👤20-09-2023-
उत्कृष्टता का यह केंद्र दिल्ली के बच्चों के लिए गेम चेंजर साबित होगा-डॉ0 अमिता सिंह, अध्यक्ष, डीसीबीए
नई दिल्ली. पाँच दिवसीय ‘छठवां प्रदीप वीरेन्द्र सिंह मेमोरियल डेल्ही स्टेट बैडमिंटन चैम्पियनशिप 2023’ बुधवार 20 सितम्बर को फ़ाइनल मुकाबले के साथ संपन्न हुआ. बताते चलें कि यह आयोजन नई दिल्ली के बाराखम्भा रोड स्थित मॉडर्न स्कूल के सर शंकर लाल हाल में खेला गया जिसमे अंडर 7 में एकल बालक, एकल बालिका, अंडर 9 में एकल बालक, एकल बालिका, अंडर 11 और अंडर 13 में एकल बालक, एकल बालिका के साथ-साथ युगल बालिका, ,युगल बालक के मुकाबले खेले गए
फाइनल स्पर्धा के दिन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षा निदेशालय दिल्ली सरकार के निदेशक हिमांशु गुप्ता, सम्मानीय अतिथियों में मॉडर्न स्कूल के न्यासी बोर्ड की मानद कोषाध्यक्ष मीरा प्रदीप सिंह, मानद सचिव अंबिका पंत तथा विशिष्ट अतिथियों में मॉडर्न स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. विजय दत्ता, डीसीबीए अध्यक्ष व् पूर्व अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाडी डॉ. अमिता सिंह, ट्रांसफॉर्म बैडमिंटन इंडिया के सीएमडी राम जी मल्होत्रा, उप शिक्षा निदेशक (खेल) दिल्ली सरकार योगेश पाल सिंह, सेवानिवृत्त आईएएस प्रभात चतुवेर्दी, मानद सचिव डीसीबीए एसपी सिंह ढिल्लों उपस्थित रहे
एकल बालिका अंडर 13 के फाइनल मुकाबले में आनवी माथुर ने मान्यता वाधवा को 16-21, 21-9,व 21-14 अंकों से हराकर जीत हासिल किया। एकल बालक अंडर 11 के फाइनल स्पर्धा में आरव नेगी ने
आरव को 21-12, 19-21, 21-18 अंको से हराकर जीत दर्ज किया। एकल बालक अंडर 13 में नीमगड्डा चिन्मय कृष्णा और संचित जांगरा के बीच मे काँटे की टक्कर हुई जिसमे नीमगड्डा चिन्मय कृष्णा ने 19-21, 21-14, 21-11 अंकों से जीत दर्ज किया।
एकल बालिका अंडर 9 में अनन्या तल्यान ने आरोही यादव को 21-12, 21-19 अंको से हराया। एकल बालक अंडर 9 में हितेन ने
युवराज राना को 21-17, 21-14 अंकों से हराकर फाइनल मुकाबला अपने नाम किया। एकल बालिका अंडर 11 में पाविनी भदौरिया ने नव्या डबास को 21-12, 21-11 से हराया। युगल बालिका अंडर 13 में मान्यता वाधवा और सान्वी बोरा की जोड़ी ने अन्वी माथुर और तनीषा लाकरा की जोड़ी को 21-17, 17-21, 21-17 अंकों से हराया। एकल बालक अंडर 7 स्पर्धा में आदवित मिश्रा ने कनव शर्मा 21-9, 21-18 से हराया। युगल बालक अंडर 13 में अविश मेहता और संचित जांगरा की जोड़ी ने नीमगड्डा चिन्मय कृष्णा और विवान बिष्ट की जोड़ी को 21-19, 21-8 अंकों से हराया। युगल बालक अंडर 11 में अर्पित बाल्यान और पृथ्वी राज सिंह की जोड़ी ने आदित्य अरोरा और करन सहरावत की जोड़ी को 23-21, 19-21, 22-20 अंको से हराया।
