Back to homepage

Latest News

सोहावल तहसील में कैंटीन,साइकिल स्टैंड की नीलामी करने की तैयारी

सोहावल तहसील में कैंटीन,साइकिल स्टैंड की नीलामी करने की तैयारी257

👤25-09-2023-

सोहावल अयोध्या। अब वर्षों बाद पहली बार सोहावल तहसील में स्थिति कैंटीन और साइकिल स्टैंड का ठेका उठेगा। इसके लिए नवागत तहसीलदार विनोद कुमार चौधरी ने पहल शुरू कर दिया है। दशक भर पहले करोड़ो की लागत से सोहावल तहसील सहित विभिन्न भवनों का निर्माण हुआ है। लेकिन तहसील परिसर में अधिवक्ताओं और फरियादियों की सुविधा के लिए बना कैंटीन भवन व साइकिल स्टैंड निस्प्रयोज साबित होता रहा। तहसील में कई अधिकारियों ने कैंटीन और साइकिल स्टैंड के संचालन को लेकर पहल किया। लेकिन अव्यवस्थाओं की वजह से सफलता नही हो पाई। लेकिन विनोद कुमार चौधरी ने तहसील परिसर के कैंटीन आदि भवनों के पास उगी बड़ी बड़ी घास फूंस की सफाई करवाकर झाड़ झंखाड़ से घिरे भवनों को दुरुस्त करवा कर कैंटीन और साइकिल स्टैंड का ठेका उठाने की पहल करना शुरू कर दी है। पूछे जाने पर तहसीलदार विनोद कुमार चौधरी ने बताया साफ सफाई के साथ परिसर को स्वच्छ बनाने के बाद कैंटीन व साइकिल स्टैंड की नीलामी प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

🕔tanveer ahmad

25-09-2023-


सोहावल अयोध्या। अब वर्षों बाद पहली बार सोहावल तहसील में स्थिति कैंटीन और साइकिल स्टैंड का ठेका उठेगा। इसके लिए नवागत तहसीलदार विनोद कुमार चौधरी ने पहल शुरू कर...

Read Full Article
ग्राम प्रधान  ने मेरी माटी मेरा देश अभियान की निकाली अमृत कलश यात्रा

ग्राम प्रधान ने मेरी माटी मेरा देश अभियान की निकाली अमृत कलश यात्रा231

👤25-09-2023-
सोहावल अयोध्या। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रेरणा एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर सोहावल विकासखंड ग्राम पंचायत धन्नीपुर में वीर सपूतों की याद की याद में मेरी माटी मेरा देश मिशन को लेकर एक यात्रा निकाली गई जिसके अध्यक्षता ग्राम प्रधान जीत बहादुर ने किया। यात्रा में शामिल लोगों द्वारा गांव में भृमण करके हर घर से माटी और अक्षत लेकर   अमृत  कलश में इकट्ठा किया गया। ग्राम प्रधान ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य भारत को एक विकसित देश बंनाने, गुलामी की मानसिकता को खत्म करने, हमारी समृद्ध विरासत पर गर्ब करने,तथा राष्ट्र की रक्षा करने वालो का सम्मान करने पर ध्यान केंद्रित करना है।उन्होंने सभी क्षेत्र वासियो से इस अभियान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील किया।इस अवसर पर ए डी ओ राजीव कुमार श्रीवास्तव, धन्नीपुर  ग्राम प्रधान जीत बहादुर।  सेवक पूरन यादव, ,समाज सेवी दया शंकर भारती आदि सम्मानित गण पावन मिट्टी को संग्रहित कर वीर सपूतों को याद किया। स्थानीय ग्रामीणों ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित की।

🕔मोहम्मद फहीम

25-09-2023-

सोहावल अयोध्या। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रेरणा एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर सोहावल विकासखंड ग्राम पंचायत धन्नीपुर में वीर सपूतों की याद की याद में...

