Back to homepage

Latest News

किसान दिवस में प्राप्त शिकायतों का किया गया त्वरित निस्तारण एवं श्रीअन्न के उत्पादन, लाभ के सम्बन्ध में किसानों को दी गयी जानकारी

किसान दिवस में प्राप्त शिकायतों का किया गया त्वरित निस्तारण एवं श्रीअन्न के उत्पादन, लाभ के सम्बन्ध में किसानों को दी गयी जानकारी351

👤20-09-2023-

अमेठी उप कृषि निदेशक डॉ0 लाल बहादुर यादव ने अवगत कराया है कि जिला विकास अधिकारी की अध्यक्षता में तिलोई विकासखण्ड के सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि कृष्ण कुमार सिंह उर्फ मुन्ना शामिल हुए तथा किसान दिवस का शुभारम्भ डॉ0 लाल बहादुर यादव, उप कृषि निदेशक अमेठी द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि किसान दिवस में कृषि वैज्ञानिक आर0के0 आनन्द द्वारा किसानों को श्री अन्न के उत्पादन एवं उसके लाभ के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी साथ ही सहायक आयुक्त एवं निबन्धन सहकारी समितियां जनपद अमेठी द्वारा किसानों को धान क्रय केन्द्र के सम्बन्ध में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी अमेठी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अमेठी, जिला उद्यान अधिकारी अमेठी, सहायक अभियन्ता नलकूप सिंचाई द्वारा विभाग में संचालित योजनाओं के सम्बन्ध में किसान दिवस में उपस्थित किसानों को अवगत कराया गया। उन्होंने बताया कि किसान दिवस आयोजन के साथ-साथ खण्ड विकास अधिकारी तिलोई कार्यालय के परिसर में पी0एम0 किसान कैम्प का आयोजन किया गया, जिसमें प्राप्त शिकायतों का निस्तारण मौके पर किया गया तथा लगभग 100 किसानों द्वारा किसान दिवस में प्रतिभाग किया गया। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि प्रतिभाग करने वाले किसानों द्वारा उद्यान विभाग, विद्युत विभाग, कृषि विभाग एवं चिकित्सा सहित अन्य विभागों के सम्बन्ध में शिकायत दर्ज करायी गयी, जिसके क्रम में जिला विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि किसानों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण तत्काल कराया जाय।

🕔असद हुसैन / इसराक अहमद

20-09-2023-


अमेठी उप कृषि निदेशक डॉ0 लाल बहादुर यादव ने अवगत कराया है कि जिला विकास अधिकारी की अध्यक्षता में तिलोई विकासखण्ड के सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें...

Read Full Article
खेल निश्चित रूप से राष्ट्र को अच्छे नागरिक देता है-डॉ0 अमिता सिंह, अध्यक्ष, डीसीबीए

खेल निश्चित रूप से राष्ट्र को अच्छे नागरिक देता है-डॉ0 अमिता सिंह, अध्यक्ष, डीसीबीए 94

👤20-09-2023-

उत्कृष्टता का यह केंद्र दिल्ली के बच्चों के लिए गेम चेंजर साबित होगा-डॉ0 अमिता सिंह, अध्यक्ष, डीसीबीए 
                                                                             
नई दिल्ली. पाँच दिवसीय ‘छठवां प्रदीप वीरेन्द्र सिंह मेमोरियल डेल्ही स्टेट बैडमिंटन चैम्पियनशिप 2023’ बुधवार 20 सितम्बर को फ़ाइनल मुकाबले के साथ संपन्न हुआ. बताते चलें कि यह आयोजन नई दिल्ली के बाराखम्भा रोड स्थित मॉडर्न स्कूल के सर शंकर लाल हाल में खेला गया जिसमे अंडर 7 में एकल बालक, एकल बालिका, अंडर 9 में एकल बालक, एकल बालिका, अंडर 11 और अंडर 13 में एकल बालक, एकल बालिका के साथ-साथ युगल बालिका, ,युगल बालक के मुकाबले खेले गए  
          
