Back to homepage

Latest News

अयोध्या के  विघ्नेश्वरनाथ महादेव धाम शिवाला मन्दिर रमपुरवा से द्वारिकापुरी यात्रा पर निकला अमित योगी

अयोध्या के विघ्नेश्वरनाथ महादेव धाम शिवाला मन्दिर रमपुरवा से द्वारिकापुरी यात्रा पर निकला अमित योगी 286

👤14-09-2023-

 रमपुरवा शाहगंज अयोध्या के रहने वाले हैं अमित योगी 

सोहावल अयोध्या। मन में श्रद्धा और विश्वास हो तो कामयाबी मनुष्य के पैर छूती है। इस कहावत को सच साबित करने के लिए के एक छोटे से गांव रमपुरवा शाहगंज के रहने वाले युवक अमित योगी निकले हैं। जो शाहगंज  से कुमारगंज वामदेव पहुंचे और फिर कुमारगंज वामदेव दर्शन पूजन करके के आगे यात्रा पर निकले हैं।
अमित योगी ने बताया भारत के चार धाम की पद यात्रा की जा रही है जिसमे से प्रमुख धामों में से प्रथम श्री रकम वन गमन होते रामेश्वरम धाम तक कि पदयात्रा पूरी की गई , द्वितीय  जग्गनाथ पूरी धाम पद यात्रा पूरी की गई, तृतीय बद्रीनाथ धाम कीपड़ यात्रा पूरी की गई,चतुर्थ द्वारिकाधाम की पद यात्रा आज दिनांक 14 सितम्बर दिन गुरुवार को श्री अयोध्या जी के श्री विघ्नेश्वरनाथ महादेव मन्दिर रमपुरवा से प्रारम्भ की गई और कुमारगंज वामदेव दर्शन पूजन करते हुवे यात्रा को आगे की ओर अग्रेषित किया गया। 
कुमारगंज पहुंचने पर आर के दिर्वेदी ,भानु गोस्वामी,अजय यादव ने यात्रा का स्वागत कर वामदेव शिवमन्दिर पर पूजन कर यात्रा को रवाना किया।

🕔tanveer ahmad

14-09-2023-


 रमपुरवा शाहगंज अयोध्या के रहने वाले हैं अमित योगी 

सोहावल अयोध्या। मन में श्रद्धा और विश्वास हो तो कामयाबी मनुष्य के पैर छूती है। इस कहावत को...

Read Full Article
मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष का हुआ जोरदार स्वागत

मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष का हुआ जोरदार स्वागत197

👤14-09-2023-

सोहावल अयोध्या। लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक यादव के नेतृत्व में बस्ती जिले में चल रही साइकिल यात्रा में शामिल होने के बाद लखनऊ वापस जा रहे मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह का बीकापुर विधान सभा क्षेत्र के कोटसराय के पास जिला पंचायत सदस्य एवं निवर्तमान राष्ट्रीय सचिव युवजन सभा राजा मानसिंह ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। स्वागत के दौरान राजा मान सिंह ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को धार्मिक ग्रंथ रामायण भेंट किया। इसके बाद जिला पंचायत के निजी कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह ने कहा घोसी चुनाव की जीत ने साबित कर दिया है कि भाजपा सरकार से जनता पूरी तरह से ऊब चुकी है। मंहगाई,बेजरोजगारी और भ्रष्टाचार से त्रस्त जनता आगामी लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन को केंद्र की सत्ता में बैठाने का मन बना चुकी है। अपने स्वागत से अभिभूत राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि बस्ती जिले की साइकिल यात्रा में दस किलोमीटर साइकिल चलाकर आने वाले राजा मानसिंह को पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी मिलने वाली है। इस अवसर पर बृजेश सिंह,बैचलर राष्ट्रीय सचिव यूथ ब्रिगेड दानिश सिद्दीकी, अमित सिंह, विनीत पाठक,मानवेंद्र सिंह, गोलू, राहुल पांडेय,गौरव सिंह, आतिफ हसन, अजीत सिंह,अजीत जायसवाल,अंकुर सिंह, दुष्यंत सिंह, बबलू पंडित, अनूप सिंह,कल्लू पासी सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

🕔 मोहम्मद फहीम

14-09-2023-


सोहावल अयोध्या। लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक यादव के नेतृत्व में बस्ती जिले में चल रही साइकिल यात्रा में शामिल होने के बाद लखनऊ वापस जा रहे मुलायम...

