Back to homepage

Latest News

285 स्थानों पर गणपति बप्पा को   विधिविधान पूजा अर्चना के साथ स्थापित किया गया

285 स्थानों पर गणपति बप्पा को विधिविधान पूजा अर्चना के साथ स्थापित किया गया187

👤19-09-2023-

उन्नाव। गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर मंगलवार को झेमेश्वर महादेव समिति के पदाधिकारियों की अगुवाई में श्री प्रथम पूज्य महागणेश की ढोल बाजे के साथ सभी मोहल्ला वासियों ने मंदिरों में प्रतिष्ठित देवी और देवताओं से स्पर्श कराके ए.बी.नगर डीएसएन कालेज रोड़ निकट गायत्री मंदिर के सामने गली में विधि विधान आचार्य के द्वारा अभिमंत्रित करवाकर प्रतिष्ठित किया गया जिसमें कमेटी के सदस्यों द्वारा बताया गया की सुबह 7 बजे पूजा अर्चना आरती भजन और शाम 6बजे प्रतिदिन 9 दिनों तक आयोजित किया जायेगा वही परियर क्षेत्र में गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर मंगलवार को स्थानीय गंगा तट से कलश यात्रा निकाल कर  जल लेकर बाबा बलखंडेश्वर मंदिर परिसर में भक्तो ने  पूजा अर्चना करते हुए गणपति बप्पा को   विराजमान किया।गणेश महोत्सव नवयुवक कमेटी के पदाधिकारियों ने बताया कि शाम 7 बजे से रात 11 बजे तक बाल ब्यास अंकुर द्वारा राम कथा एवं पंडित रवि नादान जागरण परिवार द्वारा भजन व मनमोहक झांकियां प्रस्तुत की जाएंगी। 24 सितम्बर को 12 बजे दोपहर से शाम तक भंडारा का प्रसाद वितरित किया जाएगा।25 सितम्बर को परियर ग्राम में शोभा यात्रा निकालते हुए गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा।बताया जाता है इसी प्रकार जनपद में करीब 285 स्थानों पर गणपति बप्पा की स्थापना की गई हैं।

🕔राजेश कुमार

19-09-2023-


उन्नाव। गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर मंगलवार को झेमेश्वर महादेव समिति के पदाधिकारियों की अगुवाई में श्री प्रथम पूज्य महागणेश की ढोल बाजे के साथ सभी मोहल्ला वासियों...

Read Full Article
सम्मान करना मेरा परम कर्तव्य -संस्था प्रबंधक समाजसेवी पी के तिवारी

सम्मान करना मेरा परम कर्तव्य -संस्था प्रबंधक समाजसेवी पी के तिवारी553

👤19-09-2023-

औद्योगिक क्षेत्र जगदीशपुर अमेठी, अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले एक मध्यम वर्गीय परिवार में जन्मे ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी समाजसेवी एवं कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि के प्रबंधक पी के तिवारी जो कि यथासंभव सामाजिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक, खेल, शिक्षा, कृषि एवं चिकित्सा संबंधी सेवाओं में उत्कृष्ट योगदान देते रहते हैं और प्रबुद्ध जनों से मुलाकात कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त करते रहते हैं जिससे समाज उन्हें सम्मानित दृष्टि से देखता है वहीं उसी क्रम में औद्योगिक क्षेत्र जगदीशपुर अमेठी स्थित इण्डोरामा जन सेवा ट्रस्ट हास्पिटल पहुंचकर जनरल सर्जन बी के शर्मा से मुलाकात कर सामाजिक एवं चिकित्सा संबंधी विषयों पर चर्चा की एवं संस्था द्वारा कराए जा रहे कार्यों से अवगत कराया और चिकित्सा संबंधी सेवाओं में उत्कृष्ट योगदान देने हेतु उन्हें संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि बतौर प्रबंधक श्री राधा कृष्ण प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया वहीं डा बी के शर्मा ने संस्था द्वारा कराए जा रहे कार्यों को समाज के प्रति गौरवपूर्ण बताया और कहा कि वह प्रबुद्ध जनों के सहयोग एवं मार्गदर्शन से भविष्य में और भी बेहतर से बेहतरीन करने की कोशिश करेंगे और समाज के प्रति समर्पित रहेंगे।

🕔 असद हुसैन / इसराक अहमद

19-09-2023-


औद्योगिक क्षेत्र जगदीशपुर अमेठी, अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले एक मध्यम वर्गीय परिवार में जन्मे ग्राम पंचायत...

