Back to homepage

Latest News

29 सितम्बर को बड़ी धूमधाम से  मनाया जा रहा है यह बैठक NACOCI के चैयरमैन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी

29 सितम्बर को बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है यह बैठक NACOCI के चैयरमैन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी310

👤25-09-2023-

आगरा। नेशनल एण्टी करप्शन एण्ड ऑपरेशन कमेटी ऑफ इंडिया की मीटिंग कुण्डा प्रतापगढ़ प्रशासनिक कार्यलय  12वां स्थापना दिवस काशी विद्यापीठ वाराणसी उत्तर प्रदेश में 29 सितम्बर को बड़ी धूमधाम से  मनाया जा रहा है। यह बैठक NACOCI के चैयरमैन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी। जिसमें लखनऊ से डॉ पिंकी पाल राष्ट्रीय प्रमुख प्रशासनिक संरक्षण / जाँच प्रभारी भारत और राष्ट्रीय महासचिव जे एन मिश्रा तथा सुशीला सोनकर और जिले के अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। 12वां स्थापना दिवस समारोह बड़ी धूम धाम से मनाया जा रहा है। काशी विद्यापीठ वाराणसी में जिन कार्यकर्ताओं ने उत्कृष्ट कार्य किए हैं उन्हें सम्मानित किया जाएगा यह चर्चा की गई। महिलाओं ने संपूर्ण भारत वर्ष में उत्कृष्ट कार्य किए हैं कोरोना कॉल से अब तक उन महिलाओं को डॉक्टर पिंकी पाल राष्ट्रीय प्रमुख प्रशासनिक संरक्षण / जांच प्रभारी भारत सभी महिलाओं को सम्मानित करेगी। जिन कार्यकर्ताओं ने  शिकायत पत्रों के निराकरण  किये है और जो कार्यकर्ता शिकायत पत्रों का निराकरण नही कर पाये उस विषय को समीक्षा मीटिंग में उस मैटर को रखें। सभी कार्यकर्ताओं की बात सुनी जायेगी और जो समस्या है उसका समाधान किया जायेगा। समीक्षा मीटिंग 28 सितम्बर 2023 को शाम चार बजे से छः बजे रखी जायेगी सभी की उपस्थिति अनिवार्य है। सबसे महत्वपूर्ण बात सभी कार्यकर्ता इस समारोह में मास्क और सेनीटाइजर का प्रयोग अवश्य करें।

🕔 विष्णु सिकरवार

25-09-2023-


आगरा। नेशनल एण्टी करप्शन एण्ड ऑपरेशन कमेटी ऑफ इंडिया की मीटिंग कुण्डा प्रतापगढ़ प्रशासनिक कार्यलय  12वां स्थापना दिवस काशी विद्यापीठ वाराणसी उत्तर प्रदेश...

Read Full Article
भागवत कथा विचार वैराग्य ज्ञान एवं प्रभु से मिलने का रास्ता बतातीं है

