Back to homepage

Latest News

भाजपा जिला उपाध्यक्ष ने दलित बस्ती मे पहुंच किया दलित घर भोजन

भाजपा जिला उपाध्यक्ष ने दलित बस्ती मे पहुंच किया दलित घर भोजन 215

👤27-09-2023-

सोहावल - अयोध्या -सोहावल  पश्चिमी मंडल क्षेत्र पिरखौली के मजरे बहरायें दलित बस्ती मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी  जन्मदिन सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत भाजपा जिला उपाध्यक्ष कृष्णकुमार पांडेय खुन्नु के साथ कप्तान तिवारी ने दलित बस्ती सौरी बहराएं पहुंचे। चौपाल संवाद कर सभी की समस्याऐ सुनी।नाली खडंजा के साथ आयुष्मान किसान सम्मान निधि सरकारी गल्ले से मिलने वाले राशन की जानकारी लेते हुए शासन की योजनाओ की जानकारी भी दी। जिला उपाध्यक्ष ने बताया कि जो लोग इन योजनाओ से वंचित है। वह  पुनः आनलाईन कर सुविधा प्राप्त कर सकते है। आवास आदि के लाभार्थियो से शासन द्वारा सीधे खाते मे  धन मिलने पर किसी अधिकारी तथा विचौलियो द्वारा वसूली की मांग करने पर तत्काल पुलिस एवं संबधित विभाग के अधिकारी से संपर्क करने की सलाह दी़।चौपाल के समापन के बाद केवल रावत  घर पहुंचकर दोपहर का भोजन किया। इस मौके पर रज्जन शर्मा , रंजीत सिंह, धीरेंद्र सिंह, डॉ रामनरायन मौर्य  खंड कार्यवाह राजकुमार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक राजेश  ,विनय रावत,जितेंद्र रावत , भोजन ग्रहण  करने वालो मे प्रमुख रहे।

🕔tanveer ahmad

27-09-2023-


सोहावल - अयोध्या -सोहावल  पश्चिमी मंडल क्षेत्र पिरखौली के मजरे बहरायें दलित बस्ती मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी  जन्मदिन सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत भाजपा...

Read Full Article
भाजपा जिला उपाध्यक्ष ने किया स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ

भाजपा जिला उपाध्यक्ष ने किया स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ426

👤27-09-2023-

 सोहावलअयोध्या- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोहावल में प्रत्येक  रविवार को होने वाले आयुष्मान मेले का शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष श्री कृष्ण कुमार पाण्डेयkhunnu  द्वारा किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए पांडे ने कहा स्वास्थ्य मेले का आयोजन सरकारी लेकर रही है कि लोगों को ज्यादा से ज्यादा सरकारी सेवाओं का  जनता को स्वास्थ्य सेवाओ का लाभ मिले इसके लिए ज्यादा से ज्यादा आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए जनता से अपील की गई और साथ ही साथ रविवार मेले में स्पेशलिस्ट सेवाओं का लाभ जनता को मिल सके इसके लिए आशा को ज्यादा से ज्यादा मरीज मेले में लाने के लिए  बोला गया। इस अवसर पर लगभग 400 मरीजों को दवाएं वितरित की गई  वहा उपस्थित 2से 3लाभार्थी को आयुष्मान कार्ड भी वितरित किया गया। अब आयुष्मान कार्ड आयुष्मान ऐप डाउनलोड करके लाभार्थी खुद भी अपना कार्ड बना सकता है। इस मौके पर सीएचसी प्रभारी डॉक्टर प्रेमचंद भारती जिले से पधारी महिला आई चिकित्सक भी उपस्थित रहीं। डॉक्टर फातिमा हसन सिद्दीकी, डॉक्टर आलोक विश्वकर्मा , डॉक्टर उमेश चंद्र तिवारी , बी पी एम विनय शुक्ला , बी सी पी एम नेहा सिंह, बी ए एम वैशाली गुप्ता सहित सीएचसी का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

🕔tanveer ahmad

27-09-2023-


 सोहावलअयोध्या- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोहावल में प्रत्येक  रविवार को होने वाले आयुष्मान मेले का शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष श्री...

