Back to homepage

Latest News

मिल्कीपुर के खिहारन में नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम आज

मिल्कीपुर के खिहारन में नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम आज 104

👤05-11-2023-

मिल्कीपुर-अयोध्या।विधानसभा मिल्कीपुर के खिहारन गांव में प्रस्तावित नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम आज होगा जिसकी तैयारियों का जायजा पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर लिया। बताते चलें कि मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के खिहारन गांव में भारतीय जनता पार्टी की ओर से सोमवार को नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम प्रातः 11 बजे से आयोजित किया जाएगा जिसमें खाद एवं रसद राज्य मंत्री सतीश शर्मा बतौर मुख्य अतिथि के रूप में तथा सांसद लल्लू सिंह,पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा,जिला अध्यक्ष संजीव सिंह समेत बड़ी संख्या में अयोध्या जिले के भाजपा  पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल होंगे।कार्यक्रम के संयोजक खिहारन ग्राम प्रधान अजीत मौर्य ने बताया कि नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं।इस कार्यक्रम को लेकर नारी शक्तियों में विशेष उत्साह का माहौल है।

🕔tanveer ahmad

05-11-2023-


मिल्कीपुर-अयोध्या।विधानसभा मिल्कीपुर के खिहारन गांव में प्रस्तावित नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम आज होगा जिसकी तैयारियों का जायजा पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा ने कार्यक्रम...

Read Full Article
मधुर मिलन की एक और शाखा का हुआ शुभारंभ

मधुर मिलन की एक और शाखा का हुआ शुभारंभ344

👤05-11-2023-

अयोध्या। ग्रामीण क्षेत्र में मिठाई की दुकान का हुआ उद्घाटन। ग्राहकों की मांग देखते हुए व दीपावली त्यौहार के अवसर पर सोहावल क्षेत्र में मधुर मिलन स्वीट्स की एक और शाखा  का हुआ शुभारंभ। स्वीट्स का शुभारंभ  प्रोपराइटर अशोक चंदानी ने फीता काट कर किया। वहीं इससे पूर्व विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। इस दौरान श्री चंदानी ने बताया  कि हमारे दुकान में मिठाई की शुद्धता का विशेष ध्यान रखा गया है, विभिन्न प्रकार की मिठाइयां के साथ फ़ास्ट फ़ूड भी है। इस दौरान निखिल चंदानी, अमृत सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

🕔 राकेश सिंह

05-11-2023-


अयोध्या। ग्रामीण क्षेत्र में मिठाई की दुकान का हुआ उद्घाटन। ग्राहकों की मांग देखते हुए व दीपावली त्यौहार के अवसर पर सोहावल क्षेत्र में मधुर मिलन स्वीट्स की एक...

Read Full Article
सितम की आग में जलते हैं बेख़ता मज़लूम : दुआ है रब से फ़लस्तीन में अमां हो जाए