भागवत कथा विचार वैराग्य ज्ञान एवं प्रभु से मिलने का रास्ता बतातीं है 658

👤25-09-2023-

आगरा। खेमेश्वर नाथ महादेव मंदिर तोता का ताल लोहमण्डी आगरा में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के पंचम दिवस कि कथा में भगवान के बाल लीलाओं का वर्णन करते हुए भागवताचार्य पं गरिमा किशोरी ने कहा कि भगवान को माखन इसलिए अच्छा लगता हैं क्यूकि माखन भक्त का प्रतीक माना जाता है। उन्होंने कथा में प्रवचन में समुन्द्र में कालीय नाग कि कथा का प्रसंग सुनाते हुए कहा कि कालीय नाग बृज में रहता था कोई नदी में जाता तो उससे वह मार देता था। कथा के मंच पर श्री बिहारी जी की मनमोहक झांकी भक्तो के आकर्शण का केंद्र रही।
उन्होंने गोवर्धन लीला का वर्णन करते हुए बताया की सात कोस लंबे चौड़े कालिकाल के देवता गोवर्धननाथ को सात वर्ष के कन्हैया ने अपने सबसे छोटी उगली में सात दिनरात अपनी अंगुली पर रखा। भगवान धारण किए रहे इंद्र देव का अभिमान तोड़ा। इस लिए जीव को कभी अभिमान नहीं करना चाहिए और कर्म करना चाहिए फल की इच्छा नहीं रखनी चाहिए,कर्म करोगे तो फल मिलेगा इसलिए भगवान ने भी कर्म को प्रधान बताते हुए कहा कर्म करना जीव का धर्म है फल देना मेरा काम है।
श्रीमद् भागवत कथा के दौरान कथा व्यास द्वारा बीच-बीच में सुनाए गए भजन पर श्रोता भाव विभोर हो गए। हरी नाम से ही जीव का कल्याण हो जाता
कथा व्यास ने बताया कि भागवत कथा विचार, वैराग्य, ज्ञान और हरि से मिलने का मार्ग बता देती है। कलयुग की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि कलयुग में मानस पुण्य तो सिद्ध होते हैं। परंतु मानस पाप नहीं होते। कलयुग में हरी नाम से ही जीव का कल्याण हो जाता है। कलयुग में ईश्वर का नाम ही काफी है सच्चे हृदय से हरि नाम के सुमिरन मात्र से कल्याण संभव है।
इसके लिए कठिन तपस्या और यज्ञ आदि करने की आवश्यकता नहीं है। जबकि सतयुग, द्वापर और त्रेता युग में ऐसा नहीं था।
कथा के पंचम दिवस में संकट मोचन मंदिर सदर के महंत कार्ष्णि सुरेंद्र प्रकाश भारद्वाज ने आशीर्वचन देकर सभी को अनुग्रहीत किया।
इस दौरान कथा के परीक्षित दीपक एवम राधिका माहौर, कौशल्या उदासीन, कीर्ति उदासीन,गोपाल शुक्ला,रामानंद ,विष्णु कुशवाह, कमल,भोजवानी,शरद चौहान,नंदू भाई,चंदादेवी, सोनू,राहुल, राजेश, अशोक,विवेक,आरती शर्मा, सुनीता माहौर,पूनम छतानी,मनीषा,मनोज तीर्थानि, अंजलि लुधानी,आदि मौजूद रहे।

🕔 विष्णु सिकरवार

25-09-2023-


आगरा। खेमेश्वर नाथ महादेव मंदिर तोता का ताल लोहमण्डी आगरा में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के पंचम दिवस कि कथा में भगवान के बाल लीलाओं का वर्णन करते हुए भागवताचार्य...

Read Full Article
सागर कालेज ऑफ फार्मेसी में मनाया गया विश्व फार्मेसी दिवस

सागर कालेज ऑफ फार्मेसी में मनाया गया विश्व फार्मेसी दिवस338

👤25-09-2023-

बाराबंकी। सागर कॉलेज आफ फार्मेसी में विश्व फार्मेसी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर चेयरपर्सन सागर एजुकेशनल सोसाइटी मधु अग्रवाल ने समाज में फार्मासिस्ट की भूमिका, स्वास्थ्य देखभाल उनके द्वारा किए गए कार्यों और योगदान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। फार्मेसी दिवस के मौके पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शालिनी मॉडल प्रेजेंटेशन और रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सिद्धि जैन अंकुल राजवंशी,उदय,देवेश,महेंद्र एवं अर्पित को प्राप्त हुआ, ड्रामा में मदनलाल,मेहंदी प्रतियोगिता में अनामिका को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।कार्यक्रम में मुख्यरूप से प्रिंसिपल डॉक्टर स्तुति वर्मा ,निदेशक डॉ जेपी सिंह ,एकेडमिक डीन डॉक्टर एके त्रिपाठी रजिस्टर, विनीत वर्मा, डिप्टी रजिस्टार अजीत कुमार निगम ,तंजीम अहमद, पूजा भारती,काजल सचिन ,विनीता गौतम ,सुनील कुमार ,नरेंद्र कुमार प्रिया सोनाली ,मनमोहिनी, संतोष आदि लोग उपस्थित रहे।

🕔फहीम सिद्दीकी

25-09-2023-


बाराबंकी। सागर कॉलेज आफ फार्मेसी में विश्व फार्मेसी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर चेयरपर्सन सागर एजुकेशनल सोसाइटी मधु अग्रवाल ने समाज में फार्मासिस्ट की भूमिका,...