Read Full Article
अयोध्या मे।फूजी फिल्म कंपनी द्वारा कैंप का हुआ आयोजन

अयोध्या मे।फूजी फिल्म कंपनी द्वारा कैंप का हुआ आयोजन911

👤14-09-2023-

सोहावल अयोध्या। अयोध्या फोटोग्राफर एसोसिएशन और उत्तर प्रदेश फोटोग्राफर एसोसिएशन (PAUP) के संयुक्त टीम के द्वारा  अयोध्या के एक होटल में फूजी फिल्म कंपनी के द्वारा एक विशाल वर्कशॉप का आयोजन किया गया, कंपनी का उद्देश्य।है विश्व पटेल पर आधारित अयोध्या को विकसित होता देख  फोटोग्राफर अपना व्यवसाय कैसे विकसित कर सके और कैसे नई-नई तकनीक क्या ज्ञान ले सके इस बारे में  दिल्ली से कंपनी के मैनेजमेंट डायरेक्टर ने  कैमरे के बारे में विस्तृत में जानकारी सभी फोटोग्राफर  को लाइव डेमो के माध्यम से दिया तथा आने वाले समय में  फोटोग्राफी को कैसे और अच्छा बेहतर प्रदर्शन कर सके इसके बारे में उत्तर प्रदेश फोटो फेयर ट्रस्ट से फौजी फिल्म कैमरे के उत्तर प्रदेश पूर्वांचल के प्रभारी बनाए गए विकास ने सभी फोटोग्राफर  को जानकारी दी कार्यक्रम की अध्यक्षता  फोटोग्राफर एसोसिएशन  अध्यक्ष मोहम्मद अजहर खान।ने। आए  फोटोग्राफर भाइयों का आभार प्रकट किया और कार्यक्रम के अंत में 22 23 24 सितंबर 2023 को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में उत्तर प्रदेश फोटोग्राफर संगठन द्वारा इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित फोटो वीडियो एक्सपो में जिले से सभी फोटोग्राफर भाइयों से चलने के लिए आवाहन किया कार्यक्रम के शुभ अवसर पर फैजाबाद फोटोग्राफर एसोसिएशन के जिला प्रभारी शिवा, संगठन मंत्री  एवं मीडिया प्रभारी शम्भू जी, कोषाध्यक्ष विशाल जी कार्यकारिणी सदस्य शिबू मुन्नू,दिनेश,राजेश, अनुज, इंद्रजीत,मयंक,सभाजीत, जितेंद्र, रोशन,प्रदीप, मनजीत, रोहित, डिंपल, और जिले से तमाम फोटोग्राफर  ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर वर्कशॉप में प्रतिभा किया,

🕔मोहम्मद फहीम

14-09-2023-


सोहावल अयोध्या। अयोध्या फोटोग्राफर एसोसिएशन और उत्तर प्रदेश फोटोग्राफर एसोसिएशन (PAUP) के संयुक्त टीम के द्वारा  अयोध्या के एक होटल में फूजी फिल्म कंपनी के द्वारा...

