Back to homepage

Latest News

शहर में पंडालों के साथ लोगों के घरों में भी विराजे गणपति बप्पा

शहर में पंडालों के साथ लोगों के घरों में भी विराजे गणपति बप्पा562

👤24-09-2023-

लखनऊ शहर में बड़े-बड़े पंडालों के साथ लोगों के घर में भी गणपति बप्पा विराजमान हुए। ऐसे ही निराला नगर मे महेश चंद्र गुप्ता (रमेश प्रोविजन स्टोर) के आवास पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणपति बप्पा विराजमान हुए इस अवसर पर कल महिलाओं ने बप्पा के भजन कीर्तन एवं हवन कर गणपति बप्पा को विदाई दी और कहा बाप्पा अगले वर्ष आप जल्दी आना।।

🕔tanveer ahmad

24-09-2023-


लखनऊ शहर में बड़े-बड़े पंडालों के साथ लोगों के घर में भी गणपति बप्पा विराजमान हुए। ऐसे ही निराला नगर मे महेश चंद्र गुप्ता (रमेश प्रोविजन स्टोर) के आवास पर हर वर्ष की...

Read Full Article
AIMIM पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का किया दौरा।

AIMIM पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का किया दौरा।666

👤24-09-2023-

फतेहपुर बाराबंकी। कुर्सी विधानसभा के अंतर्गत ग्राम दानिश नगर में विगत दिनों हुई मूसलाधार बारिश से दर्जनों घर पानी में समा गए थे। जो कच्चे मकान थे पानी भर जाने के कारण वो गिर गए ऐसे में ग्रामीणों के पास रहने को घर नहीं और खाने को पैसे नहीं। गांव के चारों तरफ पानी भरा है ग्रामीणों को आने-जाने में काफी समस्या हो रही है। ए आई एम आई एम पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के निर्देश पर पार्टी के जिला अध्यक्ष अरुण कुमार उर्फ विकास श्रीवास्तव ने आज गांव का जायजा लिया एवं प्रभावित लोगो से उनकी समस्याएं सुनी। इस अवसर पर श्री श्रीवास्तव ने लोगों को हर संभव मदद करने एवं आला अधिकारियों से मिलकर सरकार से मदद दिलाने का आश्वाशन दिया।इस मौके  महासचिव सेंट्रल उत्तर प्रदेश मोहम्मद खतीब,कार्यवाहक यूथ जिला अध्यक्ष आबिद हुसैन,
 जिला मीडिया प्रभारी मुइद अहमद सिद्दीकी,
जिला महासचिव वकार अहमद कासमी,जिला सचिव अजहरुद्दीन इदरीसी,नगर अध्यक्ष फतेहपुर रेहान खान,कुर्सी विधानसभा सचिव अखिलेश गौतम,इजहार अंसारी,महफूज फारुकी,जैद अंसारी

🕔 फहीम सिद्दीकी

24-09-2023-


फतेहपुर बाराबंकी। कुर्सी विधानसभा के अंतर्गत ग्राम दानिश नगर में विगत दिनों हुई मूसलाधार बारिश से दर्जनों घर पानी में समा गए थे। जो कच्चे मकान थे पानी भर जाने के...

Read Full Article
रविवार को निरक्षरों की परीक्षा सकुशल संपन्न

रविवार को निरक्षरों की परीक्षा सकुशल संपन्न246

👤24-09-2023-

मिल्कीपुर-अयोध्या। नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत निरक्षर लोगों की परीक्षा का आयोजन विभिन्न केंद्रों पर आयोजित किया गया।शिक्षा क्षेत्र मिल्कीपुर के न्याय पंचायत देवरिया में इस परीक्षा के लिए तीन केंद्र बनाए गए थे जिसमें प्राथमिक विद्यालय परसौली में 20, प्राथमिक विद्यालय कोठवारा में 10 तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालय करमडांडा में 10 निरक्षर व्यक्तियों के लिए परीक्षा आयोजन किया गया।रविवार के दिन आयोजित परीक्षा को संपन्न कराने में उक्त विद्यालय के शिक्षकों ने परीक्षक के  रूप में अपना योगदान दिया।

🕔tanveer ahmad

24-09-2023-


मिल्कीपुर-अयोध्या। नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत निरक्षर लोगों की परीक्षा का आयोजन विभिन्न केंद्रों पर आयोजित किया गया।शिक्षा क्षेत्र मिल्कीपुर के न्याय...

