Back to homepage

Latest News

मिल्लत इस्लामिया पुरानी सब्जी मंडी में उर्स वह लंगर ए रसूल का हुआ आयोजन

मिल्लत इस्लामिया पुरानी सब्जी मंडी में उर्स वह लंगर ए रसूल का हुआ आयोजन338

👤27-09-2023-

अयोध्या में ईद मिलादुन्नबी के मुबारक मौके पर अंजुमने शैदाये  मुस्तफा पुरानी सब्जी मंडी हाशमी नगर में 23 साल से हर वर्ष लंगर ए रसूल का आयोजन कर रहा है हर साल की तरह इस साल भी 10 रबी उल अव्वल को लंगर ए रसूल का आयोजन किया गया। ये लंगर शाम 6:00 बजे शुरू हुआ और सुबह 4:00 बजे तक चला। जिसमें 20000 लोगों ने लंगर का प्रसाद खाया। वही अंजुमने शैदाये मुस्तफा के सदर मुजीबउद्दीन उर्फ बच्चा ने बताया कि हमारे आका ( मोहम्मद साहब) रसूले पाक की पैदाइश के मुबारक मौके पर मैं सभी को बधाई देता हूं।और यह सारा प्रोग्राम मोहम्मद साहब की पैदाइश की खुशी में हो रहा है। और पूरा शहर दुल्हन की तरह सजाया गया है। अंजुमन शैदाये मुस्तफा हर साल लंगरे रसूल का आयोजन करता हैं।और इस साल भी किया गया है और कई हजार लोगों ने लंगर का प्रसाद खाया। इस वहीं दूसरी तरफ जश्ने ईद मिलादुन्नबी पुरानी सब्जी मंडी में मिलाते इस्लामिया के तत्वाधान में उर्स का आयोजन किया गया मोहम्मद साहब का जन्म जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिसमें शहर की अंजुमन ने वह मौलाना लोगों ने तकरीर बयान किया शहर की अंजुमनों ने नात पढ़कर माहौल को रंगीन बना दिया हुआ है मस्जिद के पेश इमाम हाफिज शहजाद ने बताया कि ईद मिलादुन्नबी का प्रोग्राम पूरा हिंदुस्तान बड़े धूमधाम से मना रहा है आज के दिन मोहम्मद साहब का जन्म का दिन होता है मौलाना शाबान कादरी ने कहा कि पूरा हिंदुस्तान जश्ने ईद मिलादुन्नबी मोहम्मद साहब का जन्मदिन धूमधाम से मनाया जा रहा है गलियों मोहल्ले को लाइटों से सजाया गया है और वहीं उन्होंने सभी हिंदुस्तान वासियों से चैनो अमन से त्योहार मनाने की अपील की  इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से वारिस अली राईन बब्बू नेता शकील पप्पू भाई राजू जवानी राईन बवाली राईन मौलाना शाबान  आदि लोग मौजूद रहा।

🕔तुफैल अहमद

27-09-2023-


अयोध्या में ईद मिलादुन्नबी के मुबारक मौके पर अंजुमने शैदाये  मुस्तफा पुरानी सब्जी मंडी हाशमी नगर में 23 साल से हर वर्ष लंगर ए रसूल का आयोजन कर रहा है हर साल की तरह...

