Back to homepage

Latest News

सपा महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्षा जूही सिंह का हुआ स्वागत

सपा महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्षा जूही सिंह का हुआ स्वागत917

👤24-09-2023-

सोहावल अयोध्या । रविवार को समाजबादी पार्टी महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती जूही सिंह का  लखनऊ से अयोध्या जाते समय एन एच 27 बसहा चौराहे पर समाजबादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अनूप सिंह के अनुज राजेश प्रताप सिंह द्वारा सैकड़ो कार्यकर्तायों के साथ भब्य स्वागत किया गया। स्वागत से अभिभूत श्रीमती जूही सिंह ने कहा कि अयोध्या जिले में अनूप सिंह से हमारा पारिवारिक सम्बन्ध है।उन्होंने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि 2024 में सपा समर्थित सरकार बनेगी क्योंकि इस सरकार से जनता पूरी तरह ऊब चुकी है। किसान नवजवान व्यापारी सब त्रस्त है।उन्होंने कहा कि इस समय प्रदेश में जंगल राज चल रहा है, महिलाएं सुरक्षित नही है।आज अयोध्या जाते समय राष्ट्रीय अध्यक्षा के साथ  सुनीता सिंह आजमगढ़ , प्रतिभा सिंह, मीनाक्षी अग्रवाल, डॉक्टर सरोज यादव बरेली भी  मौजूद रही ।आज इस स्वागत अवसर पर प्रधान शेखर सिंह, दीपक सिंह, संतोष सिंह, शत्रोहन यादव, डब्लू तिवारी, शिवम मिश्रा, अंकित यादव, लवलेश पाण्डे, दीपक सिंह एडवोकेट, दीपेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह, विजय सिंह, पंकज शर्मा, संदीप यादव, कमलचंद गुप्ता, राम चंद्र मौर्य, गोल्डी सिंह, मोलू सिंह, बृजकिशोर, दिलावर खां, मो. अरमान, मो. शमीम, अब्दुल हसन, राजेंद्र सिंह, बब्लू शर्मा, फौजी यादव, दिनेश यादव, राज कुमार सहित प्रमुख लोग मौजूद रहे ।।

🕔मोहम्मद फहीम

24-09-2023-


सोहावल अयोध्या । रविवार को समाजबादी पार्टी महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती जूही सिंह का  लखनऊ से अयोध्या जाते समय एन एच 27 बसहा चौराहे पर समाजबादी पार्टी...

Read Full Article
जुलूस ए मोहम्मदी मार्ग का नगर निगम टीम के साथ समाजसेवी अब्दुल समद ने किया निरीक्षण

जुलूस ए मोहम्मदी मार्ग का नगर निगम टीम के साथ समाजसेवी अब्दुल समद ने किया निरीक्षण709

👤24-09-2023-

अयोध्या  अंजुमन गुलिस्तान ए अहले सुन्नत मोहल्ला लालबाग के सेक्रेटरी श्री अब्दुल समद ने नगर निगम को पत्र लिखकर पूर्व में अवगत कराया था कि 28 सितंबर 2023 दिन बृहस्पतिवार को ईद मिलादुन्नबी जुलूस मार्ग मोहल्ला मेवाती पूरा से वजीरगंज गधा गली चौराहा तथा उक्त चौराहे से फतेहगंज चौराहा तक बन रहे ओवर ब्रिज के बगल रास्ते को 27 सितंबर से पहले रिपेयरिंग मरम्मत दुरुस्त कराया जाए।
 जिस संबंध में 24 सितंबर को नगर निगम की टीम के साथ अंजुमन गुलिस्तान ए अहले सुन्नत लालबाग के सेक्रेटरी श्री अब्दुल समद व सरपरस्त बाबा जाहिद खाँ वारसी ने जायज़ा लिया श्री अब्दुल समद ने नगर निगम की टीम से वार्ता कराते हुए कहा कि उन मार्ग को 27 सितंबर से पहले दुरुस्त कर दिया जाए क्योंकि उक्त मार्ग से मोहल्ला मेवाती पुरा की अंजुमन रजा ए हबीब 28 सितंबर को निकलेगी तथा उक्त स्थान पर 27 सितंबर को रोशनी की जाएगी इसी  तरह फतेहगंज रेलवे क्रॉसिंग से पानी टंकी तथा शहर के समस्त जुलूस मार्गों को भी समय से रिपेयरिंग मरम्मत कराए जाने तथा शहर की कई चिन्हित स्ट्रीट लाइट को भी ठीक कराए जाने की मांग श्री अब्दुल समद(समाजसेवी) ने की है।

