Back to homepage

Latest News

कांग्रेस ने किया ध्वज वंदन कार्यक्रम

कांग्रेस ने किया ध्वज वंदन कार्यक्रम 112

👤29-10-2023-

आगरा। कांग्रेस ने वार्ड-100 नाई की मन्डी कपड़ा बाजार में ध्वज वंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया। ध्वजा रोहण वरिष्ठ कांग्रेस नेता राकेश कुमार शिवहरे ने किया। संचालन पी. सी. सी सदस्य सुगम शिवहरे ने किया। इस दौरान वक्ताओं ने देश के राजनीतिक हालात पर अपने विचार रखे। इस दौरान मुख्य रूप से  कांग्रेस सेवा दल अध्यक्ष चौधरी सचिन यादव, पूर्व सेवादल जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र बघेल, सोनू अग्रवाल,संजय पंडित,फैजल जाफरी, के.पी. पलवर, राम वकील धाकरे, कुमार गौरव शिवहरे, नीलोफर बानो, हाजी सलीम भाई, मोहम्मद फिरोज, अक्षत राज,आदित्य यादव, रईस खान आदि मौजूद थे। इस दौरान क्षेत्रीय नागरिकों को कांग्रेस पार्टी से जोड़ा गया। मौ.शमीम, विलाल खान, अरिफ अब्बास, शारिक भाई, आसिम भाई  आदि मौजूद थे।

🕔विष्णु सिकरवार

29-10-2023-


आगरा। कांग्रेस ने वार्ड-100 नाई की मन्डी कपड़ा बाजार में ध्वज वंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया। ध्वजा रोहण वरिष्ठ कांग्रेस नेता राकेश कुमार शिवहरे ने किया। संचालन...

Read Full Article
जलसा सीरतुन्नबी व इस्लाहे मुआशिरा का हुआ आयोजन

जलसा सीरतुन्नबी व इस्लाहे मुआशिरा का हुआ आयोजन844

👤29-10-2023-

फतेहपुर बाराबंकी। फतेहपुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम रसूलपुर में सीरतुन्नबी व इस्लाहे मुआशिरा का आयोजन किया गया। जिसकी सदारत मौलाना मोहम्मद हबीब क़ासमी इमाम जामा मस्जिद व ईदगाह फतेहपुर ने की और निजामत कारी रेहान दानिशनगर ने की जलसे का आगाज़ कुरआन मजीद की तिलावत से कारी मोहम्मद अफ्फान ने किया। इस मौके पर जलसे को खिताब करते हुए मौलाना हबीब क़ासमी ने कहा की अल्लाह से सच्ची मोहब्बत अगर करना है तो हमको रसूल की सुन्नतों व उनके बताए हुए तरीके पर अमल करना होगा इस मौके पर मुकर्रिर खुसूसी मौलाना व मुफ्ती मोहम्मद सलमान लखीमपुरी ने कहा की नमाज़ कायम करो अगर दुनिया और आखिरत दोनों में कामियाब होना चाहते हो तो नबी की सुन्नतों पर अमल करो,दूसरे मुकर्रिर खुसूसी कारी मोहम्मद वहाब ने भी जलमें में बयान किया इस मौके पर पूर्व प्रधान सहनवाज,राजेश कुमार प्रधान,मौलाना अफाक नदवी,खतीब अल्वी, मुईद अहमद सिद्दीकी,मोहम्मद सगीर,महफूज फारूकी,मोहम्मद सूफियान,जावेद ठेकेदार,मौलाना नाजिम बेग,मो0 इसरार, मो0 महफूज,अब्दुल वली, मोहम्मद फुरकान,के साथ कमेटी,मदरसा इस्लामिया मिस्बाहुल उलूम के समस्त जिम्मेदार मौजूद रहे

🕔फहीम सिद्दीकी

29-10-2023-


फतेहपुर बाराबंकी। फतेहपुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम रसूलपुर में सीरतुन्नबी व इस्लाहे मुआशिरा का आयोजन किया गया। जिसकी सदारत मौलाना मोहम्मद हबीब क़ासमी इमाम जामा...