Read Full Article
ईद मिलादुन्नबी के मुबारक मौके पर मिलाद शरीफ का हुआ आयोजन

ईद मिलादुन्नबी के मुबारक मौके पर मिलाद शरीफ का हुआ आयोजन217

👤27-09-2023-

सोहावल अयोध्या। ईद मिलादुन्नबी के मुबारक मौके पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मोहल्ला ऋषि टोला हाते में मिलाद शरीफ का आयोजन किया गया जिसमें मोहम्मद साहब के पैदाइश के बारे में और उनके जीवन परिचय पर तकरीर की गई और उन्हीं के बताए हुए मार्ग पर चलने और सच और हक बात और आपसी भाईचारा प्रेम बना कर रखने की बात जो मोहम्मद साहब ने बताया है उन्हीं के बताए हुए मार्गों पर चलने और उन्हीं के संदेश को अपनाने की बात की गई। ईद मिलादुन्नबी के मुबारक मौके पर मिलाद शरीफ मे देश के लिए अमन सुकून और तरक्की की दुआ की गई। और उसके बाद सभी को प्रसाद वितरण किया गया। और कमेटी के बच्चों को उनके हौसले अफजाई के लिए साफा और मेडल पहनकर व गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया यह कार्यक्रम मोहम्मद मोनिश और मोहम्मद फरहान मोहम्मद शादाब के नेतृत्व में हर साल की तरह इस साल भी किया गया। यह प्रोग्राम रात 8:00 बजे से शुरू हुआ और रात्रि 3:00 बजे इसका समापन हुआ। इस कार्यक्रम में मोहम्मद मोनिश, मोहम्मद फरहान, मोहम्मद शादाब, मोहम्मद कैफ खान, उमर खॉन, रेहान खान, मोहम्मद आजम खान, मोहम्मद अरशद खान, मोहम्मद रिजवान खान, मोहम्मद नईम, मोहम्मद आदिल, मोहम्मद इस्लाम, मोहम्मद फैजल मोहम्मद अयान आदि कमेटी के सम्मानित लोग मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद फहीम

27-09-2023-


सोहावल अयोध्या। ईद मिलादुन्नबी के मुबारक मौके पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मोहल्ला ऋषि टोला हाते में मिलाद शरीफ का आयोजन किया गया जिसमें मोहम्मद साहब के पैदाइश...

Read Full Article
कांस्य पदक विजेता एबाद अली के परिवार से मिलकर हाजी फिरोज़ खान गब्बर ने दी बधाई।

कांस्य पदक विजेता एबाद अली के परिवार से मिलकर हाजी फिरोज़ खान गब्बर ने दी बधाई।745

👤27-09-2023-

सोहावल अयोध्या। चीन में चल रहे एशियाई खेलों में मूल रूप से अयोध्या जनपद के मया ब्लाक अन्तर्गत ग्राम सभा ऊंचे गांव के मौजा रोहिंयावा निवासी एबाद अली ने पुरुष नौकायन में कांस्य पदक हासिल किया है। उन्होंने यह कास्य पदक विंडसर्फिंग में हासिल किया है। चीन के निंगबो में चल रहे 19वें एशियाई खेलों में एबाद अली ने 26 सितम्बर को जियांग शान सेलिंग सेंटर में पुरूषों की आरएस एक्स क्लास फाइनल रेस में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक हासिल किया है।प्रतियोगिता में कांस्य पदक हासिल करने वाले एबाद अली भारतीय सेना के इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल इंजीनियर्स विंग में हवलदार के पद पर तैनात हैं। प्रारम्भिक जानकारी के अनुसार 29 वर्षीय एबाद अली वर्तमान में भोपाल में तैनात हैं। उन्होंने विंडसर्फिंग स्पर्धा के लिए 2015 से कड़ा प्रशिक्षण लेफ्टिनेंट आशुतोष त्रिपाठी के संरक्षण में शुरु किया और लगातार प्रगति करते गए।
बीकापुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी रहे हाजी फिरोज़ खान उर्फ गब्बर ने आज मया ब्लाक के ग्राम ऊंचे गांव पहुंच कर एबाद अली के परिवार से मुलाकात कर एबाद अली के चाचा हबीबुर्रहमान को माला पहनाकर सम्मानित किया और मिठाई खिलाकर बधाई दी।इस मौके पर समाजवादी पार्टी के ज़िला उपाध्यक्ष एवं बीकापुर विधानसभा प्रभारी एजाज़ अहमद, ऊंचे गांव के पूर्व प्रधान क़ाज़ी मोहम्मद इमरान, कांस्य पदक विजेता के चचा हाजी हबीबुर्रहमान, सैय्यद अफगन, सैय्यद आवेस, सैय्यद बब्बू भाई,  सैय्यद ताहिर, सैय्यद मोहम्मद अरशद, मोहम्मद इक़बाल, एमाद अहमद, सैय्यद उमैस हसन, मोहम्मद इम्तियाज़, मोहम्मद जुम्मन, शोएब खान, प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद फहीम

27-09-2023-


सोहावल अयोध्या। चीन में चल रहे एशियाई खेलों में मूल रूप से अयोध्या जनपद के मया ब्लाक अन्तर्गत ग्राम सभा ऊंचे गांव के मौजा रोहिंयावा निवासी एबाद अली ने पुरुष नौकायन...