Read Full Article
28 जुलाई को थाना अचलगंज क्षेत्र में सिक्योरिटी गार्ड से लाइसेन्सी बन्दूक की लूट की घटना को दोनों लुटेरों ने दिया था अंजाम

28 जुलाई को थाना अचलगंज क्षेत्र में सिक्योरिटी गार्ड से लाइसेन्सी बन्दूक की लूट की घटना को दोनों लुटेरों ने दिया था अंजाम328

👤25-09-2023-

लुटेरों के कब्जे से लूटी गई लाइसेन्सी बन्दूक व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद

थाना अचलगंज पुलिस व एसओजी/सर्विलांस टीम द्वारा लुटेरों को किया गया गिरफ्तार

उन्नाव। पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी बीघापुर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना अचलगंज पुलिस एवं एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम थाना क्षेत्र में सिक्योरिटी गार्ड से लाइसेन्सी बन्दूक की लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना कारित करने वाले दो अभियुक्तों को एक अदद लूटी हुई एक नाली लाइसेन्सी बन्दूक 12 बोर, लूट की घटना में प्रयुक्त हॉण्डा मोटरसाइकिल बरामद कर गिरफ्तार किया गया।

मालूम हो कि जगरूप यादव पुत्र स्व0 देवीशंकर निवासी ग्राम नयाखेडा पोस्ट शेषपुर नरी थाना कोतवाली सदर ने थाना अचलगंज पर तहरीरी सूचना दी कि वह रोजाना की भांति दि 28.7.2023 को कैलको कम्पनी में सिक्योरिटी गार्ड की ड्यूटी करने अपनी साइकिल से जा रहा था मेरे दाहिने कंधे पर मेरी लाइसेन्सी SBBL बन्दूक 12 बोर जिसका लाइसेन्स नं0 9422/PS को0 है, भी लटकी हुयी थी। जब मैं इन्डस्ट्रील एरिया बंथर में अल्लादास फैक्ट्री के निकट रोड पर समय करीब 7.30 बजे पहुंचा तो दो अज्ञात मोटर साइकिल सवार लड़को ने मेरे कंधे पर लटकी बन्दूक को छीन लिया तथा भाग गये। प्राप्त तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 153/23 धारा 392 भादवि पंजीकृत किया गया। थानाध्यक्ष प्रशान्त द्विवेदी, उ0नि0 रविशंकर मिश्रा, व0उ0नि0 बृजेश यादव, उ0नि0 विमलकान्त गोयल मय हमराह फोर्स एवं SOG टीम प्रभारी निरीक्षक श्री डीपी तिवारी मय हमराह टीम द्वारा यू0पी0एस0आई0डी0सी0 बन्थर मार्ग नं0 2 पावर हाऊस के पास संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की जा रही चेकिंग दौरान मोटर साइकिल नं0 UP 35AB 7451 सवार अभियुक्तगण 1.मनीष पुत्र स्व0 जागेश्वर निवासी ग्राम खंजीखेडा थाना कोतवाली उन्नाव उम्र करीब 20 वर्ष 2. विनय कुमार पुत्र श्री प्रकाश निवासी ग्राम लोचनखेडा थाना कोतवाली उन्नाव उम्र करीब 19 वर्ष को रोका गया, जिससे दोनों मोटरसाइकिल से भागने का प्रयास करने लगे, जिन्हें पुलिस टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुए मौके पर ही पकड़ लिया गया। जामा तलाशी में मनीष के कब्जे से 430 रु0, एक अदद मोबाइल VIVO Y 31 बरामद हुआ तथा विनय कुमार के कब्जे से 508 रु0 व एक अदद मोबाइल OPPO reno 8 5G कम्पनी बरामद हुआ । दोनो मोटर साइकिल सवार से भागने का कारण पूछने पर अभियुक्तगण ने बताया कि हम लोगो ने दिनांक 28.07.2023 की शाम करीब साढ़े सात बजे इसी मो0सा0 नं0 UP 35AB 7451 पर बैठकर इण्ड्रस्ट्रियल एरिया अल्लादास फैक्ट्री के पास से एक साइकिल पर जा रहे व्यक्ति से एक 12 बोर एक नाली बन्दूक लूटी थी । जिसे हम लोगो में आपसी सहमति से मनीष कुमार के घर में बने कमरे में रखे भूसे के अन्दर छिपा दिया है। वादी मुकदमा को मौके पर बुलाकर अभियुक्तगण की निशांदेही पर ग्राम खंजीखेडा स्थित अभियुक्त मनीष उपरोक्त के घर से कमरे में भरे भूसे के अन्दर से एक 12 बोर एक नाल बन्दूक को बरामद किया गया। वादी मुकदमा ने बन्दूक को देखकर पहचानते हुये बताया कि यह उसकी ही लाइसेन्सी बन्दूक है । बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भा0दं0वि0 की बढ़ोत्तरी की गई। दोनों अभियुक्तगणों को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

🕔राजेश कुमार

25-09-2023-


लुटेरों के कब्जे से लूटी गई लाइसेन्सी बन्दूक व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद

थाना अचलगंज पुलिस व एसओजी/सर्विलांस टीम द्वारा लुटेरों को किया...