Read Full Article
चिनहट देवा रोड स्थित माती गाँव की मुख्य सड़क है बदहाल

चिनहट देवा रोड स्थित माती गाँव की मुख्य सड़क है बदहाल275

👤14-09-2023-

बाराबंकी - चिनहट देवा रोड से निकल कर माती गाँव होते हुए बिलम्बरपुर, मतैला जाने वाली माती ग्राम पंचायत की मुख्य सड़क की हालत काफी खराब है । जिसके कारण ग्रामवासियों व  आसपास के लोगों का घर से निकलना दूभर हो गया है सड़क पर जगह जगह पर बडे़ बडे़ गड्ढे हो गये हैं जिस पर अक्सर कोई ना कोई राहगीर गिरकर चोटहिल होता रहता है । प्राप्त जानकारी के अनुसार मण्डी परिषद ने वर्षों पूर्व किसानों की सुविधा हेतु इस सड़क का निर्माण करवाया था जिससे आसपास के किसान इस सड़क से अपने उत्पाद लेकर आसानी से मण्डी पहुँच जाते थे परन्तु अब सड़क पूरी तरह खराब हो जाने से किसानों को विकट समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। गाँव का प्रतिनिधि मण्डल कई बार स्थानीय विधायक से मिलकर इस सड़क को बनवाए जाने की गुहार लगा चुका है परन्तु अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई । जिससे ग्रामवासियों में निराशा और हताशा के साथ साथ नाराज़गी साफ देखने को मिल रही है । सुभाष वर्मा, रिंकू वर्मा,राजू,अभिषेक विपिन, कमलेश,फुरकान, मो० लईक खान, अलीम कुरैशी,राम लखन मौर्या,लक्ष्मन प्रसाद,रमेश चन्द्र,राम सनेही,कल्लू गुफरान अहमद राशिद, आदि स्थानीय ग्रामवासियों ने सड़क को नये सिरे से दोबारा बनवाए जाने की माँग की है ।

🕔tanveer ahmad

14-09-2023-


बाराबंकी - चिनहट देवा रोड से निकल कर माती गाँव होते हुए बिलम्बरपुर, मतैला जाने वाली माती ग्राम पंचायत की मुख्य सड़क की हालत काफी खराब है । जिसके कारण ग्रामवासियों...

Read Full Article
संत कवि बाबा बैजनाथ राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मनाया गया हिन्दी दिवस

संत कवि बाबा बैजनाथ राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मनाया गया हिन्दी दिवस904

👤14-09-2023-

बाराबंकी। हिन्दी दिवस के अवसर पर संत कवि बाबा बैजनाथ राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, हरख, बाराबंकी के प्रांगण में हिन्दी दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि हुई और उसके बाद सरस्वती वन्दना प्रस्तुत की गयी। तत्पश्चात् शिक्षकों का स्वागत एवं सम्मान हिन्दी विभाग द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की बी ए प्रथम वर्ष की छात्रा जिकरा बानो, कोमल मिश्रा, मीनू कुमारी, पूजा देवी, गरिमा, तुषा वर्मा, सुयशी पाण्डेय बी ए प्रथम वर्ष के छात्र प्रेन्शू पाल, सरोज कुमार, विवेकानन्द पाल तथा बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा शालिनी यादव आदि ने काव्य पाठ एवं हिंदी विषय पर भाषण दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो मंजरी नौटियाल ने हिन्दी माध्यम से हिन्दी शिक्षण को बढ़ावा देने की बात कहीं और साथ ही हिन्दी को अधिकाधिक प्रयोग करने को कहा। महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ धर्मवीर ने तकनीकी हिन्दी के विकास पर जोर डाला एवं गणित विभाग के सहायक प्राध्यापक अखिलेश कुमार राय ने राष्ट्रभाषा, राजभाषा एवं संचार भाषा के अन्तर को स्पष्ट किया और अन्त में कला संकाय के अध्यक्ष प्रो (डॉ)आर के चतुर्वेदी जी ने सभी को धन्यवाद देते हुए हिंदी साहित्य को ईमानदारी से पढ़ने और समझने की बात कही । 
कार्यक्रम का समवन्यन एवं संचालन हिन्दी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ अजीत कुमार सिंह ने किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के सम्मानित प्राध्यापकगण एवं कर्मचारी तथा महाविद्यालय के छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहीं।

🕔फहीम सिद्दीकी

14-09-2023-


बाराबंकी। हिन्दी दिवस के अवसर पर संत कवि बाबा बैजनाथ राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, हरख, बाराबंकी के प्रांगण में हिन्दी दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम...