Read Full Article
चंदौकी कलस्टर का हुआ गठन

चंदौकी कलस्टर का हुआ गठन 82

👤19-09-2023-

शाहगढ़ अमेठी केन्द्र और प्रदेश सरकार लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने का नित कार्य कर रही हैं।जो ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को समूह से जोड़कर उन्हें तरह तरह से कार्य देकर मजबूती और आर्थिक रूप से सम्पन्न करने का कार्य कर रही हैं। ज्ञात हो केन्द्र सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत विकास खंड के 39 ग्राम सभाओं में महिलाओं के 520 समूह संचालित हैं। जिसे चार कलस्टर में बाटा गया हैं। इनमें शाहगढ़, कौहार, सेवई हेमगढ़ के बाद चंदौकी कलस्टर सृजित हैं। विकास खंड के बाकी कलस्टर का गठन पूर्व में हो चुका हैं।अवशेष चंदौकी क्लस्टर में नई किरण महिला प्रेरणा संकुल संघ का गठन हुआ। इस मिशन से जुड़कर अभी तक शाहगढ़ विकास खंड में कई महिलाओं के जीवन में बदलाव देखने को मिल रहा है, समूह की महिलाओं को बचत के साथ साथ रोजगार के अवसर भी मिल रहे हैं। इस अवसर पर एडीओ मनी राम सरोज, ग्राम विकास अधिकारी राम मिलन, ब्लाक मिशन प्रबन्धक सुशील कुमार, मैनेजर अमित कुमार, सोनू कुमार आदि मौजूद रहे।

🕔असद हुसैन /इसराक अहमद

19-09-2023-


शाहगढ़ अमेठी केन्द्र और प्रदेश सरकार लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने का नित कार्य कर रही हैं।जो ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को...

Read Full Article
खेत के पास अचेत अवस्था में मिले गार्ड की हुई मौत

खेत के पास अचेत अवस्था में मिले गार्ड की हुई मौत612

👤19-09-2023-

शाहगढ़ अमेठी खेत के पास गार्ड अचेत अवस्था में मिला, जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत्यु घोषित कर दिया। गौरतलब हो कि अनिल कुमार शर्मा पुत्र विजय बहादुर शर्मा उम्र 45 वर्ष वासी गंगागंज, पनकी, कानपुर आर्डिनेंस फैक्ट्री कोरवा में बतौर सिक्योरिटी गार्ड तैनात हैं, सोमवार दोपहर बाद बाइक से मुंशीगंज कोतवाली के अमेठी मुसाफिरखाना रोड पर गुलाल ड्रेन पुल के करीब खेत में अचेत अवस्था में दिखाई दिया। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी, सूचना पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस को बुलाया, और इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे गई हैं। और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही की जायेगी।

🕔असद हुसैन /इसराक अहमद

19-09-2023-


शाहगढ़ अमेठी खेत के पास गार्ड अचेत अवस्था में मिला, जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत्यु घोषित कर दिया। गौरतलब हो कि अनिल कुमार शर्मा पुत्र...