Read Full Article
ब्लॉक स्तरीय स्पेल बी प्रतियोगिता आयोजित

ब्लॉक स्तरीय स्पेल बी प्रतियोगिता आयोजित 578

👤25-09-2023-

प्रतियोगिता में रिमझिम,निशी,साहिल और आशीष अपने-अपने वर्गों में विजेता बने

मिल्कीपुर-अयोध्या। शिक्षा क्षेत्र मिल्कीपुर के कंपोजिट विद्यालय कुचेरा बाजार में ब्लॉक स्तरीय स्पेल बी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता सोमवार को पूर्वाहन 11 बजे से प्रारंभ हुई।प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर पर प्राथमिक विद्यालय खिहारन की कक्षा 5 की छात्रा निशी,उच्च प्राथमिक स्तर पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय करमडांडा की कक्षा 8 की छात्रा रिमझिम प्रथम स्थान पाकर विजेता घोषित हुई तथा कंपोजिट विद्यालय के स्तर पर कंपोजिट विद्यालय भुलईपुर के कक्षा 5 के छात्र साहिल तथा जूनियर स्तर पर  कंपोजिट विद्यालय मरूई गणेशपुर के कक्षा 8 के छात्र आशीष को निर्णायकों ने विजेता घोषित किया है।
 प्रतियोगिता को संपन्न कराने में शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष मुकेश सिंह,जूनियर अध्यक्ष बरसाती राही,एआर एलपी सत्येन्द्र द्विवेदी‌  एआरपी सुनील दत्त शर्मा,बृजेश आर्या,विजय यादव,जामवंत,राम लहूक यादव तथा कंपोजिट विद्यालय कुचेरा की प्रधानाध्यापिका साबिरा खान व समस्त कुचेरा विद्यालय स्टाफ का विशेष योगदान रहा।स्पेल बी प्रतियोगिता में मिल्कीपुर ब्लाक के प्रत्येक विद्यालय से एक एक शिक्षक व परीक्षात्री शामिल हुए ।

🕔tanveer ahmad

25-09-2023-


प्रतियोगिता में रिमझिम,निशी,साहिल और आशीष अपने-अपने वर्गों में विजेता बने

मिल्कीपुर-अयोध्या। शिक्षा क्षेत्र मिल्कीपुर के कंपोजिट विद्यालय कुचेरा...

Read Full Article
गणेश चतुर्थी एवं 12 रबीउल अव्वल को लेकर पीस कमेटी की बैठक आयोजित।