🕔तुफैल अहमद

24-09-2023-


अयोध्या  अंजुमन गुलिस्तान ए अहले सुन्नत मोहल्ला लालबाग के सेक्रेटरी श्री अब्दुल समद ने नगर निगम को पत्र लिखकर पूर्व में अवगत कराया था कि 28 सितंबर 2023 दिन बृहस्पतिवार...

Read Full Article
शिक्षकों की अपेक्षाओं व शासन की उम्मीदों पर खरी उतर रहीं नवागत बीएसए संगीता सिंह,  हो रही प्रशंसा

शिक्षकों की अपेक्षाओं व शासन की उम्मीदों पर खरी उतर रहीं नवागत बीएसए संगीता सिंह, हो रही प्रशंसा452

👤24-09-2023-

 शिक्षकों की समस्याओं को ब्लॉक स्तर पर बीईओ प्रमुखता से निपटायें- जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संगीता सिंह


नवागत बीएसए द्वारा परिषदीय विद्यालयों में शिक्षण व्यवस्था की नियमित मॉनिटरिंग शुरू, मचा हुआ है हड़कम्प

लखनऊ का अभिमान

उन्नाव। जिले की नवागत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संगीता सिंह द्वारा परिषदीय विद्यालयों में शिक्षण व्यवस्था की नियमित मॉनिटरिंग शुरू कर दी गयी। जिसके तहत दूरस्थ ब्लॉक नवाबगंज, असोहा, सुमेरपुर, सफीपुर में बीते दिनों ताबड़तोड़ छापामार औचक निरीक्षण करके शिक्षकों शिक्षामित्रों अनुदेशकों और खण्ड शिक्षा अधिकारियों को कार्य दायित्व का बोध करा दिया है। जिससे ताबड़तोड़ छापामार औचक निरीक्षण से हड़कम्प मचा हुआ है। नवागत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संगीता सिंह के द्वारा कार्यभार संभालते ही बीएसए ऑफिस में बेवजह टाइम पास करने वाले शिक्षक एवम् शिक्षक नेताओं के टहलने पर पाबन्दी लगाने की कवायद शुरू कर दी गयी है और वह अब स्कूलों में नजर आ रहे हैं। नवागत बीएसए संगीता सिंह की गिनती तेज-तर्रार अधिकारियों में होती है। इससे पूर्व बीएसए संगीता सिंह आगरा, कनौज, अमेठी की बीएसए रह चुकीं हैं। हाल ही में उनका तबादला बीएसए के पद पर जनपद उन्नाव हुआ है। नवागत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संगीता सिंह की सोच साकार होने से प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था को नए आयाम मिलेंगे। नवागत बीएसए द्वारा जिले के समस्त ब्लॉकों के खंड शिक्षा अधिकारियों को आदेशित करते हुए कहा गया है कि शिक्षकों की समस्याओं को ब्लॉक स्तर पर ही प्रमुखता से निपटाने की कोशिश की जाये। जिससे शिक्षकों को बीएसए दफ्तर के चक्कर न लगाने पड़े।