Read Full Article
छप्पर आग लगने से बुरी तरह झुलसी चार भैंस

छप्पर आग लगने से बुरी तरह झुलसी चार भैंस331

👤19-09-2023-

प्रशासन द्वारा पीड़ित परिवार को मदद की दरकार

अमेठी विगत दिवस छप्पर की पशुशाला में आग लगने  से तीन भैंस और एक उसका डेढ़ माह का बच्चा आग की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गया। प्रशासन के संज्ञान में मामला आने के बावजूद भी पीड़ित परिवार को कोई मदद नहीं मिल पाई, जिससे परिवार जानवर का इलाज कराने में असहज महसूस कर रहा हैं। गौरतलब हो कि अशोक कुमार यादव पुत्र राम सेवक वासी गंगा अहीर का पुरवा मजरे जंगल राम नगर कोतवाली अमेठी वृस्पतिवार को शाम लगभग सात बजे अपने जानवर को पशुशाला में बांध कर बारामासी बाजार गए थे, तथा जानवर को मच्छरों के प्रकोप से बचने के लिए कूड़ा आदि का धुंआ सुलगाया हुआ था, और बाकी सदस्य खाने आदि बनाने में घर के अंदर थे, धुआं की आग से पशुशाला का छप्पर अचानक जलने लगा, जब तक परिजनों को जानकारी होती तब तक आग गम्भीर रूप धारण कर चुका था, ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक पशुशाला में पशुशाला में बंधे तीन भैंस व डेढ़ माह का भैंस का बच्चा बुरी तरह से झुलस गया। इसके अलावा छप्पर में रखा हुआ भूसा, अनाज व खाद भी जलकर राख हो गया। सूचना पर राजस्व विभाग और पशु पालन विभाग को हुई, लेकिन पीड़ित परिवार को किसी तरह की सरकारी मदद नहीं मिल सकी। और पशु पालन विभाग द्वारा झुलसे भैंस का किसी तरह से इलाज भी नहीं किया जा रहा हैं। जिससे पीड़ित परिवार दूसरे लोगों से ब्याज पर कर्ज लेकर जानवरों का इलाज करा रहा हैं।

🕔असद हुसैन / इसराक अहमद

19-09-2023-


प्रशासन द्वारा पीड़ित परिवार को मदद की दरकार

अमेठी विगत दिवस छप्पर की पशुशाला में आग लगने  से तीन भैंस और एक उसका डेढ़ माह का बच्चा आग की चपेट में आने...

Read Full Article
ब्लाक स्तरीय दो दिवसीय जल जीवन मिशन का प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न

ब्लाक स्तरीय दो दिवसीय जल जीवन मिशन का प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न566

👤19-09-2023-

जल का संचय कर पानी के गिरते स्तर को बचाया जा सकता हैं..राजेश वर्मा

शाहगढ़ अमेठी जल ही जीवन हैं, केन्द्र सरकार प्रदेश सरकार की अतिमहत्वाकांक्षी योजना हर घर नल जल पर तेजी से कार्य हो रहा हैं । और आम ग्रामीणों से लेकर जनप्रतिनिधियों तक को जागरूक भी किया जा रहा हैं।विकास खंड में चल रहे जल जीवन मिशन का वार्ड सदस्यों का दो दिवसीय प्रशिक्षण आज सम्पन्न हो गया। मास्टर ट्रेनर राजेश कुमार वर्मा ने प्रशिक्षणार्थियों को बताया कि प्रकृति की गोद से इंसान, जीव और पेड़ पौधों के लिए जीने के तरह तरह के संसाधन मिले हैं, जिसकी महत्वत्ता समझते हुए उसका सदुपयोग करने की जरूरत हैं। उसी की एक कड़ी जल भी हैं, जो मनुष्य से लेकर, पशु और पेड़ पौधे सबके लिए अमूल्य धरोहर हैं। हम सभी को इसकी बर्बादी नहीं करना चाहिए।बरसात के पानी का संचय पानी को बर्बादी को रोका जा सकता हैं। और उससे गिरते हुए जलस्तर को रोका जा सकता हैं। मानव जीवन से लेकर पर्यावरण के लिए पानी का अहम योगदान हैं। प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके सभी प्रशिक्षणार्थी को प्रशिक्षण पत्र, बैग व भत्ता प्रदान किया। इस अवसर पर ट्रेनर रमेश कुमार, धीरेंद्र सिंह, अमरेन्द्र सिंह, अपार सिंह, अनुभव यादव, राम मूरत, शिव दर्शन यादव, हनुमान यादव, राजेन्द्र यादव, सर्वेश शर्मा, सूरज दुबे, सूर्य प्रकाश तिवारी, योगेंद्र नाथ पांडेय आदि मौजूद रहे।

🕔असद हुसैन / इसराक अहमद

19-09-2023-


जल का संचय कर पानी के गिरते स्तर को बचाया जा सकता हैं..राजेश वर्मा

शाहगढ़ अमेठी जल ही जीवन हैं, केन्द्र सरकार प्रदेश सरकार की अतिमहत्वाकांक्षी योजना हर...