Read Full Article
जिला सहकारी बैंक के नवीन भवन के शिलान्यास किया गया

जिला सहकारी बैंक के नवीन भवन के शिलान्यास किया गया313

👤27-09-2023-
नबाबगंज उन्नाव।   नवाबगंज कस्बे में स्थित जिला सहकारी बैंक के नवीन भवन के शिलान्यास अवसर  भाजपा जिलाअध्यक्ष अवधेश कटियार ने बताया कि सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश के संकल्प को पूरा करने के लिए सहकारिता आंदोलन की महती आवश्यकता है। कहा कि पूर्व की सरकारों ने सहकारिता आंदोलन का जमकर दुरुपयोग किया।नतीजतन कई समितियां बन्दी की कगार तक पहुच चुकी है। उन्होंने कहा कि भाजपा समितियों के माध्यम से समाज के अंतिम छोर पर बैठे गरीबो को लाभ दिलाने के लिए प्रयत्नशील है। कहा कि बी पैक्स सहकारिता आंदोलन की रीढ़ है जो ग्रामीण क्षेत्र के कृषको की अनेक अवश्यक्ताओ की पूर्ति करती है।
भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा ने सहकारिता विभाग में ईमानदार कार्यकर्ताओ का हस्तक्षेप बढ़ाकर किसानों को लाभन्वित करने का प्रयास कर रही है। कहा कि मुझे यह बताते हुए हर्ष हो रहा है कि एक से 30 सितम्बर तक चलाए जा रहे बी पैक्स सदस्यता महाभियान में जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष अरुण सिंह सदस्यता महाभियान में एक रिकॉर्ड बनाने का काम किया है।
अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक अरुण सिंह ने बताया कि महाभियान के तहत जनपद में 48 हजार सदस्य बनने के लक्ष्य के विपरीत 27 सितम्बर तक ही 55 हजार सदस्य बनाए जा चके है। उनका प्रयास 75 हजार सदस्य बनाने का है।
संयुक्त आयुक्त एवं निबन्धक सहकारिता लखनऊ मण्डल दीपक सिंह ने जनपद में महाभियान की सफलता पर खुशी जाहिर की। उन्होंने जनपद में सहकारिता की प्रगति में बराबर सहयोग करने का आश्वासन दिया।कार्यक्रम के आयोजक अध्यक्ष जिला सहकारी संघ नवाबगंज बालेन्द्र प्रताप सिंह ने अगन्तको का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सहकारिता की प्रगति के लिए उनका सदैव उल्लेखनीय  प्रयास रहा है।
इस अवसर पर महाप्रबंधक संजय पांडे एआर मुलायम सिंह शाखा प्रबंधक चंद्र प्रकाश निर्देशक शिव मोहन शर्मा सभासद मुन्ना सिंह अभेन्द्र सिंह योगेंद्र तिवारी मोहित प्रताप सिंह राहुल प्रताप सिंह राम प्रताप यादव रमेश चंद्र यादव वीरपाल सिंह वीरेंद्र सिंह समेत सैकड़ो की तादाद में लोग मौजूद रहे।

🕔राजेश कुमार

27-09-2023-

नबाबगंज उन्नाव।   नवाबगंज कस्बे में स्थित जिला सहकारी बैंक के नवीन भवन के शिलान्यास अवसर  भाजपा जिलाअध्यक्ष अवधेश कटियार ने बताया कि सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ...

Read Full Article
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में महाविद्यालय स्तरीय रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में महाविद्यालय स्तरीय रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन367

👤27-09-2023-

प्रतियोगिता मे आंचल कश्यप ने प्राप्त किया प्रथम स्थान।

महमूदाबाद सीतापुर। फखरूद्दीन अली अहमद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय महमूदाबाद में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में महाविद्यालय स्तरीय रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में छात्राओं ने भिन्न-भिन्न विषयों पर रंगोली बनाकर अपनी प्रतिभा प्रदर्शित की। प्राचार्य डॉक्टर सीमा सिंह ने कहा कि इन प्रतियोगिताओं का उद्देश्य छात्राओं की दक्षता विकास एवं प्रतिभा को विकसित करना है। प्रतियोगिता का आयोजन डॉक्टर जेबा खान द्वारा किया गया रंगोली में आंचल कश्यप एम0 ए0 तृतीय सेमेस्टर ने प्रथम स्थान, सोनाली कश्यप एम0 ए0 3rd सेमेस्टर ने द्वितीय स्थान एवं सावित्री बी0 ए0 प्रथम सेमेस्टर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के निर्णायक डॉक्टर विशाल वर्मा एवं डॉक्टर प्रार्थना सिंह रही। इस अवसर पर डॉक्टर मो0 सईद, डॉक्टर ज्योति शाह, डॉ0 दाऊद अहमद, डॉ0 सर्वेश मिश्रा, डॉ0 संतराम सिंह, डॉ0 अमिय कुमार, डॉ0 योगेंद्र कुमार, डॉ0 ए0 के0 दिवाकर, डॉ0 लक्ष्मी देवी, डॉ0 प्रशांत सिंह एवं डॉ0 राजश्री  सक्सेना, प्राध्यापक उपस्थित रहे।