फाइनल स्पर्धा के दिन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षा निदेशालय दिल्ली सरकार के निदेशक हिमांशु गुप्ता, सम्मानीय अतिथियों में मॉडर्न स्कूल के न्यासी बोर्ड की मानद कोषाध्यक्ष मीरा प्रदीप सिंह, मानद सचिव अंबिका पंत तथा विशिष्ट अतिथियों में मॉडर्न स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. विजय दत्ता, डीसीबीए अध्यक्ष व् पूर्व अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाडी डॉ. अमिता सिंह, ट्रांसफॉर्म बैडमिंटन इंडिया के सीएमडी राम जी मल्होत्रा, उप शिक्षा निदेशक (खेल) दिल्ली सरकार योगेश पाल सिंह, सेवानिवृत्त आईएएस प्रभात चतुवेर्दी, मानद सचिव डीसीबीए एसपी सिंह ढिल्लों उपस्थित रहे

एकल बालिका अंडर 13 के फाइनल मुकाबले में आनवी माथुर ने मान्यता वाधवा को 16-21, 21-9,व 21-14 अंकों से हराकर जीत हासिल किया। एकल बालक अंडर 11 के फाइनल स्पर्धा में आरव नेगी ने
आरव को 21-12, 19-21, 21-18 अंको से हराकर जीत दर्ज किया।  एकल बालक अंडर 13 में नीमगड्डा चिन्मय कृष्णा और संचित जांगरा के बीच मे काँटे की टक्कर हुई जिसमे नीमगड्डा चिन्मय कृष्णा ने 19-21, 21-14, 21-11 अंकों से जीत दर्ज किया। 

एकल बालिका अंडर 9 में अनन्या तल्यान ने  आरोही यादव को 21-12, 21-19 अंको से हराया। एकल बालक अंडर 9 में हितेन ने
 युवराज राना को 21-17, 21-14 अंकों से हराकर फाइनल मुकाबला अपने नाम किया।  एकल बालिका अंडर 11 में पाविनी भदौरिया ने नव्या डबास को 21-12, 21-11 से हराया। युगल बालिका अंडर 13 में मान्यता वाधवा और सान्वी बोरा की जोड़ी ने अन्वी माथुर और तनीषा लाकरा की जोड़ी को 21-17, 17-21, 21-17 अंकों से  हराया। एकल बालक अंडर 7 स्पर्धा में आदवित मिश्रा ने कनव शर्मा 21-9, 21-18 से हराया।   युगल बालक अंडर 13 में अविश मेहता और संचित जांगरा की जोड़ी ने नीमगड्डा चिन्मय कृष्णा और विवान बिष्ट की जोड़ी को 21-19, 21-8 अंकों से हराया। युगल बालक अंडर 11 में अर्पित बाल्यान और पृथ्वी राज सिंह की जोड़ी ने  आदित्य अरोरा और करन सहरावत की जोड़ी को 23-21, 19-21, 22-20 अंको से हराया।
        
इस अवसर पर डेल्ही कैपिटल बैडमिंटन एसोसिएशन (डीसीबीए) की अध्यक्ष व् पूर्व अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाडी के साथ-साथ उत्तर प्रदेश शासन में प्राविधिक शिक्षा मंत्री रही डॉ अमिता सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की खेल धैर्य, टीम वर्क, नेतृत्व, अनुशासन, विफलता से सीखना, आपसी सम्मान, ईमानदारी, प्रशंसा, साझा करना, देखभाल, सहानुभूति, समन्वय, सहयोग, अनुकूलनशीलता और कई अन्य चीजें सृजित करता है। खेल निश्चित रूप से राष्ट्र को अच्छे नागरिक देता है.  शैक्षणिक अध्ययन और एथलेटिक क्षमताएं एक-दूसरे से जुड़ी हुई हैं। वे बच्चे के समग्र विकास के लिए मिलकर काम करते हैं। डीसीबीए ने पिछले डेढ़ साल में 35 से अधिक टूर्नामेंट, शिविर, वर्कशॉप, पाठ्यक्रम आयोजित किए हैं। समय के साथ तालमेल बिठाने में सक्षम होने के लिए हमें अपने कोचों को भी उन्नत और अद्यतन करने की आवश्यकता है। डॉ अमिता सिंह ने कहा कि अखिल भारतीय टूर्नामेंटों में एक तिहाई प्रविष्टियाँ दिल्ली से होती हैं, फिर भी हम अपेक्षित परिणाम नहीं प्राप्त कर पाते हैं। हम कहां पीछे रह जाते हैं, इसका गहराई से अध्ययन करते हुए मैं इस निष्कर्ष पर पहुंची` हूं कि दिल्ली के लिए एक बड़ी आवश्यकता एक अत्यंत सुसज्जित उत्कृष्टता केंद्र (सेंटर आफ़ एक्सीलेंस) की है। दिल्ली के बैडमिंटन खिलाड़ियों के लिए एक वन-स्टॉप डेस्टिनेशन ‘उत्कृष्टता का केंद्र’ जहां एक ही छत के नीचे सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय कोच, फिजियो, पोषण विशेषज्ञ, जिम, वीडियो विश्लेषण कक्ष, बायो मैकेनिक्स, योग/ध्यान, ठंडा स्नान आदि सब कुछ उपलब्ध हो।
        