Read Full Article
लखनऊ में आगरा जनपद के दस शिक्षकों को किया गया सम्मानित

लखनऊ में आगरा जनपद के दस शिक्षकों को किया गया सम्मानित752

👤29-10-2023-

आगरा। ताजनगरी आगरा के दस शिक्षकों को लखनऊ मे मिला सम्मान। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा 2022 -23 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यालयों एवं जनपद तथा राज्य स्तर पर इस परीक्षा में सहयोग करने वाले शिक्षकों को लखनऊ में रविवार 29 अक्टूबर को आयोजित कार्यशाला एवं सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति की प्रतिष्ठित परीक्षा में, जिन विद्यालयों से पांच अथवा पांच से अधिक विद्यार्थी चयनित हुए हैं। उन विद्यालयों में चयनित विद्यार्थियों को तैयारी करने वाले शिक्षकों एवं जनपद स्तर व अन्य स्तरों पर सहयोग करने वाले शिक्षकों को आज लखनऊ के रानी लक्ष्मीबाई इंटर कॉलेज के सभागार में आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम संयुक्त शिक्षा निदेशक शिविर कार्यालय भगवती सिंह, उप शिक्षा निदेशक माध्यमिक विवेक नौटियाल तथा उप शिक्षा निदेशक/ प्राचार्य डायट लखनऊ अजय कुमार सिंह के द्वारा सम्मानित किया गया। जनपद आगरा के शिक्षकों में उत्साह एवं सकारात्मक ऊर्जा का संचार कराने वाले एवं जनपद नहीं बल्कि प्रदेश में राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में सहयोग प्रदान करने वाले जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान आगरा के प्रवक्ता एवं खेरागढ़ के मेंटर डा मनोज कुमार वार्ष्णेय, मंडलीय मनोविज्ञान केन्द्र के प्रवक्ता डा. जितेन्द्र सिंह यादव, उच्च प्राथमिक विद्यालय बीसलपुर कंपोजिट खेरागढ़ से लाखन सिंह बघेल, उच्च प्राथमिक विद्यालय खेड़िया अकोला से पवन कुमार भटेले, उच्च प्राथमिक विद्यालय दाउदपुर फतेहपुर सीकरी से वर्षा चाहर, उच्च प्राथमिक विद्यालय खानपुर खेरागढ़ से राकेश सिकरवार, उच्च प्राथमिक विद्यालय भागुपुर खंदौली से भावना जैन, उच्च प्राथमिक विद्यालय नानपुर बिचपुरी से मिली जैन, आगरा जनपद में नामित जनपद सहयोगी के रूप में शिक्षक पवन कुमार भटेले, कंपोजिट विद्यालय सेवरा खंदौली के अनंत प्रकाश बाजपेई एवं चित्रगुप्त इंटर कॉलेज के अध्यापक विनोद कुमार सहित कुल दस शिक्षकों को रविवार को आयोजित सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए उप शिक्षा निदेशक एवं कार्यक्रम के आयोजक अजय कुमार सिंह प्रचार्य डायट लखनऊ ने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं में बच्चों की सफलता शिक्षकों की वास्तविक मेहनत को दर्शाती है आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के सभी जनपदों के तैयारी करने वाले एवं इस कार्य में सहयोग प्रदान करने वाले 500 से अधिक शिक्षकों को प्रमाण पत्र एवं मैडल देकर सम्मानित किया गया। रविवार को  आयोजित इस उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता डायट आगरा डॉ. मनोज कुमार वार्ष्णेय द्वारा किया गया।

🕔विष्णु सिकरवार

29-10-2023-


आगरा। ताजनगरी आगरा के दस शिक्षकों को लखनऊ मे मिला सम्मान। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा 2022 -23 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यालयों...

Read Full Article
मीट एट आगरा : 2000 करोड़ के संभावित कारोबार की रखी आधारशिला

मीट एट आगरा : 2000 करोड़ के संभावित कारोबार की रखी आधारशिला 543

👤29-10-2023-

•लेदर इंडस्ट्री के समागम में 12791 विजिटर्स की सहभागिता से ऐतिहासिक बना तीन दिवसीय फेयर 