समय से विद्यालय जाएं समय तक रहकर पढ़ायें शिक्षक

उन्नाव।नवागत बीएसए संगीता सिंह ने कहा है कि स्कूल समय में कोई शिक्षक बिना अवकाश या अनुमति के ऑफिस मिलने नहीं आएगा। शिक्षक अपनी नैतिक जिम्मेदारी के तहत बच्चों को पढ़ाएं। उन्होंने पूरे जिले के शिक्षकों से अपील करते हुए कहा था कि वह समय से विद्यालय जाएं और समय तक रुक कर बच्चों को अच्छी शिक्षा दें।

शैक्षिक संगठनों की समस्याओं का समय से निस्तारण

उन्नाव।नवागत बीएसए संगीता सिंह ने शिक्षक नेताओं एवम् शिक्षकों से अपील करते हुए कहा था कि रोज रोज ऑफिस में आकर न खड़े हों। किसी भी शैक्षिक संगठन की समस्या का निदान करने के लिए तत्पर हैं। बशर्ते उसके लिए एक उपयुक्त समय देकर संगठन के पदाधिकारी मिलें। समस्याओं को सुनकर उन्हें निस्तारित करने का पूरा प्रयास किया जाएगा। उन्होंने माना कि रोज रोज शिक्षकों एवम् शिक्षक नेताओं के कार्यालय आने से शिक्षा व्यवस्था पर उसका प्रतिकूल असर पड़ता है।

शिक्षक शिक्षिकाओं को कोई परेशानी हो तो सीधे करायें अवगत- बीएसए संगीता सिंह

उन्नाव।निरीक्षण के दौरान अवरुध्द किये गये वेतन निर्गत करने के आदेश जारी करने, चयन वेतनमान की पत्रावलियों समेत आदि की पेंडेंसी को समाप्त करने के लिये देर शाम तक ऑफिस में रूक कर पेंडिंग वर्क को निपटा रही हैं।  ऐसे तमाम पेंडिंग वर्क थे जिनकों महज 2 महीने 23 दिन में ही निपटा दिया है। ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की कार्यशैली को लेकर शिक्षक शिक्षिकाएँ आकण्ठ मुख से प्रशंसा कर रहे हैं। नवागत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की निष्पक्ष कार्यशैली को लेकर शिक्षक शिक्षिकाओं की दृष्टि से सराहा जा रहा है। बीएसए संगीता सिंह का स्पष्ट सन्देश है कि शिक्षक शिक्षिकाओं को यदि कोई परेशानी हो तो वे सीधे आकर मिलकर अवगत करा सकते हैं। जिससे समस्या का निस्तारण कराया जा सके।

🕔राजेश कुमार

24-09-2023-


 शिक्षकों की समस्याओं को ब्लॉक स्तर पर बीईओ प्रमुखता से निपटायें- जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संगीता सिंह


नवागत बीएसए द्वारा परिषदीय विद्यालयों...

Read Full Article
शहर में पंडालों के साथ लोगों के घरों में भी विराजे गणपति बप्पा

शहर में पंडालों के साथ लोगों के घरों में भी विराजे गणपति बप्पा33

👤24-09-2023-

लखनऊ शहर में बड़े-बड़े पंडालों के साथ लोगों के घर में भी गणपति बप्पा विराजमान हुए। ऐसे ही निराला नगर मे महेश चंद्र गुप्ता (रमेश प्रोविजन स्टोर) के आवास पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणपति बप्पा विराजमान हुए इस अवसर पर कल महिलाओं ने बप्पा के भजन कीर्तन एवं हवन कर गणपति बप्पा को विदाई दी और कहा बाप्पा अगले वर्ष आप जल्दी आना।।

🕔tanveer ahmad

24-09-2023-


लखनऊ शहर में बड़े-बड़े पंडालों के साथ लोगों के घर में भी गणपति बप्पा विराजमान हुए। ऐसे ही निराला नगर मे महेश चंद्र गुप्ता (रमेश प्रोविजन स्टोर) के आवास पर हर वर्ष की...