डॉ अमिता सिंह ने कहा कि भारत के दक्षिण में दो ऐसे केंद्र हैं. यह समय की मांग है कि दिल्ली को एक की जरूरत है। हमारे पास प्रतिभा की कमी नहीं है, हमें अपने खिलाड़ियों पर बारीकी से और वैज्ञानिक रूप से सटीकता और नियमितता के साथ निगरानी रखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मुझे यकीन है कि उत्कृष्टता का यह केंद्र दिल्ली के बच्चों के लिए गेम चेंजर साबित होगा और वे राष्ट्रीय परिदृश्य पर लगातार उभरेंगे. डॉ अमिता सिंह ने सभी अतिथियों, और आयोजक मण्डल के सभी सदस्यों के प्रति आभार प्रकट किया.
         
मुख्य अतिथि के साथ अन्य अतिथियों द्वारा अंडर 7 और 9 के फाइनल मुकाबले में विजेता तथा रनर रहे खिलाडियों को उपहार, पदक और प्रमाणपत्र प्रदान किए गए तथा अंडर 11 और 13 के फाइनल मुकाबले में विजेता, रनर के साथ सेमी फ़ाइनल में प्रतिभागी खिलाडियों को प्राइज़ मनी, उपहार, पदक और प्रमाणपत्र प्रदान किए गए.
       
इस दौरान बड़ी संख्या में दर्शक और डीसीबीए के आयोजक मण्डल के सदस्य उपस्थित रहे

🕔असद हुसैन / इसराक अहमद

20-09-2023-


उत्कृष्टता का यह केंद्र दिल्ली के बच्चों के लिए गेम चेंजर साबित होगा-डॉ0 अमिता सिंह, अध्यक्ष, डीसीबीए 
                                     ...

Read Full Article
गणेश जी के प्रथम पूज्य होने की कथा भक्तो को सुनाई व्यास अंकुर जी महराज

गणेश जी के प्रथम पूज्य होने की कथा भक्तो को सुनाई व्यास अंकुर जी महराज851

👤20-09-2023-

परियर उन्नाव। बाबा बलखंडेश्वर मंदिर परिसर में हो रहे गणेश महोत्सव में ब्यास अंकुर महराज ने गणेश जी के प्रथम पूज्य होने की कथा में बताया कि एक बार की बात सभी देवताओं में विवाद हो गया की पृथ्वी पर सबसे पहले पूजा किसकी हो तो नारद जी ने सबको समझाकर भोलेनाथ के पास भेजा भोलेनाथ ने एक प्रस्तावना रखा जो भी देवता सारे ब्रम्हांड का चक्कर लगाकर सबसे पहले पहुंचेगा वही प्रथम पूज्य होगा सभी देवता अपने अपने वाहन पर सवार होकर परिक्रमा पर निकल गए परंतु गणेश जी अपने माता पिता की सात परिक्रमा  लगाकर बैठ गए सभी देवता आश्चर्य में पड़ गए भोलेनाथ ने गणेश जी को प्रथम पूज्य घोषित कर दिया क्योंकि सारा ब्रम्हांड माता पिता में ही समाया है तभी से गणेश जी सभी देवों में प्रथम पूज्य हो गए।
दूसरा कारण शिव पुराण के अनुसार जब भोलेनाथ ने गणेश का सिर काटा तब माता के क्रोध को शांत करने  के लिए गणेश जी को हाथी का सिर लगाकर जीवित किया  परंतु मां का क्रोध शांत नही हुवा उन्होंने कहा ऐसा तभी संभव है जब तुम सब देवताओं में मेरा पुत्र प्रथम पूज्य माना जायेगा तब शिव जी ने और सभी देवताओं ने मिलकर  गणेश जी को प्रथम पूज्य का वरदान दिया तब से गणेश जी प्रथम पूज्य की मान्यता है ।रवि नादान जागरण परिवार द्वारा भजन व राधा कृष्ण ,बाला जी की झांकी प्रस्तुत की गई।

🕔राजेश कुमार

20-09-2023-


परियर उन्नाव। बाबा बलखंडेश्वर मंदिर परिसर में हो रहे गणेश महोत्सव में ब्यास अंकुर महराज ने गणेश जी के प्रथम पूज्य होने की कथा में बताया कि एक बार की बात सभी देवताओं...