आखिरी दिन एग्जीबिटर्स की विदाई के बीच सामने आये कारोबार के शानदार आंकड़े      
    

आगरा। तीन दिन सुबह दस बजे से शाम छः बजे के बीच महज चौबीस घंटे का कारोबारी वक्त, जिसमें  रखी गई 2000 करोड़ के संभावित कारोबार की आधारशिला, मीट एट आगरा पन्द्रहवें संस्करण के अमृतकलश से निकला यह कारोबारी आंकड़ा, आगरा की जमीं को तीन दिन के लिए आर्थिक राजधानी साबित करने वाला रहा। रविवार को गांव सिंगना पर फेयर के आखिरी दिन एफमेक अध्यक्ष पूरन डावर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सरकार निर्यात के जिस लक्ष्य को लेकर चल रही रही है आज उसे भारत महज अचीव ही नहीं कर रहा बल्कि इंडस्ट्री तेज गति से आगे बढ़ते हुए स्वयं को वर्ल्ड लीडर साबित करने के लिए अग्रसर है। इस फेयर में जो आकड़े सामने आये हैं वह निश्चित रूप से तेजी से आगे बढ़ती देश की अर्थव्यवस्था की ओर इशारा है। इस मौके पर लघु उद्योग निगम के उपाध्यक्ष राकेश गर्ग, जीआई विशेषज्ञ पद्मश्री रजनीकांत द्विवेदी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। 
यह सच है कि इस फेयर में सीधे तौर पर खरीददारी नहीं होती है लेकिन आने वाले विंटर सीजन में फुटवियर और कम्पोनेट सेक्टर की डिमांड के अनुसार संभावित कारोबारी आंकड़े एक बड़ी फिगर के रूप में सामने आ रहे हैं, हम उत्साहित हैं कि मीट एट आगरा में तीन दिनों में लगभग 2000 करोड़ के कारोबार की बुनियाद रखी गई जो निश्चित रूप से तेजी से भारत की बढ़ती अर्थव्यवस्था की रफ़्तार की ओर इशारा है।  
पूरन डावर, अध्यक्ष, एफमेक 
मीट एट आगरा के इस आयोजन ने एक छत के नीचे उद्यमियों को देश और दुनिया की नवीनतम तकनीक से खुद को जागरूक करने का अवसर दिया है यह फुटवियर इंडस्ट्री के लिए एक प्रकार से वरदान कह सकते हैं इस प्रकार के आयोजन कारोबार को बूम देने के साथ अर्थव्यवस्था को गति देने में सहायक होते हैं।    
- गोपाल गुप्ता, अध्यक्ष, ऑर्गनाजिंग कमेटी     
लगभग 13 फ़ीसदी कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट के साथ भारत में फुटवियर उद्योग 8 गुना बढ़ने की उम्मीद है जबकि फिलहाल विश्व में फुटवियर उद्योग 2.8 फ़ीसदी कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट के साथ बढ़ रहा है जबकि भारत में अभी 9.8 फ़ीसदी कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट के साथ बढ़ रहा है।  
- राजीव वासन, महासचिव, एफमेक         
इस आयोजन में निश्चित रूप से फुटवियर ट्रेड का समागम देखने को मिला, मीट एट आगरा ने इस साल अपनी  ऐतिहासिक सफलता हासिल की है। यह आयोजन ने ट्रेड से जुड़े लोगों को न सिर्फ नवीन तकनीक से परिचित कराया वल्कि नए उद्योग लगाने के प्रेरित भी किया है।       
- ललित अरोरा, सचिव, एफमेक 

