Back to homepage

Latest News

महिलाओं के साथ-साथ एक पति ने भी अपनी पत्नी की लंबी आयु के लिए रखा करवा चौथ का व्रत

महिलाओं के साथ-साथ एक पति ने भी अपनी पत्नी की लंबी आयु के लिए रखा करवा चौथ का व्रत750

👤02-11-2023-

सोहावल अयोध्या। अयोध्या मे भी सुहागिन महिलाओं ने करवा चौथ का व्रत रखा तो वही एक पति ने भी अपनी पत्नी के लिए करवा चौथ का व्रत रखा। अखंड सौभाग्य के लिए महिलाओं ने की करवा चौथ की पूजा।शहर के रामनगर मोहल्ले में सिंधी समाज की सैकड़ों महिलाओं ने एक ही छत पर एकत्र होकर करवा चौथ की विधि विधान से की पूजा।सुहागन महिलाओं नें कहा पति की लंबी आयु के लिए हम व्रत रखते हैं। व्रत बहुत खुशहाली बहुत मन के साथ है रखते।तो वही समाजसेवी सुरेश भारतीय ने भी अपनी पत्नी की लंबी आयु के लिए करवा चौथ का रखा व्रत।चांद को देखकर तोड़ा व्रत। जहां एक तरफ सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए करवा चौथ का व्रत रखती है। तो वही रामनगर कॉलोनी के रहने वाले समाजसेवी सुरेश भारतीय ने भी अपनी पत्नी की लंबी आयु के लिए करवा चौथ का व्रत रखा और पूजन अर्चन के बाद चांद देखकर व्रत तोड़ा और सभी से अपील किया कि जहां एक तरफ महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए करवा चौथ का व्रत रखती है तो पति भी क्यों ना अपनी पत्नी की लंबी आयु के लिए व्रत रखें सभी पतियो को भी पत्नी की लंबी आयु के लिए करवा चौथ का व्रत रखना चाहिए। सूरेश भारतीय ने बताया कि मैं अपनी पत्नी की लंबी आयु के लिए लगभग 40 वर्ष से करवा चौथ का व्रत रखता हूं और हम दोनों लोग चांद देखने के बाद एक दूसरे को जल पिलाकर व्रत तोड़ते हैं।

🕔मोहम्मद फहीम

02-11-2023-


सोहावल अयोध्या। अयोध्या मे भी सुहागिन महिलाओं ने करवा चौथ का व्रत रखा तो वही एक पति ने भी अपनी पत्नी के लिए करवा चौथ का व्रत रखा। अखंड सौभाग्य के लिए महिलाओं ने...

Read Full Article
दबंगों ने घर में घुसकर की जमकर मारपीट चलाई ईंट पत्थर

दबंगों ने घर में घुसकर की जमकर मारपीट चलाई ईंट पत्थर669

👤02-11-2023-
कोतवाली नगर स्थित पुरानी सब्जी मंडी में दबंगों ने घर में घुसकर की जमकर मारपीट महिला पर जानलेवा हमला वहीं पीड़िता गुलशन बानो ने बताया कि उनके घर में घुसकर उनको पहले दरवाजे पर ईंट पत्थर चलाएं फिर उसके बाद घर से बाहर घसीट कर मारा पीटा जिससे उनके सर वह शरीर पर गंभीर चोटे आई हैं और नफीसा खातून ने स्थान ए कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर इंसाफ की गुहार लगाई है गंभीर चोटे आने के कारण इस वक्त जिला अस्पताल में भर्ती है और उनका इलाज चल रहा है , गुलशन बानो की माता नफीसा खातून ने बताया कि उनका एक बेटा जो कि सऊदी में रहता था वह सऊदी से लौट के बाद प्रेम प्रसंग में आकर विवाह कर लिया जिससे पूरा परिवार इस विवाह के खिलाफ था इसी कारण उसे परिवार से बेदखल कर दिया गया अब वह दबंगई पर आमादा होकर परिवार जनों पर जानलेवा हमला किया जिस परिवार जनों को गंभीर चोटें आई हैं प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगाते हुए नफीसा बानो ने कहा कि जिन लोगों ने मारपीट की है वह सब बहुत दबंग टाइप के लोग हैं। उन लोगों ने कान की बाली वह मोबाइल छीन लिया है।

🕔तुफैल अहमद

02-11-2023-

कोतवाली नगर स्थित पुरानी सब्जी मंडी में दबंगों ने घर में घुसकर की जमकर मारपीट महिला पर जानलेवा हमला वहीं पीड़िता गुलशन बानो ने बताया कि उनके घर में घुसकर उनको पहले दरवाजे...

