Back to homepage

Latest News

जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी, आगरा की बैठक संपन्न

जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी, आगरा की बैठक संपन्न927

👤02-11-2023-

आगरा। वृहस्पतिवार को  जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में कैंप कार्यालय पर इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी, आगरा की बैठक संपन्न हुई। बैठक में सर्व शिक्षा विगत बैठक की कार्यवाही की पुष्टि की गई तथा वर्ष 2023- 24 के अनुमानित बजट को अनुमोदन हेतु रखा गया, दूसरे एजेंडा बिंदु में रेडक्रॉस भवन नगला बुद्धा/अकोला आगरा की मरम्मत/निर्माण को प्रस्तावित किया गया, जिलाधिकारी ने मरम्मत कार्य हेतु विगत बैठक से अभी तक एस्टीमेट  उपलब्ध न कराने व मार्च की जगह नवंबर में बजट अनुमोदन करने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा बताया कि यह आपकी रेडक्रॉस सोसायटी के प्रति अरुचि को प्रदर्शित कर रहा।
रेडक्रॉस सोसायटी चेयरमैन द्वारा जिला अस्पताल में रेडक्रॉस कार्यालय जीर्णोद्धार व फर्नीचर हेतु एक लाख रुपए अनुमोदन हेतु प्रस्ताव रखा, जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल को चिकित्सीय कार्यों हेतु ही प्रयोग करने,रेडक्रॉस की गतिविधियों को वहां न चलाकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय परिसर में व्यवस्था करने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने रेडक्रॉस की मद से निर्गत राशि को अति जरूरत के क्षेत्रों को चिह्नित कर व्यय करने के दिए निर्देश, मौके पर ही दूरस्थ,बाह में अल्ट्रासाउंड मशीन खरीद कर अल्ट्रासाउंड सेंटर खोले जाने को निर्देशित किया, तथा प्राप्त राशि को एंबुलेंस तथा पोस्टमार्टम हाउस में पोस्टमार्टम के सामान खरीदने हेतु व्यय करने,आकस्मिक स्थिति से निपटने 100 वोलेंटियर तैयार करने, राज्य शाखा द्वारा प्राप्त विभिन्न राहत सामग्री व किचनसेट फुटपाथ पर जीवन निर्वाह कर रहे अति गरीबों को वितरित करने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरूण श्रीवास्तव,एसीएमओ डॉ. पीयूष जैन, रेडक्रॉस सोसायटी चेयर मैन डॉ. निर्मल चोपड़ा, सचिव एके गुप्ता सहित सोसायटी के सदस्यगण मौजूद रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

02-11-2023-


आगरा। वृहस्पतिवार को  जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में कैंप कार्यालय पर इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी, आगरा की बैठक संपन्न हुई। बैठक में सर्व शिक्षा...

Read Full Article
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनपद में चलाए जा रहे निराश्रित गोवंश के शत-प्रतिशत संरक्षण करने के अभियान की प्रगति के संबंध में समीक्षा बैठक संपन्न

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनपद में चलाए जा रहे निराश्रित गोवंश के शत-प्रतिशत संरक्षण करने के अभियान की प्रगति के संबंध में समीक्षा बैठक संपन्न558

👤02-11-2023-

आगरा। वृहस्पतिवार को  जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में जनपद में निराश्रित गोवंश के शत-प्रतिशत संरक्षण करने के संबंध में चलाए जा रहे विशेष अभियान की प्रगति की समीक्षा हेतु,कैंप कार्यालय स्थित सभा कक्ष में समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में दिनांक 01.11.2023 से दिनांक 31.12.2023 तक (60 दिवस का) चलाए जा रहे विशेष अभियान की प्रगति की समीक्षा की गई, बैठक में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि पंचायती राज विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, नगर विकास, राजस्व तथा पशुधन विभाग के समन्वय से 19 कैटल कैचर दस्ते बनाए गए हैं जिन्होंने कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।उपरोक्त विभागों के इन दस्तों द्वारा शत-प्रतिशत निराश्रित गोवंश को आश्रय स्थलों में संरक्षित कराये जाने हेतु कार्य प्रगति पर है।उक्त कैटल कैचर दस्तों के समन्वय को नगर निगम स्थित इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में कंट्रोल रूम की स्थापना कर दी गई है,जिलाधिकारी ने सीवीओ को कंट्रोल रूम में उपस्थित रहकर प्रतिदिन की प्रगति से अवगत कराने हेतु निर्देशित किया।
बैठक में बताया गया कि शहरी क्षेत्रों में नगर निगम के 04 दस्तों द्वारा निराश्रित गौवंश को संरक्षित करने का कार्य किया जा रहा है। बैठक में जनपद में आंकलित निराश्रित गौ वंश की संख्या के आधार पर अस्थायी गौ आश्रय स्थलों की क्षमता का विस्तार, नए गौ आश्रय स्थलों का निर्माण कराए जाने की भी समीक्षा की गई, जिलाधिकारी ने निराश्रित गौ आश्रय स्थलों को अतिशीघ्र पूर्ण करने तथा नगर निगम को भी क्षमता वृद्धि के साथ नए अस्थाई गौ आश्रय स्थल निर्माण करने के निर्देश दिए। सभी निराश्रित गौ वंश की इयर टैगिंग, डॉक्टर की टीम द्वारा नियमित जांच कराने को मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी  ए. मनिकंडन, अपर जिलाधिकारी वित्त व राजस्व यशवर्धन श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अजय कुमार, सीवीओ एमपी सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