Read Full Article
एक्सपायर सीमेन्ट को कूटकर दोबारा पैक कर बेचने वाले चार अभियुक्त गिरफ्तार

एक्सपायर सीमेन्ट को कूटकर दोबारा पैक कर बेचने वाले चार अभियुक्त गिरफ्तार195

👤20-09-2023-

उन्नाव। थाना हसनगंज पुलिस द्वारा एक्सपायर सीमेन्ट को कूटकर दोबारा पैक कर बेचने वाले चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। उ0नि0 राजेश दीक्षित मय हमराह फोर्स द्वारा अभियुक्तगण में गौरव यादव पुत्र शिशुपाल नि0 सलेमपुर पतौरा थाना पारा लखनऊ सौरव यादव पुत्र महेश यादव नि0 अकडरियापुर थाना इटौजा लखनऊ ,परमेश्वर पुत्र रोहन पासी नि0 हाजीपुर तरेहा थाना हसनगंज ,बब्लू पुत्र लालाराम नि0 गोसालालपुर थाना मलिहाबाद जनपद हरदोई  को एक्सपायर (जमी हुई सीमेन्ट) को कूटकर छानकर पुनः असली सीमेन्ट के रूप में पैकिंग कर छल कपट व धोखाधड़ी करते हुए पिलखना मोड़ बहद ग्राम धौरा के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के आधार पर अभि0गण के विरुद्ध मु0अ0सं0-297/23 धारा 420/467/468/471 आईपीसी पंजीकृत किया गया।

🕔राजेश कुमार

20-09-2023-


उन्नाव। थाना हसनगंज पुलिस द्वारा एक्सपायर सीमेन्ट को कूटकर दोबारा पैक कर बेचने वाले चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। उ0नि0 राजेश दीक्षित मय हमराह फोर्स...

Read Full Article
वांछित आरोपी के घर पर पुलिस ने कुर्की का नोटिस चस्पा किया

वांछित आरोपी के घर पर पुलिस ने कुर्की का नोटिस चस्पा किया276

👤20-09-2023-

आगरा। थाना एम एम गेट पर पंजीकृत मुo अo सo 34/23 धारा 345 ipc 9m/10 पॉक्सो एक्ट के अभियुक्त कृष्ण कांत तिवारी पुत्र जगत नारायण तिवारी के विरुद्ध माo न्यायालय के आदेश से धारा 82 सीआरपीसी की कार्यवाही उपनिरीक्षक अरुण बिलगैया द्वारा अभियुक्त के आवास बी572 ए डबल स्टोरी ब्रजविहार लिंक रोड़ गाजियाबाद जा कर की गई। जिसमें पुलिस द्वारा आरोपी के मकान पर नोटिस चस्पा किया गया। 

🕔विष्णु सिकरवार

20-09-2023-


आगरा। थाना एम एम गेट पर पंजीकृत मुo अo सo 34/23 धारा 345 ipc 9m/10 पॉक्सो एक्ट के अभियुक्त कृष्ण कांत तिवारी पुत्र जगत नारायण तिवारी के विरुद्ध माo न्यायालय के आदेश से धारा 82...

Read Full Article
जांच में गई पुलिस के साथ मारपीट, थाना प्रभारी व महिला कांस्टेबल घायल