🕔फहीम सिद्दीकी

27-09-2023-


प्रतियोगिता मे आंचल कश्यप ने प्राप्त किया प्रथम स्थान।

महमूदाबाद सीतापुर। फखरूद्दीन अली अहमद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय महमूदाबाद में सांस्कृतिक...

Read Full Article
 कौमी अमन वेलफेयर कमेटी द्वारा ब्लड डोनेट व फल वितरण का कार्यक्रम आयोजित हुआ

कौमी अमन वेलफेयर कमेटी द्वारा ब्लड डोनेट व फल वितरण का कार्यक्रम आयोजित हुआ560

👤27-09-2023-

कौमी अमन वेलफेयर कमेटी अयोध्या द्वारा  बारा रबीउल अव्वल (विलादते रसूल सल्लाहहु अलैह वसल्लम) की खुशी के मौके पर ब्लड डोनेशन और फल वितरण का प्रोग्राम जिला पुरुष हॉस्पिटल,एव महिला हॉस्पिटल में किया गया। कमेटी के चेयरमैन जफर इकबाल ने कहा कि हिंदुस्तान गंगा जमुना तहजीब का देश है और यहां पर एकता की मिसाल है और इस देश की मिसाल हर जगह दी जाती है आज ब्लड डोनेशन के साथ-साथ जिला अस्पताल वा महिला अस्पताल में जाकर भर्ती मरीजों को फल वितरण भी किया गया कमेटी के सभी पदाधिकारी सक्रियता के साथ इस कार्य को अंजाम दे रहे थे वह डोनेशन में लगभग 21 लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था और ब्लड डोनेशन का काम अभी चल रहा है लोग आ रहे हैं और ब्लड डोनेट कर रहे हैं 12 रबी अव्वल मोहम्मद साहब का जन्म का दिन है जिसको पूरा देश बड़े धूमधाम से मना रहा है और आज इसी की उपलक्ष में यह कार्यक्रम रखा गया है और देशवासियों से अपील किया कि त्योहारों को अमानो चैन से मनाये जिसमे मुख्य अतिथि  डॉक्टर मुकेश गौतम , डॉक्टर विपिन कुमार वर्मा , विशिष्ट अतिथि,  डॉक्टर राजेंद्र तिवारी, डॉक्टर फुजैल अहमद अंसारी,  श्री सूर्यकान्त पाण्डेय, प्रबन्ध निदेशक, अशफ़ाक़ उल्लाह खान शहीद शोध संस्थान रहे। प्रोग्राम का सफल संचालन शायर श्री सलाम जाफरी ने किया और अध्यक्षता श्री जफर इकबाल ने की इस अवसर पर कौमी अमन कमेटी के पदाधिकारी सलाम जाफरी जियाउद्दीन सादिक मिर्जा , इस्हाक खान , डा. शोएब,  आयाज अहमद मीडिया परभारी इरफानुल हक, जुनेद अहमद राईन, मास्टर शफीक, इरफ़ान सिद्दीकी, मुजम्मिल फिदा, काजी नेहाल, इमरान अहमद, मो. इसमाइल अजहरी, साबिर अली, कलीम खान, अब्दुर्रहमान, सलीम सभासद,  कासिम,  नईम मो वारिस तनीर आलम,  इमरान तनवीर अहमद कदीर अहमद डाक्टर मोहम्मद अहमद आदि गणमान्य लोग उपस्थि रहे। जिसमे ब्लड डोनेटर मोहम्मद नईम इरफान अहमद मोहम्मद इमरान मोहम्मद सईद इरफानुल हक़ अयाज अहमद आदि कई लोगों ने ब्लड डोनेट किया

🕔तुफैल अहमद

27-09-2023-


कौमी अमन वेलफेयर कमेटी अयोध्या द्वारा  बारा रबीउल अव्वल (विलादते रसूल सल्लाहहु अलैह वसल्लम) की खुशी के मौके पर ब्लड डोनेशन और फल वितरण का प्रोग्राम जिला पुरुष...