Read Full Article
 ॐ शिवालय मंदिर में सुहागिनों ने सुनी करवा चौथ की कथा

ॐ शिवालय मंदिर में सुहागिनों ने सुनी करवा चौथ की कथा121

👤02-11-2023-

अयोध्या रामनगर सिंधी कॉलोनी स्थित प्राचीन ॐ शिवालय मंदिर परिसर में पूज्य माता आशा राय जी द्वारा सुहागिनों को करवा चौथ व्रत GV की पावन कथा सुनाई गई इस अवसर पर पूज्य माता जी ने वार्ता कर ये जानकारी दी इस पावन वर्त में सुहागिनें निर्जला व्रत रख कर साय काल चंद्र दर्शन कर अपने पति की दीर्घ आयु की कामना करती हैं इस व्रत में प्रभु महादेव, जगत माता पार्वती, श्री गणेश , श्री कुमार कार्तिकेय और चंद्र देवता की पूजा करने का विधान है महाभारत में भी इस दिव्य वर्त की कथा का उल्लेख है इस शुभ अवसर पर आशा संगतानी, जिया संगतानी,रेशमा अंदानी,रीता संगतानी, जया खत्री,भावना जसवानी,भक्ति जसवानी,मधु जसवानी,मोना दासवानी,मीना साधवानी,विनीता माखेजा,नेहा वरयानी, प्रिया वासवानी, रुचि वासवानी,सिमरन वासवानी,काजल खत्री,वीरा लधनी,कविता खिलवानी,कोमल खिलवानि,नैना संगतानी,पूजा संगतानी,राशि संगतानी आदि महिलाए उपस्थिति रही

🕔तुफैल अहमद

02-11-2023-


अयोध्या रामनगर सिंधी कॉलोनी स्थित प्राचीन ॐ शिवालय मंदिर परिसर में पूज्य माता आशा राय जी द्वारा सुहागिनों को करवा चौथ व्रत GV की पावन कथा सुनाई गई इस अवसर पर पूज्य...

Read Full Article
धूमधाम से मनाया गया गरबा-डांडिया कार्यक्रम

धूमधाम से मनाया गया गरबा-डांडिया कार्यक्रम709

👤01-11-2023-

स्कूल के छात्र-छात्राओं ने खूब मचाया धमाल

देवां/बाराबंकी। प्रयाग पब्लिक स्कूल के बच्चों ने देवां मेला ऑडिटोरियम में गरबा-डांडिया कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें स्कूल के छात्र-छात्राओं ने खूब धमाल मचाया। वहीं शिक्षकों ने छात्रों को गरबा का महत्व बताया। राम नारायण खण्ड शिक्षा अधिकारी देवा ब्लाक की उपस्थिति में कार्यक्रम की शुरूआत हुई। प्रिंसिपल राजा हिमांशु शर्मा, टीचर दानिया खान व संजय सिंह आदि की मौजूदगी में अनिका, अंशिका, अवनी, आध्या, किंजल, काजल, कृष्णा, अंश, हर्षित, यश, इशिका ने कार्यक्रम में भाग लिया। बतातें चलें कि आमतौर पर हम लोग गरबा-डांडिया को एक डांस मानते है। लेकिन क्या आप जानते है गरबा-डांडिया न सिर्फ अलग-अलग है। बल्कि दोनों की शुरुआत अलग-अलग राज्यों में हुई है। एक की शुरुआत गुजरात में हुआ था तो वहीं दूसरे का उत्तर प्रदेश में। एक बड़ी संख्या में लोग गरबा-डांडिया नृत्य को एक ही समझते हैं। जबकि नृत्य के दोनों रूपों में काफी फर्क है। गरबा नृत्य की शुरुआत गुजरात से हुई थी। इस नृत्य में हाथों का इस्तेमाल होता है। दोनों के बीच एक छोटा सा अंतर है। गरबा मां दुर्गा की आरती से पहले किया जाता है, जबकि डांडिया मां दुर्गा की आरती के बाद खेला जाता है। डांडिया के लिए दो स्टिक की जरूरत होती हैं जिनका इस्तेमाल नृत्य के लिए किया जाता है। वहीं गरबा के लिए आपको किसी प्रकार के अन्य सामान की जरूरत नहीं है. डांडिया की शुरुआत वृंदावन से हुई थी। डांडिया नृत्य में रंगीन छड़ी का इस्तेमाल होता है और इस छड़ी को हाथ में लेकर खेला जाता है। डांडिया नृत्य मां के पूजन के बाद किया जाता है।