Read Full Article
सांसद खेलकूद प्रतियोगिता का जिला उपाध्यक्ष ने हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ

सांसद खेलकूद प्रतियोगिता का जिला उपाध्यक्ष ने हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ152

👤25-09-2023-

बतौर मुख्य अतिथि जिला उपाध्यक्ष ने खिलाड़ियों को वितरित किया मेडल और प्रमाण पत्र 

शुकुल बाजार अमेठी इन दिनों पूरे अमेठी संसदीय क्षेत्र में अलग-अलग स्थान पर खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें ग्रामीण स्तर के खिलाड़ियों तथा विद्यालय के खिलाड़ियों दोनों को अपनी प्रतिभाओं को दिखाने का अवसर मिल रहा है, इन खेलों में अमेठी के युवा खिलाड़ी प्रतिभा ले रहे हैं। इसी कड़ी में केसीआरसी इंटर कॉलेज मैदान में वॉलीबॉल और कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष गिरीश चंद्र शुक्ला ने हरी झंडी दिखाकर खेल का शुभारंभ किया, इस दौरान सभी खिलाड़ियों से बारी-बारी मिलते हुए उनके हौसला में हौसला अफजाई किया तथा खेल के बाद खिलाड़ियों को मेडल और प्रमाण पत्र वितरित किया।ए आर पी देवी शरण कनौजिया ने बताया कि केसीआरसी रहमतगढ़ एवं रहमतगढ़ कबड्डी क्लब रहमतगढ़ में कबड्डी का आयोजन हुआ, जिसमें केसीआरसी मवैया रहमतगढ़ की टीम विजई हुई, वहीं आदर्श क्लब शुकुल बाजार एवं केसीआरसी मवैया रहमतगढ़ में वॉलीबॉल प्रतियोगिता हुई जिसमें आदर्श क्लब शुकुल बाजार विजय रहा। जिला उपाध्यक्ष गिरीश चंद्र शुक्ला ने बताया कि अमेठी सांसद अमेठी के युवाओं को लेकर बेहद सजग हैं और खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने का कार्य कर रही हैं। खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक व्यापक स्तर पर मंच प्रदान कर रही है जहां खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखाकर आगे बढ़ सकता है इस दौरान प्रमुख रूप से मीडिया विभाग जिला सहसंयोजक सुशील कुमार मिश्रा, सुरेंद्र विश्वकर्मा, चंद्रशेखर, शशिकांत, अमित निर्माणायक मंडल से, तथा उत्थान सेवा संस्थान से बृजेश पासी एवं खेल संयोजक अशोक चौबे तथा किसान मोर्चा ब्लॉक प्रभारी अरुण शुक्ला मौजूद रहे।

🕔 असद हुसैन / इसराक अहमद

25-09-2023-


बतौर मुख्य अतिथि जिला उपाध्यक्ष ने खिलाड़ियों को वितरित किया मेडल और प्रमाण पत्र 

शुकुल बाजार अमेठी इन दिनों पूरे अमेठी संसदीय क्षेत्र में अलग-अलग...