02-11-2023-


आगरा। वृहस्पतिवार को  जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में जनपद में निराश्रित गोवंश के शत-प्रतिशत संरक्षण करने के संबंध में चलाए जा रहे विशेष...

Read Full Article
यातायात जन जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत गोष्ठी का आयोजन किया गया

यातायात जन जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत गोष्ठी का आयोजन किया गया302

👤02-11-2023-

मसौली बाराबंकी। यातायात जन जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत आइडियल हाई स्कूल मसौली मे गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे उपस्थित छात्र छात्राओं से रूबरू होते हुए वरिष्ठ उपनिरीक्षक शमशाद अली ने  यातायात नियमों के पालन की शपथ दिलाई गई तथा नशा मुक्त समाज बनाने की अपील की।
वरिष्ठ उपनिरीक्षक शमशाद अली ने छात्र-छात्राओं एवं अन्य सभी लोगो को ट्रैफिक नियमों के बारे में जानकारी दी। यातायात नियमों के सभी को शपथ दिलाई। कभी यातायात नियम नही तोड़ेंगे एवं उनसे अपेक्षा की आप अपने परिवार आस-पड़ोस में भी यातायात के नियमों से उनको अवगत कराएंगे उन्होंने छात्रों से कहा कि बाईक चलाते समय हेलमेट का अवश्य तथा ट्रिपल सवारी न करे। इसके अलावा बिना लाइसेंस एवं कम उम्र के बच्चे गाड़ी न चलाये और निर्धारित गति से वाहन चलाये। इसके अलावा चार पहिया के वाहन चालक सीट बेल्ट का प्रयोग जरूर करें। शराब के नशें में वहानों को बिल्कुल न चलायें।वरिष्ठ उपनिरीक्षक ने यातायात जागरूकता संबंधी प्रश्न पूछे गए व सही जवाब देने वाले छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया गया। कांस्टेबल करुणेंद्र पटेल ने साइबर क्राइम के बारे मे एवं महिला सिपाही कल्पना ने महिला सशक्तिकरण के बारे में जानकारी उपस्थित छात्रों को जानकारी दी।
इस मौके पर हेड कांस्टेबल पप्पू दीवान,विद्यालय  प्रबन्धक इम्तियाज वारिस, प्रधानाचार्य शिव राम विश्वकर्मा,रोली अवस्थी सहित शिक्षक एवं छात्र छात्राएं मौजूद थे।

🕔उस्मान अली

02-11-2023-


मसौली बाराबंकी। यातायात जन जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत आइडियल हाई स्कूल मसौली मे गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे उपस्थित छात्र छात्राओं से रूबरू होते...