गणेश चतुर्थी एवं 12 रबीउल अव्वल को लेकर पीस कमेटी की बैठक आयोजित।778

👤24-09-2023-

फतेहपुर बाराबंकी। आगामी त्यौहार गणेश चतुर्थी एवं 12 रबीउल अव्वल के सिलसिले में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन तहसील सभागार फतेहपुर में हुआ, जिसकी अध्यक्षता क्षेत्राधिकारी पुलिस रघुवीर सिंह ने की और संचालन समाजसेवी वरिष्ठ चिकित्सक डॉ0 समर सिंह ने किया। क्षेत्राधिकारी रघुवीर सिंह ने अपने विचार रखते हुए कहा क़स्बा फतेहपुर की जनता बहुत ही शांतिप्रिय है,यहाँ का हिन्दू मुस्लिम भाईचारा एक मिसाल है। मेरा उद्देश्य है कि आगामी त्यौहार गणेश चतुर्थी और 12 रबीउल अव्वल के कार्यक्रम एवं जुलूस शांतिपूर्वक सम्पन्न हों। जुलूस अपने परम्परागत तयशुदा रास्तों से ही निकाले जाएँगे। यदि कहीं कोई व्यक्ति कार्यक्रमों या जुलूसों में व्यवधान उत्पन्न करने की कोशिश करता है तो उसके विरूद्ध कठोर कार्यवाही  सुनिश्चित की जाएगी। नायब तहसीलदार अभिषेक कुमार ने अपने विचार रखते हुए कहा कि शासन की गाइडलाइन के अनुसार आपसी सौहार्द एवं प्रेम के साथ त्यौहार मनाएँ और सभी लोग एक दूसरे का सहयोग करें। थाना कोतवाली फतेहपुर के प्रभारी निरीक्षक डी0 के0 सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि गणेश चतुर्थी एवं 12 रबीउल अव्वल के कार्यक्रम एवं जुलूस की आयोजक कमेटी के जिम्मेदार अपने वॉलेंटियर बना लें और कार्यक्रम की रूपरेखा व जुलूस के रूट्स चार्ट बनाकर एक प्रति मुझे अवश्य देदें, ताकि जुलूस में कोई दिक्कत पेश न आए। कोई भी जुलूस बगैर पुलिस प्रशासन के नहीं निकलेगा। कहीं कोई समस्या उतपन्न होती है तो तत्काल कार्यक्रम एवं जुलूस के जिम्मेदार सूचित करेंगे, पुलिस तत्काल समाधान कराने का प्रयास करेगी। इसके अलावा एस0 डी0 ओ0 विद्युत विभाग फतेहपुर, चौकी इंचार्ज सुधीर यादव, मुफ़्ती नजीब क़ासमी, मौलाना कारी अब्दुल सत्तार बिलाली, अंजुमन मुस्लिम आना फण्ड फतेहपुर के सचिव मास्टर अहमद सईद,समाजसेवी व वरिष्ठ चिकित्सक डॉ0 जमाल,पूर्व प्रधान मो0 जमील,समाजसेवी शाकिर बहलीमी आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
इस अवसर पर हाजी एजाज़ अहमद अंसारी, मोहम्मद शकील, सभासद खुर्शीद जमाल, सभासद सौरभ वर्मा, मो0 अकीक उर्फ पप्पू, प्रधान मो0 हसीब, मोहन, नामित सभासद सुधांशु मिश्रा, सुल्तान भाई, पत्रकार मंजीत निगम, पत्रकार जावेद अख़तर, सभासद मो0 राहिल आदि सम्भ्रांत लोग उपस्थित रहे।

🕔 फहीम सिद्दीकी

24-09-2023-


फतेहपुर बाराबंकी। आगामी त्यौहार गणेश चतुर्थी एवं 12 रबीउल अव्वल के सिलसिले में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन तहसील सभागार फतेहपुर में हुआ, जिसकी अध्यक्षता क्षेत्राधिकारी...

Read Full Article
अदनान चौधरी को समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव बनाये जाने पर कार्यकर्ताओं में खुशी

अदनान चौधरी को समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव बनाये जाने पर कार्यकर्ताओं में खुशी184

👤24-09-2023-

बाराबंकी-सुबेहा निवासी अदनान चौधरी को प्रदेश सचिव बनाए जाने पर समाजवादी पार्टी कार्यालय पर किया गया स्वागत समारोह। जिले के समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने फूल-माला पहना कर किया जोरदार स्वागत। समाजवादी पार्टी नेता व कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव को धन्यवाद बोलते हुए पार्टी की मजबूती का किया वादा। अदनान चौधरी ने पार्टी को मजबूत करने तथा आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी की सफलता एवं उत्तर प्रदेश की सभी सीटों पर समाजवादी पार्टी प्रत्याशियों की जीत का किया दावा। अदनान चौधरी के समर्थन में देखा गया हजारों कार्यकर्ताओं का हुजूम, नेता व कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर दी बधाई। इस मौके पर चौधरी ज़ैद किसान नेता, चैयरमैन देवीदीन रावत, पूर्व विधायक राम मगन रावत, अल्पसंख्यक विधानसभा अध्यक्ष अय्यूब कुरैशी, सभासद उमर हाश्मी, ब्लॉक अध्यक्ष पवन तिवारी, दाढ़ी बाबा सभासद, महेंद्र सिंह किसान नेता, प्रेम नाथ तिवारी समाजवादी प्रबुद्ध सभा ब्लॉक अध्यक्ष, वरिष्ठ सपा नेता पंडित विजय कुमार तिवारी, कुल्लूर सिंह, राधेश्याम यादव सभासद, आशीष त्रिपाठी एडवोकेट आदि काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता व स्थानीय लोग मौजूद रहे।

🕔 असद हुसैन / वसीम

24-09-2023-


बाराबंकी-सुबेहा निवासी अदनान चौधरी को प्रदेश सचिव बनाए जाने पर समाजवादी पार्टी कार्यालय पर किया गया स्वागत समारोह। जिले के समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने फूल-माला...

