Back to homepage

Latest News

अंजुमन मुस्लिम आना फण्ड के अंतर्गत सीरत कमेटी की बैठक आयोजित

अंजुमन मुस्लिम आना फण्ड के अंतर्गत सीरत कमेटी की बैठक आयोजित33

👤19-09-2023-

12 रबीउल अव्वल के मौके पर होने वाले कार्यक्रमों का पोस्टर जारी।

फतेहपुर बाराबंकी। अंजुमन मुस्लिम आना फण्ड के अंतर्गत सीरत कमेटी की 12 रबीउल अव्वल के मौके पर होने वाले ऐतिहासिक चार दिवसीय कार्यक्रमों से सम्बंधित बैठक बाद नमाज़ इशा अंजुमन मुस्लिम आना फण्ड फतेहपुर के कार्यालय मे कमेटी अध्यक्ष डॉ0 जमालुद्दीन अलीग की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक का संचालन मास्टर अहमद सईद हर्फ़ ने किया। डॉ जमालुद्दीन अलीग ने अपने सम्बोधन में कहा कि बारह रबीउल अव्वल हमारे आक़ा सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की पैदाइश का दिन है और वफात का भी दिन है, हम उनकी शान में सीरतुन्नबी के शीर्षक से बारह रबीउल अव्वल के अवसर पर चार दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी हर्षोल्लास के साथ आयोजित करायेंगे। जिसमें सभी का सहयोग जरूरी है। अंजुमन मुस्लिम आना फण्ड के उपाध्यक्ष मौलाना मो0 साबिर क़ासमी ने अपने सम्बोधन में कहा कि इन चार दिवसीय कार्यक्रम की दीनी व क़ौमी एतेबार से बड़ी एहमियत है। इन चार दिवसीय कार्यक्रम में 11 रबीउल अव्वल को बाद नमाज़ इशा मदरसों के छात्रों के सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं, जिसमें छात्र किरत, नात, तक़रीर व मुकालमा प्रस्तुत करते हैं, 12 रबीउल अव्वल को दिन में जुलूस मदहे-सहाबा रजि0 निकाला जाता है, 13 रबीउल अव्वल को बाद नमाज़ इशा उलमाए-किराम की तक़रीर होती हैं और 14 रबीउल अव्वल को बाद नमाज़ इशा ऑल इण्डिया मुशायरा नात व मदहे-सहाबा रजि0 होता है। मुफ़्ती मो0 नजीब क़ासमी ने अपने सम्बोधन में कहा कि दीनी कार्यक्रम हमारी क़ौम और मिल्लत के लिए बहुत ज़रूरी हैं, 12 रबीउल अव्वल को निकलने वाले जुलूस में शामिल अंजुमनें मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैही वसल्लम की शान में  नात पढ़ती हैं, आक़ा और उनके जाँनिसार सहाबा की तारीफ करती हैं। जेली सीरत कमेटी के सचिव मो0 शाकिर बहलीमी ने कहा कि ये कार्यक्रम साम्प्रदायिक सौहार्द को बनाने में अपनी बहुत एहम भूमिका निभाते हैं। इन कार्यक्रमों में प्रत्येक व्यक्ति को अपना सहयोग देना चाहिए, यदि किसी को कहीं पर कोई बात समझ में नहीं आती है तो अंजुमन मुस्लिम आना फण्ड के पदाधिकारियों या सीरत कमेटी के पदाधिकारियों से सम्पर्क कर सकता है। अंजुमन मुस्लिम आना फण्ड के अध्यक्ष मो0 असलम एडवोकेट ने अपने सम्बोधन में कहा कि हम सभी को यह चार दिवसीय कार्यक्रम अमन और शान्ति के साथ सम्पन्न कराना है। जुलूस में इस बार बच्चियों की अंजुमनों को शामिल होने की अनुमति नहीं दी गई है। अंजुमन मुस्लिम आना फण्ड की प्रबंधकारिणी समिति की ओर से जुलूस की निगरानी के लिए वॉलेंटियर बनाए जाएँगे। अंजुमन मुस्लिम आना फण्ड की प्रबन्ध समिति जुलूस में शिरकत करने वाली अंजुमनों के सदर व सेक्रेटरी के साथ बैठक करके विचार विमर्श करेगी, ताकि जुलूस में कहीं किसी को कोई दिक़्क़त पेश न आए। मीटिंग का समापन मौलाना मो साबिर क़ासमी की दुआ पर हुआ। इस अवसर पर डॉ रियाजुद्दीन, अतीक अहमद, हाजी शेख मतिउल्लाह, हाजी एजाज़ अहमद अंसारी,कफील खान,अज़ीज़ुर्रह्मान, हाजी नसीरुद्दीन,मो सलमान अंसारी, मो आकिल राजा, मो अनवर एडवोकेट,हाजी नूरुल हसन खां, पत्रकार जावेद अख़तर, मुकीतुर्रह्मान,नूर मियाँ, राशिद अली, मो सुहैल, मो सनी,जावेद यूसुफ,शादाब अनवर,हस्सान साहिर,मो अनस सलमानी आदि लोग उपस्थित रहे।