Read Full Article
नेत्र शिविर आयोजन में 116 लोगों का हुआ रजिस्ट्रेशन

नेत्र शिविर आयोजन में 116 लोगों का हुआ रजिस्ट्रेशन83

👤19-09-2023-

शुकुल बाजार अमेठी विकासखंड शुकुल बाजार के अंतर्गत ग्राम सभा दारानगर में प्रधान इंद्राज यादव द्वारा निशुल्क मोतियाबिंद नेत्र परीक्षण शिविर व कंप्यूटर द्वारा चश्मे की जांच का आयोजन कराया गया। जिसमें इंदिरा गांधी नेत्र चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र मुंशीगंज अमेठी के सहयोग से मोतियाबिंद का ऑपरेशन करने लेंस डालने की सुविधा उपलब्ध कराई गई। प्रधान प्रतिनिधि मनोराज यादव ने बताया कि नेत्र शिविर में कुल 116 लोगों ने रजिस्ट्रेशन काराया जिसमें  32 लोगों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन होंगा तथा 12 लोगों को चश्मा लगेगा। उन्होंने बताया कैंप मैनेजर कल्पना यादव के नेतृत्व में पूनम रजक, पूजा तिवारी,  गीता मौर्य, रुखसाना, ब अंकित, डॉ राहुल कुमार, रीना यादव, महिमा पटेल की टीम द्वारा लोगों के नेत्र का परीक्षण किया गया। इस दौरान समाज सेवी रामसुंदर यादव,बीसीपीएम उदय राज यादव सहित क्षेत्र के प्रबुद्ध जन मौजूद रहे। उन्होंने बताया लेंस हेतु मरीजों का ऑपरेशन इंदिरा गांधी मुंशीगंज अमेठी में होगा, केवल मोतियाबिंद ऑपरेशन निशुल्क होगा ऑपरेशन संबंधित अतिरिक्त व्यय नेत्र चिकित्सालय वहन करेगा। शिविर स्थल से अस्पताल तक मरीजों को ले जाने व आपरेशन के बाद शिविर स्थल तक  पहुंचने की व्यवस्था इंदिरा गांधी नेत्र चिकित्सालय द्वारा निशुल्क प्रदान की जाएगी।

🕔असद हुसैन

19-09-2023-


शुकुल बाजार अमेठी विकासखंड शुकुल बाजार के अंतर्गत ग्राम सभा दारानगर में प्रधान इंद्राज यादव द्वारा निशुल्क मोतियाबिंद नेत्र परीक्षण शिविर व कंप्यूटर द्वारा...

Read Full Article
आरोपों से घिरे अवध विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक, राज्यपाल सचिवालय ने दिए जांच के आदेश

आरोपों से घिरे अवध विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक, राज्यपाल सचिवालय ने दिए जांच के आदेश505