जांच में गई पुलिस के साथ मारपीट, थाना प्रभारी व महिला कांस्टेबल घायल507

👤20-09-2023-

आगरा। थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत गांव विप्रावली में दबंग ससुरालीजनों द्वारा विवाहिता महिला के साथ मारपीट की सूचना पर जांच के लिए पहुंचे थाना प्रभारी एवं पुलिस टीम पर दबंगों द्वारा लाठी डंडों से हमला कर दिया और जमकर पथराव किया गया। जिसमें थाना प्रभारी सहित एक महिला कांस्टेबल गंभीर घायल हो गई। पुलिस टीम ने किसी तरह वहां से निकाल कर अपनी जान बचाई। घायल थाना प्रभारी और महिला कांस्टेबल का मेडिकल कराकर पुलिस की उच्च अधिकारियों को मामले से अवगत कराया गया है।
जानकारी के अनुसार गोलो देवी पत्नी नारायण सिंह निवासी गांव नगला टांक थाना डौकी फतेहाबाद की पुत्री राधा की शादी कुछ वर्ष पूर्व विप्रावली गांव निवासी सोनू पुत्र पप्पू के साथ हुई थी। ससुरालीजन विवाहिता के साथ मारपीट कर उत्पीड़न कर रहे थे। मंगलवार को विवाहिता के साथ मारपीट को लेकर गोलो देवी अपनी पुत्री के ससुराल विप्रावली पहुंची थी। आरोप है कि ससुरालीजन ससुर पप्पू, पति सोनू, जेठ पवन, नंद शकुंतला एवं अंजलि, देवर विष्णु, जेठानी रूबी देवी ने विवाहिता राधा से मिलने नहीं दिया। गाली गलौज करते हुए मारपीट की थी। जिस पर गोलो देवी ने प्रार्थना पत्र देकर थाने में शिकायत की थी।
शिकायत के मामले को लेकर थाना प्रभारी पिनाहट नीरज पंवार, अपनी पुलिस टीम के साथ विप्रावली गांव में जांच के लिए पहुंचे थे। जहां जांच के दौरान आरोप है कि दबंग आरोपी ससुरालीजनों ने एकत्रित होकर थाना प्रभारी एवं पुलिस टीम पर लाठी डंडों से हमला बोल दिया। मारपीट की और पथराव किया गया जिसमें थाना प्रभारी नीरज पंवार सहित महिला कांस्टेबल पूनम घायल हो गए। पुलिस टीम ने किसी तरह अपनी जान बचाई। अन्य पुलिसकर्मियों के पहुंचने पर कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया। हमला करने वाले कुछ लोग भागने में सफल रहे।
वहीं थाना प्रभारी द्वारा मामले को लेकर उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया। साथ ही घायल थाना प्रभारी एवं महिला कांस्टेबल का सीएचसी केंद्र पिनाहट में मेडिकल इलाज किया गया। पुलिस ने सात नामजद अन्य अज्ञात के खिलाफ मारपीट, जानलेवा हमला करने सरकारी कार्य में बाधा डालने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कार्यवाही की है।
इस मामले में एसीपी पिनाहट अमरदीप लाल ने बताया डौकी क्षेत्र की महिला की शिकायत पर जांच के लिए पुलिस विप्रावली गांव पहुंची थी। दबंग आरोपियों ने अभद्रता एवं मारपीट कर दी थी। वहीँ तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। आधा दर्जन से अधिक लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

🕔विष्णु सिकरवार

20-09-2023-


आगरा। थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत गांव विप्रावली में दबंग ससुरालीजनों द्वारा विवाहिता महिला के साथ मारपीट की सूचना पर जांच के लिए पहुंचे थाना प्रभारी एवं...

Read Full Article
यात्रियों के सफर को सुरक्षित बनाने के साथ साथ ट्रेनों में आपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर अपराधियों पर जीआरपी ने कसा शिकंजा

यात्रियों के सफर को सुरक्षित बनाने के साथ साथ ट्रेनों में आपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर अपराधियों पर जीआरपी ने कसा शिकंजा563

👤20-09-2023-

आगरा। यात्रियों के सफर को सुरक्षित बनाने के साथ साथ ट्रेनों में आपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर अपराधियों पर जीआरपी आगरा कैंट लगातार शिकंजा कस रही है। मंगलवार को जीआरपी आगरा कैंट पर रेलयात्री की शिकायत पर एक शातिर महिला चोर को गिरफ्तार किया। जीआरपी ने महिला के पास से यात्री का चोरी हुआ पर्स भी बरामद हुआ। जीआरपी ने तुरंत महिला को हिरासत में लिया और कानूनी कार्यवाही कर जेल भेज दिया।
घटना कर्नाटक एक्सप्रेस की है। जानकारी के मुताबिक पीड़ित रेलयात्री अपने परिवार के साथ कर्नाटक एक्सप्रेस के एसी कोच वन से सफर कर रहा था। सफर के दौरान ही उसकी पत्नी का पर्स चोरी हो गया। उसने तुरंत इसकी शिकायत दर्ज कराई। जीआरपी ने तत्परता दिखाई और एक महिला चोर को गिरफ्तार कर लिया जिसके पास से रेलयात्री का चोरी हुआ पर्स बरामद हुआ। जीआरपी ने तुरंत महिला को हिरासत में लेकर कानूनी कार्यवाही को अंजाम दिया।
जीआरपी आगरा कैंट के मुताबिक हिरासत में ली गई महिला का नाम प्रीती है जो हिसार की रहने वाली है। पूछताछ में पता चला है कि महिला का आपराधिक इतिहास है और उसकी दो शादियां हो रखी हैं। प्रीति पहले भी चोरी के मामले में जेल जा चुकी है। कर्नाटक एक्सप्रेस में जिस यात्री के सामान की चोरी हुई थी उसका चोरी का पर्स इसी महिला के पास से मिला है।