🕔tanveer ahmad

01-11-2023-


स्कूल के छात्र-छात्राओं ने खूब मचाया धमाल

देवां/बाराबंकी। प्रयाग पब्लिक स्कूल के बच्चों ने देवां मेला ऑडिटोरियम में गरबा-डांडिया कार्यक्रम आयोजित...

Read Full Article
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा यातायात माह-नवम्बर 2023 का शुभारंभ

पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा यातायात माह-नवम्बर 2023 का शुभारंभ172

👤01-11-2023-

बाराबंकी। पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन्स में यातायात रैली के दौरान प्रतिभागियों को हरी झण्डी दिखाकर यातायात माह नवम्बर-2023 का शुभारम्भ किया गया।  सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु आयोजित इस यातायात जागरूकता कार्यक्रम के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी आशुतोष मिश्र, क्षेत्राधिकारी नगर डॉ0 बीनू सिंह, क्षेत्राधिकारी यातायात/लाइन्स आलोक कुमार पाठक आदि अधिकारी/कर्मचारीगण/ महिला शक्ति बीट आरक्षी भी सम्मिलित हुई । जागरुकता कार्यक्रम के माध्यम से आम जनमानस में यातायात नियमों का पालन सम्बन्धी जागरूकता जैसे सीट बेल्ट/हेलमेट पहनना, ओवर स्पीडिंग न करना, रेड लाइट जम्पिंग न करना, वाहन चलाते हुए मोबाइल फोन/ईयर फोन का प्रयोग न करना, नशे/नींद की हालत में वाहन न चलाने आदि के संबंध में लोगों को जागरूक किया गया ।

🕔 फहीम सिद्दीकी

01-11-2023-


बाराबंकी। पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन्स में यातायात रैली के दौरान प्रतिभागियों को हरी झण्डी दिखाकर यातायात माह नवम्बर-2023...

Read Full Article
देवा महोत्सव मे जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोशियन के तत्वाधान मे मीडिया कैम्प का उदघाटन

देवा महोत्सव मे जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोशियन के तत्वाधान मे मीडिया कैम्प का उदघाटन193