Read Full Article
सोहावल तहसील में कैंटीन,साइकिल स्टैंड की नीलामी करने की तैयारी

सोहावल तहसील में कैंटीन,साइकिल स्टैंड की नीलामी करने की तैयारी522

👤25-09-2023-

सोहावल अयोध्या। अब वर्षों बाद पहली बार सोहावल तहसील में स्थिति कैंटीन और साइकिल स्टैंड का ठेका उठेगा। इसके लिए नवागत तहसीलदार विनोद कुमार चौधरी ने पहल शुरू कर दिया है। दशक भर पहले करोड़ो की लागत से सोहावल तहसील सहित विभिन्न भवनों का निर्माण हुआ है। लेकिन तहसील परिसर में अधिवक्ताओं और फरियादियों की सुविधा के लिए बना कैंटीन भवन व साइकिल स्टैंड निस्प्रयोज साबित होता रहा। तहसील में कई अधिकारियों ने कैंटीन और साइकिल स्टैंड के संचालन को लेकर पहल किया। लेकिन अव्यवस्थाओं की वजह से सफलता नही हो पाई। लेकिन विनोद कुमार चौधरी ने तहसील परिसर के कैंटीन आदि भवनों के पास उगी बड़ी बड़ी घास फूंस की सफाई करवाकर झाड़ झंखाड़ से घिरे भवनों को दुरुस्त करवा कर कैंटीन और साइकिल स्टैंड का ठेका उठाने की पहल करना शुरू कर दी है। पूछे जाने पर तहसीलदार विनोद कुमार चौधरी ने बताया साफ सफाई के साथ परिसर को स्वच्छ बनाने के बाद कैंटीन व साइकिल स्टैंड की नीलामी प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

🕔tanveer ahmad

25-09-2023-


सोहावल अयोध्या। अब वर्षों बाद पहली बार सोहावल तहसील में स्थिति कैंटीन और साइकिल स्टैंड का ठेका उठेगा। इसके लिए नवागत तहसीलदार विनोद कुमार चौधरी ने पहल शुरू कर...

Read Full Article
ग्राम प्रधान  ने मेरी माटी मेरा देश अभियान की निकाली अमृत कलश यात्रा

ग्राम प्रधान ने मेरी माटी मेरा देश अभियान की निकाली अमृत कलश यात्रा770

👤25-09-2023-
सोहावल अयोध्या। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रेरणा एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर सोहावल विकासखंड ग्राम पंचायत धन्नीपुर में वीर सपूतों की याद की याद में मेरी माटी मेरा देश मिशन को लेकर एक यात्रा निकाली गई जिसके अध्यक्षता ग्राम प्रधान जीत बहादुर ने किया। यात्रा में शामिल लोगों द्वारा गांव में भृमण करके हर घर से माटी और अक्षत लेकर   अमृत  कलश में इकट्ठा किया गया। ग्राम प्रधान ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य भारत को एक विकसित देश बंनाने, गुलामी की मानसिकता को खत्म करने, हमारी समृद्ध विरासत पर गर्ब करने,तथा राष्ट्र की रक्षा करने वालो का सम्मान करने पर ध्यान केंद्रित करना है।उन्होंने सभी क्षेत्र वासियो से इस अभियान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील किया।इस अवसर पर ए डी ओ राजीव कुमार श्रीवास्तव, धन्नीपुर  ग्राम प्रधान जीत बहादुर।  सेवक पूरन यादव, ,समाज सेवी दया शंकर भारती आदि सम्मानित गण पावन मिट्टी को संग्रहित कर वीर सपूतों को याद किया। स्थानीय ग्रामीणों ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित की।

🕔मोहम्मद फहीम

25-09-2023-

सोहावल अयोध्या। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रेरणा एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर सोहावल विकासखंड ग्राम पंचायत धन्नीपुर में वीर सपूतों की याद की याद में...