Read Full Article
AIMIM पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का किया दौरा।

AIMIM पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का किया दौरा।199

👤24-09-2023-

फतेहपुर बाराबंकी। कुर्सी विधानसभा के अंतर्गत ग्राम दानिश नगर में विगत दिनों हुई मूसलाधार बारिश से दर्जनों घर पानी में समा गए थे। जो कच्चे मकान थे पानी भर जाने के कारण वो गिर गए ऐसे में ग्रामीणों के पास रहने को घर नहीं और खाने को पैसे नहीं। गांव के चारों तरफ पानी भरा है ग्रामीणों को आने-जाने में काफी समस्या हो रही है। ए आई एम आई एम पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के निर्देश पर पार्टी के जिला अध्यक्ष अरुण कुमार उर्फ विकास श्रीवास्तव ने आज गांव का जायजा लिया एवं प्रभावित लोगो से उनकी समस्याएं सुनी। इस अवसर पर श्री श्रीवास्तव ने लोगों को हर संभव मदद करने एवं आला अधिकारियों से मिलकर सरकार से मदद दिलाने का आश्वाशन दिया।इस मौके  महासचिव सेंट्रल उत्तर प्रदेश मोहम्मद खतीब,कार्यवाहक यूथ जिला अध्यक्ष आबिद हुसैन,
 जिला मीडिया प्रभारी मुइद अहमद सिद्दीकी,
जिला महासचिव वकार अहमद कासमी,जिला सचिव अजहरुद्दीन इदरीसी,नगर अध्यक्ष फतेहपुर रेहान खान,कुर्सी विधानसभा सचिव अखिलेश गौतम,इजहार अंसारी,महफूज फारुकी,जैद अंसारी

🕔 फहीम सिद्दीकी

24-09-2023-


फतेहपुर बाराबंकी। कुर्सी विधानसभा के अंतर्गत ग्राम दानिश नगर में विगत दिनों हुई मूसलाधार बारिश से दर्जनों घर पानी में समा गए थे। जो कच्चे मकान थे पानी भर जाने के...

Read Full Article
रविवार को निरक्षरों की परीक्षा सकुशल संपन्न

रविवार को निरक्षरों की परीक्षा सकुशल संपन्न897

👤24-09-2023-

मिल्कीपुर-अयोध्या। नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत निरक्षर लोगों की परीक्षा का आयोजन विभिन्न केंद्रों पर आयोजित किया गया।शिक्षा क्षेत्र मिल्कीपुर के न्याय पंचायत देवरिया में इस परीक्षा के लिए तीन केंद्र बनाए गए थे जिसमें प्राथमिक विद्यालय परसौली में 20, प्राथमिक विद्यालय कोठवारा में 10 तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालय करमडांडा में 10 निरक्षर व्यक्तियों के लिए परीक्षा आयोजन किया गया।रविवार के दिन आयोजित परीक्षा को संपन्न कराने में उक्त विद्यालय के शिक्षकों ने परीक्षक के  रूप में अपना योगदान दिया।

🕔tanveer ahmad

24-09-2023-


मिल्कीपुर-अयोध्या। नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत निरक्षर लोगों की परीक्षा का आयोजन विभिन्न केंद्रों पर आयोजित किया गया।शिक्षा क्षेत्र मिल्कीपुर के न्याय...

Read Full Article
ओजस भारत फाउंडेशन के तत्वाधान में दर्जनों लोगों ने किया रक्तदान