👤01-11-2023-

समाज को नई दिशा देने मे पत्रकारों की महती भूमिका होती है:अरुण कुमार 

देवा बाराबंकी:जो रब है वही राम है का संदेश देने वाले महान सुफी सन्त सैय्यद हाजी वारिस अली शाह की मजार शरीफ पर चल रहे देवा महोत्सव मे जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोशियन के तत्वाधान मे मीडिया कैम्प का उद्घाटन एसोशियन के चैयरमैन अजीज सिद्दीकी ने फीता काटकर किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार ने पत्रकार साथियो को धन्यवाद देते हुए कहा कि आप लोग कलम के सिपाही है हमेशा समाज को नई दिशा देने मे पत्रकारों की महती भूमिका होती है। जितने भी आंदोलन हुए है हम लोगो ने जीता है उसमे पत्रकारों की अहम रोल रहा है।
मान्यता प्राप्त एसोशियन के चैयरमैन अजीज सिद्दीकी ने पत्रकारों को बधाई देते हुए कहा कि बड़ी खुशी की बात हैं कि पत्रकारों के कई संगठन आज इस कार्यक्रम मे मौजूद है मेरा उद्देश्य है कि पत्रकारों की कोई भी समस्या जिसको शासन तक पहुंचाने के लिए सदैव आप लोगो के बीच में रहूंगा। पत्रकार बने रहना आज के दौर में सबसे बड़ी चुनौती है। पहले अखबारों में छपी खबर का असर अधिक होता था। भले ही वर्तमान में खबरों का असर कम हो गया है, लेकिन हमें समाज में हो रहे गलत कार्यों के खिलाफ आवाज उठानी जारी रखनी चाहिए।
मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोशियन के महासचिव प्रदीप सारंग के संचालन मे आयोजित कार्यक्रम मे  हिंदी पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष पाटेश्वरी प्रसाद ,  जिलाध्यक्ष इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन  उबेद अंसारी, मसौली पत्रकार संघ के अध्यक्ष  नूर मोहम्मद , सदानन्द वर्मा, मीडिया प्रभारी दुर्गेश शुक्ला, कोषाध्यक्ष अशोक सैनी, प्रताप जायसवाल, मो आसिम , प्रदेश सचिव जुबेर अहमद, प्रांतीय सलाहकार कमल शर्मा, प्रांतीय समिति के सदस्य तौसीफ हुसैन एवं जमील मलिक मसौली पत्रकार संगठन से अखिलेश वर्मा, राहुल, रिज़वान अहमद, हिमांशु अवस्थी, आदर्श रावत उपस्थित रहे। साथ ही अनेक समाचार पत्रों एजेंसियों के ब्लॉक तहसील व जिला स्तर के प्रतिनिधि पत्रकार उपस्थित रहे।

🕔फहीम सिद्दीकी

01-11-2023-


समाज को नई दिशा देने मे पत्रकारों की महती भूमिका होती है:अरुण कुमार 

देवा बाराबंकी:जो रब है वही राम है का संदेश देने वाले महान सुफी सन्त सैय्यद हाजी...

Read Full Article
जागरूकता रैली को पुलिस अधीक्षक द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया

जागरूकता रैली को पुलिस अधीक्षक द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया288

👤01-11-2023-
अमेठी यातायात माह नवंबर 2023 के उपलक्ष्य में जनपद अमेठी पुलिस द्वारा यातायात जागरूकता रैली का आयोजन किया गया । आयोजन के प्रथम दिन एम0जे0एस0 मेमोरियल ग्रीन वैली स्कूल & कॉलेज गौरीगंज अमेठी द्वारा निकाली गयी यातायात जागरूकता रैली को पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा पुलिस कार्यालय गौरीगंज से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया । रैली में शामिल स्कूली बच्चों द्वारा मुख्य-मुख्य चौराहों, बाजारों में यातायात नियमों का पालन करने जैसे-नशे की हालत में वाहन न चलाने, निर्धारित मानक से अधिक सवारी न बैठाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, अवयस्क को वाहन न चलाने देने, सीट बेल्ट का प्रयोग करने,दो पहिया वाहनो पर हेलमेट का प्रयोग करने, वाहनों को ओवर लोड न चलाने  तथा यातायात नियमो का पालन करने आदि के संबन्ध में जागरूक किया गया। 
         
इस रैली में यातायात जागरूकता के साथ-साथ “मिशन शक्ति” अभियान के तहत नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन के प्रति जनपद अमेठी में महिलाओं एवं बालिकाओं के सशक्तिकरण व विश्वास का वातावरण बनाने के उद्देश्य से 1090-वूमेन पॅावर लाइन, 181-महिला हेल्प लाइन, 108-एम्बुलेंस सेवा, 1076-मुख्यमंत्रीहेल्पलाइन, 112-पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098-चाइल्ड लाइऩ, 102-स्वास्थ्य सेवा आदि के बारे में भी जागरूक किया गया । इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी हरेन्द्र कुमार, क्षेत्राधिकारी यातायात जगदीश कुमार, प्रभारी यातायात शोभनाथ राम व अन्य अधि0/कर्म0 मौजूद रहे ।

🕔असद हुसैन

01-11-2023-

अमेठी यातायात माह नवंबर 2023 के उपलक्ष्य में जनपद अमेठी पुलिस द्वारा यातायात जागरूकता रैली का आयोजन किया गया । आयोजन के प्रथम दिन एम0जे0एस0 मेमोरियल ग्रीन वैली स्कूल & कॉलेज...