Read Full Article
गाजे - बाजे के साथ ढेमवा घाट पर गणेश प्रतिमा का हुआ विसर्जन

गाजे - बाजे के साथ ढेमवा घाट पर गणेश प्रतिमा का हुआ विसर्जन975

👤24-09-2023-

मोहम्मद फहीम संवाददाता 

सोहावल अयोध्या।सोहावल क्षेत्र अंतर्गत सरजू नदी तट ढेमवा घाट पर गाजे बाजे के साथ बड़ी धूमधाम से गणेश प्रतिमा का विसर्जन हुआ। इस दौरान थाना प्रभारी रौनाही ओपी राय की निगरानी में पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बनी रही। इससे पहले सोहावल क्षेत्र के विभिन्न गांवों में स्थापित विघ्न विनाशक भगवान गणेश की पूजन आरती के साथ भंडारे का आयोजन किया गया। सोहावल रेलवे फाटक के पास स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर पर स्थापित भगवान गणेश की 108 दीपों को प्रज्वलित कर विधिवत आरती पूजन हुआ। इस दौरान गणपति बप्पा को छप्पन भोग लगाकर भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से नगर पंचायत की चेयर मैन रेशमा भारती के प्रतिनिधि डा.राम सुमेर भारती ने आरती पूजन के बाद भंडारे में पहुंचकर प्रसाद वितरण की शुरआत किया। इस अवसर पर नगर पंचायत खिरौनी के सभासद शुभम यादव,दिनेश चौधरी, अनुज वर्मा कटरौली व पंकज कुमार,अंशु वर्मा,हेमंत यादव,करुणाकर मिश्र, विष्णु चौधरी,विकास गुप्ता,निखिल श्रीवास्तव,रिंकू,भोलू गुप्ता, सचिन चौधरी, धर्मजीत सिंह सहित क्षेत्रीय गणमान्य लोग मौजूद रहे। भंडारे के बाद ढोल नगाड़ों और गाजे- बाजे के साथ डीजे की भक्ति गीतों के बीच नाचगान कर ढेमवा घाट पहुंचे और गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया गया।

🕔फहीम सिद्दीकी

24-09-2023-


मोहम्मद फहीम संवाददाता 

सोहावल अयोध्या।सोहावल क्षेत्र अंतर्गत सरजू नदी तट ढेमवा घाट पर गाजे बाजे के साथ बड़ी धूमधाम से गणेश प्रतिमा का विसर्जन हुआ।...

Read Full Article
सपा महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्षा जूही सिंह का हुआ स्वागत

सपा महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्षा जूही सिंह का हुआ स्वागत392

👤24-09-2023-

सोहावल अयोध्या । रविवार को समाजबादी पार्टी महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती जूही सिंह का  लखनऊ से अयोध्या जाते समय एन एच 27 बसहा चौराहे पर समाजबादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अनूप सिंह के अनुज राजेश प्रताप सिंह द्वारा सैकड़ो कार्यकर्तायों के साथ भब्य स्वागत किया गया। स्वागत से अभिभूत श्रीमती जूही सिंह ने कहा कि अयोध्या जिले में अनूप सिंह से हमारा पारिवारिक सम्बन्ध है।उन्होंने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि 2024 में सपा समर्थित सरकार बनेगी क्योंकि इस सरकार से जनता पूरी तरह ऊब चुकी है। किसान नवजवान व्यापारी सब त्रस्त है।उन्होंने कहा कि इस समय प्रदेश में जंगल राज चल रहा है, महिलाएं सुरक्षित नही है।आज अयोध्या जाते समय राष्ट्रीय अध्यक्षा के साथ  सुनीता सिंह आजमगढ़ , प्रतिभा सिंह, मीनाक्षी अग्रवाल, डॉक्टर सरोज यादव बरेली भी  मौजूद रही ।आज इस स्वागत अवसर पर प्रधान शेखर सिंह, दीपक सिंह, संतोष सिंह, शत्रोहन यादव, डब्लू तिवारी, शिवम मिश्रा, अंकित यादव, लवलेश पाण्डे, दीपक सिंह एडवोकेट, दीपेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह, विजय सिंह, पंकज शर्मा, संदीप यादव, कमलचंद गुप्ता, राम चंद्र मौर्य, गोल्डी सिंह, मोलू सिंह, बृजकिशोर, दिलावर खां, मो. अरमान, मो. शमीम, अब्दुल हसन, राजेंद्र सिंह, बब्लू शर्मा, फौजी यादव, दिनेश यादव, राज कुमार सहित प्रमुख लोग मौजूद रहे ।।

🕔मोहम्मद फहीम

24-09-2023-


सोहावल अयोध्या । रविवार को समाजबादी पार्टी महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती जूही सिंह का  लखनऊ से अयोध्या जाते समय एन एच 27 बसहा चौराहे पर समाजबादी पार्टी...