• सर्वश्रेष्ठ स्टॉल डिज़ाइनिंग कॉम्पोनेन्ट - मनीष धवन (एमआर लेदर / शैली ट्रेडर्स)
• सर्वश्रेष्ठ स्टॉल मशीनरी - नागराज (संगीता एंटरप्राइजेज)
• सर्वश्रेष्ठ इनोवेटिव प्रोडक्ट - शैलेश पाठक (स्टॉक ऑन केमिकल)
• सर्वश्रेष्ठ नवोन्मेषी उत्पाद - साक्षी बजाज / मनोज बजाज (सिल्वर रोज़)
• कुल एग्जीबिटर्स -12791
• एग्जीबिटर्स  - 220
• रजिस्टर्ड बिजिनेस विजिटर्स  - 4212
• कुल संभावित कारोबार लगभग - 2000 करोड़ रूपये  
तीन दिन के इस फेयर में रविवार को अंतिम दिन शाम छः बजे तक 12791 विजिटर्स ने प्रतिभाग किया। एफमेक के सुधीर गुप्ता ने बताया कि सुबह से लेकर देर शाम तक लगातार विज़िटर्स का आना जारी रहा। कुल 220 एग्जीबिटर्स जिन पर 170 कंपनियों के उत्पाद पेश किये गए। जिनमें 4511 रजिस्टर्ड बिजिनेस विजिटर्स ने भाग लिया। इनमें भविष्य के उद्यमियों की संख्या भी ख़ास रही, कुल 3723 ऐसे लोग आये जो आने वाले वक्त में जूता उद्योग की कड़ी बन सकते हैं। 
फेयर में एफमेक के चंद्रशेखर जीपीआई, रैम्बल के सुबेन्दु, परफेक्ट पैकर्स के विकास महाजन, अंकुर महाजन, स्पेरीन कंपाउंडिंग के शिवम शर्मा, सीएस आहूजा ओवरसीज के विजय आहूजा, अभिषेक मिश्रा, ईसीजीसी लि. के आशीष वर्मा, विकास इकोटेक के भूपेन्द्र सिंह, केएलजे ग्रुप से विनय गुप्ता, डीएसएम सोल्स के कपिल पलवार, अल्बर्टो टोरेस्टी के अर्पित ग्रोवर, आईसीआईसीआई बैंक राजेंद्र सिंह, पुनित गोयल, ईगल फोर्जिंग्स अनिल शर्मा, आरबीएस इंटरलाइनिंग क्लॉथ के आर बच्चू सिंह, विजयपाल, अमर नाथ एंड संस के कपिल मगन, वाईकेके जैन इंटरनेशनल के अतुल जैन इस दौरान मुख्य रूप से मौजूद रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

29-10-2023-


•लेदर इंडस्ट्री के समागम में 12791 विजिटर्स की सहभागिता से ऐतिहासिक बना तीन दिवसीय फेयर 

आखिरी दिन एग्जीबिटर्स की विदाई के बीच सामने आये कारोबार के शानदार...

Read Full Article
मां के मूर्ति विसर्जन में उमड़ा जनसैलाब नम आंखों से भक्तों ने किया विदाई

मां के मूर्ति विसर्जन में उमड़ा जनसैलाब नम आंखों से भक्तों ने किया विदाई999

👤29-10-2023-

जगदीशपुर -अमेठी। शारदीय नवरात्रि के शुभ अवसर पर पंडालों में मां दुर्गा की पूजा अर्चना के उपरांत मूर्ति विसर्जन के मौके पर मां के दर्शन के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा। भक्तों ने नम आंखों से उनकी विदाई करते हुए दया दृष्टि बनाए रखने का आशीर्वाद प्राप्त किया।
विकास खंड के अंतर्गत स्थित ग्राम सभा टांडा वारिशगंज ,पूरे बाबा गरीबदास , पूरे पांडे,कटारी, समेत ग्रामीण अंचलों में नवरात्रि के पर्व पर चल रही पूजा अर्चना के उपरांत मूर्ति विसर्जन के मौके पर भक्तगण मां के जयकारे लगाते हुए नाचते गाते झूमते हुए अबीर गुलाल उड़ाते रहे।इस मौके पर गोला तमाशा दागते हुए गाजे बाजे के साथ मां दुर्गा की मूर्ति को विसर्जन के लिए आदि गंगा गोमती को प्रस्थान किया।इस मौके पर आला अधिकारियों समेत भारी संख्या में पुलिस बल सुरक्षा के लिए तैनात रहा । हिंदू वाहिनी युवा शक्ति नव दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष अमर बहादुर यादव ने बताया मां वैष्णो देवी समेत अन्य देवी देवताओं की मूर्ति जो पूर्व से अपनी अलग पहचान बनाकर प्रथम स्थान पर रहती है जिसे भक्तों ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ विसर्जन के लिए प्रस्थान किया।

🕔 असद हुसैन

29-10-2023-


जगदीशपुर -अमेठी। शारदीय नवरात्रि के शुभ अवसर पर पंडालों में मां दुर्गा की पूजा अर्चना के उपरांत मूर्ति विसर्जन के मौके पर मां के दर्शन के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा।...