🕔फहीम सिद्दीकी

19-09-2023-


12 रबीउल अव्वल के मौके पर होने वाले कार्यक्रमों का पोस्टर जारी।

फतेहपुर बाराबंकी। अंजुमन मुस्लिम आना फण्ड के अंतर्गत सीरत कमेटी की 12 रबीउल अव्वल के...

Read Full Article
शिव सेना (उद्धव गुट) द्वारा धरना प्रदर्शन कर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन।

शिव सेना (उद्धव गुट) द्वारा धरना प्रदर्शन कर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन।108

👤18-09-2023-


बाराबंकी। थाना कोतवाली रामनगर अन्तर्गत ग्राम सुरवारी निवासी शिवसैनिक रामतेज व संदीप कुमार से कोतवाली नगर बाराबंकी अन्तर्गत निवासी एक व्यक्ति द्वारा डरा धमकाकर जबरन उन्नीस लाख रूपये हड़पने के मामले में रामनगर पुलिस द्वारा लीपापोती एवं मामूली धारााओं मुकदमा पंजीकृत करने के विरोध में उच्च स्तरीय जाँच की मांग को लेकर शिव सैनिकों ने शिवसेना यू0बी0टी0 जिला प्रमुख मनोज विद्रोही की अगुवाई में गन्ना दफ्तर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर नयाब तहसीलदार को मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन पत्र सौंप कर कार्यवाही की माँग की।
इस अवसर पर पार्टी जिला प्रमुख मनोज विद्रोही ने कहा कि रामनगर पुलिस ने अभियुक्तों से साठ-गाँठ कर रखा है।अभियुक्तों पर रामनगर पुलिस ने 419, 420, 467, 468, 120बी0 की धारायें लगाने के बजाय मामूली धारायें धारा-34, 406, 506 के तहत मामला दर्ज किया है। विपक्षी मोहम्मद अहमद व उनके पुत्रों ने शिवसैनिकों को धमकाकर जमीन एडवास को दिये गये दो लाख रूपये के एवज में उन्नीस लाख रूपये वसूलें है। जिसके प्रमाण गवाह व वीडियो पुलिस को प्रस्तुत कराये गये थे। इसके बावजूद पुलिस अभियुक्तों का पक्ष ले रही है। और जाँच के नाम पर पीड़ितों को दौड़ाया जा रहा है। आज तक मामले की विवेचना पूर्ण नहीं हुई है। पुलिस ने मनमानी तरीके पीड़ितों से तहरीर लेकर कार्यवाही की है। इस मामले की विवेचना रामनगर पुलिस के क्षेत्राधिकार से बाहर है किसी अन्य थाने व टीम से करायी जाये और सुसंगत धाराये बढ़ाई जाये और अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाये। कार्यवाही न होने की दशा में शिवसैनिक मुख्यमंत्री आवास पर प्रदर्शन कर ध्यान आकृष्ट कराने पर बाध्य होगें।
इस अवसर पर प्रदेश सचिव सविता श्रीवास्तव, वरिष्ठ जिला उपप्रमुख कमलेश सिंह चौहान, जिला उप प्रमुख दीपू बाल्मीकि उर्फ पण्डित जी, जिला मीडिया प्रभारी कौशल शुक्ला, जिला सचिव प्रवीन वर्मा, युवासेना जिला प्रमुख मनोज सिंह मिन्टू, जिला प्रचारक राधेश्याम सैनी, कुर्सी विधान सभा प्रभारी, कमलेश राजपूत, राम प्रताप वर्मा, सुखमी लाल ,राम तीरथ, मो0 शारिफ, सहाबुद्दीन,  मो0 वसीम, अशोक कुमार, इन्दल, किरन देवी, विजमा देवी, कुसमा देवी, रेनू देवी समेत सैकड़ों शिवसैनिक उपस्थित रहे।

🕔फहीम सिद्दीकी

18-09-2023-



बाराबंकी। थाना कोतवाली रामनगर अन्तर्गत ग्राम सुरवारी निवासी शिवसैनिक रामतेज व संदीप कुमार से कोतवाली नगर बाराबंकी अन्तर्गत निवासी एक व्यक्ति द्वारा...