Read Full Article
सत्संगियों का दावा- प्रशासन ने पक्ष रखने को सात दिन का समय दिया

सत्संगियों का दावा- प्रशासन ने पक्ष रखने को सात दिन का समय दिया221

👤25-09-2023-
खुद को सत्संगी बताने वाली महिला पहुंची डीसीपी कार्यालय, लगाए आरोप 

आगरा। दयालबाग में राधास्वामी सत्संग सभा के सत्संगियों और प्रशासन के बीच में टकराव के बाद सोमवार को शांति रही। हालांकि दिनभर अफवाहों का बाजार गर्म रहा। विवादित स्थान पर सत्संगी डेरा डाले रहे। सत्संगियों की ओर से कहा जा रहा है कि जिला प्रशासन ने सत्संग सभा को अपना पक्ष रखने के लिए सात दिन का समय दे दिया है। पुलिस और सत्संगियों की ओर से रविवार के विवाद को लेकर अभी तक कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ। इस बीच खुद को सत्संगी बताने वाली एक महिला ने अधिकारियों के पास पहुंचकर सत्संग सभा पर बालिकाओं को सुरक्षा के नाम पर घातक ट्रेनिंग दिए जाने के आरोप लगाए।
बता दें कि रविवार को दयालबाग में राधास्वामी सत्संग सभा द्वारा सरकारी जमीन और सार्वजनिक रास्तों पर दोबारा कब्जा करने के बाद राजस्व विभाग की टीम पुलिस के साथ उसे हटाने गई थी। पुलिस और सत्संगियों के बीच में टकराव हुआ। करीब 40 लोग घायल हो गए थे। पहले सत्संगियों को अपना पक्ष रखने के लिए 24 घंटे का समय दिया गया था, अब कहा जा रहा है कि इसे बढ़ा कर सात दिन कर दिया गया है।
पुलिस ने बताया कि रविवार के बवाल में उनकी ओर से 16 लोग घायल हुए हैं। सबके मेडिकल कराए जा रहे हैं। आगे जो कार्रवाई होगी, उसे देखा जाएगा। वहीं, राधास्वामी सत्संग सभा के मीडिया प्रभारी एसके नैयर का कहना है कि उनकी तरफ से करीब 70 लोग घायल हुए, जिनका सरन अस्पताल में इलाज चल रहा है। प्रशासन ने जिला अस्पताल में सत्संगियों को इलाज नहीं दिया। उनकी ओर से हर तरह की कार्रवाई की जाएगी।
सोमवार को दिनभर अफवाहों का बाजार भी गर्म रहा। मामले में स्थगनादेश हो जाने की भी चर्चा फैली। यह भी कहा जाने लगा कि सत्संगियों के दबाव में जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी के तबादले के आदेश हो गए हैं। इस अफवाह के फैलते ही शासन की आलोचना भी होने लगी, कई व्हाट्स एप ग्रुपों में लोग प्रतिक्रिया व्यक्त करने लगे। कुछेक लोगों ने यहां तक कह दिया कि यदि इस मामले में किसी अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही हुई तो वे अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ जायेंगे।

सत्संगियों के खिलाफ डीसीपी कार्यालय पहुंची महिला, लगाए गंभीर आरोप

इस बीच रूही सत्संगी नामक एक महिला का वीडियो तेजी से वायरल हुआ। यह महिला अपनी बात कहने डीसीपी कार्यालय पहुंची थी। वीडियो में मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए महिला ने आरोप लगाया कि सत्संगी कैंप में बच्चियों को लाठी चलाने से लेकर हथियार चलाने तक की घातक ट्रेनिंग दी जाती है और हमला करने के लिए कोड वर्ड का प्रयोग किया जाता है। महिला ने यह भी आरोप लगाया कि पूर्व में कई लोगों को मारकर यमुना के किनारे दफना दिया गया। खुद उसे भी मारने और सरे आम प्रताड़ित करने के प्रयास किए गए।

🕔विष्णु सिकरवार

25-09-2023-

खुद को सत्संगी बताने वाली महिला पहुंची डीसीपी कार्यालय, लगाए आरोप 

आगरा। दयालबाग में राधास्वामी सत्संग सभा के सत्संगियों और प्रशासन के बीच में टकराव...