Read Full Article
28 जुलाई को थाना अचलगंज क्षेत्र में सिक्योरिटी गार्ड से लाइसेन्सी बन्दूक की लूट की घटना को दोनों लुटेरों ने दिया था अंजाम

28 जुलाई को थाना अचलगंज क्षेत्र में सिक्योरिटी गार्ड से लाइसेन्सी बन्दूक की लूट की घटना को दोनों लुटेरों ने दिया था अंजाम316

👤25-09-2023-

लुटेरों के कब्जे से लूटी गई लाइसेन्सी बन्दूक व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद

थाना अचलगंज पुलिस व एसओजी/सर्विलांस टीम द्वारा लुटेरों को किया गया गिरफ्तार

उन्नाव। पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी बीघापुर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना अचलगंज पुलिस एवं एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम थाना क्षेत्र में सिक्योरिटी गार्ड से लाइसेन्सी बन्दूक की लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना कारित करने वाले दो अभियुक्तों को एक अदद लूटी हुई एक नाली लाइसेन्सी बन्दूक 12 बोर, लूट की घटना में प्रयुक्त हॉण्डा मोटरसाइकिल बरामद कर गिरफ्तार किया गया।

मालूम हो कि जगरूप यादव पुत्र स्व0 देवीशंकर निवासी ग्राम नयाखेडा पोस्ट शेषपुर नरी थाना कोतवाली सदर ने थाना अचलगंज पर तहरीरी सूचना दी कि वह रोजाना की भांति दि 28.7.2023 को कैलको कम्पनी में सिक्योरिटी गार्ड की ड्यूटी करने अपनी साइकिल से जा रहा था मेरे दाहिने कंधे पर मेरी लाइसेन्सी SBBL बन्दूक 12 बोर जिसका लाइसेन्स नं0 9422/PS को0 है, भी लटकी हुयी थी। जब मैं इन्डस्ट्रील एरिया बंथर में अल्लादास फैक्ट्री के निकट रोड पर समय करीब 7.30 बजे पहुंचा तो दो अज्ञात मोटर साइकिल सवार लड़को ने मेरे कंधे पर लटकी बन्दूक को छीन लिया तथा भाग गये। प्राप्त तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 153/23 धारा 392 भादवि पंजीकृत किया गया। थानाध्यक्ष प्रशान्त द्विवेदी, उ0नि0 रविशंकर मिश्रा, व0उ0नि0 बृजेश यादव, उ0नि0 विमलकान्त गोयल मय हमराह फोर्स एवं SOG टीम प्रभारी निरीक्षक श्री डीपी तिवारी मय हमराह टीम द्वारा यू0पी0एस0आई0डी0सी0 बन्थर मार्ग नं0 2 पावर हाऊस के पास संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की जा रही चेकिंग दौरान मोटर साइकिल नं0 UP 35AB 7451 सवार अभियुक्तगण 1.मनीष पुत्र स्व0 जागेश्वर निवासी ग्राम खंजीखेडा थाना कोतवाली उन्नाव उम्र करीब 20 वर्ष 2. विनय कुमार पुत्र श्री प्रकाश निवासी ग्राम लोचनखेडा थाना कोतवाली उन्नाव उम्र करीब 19 वर्ष को रोका गया, जिससे दोनों मोटरसाइकिल से भागने का प्रयास करने लगे, जिन्हें पुलिस टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुए मौके पर ही पकड़ लिया गया। जामा तलाशी में मनीष के कब्जे से 430 रु0, एक अदद मोबाइल VIVO Y 31 बरामद हुआ तथा विनय कुमार के कब्जे से 508 रु0 व एक अदद मोबाइल OPPO reno 8 5G कम्पनी बरामद हुआ । दोनो मोटर साइकिल सवार से भागने का कारण पूछने पर अभियुक्तगण ने बताया कि हम लोगो ने दिनांक 28.07.2023 की शाम करीब साढ़े सात बजे इसी मो0सा0 नं0 UP 35AB 7451 पर बैठकर इण्ड्रस्ट्रियल एरिया अल्लादास फैक्ट्री के पास से एक साइकिल पर जा रहे व्यक्ति से एक 12 बोर एक नाली बन्दूक लूटी थी । जिसे हम लोगो में आपसी सहमति से मनीष कुमार के घर में बने कमरे में रखे भूसे के अन्दर छिपा दिया है। वादी मुकदमा को मौके पर बुलाकर अभियुक्तगण की निशांदेही पर ग्राम खंजीखेडा स्थित अभियुक्त मनीष उपरोक्त के घर से कमरे में भरे भूसे के अन्दर से एक 12 बोर एक नाल बन्दूक को बरामद किया गया। वादी मुकदमा ने बन्दूक को देखकर पहचानते हुये बताया कि यह उसकी ही लाइसेन्सी बन्दूक है । बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भा0दं0वि0 की बढ़ोत्तरी की गई। दोनों अभियुक्तगणों को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