Read Full Article
जुलूस ए मोहम्मदी मार्ग का नगर निगम टीम के साथ समाजसेवी अब्दुल समद ने किया निरीक्षण

जुलूस ए मोहम्मदी मार्ग का नगर निगम टीम के साथ समाजसेवी अब्दुल समद ने किया निरीक्षण572

👤24-09-2023-

अयोध्या  अंजुमन गुलिस्तान ए अहले सुन्नत मोहल्ला लालबाग के सेक्रेटरी श्री अब्दुल समद ने नगर निगम को पत्र लिखकर पूर्व में अवगत कराया था कि 28 सितंबर 2023 दिन बृहस्पतिवार को ईद मिलादुन्नबी जुलूस मार्ग मोहल्ला मेवाती पूरा से वजीरगंज गधा गली चौराहा तथा उक्त चौराहे से फतेहगंज चौराहा तक बन रहे ओवर ब्रिज के बगल रास्ते को 27 सितंबर से पहले रिपेयरिंग मरम्मत दुरुस्त कराया जाए।
 जिस संबंध में 24 सितंबर को नगर निगम की टीम के साथ अंजुमन गुलिस्तान ए अहले सुन्नत लालबाग के सेक्रेटरी श्री अब्दुल समद व सरपरस्त बाबा जाहिद खाँ वारसी ने जायज़ा लिया श्री अब्दुल समद ने नगर निगम की टीम से वार्ता कराते हुए कहा कि उन मार्ग को 27 सितंबर से पहले दुरुस्त कर दिया जाए क्योंकि उक्त मार्ग से मोहल्ला मेवाती पुरा की अंजुमन रजा ए हबीब 28 सितंबर को निकलेगी तथा उक्त स्थान पर 27 सितंबर को रोशनी की जाएगी इसी  तरह फतेहगंज रेलवे क्रॉसिंग से पानी टंकी तथा शहर के समस्त जुलूस मार्गों को भी समय से रिपेयरिंग मरम्मत कराए जाने तथा शहर की कई चिन्हित स्ट्रीट लाइट को भी ठीक कराए जाने की मांग श्री अब्दुल समद(समाजसेवी) ने की है।

🕔तुफैल अहमद

24-09-2023-


अयोध्या  अंजुमन गुलिस्तान ए अहले सुन्नत मोहल्ला लालबाग के सेक्रेटरी श्री अब्दुल समद ने नगर निगम को पत्र लिखकर पूर्व में अवगत कराया था कि 28 सितंबर 2023 दिन बृहस्पतिवार...

Read Full Article
शिक्षकों की अपेक्षाओं व शासन की उम्मीदों पर खरी उतर रहीं नवागत बीएसए संगीता सिंह,  हो रही प्रशंसा

शिक्षकों की अपेक्षाओं व शासन की उम्मीदों पर खरी उतर रहीं नवागत बीएसए संगीता सिंह, हो रही प्रशंसा680

👤24-09-2023-

 शिक्षकों की समस्याओं को ब्लॉक स्तर पर बीईओ प्रमुखता से निपटायें- जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संगीता सिंह


नवागत बीएसए द्वारा परिषदीय विद्यालयों में शिक्षण व्यवस्था की नियमित मॉनिटरिंग शुरू, मचा हुआ है हड़कम्प