सितम की आग में जलते हैं बेख़ता मज़लूम : दुआ है रब से फ़लस्तीन में अमां हो जाए737

👤03-11-2023-

हाजी वारिस अली शाह के आस्ताना-ए-आलिया पर तारीख़ी क़दीमी तरही मुशायरा आयोजित 

फतेहपुर, बाराबंकी। हाजी वारिस अली शाह के आस्ताना-ए-आलिया पर पूरे हिन्दोस्तान से जायरीन अपनी अक़ीदत और मोहब्बत का नज़राना पेश करने आते हैं। हिन्दी माह कार्तिक में लगने वाले देवा मेला में मशहूर सूफी हज़रत हाजी वारिस अली शाह रह0 के आस्ताना-ए-आलिया समाखाने में क़दीम रिवायत के मुताबिक़ तारीख़ी तरही मुशायरा बुज़ुर्ग उस्ताद शायर नसीर अंसारी अध्य्क्षता और हुज़ेल लालपूरी के संचालन में मिसरे-तरेह- खुदा करे की जबीं वक़्फ़-आस्तां हो जाए, पर आयोजित हुआ। मुशायरे से पूर्व क़ुलशरीफ की रस्म अदा की गई तत्पश्चात मौलाना अफ़क़र मोहानी द्वारा रचित सलाम अक़ील ज़िया ने प्रस्तुत किया। ऑल इण्डिया अंजुमन वारसी के जनरल सेक्रेटरी सगीर नूरी ने मुशायरे की तारीख़ पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 1926 ई0 में बेदम शाह वारसी ने इस तरही मुशायरे की नींव रखी थी। इसके बाद इस तरही मुशायरे का आयोजन मौलाना अफ़क़र मोहानी करते रहे, इनके इंतेक़ाल के बाद रहबर ताबानी ने इस मुशायरे की ज़िम्मेदारी संभालते रहे जो इसी वर्ष इस दुनिया-ए-फानी से रुखसत हो गये। हाजी वारिस अली शाह रह0 के आस्ताना-ए-आलिया पर आयोजित इस तरही मुशायरे में शिरकत करने वाले मशहूर मकामी व बैरूनी शायरों ने नात, मनकबत व सूफियाना कलाम एवं अशआर प्रस्तुत कर श्रोताओं का दिल जीतकर खूब दाद व तहसीन प्राप्त की। नसीर अंसारी ने पढ़ा- समझलो मिल गई उस ख़ुश नसीब को मंज़िल, जो राहे-इश्क में बेनामो-निशां हो जाए। शकील गयावी ने पढ़ा- तेरी निगाह की खुशबू जो इक ज़रा छूले, नसीमे-सुबहे-चमन और भी जवां हो जाए। सगीर नूरी ने पढ़ा- कहो कि दिल पे लगाए वो ज़रबे-इल्लल्लाह, किसी की ख्वाहिशे-दुनिया अगर जवां हो जाए। मुजीब सिद्दीकी करनेलगंजवी ने पढ़ा- जो उसके फ़ज़्ल से हो जाए मारिफ़त अपनी, जो एक क़तरा है वो बहरे-बेकरा हो जाए। अहमद सईद हर्फ़ ने पढ़ा- ज़रूर हौसले बातिल के टूट जाएँगे, शिकस्ता अज़्म हमारा अगर जवां हो जाए। साजिद रईस ने पढ़ा- हर एक सजदा की बस एक ही तमन्ना है, मेरी जबीं पे तेरा नक़्शे आस्तां हो जाए। सलमान फतेहपुरी ने पढ़ा- सितम की आग में जलते हैं बेख़ता मज़लूम, दुआ है रब से फ़लस्तीन में अमां हो जाए। इसके अलावा हुज़ेल लालपूरी, बशारत लखनवी, मौलाना सलमान अतहर, क़मर सितापूरी, सलीम अख़तर पैंतेपूरी, डॉ0 फ़राज़ वारसी, मेहशर दरियाबादी, आरिफ शहाबपूरी, आदर्श बारहबंकवी, आरज़ू अशरफ सुल्तानपूरी, शब्बीर दरियाबादी, सरवर किन्तूरी, सबा वारसी, मुखतार फारूकी, कमाल अदीब, नजमी लखनवी, सबा जहाँगीराबादी, तालिब आलापूरी, हस्सान साहिर फतेहपूरी, अक़दस वारसी, सलीम हमदम, इक़रार सुलतानपूरी, नूरऐन, बशर मसौलवी, अक्स वारसी, अदील मंसूरी आदि ने भी अपना तरही कलाम प्रस्तुत किया। अंत में ऑल इण्डिया अंजुमन वारसी के जनरल सेक्रेटरी सग़ीर नूरी ने सभी शायरों और श्रोताओं के धन्यवाद ज्ञापित किया।

🕔tanveer ahmad

03-11-2023-


हाजी वारिस अली शाह के आस्ताना-ए-आलिया पर तारीख़ी क़दीमी तरही मुशायरा आयोजित 

फतेहपुर, बाराबंकी। हाजी वारिस अली शाह के आस्ताना-ए-आलिया पर पूरे हिन्दोस्तान...