Read Full Article
नम आंखों से याद किए गए पत्रकार स्व मो आरिफ खान।

नम आंखों से याद किए गए पत्रकार स्व मो आरिफ खान।11

👤02-11-2023-

फतेहपुर बाराबंकी। नवयुग हिंदी दैनिक के पत्रकार स्व मो आरिफ खान के आकस्मिक निधन पर आल इंडिया प्रेस जर्नलिस्ट एसोसिएशन की फतेहपुर इकाई द्वारा पारिजात आईटीआई इसरौली मे एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता क़मर फाउंडेशन के संस्थापक मौलाना मेराज ने की एवं संचालन एप्जा के फतेहपुर इकाई के महामंत्री फहीम सिद्दीकी ने किया।
इस अवसर पर गोष्ठी मे उपस्थित एप्जा के बाराबंकी जिला इकाई के अध्यक्ष अशोक कुमार तिवारी ने स्व मो आरिफ के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया एवं स्व आरिफ के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन की ओर से शोकाकुल परिवार को आर्थिक सहयोग किया जायेगा। अध्यक्षता कर रहे मौलाना मेराज ने कहा कि स्व आरिफ बहुत निर्भीकता के साथ पत्रकारिता करते थे और अपनी लेखनी से गरीब और बेसहारा लोगों की आवाज संबंधित अधिकारियों तक पहुंचाने का प्रयास करते थे। उनके असमय निधन से बहुत दुख हुआ है। इस अवसर बाराबंकी टाइम्स के संपादक अवधेश कुमार ने कहा ने कहा कि स्व आरिफ काफी निडर पत्रकार थे उनका अचानक इस दुनिया से चले जाना बहुत ही दुखद है। एप्जा फतेहपुर इकाई के अध्यक्ष पत्रकार रिजवान मुनीर ने स्व आरिफ से जुड़ी हुई यादों को याद करते हुए कहा कि पत्रकारिता के लिए काफी जुनून था उनमें एक लंबा समय उन्होंने हमारे साथ पत्रकारिता की असमय साथ छोड़कर स्व आरिफ के चले जाने से बहुत तकलीफ हुई।गोष्ठी में जिला इकाई के महासचिव परमजीत सिंह बाबा,वरिष्ठ उपाध्यक्ष,राजकुमार सिंह,कोषाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार गुप्ता,मीडिया प्रभारी अंकित मिश्रा,पत्रकार जावेद अख्तर ने भी अपने विचार व्यक्त किए। गोष्ठी के समापन पर 2 मिनट का मौन रखकर स्व आरिफ को श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर पत्रकार अरविंद मोर्या,सय्यद खालिद महमूद, इज़हार कमर,अबरार खान,कबीर आलम,सय्यद कलीम नईमी,अबरार खान,शिक्षक कमलेश कुमार,अहमद सईद,अधिवक्ता मो नफीस, मो शादाब,रेहान,रामरूप,अफजाल शेख,मुईद अहमद एवं रियाज़ मौजूद रहे।

🕔कबीर आलम

02-11-2023-


फतेहपुर बाराबंकी। नवयुग हिंदी दैनिक के पत्रकार स्व मो आरिफ खान के आकस्मिक निधन पर आल इंडिया प्रेस जर्नलिस्ट एसोसिएशन की फतेहपुर इकाई द्वारा पारिजात आईटीआई...

Read Full Article
2024 के आम चुनाव में सम्पूर्ण भारत में चुनावी लड़ाई कांग्रेस और भाजपा की होनी हैं:पी एल पुनिया

2024 के आम चुनाव में सम्पूर्ण भारत में चुनावी लड़ाई कांग्रेस और भाजपा की होनी हैं:पी एल पुनिया968