👤19-09-2023-

परीक्षा नियंत्रक पर लगा बीएड परीक्षा में सेंटर बनाने में भ्रष्टाचार का आरोप

अयोध्या। डाॅ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक बीएड परीक्षा केंद्र बनाने में भ्रष्टाचार के आरोपों से घिर गए हैं। एक शिकायत पर राज्यपाल सचिवालय की ओर से कुलपति को जांच के आदेश दिए गए हैं। इसे लेकर अवध विश्वविद्यालय प्रशासन भी सकते में आ गया है। हालांकि विश्वविद्यालय प्रशासन ने आदेश मिलने की पुष्टि नहीं की है। भाजपा नेता डाॅ. रजनीश की ओर से कुलाधिपति को भेजे गए एक पत्र में आरोप लगाया गया है कि परीक्षा नियंत्रक द्वारा बीएड में परीक्षा केन्द्र बनाए जाने के नाम पर बड़े पैमाने पर अनियमितता और भ्रष्टाचार को अंजाम दिया गया है। आरोप है कि प्रस्तावित बीएड परीक्षा निकट है और पहले 25 से 26 कालेजों में ही सम्पन्न होती थी। आरोप है कि गलत तरीके से सम्बद्धता दिलाकर कई कालेजों को परीक्षा केंद्र बना दिया गया है। जिसमें अवैध वसूली की गई है। ये भी आरोप है कि कई महाविद्यालयों में कई कालेजों में बीएड परीक्षा इन डायरेक्ट रूप से स्वकेंद्र हो गए हैं। शिकायती पत्र में कहा गया है कि परीक्षा नियंत्रक के कुलसचिव रहते हुए भी बड़ी अनियमितता की गई है। जिसमें फर्जी ढंग से सम्बद्धता और केन्द्र निर्धारण शामिल है। शिकायतकर्ता ने परीक्षा नियंत्रक उमानाथ को हटाने के साथ उनके द्वारा बनाए गए परीक्षा केंद्रों को निरस्त करने की मांग की है। इसे लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन में खलबली मची हुई है। बता दें कि पहले भी परीक्षा नियंत्रक पर तमाम आरोप लग चुके हैं। 
राज्यपाल सचिवालय से जारी हुआ पत्र 
राज्यपाल सचिवालय के कुलाधिपति के विशेष कार्याधिकारी डॉ. पंकज एल जानी द्वारा छह सितम्बर को कुलपति अवध विश्वविद्यालय को जारी पत्र में कहा गया है कि परीक्षा नियंत्रक द्वारा बीएड परीक्षा में परीक्षा केंद्र बनाने में कथित भ्रष्टाचार किए जाने की शिकायत के संदर्भ में परीक्षणों उपरान्त नियमानुसार कार्रवाई करने और उससे अवगत कराएं। 
13 दिन में भी स्पीड पोस्ट से 125 किलोमीटर दूरी नहीं तय कर सका पत्र
ई-मेल और व्हाटसअप के दौर में विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा राज्यपाल सचिवालय के पत्र से इंकार भी बड़ा सवाल बन गया है। भेजे गए पत्र में स्पीड पोस्ट भी लिखा है और तारीख छह सितम्बर पड़ी है। ऐसे में लाख टके का सवाल यह है कि 13  दिन में पत्र यहां नहीं पहुंचा वह भी जब स्पीड पोस्ट से भेजा गया है। डा रजनीश द्वारा शिकायती पत्र आठ अगस्त को भेजा गया जिस पर सचिवालय की ओर से जांच के लिए कुलपति को लिखा है। अब हाइटेक दौर में 13 दिन में भी यहां पत्र न पहुंचना समझ से परे है वह भी तब जब सरकारी व में डाक सिस्टम पूरी तरह कम्प्यूटर पर आ चुका है। अब इसे लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा पत्र न मिलने के निहितार्थ तलाशे जा रहे हैं। सूत्रों की मानें तो बीएड परीक्षा केंद्र निर्धारण में गड़बड़ी के मामले में परीक्षा नियंत्रक ही नहीं उससे जुड़े अन्य जिम्मेदार भी लपेटे में आ सकते हैं।

"जांच और कार्रवाई दोनों होंगी सुनिश्चित 
राज्यपाल सचिवालय की ओर से ऐसा कोई पत्र अभी नहीं मिला है। यदि मिलता है तो नियमानुसार जांच और कार्रवाई दोनों सुनिश्चित की जाएगी। शिकायती पत्र में क्या है जानकारी के बाद ही सूचना दी जा सकती है।
अंजनी कुमार मिश्र, कुलसचिव डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्विद्यालय अयोध्या

🕔शाहिद सिद्दीकी

19-09-2023-


परीक्षा नियंत्रक पर लगा बीएड परीक्षा में सेंटर बनाने में भ्रष्टाचार का आरोप

अयोध्या। डाॅ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक...