Read Full Article
अवध प्रा आईटीआई में कौशल दीक्षांत समारोह का आयोजन।

अवध प्रा आईटीआई में कौशल दीक्षांत समारोह का आयोजन।874

👤18-09-2023-

बाराबंकी। विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर प्रत्येक वर्ष की तरह असैनी मोड़ स्थित अवध प्राइवेट आईटीआई मे उत्तीर्ण छात्रों के लिए कौशल दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। समारोह मे मुख्य अतिथि के रूप मे संस्था के प्रबंधक रिषि गोयल व विशिष्ट अतिथि के रूप मे उप प्रबंधिका रितू गोयल उपस्थित रही।प्रधानाचार्य जितेंद्र गुप्ता  व  प्लेसमेंट हेड अमितेश कुमार उपस्थित थे। आईटीआई प्रधानाचार्य जितेंद्र गुप्ता  ने अतिथियों का स्वागत किया। अतिथियों ने संस्थान से 2021- 2023 बैच के पास आउट स्टूडेंट्स को प्रमाण पत्र और टैबलेट देकर सम्मानित किया।  । टेबलेट पाकर सभी छात्र प्रफुल्लित हो उठे तथा प्रधानमंत्री तथा उत्तर प्रदेश सरकार का आभार प्रकट किया।इस अवसर पर प्लेसमेंट हेड अमितेश कुमार,अनुदेशक वेद प्रकाश ,जयराज,अंकित कुमार, राहुल आदि उपस्थित रहे

🕔फहीम सिद्दीकी

18-09-2023-


बाराबंकी। विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर प्रत्येक वर्ष की तरह असैनी मोड़ स्थित अवध प्राइवेट आईटीआई मे उत्तीर्ण छात्रों के लिए कौशल दीक्षांत समारोह का आयोजन किया...

Read Full Article
श्रद्धा से याद किए गए बाबू शिवदयाल सिंह चौरसिया

श्रद्धा से याद किए गए बाबू शिवदयाल सिंह चौरसिया 602

👤18-09-2023-

मिल्कीपुर के अजय नगर चौराहा पर आयोजित हुआ चौरसिया समाज जागरूकता कार्यक्रम

मिल्कीपुर-अयोध्या। विकासखंड मिल्कीपुर के अजय नगर चौराहा सारी मोड़ पर उम्मीद किरण सेवा संस्थान की तरफ से आयोजित चौरसिया समाज जागरूकता कार्यक्रम में प्रथम पिछड़ा वर्ग आयोग (काका कलेलकर आयोग) के सदस्य एवं पूर्व राज्यसभा सांसद,लोक अदालत के जनक बाबू शिवदयाल सिंह चौरसिया को उनकी पुण्यतिथि पर बड़ी श्रद्धा के साथ याद किया गया।कार्यक्रम के आयोजक समाजसेवी लालचंद चौरसिया ने बताया कि कार्यक्रम में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें दूर-दूर से आए चौरसिया समाज व अन्य वर्गों के गणमान्य लोगों ने बाबू शिवदयाल सिंह चौरसिया को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके विचारों को साझा किया और समाज में जागरूकता पैदा करते हुए बच्चों को शिक्षित करने के लिए और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए आगे बढ़कर योगदान देने का आह्वान किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय चौरसिया महासभा कोलकाता के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय चौरसिया एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी सूरज जायसवाल गुड्डू शामिल हुए।कार्यक्रम को प्रमुख रूप से रितेश चौरसिया अंगद,डॉ दीवान चन्द नांरग,राम सूरत चौरसिया,प्रीतम विश्वकर्मा,पंकज चौरसिया,अशर्फी चौहान,राजाराम चौरसिया,केशव राम चौरसिया आदि ने संबोधित किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता चौरसिया महासभा के जिला अध्यक्ष रमेश चौरसिया तथा संचालन त्रिलोकी नाथ पासी ने किया। चौरसिया समाज जागरूकता कार्यक्रम में सत्य नारायन चौरसिया,हरिकेश चौरसिया,वंशराज चौरसिया, बसन्त लाल चौरसिया,गोपाल चौरसिया,राजेन्द्र प्रसाद चौरसिया,एडवोकेट लवकुश चौरसिया,बालक राम चौरसिया, रवींद्र चौरसिया समेत सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