Read Full Article
ओजस भारत फाउंडेशन के तत्वाधान में दर्जनों लोगों ने किया रक्तदान

ओजस भारत फाउंडेशन के तत्वाधान में दर्जनों लोगों ने किया रक्तदान4

👤24-09-2023-

अयोध्या।ओजस भारत फाउंडेशन के तत्वाधान में दर्जनों लोगों ने किया रक्तदान। रविवार को ओजस भारत संस्था की तरफ से दो दर्जनों लोगों ने जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदान किया। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष प्रवीण द्विवेदी ने बताया कि हमारे संस्था की तरफ से समय-समय से सामाजिक कार्य किए जाते हैं आज यहां पर रक्तदान किया गया है, अगर किसी साथी जरूरतमंद को ब्लड की आवश्यकता हो तो वह संस्था से जोड़कर लाभ ले सकता है, वहीं कुछ दिन पूर्व अस्पताल में फल वितरण भी किया गया था, संस्था की तरफ से समय-समय से सामाजिक कार्य होते रहते है। हमारा मुख्य उद्देश्य है गरीब व असहाय लोगों की मदद करना। रक्तदान देने में प्रशांत पांडे,निशांत पांडे, विवेक निषाद, आशीष द्विवेदी, कर्तव्य सिंह, अमित कुमार ,आंचल निषाद, रोली कसौधन, निजामुद्दीन,असलम, रश्मि, आनंद वर्मा साहित कई लोग शामिल रहे।

🕔राकेश सिंह

24-09-2023-


अयोध्या।ओजस भारत फाउंडेशन के तत्वाधान में दर्जनों लोगों ने किया रक्तदान। रविवार को ओजस भारत संस्था की तरफ से दो दर्जनों लोगों ने जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में...

Read Full Article
प्रथम पूज्य हैं श्री गणेश - महंत गणेश राय दास

प्रथम पूज्य हैं श्री गणेश - महंत गणेश राय दास 936

👤24-09-2023-

ॐ शिवालय परिवार के 11 दिवसीय 16 वे श्री गणेश महोत्सव में रविवार संध्या को छोटे बच्चो द्वारा प्रभु गणेश जी के भजनों पर नृत्य प्रस्तुत कर प्रभु की आराधना की गई इस दिव्य अवसर पर शिवालय परिवार (समस्त सिंधी समाज)के महंत श्री गणेश राय दास जी ने कहा प्रथम पूज्य है श्री गणेश जी इसलिए इनकी  सर्व कलाओं से आराधना करनी चाहिए इस अवसर पर शिवालय परिवार की माता आशा राय,सिंधी समाज के मुखिया श्री राजकुमार मोटवानी जी , तुलसीदास जी ने भक्ती जसवानी, प्रार्थना लखमानी, माही संगतानी,कनक, यशी,गीत,मनीषा, हिमांशी, राशी, गिन्नी,दिव्यु,तान्या,गीतिका, अनन्या, विदुषी, वान्या, रुद्र आदि बच्चो को पुरस्कार देकर सम्मानित किया और उनका उत्साह वर्धन किया ,युवा महंत कान्हा राय ने सभी को जानकारी दी उत्सव में निरंतर 11 दिनों तक भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा सोमवार को प्रभु की छठी उत्सव आयोजन किया गया है मगंलवार को प्रभु को 56 प्रकार के प्रसाद का भोग लगाया जाएगा बुधवार को भव्य भंडारे का आयोजन किया गया है गुरुवार को बैंड बाजे के साथ प्रभु की शोभा यात्रा गुप्तारघाट के लिए प्रस्थान करेगी जहा प्रभु की दिव्य आरती के उपरांत नम आंखों से प्रभु का विसर्जन किया जायेगा

🕔तुफैल अहमद

24-09-2023-


ॐ शिवालय परिवार के 11 दिवसीय 16 वे श्री गणेश महोत्सव में रविवार संध्या को छोटे बच्चो द्वारा प्रभु गणेश जी के भजनों पर नृत्य प्रस्तुत कर प्रभु की आराधना की गई इस दिव्य...