Read Full Article
लखनऊ के प्रॉपर्टी डीलर की गला रेत कर हत्या

लखनऊ के प्रॉपर्टी डीलर की गला रेत कर हत्या41

👤03-11-2023-

किसान पथ की सर्विस लेन पर खड़ी कार में खून से लथपथ मिला शव

बाराबंकी। लखनऊ के एक प्रापर्टी डीलर की कार में ही अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से उसका गला रेत दिया। किसान पथ की सर्विस लेन पर खड़ी कार में युवक को खून से लथपथ पड़ा देख किसी राहगीर ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस युवक को अस्पताल ले गयी, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने 04 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया है, और उनसे पूछताछ कर रही है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीती देर रात कोतवाली कुर्सी प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह को किसी राहगीर ने सूचना दी की कुर्सी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत हबीबपुर गांव के पास किसान पथ की सर्विस लेन पर खड़ी कार में एक युवक खून से लथपथ पड़ा है। सूचना पर पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुँचे इंस्पेक्टर कुर्सी घायल युवक को अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कार की तलाशी के दौरान मिले आधार कार्ड से युवक की पहचान कर पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी आशुतोष मिश्रा ने बताया कि युवक की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या की गई है। मौके पर डाग स्क्वायड व सर्विलांस टीम बुलाकर जांच पड़ताल की जा रही है। मृतक की पत्नी की तहरीर पर मृतक के साथ प्रॉपर्टी का काम करने वाले चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मृतक आलोक पांडेय (38) पुत्र कपिल देव पांडेय निवासी थाना अलीगंज स्थित सेक्टर एन लखनऊ प्रापर्टी डीलर का काम करते थे।परिजनों ने बताया कि अतुल गुरुवार की सुबह दस बजे घर से अपनी कार से निकले थे।

🕔फहीम सिद्दीकी

03-11-2023-


किसान पथ की सर्विस लेन पर खड़ी कार में खून से लथपथ मिला शव

बाराबंकी। लखनऊ के एक प्रापर्टी डीलर की कार में ही अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से उसका गला...

Read Full Article
यूको बैंक सतत छू रहा है बुलंदियों को, प्रगति की ओर अग्रसर है :  आंचल प्रमुख मिलन दूबे

यूको बैंक सतत छू रहा है बुलंदियों को, प्रगति की ओर अग्रसर है : आंचल प्रमुख मिलन दूबे 895

👤03-11-2023-
अयोध्या। यूको बैंक के प्रबंध निदेशक अश्विनी कुमार के नेतृत्व में वर्चुअल  के माध्यम से प्रेस आयोजित की गई। जिसमें बैंक के समस्त आंचल कार्यालय के पदाधिकारी ने भाग लिया। प्रेस वार्ता के दौरान अंचल प्रमुख सुश्री मिलन दुबे ने बताया द्वितीय तिमाही में बैंक का लाभ 982.00 करोड़ एव नेट एनपीए 1.11%  रहा है। हमारा बैंक प्रगति पथ पर अग्रसर है। हर साल बैंक लाभ दे रहा है। बैंकों में विभिन्न स्कीम चल रही है, कार लोन, होम लोन पर विशेष सुविधा बैंक द्वारा दी जा रही है। कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लग रहा है। पिछले साल की अपेक्षा इस साल छमाही में ज्यादा लाभ हुआ है।  दीपावली के अवसर पर बैंक के ग्राहक कार लोन और होम लोन लेकर दीपावली पर दी जा रही सुविधा का लाभ ले सकते हैं। बैंक के द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्ताह भी चलाया गया। भ्रष्टाचार व रिश्वतखोरी पर रोक लगाने हेतु जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। साइबर अपराध से कैसे बचा जाए ग्राहकों को इसके प्रति जानकारी दी जा रही है। जागरूकता ही बचाव है। यूको बैंक की ओर से 30 अक्टूबर से लेकर 5 नवंबर तक ग्राहकों को जागरूकता करने हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इस मौके पर यूको बैंक के तमाम कर्मचारी मौजूद रहे।