Read Full Article
समाजिक कुरीतियां दूर करना संगठन का उद्देश्य,हसनैन जाफरी

समाजिक कुरीतियां दूर करना संगठन का उद्देश्य,हसनैन जाफरी 978

👤29-10-2023-

बाराबंकी। शियान ए हैदर ए कर्रार वेलफेयर एसोसिएशन के संस्थापक हसनैन जाफरी व राष्ट्रीय अध्यक्ष वकार सुल्तानपुरी ने बाराबंकी जनपद के वरिष्ठ पत्रकार/समाजसेवी ताहिर रिज़वी की कार्य कुशलता से प्रभावित होकर संगठन का बाराबंकी जिलाध्यक्ष नियुक्त किया सम्मान समारोह एवं नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में पुरे प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए हुऐ पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए इस अवसर पर प्रेस वार्ता के दौरान संस्थापक हसनैन जाफरी ने कहा कि संगठन का उद्देश्य है कि देश में सांप्रदायिक सौहार्द एकता अखंडता का राज हो हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सभी धर्म के लोगों को एसोसिएशन से जोड़कर सामाजिक कुरीतियों को दूर किया जायेगा शिया सुन्नी हिंदू मुस्लिम में फूट डालने वालों को संगठन करारा जवाब देगा उन्होने कहा कि संगठन लगातार विगत कई वर्षों से रक्तदान,गरीब बच्चों की शिक्षा,स्वास्थ्य,तथा गरीब कन्याओं का विवाह कराने में हर संभव मदद कर रहा है जो आगे भी निरंतर जारी रहेगा उन्होंने आम जनमानस से संगठन में जुड़ कर लोगों की मदद के लिए आगे आने की अपील करी l इस अवसर पर लगातार रक्तदान कर लोगों का जीवन बचाने में सहायक बनें अपने संगठन के युवाओं के साथ ही दर्जनों पत्रकारों को प्रशस्ति पत्र देकर व माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया इस मौक़े पर विशेष रूप से महंत महाराज राज गुरुजी,सपा यूथ बिग्रेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह,अरशद वारसी,मौलाना सैय्यद गज़नफ़र अब्बास, मौलाना शाहिद ज़ैदी,मौलाना जव्वार हुसैन,मौलाना हसन जाफर,मौलाना तफसीर हसन, मौलाना नसीम खान,रहीसुल हसन,मौलाना हैदर मिर्ज़ा,कुंवर तौसीफ़ रज़ा,कायम रज़ा खां, कायम उतरौलवी,फ़ज़ल रिज़वी, अलमदार हुसैन,हैदर नक़वी, सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे l

🕔फहीम सिद्दीकी

29-10-2023-


बाराबंकी। शियान ए हैदर ए कर्रार वेलफेयर एसोसिएशन के संस्थापक हसनैन जाफरी व राष्ट्रीय अध्यक्ष वकार सुल्तानपुरी ने बाराबंकी जनपद के वरिष्ठ पत्रकार/समाजसेवी...

Read Full Article
श्रीमद् भागवत कथा के पांचवें दिन मनाया गया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव

श्रीमद् भागवत कथा के पांचवें दिन मनाया गया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव 607

👤29-10-2023-

मिल्कीपुर/अयोध्या    मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के आदिलपुर खड़भडेपुर (हैरिग्टनगंज) में श्री प्राणनाथ तिवारी के यहां श्री पं• जगदीश कुमार जी द्वारा सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का भव्य शुभारंभ सोमवार शाम 5 बजे शुरू हुआ।   आयोजन करता श्री उर्मिला तिवारी द्वारा बताया गया कि कथा का वाचन देर शाम तक चलता रहा। उपस्थित महिला एवं पुरुष श्रद्धालु देर शाम तक कथा में जमे रहे। पांचवें दिन श्री कृष्ण जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया, जन्म होने के बाद श्रद्धालुओं के बीच सोहर गीत प्रस्तुत किया गया, सोहर होने के बाद भक्तगणों को सोठवरा एवं प्रसाद वितरण किया गया।
      कथा के पांचवें दिन श्री पं• जगदीश कुमार द्वारा अपने उद्बोधन में श्रीमद् भागवत महात्म्य के विषय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस कलयुग में मनुष्य अपने भावों को सत्संग के जरिए ही स्थिर रख सकता है। सत्संग के बिना विवेक उत्पन्न नहीं हो सकता और बिना सौभाग्य के सत्संग सुलभ नहीं हो सकता ।
    श्रीमद् भागवत कथा का 7 दिनों तक श्रवण करने से मनुष्य के सात जन्मों के पाप धुल जाते हैं, मनुष्य अपने जीवन में सातों दिवस को किसी ने किसी देवता की पूजा अर्चना करता है, लेकिन मानव जीवन में आठवां दिवस परिवार के लिए होता है । श्री जगदीश कुमार द्वारा जीवन में भजन, और भोजन में अंतर बताते हुए कहा कि भजन में कोई मात्रा नहीं होती, भजन करने से मानव का मन सीधा ही प्रभु से जुड़ जाता है।
       उसी प्रकार भोजन में मात्रा होती है, मनुष्य को भोजन को भजन एवं प्रसाद के रूप में ग्रहण करना चाहिए | 
     श्री जगदीश कुमार जी द्वारा कथा वाचन के दौरान कहा गया कि इस कलयुग में केवल भोलेनाथ ही शीघ्र भक्ति से प्रसन्न हो जाते हैं। केवल 3 महीने भोलेनाथ की भक्ति करने से मनुष्य के सब कार्य सिद्ध हो जाते हैं। पांचवें दिन की कथा के समापन से पूर्व आरती की गई, आरती करने के पश्चात उपस्थित श्रद्धालुओं में प्रसाद का वितरण किया गया। भागवत कथा में अनिल तिवारी, निखिल तिवारी, अनुज शुक्ला, लाला मिश्रा, विकास तिवारी आदि लोगों ने कथा प्रवचन सुनने के लिए शामिल हुए।