🕔tanveer ahmad

18-09-2023-


मिल्कीपुर के अजय नगर चौराहा पर आयोजित हुआ चौरसिया समाज जागरूकता कार्यक्रम

मिल्कीपुर-अयोध्या। विकासखंड मिल्कीपुर के अजय नगर चौराहा सारी मोड़ पर...

Read Full Article
किसान समस्याओं को लेकर 6 बिंदुओं का सिटी मजिस्ट्रेट को सोपा ज्ञापन

किसान समस्याओं को लेकर 6 बिंदुओं का सिटी मजिस्ट्रेट को सोपा ज्ञापन519

👤18-09-2023-

सोहावल अयोध्या। भारतीय किसान यूनियनअ राजनैतिक द्वारा तहसील सदर  तिकोनिया पार्क में किसान समस्याओं को लेकर मासिक पंचायत कर संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को 6 बिंदुओं को लेकर ज्ञापन सौपा  जिसकी  अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अरविंद यादव ने की पंचायत में प्रदेश उपाध्यक्ष देवनारायण सिंह आगामी 25 तारीख लखनऊ होने वाली महापंचायत मैं ज्यादा से ज्यादा चलने की किसानों से अपील  की  वरिष्ठ प्रदेश सचिव फरीद अहमद   ने कहा कि सरकार हमारे किसानों की जमीन आने दम में ले रही है जो की 2017 से सरकार ने जिले का सर्किल रेट नहीं बढ़ाया सर्किल रेट को बढ़ाकर ही किसानों की जमीन ली जाए और जिले में छुटटा जानवर खुले आम घूम कर फसलों को चौपट कर रहे हैं और रोड पर छुट्टा जानवरों से आए दिन एक्सीडेंट होकर तमाम लोग चोटिल  हो रहे हैं और तमाम मवेशी भी दुर्घटना में मर जा रहे हैं जिलाध्यक्ष अरविंद यादव ने कहा मांझा बरेटा शाहनवाजपुर उपरहार कूड़ा केशवपुर की धारा 1965 का प्रकाशन 7 सितंबर को किया गया था जो अन्याय पूर्ण है सोहावल मकसूमगंज कटरौली मगलसी की जमीनों का मार्केट रेट से 4 गुना रेट दिया जाए मांझा बरेटा में  किसनो की खरीदी गई जमीन में अभी तक कोई विकास कर नहीं शुरू किया गया ज्ञात हो कि पूर्व में उपरोक्त गांव में किसानों की अधिकांश जमीनी आवास विकास खरीद चुका है शेष बची जमीन उनकी जीविका का साधन है पंचायत में प्रमुख रूप से महिला जिला अध्यक्ष सविता मौर्या माहा नगर अध्यक्ष अजय यादव राजेंद्र किसान राजू बाबा मोहम्मद इस्लाम रामजीतपाण्डेय राजमणि यादव  सुनील यादव रामप्यारी धुरिया  अमरनाथ अवधेश कुमार वर्मा मंगरु राम रोशनी नीलम कौशल्या जसमती जनक दुलारी आदि सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे

🕔मोहम्मद फहीम

18-09-2023-


सोहावल अयोध्या। भारतीय किसान यूनियनअ राजनैतिक द्वारा तहसील सदर  तिकोनिया पार्क में किसान समस्याओं को लेकर मासिक पंचायत कर संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट...

Read Full Article
बेसिक शिक्षक परिवार    कौशांबी द्वारा किया गया श्रेष्ठ शिक्षक सम्मान समारोह