🕔 राकेश सिंह

03-11-2023-

अयोध्या। यूको बैंक के प्रबंध निदेशक अश्विनी कुमार के नेतृत्व में वर्चुअल  के माध्यम से प्रेस आयोजित की गई। जिसमें बैंक के समस्त आंचल कार्यालय के पदाधिकारी ने भाग...

Read Full Article
दीपोत्सव को लोक पर्व के रूप में मनाने की तैयारी हुयी शुरू

दीपोत्सव को लोक पर्व के रूप में मनाने की तैयारी हुयी शुरू943

👤03-11-2023-

सोहावल अयोध्या। धर्म की नगरी अयोध्या में 11 नवंबर को होने वाले दीपोत्सव लोक पर्व के रूप में करने की तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए अयोध्या वासियों और साधु संतो को इससे जोड़कर जन सहभागिता बढ़ाई जाएगी..तो रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले दीपोत्सव कार्यक्रम में ऐसे बदलाव भी किए जा रहे है जिससे इसे और अधिक भव्य बनाया जा सके। इस बार राम की पैड़ी पर 21 लाख से अधिक दीपक एक साथ जलकर नया कीर्तिमान तो बनाया ही जाएगा। औऱ इसके साथ ही साथ दीपोत्सव के बीच राम जन्मभूमि मंदिर और श्री राम की आकृति प्रदर्शित कर बड़ा संदेश देने की भी तैयारी है। यही नहीं प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के समय भी राम की पैड़ी पर दीपोत्सव जैसा माहौल रहे इसके लिए अब लाइटिंग और लेजर शो एक दिन नहीं बल्कि लगातार संचालित होंगे। यानि श्री राम जन्मभूमि मंदिर में जब प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होगा उसे समय भी राम की पैड़ी पर दीपोत्सव जैसा माहौल दिखाई देगा। वही दीपोत्सव के समय लाइट एंड साउंड शो के अलावा रामायण पर आधारित लेजर शो भी होगा। मगर इस बार इसमें बड़ा बदलाव आपको देखने को मिलेगा। लाइट एंड साउंड शो के साथ लेजर शो भी विश्व स्तरीय होगा। यही नहीं अब दीपोत्सव के साथ साथ राम की पैड़ी हर दिन रंग बिरंगी लाइटों से जगमगाती रहेगी और राम भजन बजते रहेंगे। इसके लिए अब 5 साल के लिए स्थाई तौर पर इस तरह के संचालन की व्यवस्था की जा रही है।

🕔tanveer ahmad

03-11-2023-


सोहावल अयोध्या। धर्म की नगरी अयोध्या में 11 नवंबर को होने वाले दीपोत्सव लोक पर्व के रूप में करने की तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए अयोध्या वासियों और साधु संतो को...