Read Full Article
ईच वन, टीच वन योजना के तहत प्रत्येक स्वंयसेवी कम से कम एक बच्चे को शिक्षित करें- डॉ0 सीमा सिंह

ईच वन, टीच वन योजना के तहत प्रत्येक स्वंयसेवी कम से कम एक बच्चे को शिक्षित करें- डॉ0 सीमा सिंह371

👤25-09-2023-

महमूदाबाद सीतापुर। फखरूद्दीन अली अहमद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय महमूदाबाद के राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों के तत्वाधान में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर एक ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन किया जिसका  आरंभ लस्यगीत उठें समाज के लिए उठें उठें.....के सस्वर गायन से हुआ तत्पश्चात डॉक्टर ज़ेबा खान,कार्यक्रम अधिकारी इकाई द्वितीय द्वारा संगोष्ठी का संचालन करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना दिवस पर व्याख्यान दिया गया। इसके पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी रवींद्र प्रताप सिंह द्वारा रा.से.यो.की ऐतिहासिकता लक्ष्यों,  उद्देश्यों, प्रतीक चिन्ह लोगों के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में प्रोफेसर अमीय कुमार ने राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व और उसकी उपादेयता पर स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं का ध्यान आकर्षित किया गया स्वयंसेवी छात्र- छात्राओं अरविंद कुमार प्रशांत जायसवाल ने भी अपने विचार सभी के समक्ष रखें ।
संगोष्ठी में अपने अध्यक्षीय  उद्बोधन में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर सीमा सिंह द्वारा न केवल स्वयंसेवी के उज्जवल भविष्य की कामना की गई अपितु बताया कि निःस्वार्थ भाव से की गई सेवा ही सच्ची सेवा है, यही राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम का मूल आधार है उन्होंने स्वयं सेवियों  से आह्वान किया कि "ईच वन, टीच वन" योजना के तहत प्रत्येक स्वंयसेवी कम से कम एक बच्चे को शिक्षित करें। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया और राष्ट्रगान के गायन के साथ ही संगोष्ठी का समापन होता है।

🕔फहीम सिद्दीकी

25-09-2023-


महमूदाबाद सीतापुर। फखरूद्दीन अली अहमद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय महमूदाबाद के राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों के तत्वाधान में राष्ट्रीय सेवा योजना...

Read Full Article
पारिजात आईटीआई में छात्रों को टेबलेट वितरित किए गए

पारिजात आईटीआई में छात्रों को टेबलेट वितरित किए गए206

👤25-09-2023-

फतेहपुर बाराबंकी। उत्तर प्रदेश सरकार की स्वामी विवेकानंद युवा तकनीकी सशक्तिकरण योजना के अन्तर्गत पारिजात आईटीआई इसरौली मे पात्र छात्रों को टेबलेट वितरित किए गए।
संस्थान मे आयोजित कार्यक्रम मे संस्था के प्रधानाचार्य अशोक कुमार वर्मा एवं कार्यकारी निदेशक फहीम सिद्दीकी ने छात्रों को टेबलेट वितरित किए। छात्र टेबलेट प्राप्त कर बहुत प्रसन्न हुए।
इस अवसर पर अनुदेशक अमित मौर्य,सीताराम,शिवनाथ,आकृति परिहार आदि लोग उपस्थित रहे।

🕔tanveer ahmad

25-09-2023-


फतेहपुर बाराबंकी। उत्तर प्रदेश सरकार की स्वामी विवेकानंद युवा तकनीकी सशक्तिकरण योजना के अन्तर्गत पारिजात आईटीआई इसरौली मे पात्र छात्रों को टेबलेट वितरित...

