 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। थाना जहांगीराबाद पुलिस द्वारा मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्मूदरिंग के कारण मृत्यु की पुष्टि हुई।
पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह द्वारा घटना से सम्बन्धित समस्त पहलुओं की जांच कर संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया तथा आवश्यक निर्देश दिए गये। थाना जहांगीराबाद की पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इंटेलीजेंस के आधार पर आज दिनांक 05.11.2023 को घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में संलिप्त मृतक के सगे पौत्र अभियुक्त विद्यासागर पुत्र मानिकचन्द्र निवासी झलिया दतौली थाना जहांगीराबाद जनपद बाराबंकी को भयारा मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ से प्रकाश में आया कि मृतक श्रीपाल के दो पुत्र मानिकचन्द्र व मंशाराम हैं। मृतक छोटे पुत्र मंशाराम को अधिक पसन्द करता था तथा उसी के साथ रहता भी था। मृतक द्वारा लगभग 10-12 वर्ष पूर्व 04 बीघा जमीन बेचकर प्राप्त रुपयों को मंशाराम को दे दिया गया था तथा शेष बची जमीन जो कि रोड के किनारे व कीमती थी, उसे बेचने हेतु मृतक द्वारा गांव के कुछ लोगों से बयाना लिया गया था। जिस पर मृतक व पौत्र विद्यासागर पुत्र मानिकचन्द्र के बीच घटना के दो दिन पूर्व झड़प भी हुई थी तथा मृतक ने जमीन देने से मना कर दिया था। इसी बात को लेकर अभियुक्त विद्यासागर द्वारा अपने दादा की श्वास अवरुद्ध कर हत्या कर दी गयी।

🕔फहीम सिद्दीकी

05-11-2023-

बाराबंकी। थाना जहांगीराबाद पुलिस द्वारा बीती 02.11.2023 को हुए श्रीपाल हत्याकाण्ड का सफल अनावरण करते हुए हत्या कारित करने वाले मृतक के सगे पौत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया...

Read Full Article
संपूर्ण समाधान दिवस में 97 शिकायतों में 13 का हुआ निस्तारण।

संपूर्ण समाधान दिवस में 97 शिकायतों में 13 का हुआ निस्तारण।150

👤05-11-2023-

फ़हीम अहमद/संवाददाता 
भेलसर/अयोध्या। शनिवार को रुदौली तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में एडीएम एफआर, रुदौली विधायक राम चंद्र यादव, उप जिलाधिकारी अंशिका दीक्षित व तहसीलदार राजेश वर्मा ने आई हुई जनता की शिकायतों को सुना। तहसील दिवस में राशन कार्ड, चकमार्ग पर अतिक्रमण, अवैध कब्जा सहित राजस्व एवं पुलिस से संबंधित समस्याओं को लेकर 97 शिकायतकर्ताओं ने शिकायत किया,जिस पर मौके पर अधिकारियों ने 13 शिकायतों का निस्तारण कर दिया।अन्य शेष शिकायतों पर राजस्व एवं पुलिस टीम गठित कर निस्तारण का अधिकारियों ने निर्देश भी दिए।तहसील दिवस में खंड विकास अधिकारी अखिलेश गुप्ता, सप्लाई इंस्पेक्टर संजय चौधरी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुदौली देवेंद्र सिंह सहित सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

🕔tanveer ahmad

05-11-2023-


फ़हीम अहमद/संवाददाता 
भेलसर/अयोध्या। शनिवार को रुदौली तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में एडीएम एफआर, रुदौली विधायक राम चंद्र यादव, उप जिलाधिकारी अंशिका दीक्षित...

Read Full Article
भगवान श्रीकृष्ण -रुक्मणि के विवाह उत्सव देख भाव विभोर हुए श्रद्धालु

भगवान श्रीकृष्ण -रुक्मणि के विवाह उत्सव देख भाव विभोर हुए श्रद्धालु63

👤05-11-2023-

सोहावल अयोध्या। सोहावल क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कटरौली में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के दौरान कथा व्यास  परम पूज्य महाराज श्रीराम कृष्ण तिवारी जी ने रुक्मिणी विवाह प्रसंग के बीच में बतलाया कि रुक्मणी लक्ष्मी स्वरुपा है। जिनको शिशुपाल जबरन हासिल करना चाहता था। लेकिन लक्ष्मी जी को कोई जबरन नहीं प्राप्त कर सकता। वह नारायण की है और नारायण की ही रहेंगी। इस दौरान श्रीकृष्ण और रुक्मणि विवाह उत्सव बड़ी धूम धाम से मनाया गया। व्यास वेदी पर भगवान श्रीकृष्ण - रुक्मिणी एक दूसरे के गले में वर माला डाला। ग्रामीण महिलाओं और पुरुषों ने पाव पूजन की रस्म निभाई। भगवान कृष्ण का विवाह महोत्सव देख श्रोतागण भाव विभोर हो उठे और पंडाल में श्रद्धालु विवाह गीत पर नाच उठे।  इस अवसर पर व्यवस्थापक पुष्पराज सिंह ,यजमान रिटायर्ड सैनिक अरुण कुमार सिंह उनकी धर्मपत्नी उर्मिला सिंह,इंदिरा देवी,मंजू सिंह,विनोद सिंह, रजनी सिंह,धनंजय सिंह, सिंपी सिंह,जय मंगल सिंह,अमिता सिंह,सूर्य प्रताप सिंह,अविनाश प्रताप,शौर्य प्रताप, अंतिमा सिंह, रितुपर्णा सिंह,पवन गुप्ता, डा.विनिन साहू, डा.विश्वनाथ सहित बड़ी संख्या में श्रोता मौजूद रहे।