👤02-11-2023-

बाराबंकी। 2024 के आम चुनाव में सम्पूर्ण भारत में चुनावी लड़ाई कांग्रेस और भाजपा की होनी हैं। 53 लोकसभा सु. निर्वाचन क्षेत्र बाराबंकी के 2138 बूथों की समीक्षा एवं पुनर्गठन का कार्य पूर्ण हो चुका हैं। सभी बूथ अध्यक्ष अपने बूथ के बी.एल.ए. हैं, मतदाता सूची में नाम बढाने, संशोधन, बोगस वोट को कटवाने का कार्यक्रम चालू हैं। बूथ अध्यक्ष मतदाता सूची पर कड़ी निगाह रखे।  उक्त बाते पूर्व सांसद डॉ.पी.एल.पुनिया ने आज कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर आयोजित कांग्रेसजनो की आवश्यक बैठक जो बूथ प्रबन्धन, मतदाता सूची में नाम बढ़वाना, संशोधन कराना तथा दलित अधिकार मांग पत्र को लेकर आहूत की गयी थी उसमें मौजूद कांग्रेसजनों के बीच कही। बैठक का संचालन कांग्रेस अध्यक्ष मो. मोहसिन ने किया। बैठक मे विशेष रूप से उपस्थित उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता तनुज पुनिया ने उपुर्यक्त विषय पर चर्चा करते हुए कांग्रेसजनो से कहा कि कांग्रेस पार्टी ने गरीब, दलित को अधिकार देकर मजबूती दी हैं। रोजगार का अधिकार, भोजन का अधिकार, स्वास्थ्य का अधिकार, शिक्षा का अधिकार, सूचना का अधिकार सभी कांग्रेस पार्टी की देन हैं। यह बात आज हमें लोकसभा चुनाव क्षेत्र के गरीब व दलित को समझाने की हैं। 
बैठक को मुख्य रूप से जिला पंचायत सदस्य शिव बहादुर वर्मा, इजहार सिद्दीकी, मो. इरफान कुरैशी, राजेन्द्र वर्मा फोटोवाला, सरजू शर्मा, गौरी यादव, रामहरख रावत, विजय बहादुर वर्मा आदि ने संबोधित किया।
इस अवसर पर अमित त्रिवेदी एडवोकेट,सूरज दीक्षित,मो. आरिफ, आमिर अयूब किदवई, सद्दाम हुसैन, वर्मा, सौरभ पाण्डेंय,मो जिशान,सचिन त्रिपाठी,फरीद अहमद, प्रशान्त सिंह,सहित सैकड़ो की संख्या में कांग्रेसजन मौजूद थे।

🕔फहीम सिद्दीकी

02-11-2023-


बाराबंकी। 2024 के आम चुनाव में सम्पूर्ण भारत में चुनावी लड़ाई कांग्रेस और भाजपा की होनी हैं। 53 लोकसभा सु. निर्वाचन क्षेत्र बाराबंकी के 2138 बूथों की समीक्षा एवं पुनर्गठन...

Read Full Article
महिलाओं के साथ-साथ एक पति ने भी अपनी पत्नी की लंबी आयु के लिए रखा करवा चौथ का व्रत

महिलाओं के साथ-साथ एक पति ने भी अपनी पत्नी की लंबी आयु के लिए रखा करवा चौथ का व्रत741

👤02-11-2023-

सोहावल अयोध्या। अयोध्या मे भी सुहागिन महिलाओं ने करवा चौथ का व्रत रखा तो वही एक पति ने भी अपनी पत्नी के लिए करवा चौथ का व्रत रखा। अखंड सौभाग्य के लिए महिलाओं ने की करवा चौथ की पूजा।शहर के रामनगर मोहल्ले में सिंधी समाज की सैकड़ों महिलाओं ने एक ही छत पर एकत्र होकर करवा चौथ की विधि विधान से की पूजा।सुहागन महिलाओं नें कहा पति की लंबी आयु के लिए हम व्रत रखते हैं। व्रत बहुत खुशहाली बहुत मन के साथ है रखते।तो वही समाजसेवी सुरेश भारतीय ने भी अपनी पत्नी की लंबी आयु के लिए करवा चौथ का रखा व्रत।चांद को देखकर तोड़ा व्रत। जहां एक तरफ सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए करवा चौथ का व्रत रखती है। तो वही रामनगर कॉलोनी के रहने वाले समाजसेवी सुरेश भारतीय ने भी अपनी पत्नी की लंबी आयु के लिए करवा चौथ का व्रत रखा और पूजन अर्चन के बाद चांद देखकर व्रत तोड़ा और सभी से अपील किया कि जहां एक तरफ महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए करवा चौथ का व्रत रखती है तो पति भी क्यों ना अपनी पत्नी की लंबी आयु के लिए व्रत रखें सभी पतियो को भी पत्नी की लंबी आयु के लिए करवा चौथ का व्रत रखना चाहिए। सूरेश भारतीय ने बताया कि मैं अपनी पत्नी की लंबी आयु के लिए लगभग 40 वर्ष से करवा चौथ का व्रत रखता हूं और हम दोनों लोग चांद देखने के बाद एक दूसरे को जल पिलाकर व्रत तोड़ते हैं।

🕔मोहम्मद फहीम

02-11-2023-


सोहावल अयोध्या। अयोध्या मे भी सुहागिन महिलाओं ने करवा चौथ का व्रत रखा तो वही एक पति ने भी अपनी पत्नी के लिए करवा चौथ का व्रत रखा। अखंड सौभाग्य के लिए महिलाओं ने...