Read Full Article
अयोध्या बार एसोसिएशन 2023 का चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया हुई संपन्न

अयोध्या बार एसोसिएशन 2023 का चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया हुई संपन्न640

👤01-11-2023-

सोहावल अयोध्या। अयोध्या वर्ष 2023 का अयोध्या बार एसोसिएशन का होने वाले चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया दो दिन चली। जिसमें नामांकन प्रक्रिया 31 अक्टूबर से शुरू होकर 1 नवंबर तक रही। और अयोध्या बार एसोसिएशन के सभी पदों पर सभी प्रत्याशियों ने अपना-अपना नामांकन किया। वहीं नामांकन के अंतिम दिन अध्यक्ष पद के लिए 2017-18 में रहे पूर्व अध्यक्ष पारसनाथ पांडे ने भी अपना नामांकन किया। और बताया कि मैं पूर्व में बार एसोसिएशन का अध्यक्ष रह चुका हूं। और लोगों ने मेरा कार्यकाल देखा है मैं अधिवक्ता भाइयों के साथ हमेशा उनके हक के लड़ाई लड़ने का कार्य किया है। और अभी अधिवक्ता भाइयों की हड़ताल की सबसे बड़ी समस्या है। हड़ताल पर रोक लगेगी यह मेरी पहली प्राथमिकता होगी। वही जनार्दन दुबे ने भी अध्यक्ष पद के लिए एक सेट में अपना नामांकन किया। और बताया कि हमारी प्राथमिकता है वकालत खाना हमारा दुरुस्त रहे।पुस्तकालय अच्छा हो अधिवक्ता भाइयों के बैठने के लिए शैड की व्यवस्था हो और मल्टीनेशनल एक स्टोरी मिले जिससे अधिवक्ता भाइयों को बैठाने में कोई दिक्कत ना रहे। और सभी अधिवक्ता भाइयों से अपील किया कि हमको हमारा समर्थन करें। वही महामंत्री पद के लिए विनोद सिंह ने भी अपना नामांकन दो सेट में किया और बताया कि अधिवक्ता भाइयों की हर समस्या में हमेशा खड़े रहेंगे संघर्ष करेंगे अधिवक्ता भाई हमको अपना समर्थन दें। वही संयुक्त मंत्री तृतीया के लिए सत्य प्रकाश पाल ने भी अपना नामांकन किया और बताया कि मैं अधिवक्ता भाइयों के हित के लिए कार्य करूंगा।अजय कुमार दुबे ने अध्यक्ष पद के लिए एक सेट में नामांकन किया और बताएं कि मेरी प्राथमिकता है कि हम यहां जो वातावरण हैं अधिवक्ताओं को स्वच्छ वातावरण देंगे। वकालत के लिए अधिवक्ता भाइयों की प्रमुख समस्या है हड़ताल से पीड़ित है उसमें रोक लगाने का प्रयास किया जाएगा। कार्य दिवस की संख्या बढ़ाई जाएगी। जो प्राथमिकता में जो कार्य रुके होंगे उनको पूरा किया जाएगा।वही अयोध्या बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कालिका प्रसाद मिश्रा व कार्यकारिणी सदस्य शैलेश चंद्र पांडे ने बताया कि यह चुनाव मिड टर्म में नवंबर और दिसंबर 2023 के लिए हाई कोर्ट के निर्देश पर हो रहा है। एक रिट दायर हुई थी हाई कोर्ट में सूर्य भान बनाम बार काउंसलिंग आफ उत्तर प्रदेश उसके अनुपालन में यह एक तरह से मिड टर्म चुनाव हो रहा है। इसमें दो दिन का नामांकन था कल और आज अब तक नामांकन में अध्यक्ष पद, उपाध्यक्ष,महामंत्री, संयुक्त मंत्री प्रथम ,संयुक्त मंत्री द्वितीय,कार्यकारिणी A, कार्यकारिणी B, कार्यकारिणी C,के लिये सभी प्रत्याशियों ने अभी तक अपना पर्चा भरा है। इसमें चुनाव की तारीख 6 नवंबर घोषित है। 7 तारीख को रिजल्ट डिक्लेयर करके हाई कोर्ट को सूचित करना है। नामांकन प्रक्रिया समाप्त हुई सभी प्रत्याशियों से हमने चुनाव के बारे में कहा कि ये चुनाव नवंबर और दिसंबर 2023 में 2 महीने का चुनाव है नामांकन करने वाले सभी प्रत्याशियों से इस पर हमने सभी से एफिडेविट लिया है अगला चुनाव नई कार्यकारिणी आएगी वह अपने हिसाब से व्यवस्था करेंगी।