ओजस भारत फाउंडेशन के तत्वाधान में दर्जनों लोगों ने किया रक्तदान47

👤24-09-2023-

अयोध्या।ओजस भारत फाउंडेशन के तत्वाधान में दर्जनों लोगों ने किया रक्तदान। रविवार को ओजस भारत संस्था की तरफ से दो दर्जनों लोगों ने जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदान किया। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष प्रवीण द्विवेदी ने बताया कि हमारे संस्था की तरफ से समय-समय से सामाजिक कार्य किए जाते हैं आज यहां पर रक्तदान किया गया है, अगर किसी साथी जरूरतमंद को ब्लड की आवश्यकता हो तो वह संस्था से जोड़कर लाभ ले सकता है, वहीं कुछ दिन पूर्व अस्पताल में फल वितरण भी किया गया था, संस्था की तरफ से समय-समय से सामाजिक कार्य होते रहते है। हमारा मुख्य उद्देश्य है गरीब व असहाय लोगों की मदद करना। रक्तदान देने में प्रशांत पांडे,निशांत पांडे, विवेक निषाद, आशीष द्विवेदी, कर्तव्य सिंह, अमित कुमार ,आंचल निषाद, रोली कसौधन, निजामुद्दीन,असलम, रश्मि, आनंद वर्मा साहित कई लोग शामिल रहे।

🕔राकेश सिंह

24-09-2023-


अयोध्या।ओजस भारत फाउंडेशन के तत्वाधान में दर्जनों लोगों ने किया रक्तदान। रविवार को ओजस भारत संस्था की तरफ से दो दर्जनों लोगों ने जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में...

Read Full Article
प्रथम पूज्य हैं श्री गणेश - महंत गणेश राय दास

प्रथम पूज्य हैं श्री गणेश - महंत गणेश राय दास 81

👤24-09-2023-

ॐ शिवालय परिवार के 11 दिवसीय 16 वे श्री गणेश महोत्सव में रविवार संध्या को छोटे बच्चो द्वारा प्रभु गणेश जी के भजनों पर नृत्य प्रस्तुत कर प्रभु की आराधना की गई इस दिव्य अवसर पर शिवालय परिवार (समस्त सिंधी समाज)के महंत श्री गणेश राय दास जी ने कहा प्रथम पूज्य है श्री गणेश जी इसलिए इनकी  सर्व कलाओं से आराधना करनी चाहिए इस अवसर पर शिवालय परिवार की माता आशा राय,सिंधी समाज के मुखिया श्री राजकुमार मोटवानी जी , तुलसीदास जी ने भक्ती जसवानी, प्रार्थना लखमानी, माही संगतानी,कनक, यशी,गीत,मनीषा, हिमांशी, राशी, गिन्नी,दिव्यु,तान्या,गीतिका, अनन्या, विदुषी, वान्या, रुद्र आदि बच्चो को पुरस्कार देकर सम्मानित किया और उनका उत्साह वर्धन किया ,युवा महंत कान्हा राय ने सभी को जानकारी दी उत्सव में निरंतर 11 दिनों तक भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा सोमवार को प्रभु की छठी उत्सव आयोजन किया गया है मगंलवार को प्रभु को 56 प्रकार के प्रसाद का भोग लगाया जाएगा बुधवार को भव्य भंडारे का आयोजन किया गया है गुरुवार को बैंड बाजे के साथ प्रभु की शोभा यात्रा गुप्तारघाट के लिए प्रस्थान करेगी जहा प्रभु की दिव्य आरती के उपरांत नम आंखों से प्रभु का विसर्जन किया जायेगा

🕔तुफैल अहमद

24-09-2023-


ॐ शिवालय परिवार के 11 दिवसीय 16 वे श्री गणेश महोत्सव में रविवार संध्या को छोटे बच्चो द्वारा प्रभु गणेश जी के भजनों पर नृत्य प्रस्तुत कर प्रभु की आराधना की गई इस दिव्य...