🕔 विष्णु सिकरवार

20-09-2023-


आगरा। यात्रियों के सफर को सुरक्षित बनाने के साथ साथ ट्रेनों में आपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर अपराधियों पर जीआरपी आगरा कैंट लगातार शिकंजा कस रही...

Read Full Article
एनएच 2 ग्वालियर हाइवे पर खड़े कैंटर में घुसी इनोवा कार, कई फुट कैंटरा ट्रक में घुसी कार... आगे की सीट पर बैठे व्यक्ति गंभीर रूप से घायल

एनएच 2 ग्वालियर हाइवे पर खड़े कैंटर में घुसी इनोवा कार, कई फुट कैंटरा ट्रक में घुसी कार... आगे की सीट पर बैठे व्यक्ति गंभीर रूप से घायल36

👤20-09-2023-

आगरा। ताज नगरी आगरा में एनएच 2 ग्वालियर हाइवे पर खड़े कैंटरा ट्रक में इनोवा कार घुस गई। हादसा बहुत ही भयावह था जिससे इनोवा में आगे की सीटों पर बैठे चालक समेत दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया।
हादसा बुधवार सुबह करीब दस बजे के थाना सैंया क्षेत्र में तेहरा चौकी अंतर्गत ग्वालियर हाइवे एनएच 2 पर हुई है। सफेद रंग की इनोवा कार नंबर आरजे 01 यूबी 2007 से दो व्यक्ति आगरा की तरफ से धौलपुर की ओर जा रहे थे। एनएच 2 पर खड़े कैंटरा ट्रक नंबर सीजी 04 एलजेड 2683 में तेज रफ्तार से इनोवा कार घुस गई। हादसा इतना भयावह था कि इनोवा कार के आगे का हिस्सा कई फुट कैंटरा ट्रक के पीछे के हिस्से में नीचे से घुस गया। आगे की सीटों पर बैठे चालक समेत दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे को देखकर घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। घटनास्थल पर एकत्रित लोग हादसे की सूचना पुलिस को देखकर कार को कैंटरा ट्रक से अलग करने में जुट गए। हादसे की सूचना पर तेहरा चौकी प्रभारी अमर राणा पुलिस बल के साथ मौके पर आ गए और ग्रामीणों के सहयोग से इनोवा कार को कैंटरा ट्रक से बाहर निकालकर उसमें फंसे गंभीर रूप से घायल दोनों लोगों को बाहर निकाल कर उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया।

हादसे में घायल व्यक्ति राजस्थान अजमेर के

सड़क हादसे में इनोवा सवार गंभीर रूप से घायल दोनों व्यक्ति के नाम भूषण हरवानी पुत्र गोपाल दास हरवानी और श्रीकृष्ण पुत्र अमरचंद निवासी 346/17 नगला बाजार अजमेर राजस्थान बताए गए है।
एसीपी सैंया पीयूष कांत राय ने बताया है कि जानकारी मिली है कि कैंटरा ट्रक खड़ा हुआ था। प्रथम दृष्टया ऐसा लगा रहा है कि इनोवा कार चालक को नींद की झपकी लगने से हादसा हुआ है। दोनों घायल अजमेर के रहने वाले बताए जा रहे है, इन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है।

🕔विष्णु सिकरवार

20-09-2023-


आगरा। ताज नगरी आगरा में एनएच 2 ग्वालियर हाइवे पर खड़े कैंटरा ट्रक में इनोवा कार घुस गई। हादसा बहुत ही भयावह था जिससे इनोवा में आगे की सीटों पर बैठे चालक समेत दो...