इस अवसर पर डेल्ही कैपिटल बैडमिंटन एसोसिएशन (डीसीबीए) की अध्यक्ष व् पूर्व अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाडी के साथ-साथ उत्तर प्रदेश शासन में प्राविधिक शिक्षा मंत्री रही डॉ अमिता सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की खेल धैर्य, टीम वर्क, नेतृत्व, अनुशासन, विफलता से सीखना, आपसी सम्मान, ईमानदारी, प्रशंसा, साझा करना, देखभाल, सहानुभूति, समन्वय, सहयोग, अनुकूलनशीलता और कई अन्य चीजें सृजित करता है। खेल निश्चित रूप से राष्ट्र को अच्छे नागरिक देता है. शैक्षणिक अध्ययन और एथलेटिक क्षमताएं एक-दूसरे से जुड़ी हुई हैं। वे बच्चे के समग्र विकास के लिए मिलकर काम करते हैं। डीसीबीए ने पिछले डेढ़ साल में 35 से अधिक टूर्नामेंट, शिविर, वर्कशॉप, पाठ्यक्रम आयोजित किए हैं। समय के साथ तालमेल बिठाने में सक्षम होने के लिए हमें अपने कोचों को भी उन्नत और अद्यतन करने की आवश्यकता है। डॉ अमिता सिंह ने कहा कि अखिल भारतीय टूर्नामेंटों में एक तिहाई प्रविष्टियाँ दिल्ली से होती हैं, फिर भी हम अपेक्षित परिणाम नहीं प्राप्त कर पाते हैं। हम कहां पीछे रह जाते हैं, इसका गहराई से अध्ययन करते हुए मैं इस निष्कर्ष पर पहुंची` हूं कि दिल्ली के लिए एक बड़ी आवश्यकता एक अत्यंत सुसज्जित उत्कृष्टता केंद्र (सेंटर आफ़ एक्सीलेंस) की है। दिल्ली के बैडमिंटन खिलाड़ियों के लिए एक वन-स्टॉप डेस्टिनेशन ‘उत्कृष्टता का केंद्र’ जहां एक ही छत के नीचे सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय कोच, फिजियो, पोषण विशेषज्ञ, जिम, वीडियो विश्लेषण कक्ष, बायो मैकेनिक्स, योग/ध्यान, ठंडा स्नान आदि सब कुछ उपलब्ध हो।
डॉ अमिता सिंह ने कहा कि भारत के दक्षिण में दो ऐसे केंद्र हैं. यह समय की मांग है कि दिल्ली को एक की जरूरत है। हमारे पास प्रतिभा की कमी नहीं है, हमें अपने खिलाड़ियों पर बारीकी से और वैज्ञानिक रूप से सटीकता और नियमितता के साथ निगरानी रखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मुझे यकीन है कि उत्कृष्टता का यह केंद्र दिल्ली के बच्चों के लिए गेम चेंजर साबित होगा और वे राष्ट्रीय परिदृश्य पर लगातार उभरेंगे. डॉ अमिता सिंह ने सभी अतिथियों, और आयोजक मण्डल के सभी सदस्यों के प्रति आभार प्रकट किया.
मुख्य अतिथि के साथ अन्य अतिथियों द्वारा अंडर 7 और 9 के फाइनल मुकाबले में विजेता तथा रनर रहे खिलाडियों को उपहार, पदक और प्रमाणपत्र प्रदान किए गए तथा अंडर 11 और 13 के फाइनल मुकाबले में विजेता, रनर के साथ सेमी फ़ाइनल में प्रतिभागी खिलाडियों को प्राइज़ मनी, उपहार, पदक और प्रमाणपत्र प्रदान किए गए.
इस दौरान बड़ी संख्या में दर्शक और डीसीबीए के आयोजक मण्डल के सदस्य उपस्थित रहे
विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन
18-10-2024-
अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप
08-05-2021-
View Articleपॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...
पोखरे में मिली युवती की नग्न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...
View Articleरितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?
20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...
View Articleनोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल
03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...
View Article