Read Full Article
एहसान मो0 अली उर्फ चौधरी शहरयार का गर्म जोशी से हुआ स्वागत

एहसान मो0 अली उर्फ चौधरी शहरयार का गर्म जोशी से हुआ स्वागत103

👤24-09-2023-

रुदौली। अयोध्या- नगर में समाजवादी पार्टी के कार्य कर्ताओं ने पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी के नवनियुक्त विशेष आमंत्रित सदस्य एहसान मो0 अली उर्फ़ चौधरी शहरयार का सम्मान स्वागत समारोह में गर्म जोशी के साथ किया। कार्यक्रम के संयोजक युवा नेता शुऐब खान थे।
इस अवसर पर चौधरी शहरयार ने राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव का धन्यवाद देते हुए कहा की जो ज़िम्मेदारी उन्होंने दी है उसका वह निर्वाह करेंगे।उन्होंने कहा की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने रुदौली क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ताओं का सम्मान बढ़ाने का काम किया है।समाजवादी पार्टी एक परिवार की भाँति है।
उन्होंने डबल इंजन की भाजपा सरकार को सिर्फ़ जनता को गुमराह करने वाली सरकार बताया।उन्होंने कहा कि जनता जान चुकी है की उनसे किए वादे खोखले व झूठे हैं।विगत नौ वर्षों में सिर्फ़ महंगाई बढ़ी है, किसान परेशान हैं, नौजवान बेरोज़गार हैं जिसको छिपाने के लिए यह सरकार धर्म और ज़ात के नाम पर जनता को गुमराह कर राज कर रही है।जनता इसका हिसाब 2024 के लोक सभा चुनाव में समाजवादी पार्टी और इंडिया गठबंधन को वोट करके लेगी। कार्यक्रम संयोजक शुऐब खां ने कहा की चौधरी शहरयार के समायोजन से रुदौली क्षेत्र में पार्टी को नई ऊर्जा मिली है जिसमें प्रमुख रूप से युवा वर्ग उत्साहित है।
ज़िला सचिव राजित राम रावत ने कहा इसका दूरगामी लाभ पार्टी को रुदौली विधान सभा क्षेत्र में मिलेगा। इस अवसर पर विधानसभा उपाध्यक्ष अ.सभा यसिर कलीम, सभासद सग़ीर खान,पूर्व सभासद मो इद्रीस,दरगाह शरीफ़ के शाह मंसूर अहमद,मालिक शरीफ़,सोहन लाल चौरसिया,कैफ़ी मियाँ,मो0 आशकीन उर्फ़ तब्बू,लईक खां,दिलावर खां,परवेज़ अहमद,प्रमोद कौशल आदि मौजूद रहे।

🕔tanveer ahmad

24-09-2023-


रुदौली। अयोध्या- नगर में समाजवादी पार्टी के कार्य कर्ताओं ने पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी के नवनियुक्त विशेष आमंत्रित सदस्य एहसान मो0 अली उर्फ़ चौधरी शहरयार का...

Read Full Article
अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा कस्बा बाजार शुक्ल में किया गया पैदल गस्त

अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा कस्बा बाजार शुक्ल में किया गया पैदल गस्त 790

👤20-09-2023-

अमेठी अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी हरेन्द्र कुमार द्वारा शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु तथा मिशन शक्ति नारी सुरक्षा/नारी सम्मान/नारी स्वावलंबन के दृष्टिगत महिलाओं एवं बालिकाओं में सशक्तिकरण व विश्वास का वातावरण बनाने के उद्देश्य से तथा आमजनमानस में विश्वास व सुरक्षा का वातावरण बनाने के उद्देश्य से पुलिस बल के साथ कस्बा बाजार शुक्ल में बाजार एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पैदल मार्च किया गया तथा मुख्य मार्गों, चौराहों आदि पर विशेष चेकिंग अभियान चलाकर संदिग्ध व्यक्तियों, वस्तुओं, वाहनों तथा नई उम्र के लड़कों की चेकिंग व पूछताछ की गई तथा वहाँ पर मौजूद स्थानीय लोगों एवं दुकानदारों से वार्ता की गई ।

🕔tanveer ahmad

20-09-2023-


अमेठी अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी हरेन्द्र कुमार द्वारा शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु तथा मिशन शक्ति नारी सुरक्षा/नारी सम्मान/नारी स्वावलंबन के...