🕔tanveer ahmad

05-11-2023-


सोहावल अयोध्या। सोहावल क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कटरौली में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के दौरान कथा व्यास  परम पूज्य महाराज श्रीराम कृष्ण तिवारी जी ने रुक्मिणी...

Read Full Article
प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा

प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा323

👤05-11-2023-

बाराबंकी। स्वाट/सर्विलांस व थाना कुर्सी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा प्रॉपर्टी डीलर अतुल हत्याकाण्ड का सफल अनावरण करते हुए हत्याभियुक्त को आलाकत्ल के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार हत्यारोपी मृतक का दोस्त है और उधारी के रुपये वापस मांगने को लेकर हुए विवाद में उसके द्वारा हत्याकांड को अंजाम दिया गया था।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीती 02.11.2023 की रात्रि को थाना कुर्सी क्षेत्रान्तर्गत हबीबपुर के पास किसान पथ की सर्विस लेन पर खड़ी कार में एक व्यक्ति के घायल अवस्था में होने की सूचना पर थाना कुर्सी पुलिस द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर घायल को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया जहां पर चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक के पास से प्राप्त पहचान पत्र के आधार पर उसकी पहचान अतुल पाण्डेय पुत्र कपिल देव पाण्डेय उम्र 38 वर्ष निवासी N-2/669C, C.M.S. कालेज, सेक्टर-O अलीगंज जनपद लखनऊ के रूप में हुई। दिनांक 03.11.2023 को थाना कुर्सी पर मृतक के पिता कपिल देव पाण्डेय द्वारा प्रापर्टी व रुपयों के लेन देन को लेकर 04 संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध हत्या के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया गया जिसके आधार पर थाना कुर्सी पर मु0अ0सं0 309/2023 धारा 302 भादवि0 बनाम 1. यामीन, 2. कल्लू निवासीगण पडरी थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी, 3. सत्येन्द्र सोनी उर्फ सोनू व 4. माजो पुत्र स्व0 अफजल हसन के विरुद्ध पंजीकृत किया गया।
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह द्वारा फील्ड यूनिट व डॉग स्क्वाड के साथ घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना से सम्बन्धित समस्त पहलुओं की जांच कर संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया तथा आवश्यक निर्देश दिए गये। स्वाट/सर्विलांस व थाना कुर्सी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा पूछताछ, साक्ष्य संकलन, सीसीटीवी फुटेज व डिजिटल डेटा की मदद से घटना का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्त विवेक वर्मा उर्फ विकास पुत्र रामचन्दर वर्मा उम्र करीब 34 वर्ष निवासी 535/7 सेक्टर-B फतेहपुर थाना अलीगंज जनपद लखनऊ का नाम प्रकाश में लाया गया, जिसे दिनांक 04.11.2023 को बेहटा अण्डर पास, थाना कुर्सी से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त की कब्जे/निशांदेही पर आलाकत्ल 01 अदद रक्त रंजित छूरा व शर्ट, एक अदद मोटरसाइकिल, एक अदद मोबाइल व कार बरामद किया गया। मुकदमा उपरोक्त में विवेचना के दौरान धारा 4/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोत्तरी की गई एवं चारों व्यक्तियों की नामजदगी गलत पायी गयी।