🕔राजेश कुमार

25-09-2023-


लुटेरों के कब्जे से लूटी गई लाइसेन्सी बन्दूक व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद

थाना अचलगंज पुलिस व एसओजी/सर्विलांस टीम द्वारा लुटेरों को किया...

Read Full Article
ब्लॉक स्तरीय स्पेल बी प्रतियोगिता आयोजित

ब्लॉक स्तरीय स्पेल बी प्रतियोगिता आयोजित 550

👤25-09-2023-

प्रतियोगिता में रिमझिम,निशी,साहिल और आशीष अपने-अपने वर्गों में विजेता बने

मिल्कीपुर-अयोध्या। शिक्षा क्षेत्र मिल्कीपुर के कंपोजिट विद्यालय कुचेरा बाजार में ब्लॉक स्तरीय स्पेल बी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता सोमवार को पूर्वाहन 11 बजे से प्रारंभ हुई।प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर पर प्राथमिक विद्यालय खिहारन की कक्षा 5 की छात्रा निशी,उच्च प्राथमिक स्तर पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय करमडांडा की कक्षा 8 की छात्रा रिमझिम प्रथम स्थान पाकर विजेता घोषित हुई तथा कंपोजिट विद्यालय के स्तर पर कंपोजिट विद्यालय भुलईपुर के कक्षा 5 के छात्र साहिल तथा जूनियर स्तर पर  कंपोजिट विद्यालय मरूई गणेशपुर के कक्षा 8 के छात्र आशीष को निर्णायकों ने विजेता घोषित किया है।
 प्रतियोगिता को संपन्न कराने में शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष मुकेश सिंह,जूनियर अध्यक्ष बरसाती राही,एआर एलपी सत्येन्द्र द्विवेदी‌  एआरपी सुनील दत्त शर्मा,बृजेश आर्या,विजय यादव,जामवंत,राम लहूक यादव तथा कंपोजिट विद्यालय कुचेरा की प्रधानाध्यापिका साबिरा खान व समस्त कुचेरा विद्यालय स्टाफ का विशेष योगदान रहा।स्पेल बी प्रतियोगिता में मिल्कीपुर ब्लाक के प्रत्येक विद्यालय से एक एक शिक्षक व परीक्षात्री शामिल हुए ।

🕔tanveer ahmad

25-09-2023-


प्रतियोगिता में रिमझिम,निशी,साहिल और आशीष अपने-अपने वर्गों में विजेता बने

मिल्कीपुर-अयोध्या। शिक्षा क्षेत्र मिल्कीपुर के कंपोजिट विद्यालय कुचेरा...