Read Full Article
किसान दिवस में प्राप्त शिकायतों का किया गया त्वरित निस्तारण एवं श्रीअन्न के उत्पादन, लाभ के सम्बन्ध में किसानों को दी गयी जानकारी

किसान दिवस में प्राप्त शिकायतों का किया गया त्वरित निस्तारण एवं श्रीअन्न के उत्पादन, लाभ के सम्बन्ध में किसानों को दी गयी जानकारी967

👤20-09-2023-

अमेठी उप कृषि निदेशक डॉ0 लाल बहादुर यादव ने अवगत कराया है कि जिला विकास अधिकारी की अध्यक्षता में तिलोई विकासखण्ड के सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि कृष्ण कुमार सिंह उर्फ मुन्ना शामिल हुए तथा किसान दिवस का शुभारम्भ डॉ0 लाल बहादुर यादव, उप कृषि निदेशक अमेठी द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि किसान दिवस में कृषि वैज्ञानिक आर0के0 आनन्द द्वारा किसानों को श्री अन्न के उत्पादन एवं उसके लाभ के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी साथ ही सहायक आयुक्त एवं निबन्धन सहकारी समितियां जनपद अमेठी द्वारा किसानों को धान क्रय केन्द्र के सम्बन्ध में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी अमेठी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अमेठी, जिला उद्यान अधिकारी अमेठी, सहायक अभियन्ता नलकूप सिंचाई द्वारा विभाग में संचालित योजनाओं के सम्बन्ध में किसान दिवस में उपस्थित किसानों को अवगत कराया गया। उन्होंने बताया कि किसान दिवस आयोजन के साथ-साथ खण्ड विकास अधिकारी तिलोई कार्यालय के परिसर में पी0एम0 किसान कैम्प का आयोजन किया गया, जिसमें प्राप्त शिकायतों का निस्तारण मौके पर किया गया तथा लगभग 100 किसानों द्वारा किसान दिवस में प्रतिभाग किया गया। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि प्रतिभाग करने वाले किसानों द्वारा उद्यान विभाग, विद्युत विभाग, कृषि विभाग एवं चिकित्सा सहित अन्य विभागों के सम्बन्ध में शिकायत दर्ज करायी गयी, जिसके क्रम में जिला विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि किसानों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण तत्काल कराया जाय।

🕔असद हुसैन / इसराक अहमद

20-09-2023-


अमेठी उप कृषि निदेशक डॉ0 लाल बहादुर यादव ने अवगत कराया है कि जिला विकास अधिकारी की अध्यक्षता में तिलोई विकासखण्ड के सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें...

Read Full Article
खेल निश्चित रूप से राष्ट्र को अच्छे नागरिक देता है-डॉ0 अमिता सिंह, अध्यक्ष, डीसीबीए

खेल निश्चित रूप से राष्ट्र को अच्छे नागरिक देता है-डॉ0 अमिता सिंह, अध्यक्ष, डीसीबीए 534

👤20-09-2023-

उत्कृष्टता का यह केंद्र दिल्ली के बच्चों के लिए गेम चेंजर साबित होगा-डॉ0 अमिता सिंह, अध्यक्ष, डीसीबीए 
                                                                             
नई दिल्ली. पाँच दिवसीय ‘छठवां प्रदीप वीरेन्द्र सिंह मेमोरियल डेल्ही स्टेट बैडमिंटन चैम्पियनशिप 2023’ बुधवार 20 सितम्बर को फ़ाइनल मुकाबले के साथ संपन्न हुआ. बताते चलें कि यह आयोजन नई दिल्ली के बाराखम्भा रोड स्थित मॉडर्न स्कूल के सर शंकर लाल हाल में खेला गया जिसमे अंडर 7 में एकल बालक, एकल बालिका, अंडर 9 में एकल बालक, एकल बालिका, अंडर 11 और अंडर 13 में एकल बालक, एकल बालिका के साथ-साथ युगल बालिका, ,युगल बालक के मुकाबले खेले गए  
          
फाइनल स्पर्धा के दिन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षा निदेशालय दिल्ली सरकार के निदेशक हिमांशु गुप्ता, सम्मानीय अतिथियों में मॉडर्न स्कूल के न्यासी बोर्ड की मानद कोषाध्यक्ष मीरा प्रदीप सिंह, मानद सचिव अंबिका पंत तथा विशिष्ट अतिथियों में मॉडर्न स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. विजय दत्ता, डीसीबीए अध्यक्ष व् पूर्व अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाडी डॉ. अमिता सिंह, ट्रांसफॉर्म बैडमिंटन इंडिया के सीएमडी राम जी मल्होत्रा, उप शिक्षा निदेशक (खेल) दिल्ली सरकार योगेश पाल सिंह, सेवानिवृत्त आईएएस प्रभात चतुवेर्दी, मानद सचिव डीसीबीए एसपी सिंह ढिल्लों उपस्थित रहे