Read Full Article
दबंगों ने घर में घुसकर की जमकर मारपीट चलाई ईंट पत्थर

दबंगों ने घर में घुसकर की जमकर मारपीट चलाई ईंट पत्थर370

👤02-11-2023-
कोतवाली नगर स्थित पुरानी सब्जी मंडी में दबंगों ने घर में घुसकर की जमकर मारपीट महिला पर जानलेवा हमला वहीं पीड़िता गुलशन बानो ने बताया कि उनके घर में घुसकर उनको पहले दरवाजे पर ईंट पत्थर चलाएं फिर उसके बाद घर से बाहर घसीट कर मारा पीटा जिससे उनके सर वह शरीर पर गंभीर चोटे आई हैं और नफीसा खातून ने स्थान ए कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर इंसाफ की गुहार लगाई है गंभीर चोटे आने के कारण इस वक्त जिला अस्पताल में भर्ती है और उनका इलाज चल रहा है , गुलशन बानो की माता नफीसा खातून ने बताया कि उनका एक बेटा जो कि सऊदी में रहता था वह सऊदी से लौट के बाद प्रेम प्रसंग में आकर विवाह कर लिया जिससे पूरा परिवार इस विवाह के खिलाफ था इसी कारण उसे परिवार से बेदखल कर दिया गया अब वह दबंगई पर आमादा होकर परिवार जनों पर जानलेवा हमला किया जिस परिवार जनों को गंभीर चोटें आई हैं प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगाते हुए नफीसा बानो ने कहा कि जिन लोगों ने मारपीट की है वह सब बहुत दबंग टाइप के लोग हैं। उन लोगों ने कान की बाली वह मोबाइल छीन लिया है।

🕔तुफैल अहमद

02-11-2023-

कोतवाली नगर स्थित पुरानी सब्जी मंडी में दबंगों ने घर में घुसकर की जमकर मारपीट महिला पर जानलेवा हमला वहीं पीड़िता गुलशन बानो ने बताया कि उनके घर में घुसकर उनको पहले दरवाजे...

Read Full Article
 ॐ शिवालय मंदिर में सुहागिनों ने सुनी करवा चौथ की कथा

ॐ शिवालय मंदिर में सुहागिनों ने सुनी करवा चौथ की कथा225

👤02-11-2023-

अयोध्या रामनगर सिंधी कॉलोनी स्थित प्राचीन ॐ शिवालय मंदिर परिसर में पूज्य माता आशा राय जी द्वारा सुहागिनों को करवा चौथ व्रत GV की पावन कथा सुनाई गई इस अवसर पर पूज्य माता जी ने वार्ता कर ये जानकारी दी इस पावन वर्त में सुहागिनें निर्जला व्रत रख कर साय काल चंद्र दर्शन कर अपने पति की दीर्घ आयु की कामना करती हैं इस व्रत में प्रभु महादेव, जगत माता पार्वती, श्री गणेश , श्री कुमार कार्तिकेय और चंद्र देवता की पूजा करने का विधान है महाभारत में भी इस दिव्य वर्त की कथा का उल्लेख है इस शुभ अवसर पर आशा संगतानी, जिया संगतानी,रेशमा अंदानी,रीता संगतानी, जया खत्री,भावना जसवानी,भक्ति जसवानी,मधु जसवानी,मोना दासवानी,मीना साधवानी,विनीता माखेजा,नेहा वरयानी, प्रिया वासवानी, रुचि वासवानी,सिमरन वासवानी,काजल खत्री,वीरा लधनी,कविता खिलवानी,कोमल खिलवानि,नैना संगतानी,पूजा संगतानी,राशि संगतानी आदि महिलाए उपस्थिति रही

🕔तुफैल अहमद

02-11-2023-


अयोध्या रामनगर सिंधी कॉलोनी स्थित प्राचीन ॐ शिवालय मंदिर परिसर में पूज्य माता आशा राय जी द्वारा सुहागिनों को करवा चौथ व्रत GV की पावन कथा सुनाई गई इस अवसर पर पूज्य...