Read Full Article
लापरवाह पदाधिकारियों की अपवा में नहीं है कोई जगह- शील गहलौत

लापरवाह पदाधिकारियों की अपवा में नहीं है कोई जगह- शील गहलौत361

👤11-09-2023-

आगरा। अखण्ड पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन की अति आवश्यक बैठक शारदा संगीत महाविद्यालय प्रतापगढ़ में आयोजित हुई जिसमें तमाम बिंदुओं पर चर्चा परिचर्चा की गई।  अंत में संगठन को मजबूत करने एवं बिहार प्रदेश के राष्ट्रीय अधिवेशन को सफल बनाने के लिए बेहतर तैयारी करने के लिए जिला अध्यक्ष प्रदीप कुमार पाण्डेय और महामंत्री ओपी गुप्ता को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई। इस दौरान जिले के अध्यक्ष और महामंत्री के अतिरिक्त सभी कमेटी के पदाधिकारियों को जो लापरवाह किस्म के थे उन सभी को उनके पद से पद मुक्त करते हुए उन्हें जिले की कार्यकारिणी का सदस्य मनोनीत कर दिया गया। साथ ही साथ जिले के अन्य पदाधिकारी जो अन्य जिलों के प्रभारी एवं मंडल प्रभारी मनोनीत हुए थे उन सभी को उनके पद से पद मुक्त करते हुए उन सभी को भी जिला उनके पद से हटाते हुए कार्यकारिणी का सदस्य मनोनीत कर दिया गया। बैठक में संगठन की मजबूती के लिए मेहनती और ईमानदार पदाधिकारी को संगठन में बेहतर तवज्जो मिलने की बात कही गई वहीं लापरवाह एवं गैर जिम्मेदार लोगों को उनको उनके भाषा में जवाब देही भी तय कर दी गई है। जिला अध्यक्ष प्रदीप कुमार पांडे ने बताया कि संगठन की मजबूती के लिए हम सब दिनरात संकल्पित हैं और यदि कोई अपने पद और गरिमा का दुरुपयोग करता है तो उनको उनकी भाषा में संस्थान जवाब देही तय करेगा। बैठक में सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया की जिन लोगों को संस्था में बने रहना है वो सभी लोग संस्था के नियमों का अनुपालन करे एवं अपने दायित्वों का निर्वहन लगन व ईमानदारी से सुनिश्चित करें। महामंत्री ओम प्रकाश गुप्ता ने कहा कि जिन पदाधिकारी व सदस्यों की सदस्यता शुल्क अब तक नहीं आया है वह एक सप्ताह के अंदर अपनी सदस्यता को जमा कराना सुनिश्चित करें और उनके गुण दोष के आधार पर उनके पदों का चयन निर्धारित करते हुए उनके परिचय पत्र का नवीनीकरण सुनिश्चित किया जाएगा। बैठक में उपस्थित अखंड पत्र वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शील गहलोत ने कहा कि यह संस्था पत्रकारों के जिस उद्देश्य की पूर्ति के लिए दिन-रात एक कर रही है उसमें कुछ लापरवाह पदाधिकारी पलीता लगाने में भी कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं ऐसे लोगों को उनको उनकी भाषा में संस्था जबावदेही तय करने का कार्य भी शुरू कर दिया है। आगे उन्होंने कहा की जो पदाधिकारी संस्था के हित में कार्य न कर सके वह संस्था के बाहर जाकर के अपना सम्मान सुनिश्चित करें। उन्होंने  कहा कि बिहार प्रदेश में अखंड पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन के होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए कार्यकर्ता अभी से कमर कस लें और उस कार्यक्रम की सफलता के लिए संस्था द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का अनुपालन ईमानदारी से सुनिश्चित करें। बिहार प्रदेश के इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में हम सभी को एवं पूरे उत्तर प्रदेश के साथ ही साथ अन्य प्रदेश के संगठन के लोगों का भी उत्तरदायित्व बनता है कि उक्त कार्यक्रम की सफलता के लिए अभी से उसकी तैयारी के लिए ताना-बाना बुनना शुरू कर दें। बैठक कि आगामी तिथि एक अक्टूबर को निहित की गई है। इसी बैठक में सभी पत्रकार साथियों का नवीनीकरण हुआ उनका संगठन का कार्ड प्रदान कर दिया जाएगा। इसी क्रम में आगरा के जिलाध्यक्ष विष्णु सिकरवार ने बताया कि जल्द आगरा की नवीन कार्यकारणी तैयार कर संगठन को मजबूर करने का काम किया जाएगा। इस दौरान जिला अध्यक्ष प्रदीप कुमार पांडे, महामंत्री ओपी गुप्ता, जयप्रकाश तिवारी, दिनेश सिंह चौहान, राकेश बहादुर सिंह, पारसनाथ विश्वकर्मा, डॉक्टर जेएन बरनवाल, मोहम्मद सईद, हाफिज मोहम्मद नसीम, वीके सिंह, अरविंद परमार, संतोष श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

11-09-2023-


आगरा। अखण्ड पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन की अति आवश्यक बैठक शारदा संगीत महाविद्यालय प्रतापगढ़ में आयोजित हुई जिसमें तमाम बिंदुओं पर चर्चा परिचर्चा की गई।  अंत...