Read Full Article
श्री रामरत्न से सम्मानित हुई विभूतियां

श्री रामरत्न से सम्मानित हुई विभूतियां47

👤27-09-2023-
सोहावल अयोध्या। श्री मंगल मूरत फाउंडेशन के मधुबन लॉन  मुमताज़नगर में आयोजित गणपति महोत्सव के शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अयोध्या के सांसद लल्लू सिंह के कर कमलों द्वारा कृषि के क्षेत्र में राम केदार मौर्य,साहित्य के क्षेत्र में दुर्गेश पांडेय "दुर्लभ", संगीत के क्षेत्र में पंडित सत्य प्रकाश मिश्र,चिकित्सा के क्षेत्र में डॉ आलोक पांडेय और डॉ0 रोहित यादव,कला क्षेत्र में एस. बी.सागर, संस्कृति के क्षेत्र में राम तीरथ को व्यापार के क्षेत्र में पीयूष रस्तोगी जी को श्री रामरत्न से सम्मानित किया गया  और  साथ मे प्रतिमा यादव और उनके टीम द्वारा लोकनृत्य एव लोकगायन प्रस्तुत किया गया। सांसद जी ने पूरे आयोजक मण्डल को इस पुनीत कार्य हेतु शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए यह सुझाव भी दिया कि आप लोग ऊंचाइयों को छुए पर इतना भान रहे कि मन दूषित न होने पाए।अंत में गणपति महोत्सव न्यास के अध्यक्ष चन्द्रशेखर तिवारी ने मुख्यातिथि व आगन्तुकों का धन्यवाद व आभार ज्ञापन करते हुए अपनी-अपनी  विधाओं व कार्यक्षेत्रों को मजबूत करने व संरक्षित करने के क्रम में नई पीढ़ी को आगे आने का आह्वाहन किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से , विनोद पाण्डेय,बृजमोहन तिवारी,अनुजेन्द्र तिवारी,आशीष पाण्डेय, बृजमोहन तिवारी, संतोष मिश्र, सतिश यादव जयप्रकाश मौर्य , कुलदीप यादव  रत्नेश तिवारी अमन विश्वकर्मा राधेश्याम यादव जितेंद्र यादव कप्तान, दिलीप ,अमित अंकित हरीश,  व भारी संख्या में आदि श्रोतागण उपस्थित रहे ।

🕔मोहम्मद फहीम

27-09-2023-

सोहावल अयोध्या। श्री मंगल मूरत फाउंडेशन के मधुबन लॉन  मुमताज़नगर में आयोजित गणपति महोत्सव के शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अयोध्या के सांसद लल्लू सिंह के कर कमलों...

Read Full Article
कौमी अमन एवं वेलफेयर सोसाइटी ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर रक्तदान शिविर व मरीज को फल वितरण का कार्यक्रम किया

कौमी अमन एवं वेलफेयर सोसाइटी ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर रक्तदान शिविर व मरीज को फल वितरण का कार्यक्रम किया568