Read Full Article
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा यातायात माह-नवम्बर 2023 का शुभारंभ

पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा यातायात माह-नवम्बर 2023 का शुभारंभ448

👤01-11-2023-

बाराबंकी। पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन्स में यातायात रैली के दौरान प्रतिभागियों को हरी झण्डी दिखाकर यातायात माह नवम्बर-2023 का शुभारम्भ किया गया।  सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु आयोजित इस यातायात जागरूकता कार्यक्रम के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी आशुतोष मिश्र, क्षेत्राधिकारी नगर डॉ0 बीनू सिंह, क्षेत्राधिकारी यातायात/लाइन्स आलोक कुमार पाठक आदि अधिकारी/कर्मचारीगण/ महिला शक्ति बीट आरक्षी भी सम्मिलित हुई । जागरुकता कार्यक्रम के माध्यम से आम जनमानस में यातायात नियमों का पालन सम्बन्धी जागरूकता जैसे सीट बेल्ट/हेलमेट पहनना, ओवर स्पीडिंग न करना, रेड लाइट जम्पिंग न करना, वाहन चलाते हुए मोबाइल फोन/ईयर फोन का प्रयोग न करना, नशे/नींद की हालत में वाहन न चलाने आदि के संबंध में लोगों को जागरूक किया गया ।

🕔 फहीम सिद्दीकी

01-11-2023-


बाराबंकी। पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन्स में यातायात रैली के दौरान प्रतिभागियों को हरी झण्डी दिखाकर यातायात माह नवम्बर-2023...

Read Full Article
देवा महोत्सव मे जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोशियन के तत्वाधान मे मीडिया कैम्प का उदघाटन

देवा महोत्सव मे जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोशियन के तत्वाधान मे मीडिया कैम्प का उदघाटन563

👤01-11-2023-

समाज को नई दिशा देने मे पत्रकारों की महती भूमिका होती है:अरुण कुमार 

देवा बाराबंकी:जो रब है वही राम है का संदेश देने वाले महान सुफी सन्त सैय्यद हाजी वारिस अली शाह की मजार शरीफ पर चल रहे देवा महोत्सव मे जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोशियन के तत्वाधान मे मीडिया कैम्प का उद्घाटन एसोशियन के चैयरमैन अजीज सिद्दीकी ने फीता काटकर किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार ने पत्रकार साथियो को धन्यवाद देते हुए कहा कि आप लोग कलम के सिपाही है हमेशा समाज को नई दिशा देने मे पत्रकारों की महती भूमिका होती है। जितने भी आंदोलन हुए है हम लोगो ने जीता है उसमे पत्रकारों की अहम रोल रहा है।
मान्यता प्राप्त एसोशियन के चैयरमैन अजीज सिद्दीकी ने पत्रकारों को बधाई देते हुए कहा कि बड़ी खुशी की बात हैं कि पत्रकारों के कई संगठन आज इस कार्यक्रम मे मौजूद है मेरा उद्देश्य है कि पत्रकारों की कोई भी समस्या जिसको शासन तक पहुंचाने के लिए सदैव आप लोगो के बीच में रहूंगा। पत्रकार बने रहना आज के दौर में सबसे बड़ी चुनौती है। पहले अखबारों में छपी खबर का असर अधिक होता था। भले ही वर्तमान में खबरों का असर कम हो गया है, लेकिन हमें समाज में हो रहे गलत कार्यों के खिलाफ आवाज उठानी जारी रखनी चाहिए।
मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोशियन के महासचिव प्रदीप सारंग के संचालन मे आयोजित कार्यक्रम मे  हिंदी पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष पाटेश्वरी प्रसाद ,  जिलाध्यक्ष इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन  उबेद अंसारी, मसौली पत्रकार संघ के अध्यक्ष  नूर मोहम्मद , सदानन्द वर्मा, मीडिया प्रभारी दुर्गेश शुक्ला, कोषाध्यक्ष अशोक सैनी, प्रताप जायसवाल, मो आसिम , प्रदेश सचिव जुबेर अहमद, प्रांतीय सलाहकार कमल शर्मा, प्रांतीय समिति के सदस्य तौसीफ हुसैन एवं जमील मलिक मसौली पत्रकार संगठन से अखिलेश वर्मा, राहुल, रिज़वान अहमद, हिमांशु अवस्थी, आदर्श रावत उपस्थित रहे। साथ ही अनेक समाचार पत्रों एजेंसियों के ब्लॉक तहसील व जिला स्तर के प्रतिनिधि पत्रकार उपस्थित रहे।

🕔फहीम सिद्दीकी

01-11-2023-


समाज को नई दिशा देने मे पत्रकारों की महती भूमिका होती है:अरुण कुमार 

देवा बाराबंकी:जो रब है वही राम है का संदेश देने वाले महान सुफी सन्त सैय्यद हाजी...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article