Read Full Article
पीएम मोदी के जन्म दिवस की पूर्व संध्या पर आगरा में 7300 लोगों से अंगदान की शपथ कराएंगे= केन्द्रीय मंत्री प्रो एस पी सिंह बघेल

पीएम मोदी के जन्म दिवस की पूर्व संध्या पर आगरा में 7300 लोगों से अंगदान की शपथ कराएंगे= केन्द्रीय मंत्री प्रो एस पी सिंह बघेल17

👤11-09-2023-

आगरा। सोमवार को केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जीआईसी मैदान, आगरा पर 16 सितंबर 2023 को प्रस्तावित अंगदान शपथ महाशिविर संबंध में तैयारियों हेतु समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने अंगदान महाशिविर का की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि एक व्यक्ति मरणोपरांत आठ लोगों को जीवन दे सकता है। अंगदान से बड़ा कोई दान नहीं हो सकता। उन्होंने आह्वान किया कि हम 16 सितम्बर को प्रातः दस बजे से लेकर दो बजे के मध्य जीआईसी मैदान पर आएं और इस मुहिम का हिस्सा बनें। ये एक ऐसा काम है जो महान ही नहीं, महानतम है।
उन्होँने कहा कि हम सब जानते हैं कि शरीर मरणोपरांत कुछ देर में ही ख़ाक में मिल जाना है। अगर वो शरीर का कोई अंग किसी के काम आ जाए या किसी का जीवन उसके किसी अंग से बच जाए तो इससे बड़ी बात क्या हो सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि अंगदान का जो प्रमाण पत्र मिलेगा, उसे फ्रेम कराकर अपनी बैठक में लगा लें। समय समय पर अपने परिवार को ये बताते रहे हैं कि मेरे मरने के बाद शरीर दान दे दें। इससे मेरी आत्मा को अवश्य शांति मिलेगी। मा. मंत्री ने बताया कि वे इस बात में यकीन रखते है कि किसी भी व्यक्ति से कुछ करने के लिए कहने से पहले हमें उस कार्य को खुद में आत्मसात करना चाहिए,इसीलिए सर्व प्रथम मैंने लोगों से अंगदान की अपील करने से पहले स्वयं अंग दान करने की शपथ ली। बैठक में उन्होंने बताया कि मनुष्य के कई सारे अंगों का दान किया जा सकता है। यह सिर्फ हृदय, लिवर और गुर्दे का दान नहीं होता। पैनक्रियाज, फेंफड़े, छोटी और बड़ी आंत,त्वचा, हड्डी, हार्ट वाल्व और टेंडन जैसे टीश्यूज को भी दान कर सकते हैं। दान किया हुआ यह अंग किसी दूसरे व्यक्ति के शरीर में प्रत्यारोपित किया जाता है। इसके लिए दानदाता के शरीर से दान किए गए अंग को ऑपरेशन द्वारा निकाला जाता है। अंगदान के मामलों को राष्ट्रीय अंग और ऊतक प्रत्यारोपण संगठन (NOTTO) देखता है। उन्होंने बताया कि अंगदान की शपथ लेने के लिए आधार कार्ड तथा वही मोबाइल नंबर साथ लाएं जो आधारकार्ड से लिंक हो, जिससे कि ओ टी पी प्राप्त किया जा सके।
उन्होंने 16 सितंबर को सभी से कोई एक अंग दान करने की शपथ लेने का आह्वान किया।
बैठक में जिलाधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी, सीडीओ ए. मनिकंडन, डायरेक्टर जनरल स्वास्थ्य अनूप कुमार, सीएमओ अरुण श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी,नगर अनूप कुमार, सभी जनपद स्तरीय अधिकारी समस्त खंड विकास अधिकारी, सीएचसी, पीएचसी प्रभारी सहित नवीन गौतम, पार्षद गौरव शर्मा आदि मौजूद रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

11-09-2023-


आगरा। सोमवार को केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जीआईसी मैदान, आगरा पर 16 सितंबर 2023 को प्रस्तावित अंगदान शपथ महाशिविर...