Read Full Article
29 सितम्बर को बड़ी धूमधाम से  मनाया जा रहा है यह बैठक NACOCI के चैयरमैन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी

29 सितम्बर को बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है यह बैठक NACOCI के चैयरमैन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी217

👤25-09-2023-

आगरा। नेशनल एण्टी करप्शन एण्ड ऑपरेशन कमेटी ऑफ इंडिया की मीटिंग कुण्डा प्रतापगढ़ प्रशासनिक कार्यलय  12वां स्थापना दिवस काशी विद्यापीठ वाराणसी उत्तर प्रदेश में 29 सितम्बर को बड़ी धूमधाम से  मनाया जा रहा है। यह बैठक NACOCI के चैयरमैन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी। जिसमें लखनऊ से डॉ पिंकी पाल राष्ट्रीय प्रमुख प्रशासनिक संरक्षण / जाँच प्रभारी भारत और राष्ट्रीय महासचिव जे एन मिश्रा तथा सुशीला सोनकर और जिले के अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। 12वां स्थापना दिवस समारोह बड़ी धूम धाम से मनाया जा रहा है। काशी विद्यापीठ वाराणसी में जिन कार्यकर्ताओं ने उत्कृष्ट कार्य किए हैं उन्हें सम्मानित किया जाएगा यह चर्चा की गई। महिलाओं ने संपूर्ण भारत वर्ष में उत्कृष्ट कार्य किए हैं कोरोना कॉल से अब तक उन महिलाओं को डॉक्टर पिंकी पाल राष्ट्रीय प्रमुख प्रशासनिक संरक्षण / जांच प्रभारी भारत सभी महिलाओं को सम्मानित करेगी। जिन कार्यकर्ताओं ने  शिकायत पत्रों के निराकरण  किये है और जो कार्यकर्ता शिकायत पत्रों का निराकरण नही कर पाये उस विषय को समीक्षा मीटिंग में उस मैटर को रखें। सभी कार्यकर्ताओं की बात सुनी जायेगी और जो समस्या है उसका समाधान किया जायेगा। समीक्षा मीटिंग 28 सितम्बर 2023 को शाम चार बजे से छः बजे रखी जायेगी सभी की उपस्थिति अनिवार्य है। सबसे महत्वपूर्ण बात सभी कार्यकर्ता इस समारोह में मास्क और सेनीटाइजर का प्रयोग अवश्य करें।

🕔 विष्णु सिकरवार

25-09-2023-


आगरा। नेशनल एण्टी करप्शन एण्ड ऑपरेशन कमेटी ऑफ इंडिया की मीटिंग कुण्डा प्रतापगढ़ प्रशासनिक कार्यलय  12वां स्थापना दिवस काशी विद्यापीठ वाराणसी उत्तर प्रदेश...

Read Full Article
भागवत कथा विचार वैराग्य ज्ञान एवं प्रभु से मिलने का रास्ता बतातीं है