Read Full Article
एहसान मो0 अली उर्फ चौधरी शहरयार का गर्म जोशी से हुआ स्वागत

एहसान मो0 अली उर्फ चौधरी शहरयार का गर्म जोशी से हुआ स्वागत5

👤24-09-2023-

रुदौली। अयोध्या- नगर में समाजवादी पार्टी के कार्य कर्ताओं ने पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी के नवनियुक्त विशेष आमंत्रित सदस्य एहसान मो0 अली उर्फ़ चौधरी शहरयार का सम्मान स्वागत समारोह में गर्म जोशी के साथ किया। कार्यक्रम के संयोजक युवा नेता शुऐब खान थे।
इस अवसर पर चौधरी शहरयार ने राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव का धन्यवाद देते हुए कहा की जो ज़िम्मेदारी उन्होंने दी है उसका वह निर्वाह करेंगे।उन्होंने कहा की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने रुदौली क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ताओं का सम्मान बढ़ाने का काम किया है।समाजवादी पार्टी एक परिवार की भाँति है।
उन्होंने डबल इंजन की भाजपा सरकार को सिर्फ़ जनता को गुमराह करने वाली सरकार बताया।उन्होंने कहा कि जनता जान चुकी है की उनसे किए वादे खोखले व झूठे हैं।विगत नौ वर्षों में सिर्फ़ महंगाई बढ़ी है, किसान परेशान हैं, नौजवान बेरोज़गार हैं जिसको छिपाने के लिए यह सरकार धर्म और ज़ात के नाम पर जनता को गुमराह कर राज कर रही है।जनता इसका हिसाब 2024 के लोक सभा चुनाव में समाजवादी पार्टी और इंडिया गठबंधन को वोट करके लेगी। कार्यक्रम संयोजक शुऐब खां ने कहा की चौधरी शहरयार के समायोजन से रुदौली क्षेत्र में पार्टी को नई ऊर्जा मिली है जिसमें प्रमुख रूप से युवा वर्ग उत्साहित है।
ज़िला सचिव राजित राम रावत ने कहा इसका दूरगामी लाभ पार्टी को रुदौली विधान सभा क्षेत्र में मिलेगा। इस अवसर पर विधानसभा उपाध्यक्ष अ.सभा यसिर कलीम, सभासद सग़ीर खान,पूर्व सभासद मो इद्रीस,दरगाह शरीफ़ के शाह मंसूर अहमद,मालिक शरीफ़,सोहन लाल चौरसिया,कैफ़ी मियाँ,मो0 आशकीन उर्फ़ तब्बू,लईक खां,दिलावर खां,परवेज़ अहमद,प्रमोद कौशल आदि मौजूद रहे।

🕔tanveer ahmad

24-09-2023-


रुदौली। अयोध्या- नगर में समाजवादी पार्टी के कार्य कर्ताओं ने पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी के नवनियुक्त विशेष आमंत्रित सदस्य एहसान मो0 अली उर्फ़ चौधरी शहरयार का...

Read Full Article
अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा कस्बा बाजार शुक्ल में किया गया पैदल गस्त

अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा कस्बा बाजार शुक्ल में किया गया पैदल गस्त 458

👤20-09-2023-

अमेठी अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी हरेन्द्र कुमार द्वारा शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु तथा मिशन शक्ति नारी सुरक्षा/नारी सम्मान/नारी स्वावलंबन के दृष्टिगत महिलाओं एवं बालिकाओं में सशक्तिकरण व विश्वास का वातावरण बनाने के उद्देश्य से तथा आमजनमानस में विश्वास व सुरक्षा का वातावरण बनाने के उद्देश्य से पुलिस बल के साथ कस्बा बाजार शुक्ल में बाजार एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पैदल मार्च किया गया तथा मुख्य मार्गों, चौराहों आदि पर विशेष चेकिंग अभियान चलाकर संदिग्ध व्यक्तियों, वस्तुओं, वाहनों तथा नई उम्र के लड़कों की चेकिंग व पूछताछ की गई तथा वहाँ पर मौजूद स्थानीय लोगों एवं दुकानदारों से वार्ता की गई ।

🕔tanveer ahmad

20-09-2023-


अमेठी अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी हरेन्द्र कुमार द्वारा शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु तथा मिशन शक्ति नारी सुरक्षा/नारी सम्मान/नारी स्वावलंबन के...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article