Read Full Article
अपना दल की अध्यक्ष कृष्णा पटेल आज अयोध्या पहुंची

अपना दल की अध्यक्ष कृष्णा पटेल आज अयोध्या पहुंची148

👤03-11-2023-

सोहावल अयोध्या। अपना दल की अध्यक्ष कृष्णा पटेल आज अयोध्या पहुंची।जहाँ सर्किट हाउस में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व हाई कोर्ट अधिवक्ता रामशिला पटेल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया।इस दौरान अपना दल के संस्थापना डॉक्टर सोनेलाल पटेल के स्थापना दिवस की तैयारियो को लेकर कृष्णा पटेल नें अपनी पुत्री व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल पर जमकर हमला बोला है उनका कहना है अनुप्रिया पटेल केंद्रीय मंत्री हैं और डॉक्टर सोनेलाल पटेल के नाम पर मलाई खा रही हैं, अयोध्या सोने लाल पटेल की कर्मभूमि है, 14 फरवरी 1995 को डॉक्टर सोने लाल पटेल ने बौद्ध धर्म अपनाया था, लाखों लोग के बीच में अपनाया था बौद्ध धर्म, उस कार्यक्रम में दलाई लामा भी उपस्थित थे, उनके लिए कम से कम अनुप्रिया पटेल को एक बौद्ध मठ बनाना चाहिए था, कोई संग्रहालय बना चाहिए था लेकिन अनुप्रिया पटेल ने ऐसा कुछ नहीं किया। तो वही मीडिया के द्वारा पिता की संपत्ति विवाद को लेकर पूछे जाने को लेकर कृष्णा पटेल नें कहा कि वो सोनेलाल पटेल की अर्जित की हुई संपत्ति है, उसको कोई हड़प नहीं सकता,मेरी इच्छा जिसको देने की होगी मैं उसको दूंगी, मेरी इच्छा नहीं होगी तो मैं किसी को नहीं दूंगी, जहां पर पार्टी की बात होती है वहां पर संपत्ति की बात नहीं होनी चाहिए, संपत्ति अलग चीज है पार्टी अलग चीज है, पार्टी डॉक्टर सोनेलाल पटेल की विचारधारा से जुड़ी हुई है, जो प्रॉपर्टी है वह अलग है, लखनऊ में कृष्णा पटेल पार्टी का स्थापना दिवस समारोह मना रही है। आज पुराने कार्यकर्ताओं को सहेजने अयोध्या पहुंची थी.

🕔tanveer ahmad

03-11-2023-


सोहावल अयोध्या। अपना दल की अध्यक्ष कृष्णा पटेल आज अयोध्या पहुंची।जहाँ सर्किट हाउस में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व हाई कोर्ट अधिवक्ता रामशिला पटेल के नेतृत्व...

Read Full Article
ब्लाक प्रमुख संघ के अध्यक्ष बने शिवेंद्र सिंह

ब्लाक प्रमुख संघ के अध्यक्ष बने शिवेंद्र सिंह895

👤03-11-2023-

सोहावल अयोध्या। अयोध्या क्षेत्र पंचायत प्रमुख संघ को और सक्रिय व गतिशील बनाने के लिए संघ की आवश्यक बैठक सर्किट हाउस में संपन्न हुई।इस बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा के साथ साथ ब्लॉक प्रमुख संघ के नये पदाधिकारियों का मनोनयन किया गया।इस मनोनयन में संजीव सिंह को संघ का संरक्षक मनोनीत किए जाने के साथ ही शिवेंद्र सिंह को संघ का अध्यक्ष व फायाराम वर्मा को मंत्री मनोनीत किया गया है।बैठक की शुरुआत पिछली कार्रवाई की पुष्टि के साथ हुई जिसमें सभी ब्लॉक प्रमुखों ने समर्थन किया।इस दौरान सर्वजीत सिंह की ओर से प्रमुख संघ को अधिक गतिशील तथा प्रमुखों के हक की लड़ाई मजबूती से लड़ने के लिए पूरा शिवेंद्र सिंह को प्रमुख संघ अध्यक्ष तथा संजीव सिंह को संरक्षक बनाए जाने का प्रस्ताव रखा जिसका सभी ब्लॉक प्रमुखों ने सर्वसम्मति से समर्थन किया।बैठक में अन्य कोई प्रस्ताव न आने पर अगली बैठक में उपस्थित रहने के साथ साथ आज की बैठक की समाप्त की घोषणा कर दी गई। संघ के नए मनोनीत पदाधिकारियों में संजीव सिंह को संरक्षक,शिवेंद्र सिंह को अध्यक्ष, अभिषेक सिंह को कोषाध्यक्ष, दिनेश वर्मा को उपाध्यक्ष,फाया राम वर्मा को मंत्री तथा राजीव तिवारी के मंत्री/सचिव मनोनीत किया गया है।

🕔tanveer ahmad

03-11-2023-


सोहावल अयोध्या। अयोध्या क्षेत्र पंचायत प्रमुख संघ को और सक्रिय व गतिशील बनाने के लिए संघ की आवश्यक बैठक सर्किट हाउस में संपन्न हुई।इस बैठक में विभिन्न बिंदुओं...