बेसिक शिक्षक परिवार कौशांबी द्वारा किया गया श्रेष्ठ शिक्षक सम्मान समारोह67

👤18-09-2023-

सोहावल अयोध्या।  रविवार को बेसिक शिक्षक परिवार कौशांबी द्वारा श्रेष्ठ शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन जिला मुख्यालय पर मुख्यविकास अधिकारी कार्यालय के प्रांगण में स्थित सरस हाल में आयोजित किया गया , जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में उप सचिव बेसिक श्री राजेंद्र सिंह जी और विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य विकास अधिकारी जिला कौशांबी तथा राष्ट्रपति पदक से सम्मानित भारत की विशिष्ट शिक्षिका श्रीमती आशिया फारूखी की गरिमामय उपस्थिति से सम्पूर्ण शिक्षक वृंद गौरवांवित पल से अभिभूत हुए ,, तत्क्रम में कौशांबी जनपद के प्रत्येक ब्लाक से पांच नवाचारी शिक्षक श्रेष्ठ शिक्षक के सम्मान से सुशोभित किए गए ,, साथ ही साथ कानपुर, आजमगढ़ , इटावा, चित्रकूट प्रतापगढ़ अमेठी के उत्कृष्ट शिक्षक भी सम्मानित किए गए , उसी क्रम में अपने जनपद अयोध्या से भी उक्त सम्मान समारोह में आमंत्रित शिक्षक त्रय श्री शिव शंकर शुक्ल , सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय मरौचा पूर्व  ब्लाक रुदौली , श्री आशुतोष सिंह सहायक अध्यापक कंपोजिट विद्यालय चंद्रामऊ बैरम  ब्लाक मवई, कुलदीप कांत शुक्ल, सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय उधरौरा को हृदयंगम साथी अंतर्मन से विराजमान श्री संजय सिंह जी ,श्री सुरेन्द्र सिंह , सगात श्री सुनील सिंह जी श्री रामबाबू पाण्डे जी, श्री विवेक गोस्वामी जी , श्री मिंटू गुप्ता जी ,श्री राजेश पांडेय जी सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय शुक्लापुर रुदौली की समुपस्थिति में  मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया।।

🕔मोहम्मद फहीम

18-09-2023-


सोहावल अयोध्या।  रविवार को बेसिक शिक्षक परिवार कौशांबी द्वारा श्रेष्ठ शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन जिला मुख्यालय पर मुख्यविकास अधिकारी कार्यालय के प्रांगण...

Read Full Article
उत्तर प्रदेश राज्य सूचना आयोग के सामने आरटीआई प्रयोगकर्ताओं द्वारा दिया गया धरना हुआ सफल

उत्तर प्रदेश राज्य सूचना आयोग के सामने आरटीआई प्रयोगकर्ताओं द्वारा दिया गया धरना हुआ सफल 815