🕔tanveer ahmad

29-10-2023-


मिल्कीपुर/अयोध्या    मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के आदिलपुर खड़भडेपुर (हैरिग्टनगंज) में श्री प्राणनाथ तिवारी के यहां श्री पं• जगदीश कुमार जी द्वारा सात दिवसीय श्रीमद्...

Read Full Article
श्रीमद् भागवत कथा के पांचवें दिन मनाया गया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव

श्रीमद् भागवत कथा के पांचवें दिन मनाया गया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव 474

👤29-10-2023-

मिल्कीपुर/अयोध्या    मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के आदिलपुर खड़भडेपुर (हैरिग्टनगंज) में श्री प्राणनाथ तिवारी के यहां श्री पं• जगदीश कुमार जी द्वारा सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का भव्य शुभारंभ सोमवार शाम 5 बजे शुरू हुआ।   आयोजन करता श्री उर्मिला तिवारी द्वारा बताया गया कि कथा का वाचन देर शाम तक चलता रहा। उपस्थित महिला एवं पुरुष श्रद्धालु देर शाम तक कथा में जमे रहे। पांचवें दिन श्री कृष्ण जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया, जन्म होने के बाद श्रद्धालुओं के बीच सोहर गीत प्रस्तुत किया गया, सोहर होने के बाद भक्तगणों को सोठवरा एवं प्रसाद वितरण किया गया।
      कथा के पांचवें दिन श्री पं• जगदीश कुमार द्वारा अपने उद्बोधन में श्रीमद् भागवत महात्म्य के विषय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस कलयुग में मनुष्य अपने भावों को सत्संग के जरिए ही स्थिर रख सकता है। सत्संग के बिना विवेक उत्पन्न नहीं हो सकता और बिना सौभाग्य के सत्संग सुलभ नहीं हो सकता ।
    श्रीमद् भागवत कथा का 7 दिनों तक श्रवण करने से मनुष्य के सात जन्मों के पाप धुल जाते हैं, मनुष्य अपने जीवन में सातों दिवस को किसी ने किसी देवता की पूजा अर्चना करता है, लेकिन मानव जीवन में आठवां दिवस परिवार के लिए होता है । श्री जगदीश कुमार द्वारा जीवन में भजन, और भोजन में अंतर बताते हुए कहा कि भजन में कोई मात्रा नहीं होती, भजन करने से मानव का मन सीधा ही प्रभु से जुड़ जाता है।
       उसी प्रकार भोजन में मात्रा होती है, मनुष्य को भोजन को भजन एवं प्रसाद के रूप में ग्रहण करना चाहिए | 
     श्री जगदीश कुमार जी द्वारा कथा वाचन के दौरान कहा गया कि इस कलयुग में केवल भोलेनाथ ही शीघ्र भक्ति से प्रसन्न हो जाते हैं। केवल 3 महीने भोलेनाथ की भक्ति करने से मनुष्य के सब कार्य सिद्ध हो जाते हैं। पांचवें दिन की कथा के समापन से पूर्व आरती की गई, आरती करने के पश्चात उपस्थित श्रद्धालुओं में प्रसाद का वितरण किया गया। भागवत कथा में अनिल तिवारी, निखिल तिवारी, अनुज शुक्ला, लाला मिश्रा, विकास तिवारी आदि लोगों ने कथा प्रवचन सुनने के लिए शामिल हुए।

🕔tanveer ahmad

29-10-2023-


मिल्कीपुर/अयोध्या    मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के आदिलपुर खड़भडेपुर (हैरिग्टनगंज) में श्री प्राणनाथ तिवारी के यहां श्री पं• जगदीश कुमार जी द्वारा सात दिवसीय श्रीमद्...