भागवत कथा विचार वैराग्य ज्ञान एवं प्रभु से मिलने का रास्ता बतातीं है 765

👤25-09-2023-

आगरा। खेमेश्वर नाथ महादेव मंदिर तोता का ताल लोहमण्डी आगरा में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के पंचम दिवस कि कथा में भगवान के बाल लीलाओं का वर्णन करते हुए भागवताचार्य पं गरिमा किशोरी ने कहा कि भगवान को माखन इसलिए अच्छा लगता हैं क्यूकि माखन भक्त का प्रतीक माना जाता है। उन्होंने कथा में प्रवचन में समुन्द्र में कालीय नाग कि कथा का प्रसंग सुनाते हुए कहा कि कालीय नाग बृज में रहता था कोई नदी में जाता तो उससे वह मार देता था। कथा के मंच पर श्री बिहारी जी की मनमोहक झांकी भक्तो के आकर्शण का केंद्र रही।
उन्होंने गोवर्धन लीला का वर्णन करते हुए बताया की सात कोस लंबे चौड़े कालिकाल के देवता गोवर्धननाथ को सात वर्ष के कन्हैया ने अपने सबसे छोटी उगली में सात दिनरात अपनी अंगुली पर रखा। भगवान धारण किए रहे इंद्र देव का अभिमान तोड़ा। इस लिए जीव को कभी अभिमान नहीं करना चाहिए और कर्म करना चाहिए फल की इच्छा नहीं रखनी चाहिए,कर्म करोगे तो फल मिलेगा इसलिए भगवान ने भी कर्म को प्रधान बताते हुए कहा कर्म करना जीव का धर्म है फल देना मेरा काम है।
श्रीमद् भागवत कथा के दौरान कथा व्यास द्वारा बीच-बीच में सुनाए गए भजन पर श्रोता भाव विभोर हो गए। हरी नाम से ही जीव का कल्याण हो जाता
कथा व्यास ने बताया कि भागवत कथा विचार, वैराग्य, ज्ञान और हरि से मिलने का मार्ग बता देती है। कलयुग की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि कलयुग में मानस पुण्य तो सिद्ध होते हैं। परंतु मानस पाप नहीं होते। कलयुग में हरी नाम से ही जीव का कल्याण हो जाता है। कलयुग में ईश्वर का नाम ही काफी है सच्चे हृदय से हरि नाम के सुमिरन मात्र से कल्याण संभव है।
इसके लिए कठिन तपस्या और यज्ञ आदि करने की आवश्यकता नहीं है। जबकि सतयुग, द्वापर और त्रेता युग में ऐसा नहीं था।
कथा के पंचम दिवस में संकट मोचन मंदिर सदर के महंत कार्ष्णि सुरेंद्र प्रकाश भारद्वाज ने आशीर्वचन देकर सभी को अनुग्रहीत किया।
इस दौरान कथा के परीक्षित दीपक एवम राधिका माहौर, कौशल्या उदासीन, कीर्ति उदासीन,गोपाल शुक्ला,रामानंद ,विष्णु कुशवाह, कमल,भोजवानी,शरद चौहान,नंदू भाई,चंदादेवी, सोनू,राहुल, राजेश, अशोक,विवेक,आरती शर्मा, सुनीता माहौर,पूनम छतानी,मनीषा,मनोज तीर्थानि, अंजलि लुधानी,आदि मौजूद रहे।

🕔 विष्णु सिकरवार

25-09-2023-


आगरा। खेमेश्वर नाथ महादेव मंदिर तोता का ताल लोहमण्डी आगरा में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के पंचम दिवस कि कथा में भगवान के बाल लीलाओं का वर्णन करते हुए भागवताचार्य...

Read Full Article
सागर कालेज ऑफ फार्मेसी में मनाया गया विश्व फार्मेसी दिवस

सागर कालेज ऑफ फार्मेसी में मनाया गया विश्व फार्मेसी दिवस814

👤25-09-2023-

बाराबंकी। सागर कॉलेज आफ फार्मेसी में विश्व फार्मेसी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर चेयरपर्सन सागर एजुकेशनल सोसाइटी मधु अग्रवाल ने समाज में फार्मासिस्ट की भूमिका, स्वास्थ्य देखभाल उनके द्वारा किए गए कार्यों और योगदान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। फार्मेसी दिवस के मौके पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शालिनी मॉडल प्रेजेंटेशन और रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सिद्धि जैन अंकुल राजवंशी,उदय,देवेश,महेंद्र एवं अर्पित को प्राप्त हुआ, ड्रामा में मदनलाल,मेहंदी प्रतियोगिता में अनामिका को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।कार्यक्रम में मुख्यरूप से प्रिंसिपल डॉक्टर स्तुति वर्मा ,निदेशक डॉ जेपी सिंह ,एकेडमिक डीन डॉक्टर एके त्रिपाठी रजिस्टर, विनीत वर्मा, डिप्टी रजिस्टार अजीत कुमार निगम ,तंजीम अहमद, पूजा भारती,काजल सचिन ,विनीता गौतम ,सुनील कुमार ,नरेंद्र कुमार प्रिया सोनाली ,मनमोहिनी, संतोष आदि लोग उपस्थित रहे।

🕔फहीम सिद्दीकी

25-09-2023-


बाराबंकी। सागर कॉलेज आफ फार्मेसी में विश्व फार्मेसी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर चेयरपर्सन सागर एजुकेशनल सोसाइटी मधु अग्रवाल ने समाज में फार्मासिस्ट की भूमिका,...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article