Read Full Article
अयोध्या में ग्रामीण मीडिया कार्यशाला एवं वार्तालाप का हुआ आयोजन

अयोध्या में ग्रामीण मीडिया कार्यशाला एवं वार्तालाप का हुआ आयोजन617

👤03-11-2023-

सोहावल अयोध्या। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ के बैनर तले ग्रामीण पत्रकार संगठन जनपद अयोध्या के कुशल नेतृत्व में ग्रामीण मीडिया कार्यशाला वार्तालाप का आयोजन नवीन सभागार कलेक्ट्रेट अयोध्या में संपन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि अयोध्या के सांसद लल्लू सिंह रहेl अयोध्या के सांसद लल्लू सिंह ने अपने उद्बोधन में ग्रामीण पत्रकारों का बखान करते हुए कहा कि ग्रामीण पत्रकार मेहनत और लगन के साथ गांव की खबरों का संकलन करता हैl उन्होंने कहा कि जब सोच सकारात्मक होगी तब कठिनाई कम होगीl,ग्रामीण पत्रकारों को आमंत्रित करके बीच बीच में वार्तालाप करते रहना चाहिएl सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का भवन अयोध्या में बनाया जाएगा जिसके लिए हम सांसद निधि से धन उपलब्ध कराएंगे और उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट को जमीन उपलब्ध कराने की बात कहीl
 विजय कुमार द्विवेदी अपर निदेशक सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने कहा कि टीवी, रेडियो इलेक्ट्रॉनिक प्रिंट मीडिया के द्वारा ग्रामीण जनता को लाभकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जाता हैl किसानों के लिए क्या लाभकारी योजनाएं चल रही हैं उसे बताया जाता हैl ताकि गांव के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंच सकेlदेव बक्स वर्मा जिलाध्यक्ष ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन अयोध्या द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई गई विश्वकर्मा योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई और कहा गया की मिट्टी को सादर नमन और वंदन करते है ग्रामीण पत्रकारों का स्वागत करते हुए कहा कि गांव का किसान अन्नदाता होता है उनकी समस्याएं ग्रामीण पत्रकार ही उठाता हैl जब  ग्रामीण पत्रकारों का विकास होगा तभी गांव की मिट्टी का विकास होगा और देश विकसित होगा। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की तरफ से श्रीमती रेणुगोपाल सचिव स्कूली शिक्षा भारत सरकार, राघवेंद्र खरे सीनियर कंसल्टेशन शिक्षा विभाग भारत सरकार, सुंदरम चौरसिया मीडिया एवं संचार अधिकारी, कार्यक्रम का संचालन पी आई वी के राजेंद्र विश्वकर्मा द्वारा किया गयाl जिला प्रशासन की तरफ से सिटी मजिस्ट्रेट अयोध्या अरविंद द्विवेदी उपस्थित रहेl ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन अयोध्या की तरफ से मंडल अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी, जिला उपाध्यक्ष सुनील सिंह, रामनेत वर्मा, महामंत्री अवध राम यादव ,जिला मंत्री के एस मिश्रा दिनेश तिवारी और तहसील अध्यक्ष मिल्कीपुर हृदयराम मिश्र, अशोक कुमार वर्मा बीकापुर, रवि प्रकाश गुप्ता रुदौली, राम प्रकाश तिवारी सदर, आनंद गोपाल सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे। महेंद्र तिवारी प्रेस कल अयोध्या राजेंद्र तिवारी जिला अध्यक्ष  बलराम तिवारी भारतीय पत्रकार गठबंधन आदि मजबूत मौजूद रहे

🕔मोहम्मद फहीम

03-11-2023-


सोहावल अयोध्या। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ के बैनर तले ग्रामीण पत्रकार संगठन जनपद अयोध्या के कुशल नेतृत्व में ग्रामीण मीडिया...