Read Full Article
गतिविधि आधारित शिक्षा से रुचिकर होगी पढ़ाई

गतिविधि आधारित शिक्षा से रुचिकर होगी पढ़ाई 600

👤19-09-2023-

मिल्कीपुर-अयोध्या। शिक्षा क्षेत्र मिल्कीपुर के न्याय पंचायत देवरिया के उच्च प्राथमिक विद्यालय अरमारुपीपुर में शिक्षक संकुल बैठक का आयोजन किया गया।मां सरस्वती के चित्र के सामने पुष्प अर्पण एवं दीप प्रज्जवलन के बाद शुरू हुई बैठक में मुख्य वक्ता नोडल प्रभारी अजय गुप्ता ने अपने संबोधन में गतिविधि आधारित शिक्षण कार्य पर बल देते हुए कहा कि इससे बच्चों में रुचि पैदा होगी और बच्चे बड़ी तेजी से सुगमतापूर्वक सीखेंगे।संकुल शिक्षक डॉ अनिल चौरसिया ने निपुण एसेसमेंट टेस्ट की सामान्य जानकारी, शिक्षिका सचीपूर्णा सिंह ने 5 पॉइंट टूलकिट का प्रयोग,अजय द्विवेदी ने संदर्शिका के अनुसार शिक्षण कार्य, विजय यादव ने निपुण लक्ष्य,दीक्षा एवं रीड एलांग एप के प्रयोग एवं महत्व तथा शिक्षिका सरोज बिंद ने निपुण विद्यालय कार्य योजना के बारे में उपस्थित गुरुजनों को विस्तार से बताया।शिक्षण संकुल बैठक की अध्यक्षता किरन तिवारी तथा संचालन अनिल चौरसिया ने किया।बैठक में प्रमुख रूप से कमलेश कुमारी यादव,अमिता शर्मा,ओम प्रकाश सिंह,प्रतिमा रानी श्रीवास्तव,छाया,निवेदिता उपाध्याय,नंदिता हरीश,सुनील सिंह,किरनलता,प्रेमलता पटेल,मनीष मयंक मिश्र,सावन तिवारी, रागिनी सिंह,निधि सिन्हा,पूनम यादव, नम्रता शुक्ला,मायावती, कहकशा अंजुम अंसारी,शिव कुमारी,उमा गुप्ता समेत बड़ी संख्या में प्रधानाध्यापक,सहायक शिक्षक,अनुदेशक व शिक्षामित्र शामिल हुए।

🕔tanveer ahmad

19-09-2023-


मिल्कीपुर-अयोध्या। शिक्षा क्षेत्र मिल्कीपुर के न्याय पंचायत देवरिया के उच्च प्राथमिक विद्यालय अरमारुपीपुर में शिक्षक संकुल बैठक का आयोजन किया गया।मां सरस्वती...

Read Full Article
आवास पात्र लाभार्थियों को लाभार्थियों को बांटा गया स्वीकृति पत्र

आवास पात्र लाभार्थियों को लाभार्थियों को बांटा गया स्वीकृति पत्र886

👤19-09-2023-

सोहावल अयोध्या। सोहावल ब्लाक मुख्यालय पर स्थित चौधरी चरण सिंह सभागार में आवास पात्र लाभार्थियों को समारोह पूर्वक स्वीकृति पत्र वितरण किया गया।मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के एवं प्रधान मंत्री आवास योजना ग्रामीण वर्ष 2023 के लाभार्थियों की प्रथम किस्त की धनराशि का डिजिटल अंतरण किया गया। इस दौरान लोगों ने सजीव प्रसारण भी देखा। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूर्व विधायक शोभा सिंह चौहान के द्वारा मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण 60 और प्रधानमंत्री आवास योजना के 15 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरण किया। इस अवसर पर 
खंड विकास अधिकारी सविता सिंह, एडीओ आईएसबी मनोज तिवारी, सुषमा रानी,वरिष्ठ सहायक कौशलेन्द्र प्रताप सिंह, तकनीकी सहायक अनिल सिंह,ग्राम प्रधान दुर्गा प्रसाद निषाद ब्लाक के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद फहीम

19-09-2023-


सोहावल अयोध्या। सोहावल ब्लाक मुख्यालय पर स्थित चौधरी चरण सिंह सभागार में आवास पात्र लाभार्थियों को समारोह पूर्वक स्वीकृति पत्र वितरण किया गया।मुख्यमंत्री...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article