पूछताछ व साक्ष्य संकलन से प्रकाश में आया कि मृतक अतुल व अभियुक्त विवेक पूर्व से दोस्त थे। अभियुक्त विवेक द्वारा अपनी बहन की शादी के लिए मृतक से 60,000/- रुपये उधार लिये गये थे, जिसमें से 40,000/- रुपये वापस करने शेष थे, जिसे वापस न करने पर मृतक द्वारा अभियुक्त को गाली गलौज एवं घर जाकर भी बेइज्जत किया गया था। विवेक द्वारा बेइज्जती से आहत होकर अतुल की हत्या करने हेतु योजना बनाई गई। दिनांक 02.11.2023 को अभियुक्त विवेक ने मृतक के घर जाकर कुछ रुपयों को वापस देने की बात कह कर एवं पार्टी करने के लिए अतुल के साथ अल्टो कार में ड्राइवर की पीछे वाली सीट पर बैठकर निकल लिये और रास्ते में अतुल को अधिक शराब भी पिलाई। मृतक द्वारा रुपये मांगने पर अभियुक्त द्वारा बहाना बना दिया गया कि जिससे रुपये लेने थे वह अभी आया ही नहीं। मृतक द्वारा पडरी स्थित साइट देखने जाने की बात कहने पर अभियुक्त विवेक भी मौका पाकर उसके साथ हो लिया। मृतक द्वारा किसान पथ की सर्विस लेन हबीबपुर के पास सिगरेट पीने के दौरान पुनः अभियुक्त को रुपयों के लिए गाली-गलौज की गई, जिस पर अभियुक्त विवेक द्वारा अपने पास छुपाये गये पूर्व में शिलांग (मेघालय) से खरीदा हुआ मछली काटने के छूरे से एक ही बार में वार कर उसकी हत्या कर दी गई।

🕔फहीम सिद्दीकी

05-11-2023-


बाराबंकी। स्वाट/सर्विलांस व थाना कुर्सी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा प्रॉपर्टी डीलर अतुल हत्याकाण्ड का सफल अनावरण करते हुए हत्याभियुक्त को आलाकत्ल के साथ गिरफ्तार...

Read Full Article
कांग्रेस पार्टी की मजबूती से देश और प्रदेश को मजबूती मिलेंगी:अजय राय

कांग्रेस पार्टी की मजबूती से देश और प्रदेश को मजबूती मिलेंगी:अजय राय266

👤05-11-2023-

बाराबंकी। देश और प्रदेश की भाजपा की सरकार गरीब का मजाक उड़ा रही हैं। इस देश की गरीब आवाम भाजपा सरकार से मुफ्त में 5 किलो राशन नही देश के हर गरीब बेरोजगार के हाथों लिये काम चाहती हैं। प्रधानमंत्री जी इस देश का गरीब आपसे भीख नही मांग रहा हैं वह मेहनत करता हैं वह साल में दो करोड़ नौकरी देने का वादा करने वाले प्रधानमंत्री से अपने लिये रोजगार मांग रहा हैं। आज जब प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में मां बहनें सुरक्षित नही हैं तो पूरे प्रदेश का क्या हाल होगा इसका अंदाजा आप लगा सकते हैं। अब समय आ गया हैं कि आप कांग्रेस पार्टी की मजबूत करें कांग्रेस पार्टी की मजबूती से देश प्रदेश को मजबूती मिलेंगी 
उक्त उद्गार उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय ने आज देवां के ग्राम सिपहिया में रामनरेश रावत के मकान पर आयोजित दलित गौरव संवाद में व्यक्त किये।इससे पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने देवा ने हाजी वारिस अली शाह की दरगाह चादरपोशी कर देश में अमन और चैन के लिए दुआ की।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय का अनुसूचित जाति विभाग के मध्य जोन के अध्यक्ष तनुज पुनिया की अगुवाई में ग्राम बरेठी में तथा पूर्व सांसद पी.एल.पुनिया, कांग्रेस अध्यक्ष मो. मोहसिन, पूर्व प्रमुख जमील अहमद की अगुवाई में सिपहिया गांव पर भव्य स्वागत किया गया। पूर्व सांसद पी.एल.पुनिया ने सफल कार्यक्रम की बधाई कांग्रेस जनो को देते हुए कहा कि आजादी के बाद आज तक गरीब दलित को अगर कुछ मिला हैं तो वह कांग्रेस की देन हैं। कार्यक्रम के अंत में मध्य जोन के कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष तनुज पुनिया ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज जो आपसे अधिकार पत्र भरवाये गये हैं इसे केन्द्रीय नेतृत्व को भेजा जायेगा और यदि आपके सहयोग से सरकार बनेगी तो आपकी हर मांग पूरी करने का काम कांग्रेस पार्टी करेंगी। दलित गौरव संवाद मे मुख्य रूप से पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष शहनवाज आलम, प्रभारी महासचिव सुशील पासी, पूर्व कोषाध्यक्ष नईम सिद्दीकी, प्रदेश सचिव फरहान वारसी, काग्रेस अध्यक्ष मो. मोहसिन ने सम्बोधित किया तथा मुख्य रूप से अजय रावत, आनन्द गौतम, रामहरख रावत, मीरा गौतम, सरोज गौतम, लज्जावती गौतम, अभय गौतम, भोला रावत सहित सैकड़ो की संख्या में दलित समुदाय के लोग तथा कांग्रेसजन मौजूद थे।

🕔 फहीम सिद्दीकी

05-11-2023-


बाराबंकी। देश और प्रदेश की भाजपा की सरकार गरीब का मजाक उड़ा रही हैं। इस देश की गरीब आवाम भाजपा सरकार से मुफ्त में 5 किलो राशन नही देश के हर गरीब बेरोजगार के हाथों...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article