Read Full Article
गम्भीर आरोपो से घिरे सी एच सी प्रभारी सोहावल

गम्भीर आरोपो से घिरे सी एच सी प्रभारी सोहावल56

👤03-11-2023-

सोहावल अयोध्या। अभी जल्दी ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोहावल के प्रभारीअधीक्षक बनाये गए प्रेम चन्द्र भारती  विभिन्न आरोपो के घेरे में फंसते नजर आ रहे हैं। उनके ऊपर वित्तीय अनिमियता  अबैध वसूली, अनुपस्थिति कर्मचारियों के स्वम् हस्ताक्षर बनाकर उनका उनके बेतन आहरित करवाना, जाली हस्ताक्षर करना सहित  दर्जनों आरोप लगाए गए हैं। शिकायतकर्ता  का आरोप है कि हमारे जाली हस्ताक्षर से  कई वित्तीय अनिमियता व घोटाले किये गए हैं जिससे हमे मानसिक दुख झेलना पड़ रहा है  उन्होंने प्रभारी अधीक्षक पर एक साथ कई आरोप लगाते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी अयोध्या को शिकायती पत्र देकर कारवाही की मांग की है।दिए गए शिकायती पत्र में सोहावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कनिष्ट सहायक पद पर तैनात  श्रीमती किरन सिंह ने आरोप लगाया है कि स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी अधीक्षक प्रेमचंद भारती  मेरे ऊपर दबाव बनाकर मेरे द्वारा किये जा रहे सरकारी कार्यो को  बी ए एम संविदा श्रीमती बैशाली व राजेन्द्र प्रसाद स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी द्वारा करवा रहे हैं और बिना मेरी जानकारी के मेरे हस्ताक्षर से अनेक  घोटाले किये जा रहे हैं।उन्होंने आरोप लगाया है कि एच आई बी एवं आई जी सेशन का डिलेवरी बॉय के खाते में ट्रांसफर, जे एस एस जे  डाइट से सम्बंधित प्रसूताओं को दिया जाने वाले खाने का बिल हमारे फर्जी हस्ताक्षर से,उपकेंद्र की साफ सफाई के ए एन एम को गलत तरीके से भुगतान, पी एफ फंड निकलने के लिए अबैध वसूली, प्रसूताओं ko मिलने वाले पैसे में ए एन एम के माध्यम से पैसे की वसूली, पैसे की अनिमियता को छिपाने के लिए कैमरे से छेड़छाड़ किया जाना व अनुपस्थिति कर्मचारियों के हस्ताक्षर बनाकर उनका वेतन आहरित करवाना जैसे अनेक संगीन आरोप लगाए गए हैं। वही  शिकायत कर्ता के मामले को  संज्ञान लेते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी अयोध्या ने   एक तीन सदस्यीय टीम गठित कर  मामले की जांच करने का  आदेश पारित कर दिया है।वही इस बारे में पूछे जाने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि तीन सदस्यीय टीम गठित कर जांच कराई जा रही हैजो पांच दिन के अंदर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।रिपोर्ट मिलने पर जो भी  दोषी पाए जाएंगे उनके ऊपर  विभागीय कार्यवाही की जाएगी।

🕔tanveer ahmad

03-11-2023-


सोहावल अयोध्या। अभी जल्दी ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोहावल के प्रभारीअधीक्षक बनाये गए प्रेम चन्द्र भारती  विभिन्न आरोपो के घेरे में फंसते नजर आ रहे हैं।...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article