🕔 मोहम्मद फहीम

01-11-2023-


सोहावल अयोध्या। अयोध्या वर्ष 2023 का अयोध्या बार एसोसिएशन का होने वाले चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया दो दिन चली। जिसमें नामांकन प्रक्रिया 31 अक्टूबर से शुरू होकर...

Read Full Article
बाजार शुक्ल पुलिस द्वारा 03 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

बाजार शुक्ल पुलिस द्वारा 03 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार177

👤01-11-2023-

अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 अवनीश कुमार चौहान थानाध्यक्ष बाजार शुक्ल मय हमराह द्वारा तलाश वांछित देखभाल क्षेत्र व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 245/23 धारा 147,306,354क भादवि 7/8 पॉक्सो एक्ट थाना बाजार शुक्ल जनपद अमेठी में वांछित 03 नफर अभियुक्त 1.मोहम्मद फैजान पुत्र अब्दुल हमीद निवासी पूरे लोहांगी मजरे दक्खिनगांव क्यार थाना बाजार शुक्ल जनपद अमेठी उम्र करीब 23 वर्ष, 2.प्रिंस पाल पुत्र राम प्रसाद निवासी कस्बा व थाना बाजार शुक्ल जनपद अमेठी उम्र करीब 19 वर्ष व 3.गुफरान पुत्र अब्दुल हमीद निवासी पूरे लोहांगी मजरे दक्खिनगांव क्यार थाना बाजार शुक्ल जनपद अमेठी उम्र करीब 27 वर्ष को देवनगर चौराहा के पास से दिन में गिरफ्तार किया गया । थाना बाजार शुक्ल पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।

🕔असद हुसैन

01-11-2023-


अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 अवनीश कुमार चौहान थानाध्यक्ष बाजार शुक्ल मय हमराह द्वारा तलाश वांछित देखभाल क्षेत्र...

Read Full Article
यातायात माह का एसएसपी ने किया उद्घाटन

यातायात माह का एसएसपी ने किया उद्घाटन576

👤01-11-2023-

अयोध्या। एसएसपी राजकरन नय्यर ने यातायात माह की शुरूवात किया । जनसामान्य, छात्र-छात्राओं व वाहन धारको को एकत्र कर सड़क सुरक्षा एंव यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया। यातायात नियमों को पालन करने की शपथ दिलाई गयी। 
अयोध्या पुलिस यातायात माह के दौरान वाहन पार्किंग का विशेष ध्यान रखने, निर्धारित लेन में वाहन चलाने, जल्दीबाजी में ओवरटेक से दूरी बनाने के लिए, नो एंट्री का रखे ख़ास ख्याल, सीट बेल्ट, हेलमेट के प्रयोग, नियंत्रित गति पर रखें नियंत्रण, नशे की हालत में गाड़ी न चलाने के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा। सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद करने के लिए लोगों को जागरूक करेगा।इस दौरान यातायात प्रभारी अभिमन्यु शुक्ला सहित तमाम पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

🕔 राकेश सिंह

01-11-2023-


अयोध्या। एसएसपी राजकरन नय्यर ने यातायात माह की शुरूवात किया । जनसामान्य, छात्र-छात्राओं व वाहन धारको को एकत्र कर सड़क सुरक्षा एंव यातायात नियमों के बारे में जागरूक...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article