Read Full Article
इन्हौना पुलिस द्वारा 03 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

इन्हौना पुलिस द्वारा 03 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार495

👤29-10-2023-

अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना इन्हौना कंचन सिंह मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 125/23 धारा 323,304,506 भादवि में वांछित अभियुक्तों 1.राकेश यादव उम्र करीब 38 वर्ष, 2.सतीश यादव उम्र करीब 45 वर्ष पुत्रगण सूर्यबक्श यादव निवासीगण ग्राम पूरे जोरई मजरे पिपरी अहमदाबाद थाना इन्हौना जनपद अमेठी व 3.राधेश्याम यादव पुत्र जगप्रसाद निवासी ग्राम पिपरी अहमदाबाद थाना इन्हौना जनपद अमेठी उम्र करीब 35 वर्ष को चिलौली लखनऊ-सुल्तानपुर हाइवे से दिन में गिरफ्तार किया गया ।थाना इन्हौना पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।

🕔 वसीम

29-10-2023-


अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना इन्हौना कंचन सिंह मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध...

Read Full Article
खराब सड़कों का खिताब शुक्ल बाज़ार को

खराब सड़कों का खिताब शुक्ल बाज़ार को521

👤29-10-2023-

बाजार शुक्ल, अमेठी विकास खण्ड बाजार शुकुल क्षेत्र की तमाम सड़कें वर्षों से अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रही हैं। सरकार जहां गांव के लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधा देने के लिए सड़कों की मरम्मत कराकर चकाचक करने की बात कर रही है, वहीं धरातल पर ग्रामीण सड़कों का बुरा हाल है। अधिकतर सड़कें गड्ढे में तब्दील होकर राहगीरों के लिए मुसीबत का सबब बनी हुई हैं। तहसील मुसाफिरखाना क्षेत्र के बाजार शुकुल विकास खण्ड के पांडेय गंज चौराहे से दर्जनों गांवों को जोड़ने वाली सड़क पूरे मत्ते पुरियन, लदई दुबे,पूरे गुमान, हैदरगढ़ मुख्य को मार्ग को जोड़ने वाली सड़क आदि, सड़क जगह-जगह टूटकर गड्ढों में तब्दील हो गई है। पिछले एक दशक में कोई मरम्मत का कार्य नहीं हुआ है। राहगीर सैफुद्दीन (सैफ ), सफीक अहमद , समीम खान , रहमान , मिथलेश कुमार आदि ने बताया कि सड़क जर्जर होने के चलते आए दिन राहगीर चोटहिल भी हो रहे हैं। यह सड़क दर्जनों गांवों के लोगों को हाईवे से जोड़ती है। अब तक किसी भी जिम्मेदार ने इस सड़क की मरम्मत के लिए जहमत नहीं उठाई। शुकुल बाजार विकास खण्ड क्षेत्र के पूरे मत्तेपुरियन, लदई दुबे, पूरे गुमान से शुकुल बाजार से रुदौली मुख्य मार्ग भी गड्ढों में तब्दील हो गया है। इस सड़क के दोनों किनारे पर बसे गांव के लोगों को बाजार शुकुल में बाजार करने आना पड़ता है। 4 किलोमीटर लंबे इस मार्ग के जर्जर होने से उन्हें काफी दिक्कत होती है। ग्रामीणों की मानें तो इस मार्ग की मरम्मत के लिए जनप्रतिनिधियों तथा जिले के अधिकारियों को कई बार पत्र देकर मार्ग के मरम्मत की मांग की गई थी। अब तक इस सड़क की किसी ने सुध नहीं ली।

🕔 असद हुसैन

29-10-2023-


बाजार शुक्ल, अमेठी विकास खण्ड बाजार शुकुल क्षेत्र की तमाम सड़कें वर्षों से अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रही हैं। सरकार जहां गांव के लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधा देने...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article