👤18-09-2023-

एसीपी विभूति खण्ड गोमती नगर को सौपा गया ज्ञापन

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के आरटीआई प्रयोगकर्ताओं की समस्याओं को ले कर 18 सूत्रीय माँगो को ले कर राज्य सूचना आयोग के सामने किया गया धरना प्रदर्शन ,जिसमे महत्वपूर्ण होने वाली असुविधा को बताया गया जैसे आरटीआई आवेदन सीधे व खुले स्वीकार नही किये जाते है,आरटीआई में जमा किये जाने वाले शुल्क 10 रू है को अधिनियम नगद प्राप्त करने व उसकी प्राप्ति ,रसीद प्राप्त किये जाने ,विशाखा समिति से सम्बंधित सूचना पट आयोग में मुख्य मुख्य स्थानों पर लगवाये जाने,आयोग के रुल्स आफ बिजनेस बनाकर लागू करने के साथ साथ आयोग में दाखिल होने वाली अपीलों और शिकायतों का निपटारा 45 दिनों में किये जाने,आयोग के समस्त आयुक्तों को 10:00 बजे से 5:00 बजे तक सुनवाई सुनिश्चित के लिये आदेश पारित करने के निर्देश हेतु ,जैसी तमाम महत्वपूर्ण बिंदुओं पर एसीपी विभूति खण्ड ज्ञापन दे कर माँगे पूरी करने की बात कही गयी जिसपर एसीपी द्वारा आश्वासन दिया गया कि ज्ञापन सही समय पर सम्बन्धित को भेज दिया जाएगा ,उ,प्र, राज्य सूचना आयुक्तों की मन- मानी समय से सूचना प्राप्त न कराना, सूचना दिलाने में हिला हवाली सूचना आवेदको को आये दी प्रताड़ित करने नियमो का सही से पालन न करने से आहत हो कर यह धरना दिया गया जिसमें पत्रकारों, अधिवक्ताओं, समाजसेवियों, आरटीआई एक्टिविष्टो, ने भारी संख्या में धरने में शामिल होकर सूचना आयुक्तों द्वारा किये जा रहे भर्ष्टाचार के खिलाफ अपनी आवाज बुलन्द की जिसमे भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेन्द्र बहादुर सिंह  ने अपने सदस्यों पदाधिकारियों के साथ धरने पर पहुँच कर आयोग में हो रहे भर्ष्टाचार के खिलाफ हल्ला बोला ,इसी क्रम में पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने भी धरने में शामिल हो कर आयोग के  आयुक्तों द्वारा गलत तरीके से किये जा रहे कार्यों को विस्तार से बताया ,धरने के आयोजन इलाहाबाद उच्च न्यायालय अधिवक्ता दीपक शुक्ला द्वारा किया गया ,राज्य सूचना आयोग में व्याप्त समस्याओं का तत्काल निराकरण करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार की भर्ष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस और पारदर्शिता -उन्मुख मंशा के अनुसार सूचना आयोग की कार्यप्रणाली को और अधिक पारदर्शी और जवाबदेही बनाने की भी माँग रखी गयी और इस आशय के साथ सम्बन्धित को ज्ञापन सौपा गया की आरटीआई प्रयोगकर्ताओं को समस्याओं का निराकरण भारतीय संविधान 19(1) (ख)की व्यवस्था के अनुसार अपनी माँगो को प्रस्तुत किया गया जिससे कि संवैधानिक  अधिकारों का प्रयोग करते हुए शीघ्र अति शीघ्र समाधान कराने हेतु माँग पत्र देते हुए धरना पूर्ण किया गया ,धरने में डॉ सम्पूर्णा नन्द मल्ल पूर्वांचल के गाँधी ,शान्तनु शुक्ल अधिवक्ता उच्च न्यायालय अधिवक्ता लखनऊ, ने भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका देते हुए आयोग में हो रहे भर्ष्टाचार के खिलाफ हल्ला बोला ,धरने को सफल बनाने में तनवीर अहमद सिद्दीकी जाने माने प्रसिद्ध आरटीआई एक्टिविस्ट, अशोक कुमार शुक्ला अधिवक्ता,राजेश चतुर्वेदी, अवधेश कुमार चतुर्वेदी अधिवक्ता,संजय आज़ाद पत्रकार, संजय मिश्रा समाजसेवी ,इंजीनियर उबेल उल्ला,दीपक शुक्ला अधिवक्ता, मुन्नू लाल त्रिपाठी, सहित तमाम प्रतिष्ठित जानी मानी हस्तियों ने धरने में शामिल हो कर अपनी अहम भूमिका निभाते हुए एकजुटता की भी मिशाल पेश की और धरने को सफल बनाया ।

🕔tanveer ahmad

18-09-2023-


एसीपी विभूति खण्ड गोमती नगर को सौपा गया ज्ञापन

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के आरटीआई प्रयोगकर्ताओं की समस्याओं को ले कर 18 सूत्रीय माँगो को ले कर राज्य सूचना...

Read Full Article
भाजपा जिलाध्यक्ष बनने पर  अरविन्द मौर्य को प्राथमिक शिक्षक संघ ने दी बधाई

भाजपा जिलाध्यक्ष बनने पर अरविन्द मौर्य को प्राथमिक शिक्षक संघ ने दी बधाई350

👤15-09-2023-

बाराबंकी- भारतीय जनता पार्टी द्वारा अरविंद कुमार मौर्या को जनपद बाराबंकी का  भाजपा जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर प्राथमिक शिक्षक संघ बाराबंकी द्वारा नवनियुक्त जिलाध्यक्ष को उनके घर जाकर शुभकामनाएं एवम् बधाई दी गई । प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष पवन कुमार वर्मा ने सभी शिक्षकों की तरफ से उन्हें बधाई  देते हुए कहा कि श्री मौर्य के नेतृत्व में उनकी पार्टी को तो फायदा मिलेगा ही साथ साथ बाराबंकी की जनता को भी सरकार की तरफ से चलाई जा रही सभी महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ बढ़ चढ़ कर मिलेगा| इस अवसर पर जिला मंत्री विजेंद्र सिंह संरक्षक सहजराम वर्मा, कोषाध्यक्ष प्रमोद कुमार अवस्थी, ब्लॉक अध्यक्ष सिद्धौर जंग बहादुर वर्मा, मीडिया प्रभारी अमित कुमार वर्मा, देवव्रत , आशीष कुमार वर्मा,आशीष कुमार,संजय सिंह,अमरेश कुमार,श्रीति बैसवार, राम इकबाल यादव सहित तमाम शिक्षक साथी उपस्थित रहे।

🕔tanveer ahmad

15-09-2023-


बाराबंकी- भारतीय जनता पार्टी द्वारा अरविंद कुमार मौर्या को जनपद बाराबंकी का  भाजपा जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर प्राथमिक शिक्षक संघ बाराबंकी द्वारा नवनियुक्त...