Read Full Article
गणेश चतुर्थी एवं 12 रबीउल अव्वल को लेकर पीस कमेटी की बैठक आयोजित।

गणेश चतुर्थी एवं 12 रबीउल अव्वल को लेकर पीस कमेटी की बैठक आयोजित।548

👤24-09-2023-

फतेहपुर बाराबंकी। आगामी त्यौहार गणेश चतुर्थी एवं 12 रबीउल अव्वल के सिलसिले में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन तहसील सभागार फतेहपुर में हुआ, जिसकी अध्यक्षता क्षेत्राधिकारी पुलिस रघुवीर सिंह ने की और संचालन समाजसेवी वरिष्ठ चिकित्सक डॉ0 समर सिंह ने किया। क्षेत्राधिकारी रघुवीर सिंह ने अपने विचार रखते हुए कहा क़स्बा फतेहपुर की जनता बहुत ही शांतिप्रिय है,यहाँ का हिन्दू मुस्लिम भाईचारा एक मिसाल है। मेरा उद्देश्य है कि आगामी त्यौहार गणेश चतुर्थी और 12 रबीउल अव्वल के कार्यक्रम एवं जुलूस शांतिपूर्वक सम्पन्न हों। जुलूस अपने परम्परागत तयशुदा रास्तों से ही निकाले जाएँगे। यदि कहीं कोई व्यक्ति कार्यक्रमों या जुलूसों में व्यवधान उत्पन्न करने की कोशिश करता है तो उसके विरूद्ध कठोर कार्यवाही  सुनिश्चित की जाएगी। नायब तहसीलदार अभिषेक कुमार ने अपने विचार रखते हुए कहा कि शासन की गाइडलाइन के अनुसार आपसी सौहार्द एवं प्रेम के साथ त्यौहार मनाएँ और सभी लोग एक दूसरे का सहयोग करें। थाना कोतवाली फतेहपुर के प्रभारी निरीक्षक डी0 के0 सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि गणेश चतुर्थी एवं 12 रबीउल अव्वल के कार्यक्रम एवं जुलूस की आयोजक कमेटी के जिम्मेदार अपने वॉलेंटियर बना लें और कार्यक्रम की रूपरेखा व जुलूस के रूट्स चार्ट बनाकर एक प्रति मुझे अवश्य देदें, ताकि जुलूस में कोई दिक्कत पेश न आए। कोई भी जुलूस बगैर पुलिस प्रशासन के नहीं निकलेगा। कहीं कोई समस्या उतपन्न होती है तो तत्काल कार्यक्रम एवं जुलूस के जिम्मेदार सूचित करेंगे, पुलिस तत्काल समाधान कराने का प्रयास करेगी। इसके अलावा एस0 डी0 ओ0 विद्युत विभाग फतेहपुर, चौकी इंचार्ज सुधीर यादव, मुफ़्ती नजीब क़ासमी, मौलाना कारी अब्दुल सत्तार बिलाली, अंजुमन मुस्लिम आना फण्ड फतेहपुर के सचिव मास्टर अहमद सईद,समाजसेवी व वरिष्ठ चिकित्सक डॉ0 जमाल,पूर्व प्रधान मो0 जमील,समाजसेवी शाकिर बहलीमी आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
इस अवसर पर हाजी एजाज़ अहमद अंसारी, मोहम्मद शकील, सभासद खुर्शीद जमाल, सभासद सौरभ वर्मा, मो0 अकीक उर्फ पप्पू, प्रधान मो0 हसीब, मोहन, नामित सभासद सुधांशु मिश्रा, सुल्तान भाई, पत्रकार मंजीत निगम, पत्रकार जावेद अख़तर, सभासद मो0 राहिल आदि सम्भ्रांत लोग उपस्थित रहे।

🕔 फहीम सिद्दीकी

24-09-2023-


फतेहपुर बाराबंकी। आगामी त्यौहार गणेश चतुर्थी एवं 12 रबीउल अव्वल के सिलसिले में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन तहसील सभागार फतेहपुर में हुआ, जिसकी अध्यक्षता क्षेत्राधिकारी...