एकल बालिका अंडर 13 के फाइनल मुकाबले में आनवी माथुर ने मान्यता वाधवा को 16-21, 21-9,व 21-14 अंकों से हराकर जीत हासिल किया। एकल बालक अंडर 11 के फाइनल स्पर्धा में आरव नेगी ने
आरव को 21-12, 19-21, 21-18 अंको से हराकर जीत दर्ज किया।  एकल बालक अंडर 13 में नीमगड्डा चिन्मय कृष्णा और संचित जांगरा के बीच मे काँटे की टक्कर हुई जिसमे नीमगड्डा चिन्मय कृष्णा ने 19-21, 21-14, 21-11 अंकों से जीत दर्ज किया। 

एकल बालिका अंडर 9 में अनन्या तल्यान ने  आरोही यादव को 21-12, 21-19 अंको से हराया। एकल बालक अंडर 9 में हितेन ने
 युवराज राना को 21-17, 21-14 अंकों से हराकर फाइनल मुकाबला अपने नाम किया।  एकल बालिका अंडर 11 में पाविनी भदौरिया ने नव्या डबास को 21-12, 21-11 से हराया। युगल बालिका अंडर 13 में मान्यता वाधवा और सान्वी बोरा की जोड़ी ने अन्वी माथुर और तनीषा लाकरा की जोड़ी को 21-17, 17-21, 21-17 अंकों से  हराया। एकल बालक अंडर 7 स्पर्धा में आदवित मिश्रा ने कनव शर्मा 21-9, 21-18 से हराया।   युगल बालक अंडर 13 में अविश मेहता और संचित जांगरा की जोड़ी ने नीमगड्डा चिन्मय कृष्णा और विवान बिष्ट की जोड़ी को 21-19, 21-8 अंकों से हराया। युगल बालक अंडर 11 में अर्पित बाल्यान और पृथ्वी राज सिंह की जोड़ी ने  आदित्य अरोरा और करन सहरावत की जोड़ी को 23-21, 19-21, 22-20 अंको से हराया।
        
इस अवसर पर डेल्ही कैपिटल बैडमिंटन एसोसिएशन (डीसीबीए) की अध्यक्ष व् पूर्व अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाडी के साथ-साथ उत्तर प्रदेश शासन में प्राविधिक शिक्षा मंत्री रही डॉ अमिता सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की खेल धैर्य, टीम वर्क, नेतृत्व, अनुशासन, विफलता से सीखना, आपसी सम्मान, ईमानदारी, प्रशंसा, साझा करना, देखभाल, सहानुभूति, समन्वय, सहयोग, अनुकूलनशीलता और कई अन्य चीजें सृजित करता है। खेल निश्चित रूप से राष्ट्र को अच्छे नागरिक देता है.  शैक्षणिक अध्ययन और एथलेटिक क्षमताएं एक-दूसरे से जुड़ी हुई हैं। वे बच्चे के समग्र विकास के लिए मिलकर काम करते हैं। डीसीबीए ने पिछले डेढ़ साल में 35 से अधिक टूर्नामेंट, शिविर, वर्कशॉप, पाठ्यक्रम आयोजित किए हैं। समय के साथ तालमेल बिठाने में सक्षम होने के लिए हमें अपने कोचों को भी उन्नत और अद्यतन करने की आवश्यकता है। डॉ अमिता सिंह ने कहा कि अखिल भारतीय टूर्नामेंटों में एक तिहाई प्रविष्टियाँ दिल्ली से होती हैं, फिर भी हम अपेक्षित परिणाम नहीं प्राप्त कर पाते हैं। हम कहां पीछे रह जाते हैं, इसका गहराई से अध्ययन करते हुए मैं इस निष्कर्ष पर पहुंची` हूं कि दिल्ली के लिए एक बड़ी आवश्यकता एक अत्यंत सुसज्जित उत्कृष्टता केंद्र (सेंटर आफ़ एक्सीलेंस) की है। दिल्ली के बैडमिंटन खिलाड़ियों के लिए एक वन-स्टॉप डेस्टिनेशन ‘उत्कृष्टता का केंद्र’ जहां एक ही छत के नीचे सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय कोच, फिजियो, पोषण विशेषज्ञ, जिम, वीडियो विश्लेषण कक्ष, बायो मैकेनिक्स, योग/ध्यान, ठंडा स्नान आदि सब कुछ उपलब्ध हो।
        