Read Full Article
लग्जरी कार से बकरी चोरी करने का विडिओ सी सी टीवी कैमरे हुआ में कैद

लग्जरी कार से बकरी चोरी करने का विडिओ सी सी टीवी कैमरे हुआ में कैद376

👤11-09-2023-

कहते हैं कि समय रोज रोज बड़ा बड़ा हाईटेक होता जा रहा है। इस मामले में चोर भी कितना हाईटेक होते जा रहे हैं इसका जीता जागता नमूना अमेठी में देखने में तब आया जब स्विफ्ट डिजायर कार सवार 4 लोग रात के दो बजे सड़क किनारे बनी एक झोपड़ी के पास पहुंचे और एक बकरी को गोद में उठाकर कार में लादकर भाग निकले। चोरों के जाते ही पास में ही सो रहे बकरी मालिक को जानकारी हुई तो 3 किलोमीटर तक चोरों का पीछा भी किया लेकिन कार सवार चोर भाग निकले। घटना अमेठी के जायस कोतवाली क्षेत्र कस्बे के मोहल्ला चौधराना की है। सड़क के किनारे महफूज अहमद ने झोपड़ी डाल रखी है जिसमें अपनी बकरियों को बांधा करते थे। रात दो बजे आए लग्जरी कार सवार बकरी चोरों ने सड़क किनारे कार खड़ी कर दी। धीरे धीरे एक एक कर तीन चोर कार से नीचे उतरे, एक चोर कार के पास तो दूसरा चोर सड़क उस पार खड़े एक ट्रैक्टर के पास में खड़ा हुआ। तीसरा चोर धीरे धीरे महफूज अहमद की झोपड़ी के पहुंचा और वहां बंधी एक बकरी की रस्सी खोलकर बकरी को गोद में उठाकर कार की तरफ जल्दी जल्दी पहुंचा, बकरी को कार में लादा और फरार हो गए।  बकरी चोरी की वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। कार स्टार्ट होने व बकरी के मिमियाने की आवाज सुन महफूज अहमद की नींद खुल गई। बकरी चोरों के जाते ही महफूज अहमद ने चोरों का पीछा लगभग 3 किलोमीटर तक किया लेकिन चोर फरार होने में कामयाब रहे। महफूज अहमद में पूरे मामले की लिखित तहरीर जायस थाने में दे दी है। अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर खुलासा करने के प्रयास में लगी हुई है। घटना के बाबत महफूज अहमद क्या कह रहे है, इनको सुनिए, उसके बाद एक बार फिर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई हाईटेक चोरी की घटना को लाइव देखिए।

🕔असद हुसैन /इसराक अहमद

11-09-2023-


कहते हैं कि समय रोज रोज बड़ा बड़ा हाईटेक होता जा रहा है। इस मामले में चोर भी कितना हाईटेक होते जा रहे हैं इसका जीता जागता नमूना अमेठी में देखने में तब आया जब स्विफ्ट...

Read Full Article
रणबांकुरों के सम्मान में शुरू किया गया,मेरी माटी मेरा देश अभियान राज्यमंत्री राजा मयंकेश्वर शरण सिंह

रणबांकुरों के सम्मान में शुरू किया गया,मेरी माटी मेरा देश अभियान राज्यमंत्री राजा मयंकेश्वर शरण सिंह414

👤11-09-2023-

तिलोई अमेठी ब्लॉक सिंहपुर की ग्राम पंचायत पिपरी अहमदाबाद से है जहां  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में देश के लिए बलिदान देने वालों शहीदों के सम्मान में चल रहे मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत विधायक   एवं उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री  राजा मयंकेश्वर शरण सिंह ने   ग्राम पंचायत पिपरी अहमदाबाद के प्रधान सतीश कुमार यादव एवं भाजपा कार्यकर्ताओं  के साथ चुटकी भर मिट्टी/चावल को अमृत कलश में एकत्रित किया और लोगों को पंच प्रण की शपथ भी दिलाई ।

इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह  ने कहा कि आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में,आजादी का अमृत महोत्सव जन नेतृत्व की पहल के रूप में मनाया जा रहा है। मोदी सरकार ने इसी उत्सव की निरंतरता में  मेरी माटी मेरा देश अभियान का भी आजादी के रणबाकुरों के सम्मान में शुरू किया है।

 पिपरी अहमदाबाद के प्रधान प्रतिनिधि सतीश कुमार यादव ने कहा कि इस अभियान में धरती माता को हरा-भरा बनाने के लिये 75 पौधे लगाकर जगह-जगह अमृत वाटिका की स्थापना भी किया जा रहा है।   इस मौके पर तिलोई ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि कृष्ण कुमार सिंह मुन्ना  ने कहा कि यह अभियान हम सभी गर्व की अनुभूति करा रहा है। 

इस मौके पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि कृष्ण कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, कौशलेंद्र सिंह बंटी, ग्राम प्रधान कोमल यादव,शुभम यादव, सुखराम यादव, अंशू उर्फ आलोक यादव, सुधीर कुमार सिंह, देवेन्द्र सोनी, हरी, राम खेलावन, पंचायत सहायक अर्चना यादव के अलावा मोहम्मद तौकीर  मंशाराम, राजेश कुमार गुप्ता , राकेश यादव,  अनिल कुमार यादव, सुनीता अर्चना, राम खेलावन,राजू  अंशु,सीतापती सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

🕔 वसीम

11-09-2023-


तिलोई अमेठी ब्लॉक सिंहपुर की ग्राम पंचायत पिपरी अहमदाबाद से है जहां  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में देश के लिए बलिदान देने वालों शहीदों के सम्मान...

Read Full Article
स्टडी पॉइंट डिजिटल लाइब्रेरी शाखा गौरीगंज का हुआ भव्य शुभारंभ

स्टडी पॉइंट डिजिटल लाइब्रेरी शाखा गौरीगंज का हुआ भव्य शुभारंभ359

👤11-09-2023-

सदर विधायक राकेश प्रताप सिंह ने फीता काटकर किया शुभारंभ

गौरीगंज स्टडी पॉइंट डिजिटल लाइब्रेरी अमेठी की शाखा गौरीगंज का शुभारंभ सदर विधायक राकेश प्रताप सिंह ने किया। साथ ही साथ विधायक ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में यह सजग पहल है। लाइब्रेरी संचालक लवकुश यादव ने बताया कि गौरीगंज के साथियों की यह मांग कई महीनों से थी कि स्टडी पॉइंट डिजिटल लाइब्रेरी की एक शाखा गौरीगंज में खोली जाए गौरीगंज से अमेठी आने में हमें समय के साथ साथ आर्थिक नुकसान भी हो रहा है। उन साथियों की मांग को ध्यान में रखते हुए स्टडी पॉइंट डिजिटल लाइब्रेरी की शाखा गौरीगंज का शुभारंभ किया गया है। लाइब्रेरी संरक्षक चौधरी सुखराम यादव ने बताया कि दिल्ली,इलाहाबाद जैसी सुविधा गौरीगंज व अमेठी क्षेत्र में देने का हर सम्भव प्रयास निरंतर जारी रहेगा। इस मौके पर सदर विधायक राकेश प्रताप सिंह, ब्लॉक प्रमुख शाहगढ़ सदाशिव यादव,जिला पंचायत सदस्य सुनील सिंह यादव, शिक्षक लालाजी यादव, डीके यादव, श्री राजकरन यादव एडवोकेट, गिरीश यादव, दीपक यादव, मोहित यादव, सतीश, पूनम यादव, प्रमोद मौर्य, मनोज,सूरज, श्रीमती रेखा देवी , शिव प्रसाद यादव, जंत्री प्रसाद तिवारी, आशीष गौर, विमल कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

🕔 असद हुसैन / इसराक अहमद

11-09-2023-


सदर विधायक राकेश प्रताप सिंह ने फीता काटकर किया शुभारंभ

गौरीगंज स्टडी पॉइंट डिजिटल लाइब्रेरी अमेठी की शाखा गौरीगंज का शुभारंभ सदर विधायक राकेश प्रताप...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article