Read Full Article
आगरा में छात्राओं को परेशान करने वाले राजस्थान के दो मनचले ग्रामीणों ने पकड़े, मनचलों को ग्रामीणों ने सिखाया सबक.पुलिस को सौंपे

आगरा में छात्राओं को परेशान करने वाले राजस्थान के दो मनचले ग्रामीणों ने पकड़े, मनचलों को ग्रामीणों ने सिखाया सबक.पुलिस को सौंपे103

👤20-09-2023-

आगरा।  ताजनगरी आगरा के थाना सैंया क्षेत्र में विद्यालय की छात्राओं को परेशान करने वाले दो मनचलों को ग्रामीणों ने घेरकर पकड़ लिया। ग्रामीणों ने मनचलों को सबक सिखाकर पुलिस को सूचना देकर उनके हवाले कर दिया। पकड़े गए मनचलों पर पुलिस अब कानून कार्रवाई करने में जुट गई है। बुधवार को थाना सैंया क्षेत्र के गांव से ग्रामीणों ने विद्यालय की छात्राओं को परेशान करने वाले दो मनचलों को घेरते हुए पकड़ लिया। मनचलों की हरकत से गुस्साए ग्रामीणों ने उनकी जमकर धुनाई लगा दी। छात्राओं को परेशान करने वाली हरकत की जानकारी लगने पर इस दौरान उपस्थित कई ग्रामीण पकड़े गए मनचलों के हाथ पैर तोड़ने की बात करने लगे। लेकिन कुछ समझदार ग्रामीणों ने कानून हाथ में नहीं लेने की गुस्साए लोगों को समझाते हुए लगाते हुए पुलिस के हवाले करने की बात कही। जिस पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दे दी। सूचना पर पुलिस पहुंच गई और ग्रामीणों ने दोनों मनचलों को पुलिस के हवाले कर दिया।

मनचलों की हरकत से परेशान छात्राओं ने अभिभावकों से की थी शिकायत
ग्रामीणों की मानें तो उन्होंने बताया कि दोनों मनचले विद्यालय की छात्राओं को रास्ते में आने जाने के दौरान कई दिनों से परेशान कर रहे थे। पहले तो कई दिनों तक छात्राओं ने उन्हें नजरंदाज किया लेकिन जब उनकी हरकतें बढ़ने लगी तो इसकी शिकायत उन्होंने अपने अपने घरों पर की। छात्राओं की शिकायत पर ग्रामीण उन्हें सबक सिखाने के लिए एकजुट हो गए और पकड़ लिया। प्रभारी निरीक्षक सैंया समरेश कुमार सिंह ने बताया है कि पकड़े गए दोनों मनचले राजस्थान के रहने वाले है। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

🕔विष्णु सिकरवार

20-09-2023-


आगरा।  ताजनगरी आगरा के थाना सैंया क्षेत्र में विद्यालय की छात्राओं को परेशान करने वाले दो मनचलों को ग्रामीणों ने घेरकर पकड़ लिया। ग्रामीणों ने मनचलों को सबक...

Read Full Article
विकास विभाग के कर्मियों को दिलाई गई स्वच्छता शपथ

विकास विभाग के कर्मियों को दिलाई गई स्वच्छता शपथ492

👤20-09-2023-

मिल्कीपुर-अयोध्या। विकासखंड मुख्यालय मिल्कीपुर पर विकास विभाग से जुड़े ग्राम पंचायत अधिकारी,ग्राम विकास अधिकारी,सफाई कर्मी के साथ साथ कार्यालयी कर्मचारियों,अधिकारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।खंड विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह एवं सहायक विकास अधिकारी पंचायत सुरेंद्र कुमार राव,सहायक विकास अधिकारी आईएसबी मिथिलेश कुमारी की उपस्थिति में समस्त कर्मचारियों को स्वच्छता ही सेवा है की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर कचरा मुक्त भारत की संकल्पना को साकार करने के लिए सभी को साफ-सफाई के प्रति जागरुक करते हुए स्वच्छता के लिए प्रेरित किया गया।

🕔tanveer ahmad

20-09-2023-


मिल्कीपुर-अयोध्या। विकासखंड मुख्यालय मिल्कीपुर पर विकास विभाग से जुड़े ग्राम पंचायत अधिकारी,ग्राम विकास अधिकारी,सफाई कर्मी के साथ साथ कार्यालयी कर्मचारियों,अधिकारियों...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article