डॉ अमिता सिंह ने कहा कि भारत के दक्षिण में दो ऐसे केंद्र हैं. यह समय की मांग है कि दिल्ली को एक की जरूरत है। हमारे पास प्रतिभा की कमी नहीं है, हमें अपने खिलाड़ियों पर बारीकी से और वैज्ञानिक रूप से सटीकता और नियमितता के साथ निगरानी रखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मुझे यकीन है कि उत्कृष्टता का यह केंद्र दिल्ली के बच्चों के लिए गेम चेंजर साबित होगा और वे राष्ट्रीय परिदृश्य पर लगातार उभरेंगे. डॉ अमिता सिंह ने सभी अतिथियों, और आयोजक मण्डल के सभी सदस्यों के प्रति आभार प्रकट किया.
         
मुख्य अतिथि के साथ अन्य अतिथियों द्वारा अंडर 7 और 9 के फाइनल मुकाबले में विजेता तथा रनर रहे खिलाडियों को उपहार, पदक और प्रमाणपत्र प्रदान किए गए तथा अंडर 11 और 13 के फाइनल मुकाबले में विजेता, रनर के साथ सेमी फ़ाइनल में प्रतिभागी खिलाडियों को प्राइज़ मनी, उपहार, पदक और प्रमाणपत्र प्रदान किए गए.
       
इस दौरान बड़ी संख्या में दर्शक और डीसीबीए के आयोजक मण्डल के सदस्य उपस्थित रहे

🕔असद हुसैन / इसराक अहमद

20-09-2023-


उत्कृष्टता का यह केंद्र दिल्ली के बच्चों के लिए गेम चेंजर साबित होगा-डॉ0 अमिता सिंह, अध्यक्ष, डीसीबीए 
                                     ...

Read Full Article
गणेश जी के प्रथम पूज्य होने की कथा भक्तो को सुनाई व्यास अंकुर जी महराज

गणेश जी के प्रथम पूज्य होने की कथा भक्तो को सुनाई व्यास अंकुर जी महराज133

👤20-09-2023-

परियर उन्नाव। बाबा बलखंडेश्वर मंदिर परिसर में हो रहे गणेश महोत्सव में ब्यास अंकुर महराज ने गणेश जी के प्रथम पूज्य होने की कथा में बताया कि एक बार की बात सभी देवताओं में विवाद हो गया की पृथ्वी पर सबसे पहले पूजा किसकी हो तो नारद जी ने सबको समझाकर भोलेनाथ के पास भेजा भोलेनाथ ने एक प्रस्तावना रखा जो भी देवता सारे ब्रम्हांड का चक्कर लगाकर सबसे पहले पहुंचेगा वही प्रथम पूज्य होगा सभी देवता अपने अपने वाहन पर सवार होकर परिक्रमा पर निकल गए परंतु गणेश जी अपने माता पिता की सात परिक्रमा  लगाकर बैठ गए सभी देवता आश्चर्य में पड़ गए भोलेनाथ ने गणेश जी को प्रथम पूज्य घोषित कर दिया क्योंकि सारा ब्रम्हांड माता पिता में ही समाया है तभी से गणेश जी सभी देवों में प्रथम पूज्य हो गए।
दूसरा कारण शिव पुराण के अनुसार जब भोलेनाथ ने गणेश का सिर काटा तब माता के क्रोध को शांत करने  के लिए गणेश जी को हाथी का सिर लगाकर जीवित किया  परंतु मां का क्रोध शांत नही हुवा उन्होंने कहा ऐसा तभी संभव है जब तुम सब देवताओं में मेरा पुत्र प्रथम पूज्य माना जायेगा तब शिव जी ने और सभी देवताओं ने मिलकर  गणेश जी को प्रथम पूज्य का वरदान दिया तब से गणेश जी प्रथम पूज्य की मान्यता है ।रवि नादान जागरण परिवार द्वारा भजन व राधा कृष्ण ,बाला जी की झांकी प्रस्तुत की गई।

🕔राजेश कुमार

20-09-2023-


परियर उन्नाव। बाबा बलखंडेश्वर मंदिर परिसर में हो रहे गणेश महोत्सव में ब्यास अंकुर महराज ने गणेश जी के प्रथम पूज्य होने की कथा में बताया कि एक बार की बात सभी देवताओं...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article