लखनऊ का अभिमान

उन्नाव। जिले की नवागत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संगीता सिंह द्वारा परिषदीय विद्यालयों में शिक्षण व्यवस्था की नियमित मॉनिटरिंग शुरू कर दी गयी। जिसके तहत दूरस्थ ब्लॉक नवाबगंज, असोहा, सुमेरपुर, सफीपुर में बीते दिनों ताबड़तोड़ छापामार औचक निरीक्षण करके शिक्षकों शिक्षामित्रों अनुदेशकों और खण्ड शिक्षा अधिकारियों को कार्य दायित्व का बोध करा दिया है। जिससे ताबड़तोड़ छापामार औचक निरीक्षण से हड़कम्प मचा हुआ है। नवागत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संगीता सिंह के द्वारा कार्यभार संभालते ही बीएसए ऑफिस में बेवजह टाइम पास करने वाले शिक्षक एवम् शिक्षक नेताओं के टहलने पर पाबन्दी लगाने की कवायद शुरू कर दी गयी है और वह अब स्कूलों में नजर आ रहे हैं। नवागत बीएसए संगीता सिंह की गिनती तेज-तर्रार अधिकारियों में होती है। इससे पूर्व बीएसए संगीता सिंह आगरा, कनौज, अमेठी की बीएसए रह चुकीं हैं। हाल ही में उनका तबादला बीएसए के पद पर जनपद उन्नाव हुआ है। नवागत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संगीता सिंह की सोच साकार होने से प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था को नए आयाम मिलेंगे। नवागत बीएसए द्वारा जिले के समस्त ब्लॉकों के खंड शिक्षा अधिकारियों को आदेशित करते हुए कहा गया है कि शिक्षकों की समस्याओं को ब्लॉक स्तर पर ही प्रमुखता से निपटाने की कोशिश की जाये। जिससे शिक्षकों को बीएसए दफ्तर के चक्कर न लगाने पड़े।

समय से विद्यालय जाएं समय तक रहकर पढ़ायें शिक्षक

उन्नाव।नवागत बीएसए संगीता सिंह ने कहा है कि स्कूल समय में कोई शिक्षक बिना अवकाश या अनुमति के ऑफिस मिलने नहीं आएगा। शिक्षक अपनी नैतिक जिम्मेदारी के तहत बच्चों को पढ़ाएं। उन्होंने पूरे जिले के शिक्षकों से अपील करते हुए कहा था कि वह समय से विद्यालय जाएं और समय तक रुक कर बच्चों को अच्छी शिक्षा दें।

शैक्षिक संगठनों की समस्याओं का समय से निस्तारण

उन्नाव।नवागत बीएसए संगीता सिंह ने शिक्षक नेताओं एवम् शिक्षकों से अपील करते हुए कहा था कि रोज रोज ऑफिस में आकर न खड़े हों। किसी भी शैक्षिक संगठन की समस्या का निदान करने के लिए तत्पर हैं। बशर्ते उसके लिए एक उपयुक्त समय देकर संगठन के पदाधिकारी मिलें। समस्याओं को सुनकर उन्हें निस्तारित करने का पूरा प्रयास किया जाएगा। उन्होंने माना कि रोज रोज शिक्षकों एवम् शिक्षक नेताओं के कार्यालय आने से शिक्षा व्यवस्था पर उसका प्रतिकूल असर पड़ता है।

शिक्षक शिक्षिकाओं को कोई परेशानी हो तो सीधे करायें अवगत- बीएसए संगीता सिंह

उन्नाव।निरीक्षण के दौरान अवरुध्द किये गये वेतन निर्गत करने के आदेश जारी करने, चयन वेतनमान की पत्रावलियों समेत आदि की पेंडेंसी को समाप्त करने के लिये देर शाम तक ऑफिस में रूक कर पेंडिंग वर्क को निपटा रही हैं।  ऐसे तमाम पेंडिंग वर्क थे जिनकों महज 2 महीने 23 दिन में ही निपटा दिया है। ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की कार्यशैली को लेकर शिक्षक शिक्षिकाएँ आकण्ठ मुख से प्रशंसा कर रहे हैं। नवागत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की निष्पक्ष कार्यशैली को लेकर शिक्षक शिक्षिकाओं की दृष्टि से सराहा जा रहा है। बीएसए संगीता सिंह का स्पष्ट सन्देश है कि शिक्षक शिक्षिकाओं को यदि कोई परेशानी हो तो वे सीधे आकर मिलकर अवगत करा सकते हैं। जिससे समस्या का निस्तारण कराया जा सके।

🕔राजेश कुमार

24-09-2023-


 शिक्षकों की समस्याओं को ब्लॉक स्तर पर बीईओ प्रमुखता से निपटायें- जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संगीता सिंह


नवागत बीएसए द्वारा परिषदीय विद्यालयों...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article