Read Full Article
अदनान चौधरी को समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव बनाये जाने पर कार्यकर्ताओं में खुशी

अदनान चौधरी को समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव बनाये जाने पर कार्यकर्ताओं में खुशी518

👤24-09-2023-

बाराबंकी-सुबेहा निवासी अदनान चौधरी को प्रदेश सचिव बनाए जाने पर समाजवादी पार्टी कार्यालय पर किया गया स्वागत समारोह। जिले के समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने फूल-माला पहना कर किया जोरदार स्वागत। समाजवादी पार्टी नेता व कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव को धन्यवाद बोलते हुए पार्टी की मजबूती का किया वादा। अदनान चौधरी ने पार्टी को मजबूत करने तथा आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी की सफलता एवं उत्तर प्रदेश की सभी सीटों पर समाजवादी पार्टी प्रत्याशियों की जीत का किया दावा। अदनान चौधरी के समर्थन में देखा गया हजारों कार्यकर्ताओं का हुजूम, नेता व कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर दी बधाई। इस मौके पर चौधरी ज़ैद किसान नेता, चैयरमैन देवीदीन रावत, पूर्व विधायक राम मगन रावत, अल्पसंख्यक विधानसभा अध्यक्ष अय्यूब कुरैशी, सभासद उमर हाश्मी, ब्लॉक अध्यक्ष पवन तिवारी, दाढ़ी बाबा सभासद, महेंद्र सिंह किसान नेता, प्रेम नाथ तिवारी समाजवादी प्रबुद्ध सभा ब्लॉक अध्यक्ष, वरिष्ठ सपा नेता पंडित विजय कुमार तिवारी, कुल्लूर सिंह, राधेश्याम यादव सभासद, आशीष त्रिपाठी एडवोकेट आदि काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता व स्थानीय लोग मौजूद रहे।

🕔 असद हुसैन / वसीम

24-09-2023-


बाराबंकी-सुबेहा निवासी अदनान चौधरी को प्रदेश सचिव बनाए जाने पर समाजवादी पार्टी कार्यालय पर किया गया स्वागत समारोह। जिले के समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने फूल-माला...

Read Full Article
गाजे - बाजे के साथ ढेमवा घाट पर गणेश प्रतिमा का हुआ विसर्जन

गाजे - बाजे के साथ ढेमवा घाट पर गणेश प्रतिमा का हुआ विसर्जन33

👤24-09-2023-

मोहम्मद फहीम संवाददाता 

सोहावल अयोध्या।सोहावल क्षेत्र अंतर्गत सरजू नदी तट ढेमवा घाट पर गाजे बाजे के साथ बड़ी धूमधाम से गणेश प्रतिमा का विसर्जन हुआ। इस दौरान थाना प्रभारी रौनाही ओपी राय की निगरानी में पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बनी रही। इससे पहले सोहावल क्षेत्र के विभिन्न गांवों में स्थापित विघ्न विनाशक भगवान गणेश की पूजन आरती के साथ भंडारे का आयोजन किया गया। सोहावल रेलवे फाटक के पास स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर पर स्थापित भगवान गणेश की 108 दीपों को प्रज्वलित कर विधिवत आरती पूजन हुआ। इस दौरान गणपति बप्पा को छप्पन भोग लगाकर भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से नगर पंचायत की चेयर मैन रेशमा भारती के प्रतिनिधि डा.राम सुमेर भारती ने आरती पूजन के बाद भंडारे में पहुंचकर प्रसाद वितरण की शुरआत किया। इस अवसर पर नगर पंचायत खिरौनी के सभासद शुभम यादव,दिनेश चौधरी, अनुज वर्मा कटरौली व पंकज कुमार,अंशु वर्मा,हेमंत यादव,करुणाकर मिश्र, विष्णु चौधरी,विकास गुप्ता,निखिल श्रीवास्तव,रिंकू,भोलू गुप्ता, सचिन चौधरी, धर्मजीत सिंह सहित क्षेत्रीय गणमान्य लोग मौजूद रहे। भंडारे के बाद ढोल नगाड़ों और गाजे- बाजे के साथ डीजे की भक्ति गीतों के बीच नाचगान कर ढेमवा घाट पहुंचे और गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया गया।

🕔फहीम सिद्दीकी

24-09-2023-


मोहम्मद फहीम संवाददाता 

सोहावल अयोध्या।सोहावल क्षेत्र अंतर्गत सरजू नदी तट ढेमवा घाट पर गाजे बाजे के साथ बड़ी धूमधाम से गणेश प्रतिमा का विसर्जन हुआ।...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article