👤27-09-2023-

सोहावल अयोध्या। अयोध्या में समाजसेवी संस्थान कौमी अमन वेलफेयर कमेटी जिला अयोध्या के द्वारा बाराह रबीउल अव्वल (विलादते रसूल सल्लाहहु अलैह वसल्लम) मोहम्मद साहब के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर कौमी अमन वेलफेयर कमेटी ने इस खुशी के मौके पर जिला अस्पताल मे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। ये रक्तदान शिविर -सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक चला जिसमे लगभग 30 लोगों ने रक्तदान किया। और जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीजों को फल वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर डॉक्टर मुकेश गौतम, डॉक्टर विपिन कुमार वर्मा,व विशिष्ट अतिथि के तौर पर डॉक्टर राजेंद्र तिवारी, डॉक्टर पुजैल अहमद, रहे। आये हुये अतिथियों का कौमी अमन वेलफेयर सोसाइटी के  चेयरमैन जफर इकबाल ने माला पहनाकर व बुके देकर स्वागत किया। संस्था के चेयरमैन जफर इकबाल ने बताया कि मोहम्मद साहब के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर रक्तदान शिविर का आयोजन और मरीजों में फल वितरण का कार्यक्रम किया गया है। क्योंकि हमारे नबी मोहम्मद साहब ने यह अमन और आपसी भाईचारे का संदेश दिया था हम लोग उन्हें के बताए हुए रास्ते पर चल रहे। और सभी से चलने के लिए का अपील कर रहे है। सभी को समाज की सेवा करना चाहिए क्योंकि मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है। और सभी को समाज की सेवा बिना भेदभाव करनी चाहिए। ईद मिलादुन्नबी के मुबारक मौके पर हम सभी देश प्रदेशवासियों को ईद मिलादुन्नबी की सभी को बधाई देते हैं । इस कार्यक्रम में कौमी अमन वेलफेयर सोसाइटी के चेयरमैन जफर इकबाल,व मीडिया प्रभारी अयाज अहमद उर्फ मससु, जुनैद राईन,सलाम जाफरी, जियाउद्दीन सादिक मिर्जा , इस्हाक खान , डा. शोएब, इरफानुल हक, जुनेद अहमद राईन, मास्टर शफीक, इरफ़ान सिद्दीकी, मुजम्मिल फिदा, काजी नेहाल, इमरान अहमद, मो. इसमाइल अजहरी, साबिर अली, कलीम खान, अब्दुर्रहमान, सलीम सभासद, कासिम,‌ नईम मो वारिस तनवीर  मोहम्मद फहीम, डॉक्टर रामभवन,के के सिंह, आलम, शोएब खान,रिजवान हैदर, इमरान,तनवीर अहमद, आदि गणमान्य लोग उपस्थि रहे।

🕔मोहम्मद फहीम

27-09-2023-


सोहावल अयोध्या। अयोध्या में समाजसेवी संस्थान कौमी अमन वेलफेयर कमेटी जिला अयोध्या के द्वारा बाराह रबीउल अव्वल (विलादते रसूल सल्लाहहु अलैह वसल्लम) मोहम्मद साहब...

Read Full Article
जिला अधिकारी नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई संपन्न

जिला अधिकारी नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई संपन्न694

👤27-09-2023-

जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्टेªट परिसर के नवीन सभागार में जिला स्तरीय उद्योग बंधु समिति एवं ग्लोब इन्वेस्टर्स समिट की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने उद्यमियों की व्यक्तिगत समस्याओं को एक-एक करके गम्भीरता के साथ सुनकर उनके त्वरित समाधान हेतु सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही उद्योग के विकास में आ रही समस्याओं का प्राथमिकता पर त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये। उन्होंने जनपद में उद्यमियों को इन्वेस्ट की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने, उद्यमियों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया।
इस दौरान अजय सिन्हा अध्यक्ष लद्यु उद्योग भारती द्वारा एनएच-28 से अख्तियारपुर होते हुये शुजागंज तक 6 किमी0 सड़क व नाली खराब होने की समस्या से अवगत कराया गया जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियन्ता पीडब्लूडी सीडी-4 को स्थलीय निरीक्षण कर तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इस दौरान जिलाधिकारी ने उद्यमियों को अयोध्या में चल रही तथा प्रस्तावित विभिन्न परियोजनाओं की भी जानकारी दी गयी। जिलाधिकारी ने बताया कि व्यापारी बंधु व उद्यमी जनपद अयोध्या में लखनऊ अयोध्या मार्ग एन.एच.–27 के किलोमीटर 8.000 से 137.970 के मध्य दोनों तरफ आई.आर.सी. के अनुसार सड़क के मध्य से 40 मी. (Building line) छोड़कर होटल, रेस्टोरेंट या अन्य किसी भी प्रकार के कमर्शियल बिल्डिंग का निर्माण की अनुमति दी जा सकती है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि आवेदक द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग से सीधे पहुंच मार्ग/रास्ता हेतु सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार की दिशा निर्देश संख्या RW–NH–33032/01/2017–S&R(R) दिनांक 26.6.2020 एवं 21.8.2023 के अनुसार अनुमति लेने हेतु आवेदन किया जाना आवश्यक है।
       बैठक में जिलाधिकारी ने होटल व्यवसाइयों की विभिन्न विभागों से सम्बंधित समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु आगामी 3 अक्टूबर 2023 को आयोजित होने वाले "HUNDDRED HOTAL HUNDRED DAY CONCLAVE" के सम्बंध में भी जानकारी दी तथा सभी सम्बंधित विभागों यथा-पर्यटन, आवास विकास, अयोध्या विकास प्राधिकरण, विद्युत आदि को पूर्ण तैयारी के साथ काॅन्क्लेव में उपस्थित होकर अपने-अपने विभाग से सम्बंधित योजनाओं एवं सुविधाओं का प्रजेण्टेशन करने के निर्देश दिये।
        बैठक में उपायुक्त उद्योग, मुख्य अग्निशमन अधिकारी सहित आवास विकास, पर्यटन, वन, यूपी सीडा सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारी तथा उद्यमीगण उपस्थित रहे।