Read Full Article
लाखों श्रद्धालुओं ने ब्रम्हमुहूर्त में पतित पावनी लगाई डुबकी

लाखों श्रद्धालुओं ने ब्रम्हमुहूर्त में पतित पावनी लगाई डुबकी290

👤15-09-2023-

परियर उन्नाव।भदाई अमावस्या के अवसर पर स्थानीय गंगा तट पर श्रद्धालुओं ने ब्रम्हमुहूर्त से डुबकी लगाना शुरू कर दिया था।स्नान करने के बाद गंगा माता की आरती पूजन करने के बाद मौके पर मौजूद तीर्थपुरोहितो को दान दक्षिणा दी। वापस जाते समय बाबा बलखंडेश्वर मंदिर ,जानकी कुण्ड आश्रम के मंदिरों में जलाभिषेक किया व स्थानीय मेले में घर गृहस्थी का सामान खरीदा। बाबा बलखंडेश्वर महादेव विकास सेवा समिति द्वारा मंदिर परिसर में प्रसिद्ध आल्हा गायक श्री राम शुक्ला की टीम द्वारा आल्हा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मंदिर परिसर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरोसी द्वारा डा आशीष सचान ,डा सर्वेश यादव ,रमाशंकर तिवारी,अमित कुमार गौतम, मो इसरार आदि ने  स्वास्थ कैंप लगा कर लगभग एक सैकड़ा मरीजों का परीक्षण कर दवा वितरित की।

🕔राजेश कुमार

15-09-2023-


परियर उन्नाव।भदाई अमावस्या के अवसर पर स्थानीय गंगा तट पर श्रद्धालुओं ने ब्रम्हमुहूर्त से डुबकी लगाना शुरू कर दिया था।स्नान करने के बाद गंगा माता की आरती पूजन...

Read Full Article
आरटीओ चेकिंग में देर तक  बस रोके जाने से बस में बैठे दो यात्रियों की हुई मौत

आरटीओ चेकिंग में देर तक बस रोके जाने से बस में बैठे दो यात्रियों की हुई मौत243

👤15-09-2023-

सोहावल अयोध्या। सोहावल रौनाही थाना क्षेत्र के दिल्ली से बिहार जा रही रही यात्रियों से भरी प्राइवेट बस रौनाही टोल प्लाजा के पास आरटीओ चेकिंग के दौरान दो बस जाम में फंस गई। तीन घंटे जाम में फंसी दो अलग अलग बसों में सवार दो यात्रियों की मौत हो गई।जिसको लेकर बस मे बैठे यात्रियों ने  हंगामा शुरू कर दिया  घटना की सूचना मिलते ही आरटीओ टीम में भी हड़कंप मच गया।आरटीओ टीम तत्काल चेकिंग बंद कर वाहनों को मौके से रवाना करना शुरू कर दिया।थोड़ी ही देर में सारे वाहनों वहां से हटा दिए गए। बस में बैठे यात्रियों की माने तो भीषण और उमस भरी गर्मी के मौसम में आरटीओ की लापरवाही से ये बसें तीन घंटे तक धूप में खड़ी रही।जिसके चलते दोनों यात्रियों की उमस में दम घुटने से मौत हो गई।वही आरटीओ टीम के लोग दबी जुबान से यात्रियों की मृत्यु की वजह बीमारी बता रहे है।रौनाही प्रभारी आप राय ने बताया घटना की सूचना मिलते ही मौके पर टीम गई थी।बसों पर सवार दो यात्रियों की हालत बिगड़ने की सूचना मिली थी। दोनों बस को गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया है बस में उनके परिजन थे।।मृत्यु की कोई सूचना नही है।

🕔tanveer ahmad

15-09-2023-


सोहावल अयोध्या। सोहावल रौनाही थाना क्षेत्र के दिल्ली से बिहार जा रही रही यात्रियों से भरी प्राइवेट बस रौनाही टोल प्लाजा के पास आरटीओ चेकिंग के दौरान दो बस जाम...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article