🕔तुफैल अहमद

27-09-2023-


जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्टेªट परिसर के नवीन सभागार में जिला स्तरीय उद्योग बंधु समिति एवं ग्लोब इन्वेस्टर्स समिट की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक...

Read Full Article
ईद मिलाद-उन-नबी के अवसर पर जीएनआरएफ टीम अयोध्या  ने अस्पतालों में फल व पानी वितरण किया

ईद मिलाद-उन-नबी के अवसर पर जीएनआरएफ टीम अयोध्या ने अस्पतालों में फल व पानी वितरण किया924

👤27-09-2023-

सोहावल अयोध्या। दावते इस्लामी इंडिया के तत्वावधान में गरीब नवाज़ रिलीफ़ फाउंडेशन (जी एन आर एफ) ने पैगंबर मुहम्मद साहब के जन्मदिन के अवसर पर अस्पतालों में भर्ती मरीज़ों को फल व पानी वितरण किए।इस मौके पर संस्था से जुड़े शादाब अत्तारी ने बताया कि राहत व कल्याण कार्य करने वाली संस्था जी एन आर एफ द्वारा वृक्षारोपण, फ्री मेडिकल कैम्प, आपदा की स्थिति में लोगों की मदद, गर्मी में पानी पिलाना, सर्दी में कंबल वितरण किया जाता है। कोशिश की जाती है कि विभिन्न प्रकार से समाज सेवा की जाती रहे। जिला अस्पताल अयोध्या  और विभिन्न सार्वजनिक और निजी अस्पतालों में मरीजों को फल व पानी वितरण करके मरीज़ों की मदद की कोशिश की गई। इस मौके पर शादाब अत्त़ारी, मौलाना हिमायतुल्लाह अत्त़ारी, मौलाना क़ासिम अत्त़ारी, मोहसिन अत्त़ारी, फ़ैज अशरफ़ी, हम्माद अंसारी, फैज़ान भाई, मो अमान, मो गनी, अब्दुर्रहमान वगैरा मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद फहीम

27-09-2023-


सोहावल अयोध्या। दावते इस्लामी इंडिया के तत्वावधान में गरीब नवाज़ रिलीफ़ फाउंडेशन (जी एन आर एफ) ने पैगंबर मुहम्मद साहब के जन्मदिन के अवसर पर अस्पतालों में भर्ती...

Read Full Article
महेश गुप्ता ने बिठाई गणपति कि प्रतिमा छप्पन भोग का हुआ आयोजन

महेश गुप्ता ने बिठाई गणपति कि प्रतिमा छप्पन भोग का हुआ आयोजन820

👤27-09-2023-

अयोध्या शहर में जगह-जगह दिखी गणपति महोत्सव की दिखी धूम जगह-जगह गणपति महाराज जी की पंडालून में प्रतिमाएं सजाई गई और घर में भी गणपति जी को विराजमान किया गया वहीं महेश गुप्ता के घर में गणपति जी को विराजमान कर महिलाओं द्वारा भजन कीर्तन किया गया और 56 भोग का आयोजन किया गया आरती के उपरांत कार्यक्रम का समापन किया गया वहीं महेश गुप्ता ने बताया कि पिछले 4 साल से गणपति जी को अपने घर में बिठा रहे हैं और आज छप्पन भोग का आयोजन किया गया और गणपति महाराज को भोग लगाया गया और  प्रसाद विपरीत किया गया इस कार्यक्रम में मोहल्ले वासियों ने अपने सहभागिता निभाई।

🕔tanveer ahmad

27-09-2023-


अयोध्या शहर में जगह-जगह दिखी गणपति महोत्सव की दिखी धूम जगह-जगह गणपति महाराज जी की पंडालून में प्रतिमाएं सजाई गई और घर में भी गणपति जी को विराजमान किया गया वहीं महेश...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article